खबरें अब तक...

समाचार

एम्बूलैंस चालक घायल6 |
खतौली। गंग नहर के पास खडे ट्रक मे एम्बूलैन्स की टक्कर लग जाने से एम्बूलैन्स चालक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार बीती देर रात दिल्ली से मरीज को छोडकर एक एंबुलेंस रथेडी गंग नहर पुल के पास खडे ट्रक मे टकरा गई। इस हादसे मे कनखल हरिद्वार निवासी एंबुलेंस चालक विपिन कुमार घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना रतनपुरी पुलिस व खतौली पुलिस ने बडी मुश्किल से गाडी चालक को खीचकर बाहर निकाला। जिसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया गया।

 

 

यातायात जागरूकता माह का शुभारम्भ2 |
मुजफ्फरनगर। पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में यातायात कार्यालय के सभागार में यातायात जागरूकता माह २०१९ को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने फीता काटकर एव दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमे जीवन में यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि हमारा जीवन सुरक्षित रह सके।दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।

इससे पूर्व जैन कन्या इंटर कालेज नई मण्डी एव एस डी कन्या इंटर कालेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर की छात्राओं ने यातायात के नियमो के पालन से सम्बंधित नाटक व गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात बी बी चौरसिया ने यातायात के नियमो से प्रेरित एक कहानी सुनाकर उपस्थित बच्चों एवं लोगो को यातायात नियमों का पालन करने का आहवान किया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने यातायात जागरूकता माह के आयोजन को लेकर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि यातयात जागरूकता माह सन १९८९ से आयोजित किया जा रहा है। यह ३१वा यातायात जगरूकता माह है। कार्यक्रम के अंत मे यातायात जागरूकता को लेकर यातायात विभाग के द्वारा निकाले जाने वाले रैली को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी एवं लेखक नादिर राणा ने किया। इस कार्यक्रम में एस पी यातायात बी बी चौरसिया, सी ओ मंडी हरीश भदौरिया, आर आई अब्दुल रईस खान,यातायात उपनिरीक्षक वीर अभिमन्यु,डाक्टर राजीव कुमार,नीरज बंसल,बबलू शर्मा,ब्रजमोहन वर्मा,मुकुल दुआ,राजीव कुमार वर्मा,बन्टी अग्रवाल, मिंटू कुमार,बाबर खान,एम ए तोमर,व एस डी कन्या इंटर कालेज एवं जैन कन्या इंटर कालेज की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं,एन सी सी कैडेट,स्कॉउट के वालंटियर,आदि मौजूद रहे।

9 तस्करों को नशीले पदार्थ सहित दबोचा3 |
मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने नशीले पदार्थो के कारोबार में लिप्त नौ लोगों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थो, डेढ लाख की नकदी व दो वाहनों सहित गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी मौके से भागने में सफल हो गये। पुलिस उनकी गिरफ्तरी के प्रयास कर रही है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देत्रे हुए बताया कि नई मंडी पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने एक सूचना के आधार पर नशीले पदार्थो के कारोबार में लिप्त नौ लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो मौके से भागने में सफल हो गये। एसएसपी ने बताया कि पकडे गये आरोपियों के पास से 41.250 किलो गांजा, 6.5 किलो डोडा, इलेक्ट्रानिक्स कांटा, पैकिंग की पन्नीयां, एक स्विफ्ट डिजायर कार व बाइक बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि पकडे गये आरोपी सेनू उर्फ सोनी उर्फ सोना सिंह पुत्र जगड सिंह निवासी सिम्भालका, फुरकान पुत्र युसूफ निवासी कूकडा, विपिन पुत्र महिपाल, अरूण पुत्र महिपाल, अनिल पुत्र ओमपाल निवासी खांजापुर बुढ़ाना मोड, तौकीन पुत्र हाशिम निवासी कल्याणपुरी रतनपुरी, परमजीत उर्फ लाखा पुत्र मलूखिंसह निवासी सिम्भालका पानीपत, सुनील त्यागी पुत्र तगवा िंसंह निवासी बडकली, नफीस पुत्र यासीन निवासी रहमतनगर है। एसएसपी ने बताया कि लछेडा निवासी राहुल व अर्जुन मौके से फरार हो गये है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। एसएसपी ने बताया कि पकडे गये आरोपी तमिलनाडु से नशीले पदार्थो की तस्करी कर यहां लाकर बेचते थे। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में नई मंडी इंस्पैक्टर संजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम संजीव कुमार क्राइम ब्रांच, सब इंस्पैक्टर सुनील शर्मा स्वाट टीम, सब इंस्पैक्टर जितेंद्र अम्बावत स्वाट टीम, सब इंस्पैक्टर प्रवेश शर्मा स्वाट टीम, एसएसआई संजय कुमार नई मंडी, एसआई धीरज सिंह, हैड कां. अशोक खारी स्वाट टीम, कां. सोनू शर्मा सर्विलांस टीम, कां. जितेंद्र त्यागी सर्विलांस टीम, कां. हरवेंद्र सर्विलास टीम, ब्रहमप्रकाश स्वाट टीम, बकार स्वाट टीम, का. चालक सतेंद्र स्वाट टीम, कां. विनीत कपासिया स्वाट टीम, का.ं गुरनाम सर्विलासं टीम, कां. जोगेंद्र स्वाट टीम, कां बालकिशन थाना नई मंडी, कां. रविंद्र कुमार थाना नई मंडी शामिल रहे। एसएसपी ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य मुजफ्फरनगर जनपद को नशे से मुक्त करना है। उन्होंने एक फोन नम्बर 9690112112 जारी करते हुए कहा कि जनता का कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थो की बिक्री या कारोबार के संबंध में इस नम्बर पर पुलिस को सूचना दे सकता है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले से कोई भी पूछताछ नहीं की जायेगी।

9 लग्जरी कार सहित दो दबोचे4 | 5 |
मुजफ्फरनगर। जानसठ पुलिस ने अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की नौ गाडियां बरामद की है। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जानसठ कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने एक सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ चित्तौडा झाल पर घेराबंदी कर दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की टीयूवी 300 व स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार किया। पकडे गये आरोपियें ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम
शाहवेज जैदी पुत्र अजादार हुसैन निवासी चमारान खादरवाला थाना कोतवाली नगर जनपद मु०नगर, अफसर अली पुत्र इनाम अली निवासी ग्राम व थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर बताया।रविन्द्र सेठी पुत्र मंजीत सिंह नि० शास्त्री नगर थाना नोचंदी जिला मेरठ व अबरार पुत्र मोबीन नि० जाकिर कालोनी थाना लिसाढी गेट जनपद मेरठ भी शामिल है। पुलिस ने पकडे गये आरोपियों की निशानदेही पर रविंद्र और अबरार के घरों पर छापा मारकर वहां से चोरी की सात ओर कारे बरामद की। छापे के दौरान रविंद्र और अबरार मौके से फरार हो गये। एसएसपी ने बताया कि पकडै गये आरोपी मुजफ्फरनगर व आसपास के जनपदों से लोगों को उनकी गाडियां नोएडा, गुडगांव की कम्पनियों में अच्छे किराये पर लगवाने का झांसा देकर ले जाते है और उक्त गाडियों को धोखाधडी व चोरी कर बेच देते है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। आरोपियों के कब्जे से नौ लग्जरी गाडिया महेन्द्रा, मारुति सिफ्ट डिजायर, मारुति अर्टिका, इनोवा कार, सेन्ट्रो कार, होन्डा अमेज, स्विफ्ट डिजायर कार, स्विफ्ट डिजायर कार, इको मारुति कार बरामद हुई।

पीएनबी में मैजिक शो का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन ३० अक्तूबर से २ नवंबर तक ईमानदारी एक जीवन शैली् विषय पर किया जा रहा है। शाखाओं/कार्यालयों के सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा ३० अक्तूबर, २०१९ को प्रातः११.०० बजे सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ली गई। मण्डल कार्यालय, मुजफ्फरनगर द्वारा मण्डल के अंतर्गत तीनों जिलों मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर मे ९ स्थानों पर वी० सम्राट द्वारा मैजिक शो का आयोजन कराया गया और शाखा न्यू मंडी के प्रांगण मे मैजिक शो का आयोजन किया गया7 जिसमे कई गणमान्य ग्राहकों के साथ साथ आम नागरिकों ने भी मैजिक शो का आनंद लिया और इस शो के माध्यम से जन साधारण मे भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता बढाई गई। इस शो के दौरान मण्डल प्रमुख डा एम पी सिंह , उप मण्डल प्रमुख एच एस भल्ला व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार बुढाना के विज्ञाना निवासी अशफाक पुत्र तौहीद बाईक द्वारा कस्बा बुढाना जाते वक्त प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। शाहपुर के गांव कसेरवा निवासी अमित अपने छोटे भाई प्रदीप के साथ बाईक द्वारा मुजफ्फरनगर आते वक्त शाहपुर मुजफ्फरनगर मार्ग पर सरिये से लदी टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। चरथावल के गांव निरधना निवासी आदाब स्कूटी द्वारा कुटेसरा जाते वक्त कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ ग्रामीणो ने निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

चोरी करने वाले को दबोचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने टयूबवैल से सामान चोरी करने वाले कबाडी को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि बीते दिनो रोहाना चौकी क्षेत्र के जंगल मे कुछ अज्ञात चोर किसानो के टयूबवैल से मोटर व अन्य उपकरण चोरी कर रहे थे। कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए भागदौड कर गांव मलीरा निवासी किसान की टयूबवैल से सामान चोरी करने वाले कबाडी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पकडे गए अरोपी से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि पूछताछ के बाद पुलिस को अच्छी-खासी सफलता हाथ लगेगी।

 

स्वच्छता मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है रो. क्लब8 |
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मिडटाउन व रोटरी क्लब कैलेगेरी सेन्टेनियल, कनाडा के सहयोगसे रोटरी फाउण्डेशन ग्राण्ट ळळ1524268 के अन्तर्गत प्र्राथमिक विद्यालय शेरपुर,मु0नगर के विद्यार्थियों के लिए एक टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया गया जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि रो0 अनिल जैन रो0 हरी गुप्ता (मण्डल अध्यक्ष) व रघुराज गर्ग के कर कमलों द्वारा किया गया। तथा एक प्रोजक्टर भी दिया गया। मुख्य अतिथि रो0 हरी गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये स्वच्छता मिशन में रोटरी क्लब मिडटाउन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। रोटरी क्लब मिडटाउन की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। कनाडा से पधारे रो0 अनिल जैन ने कहा कि प्रत्येक रोटेरियन अपने सामर्थ्य के अनुसार राष्ट्रहित में अपने द्वारा दिये गये अंशदान के माध्यम से कार्य कर रहा है। हम जो भी दान देते है उस दान के बदले रोटरी फाउंडेशन विभिन्न ग्रान्ट के माध्यम से कम्प्यूटर लैब,शौचालय,ई-लर्निंग सेन्टर,स्कूल फर्नीचर,से लेकर अनेको कार्यो के लिए हमें ग्रान्ट देता है। उसी कडी में आज इस टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया गया है। रघुराज गर्ग जी ने कहा कि रोटरी क्लब वास्तव में एक प्रभावी समाजसेवा संस्था है जो कि विभिन्न समाजिक कार्यो के माध्यम से लगातार मु0नगर के लिए कार्य करता रहता है। रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष श्री विपुल भटनागर जी ने रो0सुनील अग्रवाल,इ0नवनीत गोयल जी, रो0 उमेश गोयल, रो0 आकाश बंसल, रो0 राकेश राठी जी का इस टॉयलेट के निर्माण मेंं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस वर्ष ग्लोबल ग्रान्ट के माध्यम से कनाडा के क्लब व रो0 अनिल जैन जी के सहयोग से लगभग 21 प्राथमिक विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ-साथ कई प्राथमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब,स्मार्ट क्लास,सौलर पैनल आदि की स्थापना भी क्लब के माध्यम से करायी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री अंकुर गर्ग व कोषाध्यक्ष श्री अंकित मित्तल(सी.ए.) ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में रो0 विनय सिंधल रो0 दीपक सिंधल रो0 मनोज कुमार गुप्ता रो0 हर्ष पुरी रो0 भुवनेश गुप्ता ई0 नवनीत गोयल में उपस्थित रहें ।

उत्सुकता दिखाई
मुजफ्फरनगर। पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय के सौजन्य से मुजफ़्फरनगर स्थित श्रीराम कालेज ऑफ ग्रुप के प्रांगण मे सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के मध्य भ्रष्टाचार के विरुद्ध के प्रति जागरूक करने हेतु एक सिग्नेचर अभियान चलाया गया। जिसके अनर्गत लगभग ६८ विद्यार्थियो से सिगनेचर बोर्ड पर नाम व हस्ताक्षर करवाकर शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम मे श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेज की प्रिंसिपल व डायरेक्टर सहित पंजाब नैशनल बैंक के अधिकारीगण बी आर कपूर, मोहन लाल मीणा, मुख्य प्रबन्धक, श्री टी एन शर्मा, मुकेश छाबरा तथा सहयोग हेतु तरुण कुमार उपस्थित रहे। यह ज्ञातव्य हो कि पंजाब नैशनल बैंक, मुजफ्फरनगर द्वारा जागरूकता सप्ताह का आयोजन ईमानदारी एक जीवन शैली विषय पर किया जा रहा है

बैठक ली
चरथावल। थाना प्रभारी ने थाना प्रागण मे आयोजित बैठक के दौरान समस्त स्टाफ को एसएसपी के दिशा-निर्देशो से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि एसएसपी अभिषेक यादव ने बीती रात कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के उददेश्य से पुलिस लाईन सभागार मे आयोजित क्राईम मीटिंग मे समस्त पुलिस अधिकारियो को कानून व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। जिसके चलते आज सुबह थाना प्रभारी सूबे सिह यादव ने समस्त स्टाफ के साथ आयोजित बैठक मे फरियादियो के साथ ठीक से पेश आने की हिदायत दी। तथा गांव की हर छोटी से छोटी व बडी से बडी घटना के बारे मे तुरन्त आला अधिकारियो को अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्टाफ की समस्या पूछी गई। बैठक मे थाना प्रभारी सूबे सिह यादव, एसएसआई श्री गिरी, एसआई जितेन्द्र सिह, एसआई योगेन्द्र चौधरी, एसआई राजकुमार, राहुल त्यागी आदि मौजूद रहे।

महिला कर्मचारी को दी विदाई7 |
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत कर्मचारी यूनियन द्वारा अपने सभाकक्ष में एक शानदार विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिला पंचायत की महिला कर्मचारी श्रीमती बीना नेगी को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी।
विदाई समारोह में बोलते हुए जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी श्रीमती नूतन शर्मा ने कहा कि श्रीमती बीना नेगी एक सहयोगी के रूप में पिछले चार वर्षो से मेरे साथ कार्यरत रही उनका व्यवहार व कार्य कार्यालय व परिवार में सामजस्य वाला रहा। उन्होंने श्रीमती नेगी को सलाह दी कि वे रिटायरमेंट के बाद भी अपनी इच्छाओं का दमन न करे अपितु परिवारजनों के सहयोग से उन्हे पूर्ण करने का प्रयास करे।
जिला पंचायत कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा ने कहा कि विदाई समारोह की खास बात यह है कि जब हम सर्विस में आते है तभी हमे रिटायरमेंट का पता चल जाता है उन्होने बीना नेगी के सदव्यवहार के लिए उनसे प्रेरणा लेने की अपील की।
मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए जिला पंचायत की चेयरमैन श्रीमती आंचल तोमर ने कहा कि विदाई का अर्थ यह नहीं है कि हमारे आपसी संबंधों पर विराम लग गया। उन्होंने श्रीमती नेगी से कहा कि वे कभी भी अपने आप को अकेला न समझे। उन्होंने समारोह के दौरान छह लाख 54 हजार 312 रूपये का चैक फंड के रूप में तथा 3 लाख 87 हजार 932 रूपये का चैक अर्जित अवकाश के लिए श्रीमती बीना नेगी को प्रदान किया। इसके साथ ही कर्मचारी यूनियन की ओर से श्रीमती नेगी को घडी, सूट व अन्य आकर्षक उपहार प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन शेरो शायरी के लिए स्टेनो अक्षय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में कार्य अधिकारी जितेंद्र कुमार, इंजीनियर कमल किशोर, जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व लेखाकार अंग्रेजपाल सिंघल, बडे बाबू एजाज बाबू, वीपीडी, अशोक कुमार यादव, जिला पंचायत के लेखाकार शेरबल सिंह, कु. प्रतिभा तोमर, जयवीर, सुरेंद्र, सतेंद्र, दिनेश, राकेश, अमिताभ, शांति, सरिता, मदन, प्रमोद एवं अंकित आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk