समाचार (Muzaffarnagar News)
मुजफ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप, बुढ़ाना में सपा , शाहपुर में आप , खतौली-जानसठ में रालोद जीता, बाकी जगह निर्दलीय ने बाजी मारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर पालिका परिषद में बीजेपी की मीनाक्षी स्वरुप चुनाव जीत गई है। उन्होंने सपा की लवली शर्मा को 11786 वोट से पराजित किया है। मीनाक्षी स्वरुप को 91942 वोट मिली है जबकि लवली शर्मा को 80156 वोट मिली है। पतंग वाली छोटी ने 11531 वोट हासिल की है। जो बीजेपी की जीत का कारण बनी है। बसपा की रोशन जहाँ को 9991 और कांग्रेस की बिलकिस बानो को 4452 वोट मिली है। 1376 ने नोटा भी दबाया है। निर्दलीय समां ने भी 2701 वोट हासिल की है। 7284 वोट निरस्त की गई है।
खतौली में राष्ट्रीय लोक दल के शाहनवाज लालू चुनाव जीत गए हैं, बुढ़ाना से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी के छोटे भाई सुबोध त्यागी की धर्मपत्नी उमा त्यागी, चरथावल से समाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम, सिसौली से निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व मंत्री योगराज सिंह समर्थित सुरेंद्र छतरी की पत्नी सुभाषिनी, जानसठ से रालोद के आबिद हुसैन, शाहपुर से आम आदमी पार्टी के अकरम, मीरापुर से निर्दलीय जमील मलिक, पुरकाजी से भी निर्दलीय जहीर फारुखी और भोकरहेड़ी से भी निर्दलीय सुनीता चुनाव जीत गई है।
मुजफ्फरनगर नगर पालिका के वार्ड 36 से अचिंत मित्तल की पत्नी पारुल मित्तल एक वोट से चुनाव जीत गई है ,उन्होंने रजनी गोयल को पराजित किया है।
शहर के वार्ड एक से बीजेपी की राजेश देवी जीत गई है। वार्ड दो से बीजेपी की रीना चुनाव जीत गई है वार्ड 3 से सपा की अनीता राणा जीत गई है। वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय प्रीतम सिंह चुनाव जीत गए है।
वार्ड 5 से से निर्दलीय अनुज कुमार चुनाव जीत गए हैं,
वार्ड नंबर 6 से भारतीय जनता पार्टी की ऋतु त्यागी चुनाव जीत गई है।
वार्ड 49 से बीजेपी के मनोज वर्मा 1600 वोट से जीत गए है।
वार्ड 33 से विकल्प जैन 20 वोट से जीत गए है।
वार्ड 14 से राखी पंवार 680 वोट से जीत गई है।
वार्ड 17 में प्रशांत चुनाव जीत गए है।
वार्ड 18 में बीजेपी की ममता बालियान 1061 वोट से जीत गई है ।
वार्ड 7 से मौहम्मद खालिद चुनाव जीत गए है।
वार्ड 52 से वाजिद चुनाव जीते है।
वार्ड 34 से नदीम चुनाव जीत गए है
वार्ड 9 से पर्ची से निर्दलीय मिथलेश प्रजापति पर्ची से चुनाव जीती ।
भाजपा के हनी पाल चुनाव जीत गए है।
वार्ड 22 से पूजा पाल भी चुनाव जीत गई है
वार्ड 11 से प्रशांत बालियान चुनाव जीत गए है।
वार्ड 26 से देवेश कौशिक चुनाव जीत गए है।
वार्ड 42 से पूर्व सभासद स्वर्गीय वीरेंद्र मुन्ना के पुत्र शिवम् 1300 वोट से चुनाव जीत गए है।
वार्ड 37 गाँधी कॉलोनी से निर्दलीय अमित पटपटिया 367 वोट से चुनाव जीत गए है।
वार्ड 19 से योगेश मित्तल 734 वोट से जीत गए है।
वार्ड 16 द्वारकापुरी से प्रियांक गुप्ता चुनाव जीत गए है।
वार्ड 48 से सपा नेता शौकत अंसारी चुनाव जीत गए है.
वार्ड 24 से बीजेपी के सतीश कुकरेजा चुनाव जीत गए है।
वार्ड 10 से महिका गुप्ता चुनाव जीत गयी है।
वार्ड 43 से सपा के शाहिद आलम चुनाव जीत गए है।
वार्ड 54 से शहजाद चीकू चुनाव जीत गए है।
वार्ड 35 से अमित शर्मा चुनाव जीत गए है।
वार्ड से बीजेपी की बॉबी सिंह चुनाव जीत गई है।
वार्ड 25 कृष्णापुरी से राजीव शर्मा जीत गए है।
वार्ड 40 आंनदपुरी से बिजेंद्र पाल की पत्नी कुसुम पाल चुनाव जीत गई है।
वार्ड 53 से अन्नू कुरैशी चुनाव जीत गए है।
वार्ड 30 से नवनीत गुप्ता चुनाव जीत गए है।
वार्ड 13 से निर्दलीय आदिल मलिक चुनाव जीत गए है।
वार्ड 28 से मोहित मलिक चुनाव जीत गए है।
वार्ड 41 से हिमांशु कौशिक चुनाव जीत गए है।
वार्ड 12 से अर्जुन प्रजापति जीते।
वार्ड 39 से रविकांत शर्मा काका चुनाव जीत गए है।
वार्ड 51 से अब्दुल सत्तार चुनाव जीत गए है।
वार्ड 21 से रजत धीमान चुनाव जीत गए है।
बुढ़ाना में समाजवादी पार्टी की उमा त्यागी चुनाव जीत गई है। बुढ़ाना में बीजेपी को पहले राउंड में 3077 और दूसरे में 2918 और सपा को पहले में 2149 और 2601 वोट मिली है।बीजेपी की बाला त्यागी 1249 वोट से आगे है। बुढ़ाना में तीसरे राउंड में बीजेपी की लीड घटी है। उमा त्यागी ने 2600 और बाला ने 1740 वोट ली है , चार चक्र के बाद सपा की उमा त्यागी 511 वोट से आगे हो गयी थी। वे 405 वोट से चुनाव जीती है।
शाहपुर में आप के हाजी अकरम कुरैशी जीत गए है। उन्होंने प्रमेश सैनी को 1952 वोट से हरा दिया है।शाहपुर के वार्ड एक से सतीश पाल और वार्ड 6 से विशाल गर्ग जीत गए है।
जानसठ में रालोद के आबिद हुसैन जीत गए है।
मीरापुर में निर्दलीय जमील मलिक जीते है। मीरापुर के वार्ड 3 कबूलपुरा से शिवकुमार शर्मा जीते।वार्ड 10 से असलम निर्दलीय जीते। वार्ड 6 से बीजेपी की नाजली खैर जीती।वार्ड एक से निर्दलीय राधा जीती।
खतौली में रालोद के शाहनवाज लालू जीते है। लालू को 12885 वोट मिली है। बसपा के इजहार को 2963 और बीजेपी के उमेश कुमार को 4471 वोट मिली है।
पुरकाजी में जहीर फारुकी जीते है।
सिसौली में निर्दलीय सुभाषिनी पत्नी सुरेंद्र छतरी चुनाव जीत गई है। चार चक्र तक सुभाषिनी को 2323,आरती बालियान को 2165,रालोद की नीरज देवी को 1473 बीजेपी की ममता को 491 वोट मिली है।
भोकरहेड़ी के वार्ड एक से निर्दलीय सुदेश पाल चुनाव जीत गए है।
चरथावल में इस्लाम 4483,सुधीर सिंघल 3927, सतेंद्र त्यागी 3265 और बीजेपी के अजय वर्मा केवल 76 वोट मिली है।यहाँ मौहम्मद इस्लाम चुनाव जीत गए है।
हत्या का किया खुलासा
भोपा। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना भोपा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०१ हत्याभियुक्त गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से ०१ फावड़ा आलाकत्ल व अन्य सामान बरामद किया। जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भोपा रामाशीष यादव के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०१ हत्याभियुक्त को शुक्रताल गंगा घाट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ०१ फावड़ा आलाकत्ल व अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि श्रीमति सुदेश देवी पत्नी राजवीर निवासी ग्राम इलाहाबास थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ने थाना भोपा पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अभियुक्त चंकित उर्फ अंकित पुत्र जयविंदर द्वारा सुबह ४.०० बजे सोते हुए उसके पति को जान से मारने की नियत से फावड़े से वार करने की घटना कारित की गई थी जिसके कारण वादिया के पति की मृत्यु हो गयी थी। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त चंकित उर्फ अंकित पुत्र जयविंदर निवासी ग्राम इलाहाबास थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त चंकित उर्फ अंकित उपरोक्त द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान बताया गया कि मृतक के अभियुक्त की बहन से अवैध सम्बन्ध थे जिसका अभियुक्त चंकित उपरोक्त विरोध करता था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी थाना भोपा, व०उ०नि० सत्यनारायण दहिया, का० इकराम अली, विष्णु कुमार, टीकम सिह थाना भोपा शामिल रहे।
चोरी की घटनाओं का खुलासाः शातिरों को दबोचा
भोपा। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना भोपा पुलिस द्वारा बाट चोरी की ०५ घटनाओं का सफल अनावरण किया जहां ०५ शातिर बाट चोर अभियुक्तगण किए गए गिरफ्तार किये। जिसके कब्जे से चोरी किए गए ५९ बाट, चोरी की ०१ सैन्ट्रो कार मय फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद किये। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा व थाना प्रभारी भोपा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा तौल कांटो से बाट चोरी की ०५ घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए ०५ शातिर चोर अभियुक्तगण को भोकरहेड़ी बाईपास से ग्राम सीकरी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी किए गए ५९ बाट, चोरी की ०१ सैन्ट्रो कार मय फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण मुस्तकीम पुत्र सगीर निवासी ग्राम सिंदावली थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर हाल निवासी नई बस्ती कूकड़ा थाना नई मण्डी, हुसैन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी कूकड़ा थाना नई मण्डी, इस्तकार उर्फ पप्पू पुत्र नौशाद निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा, राजेन्द्र पुत्र रतन सिंह निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर, इसरार पुत्र इस्लाम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर जिनके कब्जे से घ्चोरी किए गए ५९ बाट लोहे के ( ४१ बाट- ५० किलो, १२ बाट २० किलो, ०६ बाट- १० किलो), ०१ मोबाईल सैमसंग, ०१ सेन्ट्रो कार चोरी की बिना नम्बर, ०१ फर्जी नम्बर प्लेट , ०२ तमंचा मय ०२ जिंदा कारतूस १२ बोर, ०२ चाकू नाजायज। प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण मुस्तकीम, हुसैन, इस्तकार उर्फ पप्पू तथा राजेन्द्र उपरोक्त द्वारा बताया गया कि बरामद सैन्ट्रो कार हमारे द्वारा करीब ढाई महीने पहले कूकड़ा थानाक्षेत्र नई मण्डी से चोरी की गयी थी। गन्ना मिल बंद के बाद तौल कांटो पर लोहे के बाट रखे रहते हैं। हम चारों लोग इसी गाड़ी से दिन में ऐसे तौल कांटो की रेकी कर जानकारी कर लेते थे कि बाट कहाँ रखे हैं तथा रात्रि में किसी समय जाकर तौल कांटे से बाट चोरी कर लेते थे। अभियुक्तगण द्वारा ग्राम नन्हेड़ा से छपार रोड़ पर स्थित गन्ना तौल कांटा से १२ बाट तथा चौकीदार का ०१ मोबाईल, जडबड कटिया के जंगल स्थित तौल कांटे से ११ बाट, घिस्सुखेड़ा व चरथावल के जंगल में बने तौल कांटे से २२ बाट, मुस्तफाबाद व पचेण्डा स्थित तौल कांटो से १४ बाट चोरी करने की घटनाएं कारित की गयी थी जिनके सम्बन्ध में थाना भोपा, ककरौली, नई मण्डी व चरथावल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। अभियुक्तगण बाट चोरी करके साथी कबाड़ी अभियुक्त इसरार उपरोक्त के गोदाम पर बेच देते थे। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा जनपद मेरठ, सहारनपुर, हरिद्वार आदि स्थानों पर भी बाट चोरी की घटनाएं कारित की गयी थीं। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंव०उ०नि० सत्यनारायण दहिया, उ०नि० रईश खान, देवेन्द्र सिंह, है०का० विकास कुमार, का० शैलेन्द्र कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।
कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई को गिरफ्तार किया। थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 योगेश कुमार शर्मा द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त शाहनवाज पुत्र स्व0 घसीटा निवासी ग्राम भण्डूर थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर को भिक्की चौराहे से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भौराकलां पर नियुक्त उ0नि0 राजवीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त प्रवीन पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम व थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 बलकटी बरामद की गयी।
श्रीराम कालेज में हुआ शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग के तत्वाधान में एक माह तक चलने वाली कला प्रदर्शनी विजन २०२३ का उद्घाटन मुख्य अतिथि पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने किया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन संस्थापक डॉ० एस०सी० कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के सचिव डॉ० संकल्प कुलश्रेष्ठ, श्रीराम गर्ल्स कॉलेज की अध्यक्षा मुक्ता कुलश्रेष्ठ, एसडी कॉलेज, मुजफ्फरनगर के सेवानिवृत्त अध्यापक डा० महावीर सिंह, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ० प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कालेज की अध्यक्षा डॉ० पूनम शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक डॉ० मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक डॉ० विनीत कुमार शर्मा, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष निशान्त राठी, अनिल सैनी, प्रवीन सैनी, अनिल चौधरी ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया।
इस प्रदर्शनी में ललित कला विभाग के ३०० विद्यार्थियों ने अपने कला कौशल एवं रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विषयों पर आकर्षक कलाकृतियों के नमूने प्रस्तुत किए। रंगो के माध्यम से केनवॉस पर विज्ञान, शिक्षा, राजनीति व खेल-कूद से जुड़ी हस्तियों के साथ-साथ प्राकृतिक रंगों को प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा की गई फोटोग्राफी जैसे सेव बर्डस, सेव एनीमल, प्राकृतिक दृश्य आदि का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ-साथ सामाजिक उन्मूलन के विषयों बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, सेव एनीमल, बाल शोषण, धूम्रपान निषेध, प्लास्टिक प्रदूषण, रोजगारी बढ़ाओ-बेराजगारी मिटाओ, महिला शोषण, सेव वाटर जैसे विषयों को विज्ञापन द्वारा समाज तक संदेश पहुंचाने का कार्य किया। इस दौरान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने पोर्टरेट, मंडाला आर्ट, फोक आर्ट, वाटर कलर पेंटिंग, आउटडोर स्केचिंग, हास्य चित्र, अक्षर आलेखन एवं विभिन्न वेस्ट मैटेरियल जैसे मिट्टी, पत्थर, लकड़ी, लोहा, रस्सी, पेपर इत्यादि का प्रयोग कर बनाई गई मूर्तियों से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसी प्रकार विद्यार्थियों ने कम्प्यूटर द्वारा डिजिटल पेंटिंग, विज्ञापन, पैकेजिंग डिजाइन भी बनाये। भारत की संस्कृति से जुड़े हुए त्यौहारों के विषयों पर भी विद्यार्थियों ने प्रकाश डाला। जैसे लोहरी, होली, महाशिवरात्रि, दीपावली इत्यादि। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद विद्यार्थियों के कला कौशल एवं रचनात्मक शैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि व्यक्ति को उसके कर्म एवं लक्ष्य की भूख होनी चाहिए। जितनी ज्यादा लक्ष्य के प्रति भूख होगी उतना ही बड़ा उसका लक्ष्य होगा। अर्थात जितना बड़ा हौंसला होगा उतनी ही बड़ी लक्ष्य के प्रति उड़ान होगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कलागुरू डॉ० महावीर सिंह सेवानिवृत्त अध्यापक, एसडी कॉलेज, मुजफ्फरनगर, ड्राइंग एंड पेंटिग विभाग ने विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि युवा जोश को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है और देश के बदलाव के लिए युवाओं को आगे बढ़कर देश के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा० एससी कुलश्रेष्ठ ने प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरब से पश्चिम तक की तमाम विधाएं इस प्रदर्शनी के माध्यम से चमचमा रही है। उन्होंने कहा कि कला अमूल्य है इसे व्यर्थ नहीं समझना चाहिए। उन्होंने छात्रों के कार्यों एवं कला प्रदर्शनी को सराहा एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कला प्रदर्शनी को सफल बनाने में ललित कला विभाग के निदेशक डॉ० मनोज धीमान एवं प्रवक्ताओं में रजनीकान्त, बिनु पुंडीर, अनु, रीना त्यागी, मीनाक्षी काकरान, मयंक सैनी, अजीत कुमार एवं शर्मिष्ठा आदि उपस्थित रहे।
हवन व भंडारे का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री श्यामाश्याम मंदिर गांधीनगर में श्री गोविंद बृजवासी जी के द्वारा एक सप्ताह से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के उपरांत आज मंदिर में पंडित हंसराज जी के द्वारा हवन कराया गया,महिला भक्तो ने संकीर्तन किया,तत्पश्चात एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया! भंडारे में आसपास की कॉलोनियों से आए हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया,सभी भक्तो ने कथा व्यास पंडित गोविंद बृजवासी जी का ह््रदय से आभार व्यक्त किया,महाराज जी ने कहा की मुजफ्फरनगर के भक्त धर्म परायण,अतिथि सत्कार में सबसे आगे है आज भंडारे में अमरनाथ,जगमोहन भारद्वाज,हरीश गोयल,अशोक धीमान,ललित अग्रवाल,सुरेश गुप्ता,सुभाष छोछलान,विपुल गुप्ता,कमलकांत एडवोकेट, वेदांस,विपिन,चीनू त्यागी,अक्षय,अखिल,प्रदीप सिंघल,आदि कार्यकर्ताओं ने भंडारे में सेवा की, श्री श्यामा श्याम मंदिर सेवा समिति ने कथा वाचक गोविंद बृजवासी जी,उनके सहयोगी, भक्तगण व मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया,
मदर्स डे मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस.डी. ग्लोबल स्कूल में मदर्स डे बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसके अंतर्गत स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। मदर्स डे पर विद्यार्थियों ने अपनी अपनी मम्मी के लिए कार्ड्स फोटो फ्रेम आदि बनाएं साथ ही विद्यार्थियों ने अपनी मम्मी के लिए कविता व गाने भी सुनाएं। कार्यक्रम में मौजूद रहे विद्यालय के निर्देशक डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। करीब ११० साल से यह परंपरा चल रही है। यह दिन सभी माताओ को समर्पित होता है।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनु मलिक ने भी बताया कि यूँ तो हम माँ का आभार किसी एक दिन में प्रकट नहीं कर सकते हैं फिर भी अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए।हम यह मदर्स डे मनाते हैं। मदर्स डे की शुरुआत सना जीवार्स – की मां एन जाविस करना चाहती थी। जिस दिन मां अतुलनीय सेवा के लिए मां को सम्मानित किया जाए है। १९०८ में पहली बार मदर्स डे मनाया गया। इस प्रांगण में उपस्थित सभी माताओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती अनु मलिक ने बच्चों की प्रशंसा भी की और उनका उत्साह वर्धन भी किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में ( कोऑर्डिनेटर) प्रीति गोयल, रूचि, दीपावली, अमिता, श्वेताजैन, अभिलाषा, सागर नग्रेवाल, सुमित गुप्ता, अरविन्द, अवनि, निरा, रूपा, टीना, प्रीति, रेखा ,सोनिया, नेहा,आदि का सहयोग रहा।
एस. डी. ग्लोबल स्कूल के शानदार प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा बारहवी व दसवी के परिणाम में एस. डी.ग्लोबल स्कूल के छात्र – छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया । कक्षा १२ वी में रिशमनजीत कौर ने प्रथम स्थान व मेहर हसीजा ने द्वितीय स्थान व कीर्ति सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही कक्षा १० वी में मौ० उवेश ने प्रथम स्थान आस्था ने द्वितीय स्थान व आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल व अपने माता-पिता और शिक्षकगण का गौरव बढ़ाया ।इसी प्रकार स्कूल के अन्य छात्र -छात्राओं जासिया, श्रेया ,खुशी तोमर, विभांशु,आशु कैमरे, सक्षम कादयान,रितिक कुमार, निशांत कुमार ,रिया अवाना ने भी शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का गौरव बढ़ाया । स्कूल के निर्देशक डॉ सिद्धार्थ शर्माजी ने बताया की स्कूल का परीक्षाफल शत प्रति शत रहा और कहा की समय और शिक्षा का सही उपयोग व्यक्ति को उपयोगी और सफल बना देता है ।इस खुशी के अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनु मलिक तथा सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता को भी शुभकामनाएं दी।
इंडस्ट्रीयल विजिट का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में एम०बी०ए० के छात्र/छात्राओं को एक दिवसीय इंडस्ट्रीयल विजिट का आयोजन किया गया ।
एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज द्वारा एम०बी०ए० के छात्र/छात्राओं को एक दिवसीय इन्डस्ट्रीयल विजिट कराई गई। एम०बी०ए० के छात्रों को विश्व की अग्रणी कम्पनी नील मैटेल प्रोडेक्ट लि०, जेबीएम ग्रुप, सिडकुल, हरिद्वार के औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जोकि भारत की सर्वोच कम्पनी है। प्रैक्टिकल व मौखिक शिक्षा के साथ-साथ मैनेजमेन्ट पहलूओं व उनकी उपयोगितो की प्रथम जानकारी के लिये शैक्षिक भ्रमण महत्वपूर्ण भूमिका रखता है।
कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता जी ने छात्र/छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर इन्डस्ट्रीयल विजिट के लिये रवाना करते हुए बताया कि व्यवसायिक क्षेत्र में पूर्ण व्यवहारिकता एवं कुशलता के लिए प्रबंधन के छात्र/छात्राओं के लिए भविष्य में शैक्षिक भ्रमण उपयोगी है। जोकि उनके करिकुलम का हिस्सा होता है । कुशल प्रबन्धन के रूप में ज्ञान अर्जित करने व भारत के औद्योगिक विकास में योगदान दे रहे उद्योगों की जानकारी देने के उददेश्य से छात्र/छात्राओं को इन्डस्ट्रीयल विजिट करायी गयी । औद्योगिक कार्यशैली को भली-भांति समझने के लियें छात्र/छात्राओं को कम्पनी की महान उपलब्धियों तथा उपकरण विशेषता, गुणात्मक परिवर्तन, कार्य प्रणाली तथा रोजगार की सम्भावनाएं, सुविधायें एवं सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी, छात्र ध् छात्राओं को रोजगार के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से अवलोकन कराया गया। जिसमें छात्र ध् छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा कंपनी द्वारा की जा रही उत्पादन की प्रक्रिया का गहनता से अध्ययन किया।
इसी क्रम में आगे जानकारी देते हुये नील मैटेल प्रोडेक्ट लि०, जेबीएम ग्रुप, सिडकुल, हरिद्वार के मैनेजर श्री अमित बंसल जी ने छात्र/छात्राओं का अभिनन्दन करते हुए कम्पनी की एक ऐतिहासिक प्रस्तुति प्रोजेक्टर के माध्यम द्वारा दिखाते हुये कहा कि प्रैक्टिकल लाइफ छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें इंडस्ट्रीयल विजिट पर लाया गया है। इस प्रकार के विजिट से छात्र/छात्राओं काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है ।
तत्पश्चात छात्र/छात्राओं को विभिन्न यूनिट का भ्रमण तथा कम्पनी मैनेजमेन्ट की जानकारी निर्माण विभाग के विशेषज्ञ एवं एचआर हैड द्वारा प्रदान की गयी। कम्पनी के प्लांट एच०आर० हेड मिस० सुभांगी मांझी ने प्लांट के बारे में सीधे स्थापना से लेकर अब तक की प्रगति के बारे में पूर्ण से अवगत कराया। भ्रमण से पहले उन्होनें मैटेल प्रोडेक्ट के विषय में विस्तार से समझाया। इसके अतिरिक्त कंपनी के अन्य प्लांटों के बारे मे भी जानकारी दी कि कंपनी सभी एच०आर० नियमों का पालन करती है। इस प्लांट में लगभग २००० कर्मचारी कार्य करते है। मशीनों के साथ-साथ शारीरिक श्रम द्वारा भी कार्य होता है जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा सकें ।
प्रवक्ता देवेश गुप्ता, पारूल कुमार व महिमा मंगल से ट्रिप की जानकरी देते हुए कहा कि इस कार्यशाला शिक्षण से छात्रो को कॉरपोरेट सेक्टर मे होने वाले रिक्रूटमेंट और ग्रिवांस जैसे दो पहलुओ से अवगत कराया गया जो उनकी अन्य ट्रेनिगं से भिन्न था। जिसमें मुख्यतः एक सुरक्षा मैनुअल छात्र/छात्राओं करे दिखातें हुये बताया कि प्लांट में कम अपव्यय पर जोर दिया जाता है जोकि किसी भी उद्योग के लिए आवश्यक है। यह प्लांट भारत के राजस्व में वृद्धि करता है तथा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विद्यार्थियों के उन्नत व चहुमुखी विकास के लिए यह कहना ठीक होगा कि यह इन्ड्रस्टील विजिट छात्रो को बौद्धिक विकास में अभूतपूर्व योगदान देगा तथा रोजगार के लिए सक्षम बनायेगा ।
इसके पश्चात छात्रो को तनाव मुक्त करने के लिए देहरादुन मे स्थित गुच्चुपानी व लच्छीवाला नेंचर पार्क व अन्य शानदार दृश्यों का दिखाया गया। इसके पश्चात् देहरादुन में स्थित भवगान शिव का प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया तथा आवश्यक रूप से इससे छात्रों में एक नयी ऊर्जा का संचार होगा और वह अपने को आगामी परीक्षा के लिये तैयार हो सके।
डा० आलोक गुप्ता ने बताया कि छात्र/छात्राओं ने भिन्न-भिन्न प्रकार के सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं को शान्त किया और नील मैटेल प्रोडेक्ट लि०, जेबीएम ग्रुप कम्पनी के योगदान और विशेषताओं की तस्वीर मन में बसा ली। इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए सभी छात्र/छात्राओं ने तरह-तरह की प्रतियोगिताए संचालित करते हुये, हँसते-खेलते, गाने गाते, शेरो-शायरी करते और हर स्थान का दर्शन कैमरों में कैद कर यादों को समाहित करते रहे, अन्त में छात्र/छात्राओं ने कुशल मार्गदर्शन के लिये अपने गुरूजनों पारूल कुमार, देवेश गुप्ता व महिमा मंगल को आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।
गुस्साएं घोड़े ने मालिक का चबाया हाथ, हालत गम्भीर
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सड़क किनारे खड़ी बोगी से जुड़े घोड़े की लगाम कवर अचानक उतर गयी, तो गुस्साए घोड़े ने मालिक के हाथ को चबा डाला। गम्भीर हालत में घायल को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं क्रोधित हुए घोड़े ने दौड़ते समय एक बाइक को चपेट में लेकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी सतीश पुत्र रामा प्रजापति सुबह शुकतीर्थ-बिहारगढ़ तिराहे पर सड़क किनारे अपनी घोड़ा बोगी लिये खड़ा था कि अचानक घोड़े के मुँह पर लगी लगाम ढीली होकर नीचे गिर गयी, जिससे घोड़ा भी घबरा गया। घोड़े ने अपनी निष्ठा के विपरीत मालिक सतीश प्रजापति के हाथ को चबा डाला। घबराये घोड़े ने दौड़ते समय सड़क किनारे खड़ी बाइक को चपेट में लेकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान राहगीरों में भगदड़ मच गयी। चीख पुकार के बीच कई राहगीर सड़क पर गिरकर घायल हो गये। आनन-फानन में घायल सतीश प्रजापति को जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल में जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई गयी है।
एडीजी मेरठ जोन ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कूकडा नवीन मन्डी स्थल पर कडे सुरक्षा प्रबन्धों की बीच मतगणना हुई। एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने आज दोपहर के वक्त कूकडा नवीन मण्डी स्थल पर हो रही मतगणना के दौरान मतगणना स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी, एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसएसपी संजीव सुमन, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी क्राईम प्रशान्त कुमार प्रसाद,सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव, इंस्पैक्टर नई मन्डी बिजेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
उमा त्यागी ने की जीत हासिल
शाहपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)नगर निकाय चुनाव मे हुए रोचक मुकाबले के बीच वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद त्यागी के छोटे भाई एवं डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन सुबोध त्यागी की धर्मपत्नि श्रीमति उमा त्यागी ने जीत दर्ज की। श्रीमति उमा त्यागी की जीत पर सपा नेता प्रमोद त्यागी एवं सुबोध त्यागी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
किसानों की राजधानी में बीजेपी को झटका
सुभाषिनी ने नितिन बालियान को किया पराजित
भौराकला।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भाकियू की राजधानी सिसौली में भाजपा को हार का सामना करना पडा। नगर पंचायत सिसौली के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र छतरी ने जीत हासिल की है। सुरेन्द्र छतरी की जीत पर उनके समर्थको ने बधाईयां दी।
मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं एसएसपी संजीव सुमन मतगणना स्थल पर भ्रमण कर चल रहे मतगणना कार्य की एवं मतगणना सम्बन्धी व्यवस्थाआें का जायजा लेकर मौके पर मौजूद अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते नजर आए। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर सीडीओ संदीप भागिया,अपर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार, सूचना विभाग से अनमोल त्यागी, सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव आदि मौजूद रहे।
मतगणना के दौरान सुरक्षा प्रबंध रहे कडे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कूकडा नवीन मण्डी स्थल पर सम्पन्न हुई मतगणनना के मददेनजर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कडे सुरक्षा प्रबन्ध किए थे। प्रशासन का हर संभव यह प्रयास रहा कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई कोताही ना बरती जाए। मतगणना के कारण कूकडा नवीन मन्डी स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्र मे कडे सुरक्षा प्रबन्ध रहे। पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई तथा उक्त क्षेत्र का रूट डायवर्ट रहा। पुलिस ने इस दौरान सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने वाहनो को रूकवा कर उनकी तलाशी ली। मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया। एसएसपी संजीव सुमन दिनभर मतगणना स्थल पर भ्रमणशील रहे तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए।
प्रत्याशियों की हार जीत को होती रही चर्चाएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो के चलते आज कूकडा नवीन मण्डी स्थल पर मतगणना को लेकर लोगों के बीच विभिन्न प्रकार की चर्चाए व्याप्त रही। गली-मौहल्लो में, बाजार चौराहे पर हर स्थान पर लोगों मे प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर चर्चा होती रही। चुनाव मे हार जीत को लेकर हर कोई अपने पैतरे फिट करता रहा। कोई किसी प्रत्याशी के समर्थन मे तो कोई किसी दूसरे प्रत्याशी के समर्थन में अपना पक्ष रखता नजर आया। हालांकि ये सब लोगां के पूर्वानुमान रहे। कूकडा नवीन मण्डी स्थल पर आज दिनभर हुई मतगणना के पश्चात चुनावी परिणाम घोषित किए गए। चुनाव परिणाम घोषित होने पर प्रत्याशी समर्थको ने अपनी खुशी का इजहार कर एक दूसरे को जीत पर बधाई देते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सीबीएसई 10 वी एवं 12 वीं के घोषित परीक्षा परिणाम मे अचीवर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना जलवा कायम रखा। एकेडमी के डायरेक्टर सौरभ आर्य ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सौरभ आर्य ने बताया कि एकेडमी की छात्रा अवनी जैन ने 98.6 प्रतिशत अंक लोकर शहर को टॉप किया है। नैना मलिक ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त एसडीपीएस की साइंस वर्ग को टॉप किया, सृष्टि संघल ने 96 प्रतिशत अंक लाकर एमजीपीएस को टॉप किया। पुरूषार्थ राणा ने 96 प्रतिशत अंक लाकर आर्यन स्कूल को टॉप किया। अंश अरोरा ने 96 प्रतिशत अंक लाकर एसपीपीएस साइंस वर्ग मे द्वितिय रैंक प्राप्त की। दिव्या गर्ग ने 95 प्रतिशत अंक लाकर एसजीआरआर को टॉप किया। सौरभ आर्य ने बताया कि अचीवर्स एकेडमी की छात्रा अंशिका त्यागी व अनन्या त्यागी ने गणित मे 100 अंक प्राप्त किए हैं। विपुल कुमार ने 99, कुंज खुराना ने 98 आदि अग्रवाल ने 97, नैना मलिक, पुरूषार्थ, भव्य जैन व अतुल ने गणित मे 96 अंक प्राप्त किए। साइंस स्ट्रीम व कॉमर्स स्ट्रीम दोनो के ही अधिकांश टॉपर्स अचीवर्स एकेडमी के ही छात्र है।


