समाचार (Muzaffarnagar News)
चोरी की दो घटनाओं का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी व वाहन चोरी की दो घटनाओं का अनावरण करते हुए शातिर चोर/वाहन चोर को मय एक स्कूटी चोरी की, दो मो०सा० चोरी की व ९२००- रु० नगद व एक चाकू सहित गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चोरी व दो वाहन चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए रात्रि में चैकिंग व गश्त के दौरान शामली बस अड्डे के आगें काली नदी के पुल पर से अभि०-तस्लीम पुत्र गफ्फार नि० तकिया वाली गली मीनाक्षी चौक खालापार थाना को०नगर मु०नगर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी, ९२००- रूपये नगद व अभियुक्त की निशाहदेही शामली रोड पैट्रोल पम्प के पीछे खेत से दो मोटर साईकिल क्रमशः सुपर स्पलेण्डर काली दूसरी मोटर साईकिल स्पलेण्डर काली एक अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया। अभियुक्त एक शातिर किस्म का चोर/वाहन चोर है। अभि० के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो अपनी अजीविका चलाने के लिये होटल/ढाबे पर कार्य करता है और अपने आर्थिक लाभ के लिये वाहन चोरी कर चोरी किये वाहनों को सस्ते दामों पर बेच कर आर्थिक लाभ कमाकर अपनी जीविका चलाता है इसी के साथ साथ रात्रि मे घूमकर फिरकर बन्द पडी दुकानों मे से भी सामान आदि चोरी करके चलते फिरते कबाडियों को बेच देता है । अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसने १५ मार्च को शामली रोड पर वल्लभ हलवाई के सामने नाई की दुकान का रात्रि मे ताला तोडकर १२०० रुपये नगद व इर्न्वटर बेटरे चोरी किये थे जो मैने चलते फिरते कबाडियों को १५००० रूपये मे बेच दिये मुझसे जो ९२००- रुपये नगद बरामद हुए है वह इन्ही मे से है बाकी रूपये रूपये मुझसे खर्च हो गये तथा मैने कुछ दिन पहले भी प्रेमपुरी चौपले से भी सलेठी रंग की स्कूटी चोरी की थी जो उससे बरामद हुई है तथा मैने दो और मोटर साईकिल अलग अलग जगह से चोरी की है जो मैने शामली रोड पर ही पैट्रोल पम्प के पीछे खडी कर रखी थी जिन्हे मै मौके मिलने पर बेच देता जो अपने बरामद कर ली है तथा घटना के समय लोगो को डराने व धमकाने के लिए अपने साथ यह चाकू रखता हूं । उक्त चोरी किये माल व वाहनों को सस्ते दामों मे बेचकर आर्थिक लाभ कमाता हूँ । गिरफ्तार अभियुक्त तस्लीम पुत्र गफ्फार नि० तकिया वाली गली मीनाक्षी चौक खालापार थाना को०नगर मु०नगर शामिल रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में व०उ०नि० ज्ञानेन्द्र सिरोही, उ०नि०देवपाल सिंह, है०का० अशोक खारी, है०का० रोहताश, है०का० अनिल, का० सचिन, का० शिवओम भाटी शामिल रहे।
इंडियन पोटाश लि. इकाई रोहाना कला की पेराई सत्र का हुआ समापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)/रोहाना। इण्डियन पोटाश लिमिटेड, इकाई रोहाना कलां के २०२२-२३ पेराई सत्र का समापन। बता दें कुलदीप सिंह, इकाई प्रमुख के कुशल नेतृत्व एवं समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से २२ अप्रैल को रात्रि ८.०० बजे रोहाना कलॉ शुगर मिल ने ऐतिहासिक ३८-१९ लाख कुन्तल गन्ने की पेराई करके सत्र २०२२-२३ का समापन कर दिया है । इस अवसर पर प्रधान प्रबन्धक ने उपस्थिति अपने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों व क्षेत्रीय कृषकों को इस अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करने की बधाई दी है। उन्होंने बताया की रोहाना मिल किसानों के आर्थिक उत्थान एवं क्षेत्र के विकास के लिये कृतसंकल्प है। यहां मिल क्षेत्र के किसानों ने भी मिल प्रबन्धन द्वारा फैक्टरी के अच्छे पेराई सत्र चलाने पर स्वागत कर धन्यवाद दिया ।
बाइक सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना जानसठ पुलिस द्वारा ०१ शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से चोरी की गई ०१ मोटरसाईकिल बरामद की। जनपद में शातिर वाहन चोर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ के निकट पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी जानसठ के कुशल नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस द्वारा ०१ शातिर वाहन चोर अभियुक्त को काशीराम कालोनी गढी बाईपास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से जनपद पानीपत, हरियाणा से चोरी की गई ०१ मोटरसाईकिल होण्डा सीबीआर १५०आर नम्बर एचआर ०६एडी ५०६१ को बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद पुत्र हसमत निवासी कलावडा थाना खतौली जिसके कब्जे से ०१ मोटरसाईकिल होण्डा सीबीआर १५०आर नम्बर एचआर ०६एडी ५०६१ बरामद की। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० अनिल कुमार, का० प्रदीप कुमार, गजेन्द्र मावी, अंकित कुमार थाना जानसठ शामिल रहे।
सचिन अग्रवाल टीम के साथ हुए भाजपा में शामिल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सपा नेता सचिन अग्रवाल ने सपा छोड भाजपा का दामन थाम लिया। सचिन अग्रवाल के साथ उनके कई साथी भी भाजपा मे शामिल हो गए। भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की मौजूदगी में सपा नेता सचिन अग्रवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान भाजपा नेता श्रीमोहन तायल,सचिन सिंघल, वरिष्ठ नेता संजय गर्ग, राजीव गर्ग,शलभ गुप्ता, विनित शर्मा आदि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मीनाक्षी स्वरूप ने डोर टू डोर किया जनसम्पर्क
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भाजपा की और से चेयरमैन पद प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप की पत्नि श्रीमति मिनाक्षी स्वरूप ने जनसम्पर्क अभियान के तहत जानसठ रोड, कम्बलवाला बाग, नई मन्डी, जैन मिलन विहार आदि विभिन्न क्षेत्रो मे जनसम्पर्क कर मतदान की अपील की। इस दौरान उनके साथ पूर्व सभासद विकास गुप्ता,विकास भार्गव, मनोजशर्मा, संजय अरोरा,रेणू गर्ग, संजय गर्ग, वरिष्ठ नेता राजीव गर्ग,काव्या शर्मा, मोनिका मलिक, चित्रा शर्मा आदि अनेक भाजपाई एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
े औद्योगिक भ्रमण कराया!
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्री राम कॉलेज के फार्मेसी वि
भाग चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण कराया! इस दौरान उन्होंने दवाई बनाने वाली मशीनों के बारे में विस्तार से कंपनी के अधिकारियों ने जानकारी ली। श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने आयुर्वेदिक दवाइयों को बनाने की प्रक्रिया और उनके लाभ के बारे में प्रयोगात्मक ज्ञान देने के लिए चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियो को हरिद्वार स्थित पतंजली योगपीठ में औद्योगिक भ्रमण कराया गया एवं विद्यार्थियो को आयुर्वेदिक दवाइयों के उत्पादन के बारे में बताया गया!
सर्वप्रथम पतंजली योगपीठ कंपनी के डॉ अनुराग वर्षने ने विद्यार्थियो को कंपनी के आयुर्वेद के सम्बन्ध में समझाया एवं विद्यार्थियो को कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में मशीनों के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी और बताया कि कंपनी की स्थापना २००६ में बाबा रामदेव जी और बालकृष्ण द्वारा की गई।
औद्योगिक कार्यशैली को भलीभांति समझाने के लिए विद्यार्थियो को पतंजलि योगपीठ में हो रहे कार्यों का अवलोकन कराया गया, जिसमें छात्र – छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और वहां की उत्पादन प्रक्रिया का गहनता से अध्ययन किया।
औद्योकि भ्रमण के दौरान विद्यार्थियो ने कंपनी के टेस्टिंग विभाग में आयुर्वेदिक दवाइयों की टेस्टिंग प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त कंपनी में प्राचीन तरीके से दवाइयों को बनाने की प्रक्रिया को समझा और नवीनीकरण की प्राचीन प्रक्रिया का अध्ययन किया, जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार की दवाइयों को बनाया जाता है। सभी विद्यार्थियो ने कंपनी में सिरप बनाने की सभी प्राचीन प्रक्रियाओं को देखा। उपाध्यक्ष डॉ अनुराग वर्षने ने विद्यार्थियो को कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे सभी मशीनों को चलाया जाता है और यह मशीनें प्रति घंटा कितनी दवाइयों का निर्माण करती हैं!
इसके अतिरिक्त सभी विद्यार्थियो ने आयुर्वेदिक भस्म, बाटी ,चूर्ण आदि सभी औषधियों के उत्पादन का अध्ययन किया, साथ ही बताया गया कि इस प्लांट में ऑटोमेटेड एडवांस दवाइयां बनाने की मशीनों का उपयोग भी किया जाता है, उन्होंने यह भी बताया कि कैसे सभी दवाइयों की गुणवत्ता को चेक किया जाता है और किन मशीनों का उपयोग किया जाता है इसके अतिरिक्त सभी विद्यार्थयो ने कंपनी के आयुर्वेदिक गार्डन का भ्रमण भी किया जहां पर तरह-तरह के आयुर्वेदिक पौधे लगे हुए थे और जिनका उपयोग कंपनी में दवाइयां बनाने में किया जाता है।
श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ गीरेंद्र गौतम ने विद्यार्थियो को आयुर्वेदिक दवाइयों के फायदे से अवगत कराया और बताया कि इंडस्ट्रियल विजिट फार्मेसी का एक अहम हिस्सा है जिससे विद्यार्थियो को कंपनी और सभी दवाइयों की जानकारी मिलती है, जिससे विद्यार्थियो को औद्योगिक क्षेत्र में काम करने की जिज्ञासा के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है कंपनी की विस्तारपूर्वक जानकारी देने के लिए उन्होंने कंपनी के स्टाफ को धन्यवाद दिया। भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और वहां की उत्पादन प्रक्रिया का गहनता से अध्ययन किया।
जो वृद्धजनों को अपमानित करता है, वह पाप का भागी होता हैः आचार्य गुरुदत्त आर्य
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि माता-पिता की सेवा ईश्वर भक्ति है। जो वृद्धजनों को अपमानित करता है, वो पाप का भागी बनता है। उन्होंने प्रेरित किया कि सभी अपने वर्ग जनों का सम्मान करते हुए उनका सेवा सत्कार करें।
आर्य महिला वृद्धाश्रम शुकतीर्थ में आयोजित वार्षिकोत्सव में पधारे आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि माता-पिता के त्याग, पुरुषार्थ और आशीर्वाद से परिवार बनते हैं। जब भी संतान पर कोई विपत्ति आती है, अभिभावक सबसे बड़ा सहारा बनते हैं। वृद्धावस्था में माता-पिता से स्नेह और शिष्टता का व्यवहार करें। उन्हीं की सेवा और चरणों में तीर्थ दर्शन है। सदाचरण के बिना धर्म निरर्थक है। अपने कैरियर और पैसे को इतना महत्व मत दीजिये, जिससे माता-पिता वृद्धाश्रमों में जीवन काटने को विवश हो जायें।
आचार्य गुरुदत्त आर्य ने नई पीढ़ी से आह्वान किया कि वह संस्कारों का न भूलें। परंपराओं का पालन करें और संस्कृति की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति अमूल्य है। जिससे हमें जीवन और मरण दोनों संस्कार की शिक्षा मिलती है। आचार्य ने वृद्धाश्रम संचालिका साध्वी कांता देवी के प्रयासों की प्रशंसा की।
उन्हें शॉल और सम्मान राशि भेंट कर सम्मानित किया। भजनोपदेशक राजवीर आर्य ने देशभक्ति भजन प्रस्तुत किये। स्वामी आंनदवेश, स्वामी भजनानंद, जनेश्वर प्रसाद आर्य, मंगत सिंह आर्य, सुधीर कुमार, श्री कृष्ण आर्य, हरवीर आर्य, सुषमा, संध्या, ममता, सूरजवती और डॉ शीला डागा आदि मौजूद रही। यजमान जितेंद्र आर्य रहे।
गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा के चुनावी कार्यालय का 24 को उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।नगरपालिका अध्यक्ष पद की गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा के चुनावी कार्यालय के उदघाटन को लेकर पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक विभिन्न तैयारियों मे लगे है। उल्लेखनीय है कि सपा नेता राकेश शर्मा की पत्नि एवं अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमति लवली शर्मा के चुनावी कार्यालय 24 अप्रैल 2023 को प्रातः 10 बजे महावीर चौक स्थित सपा जिला कार्यालय पर विधिवत शुभारम्भ किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा समर्थक कार्यालय उदघाटन सम्बन्धी तैयारियो मे लगे हुए हैं।
मतदाताओं की खामोशीः प्रत्याशियों में बेचैनी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चुनाव में भले ही ज्यादा समय ना हो। प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे धुंआधार जनसम्पर्क के बावजूद मतदाताओं की खामोशी से प्रत्याशियों मे बेचैनी है। हालाकि प्रत्याशी एवं उनके समर्थक जनसम्पर्क के साथ वोटरों की नब्ज टटोलने का प्रयास कर रहे हैं। समय के बदलते परिवेश में राजनीति का स्वरूप भी बदल गया है। अब मतदाता पहले से कहीं ज्यादा सचेत है। मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों की नींद उडा दी है। लोगां का कहना है कि चुनाव की तिथि नजदीक आने पर ही चुनाव की वस्तु स्थिती स्पष्ट होगी। हर मतदाता का अपना स्वभाव है। तथा हर चुनाव की अपनी एक परिस्थिती होती है। कुछ लोग पार्टी के साथ होते हैं। अर्थात प्रत्याशी चाहे कोई भी हो उन्हे उनकी निष्ठा दल विशेष मे है। उन्हे सिर्फ अमुक दल के पक्ष मे ही मतदान करना है। लोकल बाडी का चुनाव होने के कारण लोगों के बीच स्थानीय मुददे भी होते हैं। जिनका वो समाधान चाहते हैं। जिसके चलते वो ऐसा प्रत्याशी चुनना चाहते हैं। जो लोगां के बीच रहे तथा आसानी से सुलभ हो अर्थात यदि कोई काम हो तो वो गंभीरता से उस कार्य को कराये। स्थानीय निकाय चुनाव में दलिय स्थिती से ज्यादा प्रत्याशी की छवि जनता के बीच उसकी पैठ तथा सामाजिकता आदि कई ऐसे बिन्दु हैं। जो चुनाव को प्रभावित करते हैं। राजनीति के जानकारों का कहना है प्रत्याशियों को जनता का विश्वास बरकरार रखने के लिए इन सभी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। चुनाव को कई बार जातिवाद, क्षेत्रवाद तथा प्रत्याशी की छवि आदि कई ऐसे कारण हैं जो चुनाव मे अहम होते हैं तथा निर्णायक भूमिका बनाते हैं।
बुजुर्ग हुआ घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तेजगति से आ रही बाईक की चपेट मे आकर बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। इस हादसे पर एकत्रित लोगो ने घायल व्यक्ति को तुरंत ही उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त शहर के व्यस्ततम मिनाक्षी चौक के समीप शिवचौक की और से तेजगति से आ रही बाईक की चपेट मे आकर बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी बाईक चालक अपनी बाईक सहित मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि घायल व्यक्ति के परिजनो को इस हादसे की सूचना दे दी गई है।
निकाय चुनाव को लेकर जनसम्पर्क अभियान में आने लगी तेजी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर निकाय चुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ जनसम्पर्क अभियान एकाएक गति पकड गया है। पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों सहित शहर के विभिन्न वार्डो से चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ वार्ड मे जनसम्पर्क मे लगे हैं। एक और जहां वार्ड प्रत्याक्षी सुबह से ही क्षेत्र में जनसम्कर्प मे व्यस्त हैं। वहीं दूसरी और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नगर क्षेत्र सहित पालिका परिसीमन में आने वाले गांवो मे जनसम्पर्क कर रहे हैं। जनसम्पर्क अभियान के साथ-साथ चुनावी बैठकों का दौर जारी है। गली-मौहल्लो मे चुनावी बैठक के अलावा चाय, पनवाडी की दुकान,सैलून, बाजार, बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन आदि लोगों के बीच हर और चुनावी चर्चा है। हर कोई पार्टी/प्रत्याशी के विषय मे अपनी राय प्रकट कर रहा है। कि अमुक प्रत्याशी बहुत लगनशील एवं व्यवहारिक है। जबकि अमुक प्रत्याशी चुनाव तो लड रहा है। परन्तु लोगां के बीच उसकी वो पैठ नही है। जितनी पैठ होनी चाहिए। चुनाव भले ही अपने चरम पर हो। परन्तु मतदाता चुनाव के प्रति उदासीन से हैं। अभी तक भी लोगां के बीच चुनाव को लेकर वो उत्साह नजर नही आ रहा है। जो चुनावी माहौल मे अक्सर देखा जाता है। राजनीति के जानकारों का कहना है यह लोकल बॉडी का चुनाव है। मतदान की तिथि नजदीक आने पर ही वोटरों की वास्तविक मनः स्थिती स्पष्ट होगी। कि वोटर का किस प्रत्याशी की और झुकाव है।
निकाय चुनावः किसी वोटर को धमकाया या आचार संहिता का उलंघन किया तो होगी सख्त कार्रवाईः थाना प्रभारी
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चरथावल थाना प्रांगण में नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बैठक कर कानून का पाठ पढ़ाया। इस दौरान प्रत्याशियों को गड़बड़ी करने पर चेताया। चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने प्रत्याशियों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आचार संहिता लगी हुई है। कोई भी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन न करें। किसी प्रकार की गड़बड़ी और प्रलोभन आदि की यदि शिकायत मिलती है तो प्रत्याशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रत्याशियों के चुनाव में शराब और कबाब बांटने पर भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि किसी प्रत्याशी ने ऐसा किया तो उसकी खैर नहीं। कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहकर चुनाव प्रचार करें। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और किसी प्रकार का वोटरों को प्रलोभन देने की किसी प्रत्याशी ने कोशिश की तो उसके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
संत निरंकारी मिशन द्वारा मानव एकता दिवस पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में २४ अप्रैल का दिन संपूर्ण निरंकारी जगत द्वारा देश एवं दूर देशों में रक्तदान शिविरों के आयोजन से मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव कल्याणार्थ हेतु संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन द्वारा भारतवर्ष में स्थापित निरंकारी मिशन के ९९ जोन की लगभग सभी ब्रांचों सहित देश की राजधानी दिल्ली में रक्तदान शिविर जैसे महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी रक्तदाता स्वेच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान करेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए मीडिया सहायक सुशील कुमार अंश ने बताया कि इस वर्ष भी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से मुजफ्फरनगर में ४१वें रक्तदान शिविर का आयोजन २४ अप्रैल २०२३, दिन सोमवार को प्रातः ९ बजे से दोपहर २ बजे तक रूड़की रोड स्थित स्थानीय सन्त निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में किया जायेगा, जिसमें जिला चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम रक्त संग्रह करेगी। संत निरंकारी मण्डल के सचिव श्री जोगिन्दर सुखीजा जी एवं जनपद संयोजक हरीश कुमार जी ने बताया कि युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी ने सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन को सभी प्रकार के भ्रमों से मुक्त करवाया, साथ ही समाज उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया। जिनमें सादा-शादियां, नशा मुक्ति एवं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया। समाज में व्याप्त कुरीतियों के उस दौर के उपरांत बाबा हरदेव सिंह जी के प्रेरक संदेश रक्त नाड़ियों में बहे, न कि नालियों में ज् द्वारा सभी श्रद्धालुओ को एक नई सकारात्मक दिशा मिली। उसी प्रेरक संदेश को प्रत्येक निरंकारी भक्त मानवता के उपकार हेतु निरंतर उसे जीवन्त रूप में अपनाकर लोककल्याणार्थ हेतु अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खतौली गंग नहर पटरी पर कार से कुचले जाने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे से कोहराम मच गया। मरने वालों में दो सगे भाई और उनमें से एक की पत्नी शामिल है। हादसा तब हुआ जब खराब बाइक को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा था।
गंग नहर पटरी पर शनिवार की देर शाम खराब बाइक को ठीक कर रहे दो सगे भाइयों और पास में खड़ी एक भाई की पत्नी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा। मरने वालों में खतौली क्षेत्र के गांव पाल निवासी इस्तकार उर्फ जुम्मा (४५), उनकी पत्नी मलिका (३८) और इस्तेखार के भाई नवाब (४०) शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि देर शाम इस्तकार अपनी पत्नी के साथ बाइक से खतौली के जैननगर में ईद मिलने जा रहा था। गंग नहर पटरी मार्ग पर बुआड़ा कला के पास पहुंचे तो उनकी बाइक खराब हो गई। इससे उसने अपने भाई नवाब को भी फोन कर घर से बुला लिया। दोनों भाई सड़क किनारे बाइक खड़ी कर उसे सही कर रहे थे।
इसी दौरान पीछे से आई कार ने तीनों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह दूर जा गिरे। हादसे में मल्लिका भी घायल हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इश्तहार और नवाब की मौके पर ही मौत हो गई। मल्लिका को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों भाई खतौली चीनी मिल में काम करते थे। पुलिस ने बाइक में टक्कर मारने वाले कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
प्रकटोत्सव दिवस धूमधाम से मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)/सहारनपुर। सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर पान मंडी लंबा बाजार में अक्षय तृतीया पर मां भगवती शाकुंभरी प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सर्व सामाजिक संस्था अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मातारानी की आरती व छप्पन भोग लगाया। बहुत बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने मातारानी का गुणगान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि आज के दिन का विशेष महत्व है, आज अक्षय तृतीया का त्योहार है और आज ही भगवान परशुराम जन्मोत्सव भी है। आज के दिन मां शाकुंभरी देवी का विशेष पूजन व आरती करने से हमारे सभी कष्टों का निवारण मातारानी करेगी और मां की कृपा प्राप्त होती रहेगी। अक्षय तृतीया के दिन इस तरह के आयोजन से सभी की मनोकामना पूर्ण होगी और माता रानी की विशेष कृपा भी सभी पर रहेगी। यह बहुत प्राचीन मंदिर है, जिसमें हर वर्ष यह कार्यक्रम होता है, जो पूरे क्षेत्र के लिए बडे ही सौभाग्य की बात है, जिसमें माता रानी का गुणगान सभी मिलकर श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है। आयोजन संयोजक प्रणव शर्मा ने बताया कि यह बहुत प्राचीन मंदिर है, जो लगभग दो सौ साल से है, पहले यह कच्चा मंदिर था और पचास साल पहले इसका जीर्णोद्धार कराया गया था। तभी से अक्षय तृतीया पर मातारानी की आरती व छप्पन भोग लगाया जाता है और फिर भंडारा आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर मंदिर को बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया गया है। कार्यक्रम के आयोजन में सुशीला गोयल, गौरव सिंघल, रेणुका धीमान, नम्रता वत्स, शौर्य वत्स, अनमोल वत्स, प्रणव शर्मा, प्रख्यात सिंघल, श्रेयांस सिंघल, राधे सिंघल आदि का सहयोग रहा।


