समाचार (Muzaffarnagar News)
भाजपा सरकार की उपलब्धियों का किया बखान
पुस्तिका सुशासन,विकास एवं रोजगार का विमोचन किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत के सभागार मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जनपद के प्रभारी मंत्री डा.सोमन्द्र तोमर ने की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित पुस्तिका सुशासन,विकास एवं रोजगार का भी विमोचन किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जनपद के प्रभारी मंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा की सरकार में जहां पूर्वांचल के विकास को प्राथमिकता दी गई है। वहीं पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भी अनेक मामलो मे वरियता दी गई है। सहारनपुर मे मां शाकुम्भरी विश्व विद्यालय की स्थापना, मेरठ मे खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे कई हवाई अडडों का निर्माण तथा रैपिड रेल जैसी कनैक्टीविटी की अन्य सुविधाएं इसका जीता जागता उदाहरण हैं। प्रभारी मंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार समाज के सभी वर्गो का ध्यान रखकर कार्य कर रही है। इस अवसर पर पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि नगरीय क्षेत्र मे सरकार की गढडा मुक्त योजना पूरी तरह फ्लॉप हो गई है। नगरीय क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर सडकें ध्वस्त हो चली है। जिसका जीता जागता उदाहरण सरकूलर रोड की धंसी सडक है। पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि मुजफ्फरनगर से शुक्रताल तीर्थ स्थल को जोडने वाली सडक पिछले कुछ समय से बनते-बनते रूक जा रही है। ऐसा किन कारणों से हो रहा है। यह भी विचारणीय है। मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने इस पर आश्वासन दिया कि भोपा रोड की सडक योजना को बन्द नही होने दिया जाएगा। इससे पूर्व जिला पंचायत सभागार में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों, नेताओं व पत्रकारो ने सामूहिक रूप से ऑडियो विजुअल तकनीक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लखनउ मे हुई प्रेसवार्ता को देखा व सुना। उत्तर प्रदेश शासन के इस कार्यक्रम को जिला पंचायत के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पंडित नरेन्द्र शर्मा के निर्देशन मे संयोजित किया गया था। जिला पंचायत सभाकक्ष मे पत्रकार वार्ता के उपरान्त जिला पंचायत के चेयरमैन डा.वीरपाल निर्वाल ने प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर को जिला पंचायत कार्यालय मे आमंत्रित कर उन्हे विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने जिला पंचायत के सभी कक्षों का निरीक्षण किया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पंडित नरेन्द्र शर्मा ने बिन्दुवार सटीक जानकारी दी। निरीक्षण के समय अर्थ एवं संख्या अधिकारी अशोक कुमार भी मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,पूर्व विधायक उमेश मलिक,एमएलसी श्रीमति वन्दना वर्मा, पूर्व प्रमोद उटवाल,श्रीमोहन तायल, अभिषेक चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, शरद शर्मा, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन, सीडीओ संदीप भांगिया,सिटी मजिस्टै्रट कुमार,जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
महिला की ट्रेन से कटकर मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस द्वारा शिनाख्त करने के काफी प्रयास किए गए, मगर शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला की उम्र लगभग ४५ वर्ष हैं।
पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला पहले से ही झाड़ियों में छिप कर बैठी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर से अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए ही सोच कर आई थी। उनका कहना है कि सुबह करीब साढ़े दस बजे सहारनपुर की और से उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी, जैसे ही ट्रेन करीब आई तो महिला तुरंत लाइन पर जाकर बैठ गई, ट्रेन को रफ्तार तेज होने के कारण महिला के ट्रेन से कटकर टीन टुकड़ों में तब्दील हो गई। वही पुलिस कर्मियों का कहना है कि ग्रह कलेश के चलते महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस टीम शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।
ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना शुरू कराई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ध्यान द्वारा एक साधक को संपूर्ण स्वास्थ्य मिलता है । संपूर्ण स्वास्थ्य का मतलब है शारीरिक ,मानसिक, आर्थिक, सामाजिक तथा अध्यात्मिक स्वास्थ्य का पाना। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में चल रहे ध्यान योग शिविर में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि जैसे- जैसे आप अनुभव की गहराई में जाएंगे मन की वजह से होने वाली बीमारियां खत्म होने लग जाएगी। आप चुंबक बनकर सारी सकारात्मक चीजें अपनी ओर आकर्षित कर पाने में सक्षम हो जाएंगे। ध्यान करके आप पाएंगे कि आपने बड़ी सरलता से शरीर को रिलैक्स करना सीख लिया है। शवासन इसी का एक उदाहरण है ,इसका स्वास्थ्य पर बहुत सकारात्मक असर होता है। उन्होंने बताया कि कल दिनांक २६ मार्च २०२३ को प्रातः ६रू०० सात दिवसीय ध्यान योग शिविर का समापन किया जाएगा।
सर्वप्रथम ५ः१५ जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने संध्या के उपरांत ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना शुरू कराई। उन्होंने त्रिकोणासन, गत्यात्मक पश्चिमोत्तानासन ,आकर्ण धनुरासन, योग मुद्रा, उष्ट्रासन, मंडूकासन, सर्पासन, शलभासन, पादोत्तान आसन, मर्कटासन तथा शवासन कराए। तत्पश्चात हंसी, प्राणायाम और ध्यान योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने कराए। इस अवसर पर काफी संख्या में योग साधक और साधिकाओ ने भाग लिया जिसमें मुख्य रुप से डॉ जीत सिंह तोमर, रिटायर्ड दरोगा रणबीर सिंह तोमर ,,अरुण शर्मा एडवोकेट, रेखा शर्मा ,गायत्री शर्मा ,केंद्र प्रमुख नीरज बंसल आदि उपस्थित रहे।
सट्टेबाज को नकदी सहित किया गिरफ्तार
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा ०१ सट्टे बाज को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० शिवकुमार शर्मा द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभि० चरन सिंह पुत्र गजे सिंह निवासी कैलावडा थाना खतौली मु०नगर को ग्राम कैलावडा से गिरफ्तार किया गया । अभि०गणो के कब्जे से २६६० रूपये व पर्चा सट्टा व गत्ता व एक अदद पैन्सिल व एक अदद कापी/डायरी बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टभ्म में उपनिरीक्षक शिवकुमार शर्मा, कां. सतेंद्र, नीटू, किशोर कुमार, रवि राणा शामिल रहे।
तमंचा, कारतूस सहित खतौली पुलिस ने दबोचा
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा वाछित अभि० को एक अदद तमंचा व एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस ३१५ बोर के साथ गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० मोहित चोधरी द्वारा वाछित अभि० सचिन पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम भैसी थाना खतौली मु०नगर को अलकनन्दा नहर पटरी से बालाजीपुरम जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया तथा अभि० के कब्जे से एक अदद तमन्चा मय एक खोखा कार० मय एक जिन्दा कार० ३१५ बोर बरामद होना । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० मोहित चौधरी , राहुल, कां. शिवम, सोनू, सुधीर कुमार शामिल रहे।
13 वारंटी किये कोतवाली पुलिस ने किये गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियान के दौरान १३ वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तार किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर द्वारा वारंटीयो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर १३ वारंटी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त इरफान उर्फ फाना पुत्र सुण्डा कुरैशी नि० खालापार, परवेज पुत्र सब्बीर नि० ४० फुटा रोड किदवईनगर, मौ० शादाब पुत्र अनीस अहमद नि०मौ० बागजानकीदास, विपिन पुत्र सुल्तान नि० आँखलोर, सतीश पुत्र सतपाल नि० जटनगला, पीतम सिंह पुत्र सिंहपाल सिंह, रवि बाल्मिकि पुत्र लच्छू नि० रामपुरी, इमरान उर्फ लाला पुत्र अमीर अहमद उर्फ मुन्ना नि० लीकडा पट्टी सुजडू, रामकुमार पुत्र चन्दकिरण नि० मौ० पश्चिमि गऊशाला, प्रदीप शर्मा पुत्र मांगेराम शर्मा नि० महमूदपुर लकडसंधा, शहजाद पुत्र इमरान नि० द० खालापार, इरशाद पुत्र अब्दुल हकीम नि० जहांगीर पट्टी सुजडू, रमेश पुत्र सोरन लाल निवासी मौ० रामपुरी सहारनपुर बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० मानवेन्द्र भाटी, गनेश कुमार शर्मा, जितेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिरोही, रविन्द्र सिंह, देवपाल सिंह, धर्मेन्द्र श्यौराण, ललित कुमार शर्मा, सुभाषचन्द शर्मा, देवा सिंह शामिल रहे।
किसानों की समस्याओं को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रालोद ने ओलावृष्टि तथा बारिश से किसानो की फसल के हुए नुकसान के सम्बन्ध में जिला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। जिसमें प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान मे सरकार से मदद की मांग की गई। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के नेतृत्व में कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे रालोद नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन मे अवगत कराया कि बीते दिनो पूरे प्रदेश मे ओलावृष्टि बेमौसम बरसात तथा तेज अांधी के कारण किसानो के आलू, मटर, मसूर व गेहूं तथा आम की फसल खराब हो गई है। एक तरफ किसान पहले से ही परेशान चल रहा है। ऐसे मे किसान की लागत भी नही निकल पाएगी। जो गेहूं गिर गया वह पतला हो जाएगा और पैदावार चौथाई रह जाएगी। इसी तरह सरसों की फसल भी टूटकर खेतो मे बिखर गई है। जिसके फल स्वरूप किसानो का काफी नुकसान हुआ है। ऐसे ही मसूर,मटर और आम की फसल करने वाले किसानो को भी भारी नुकसान हुआ है।
ज्ञापन मे मांग की गई कि गेहूं मटर तथा सरसों की फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए। आम का बौर बाग मे ही गिर गया जिससे आम की फसल के किसानो को भारी नुकसान हो गया। उन्हे भी उचित मुआवजा दिया जाए। किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ हों। फसल बीमा योजना या अन्य कोई विशेष योजना के अंतर्गत किसानो को त्वरित लाभ पहुंचाया जाए। ज्ञापन सौपने वालो मे संगठन महासचिव अजित राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान,विधायक अनिल कुमार, विधायक चन्दन चौहान, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, मास्टर राजपाल सिह, संजीव पचैण्डा, योगेश तोमर, हंसराज जावला, विकास कादियान, कमल गौतम, रमेश चन्द काकडा, हाजी कामिल, आमिर खान, राजू बाल्मिकी, मनोज कुमार, सुखपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।
दो कारों की भिडन्त
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मेरठ-मुजफ्फरनगर हाईवे पर दो कारों के बीच हुई भिडन्त मे एक कार गहरे गडढे मे जा गिरी। जिसे टै्रक्टर की मदद से बाहर निकलवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त मेरठ-मुजफ्फरनगर हाईवे पर मोदीपुरम जा रहे एक कार चालक को पीछे से आ रही अन्य गाडी ने टक्कर मारकर गहरे गडढे मे पहुंचा दिया। जिस कारण घंटो तक गाडी गडढे मे धंसी रही। इस दौरान मौके पर इकटठा भीड ने टै्रक्टर की मदद से गाडी को बाहर निकाला।
पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के हित में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई है। जिनका पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है। सरकार बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य कर रही है। चाहें शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण अंचल हर और विकास कार्य हो रहे हैं। सदर ब्लॉक के निकटवर्ती गांव जटबुझेडा में साधन सहकारी समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण/सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि पधारे उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्र्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि सुशासन तथा विकास सरकार की प्राथमिकता है। कार्यक्रम मे पहुंचने पर साधन सहकारी समिति लि.,जटमुझेडा के पदाधिकारियो एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को बुके भेंट कर स्वागत किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में साधन सहकारी समिति लि.जटमुझेडा विकास खण्ड सदर,मु.नगर में सभापति व उपसभापति एवं संचालकगण तथा अन्य सहकारी संस्थाओ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वरुण कुमार तेवतिया द्वारा मय हमराही फोर्स के साथ चौकिंग के दौराने अभियुक्त पंकज पुत्र सोमपाल सिंह नि० मौ० मुर्दापट्टी कस्बा व थाना चरथावल मु०नगर को मय एक तमंचा ३१५ बोर मय दो जिन्दा कारतूस के साथ ग्राम मुथरा तिराहा से गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ चरथावल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्रदेश सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला पंचायत के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मलित होने पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर ने जिला पंचायत सभागार मे आयोजित कार्यक्रम एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के सम्बन्ध में आयोजित प्रेसवार्ता के पश्चात प्रभारी मंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर ने मौहल्ला रामपुरी में मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। नगर के मौहल्ला रामलीला टिल्ला एवं न्याजूपुरा निवासियों ने भी प्रभारी मंत्री से मांग की कि रामलीला टिल्ला क्षेत्र एवं नियाजुपूरा आदि में भी उचित साफ सफाई व्यवस्था एवं पानी की निकासी तथा सडक निर्माण आदि कराया जाए। जनपद के प्रभारी मंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर ने आज जनपद भ्रमण के दौरान बरला सीएचसी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया, भाजपा नेता अचिन्त मित्तल,सिटी मजिस्टै्रट अनूप कुमार, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, राकेश अडवानी, अभिषेक चौधरी, डा.पुरूषोत्तम गौतम आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर द्वारा सदर के परिषदीय विद्यालयो मे पोषण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी ध्यानचंद की अध्यक्षता में क्षेत्र सदर के परिषदीय विद्यालयों में पोषण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।। विद्यालयों मे छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।
एसडी ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस. डी. ग्लोबल स्कूल में ७ वे वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थ शर्मा आये, जिनके साथ मिलकर स्कूल की प्रधानाचार्या अनुमलिक ने कार्यक्रम का शुभारम्भ रीबन काटकर किया ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मार्च पास्ट से किया गया तत्पश्चात् सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों के द्वारा शपथ ग्रहण की गई। सर्वप्रथम विद्यार्थियों के द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गयी। इसके बाद स्पून लेमन रेस करवायी गई जिसमें प्रथम खालिद द्वितीय ऋषभ तथा तृतीय स्थान पर हरफतेह रहे। क्लेक्ट बॉल फॉर बास्केट में प्रथम असद द्वितीय अफरीदी तथा तृतीय स्थान पर काशवी रही। हैंड पेअर रेस में प्रथम समद, यशिका द्वितीय अबिहा तथा तृतीय स्थान पर अली, देवांश रहे। सेक रेस में प्रथम विराट द्वितीय प्रियम तथा उमर तृतीय स्थान पर रहे। जमपिंग रेस में प्रथम साकिब द्वितीय मनहा तथा तृतीय स्थान पर असद रहे। शुज रेस में प्रथम यशमीत दक्ष द्वितीय प्रियम, अबिहा तथा तृतीय स्थान पर आरव, धनप्रकाश रहे। कार्यक्रम के मध्य में विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । साईकिल प्रतियोगिता में प्रथम परीक्षित द्वितीय विराट तथा तृतीय स्थान पर अली रहे । स्पेयर थ्रो में प्रथम वैभव द्वितीय अभिषेक तथा तृतीय स्थान पर विनय रहे । जेवलिन थ्रो में प्रथम वैभव द्वितीय विभांशु तथा तृतीय स्थान स्थान पर अभिषेक रहे। १०० मीटर गर्ल्स रेस में प्रथम तरुशि द्वितीय शगुन तृतीय स्थान पर सृष्टि रही। वहीं १०० मीटर बॉयज रेस में प्रथम अर्पण द्वितीय वली तृतीय स्थान पर शिवांश रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति गोयल, रूपा, दीपावली, अमिता, सोनिकाशर्मा, श्वेताजैन, रूचि, अभिलाषा, नितिका, छवि, , ईशा, सागर, सुमित गुप्ता, अंकित,अरविन्द, राहुल, आदेश, अंकित, रवि आदि का सहयोग रहा।
सही पोषण के बारे में किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित कर स्कूलों में सभी छात्रों को सही पोषण को लेकर जागरूक किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित कर स्कूलों में सभी छात्रों को सही पोषण को लेकर जागरूक किया गया। शनिवार को न्याय पंचायत अलीपुर अटरेना के उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय रसूलपुर दबेड़ी स्कूल बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर, पोषण जागरूकता को लेकर छात्रों को शपथ दिलाई गई। प्रधानध्यापक आदेश कुमार व सहायक अध्यापक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि छात्रों को पोषण कार्यक्रम को लेकर शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि बच्चों को जागरूकता कार्यक्रम के तहत उचित खानपान और सही तरीके से पोषण की जानकारी दी गई।
टीम के साथ गौशाला से किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अस्थाई गौशाला अटाली का निरीक्षण डा० संजीव सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार पशु चिकित्सा विभाग के डा० संजीव सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ अस्थाई गौशाला अटाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी गौवंश स्वस्थ पाये गये। पशुधन प्रसार अधिकारी दिनेश गुप्ता के आथिंक सहयोग से गौवंश को १५ किलो गुड खिलाया गया व एक कट्टा सेंधा नमक ५०किग्रा उपलब्ध कराया गया। दिनेश की इस प्रसंशनीय कार्य हेतु हमेशा की तरह बार-बार प्रशंसा की जाती है।
जल संरक्षण की शपथ दिलायी गई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस डी सी ईको क्लब सनातन धर्म महाविद्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण तकनीक विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता ब्रजपाल राठी (पर्यावरण मित्र एवं राष्ट्पति पुरुस्कृत) पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर छाजपुर मुजफ्फरनगर, महाविद्यालय के सचिव अखिलेश दत्त, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो सुधीर कुमार पुंडीर एवं अन्य शिक्षक साथियो द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ सरिता ढाका ने वक्ताओ के परिचय के साथ साथ कार्क्रम की थीम के बारे मे विस्तार से बताया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ब्रजपाल राठी ने अपने वक्तव्य में बताया कि जल ही जीवन है तथा जल संरक्षण के महत्व एवं जल संरक्षण विधियों पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया। हिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ अशोक त्रिपाठी ने वेदो के श्लोको के माध्यम से जल की मेहत्ता पर प्रकाश डाला। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ. नवीन कुमार ने सभागार मे उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को जल बचाने हेतु शपथ दिलाई. कार्यक्रम के अंत मे डॉ सविता ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम आयोजक डॉ नवीन कुमार ने किया। कार्यक्रम में प्रो अजय पाल, डॉ निशा, डॉ सविता, डॉ. खुशबू यादव, श्री पवन, शिवम आदि उपस्थित रहे।
तहसील कॉम्प्लेक्स व्यापार मण्डल का गठन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तुलसी पार्क में तहसील कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों ने हीरा लाल को अध्यक्ष, आलोक महामंत्री , अनुराग जैन कोषाध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना।
मुख्य अतिथि के रुप में पधारे वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल ने व्यापार मण्डल की उपलब्धियों के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वयं को व्यापारियों के हितों के लिए संकल्प बद्ध होने का आश्वासन दिया। नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने उत्तर प्रदेश उद्योग में के पूरे प्रदेश के साथ साथ समूचे भारत वर्ष में संगठित होने के विषय में बताया कि लगभग ५०वर्षो से व्यापार मण्डल मजबूती के साथ सक्रिय है, दिनेश बंसल, अनिल तायल ने भी भाव पूर्ण विचार रखे। तहसील कॉम्प्लेक्स के नव मनोनित अध्यक्ष तथा महामंत्री ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़कर गर्व व सुखद अहसास कर रहे हैं। कार्य क्रम का संचालन नगर महामंत्री प्रवीण खेड़ा ने किया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अशोक कंसल, अजय सिंघल, प्रवीण खेड़ा, अनिल तायल, दिनेश बंसल, अमित मित्तल, मनोज गुप्ता, विकास अग्रवाल, रामपाल सेन, हीरा लाल, आलोक आहूजा, अनुराग जैन, उज्ज्वल, राधे श्याम, संजीव जैन,पवन संपेडिया, फिरोज, दिलनवाज, अरुण, अरविन्द, बृजकुंवर, सुधीर, जितेंद्र मदान, सुधांशु गुप्ता, राजेंद्र यादव, हरि किशन ग्रोवर, रिपिन, गौरव आहूजा, सुधीर एडवोकेट आदि ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
एसडी डिग्री कालेज में विभागीय स्टॉल का किया अवलोकन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरनगर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जनपद के भोपा रोड स्थित एसडी डिग्री कॉलेज में लगे विभागीय स्टॉल एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों का अवलोकन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला द्वारा किया गया। एसडी डिग्री कॉलेज नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरनगर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जनपद के भोपा रोड स्थित एसडी डिग्री कॉलेज में लगे विभागीय स्टॉल का अवलोकन कर परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों का अवलोकन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला द्वारा किया गया।
विभागीय स्टाल के अवलोकन के साथ-साथ अन्य विभागों जैसे – कृषि विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन उत्तर प्रदेश, समाज कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, चिकित्सा विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह ग्राम अलमासपुर विकासखंड सदर द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर शासन द्वारा संचालित विभागीय विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की गई।
अनेक व्यापारी व्यापार संगठन में शामिल हुए
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल की संतुति पर प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,जिला महामंत्री प्रवीण जैन,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा, द्वारा आर्यपुरी व्यापार संगठन संबद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन इकाई का विधिवत गठन किया गया, इकाई मे पूर्व सभासद सुभाष मित्तल को संरक्षक एवं कुलदीप मित्तल अध्यक्ष एवं प्रदीप मित्तल महामंत्री मनोनीत किए गए,इस अवसर पर प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, जिला युवा अध्यक्ष संदीप सिंह,जिला युवा महामंत्री गौरव जैन द्वारा नितिन मित्तल को युवा इकाई में जिला युवा मंत्री मनोनीत किया गया,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि व्यापार संगठन के परिवार में नवनियुक्त पदाधिकारियों का हम स्वागत करते हैं व्यापारियों द्वारा व्यापार संगठन के साथ जुड़कर व्यापारियों की समस्याओं हेतु आवाज उठाने का जो जज्बा इनके मन में पैदा हुआ उसके लिए नवनियुक्त पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं,व्यापार संगठन के समस्त पदाधिकारी एकजुटता के साथ व्यापारियों कि किसी भी समस्या के लिए संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटेंगे
31 वॉ शतचण्डी महायज्ञ 30 मार्च तक चलेगा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मां विद्या महा त्रिपुरा सुन्दरी शक्ति पीठ शहर शमशान घाट रोड पर 31 वॉ श्री शतचण्डी महायज्ञ गत 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन पूजन-यज्ञ चण्डी पाठ के अलावा यज्ञ,हवन व आरती हो रही है। 30 मार्च को कन्या पूजन के उपरान्त विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए पंडित कृष्णदत्त, सिद्ध पीठ वाले गुरूजी संजय कुमार, पंडित सचिन शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि शतचण्डी महायज्ञ के प्रथम दिन गणपति पूजन के साथ कलश स्थापना की गई। ध्वजारोहरण के साथ वेदी पूजन, ब्राहमण वर्ण कर चण्डी पाठ शुरू किए गए। इस दौरान धर्म प्रेमियों को पंच महात्माओं के अलौकिक दर्शन सुलभ होंगे। यह कार्यक्रम ब्रहमलीन गुरू पंडित बालकिशन शास्त्री द्वारा प्रवर्तित होकर मनाया जा रहा है।
रालोद विधायक ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुरकाजी विधानसभा सीट से रालोद विधायक अनिल कुमार ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की जमीन को बिना परमिशन खरीद-फरोख्त करने की मांग की। ज्ञापन मे अवगत कराया गया कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के हितों को ध्यान मे रखते हुए व उन्हे भूमिहीन होने से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश जमींदारी अन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 कानून है। जिसके तहत सरकार द्वारा भूमिहीन एवं श्रमशील एससी/एसटी लोगों को लघु पटटे के माध्यम से जमीन आवंटित की गयी थी। जिससे वह सम्मानजनक जीवन जी सकें। इसी अधिनियम मे यह प्रावधान है कि यदि किसी एससी/एसटी व्यक्ति के पास कृषि योग्य भूमि 3.125 एकड से ज्यादा है और वह व्यक्ति सीमित रकबा 3.125 एकड से अधिक कृषि भूमि विक्रय करना चाहता है। उसे जिलाधिकारी से अनूमति लेना अनिवार्य होगा। किंतु समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार उक्त कानून को निष्क्रीय करने जा रही है। अब एससी/एसटी की जमीन को खरीदने के लिए जिलाधिकारी की अनुमति की आवश्यकता नही रह जाएगी। स्पष्ट है कि यह नियम एससी/एसटी समुदायों की सीमित भूमि को भी भू/माफियाओं और दबंगो द्वारा हडपने के लिए एक रास्ता है। इस तरह की सूचना से दबंगो, सामंतो और भू-माफियाओं के हौसल बढेगे। अतः इस दिशा मे गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।


