Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar में मीनाक्षी स्वरुप, बुढ़ाना में सपा , शाहपुर में आप , खतौली-जानसठ में रालोद जीता, बाकी जगह निर्दलीय ने बाजी मारी

Muzaffarnagar नगर पालिका परिषद में बीजेपी की मीनाक्षी स्वरुप चुनाव जीत गई है। उन्होंने सपा की लवली शर्मा को 11786 वोट से पराजित किया है। मीनाक्षी स्वरुप को 91942 वोट मिली है जबकि लवली शर्मा को 80156 वोट मिली है। पतंग वाली छोटी ने 11531 वोट हासिल की है। जो बीजेपी की जीत का कारण बनी है। बसपा की रोशन जहाँ को 9991 और कांग्रेस की बिलकिस बानो को 4452 वोट मिली है। 1376 ने नोटा भी दबाया है। निर्दलीय समां ने भी 2701 वोट हासिल की है। 7284 वोट निरस्त की गई है।

खतौली में राष्ट्रीय लोक दल के शाहनवाज लालू चुनाव जीत गए हैं, बुढ़ाना से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी के छोटे भाई सुबोध त्यागी की धर्मपत्नी उमा त्यागी, चरथावल से समाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम, सिसौली से निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व मंत्री योगराज सिंह समर्थित सुरेंद्र छतरी की पत्नी सुभाषिनी, जानसठ से रालोद के आबिद हुसैन, शाहपुर से आम आदमी पार्टी के अकरम, मीरापुर से निर्दलीय जमील मलिक, पुरकाजी से भी निर्दलीय जहीर फारुखी और भोकरहेड़ी से भी निर्दलीय सुनीता चुनाव जीत गई है।

मुजफ्फरनगर नगर पालिका के वार्ड 36 से अचिंत मित्तल की पत्नी पारुल मित्तल एक वोट से चुनाव जीत गई है ,उन्होंने रजनी गोयल को पराजित किया है।
शहर के वार्ड एक से बीजेपी की राजेश देवी जीत गई है। वार्ड दो से बीजेपी की रीना चुनाव जीत गई है वार्ड 3 से सपा की अनीता राणा जीत गई है। वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय प्रीतम सिंह चुनाव जीत गए है।

वार्ड 5 से से निर्दलीय अनुज कुमार चुनाव जीत गए हैं,
वार्ड नंबर 6 से भारतीय जनता पार्टी की ऋतु त्यागी चुनाव जीत गई है।
वार्ड 49 से बीजेपी के मनोज वर्मा 1600 वोट से जीत गए है।
वार्ड 33 से विकल्प जैन 20 वोट से जीत गए है।
वार्ड 14 से राखी पंवार 680 वोट से जीत गई है।
वार्ड 17 में प्रशांत चुनाव जीत गए है।
वार्ड 18 में बीजेपी की ममता बालियान 1061 वोट से जीत गई है ।
वार्ड 7 से मौहम्मद खालिद चुनाव जीत गए है।
वार्ड 52 से वाजिद चुनाव जीते है।
वार्ड 34 से नदीम चुनाव जीत गए है
वार्ड 9 से पर्ची से निर्दलीय मिथलेश प्रजापति पर्ची से चुनाव जीती ।
भाजपा के हनी पाल चुनाव जीत गए है।
वार्ड 22 से पूजा पाल भी चुनाव जीत गई है
वार्ड 11 से प्रशांत बालियान चुनाव जीत गए है।
वार्ड 26 से देवेश कौशिक चुनाव जीत गए है।
वार्ड 42 से पूर्व सभासद स्वर्गीय वीरेंद्र मुन्ना के पुत्र शिवम् 1300 वोट से चुनाव जीत गए है।
वार्ड 37 गाँधी कॉलोनी से निर्दलीय अमित पटपटिया 367 वोट से चुनाव जीत गए है।
वार्ड 19 से योगेश मित्तल 734 वोट से जीत गए है।
वार्ड 16 द्वारकापुरी से प्रियांक गुप्ता चुनाव जीत गए है।
वार्ड 48 से सपा नेता शौकत अंसारी चुनाव जीत गए है.
वार्ड 24 से बीजेपी के सतीश कुकरेजा चुनाव जीत गए है।
वार्ड 10 से महिका गुप्ता चुनाव जीत गयी है।
वार्ड 43 से सपा के शाहिद आलम चुनाव जीत गए है।
वार्ड 54 से शहजाद चीकू चुनाव जीत गए है।
वार्ड 35 से अमित शर्मा चुनाव जीत गए है।
वार्ड से बीजेपी की बॉबी सिंह चुनाव जीत गई है।
वार्ड 25 कृष्णापुरी से राजीव शर्मा जीत गए है।
वार्ड 40 आंनदपुरी से बिजेंद्र पाल की पत्नी कुसुम पाल चुनाव जीत गई है।
वार्ड 53 से अन्नू कुरैशी चुनाव जीत गए है।
वार्ड 30 से नवनीत गुप्ता चुनाव जीत गए है।
वार्ड 13 से निर्दलीय आदिल मलिक चुनाव जीत गए है।
वार्ड 28 से मोहित मलिक चुनाव जीत गए है।
वार्ड 41 से हिमांशु कौशिक चुनाव जीत गए है।
वार्ड 12 से अर्जुन प्रजापति जीते।
वार्ड 39 से रविकांत शर्मा काका चुनाव जीत गए है।
वार्ड 51 से अब्दुल सत्तार चुनाव जीत गए है।
वार्ड 21 से रजत धीमान चुनाव जीत गए है।
बुढ़ाना में समाजवादी पार्टी की उमा त्यागी चुनाव जीत गई है। बुढ़ाना में बीजेपी को पहले राउंड में 3077 और दूसरे में 2918 और सपा को पहले में 2149 और 2601 वोट मिली है।बीजेपी की बाला त्यागी 1249 वोट से आगे है। बुढ़ाना में तीसरे राउंड में बीजेपी की लीड घटी है। उमा त्यागी ने 2600 और बाला ने 1740 वोट ली है , चार चक्र के बाद सपा की उमा त्यागी 511 वोट से आगे हो गयी थी। वे 405 वोट से चुनाव जीती है।
शाहपुर में आप के हाजी अकरम कुरैशी जीत गए है। उन्होंने प्रमेश सैनी को 1952 वोट से हरा दिया है।शाहपुर के वार्ड एक से सतीश पाल और वार्ड 6 से विशाल गर्ग जीत गए है।
जानसठ में रालोद के आबिद हुसैन जीत गए है।मीरापुर में निर्दलीय जमील मलिक जीते है। मीरापुर के वार्ड 3 कबूलपुरा से शिवकुमार शर्मा जीते।वार्ड 10 से असलम निर्दलीय जीते। वार्ड 6 से बीजेपी की नाजली खैर जीती।वार्ड एक से निर्दलीय राधा जीती।

खतौली में रालोद के शाहनवाज लालू जीते है। लालू को 12885 वोट मिली है। बसपा के इजहार को 2963 और बीजेपी के उमेश कुमार को 4471 वोट मिली है।
पुरकाजी में जहीर फारुकी जीते है।

सिसौली में निर्दलीय सुभाषिनी पत्नी सुरेंद्र छतरी चुनाव जीत गई है। चार चक्र तक सुभाषिनी को 2323,आरती बालियान को 2165,रालोद की नीरज देवी को 1473 बीजेपी की ममता को 491 वोट मिली है।

भोकरहेड़ी के वार्ड एक से निर्दलीय सुदेश पाल चुनाव जीत गए है।चरथावल में इस्लाम 4483,सुधीर सिंघल 3927, सतेंद्र त्यागी 3265 और बीजेपी के अजय वर्मा केवल 76 वोट मिली है।यहाँ मौहम्मद इस्लाम चुनाव जीत गए है।

Dr. Sanjay Kumar Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. Sanjay Kumar Agarwal has 288 posts and counting. See all posts by Dr. Sanjay Kumar Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + seven =