News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

रूट  रहेगा डायवर्ट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शनिवार को मुजफ्फरनगर आने और जाने का इरादा रखने वाले लोगों को समय और रूट का ध्यान रखकर अपने घर से निकलना पड़ेगा। क्योंकि शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंचने वाले कई रास्ते हल्के एवं भारी वाहनों के लिए बंद रहेंगे। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक यातायात की ओर से जारी की गई ट्रेफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में ३ जून को वीवीआइपी प्रोग्राम को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय पर नई यातायात प्रबंधन व्यवस्था लागू की गई है।
पुलिस अधीक्षक यातायात के मुताबिक ३ जून दिन शनिवार को सुजडू चुंगी से लेकर मीनाक्षी चौक एवं मीनाक्षी चौक से लेकर सुजडू चुंगी तक आने जाने वाले मार्ग पर हल्के एवं भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।शहर के भोपा बाईपास से लेकर विश्वकर्मा चौक की तरफ आने वाले हल्के और भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगाई गई है। जानसठ बाईपास से लेकर शहर के टिकैत चौक की तरफ आने वाले हल्के एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
पीएम ने देश का सम्मान विश्व में बढ़ायाःनितिन पटेल Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के 9 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने आए गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि पिछले 9 वर्षो मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 140 करोड देशवासियों का विश्व मे सम्मान बढाया है। मेरठ रोड स्थित मूलचन्द रिर्सोटस मे आयोजित प्रेसवार्ता में सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए नितिन पटेल ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार के 9 वर्षीय कार्यकाल में प्रत्येक क्षेत्र मे कार्य हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति का ही परिणाम है कि आज पूरे विश्व मे भारत का डंका बज रहा है। जो अमरीका भारत को अच्छी दृष्टि से नही देखता है। आज वहां का राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बॉस कहकर उनका सम्मान बढा रहा है। केन्द्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने जहां विकास को बढावा दिया है। वहीं दूसरी और चिकित्सा सेवा मे भी व्यापक सुधार किया है। आज भारत की उपलब्धि यह है कि दूसरे देश हमारी इसरो से नई-नई तकनीक ले रहे हैं। हमारी आत्मनिर्भता अब विदेशो के बजाय देशी तकनीक पर आधारित है। नितिन पटेल ने कहा कि देश मे औद्योगिकरण को बढावा मिला है। जहां उद्योग बढे हैं वहीं काफी संख्या मे रोजगार के अवसर भी बढे हैं। उन्होने कहा कि भारत की नीतियों से विदेशी लोग प्रभावित हैं। कोरोना काल मे जो वैक्सीन विदेश मे 12000 की मिलती थी। उसे हमारे देश के वैज्ञानिकों ने बनाया तथा पूरे देश सभी को निःशुल्क वैक्सिन लगाई गई। केन्द्र सरकार ने 80 करोड लोगो को कोरोना काल मे निशुल्क राशन उपलब्ध कराया। आज हमारा देश हर मामले मे आत्मनिर्भर है। 
  नितिन पटेल ने कहा कि अब भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर केन्द्र की उपलब्धियों को बतायें तथा पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर उपर तक संगठन की मजबूती को कार्य करें ।
  उत्तर प्रदेश के उर्जा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि पूरे देश में प्रेसवार्ता कर भाजपा की उपब्धियों को बताया जा रहा है। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुंचाए। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रिय उपाध्यक्ष बी.के.शर्मा, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक,पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, संजय गर्ग, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा,आज के कार्यक्रम के संयोजक मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, सुधीर खटीक, सभासद ममता बालियान, ब्लॉक प्रमुख सदर अमित चौधरी, साधना सिंघल, रेणू गर्ग, तुलसी भारद्वाज, मूलचन्द रिर्सोट के स्वामी पीयूष अग्रवाल, अभिषेक चौधरी गुर्जर, सभासद रविकान्त शर्मा, जिला महामंत्री रोहित बाल्मिकि, जिला महामंत्री विजय सैनी सहित काफी संख्या मे भाजपाई मौजूद रहे। 
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन ने किया। 
पांच जुआरियों को नकदी सहित किया गिरफ्तार
Muzaffarnagar Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध रुप से जुआ खेलते ०५ जुआरी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से १९,७५०-रूपये नगद व ५२ ताश के पत्ते बरामद किया। जनपद में अवैध रुप से सट्टा/जुआ खेलने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री आयुष विक्रम सिंह व थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध रुप से जुआ खेल रहे ०५ अभियुक्तगण को ९१ गाजावाली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से १९,७५०- रुपये नगद व ५२ ताश के पत्ते बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  
गिरफ्तार अभियुक्तगण सोनू हुसैन पुत्र शखावत हुसैन निवासी ८२९ लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, प्रकाश वाल्मिकी पुत्र मुन्ना लाल निवासी ८४ गाजावाली थाना सिविल लाइन,  कार्तिक पाल पुत्र बिनोदपाल निवासी १७३ गाजावाली थाना सिविल लाइन, दीपक वाल्मिकी पुत्र मुन्ना निवासी १५६ गाजावाली थाना सिविल लाइन, गौरव वाल्मिकी पुत्र राकेश वाल्मिकी निवासी ९१ गाजावाली थाना सिविल लाइन,मुजफ्फरनगर। जिनके कब्जे से ५२ ताश के पत्ते, १९,७५०/-रूपये नगद बरामद किया।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप०नि० ललित कुमार, का० गौतम, अशोक, करन प्रताप थाना सिविल लाइन शामिल रहे। 
योग शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पेट साफ रखना व पाचन ठीक होना हमारे जीवन में स्फूर्ति, शक्ति व चुस्ती का प्रतीक है। पाचन के बिगड़ने के कारण तनाव, नकारात्मक व्यवहार व गलत भोजन आदि हैं। जिससे हमारे शरीर में अनेक व्याधियाँ आती हैं। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने जीआईसी ग्राउंड मुजफ्फरनगर में भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय निशुल्क मधुमेह एवं जोड़ दर्द रोग निवारण शिविर में भोजन विषय पर बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि हमारे शरीर में तीन धातुएं हैं वात, पित्त और कफ। इनका संतुलन ही स्वास्थ्य है और इनका असंतुलन ही रोग है। हमें अपने शरीर की प्रकृति के अनुसार शुद्ध, सुपाच्य, सात्विक और शाकाहारी भोजन करना चाहिए। डिब्बा बन्द खाद्य पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।प्रातः काल नाश्ते में अंकुरित अनाज या मल्टीग्रेन आटे से बनी चपाती या मौसमी फल का सेवन करना चाहिए। दोपहर के भोजन में खाने से पहले मौसम का सलाद चबा चबा कर खाना चाहिए पश्चात रोटी, सब्जी ,गुड और अंत में मट्ठे का प्रयोग करना चाहिए। रात्रि भोजन दिन छिपने से पहले और हल्का ले। भोजन करते समय प्रसन्नचित्त और शांत रहें । गुस्से में और दुखी मन से भोजन करने से भोजन से बनने वाला रस दूषित हो जाता है जो बीमारी का मुख्य कारण है। 
   सर्वप्रथम क्षेत्रीय प्रधान श्री राजीव रघुवंशी ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना प्रारंभ करवाई। केंद्र प्रमुख  यज्ञदत्त आर्य, केंद्र संचालक डॉ अजीत सिंह तोमर जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने मधुमेह और जोड़ दर्द को ठीक करने में सहायक आसन प्राणायाम और ध्यान कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षवर्धन सिंह रणवीर सिंह तोमर धर्मेंद्र प्रधान आदि का विशेष सहयोग रहा।
चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा अपने अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजनNirankari Sant
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विश्व को वैश्विक प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बचाने हेतु संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, सन्त निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की थीम च्बीट प्लास्टिक पोल्युशनज् के विषय अनुरूप ५ जून, २०२३ को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद से किया जा रहा है।    जिला संयोजक हरीश कुमार एवं मीडिया सहायक सुशील कुमार च्अंशच् ने बताया कि पर्यावरण संकट के मध्य जहां प्रदूषण से निपटने हेतु समूची दुनिया एक साथ, एक मंच पर आकर खड़ी हो गयी है, ऐसे समय में संत निरंकारी मिशन के हजारों स्वयंसेवक अपनी खाकी वर्दी और संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की नीली टी-शर्ट एवं टोपी में सेवारत रहेंगे। साथ ही भक्तों और संबंधित शहरों के निवासियों के संग मिलकर वृक्षारोपण और स्वच्छता का मेगा अभियान चलाएंगे जिससे प्रकृति को स्वच्छ, निर्मल और सुन्दर बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष के १५ पर्वतीय एवं पर्यटक स्थलों, जिनमें मुख्यतः उत्तराखंड से मसूरी, ऋषिकेश, लैंसडाउन, नैनीतालय हिमाचल प्रदेश का शिमला शहर, मनाली, धर्मशालाय गुजरात के सपुतारा, महाराष्ट्र के महाबलेश्वर, पंचगनी, खंडाला, लोनावाला, पन्हालाय सिक्किम के जोरेथांग शहर और कर्नाटक की नंदी हिल्स जैसे पर्वतीय स्थलों पर प्रातः ८.३० बजे से इस अभियान का आरम्भ हो जायेगा। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से होगी जिसमें सभी स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे और इसका समापन लगभग दोपहर १.०० बजे तक हो जायेगा। 
   संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि मिशन के युवा स्वयंसेवक च्बीट प्लास्टिक पोल्युशनज् की थीम पर नुक्कड़ नाटिकाओं (नुक्कड़-नाटक) का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण संकट के प्रति जागरूक करेंगे। नो प्लास्टिक यूज, बीट एयर पॅाल्यूशन, स्वच्छता और वृक्षारोपण के इस संदेश पर जोर देने के लिए सभी स्वयंसेवक तख्तियां एवं बैनर का उपयोग कर मानव श्रृंखला बनायेंगे। साथ ही हिल स्टेशन पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु कपड़ो के थैलां का वितरण भी किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागी पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ भी लेंगे। संत निरंकारी मिशन २०१४ से ही संयुक्त राष्ट्र के युनाईटेड नेशन एनवाईरनमेंट प्रोग्राम पर्यावरण कार्यक्रम की थीम पर विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है। सभी प्रतिभागियों के लिए कार्यस्थल पर जलपान, पार्किंग एवं चिकित्सा व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया जा रहा है। आजादी के ७५वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सत्गुरु माता जी के पावन आशीर्वाद से दिनांक २६ फरवरी को अमृत परियोजना का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया गया था, जिसे समाज के सभी क्षेत्रों से सराहना प्राप्त हुई। इस परियोजना को और अधिक गति देने हेतु संत निरंकारी मिशन द्वारा १०० से अधिक वाटर बोडिस पर जल निकाय स्वच्छता अभियान को दिनांक ४ व ५ जून २०२३ को अपने स्तर पर करेंगे। संयोजक हरीश कुमार व मीडिया सहायक सुशील अंश ने बताया कि संत निरंकारी मिशन निरंतर आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ मानवता की सेवा में स्वयं को प्रतिपल समर्पित कर रहा है। इन सेवाओं में मुख्यतः वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविरों का आयोजन इत्यादि प्रमुख है। इसके अतिरिक्त समाज के उत्थान हेतु महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक मागर्दशन देने के लिए अनेक कल्याणकारी परियोजनाओं को भी संचालित कर रहा है। अपनी इन निःस्वार्थ सेवाओं हेतु मिशन विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा सराहा गया है और परमार्थ हेतु यह सभी सेवाएं सत्गुरु के निर्देशन में निरंतर जारी है। निश्चित रूप में समय-समय पर आयोजित किये गये ऐसे अभियान प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने हेतु एक सार्थक कदम है, जिसमें संत निरंकारी मिशन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
साक्षी के हत्यारे को हिंदू जागरण मंच ने फांसी की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) हिन्दु जागरण मंच,लक्ष्मीनगर के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से साक्षी निर्मम हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। 
 हिहन्दु जागरण मंच, लक्ष्मीनगर के के जिला संरक्षक बागेश अग्रवाल एवं जिला संयोजक अनुज भारद्वाज के नेतत्व में कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमे अवगत कराया गया कि दिल्ली के  शाहबाद डेयरी इलाके मे हिन्दू युवती साक्षी की साहिल नामक युवक ने चाकू से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी थी। जिससे पूरा देश मे हलचल है। और समाज मे रोष व्याप्त है। ऐसे जघन्य अपराध के हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए तथा साहिल के मोबाईल की जांच होनी चाहिए। उसने कितने ग्रुप बना रखे होंगे। कितना बडा रैकिट चला रहे हैं। न जाने कितनी युवतियां इनके सम्पर्क मे होंगी। इनकी सम्पत्ति की जांच करायी जानी चाहिए तथा बुल्डोजर की कार्यवाही होनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालो मे दीपक धीमान एड., पंकज,  राजकमार,विरेन्द्र त्यागी, अखिलेश पुरी, कमलदीप, हरीश पालीवाल आदि मौजूद रहे। 
शोकसभा का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) द्वारा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। शहर में एस.डी कॉलेज मार्केट के प्रांगण में बुलाई गई आकस्मिक बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल ने बताया कि विजय प्रकाश जैन लंबे समय से व्यापारी हितों के संघर्ष में पहले पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में लगातार २५ वर्षों तक राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर तथा मिश्रा जी के निधन के बाद पिछले २ वर्षों से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आसीन थे। मिश्रा जी के बाद में देश के व्यापारियों के सबसे लोकप्रिय नेता व मार्गदर्शक का कार्य कर रहे थे। कंसल ने बताया कि विजय प्रकाश जैन द्वारा व्यापारियों के लिए लगातार संघर्ष करते हुए व्यापारियों को एक नई दिशा दी। देश के व्यापारियों के लिए है यह एक अपूरणीय क्षति है। वें व्यापारियों के संघर्ष के लिए हमेशा ही याद किए जाते रहेंगे। जैन दिल्ली से प्रकाशित होने वाले प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी पत्र हम व्यापारी के भी मुख्य संपादक थे। कंसल ने बताया कि जैन पिछले कुछ समय से अस्वस्थ व बीमार चल रहे थे तथा मुंबई में एक अस्पताल में उनका निधन हुआ। बैठक में विजय प्रकाश जैन की स्मृति में २ मिनट का मौन रखकर सभी व्यापारियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से अशोक कंसल, श्याम सिंह सैनी, अजय सिंघल, प्रवीण खेड़ा, सुनील तायल, अनिल तायल, पंकज शर्मा, हिमांशु कौशिक, बोबी गोयल, दीपक गोयल, कशिश, विकास अग्रवाल, पंकज, हीरालाल, पवन कुमार, आलोक आहूजा एवं सैकड़ों व्यापारीगण उपस्थित रहे। 
 अलग अलग स्थानों से कई दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में खालापार चौकी प्रभारी धर्मेंद्र श्योराण व किदवई नगर चौकी प्रभारी रविंदर सिंह व उनकी टीम अपराधियों पर लगातार शातिरों को गिरफ्तार कर रहे है। वहीं खालापार चौकी प्रभारी धर्मेंद्र श्योराण व उनकी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर कब्रिस्तान से प्राइमरी पाठशाला वाली सड़क खालापार के पास देर रात्रि एक अभियुक्त शमशाद पुत्र शफी कुरैशी निवासी कुटेसर थाना चरथावल मुजफ्फरनगर व हाल पता निवासी फातिमा मस्जिद के पास किदवईनगर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को अवैध एक तमंचे ३१५ बोर व एक जिंदा कारतूस ३१५ बोर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं तो वही दूसरी सफलता प्राप्त करते हुए किदवईनगर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उनकी टीम ने एक वारंटी वसीम पुत्र रशीद निवासी दरोगा की कोठी किदवईनगर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं तो वही तीसरी सफलता प्राप्त करते हुए किदवईनगर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उनकी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर मास्टर सराफत के ऑफिस के पास मोहल्ला किदवईनगर से रात्रि अभियुक्त शकील पुत्र सूफी यासीन निवासी फोजी वाली गली किदवईनगर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया हैं।पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं जो पहले भी जेल जा चुका हैं।पकड़े गए अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।
 बालपैन बेचकर आजीविका चला रहे बुजुर्ग Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कोई पदचिन्हों पर चलता तो कोई पदचिन्ह बनाता है। समाज में कुछ लोग ऐसा जीवन जीते हैं जो दूसरों के लिए नजीर साबित होता है। जिन्दगी तो सभी जी रहे हैं। परन्तु आत्म सम्मान के साथ जीवन गुजारने का अपना ही मजा है। अक्सर देखने मे आता है कि गरीबी के चलते ज्यादातर लोग चोरी-चकारी अथवा भिक्षावृत्ति के सहारे ही अपनी जिन्दगी गुजार देते हैं। परन्तु समाज में सभी लोग एक जैसे नही होते। भले ही समाज में कई तरह के बदलाव आ गए हों। लेकिन इस सब के बावजूद कुछ ऐसे लोग भी हैं जो गरीबी को अभिषाप ना मानकर विकट परिस्थितियों के बावजूद स्वाभिमान का जीवन जीते हैं तथा दूसरों के सामने हाथ फैलाने के बजाये मेहनत के बल पर जीवन गुजारते हैं।   शहर के महावीर चौक से कचहरी गेट, कोर्ट रोड एवं कचहरी परिसर में वक्त अक्सर एक बुजुर्ग व्यक्ति को देखा जा सकता है। जो अपने हाथो मे बेचने के लिए कई सारे पैन लिए होते हैं। मूलरूप से राजस्थान के जिला टांक निवासी करीब 72 वर्षीय नन्दा आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। परन्तु इसके बावजूद वे बाल पैन बेचकर अपनी जीविका चला रहे हैं। बुजुर्ग नन्दा का कहना है कि वे अपनी पत्नि के साथ पिछले कुछ समय से यहां रह रहे हैं। तथा कोर्ट रोड व कचहरी परिसर आदि में बालपैन बेचते हैं। उनका मानना है कि वे भीख मांगने की जगह खुद की मेहनत पर विश्वास रखते हैं ताकि स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान की जिन्दगी जी सकें। वास्तव मे मूलरूप से राजस्थान निवासी बुजुर्ग नन्दा जैसे लोग समाज में दूसरों के प्रति नजीर पेश करते हैं। आत्मसम्मान ही आत्मसंतोष का पूरक है। 
सात दिवसीय शिविर का हुआ समापनMuzaffarnagar News
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री दिगम्बर जैन मंदिर पीसनोपाड़ा खतौली में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन शाखा खतौली के तत्वावधान में आयोजित सप्तदिवसीय शिविर के पुरस्कार वितरण का भव्य समारोह हुआ ज्ञातव्य हैं कि २५० से अधिक जैन श्रद्धालुओ ने शिविर में प्रतिभाग किया जिसमें से ९५ ने लिखित परीक्षा दी उनका परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान सरिता जैन ने प्राप्त किया जिन्हें ३० ग्राम चांदी पुरस्कार में दी गईं दूसरा स्थान सुमन जैन प्राप्त किया जिन्हें २० ग्राम चांदी दी गई और अनुराग जैन को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर १० ग्राम चांदी देकर संम्मानित किया गया शेष परीक्षार्थियों को सांत्वना पुरस्कार में छाते देकर संम्मानित किया गया।इस शिविर में सभी ने जीवन को सुखी बनाने की कला जबलपुर से पधारे बाल ब्रह्मचारीपंडित  श्री श्रेणिक जैन ने समझायी उन्होंने जीवन को सरल बनाने की कला और स्वयं को प्रत्येक अवस्था मे आनन्दमय रखना भी सिखाया।समारोह का संचालन कल्पेन्द्र जैन ने किया अथिति के रूप में सकल जैन समाज अध्यक्ष सुशील जैन,मनोज जैन आढती मुकेश जैन आढती, राहुल जैन पैकर्स संजय जैन दादरी व हितेश जैन सर्राफ रहे कार्यक्रम में शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों कोभी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया समारोह में राजकुमार जैन प्रवक्ता, नीरज जैन प्रवक्ता, कुलदीप जैन प्रवक्ता, अजय जैन प्रवक्ता ,अनन्तवीर्य जैन,मदन जैन गौरव सर्राफ, अंकित जैन क्लॉथ मर्चेंट, शैलबाला जैन,रजनी जैन,बीना जैन,शिल्पी जैन,संतोष जैन,बबिता जैन,रीतू जैनअंजू जैन, संगीत जैन,रेणु जैन आकिंचन जैन,आगम जैन,आर्जव जैन आदि सैंकड़ों की संख्या में जैन श्रद्धालु उपस्थित रहे।
48 वां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।  गांधी कॉलोनी स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में ४८ वां वार्षिक उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। 
पिछले ३ दिन से चल रहे वार्षिक उत्सव में ३० मई को एक अखंड पाठ मंदिर में रखा गया, जिसका समाप्ति पूजन पूरी श्रद्दा एवं भाव से आज १ जून को सुबह १० बजे किया गया, तत्पश्चात आरती पूजन के बाद लंगर शुरु किया गया, जिसमे हजारो लोगो ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।  गत रात्रि एक धार्मिक मंच का आयोजन भी किया गया था, जिसमे करनाल धाम से पधारे महाराज श्री जगत राज जी, शेरपुर धाम से महाराज श्री कृष्ण दास जी ने अपनी वाणी चर्चा से देर रात्रि तक सभी सुंदरसाथ को एक साथ बांधे रखा। इस प्रोग्राम में आये मुख्य-मुख्य सम्मानित लोगो को महाराज श्री द्वारा स्वयं पटका व माला पहना कर अपना आशीर्वाद दिया। नवनिर्वाचित सभासद अमित पटपटिया जी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनी पटपटिया जी, पूर्व सभासद पवन अरोरा, मेरी झलक से मुकुल दुआ जी एवं शहीद भगत सिंह सेवादल के चेयरमैन चौ. नरेश अरोरा व महामंत्री अखिल तागरा जी उपस्थित रहे। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में चेतन स्वरुप कक्कड़, आनंद कक्कड़, चतरसैन छाबड़ा, राजकुमार पालीवाल, कमल जुनेजा, विकास अरोरा शेरी, संजय अरोरा, जतिन छाबड़ा, काली चरण, पुनीत किंगर, संजय वर्मा, नवल किशोर कक्कड़, प्रथम कक्कड़, बाल किशोर, हरीश किंगर व अन्य सभी सुंदरसाथ जी का सहयोग रहा। 
जुडवा बच्चों की मौत का आरोपः अस्पताल सील
मीरापुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कस्बे के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो जुडवां नवजात शिशुओ की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनो ने रोष व्यक्त कर हंगामे का प्रयास किया। चर्चा रही कि इस दौरान अस्पताल संचालक मौके से गायब हो गया। मृत बच्चो के पिता का आरोप है कि अस्पताल संचालक ने मेरठ के प्रशिक्षित चिकित्सक से डिलीवरी  बराने की बात करके झोलाझाप से डिलीवरी करवायी। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सम्बन्धित अधिकारियो ने आला अधिकारियों के निर्देश पर उक्त अस्पताल को सील कर मामले की जांच पडताल शुरू की। इस दौरान परिजनो सहित अनेक लोग मौके पर एकत्रित रहे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि मामले की जांच पडताल एवं छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध में कुछ कहा सकेगा। 
गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डा० सुनील कपूर पशु चिकित्साधिकारी मोरना द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल मोरना का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशो के अनुपालन मे डा० सुनील कपूर पशु चिकित्साधिकारी मोरना द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल मोरना का निरीक्षण किया गया। सभी गौवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी गौवंश स्वस्थ पाए गए। गौवंश के लिए ६कु० हरा चारा उपलब्ध पाया गया. परिसर मैं साफ सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई।
सच्चे गुरु की आज्ञा सर्वोपरि होती हैः अरह सागर महाराज
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अरह सागर महाराज ने बताया कि किसी के चरित्र और व्यवहार में कमी निकालना सरल कार्य है। हमें राग नहीं वीतरागता की ओर बढ़ना है। स्वयं के कार्य और आचरण देखों। सच्चे गुरु की आज्ञा सर्वोपरि होती है।
बिददीबाड़ा स्थित जक्की वाला मंदिर में अरह सागर महाराज का प्रवास चल रहा है। बृहस्पतिवार को अरह सागर महाराज ने बाजार क्षेत्र स्थित जैन मंदिरों का भ्रमण किया। सराफान जैन मंदिर में अभिषेक और शांति धारा का धार्मिक कार्य कराया।
प्रवचन सभा में अरह सागर महाराज ने बताया कि परपीड़ा से करुणा की परीक्षा होती है। महापुरुषों के भी जीवन में विपत्ति आती है। सामाजिक समरसता का भाव ग्रहण करना है। धर्म किसी के साथ भेदभाव नहीं रखता। अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है। जिनके आचार विचार अच्छे होते हैं, उन्हें हर स्थान पर सम्मान मिलता है। इस अवसर पर प्रदीप, धन कुमार, विवेक, राजीव मुखिया, सतीश, सुदेश, राजीव लोहिया, पिंकी, निशा, सोनिया, प्रीति दादरी, विजय, अरविंद, मनोज, अरविंद, शशि, अन्नू, सावित्री, वीरेश, अजय, अरुण, सुनील, संजय, करुणा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजन संजय दादरी ने किया। धर्मसभा संचालन में सुशील ने बताया कि पांच जून को भव्य स्तर पर शांतिविधान का आयोजन होगा। 
ठंडे पेय पदार्थों का परहेज करें जोड़ दर्द के रोगी
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि जोड़ दर्द के रोगियों के लिए योगासन के साथ-साथ कुछ सावधानियां भी रखनी आवश्यक है। ऐसे रोगियों को ठंडे पेय पदार्थ दही, फ्रिज का पानी, कोल्ड ड्रिंक, कुल्फी आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। चावल, उड़द की दाल आदि का परहेज भी करें।
सरकुलर रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे मधुमेह एवं जोड़ दर्द रोग निवारण शिविर के दूसरे केंद्र संचालक डॉ. जीत सिंह तोमर ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना प्रारंभ कराई। केंद्र प्रमुख यज्ञदत्त आर्य ने खड़े होकर किए जाने वाले आसन ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, कटिचक्रासन, त्रिकोणासन कराए। हाथ और पैर के जोड़ों के दर्द को ठीक करने में सहायक सूक्ष्म क्रियाएं जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने करवाई। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी भी मौजूद रहें। 
 मूर्तिकार कला रत्न अवार्ड से सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । श्रीराम कालेज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग में एक माह तक चलने वाली कला प्रदर्शनी विजन 2023 में आज मुख्य अतिथि दिल्ली एकेडमी से आये सुप्रसिद्ध मूर्तिकार कला रत्न अवार्ड से सम्मानित एवं नवसिद्धार्थ आर्ट ग्रुप के सचिव सुरेश कुमार एवं नई दिल्ली से आये भारतीय चित्रकार अखिल भारतीय पुरस्कार से सम्मानित अमित दत्त रहे। वही विशिष्ट अतिथियों में एस0डी0 डिग्री कॉलेज, मुजफ्फरनगर ड्राईंग एण्ड पेन्टिंग विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ0 बसन्त कुमार, टी0आर0के0एम0, अलीगढ़ ड्राईंग एण्ड पेन्टिंग विभाग से विभागाध्यक्षा डॉ0 हेमलता अग्रवाल, डी0ए0वी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर ड्राईंग एण्ड पेन्टिंग विभाग से प्रवक्ता डॉ0 रजनीश गौतम, जैन कन्या पी0 जी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर ड्राईंग एण्ड पेन्टिंग विभाग से प्रवक्ता डॉ0 वन्दना वर्मा, जैन कन्या पी0 जी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर ड्राईंग एण्ड पेन्टिंग विभाग से विभागाध्यक्षा डॉ0 निशा गुप्ता ने कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर ललित कला विभाग के विद्यार्थियों की सृजनात्मक क्षमता, कला कौशल एवं रचनात्मक शैली की खूब प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
अवलोकन के पश्चात भारतीय चित्रकार मुख्य अतिथि अमित दत्त जी ने विद्यार्थियों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि मन और हृदय में घूमते हुए विचार, भावना और अनुभव के ब्रश के साथ जब कैनवास पर उतरते हैं, तो रंग अपनी पहचान खो देते हैं और एक अभिव्यक्ति पैदा होती है और एक रचना के रूप में सांस लेने लगती है। यह वह क्षण होता है जब विचार और रूप आत्मसात् होकर जन्म देते हैं। एक ऐसी चीज जो आँखों से नहीं दिखती, बल्कि आत्मा से ही महसूस होती है। आत्मा पारदर्शी है, पारदर्शिता आत्मा का सार है।
तत्पश्चात सुप्रसिद्ध मूर्तिकार सुरेश कुमार जी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई मूर्तियों एवं इंस्टॉलेशन की प्रशंसा के साथ-साथ उनकी त्रुटियों के बारे में भी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को मूर्ति के बारे में एवं मूर्ति बनाने के विभिन्न मीडियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अन्त में विद्यार्थियों ने अमित दत्त जी एवं श्री सुरेश कुमार जी के समक्ष कई प्रश्न भी किये।
इस अवसर पर ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान एवं प्रवक्ताओं की ओर से मुख्य अतिथि अमित दत्त एवं सुरेश कुमार को धन्यवाद के साथ श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया तथा उनसे आग्रह करते हुए कहा कि वह समय-समय पर विद्यार्थियों के मार्गदर्शक के रूप में ललित कला विभाग में आते रहें।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान एवं प्रवक्ता रजनीकान्त, बिनु पुंडीर, अनु, रीना त्यागी, मीनाक्षी काकरान, मयंक सैनी, अजीत कुमार एवं शर्मिष्ठा आदि उपस्थित रहे।
जीवन का अस्तित्व बनाये रखने के लिए जल का संरक्षण जरूरींः यादवMuzaffarnagar News
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नेहरू युवा केंद्र द्वारा गुरुवार को नानाजी देशमुख पंजाब नेशनल बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में कैच दे रैन कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक वानिकी प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी रत्नेश यादव ने कहा कि जल के बिना, दुनिया के सभी जीव मर सकते हैं। हमारे दैनिक कार्य जैसे पीने के लिये पानी, नहाने के लिये, कपड़े धोने के लिये, खाना बनाने के लिये, घर की सफाई करने, बर्तन को साफ करने के लिये और भी अन्य काम को करने के लिये भी हमें जल की जरूरत होती है।
राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. हरेंद्र कुमार ने कहाकि पाइप से पशुओं को नहलाने में पानी की बर्बादी होती है इसलिए पानी बाल्टी में लेकर मग से पशुओं को नहलाएं। संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए जल का संरक्षण जरूरी है क्योंकि जल के बिना जीवन सभव नहीं है। पूरे ब्रह्माण्ड में एक अपवाद के रुप में धरती पर जीवन चक्र को जारी रखने में जल मदद करता है क्योंकि धरती इकलौता अकेला ऐसा ग्रह है जहां पानी और जीवन मौजूद है। ग्राम सुधार सेवा समिति के अध्यक्ष मा. ऋषिपाल सिंह ने कहा कि फलों और सब्जियों को खुले नल में धोने के बजाय भरे हुए पानी के बर्तन में धोना चाहिए तथा पौधारोपण को वर्षा ऋतु में करना चाहिए जिससे पौधों को प्राकृतिक रुप से पानी मिलें। समापन पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल ने प्रतिभागियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में  प्रशिक्षिका बबीता शर्मा, वरूण बालियान, अमित शर्मा, प्रीति चौधरी आदि मौजूद रहे।
अमृत सरोवर की प्रगति कार्य का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
भोपा। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  जिला पंचायत की ओर से भोपा गाँव मे  तैयार किये जा रहे अमृत सरोवर के निर्माण कार्य मे प्रगति आदि के कार्यों का निरीक्षण जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने किया। तथा शीघ्र निर्माण को पूरा करने के लिये अवर अभियंता को कहा। भोपा में स्वामी कल्याणदेव अमृत सरोवर तालाब के निर्माण के लिये बीते वर्ष १३ अगस्त को भूमि पूजन किया गया था।किन्तु दस माह बीत जाने के बाद भी अमृत सरोवर का निर्माण कार्य अधूरा है।गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल ने मौके पर जाकरअमृत सरोवर तालाब की प्रगति के कार्यों का निरीक्षण किया। जिला पंचायत के अवर अभियंता रविन्द्र कुमार ने बताया कि अमृत सरोवर के चारों ओर सौन्दर्यकरण किया जाएगा जिसके अंतर्गत पौधारोपण किया जायेगा।परिक्रमा के लिये इंटर लॉकिंग लगाई जाएगी।अमृत सरोवर किनारे विश्राम के लिये बैंच लगाई जायेगीं तथा हाई मास्क लाइटों द्वारा  प्रकाश व्यवस्था की जायेगी।डॉ.वीरपाल निर्वाल ने बताया कि ३१जुलाई तक कार्य सम्पन्न करने के लिये निर्माण करने वाले ट्रेडर्स को कहा गया है।समय पर निर्माण कार्य पूरा न करने पर ट्रेडर्स को ब्लैक लिस्ट किया जायेगा। जनपद में पाँच स्थानों पर जिला पंचायत द्वारा अमृतसरोवर का निर्माण कराया जा रहा है।जिनमे भोपा, फुगाना,कुरथल, करावा,अलीपुर अटेरना में कार्य प्रगति पर है।लगभग ४० लाख की राशि से तैयार कराये जा रहे भोपा के स्वामी कल्यादेव अमृतसरोवर के निर्माण से ग्रामीणों को सैर सपाटे का आनन्द मिलेगा। इस दौरान मुख्य रूप से विजय राठी,महिपाल राठी,राजपाल राठी,राजकुमार राठी,प्रदीप निर्वाल आदि उपस्थित रहे।
News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 6 =