समाचार (Muzaffarnagar News)
क्रिकेट मैच हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बरला इंटर कॉलेज ११ एवं बीएसए ११ के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला एवं प्रधानाचार्य सुधीर कुमार बरला इंटर कॉलेज, बरला के नेतृत्व में दो क्रिकेट मैचों की सीरीज खेली गई। जिसमें शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम बीएसए ११ के कैप्टन शुभम शुक्ला की रही। प्रधानाचार्य बरला इंटर कॉलेज सुधीर कुमार के द्वारा बीएसए ११ के कैप्टन शुभम शुक्ला एवं उनकी टीम को विनिंग ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर खिलाड़ी के रूप में मौजूद निखिल राठी, विवेक, विपिन कुमार त्यागी शारीरिक शिक्षक बसेड़ा, विनीत कुमार शारीरिक शिक्षक छपार, अमित कुमार शारीरिक शिक्षक बरला , मनोज कुमार सिंह, शुभम कश्यप, मोहित कुमार, राजीव कुमार, राजकुमार, यशपाल ,मोहित, फुरकान त्यागी आदि ने खिलाड़ी के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बरला इंटर कॉलेज, प्रधानाचार्य सुधीर कुमार जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
15 को बाबा टिकैत की 12वीं पुण्यतिथि
सिसौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) किसान मसीहा महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत की १२ वीं पुण्यतिथि वीर सैनिकों को समर्पित की गई है। कल किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम दिनाँक १५ मई २०२३ को भाकियू मुख्यालय किसान भवन, सिसौली में आयोजित किया जाएगा । भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने बताया कि किसान मुख्यालय स्थित चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि न्याय स्थल के पास १५ मई को सुबह ८बजे हवनयज्ञ किया जाएगा ।हवन के बाद वीर सैनिक सम्मान समारोहआयोजित किया जाएगा , जिसमें जनपद के सेवानिवृत्त हुए सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा, इस अवसर पर वीर सैनिकों की समस्याएं एवं समाधान विषय पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। किसान अपने मसीहा की पुण्यतिथि अपने गांव, ब्लॉक, जनपद ,प्रदेश मुख्यालयों पर भी मनाऐगे ।
निःशुल्क कैम्प का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के २५ वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रातः ९ः०० बजे से, वर्धमान जैन धर्मशाला, निकट चौड़ी गली बिजली घर, नई मंडी मुजफ्फरनगर पर, आंखों का वार्षिक, निशुल्क विशाल कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अथिति (माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार) कपिल देव अग्रवाल एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नवनिर्वाचित नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप एवम उद्योगपति गौरव स्वरूप को माला पहना कर स्वागत किया गया, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल, वार्ड ३६ की नवनिर्वाचित सभासद श्रीमति पारुल मित्तल पत्नी बीजेपी नेता अचिंत मित्तल व वार्ड ३३ के सभासद पति विकल्प जैन को माला पहनाकर स्वागत किया गया, अंकुर गर्ग, मनमोहन जैन,शिव नारायण अग्रवाल, संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गर्ग, प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल के द्वारा, संगठन के संस्थापक अध्यक्ष, व्यापारी हृदय सम्राट स्व. श्री नेकीराम गर्ग के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन, नगर महामंत्री सुमित गर्ग एवं जयवीर सिंह व नगर युवा अध्यक्ष राजीव सिंघल ने किया। कैंप में प्रातः ११ः३० बजे तक डा. स्वाति अग्रवाल के द्वारा लगभग ३६० ओपीडी और ३५ मोतियाबिंद के ऑपरेशन के मरीज चौक किए जा चुके थे । कार्यक्रम में लोकप्रिय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल का सभी ने अभिनंदन किया और मान्य मंत्रीजी ने अपने उद्बोधन में समाज सेवा के कार्य के लिए संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सदैव साथ रहने का वायदा किया। अमित गर्ग,अनिल कंसल, हर्षवर्धन जैन एवं प्रवीण जैन ने समस्त अतिथिगण का स्वागत किया तथा जिला अध्यक्ष रामकुमार तायल एवं नगर अध्यक्ष नरेंद्र मित्तल व नगर महामंत्री सुमित गर्ग एवम प्रदेश युवा महामंत्री जयवीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, डाक्टर एमके बंसल, नीलकमल पुरी,बीजेपी नेता, गौरव स्वरूप, सभासद विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, अंचित मित्तल,प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हर्षवर्धन जैन प्रदेश मंत्री, दीपक वर्मा प्रदेश मंत्री, ओमकार अहलावत, जितेंद्र कुच्छल, विपुल भटनागर, राकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यवीर वर्मा, नगर महामंत्री सुमित गर्ग,राजीव गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष तरणजीत सिंह, मोहित मलिक, नगर युवा अध्यक्ष राजीव सिंघल, सीए अजय अग्रवाल, सीए मनीष बंसल, निखिल मित्तल, मुनीश जैन, डॉक्टर कमल गुप्ता,डॉक्टर विवेक,अजय गर्ग,नगर कोषाध्यक्ष प्रमोद गोयल, नई मंडी इकाई के अध्यक्ष प्रवीण जैन, इकाई अलमासपुर के अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी एवं महामंत्री सुनील सैनी,ललित कुमार, सुरेन्द्र अग्रवाल,, कृष्णगोपाल मित्तल, संजय मिश्रा, डॉक्टर अजय गर्ग,कमल किशोर गोयल, विवेक कुच्छल, सपन गर्ग, अमित मित्तल, सोहन लाल गर्ग, नवीन मित्तल, संजय गर्ग, सुरेश जैन, विमल गुप्ता ,मयंक गर्ग, राजीव गुप्ता,अमित अग्रवाल, बागेश अग्रवाल, कुलदीप मित्तल, मनोज सिंघल,राजेश भाटिया, हरिओम त्यागी अजय जैन, ईशु अग्रवाल,संजीव वर्मा, अनुराग सिंघल, राजकुमार गुप्ता, दीपक अग्रवाल,मयंक सिंघल, समकित्त जैन मंडी युवा प्रभारी,अंकुर जैन,विनीत जैन,दीपक भंडारी, सचिन गोयल,अग्रिम सिंघल शिवचरण गर्ग,पवन गोयल आदि अनेकों महानुभाव उपस्थित रहे व सभी ने स्वादिष्ट जलपान का रसावादन किया और कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंसा की।
प्रांतीय कार्यशाला हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत की प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रांत की सभी शाखाओं के दायित्वधारियों के प्रशिक्षण एवं आगामी सत्र के लिए शाखा कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग दुबलिश जी ने कहा कि इस कार्यशाला में आए सभी सेवा भावी सदस्य मानव सेवा एवं जनकल्याण के माध्यम से राष्ट्र उत्थान एवं राष्ट्र भक्त युवाओं की ओज गढ़ने के सतत् पथ पर यह प्रांतीय कार्यशाला सेतू की भांति कार्य करेगा। यह सेतू संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं सम्पर्ण के नवाचारों को एक सूत्र में परोने का कार्य करेगा। इस अवसर पर २०० से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चन कर राष्ट्रगीत वंदेमातरम के साथ आरंभ हुआ। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के एन. सी. आर.-१ के महासचिव श्री अनुराग दुबलिश ने कहा कि परिषद के मनीषियों, प्रबुद्ध वक्ताओं एवं विचारकों के उद्बोद्धन से दायित्वधारियों को जीवन के यथार्थ का परिचय मिलेगा एवं बेहतर सक्रारात्मक दिशा मिलेगी, जिससे जनमानस में भी मानव एवं राष्ट्र सेवा के भाव जाग्रत करेंगें और स्वस्थ्य-समर्थ-संस्कारित भारत की संकल्पना को साकार करने का सफल प्रयास होगा, जो भारत विकास परिषद की गतिविधियों एवं उपलब्धियों को विस्तारित करने में सुगमता देगा। प्रांतीय कार्यशाला में रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश ने भारत विकास परिषद के उद्देश्य व लक्ष्य, परिषद की सांगठनिक व्यवस्था एवं नियम – विनियमन, परिषद की बैठकों व कार्यक्रमों मे प्रोटोकॉल पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। रीजनल संयुक्त महासचिव शरत् चन्द्रा ने शाखाओं की प्रभावी कार्य प्रणाली-शाखा संचालन, शाखा के अध्यक्ष व सचिव के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय प्रकल्प, प्रचार व मीडिया सदस्य शिशुकांत गर्ग ने रिपोर्टिंग कैसे हो, प्रचार व मीडिया के साथ-साथ मोबाइल सदस्यता ऐप पर विस्तार से चर्चा की। रीजनल वित्त सचिव सी.ए. प्रवीण गर्ग ने शाखा स्तर पर खाता संचालन एवं वित्तीय अनुशासन तथा ।व्च् का गठन पर विस्तार से प्रकाश डाला, रीजनल सेक्रेटरी (संस्कार) विनित संगल ने शाखा स्तर पर राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता, भारत को जानो प्रतियोगिता व अन्य संस्कार प्रकल्प एवं उसके क्रियांवयन पर प्रकाश डाला। प्रांतीय संगठन सचिव अनुराग सिंघल ने प्रांत में चलाये जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्प एवं उनका प्रभावी क्रियांवयन को पी.पी.टी. के माध्यम से रोचक बनाते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव (संपर्क) डॉ. रजत अग्रवाल, क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास ने पी.पी.टी. के माध्यम से शाखा स्तर पर सदस्यता विस्तार पर चर्चा की। तृतीय सत्र में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह जी ने सभी शाखाओं के अध्यक्षों को, प्रांतीय महासचिव श्री मुकेश शर्मा जी ने शाखा सचिवों को, प्रांतीय वित्त सचिव श्री शशिकांत मित्तल जी ने शाखा कोषाध्यक्षों को तथा महिला संयोजिका श्रीमती रेनू कंसल जी ने आये हुए सभी महिला प्रतिभागियों को शाखा दायित्वधारियों के कर्तव्य एवं भूमिका पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मुक्त चिंतन में प्रतिभागियों ने शाखा व प्रकल्प संचालन को लेकर प्रश्न पूछकर जिज्ञासा शांत किया। कार्यक्रम का सफल व सुंदर संचालन ’प्रांतीय महासचिव श्री मुकेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय वित्त सचिव श्री शशिकांत मित्तल जी’ ने संकल्प शाखा के आतिथ्य में आये हुए सभी अतिथियों व दायित्वधारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रांतीय कार्यशाला में प्रांतीय प्रकल्पों व उनके क्रियावंयन के पूर्व मार्गदर्शन व निर्देशन में नई उर्जा लेकर और अधिक मनोभाव से परिष के विभिन्न आयामों को नए स्वरूप में करने की प्ररेणा मिलेगी। इस अवसर पर प्रां. उपाध्यक्ष (सेवा) सरल माधव, प्रां. उपाध्यक्ष (संस्कार), संदीप जैन, प्रां. उपाध्यक्ष (सम्पर्क) हंस कुमार गुप्ता, संकल्प शाखा अध्यक्ष अश्वनी कुमार वर्मा, डॉ. विनोद कुमार, नितिन गर्ग, श्रीमती सारिका गुप्ता समेत प्रांत के सभी पांचों जिलों से सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व महिला संयोजिका सहित बड़ी संख्या में प्रांतीय, जिला दायित्वधारी उपस्थित हुए।
अवैध मादक पदार्थ सहित दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा ०३ शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से ३३ किलोग्राम गांजा व ०१ रिटज कार (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया। जनपद में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षकध्क्षेत्राधिकारी नगर श्री आयुष विक्रम सिंह एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में 13 मई रात्रि को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा 3 शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण को महावीर चौक के पास जानसठ पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 33 किलोग्राम गांजा व 1 रिटज कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण दिलशाद पुत्र नसीम निवासी अजीज कालोनी चिलकाना रोड सहारनपुर हाल निवासी मौहल्ला बुद्ध नगर लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, रागिब पुत्र मुजाहिद निवासी ग्राम बुन्दरा थाना किठौर जनपद मेरठ हाल निवासी बुद्ध नगर लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, अजीम पुत्र पुत्तन खां निवासी बुद्ध नगर लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद। जिनके कब्जे से ३३ किलो गांजा, ०१ रिटज कार नम्बर यूपी ११ एई २४८२। (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० इन्द्रजीत सिंह, ललित कुमार, का० जितेन्द्र सिंह, विजय त्यागी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने परीक्षा केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण किया। जनपद के १७ परीक्षा केन्द्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन कडी सुरक्षा निगरानी में होगा। सुरक्षा व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण करने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने एस०डी० इण्टर कॉलेज से निरीक्षण की शुरुआत की। उन्होनें परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त किये स्टेटिक मजिस्ट्रेट से परीक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिसमें मजिस्ट्रेट द्वारा समय पर परीक्षा आरम्भ होने एवं शान्तिपूर्वक परीक्षा की जानकारी प्रदान की गयी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी पहुंचने शुरू हो गए। नौ बजे तलाशी के साथ प्रवेश कराया गया। पहली पाली में ९ः३० से ११ः३० बजे तथा दूसरी पाली में २ः३० से ४ः३० बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सम्पन्न करायी जा रही है। जनपद में १७ परीक्षा केन्द्रों पर ७७१३ अभ्यर्थि प्रतिभाग करेगेंग् जिनके सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ०६ सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा १७ स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है जो कि अपनी निगरानी में परीक्षा सम्पन्न करायेगें। परीक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल केन्द्रो पर नियुक्त किये गये। परीक्षा शुचितापूर्ण, नकलविहिन एवं शान्तिपूर्ण माहौल में कराने हेतु प्रशासन सजग है एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नही होने दी जायेगी।
सेमिनार में दांतों की ब्लीचिंग की नई टेक्निक के बारे में बताया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डेंटल एसोसिएशन के सौजन्य से भोपा रोड स्थित, होटल रेडियेंट इन में विगत रात एक सैमिनार का आयोजन हुआ, जिसमें स्पीकर डॉ अबुंज अरोरा ने दांतों की ब्लीचिंग की नई टेक्निक के बारे में बताया। कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनु गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया, जिसमें एसोसिएशन के सभी पैनल मेंबर डॉ शोभित। मिश्रा(उपाध्यक्ष), डॉ अनुभव अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), डॉ जतिन गुप्ता (साइंटिफिक इंचार्ज) डॉ मोनिका सिंह (मीडिया प्रभारी),डॉ वंदना त्यागी (फीमेल कोऑर्डिनेटर), डॉ सलोनी व डॉ प्रेरणा यादव ( कल्चरल इंचार्ज ), डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह व डॉ. अंकिता सिंह (सोशल वेलफेयर), उपस्थित रहे ।
मीडिया प्रभारी डॉ मोनिका सिंह ने जानकारी दी की संस्था का उद्देश्य चिकित्सकों में नई नई तकनीक को आपस में साझा करना है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अंबुज अरोरा को सर्टिफिकेट व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य चिकित्सक उपस्थित थे।
बुके भेटकर मीनाक्षी स्वरूप का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता एवं वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, कोषाध्यक्ष जनार्दन स्वरूप एवं संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संयोजक सतपाल सिंह मान द्वारा नगर निकाय प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप को बुके भेंट कर जीत की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस दौरान उनके द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नगर के चहुंमुखी विकास के लिए नव नियुक्त चेयरपर्सन श्री मती मीनाक्षी स्वरूप को हमारा सदैव समर्थन एवं सहयोग रहेगा। इस दौरान नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा, प्रवीण जैन, सुनील वर्मा, शिव कुमार सिंघल, तरुण मित्तल, मुकेश गुप्ता, अभिलक्ष मित्तल, अनिल सिंघल,मयंक गोयल सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सतसंग में मस्त हुए भक्त
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर में आज लक्ष्मण विहार स्थित एक बैंकेट हॉल में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्री रविशंकर जी जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें देहरादून से आई भजन गायिका दीक्षा अपनी मधुर आवाज में कार्यक्रम में आए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने शिव भजन, कृष्ण भजन ,गुरु भजन से कार्यक्रम में ऐसा समा बांधा की लोगों ने पूरे मनोयोग से नृत्य भी किया। कार्यक्रम के बारे मे अधिक जानकारी देते हुए सोनिया लूथरा एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर ललित ने बताया कि पूरे विश्व में शांति और प्रेम का संदेश फैलाने वाले गुरुदेव का जन्मदिन सम्पूर्ण विश्व के लगभग १८४ देशों एवम भारत के प्रत्येक शहर में धूमधाम से मनाया जाता है।
आज के प्रत्येक साधकों ने वृक्षारोपण भी किया, कार्यक्रम की शुरुआत गुरुपूजा से की गई एवं अन्त में भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई कार्यक्रम मे वीना,संजीव जलोत्रा,सीमा शर्मा,शैलेंद्र सिंह, पुनम गोयल ,पूनम शर्मा, राजेश छाबरा ,प्रिया सिंह, प्रीती,रामानंद जी,शिखी गौतम,अनीता गुप्ता ,आशीष गर्ग,धीरज एवं टीना ,शालू ,राजीव जलोत्रा आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
अधिवक्ता का हुआ निधन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अधिवक्ता भूदेव गौतम के निधन से शहर मे शोक छा गया। साथी अधिवक्ताओं सहित कई गणमान्य लोगो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। नई मन्डी क्षेत्र की अंकित विहार कालोनी निवासी अधिवक्ता भूदेव गौतम का बीती रात बीमारी के चलते निधन हो गया। इस दुखद खबर से साथी अधिवक्ताओं मे शोक छा गया। जिला बार संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार जिंदल एवं महासचिव जितेन्द्र कुमार,सिविल बार संघ के अध्यक्ष अनिल दीक्षित एवं सिविल बार संघ के महासचिव बिजेन्द्र कुमार मलिक, वरिष्ठ अधिवक्ता विकास वर्मा, श्यामचरण पंवार, पूर्व महासचिव सुरेन्द्र कुमार मलिक सहित विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडे गणमान्य लोगो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशू पुत्र संजीव अपने चचेरे भाई आजाद के साथ बाईक द्वारा चरथावल रोड पर किसी काम से जाते वक्त अचानक बाईक फिसलने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी शौकत पुत्र अलीम बाईक द्वारा शाहपुर रिश्तेदारी से लौटते वक्त डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी बुजुर्ग प्रेमनारायण मिल मन्सूरपुर बाजार से लौटते वक्त हाईवे पर सरिये से लदी टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ लोगां ने उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज भिजवाया तथा घायल के परिजनो को हादसे की सूचना दी।
हिरण की मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)आवारा कुत्तों के ने हमला कर हिरण को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हिरण की मौत हो गई। ककरौली थानाक्षेत्र के गांव जड़वड़ में ब्रज सिंह के मकान के पास हुई घटना की सूचना पर थाना ककरौली की डायल ११२ पुलिस पहुंची। थाना ककरौली की पीआरवी २२२९ की सूचना पर मौके पर सी.ए.एस.एफ ( रॉड सेफ्टी) की टीम भी पहुंची। ककरौली पुलिस व सी.ए.एस.एफ टीम ने वन विभाग को सूचना दी तो मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को गड्ढा खोदकर मिट्टी में दफन करा दिया।
गर्मी से हाल हुआ बेहाल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)दिन प्रतिदिन बढती गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। गर्मी के कारण लोग बेहाल हैं। दिन निकलने के साथ बढने वाली गर्मी दोपहर तक अपने चरम पर पहुंच जाती है। गर्मी के कारण अक्सर दोपहर के वक्त बाजार सूने-सूने नजर आते हैं। दुकानदारों का कहना है कि तेज गर्मी के कारण दोपहर के वक्त कम ही ग्राहक अपने घर से बाहर निकलते हैं। अक्सर लोग दोपहर के वक्त अपने घरो में रहते हैं। जिस कारण बाजार मे रौनक नही रहती। सिर्फ सुबह के वक्त तथा शाम के समय बाजार मे ग्राहक दिखाई देते हैं। तेज गर्मी से मनुष्य ही नही बल्कि पशु पक्षी भी बेहाल हैं। दोपहर के वक्त गर्मी से बचने के लिए सडक पर घूमने वाले आवारा पशु इधर उधर छांव की तलाश मे रहते हैं। बुद्धिजीवियों का कहना है कि सामाजिक संस्थाओ को इस दिशा मे काम करना चाहिए। आवारा पशुओ को गर्मी से बचाव हेतु एवं उनके चारे तथा पीने के पानी आदि की व्यवस्था करनी चाहिए।
स्थापना दिवस मनाया
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर के कानूनगोयान स्ट्रीट स्थित भागीरथी जैन मंदिर मे जिन दर्शन भक्ति मंडल की महिलाओं ने संस्था का स्थापना दिवस हर्षोल्लासस व उत्साह के वातावरण में मनाया। समारोह का शुभारंभ मंगलाचरण से किया गया। कार्यक्रम संयोजन वर्षा तथा काजल जैन ने किया। मंच उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी रामकुमार जैन ने किया। वीतरागी प्रभु के चित्र का अनावरण धर्मनिष्ठ कार्तिक तथा रेशी जैन ने किया। दीप प्रज्वलन नीरज जैन प्रवक्ता ने किया। जिनवाणी विराजमान कराने का परम सौभाग्य धर्म विदुषी डॉक्टर ज्योति जैन को प्राप्त हुआ।
इस पावन मांगलिक अवसर पर महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भक्तांबर की महिमा,जैन कव्वाली व जिनवाणी माता की सामूहिक भक्ति की मनोहारी प्रस्तुति दी। लकी ड्रा के माध्यम से आकर्षक पुरस्कार दिए गए। सर्वत्र भक्ति का वातावरण था। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वर्षा जैन ने बताया इस संस्था की स्थापना महिला शक्ति को समाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों पर के प्रति जागरूक करने के लिए की गई थीघ्। महिला एकजुटता व जागरूकता सर्वोपरि है।हमारी संस्था गौ सेवा वृद्ध व असहाय सेवा के लिए सदैव तैयार रहती है। हम महिलाओं को नवागत पीढ़ी को धार्मिक व नैतिक रूप से संस्कारित करना है। डा.ज्योति जैन ने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की।वर्षा जैन ने अपने हाथ से निर्मित चन्दोया धार्मिक वस्त्र मंदिर जी को भक्तिभाव से भेंट किया। कार्यक्रम में वर्षा काजल संगीता नीतू रजनी शिल्पा स्वाति सुमन पूनम उषा प्रियंका अंजलि सुनीता नेहा अरुण रवि हर्षित मिहिका अजय प्रवक्ता सतीश समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मातृदिवस हर्षोल्लास से संपन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) स्थानीय ग्रेन chamber पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में मातृदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष मिलिंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष महेश गर्ग, प्रबंधक विनोद संगल, सह – प्रबंधक डॉ अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, डायरेक्टर एम .के . गुप्ता, प्रधानाचार्य आजाद वीर , हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान, कोर्डिनेटर आशीष त्यागी (सीनियर विंग) एवं काउंसलर (जूनियर विंग) श्रीमती कंचन उपस्थित रहें। वंदे मातरम् और सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभी माताओं को तिलक लगाकर व चरण धोकर उनका स्वागत किया गया। कक्षा नर्सरी के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने च्हैप्पी मदर्स डे गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया कक्षा के. के बच्चों ने इत्ती सी हंसी कक्षा प्रथम के बच्चों ने जनम जनम तू है मेरे साथ मां तथा कक्षा द्वितीय के छात्र- छात्राओं ने जब से देखा तुझे मां और च्कक्षा छह व सात की छात्राओं ने चंदा है तू सूरज है तू, उंगली पकड़कर चलना सिखाया गीत पर मनमोहक नृत्य तथा सुंदर गीत प्रस्तुत किए। माताओं ने अपने नृत्य, गायन और कविता के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। विद्यालय की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैलून फाइंडिंग एक्टिविटी में प्रथम सुषमा, द्वितीय दीप्ति सिंगल, तृतीय रजनी अग्रवाल, रिडिल्स एक्टिविटी में काजल एवं नेहा गुप्ता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मातृदिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान ने कहा कि माँ अपने बच्चों की सबसे अच्छी प्रशिक्षिका, मार्गदर्शिका और प्रेरणास्रोत होती है जिसे प्रेम और ममता की मूरत कहा जाता है। माँ का होना मनुष्य के ही नही प्राणी मात्र के लिए ईश्वरीय वरदान है । इस विशाल हृदय वाली जननी की महत्ता यूं ही बनी रहे ऐसी कामना करते हुए श्रीमती ममता चौहान ने सभी को मातृदिवस की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का पूर्ण योगदान रहा । मंच का संचालन तनु रानी व रश्मि पालीवाल ने किया।
किस वार्ड से कौन हुआ विजयी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर पालिका परिषद से विजयी प्रत्याशी- वार्ड एक से भाजपा की राजेश देवी पत्नी ललित, वार्ड दो से भाजपा की रीना, वार्ड तीन से सपा की अनीता राणा, वार्ड चार से निर्दलीय प्रीतम सिंह, वार्ड पांच से निर्दलीय अनुज कुमार, वार्ड-६ से भाजपा की रूबी त्यागी, वार्ड-७ से सपा के मौहम्मद खालिद, वार्ड-८ से तनु कश्यप, वार्ड-९ निर्दलीय मिथलेश प्रजापति, वार्ड-१० से भाजपा की महिका गुप्ता, वार्ड-११ भाजपा के प्रशांत चौधरी, वार्ड-१२ निर्दलीय अर्जुन प्रजापति, वार्ड-१३ निर्दलीय आदिल मलिक, वार्ड-१४ निर्दलीय राखी पंवार, वार्ड-१५ से भाजपा की अंजना शर्मा,वार्ड-१६ से निर्दलीय प्रियांक गुप्ता, वार्ड-१७ से भाजपा के प्रशांत गौतम, वार्ड-१८ भाजपा की ममता बालियान, वार्ड-१९ भाजपा के योगेश मित्तल, वार्ड-२० भाजपा से हनीपाल, वार्ड-२१ भाजपा के रजत धीमान, वार्ड-२२ से भाजपा की पूजा पाल, वार्ड-२३ से अमित कुमार , वार्ड-२४ बीजेपी के सतीश कुकरेजा, वार्ड-२५ से भाजपा के राजीव शर्मा, वार्ड-२६ भाजपा के देवेश कौशिक, वार्ड-२७ से रालोद के नौशाद, वार्ड-२८ से भाजपा के मोहित मलिक, वार्ड-२९ से निर्दलीय शाजिया, वार्ड-३० से भाजपा के नवनीत गुप्ता, वार्ड-३१ से भाजपा की बबीता उर्फ बोबी, वार्ड-३२ से सुनीता, वार्ड-३३ सीमा जैन, वार्ड-३४ सपा की शाहीन पत्नी नदीम खान, वार्ड-३५ भाजपा के अमित शर्मा, वार्ड-३६ से भाजपा की पारूल मित्तल, वार्ड-३७ से निर्दलीय अमित पटपटिया, वार्ड-३८ सपा की मरजूबाना, वार्ड-३९ से भाजपा के रविकांत शर्मा, वार्ड-४० भाजपा की कुसुमलता पत्नी बिजेन्द्रपाल, वार्ड-४१ से भाजपा के हिमांशु कौशिक, वार्ड-४२ निर्दलीय शिवम कुमार मुन्ना, वार्ड-४३ सपा की रजिया बेगम पत्नी शाहिद आलम, वार्ड-४४ से सपा के इरशाद, ४५ से रालोद की नरगिस, वार्ड-४६ शबनूर, ४७ विजय कुमार, वार्ड-४८ सपा नेता शौकत अंसारी, वार्ड-४९ भाजपा के मनोज वर्मा, वार्ड-५० से नौशाद, वार्ड-५१ सपा के अब्दुल सत्तार, वार्ड-५२ सपा के वाजिद, वार्ड-५३ सपा अन्नू कुरैशी, वार्ड-५४ सपा के शहजाद, वार्ड-५५ आए ईएमए के उमरदराज आदि विजयी रहे है।।


