News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

शोरूम पर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासाः पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  थाना नई मंडी प्रभारी संतोष त्यागी के नेतृत्व में उप निरीक्षक राहुल कुमार से उनकी टीम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया। सामान व नकदी बरामद की हैं। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी व थाना प्रभारी नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में आज उप निरीक्षक राहुल कुमार व उनकी टीम में है०का० सुशील कुमार, सोविन्द्र, इरफान अली व का० मनेन्द्र राणा व कुलदीप व रिकूं ने सामान व नकदी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए ०१ शातिर चोर अभियुक्त को सिलाजुड्डी कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया सामान व नकदी को बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। ०९ जुलाई को अमित कुमार गोयल पुत्र मंगतराम गोयल निवासी आत्मदुज कालोनी जानसठ रोड थाना नई मण्डी द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी की राज सुजुकी प्रा०लि० बिल्डिगं में घुसकर दरवाजे के ताले तोडकर चोरी करने की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। पूछताछ का विवरण-अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह पहले राज मोटर्स सुजुकी शोरूम में गार्ड की नौकरी करता था तथा शोरूम व राज डिलेक्स कम्पनी के सामान व कैश की पूरी जानकारी थी। अभियुक्त द्वारा ०८/०९ की रात्रि में राज मोटर्स सुजुकी शोरूम के दरवाजे का ताला तोडकर सामान व कैश चौरी किया गया था। अभियुक्त शातिर किस्म का चोर प्रवृत्ति की अपराधी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुमित पुत्र राजपाल निवासी मौहल्ला हरिपुरम कुकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर बताया जा रहा हैं। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से ०१ लाख ३५ हजार ७७० रुपये नकद। (चोरी किये हुए) व चोरी किया सामान-०१ जेबीएल पार्टी बाक्स (स्पीकर),  ०१ मोबाईल फोन (रेडमी कम्पनी का),०१ दूरबीन, ०३ चाँदी के सिक्के सफेद धातु, ०१ टैबलेट (एप्पल कम्पनी का), ०२ प्लास, ०२ पेंचकस आदि पुलिस ने बरामद किए हैं।
पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रहा अलर्ट
सीएम के आगमन से पूर्व छात्राओं ने बनाई रंगोली
शुकतीर्थ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस प्रशासन एवं जिला पंचायत  की और से सीएम के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाए दुरूस्स की जा रही हैं। सीएम के दौरे से पूर्व गंगा घाट सहित विभिन्न मार्गो पर उचित सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था, गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्कूली छात्राओं ने गंगा घाट पर स न्दर सुन्दर रंगोली बनाई। घाट की साज-सज्जा का कार्यक्रम जोर-शोर के साथ चल रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, एसएसपी संजीव सुमन, सीडीओ संदीप भागिया,एसपी देहात श्री भटनागर, एसपी क्राईम,एसडीएम जानसठ, सीओ जानसठ, इंस्पैक्टर भोपा आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आगमन सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  
पीआर पब्लिक स्कूल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन’
’आंखें कितनी छोटी होती है पर इनमें पूरी दुनिया को देखने का हुनर होता है’
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  भारत विकास परिषद  मुजफ्फरनगर मेन की ओर से पचेंडा रोड स्थित पी.आर. पब्लिक स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।इसके अंतर्गत डॉक्टरो की टीम ने कक्षा नर्सरी से १२ तक के सभी छात्र- छात्राओं की आंखों की जांच की और आंखों की देखभाल के लिए पौष्टिक आहार लेने तथा जंक फूड न खाने की सलाह दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ बृजेश आत्रेय जी( प्रांतीय संयोजक स्वास्थ एवं चिकित्सा ) ,श्री हर्षवर्धन जैन जी(प्रांतीय सचिव सेवा), श्री मनीष गर्ग जी अध्यक्ष भारत विकास परिषद मेन , श्री ओडी शर्मा जी , राजकुमार गर्ग , वरदान नेत्र समिति से श्री शिव चरण जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। निदेशक अनघ सिंघल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । प्रधानाचार्या श्रीमती मानसी सिंघल जी एवं अनघ जी ने सभी अतिथियों व डॉक्टर्स की टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने बच्चों से कहा कि नेत्रों के बिना हमारा जीवन अंधकारमय है। इसलिए इस अंधकार से बचे रहने के लिए हमें अपनी आंखों की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए। इसके लिए हमें टीवी और मोबाइल पर कम समय व्यतीत करना चाहिए तथा अपने दैनिक आहार में हरी पत्तेदार सब्जियों और विटामिन ए ,सी से युक्त भोजन को शामिल करना चाहिए। नेत्र जांच शिविर में ४०० छात्र छात्राओं ने परीक्षण करवाया जिसमें लगभग ६० छात्र छात्राओं को उपस्थित डॉक्टर द्वारा चश्मा पहनने की सलाह दी गई। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में भानु गुप्ता, दिव्या शर्मा ,प्रवीण जायसवाल आदि का विशेष योगदान रहा।
शुकतीर्थ में आज होगा सीएम योगी का दौरा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  /शुकतीर्थ। पौराणिक धर्म नगरी शुकतीर्थ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को पधारेंगे। योगी आदित्यनाथ शुकतीर्थ में भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद से मुलाकात करने के बाद शुक्रताल में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। सिंचाई विभाग ने भीमगोड़ा बैराज से ७८ किलोमीटर की दूरी तय कर शुकतीर्थ में गंगा की धारा लाने का खाका तैयार किया है। जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री की ओर से किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। भोपा थाना क्षेत्र की पौराणिक धर्म नगरी शुकतीर्थ में वर्षों से गंगा की धारा लाए जाने का प्रयास साधु-संत कर रहे हैं। भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से पूर्व में गंगा की धारा शुकतीर्थ लाने की प्रार्थना की थी। इसके बाद केंद्रीय जल आयोग की संस्तुति पर सिंचाई विभाग ने इसका रोडमैप तैयार किया है। सिंचाई विभाग की योजना अनुसार शुकतीर्थ में ७८ किलोमीटर दूर भीमगोड़ा बैराज से शुकतीर्थ तक गंगा की धारा लाई जाएगी।
शुकदेव आश्रम स्वामी कल्याण देव ट्रस्ट के ट्रस्टी ओमदत्त आर्य ने बताया कि २२ जुलाई को मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि शनिवार को शुकदेव आश्रम स्थित हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर १२ः२० पर लैंड होगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री सामाजिक वानिकी कार्यक्रम के तहत हेलीपैड के समीप ५ पौधों का रोपण करेंगे। वीतराग स्वामी कल्याण देव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा करेंगे और शुकदेव मंदिर पहुंचकर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद से २० मिनट तक वार्ता करेंगे। उसके पश्चात शुक्रताल-मोरना रोड पर आयोजित जनसभा में भाग लेंगे।
मुजफ्फरनगर के छात्रों ने की दिल्ली में आई भयंकर बाढ में फंसे लोगों की मददMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  दिल्ली में विनाशकारी बाढ़ के बीच मुजफ्फरनगर में पंजीकृत छात्रों द्वारा संचालित गैर सरकारी संगठन एहसास फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन आशा की किरण बनकर उभरा है। उनके उल्लेखनीय बाढ़ राहत अभियान ने प्रभावित समुदायों की सहायता में अपने प्रभावी प्रयासों के लिए प्रशंसा अर्जित की है। एहसास फॉर ह्यूमैनिटी के संस्थापक अमित गौड़ एडवोकेट के पुत्र उज्जवल गौड़ हैं, जो मुजफ्फरनगर के मूल निवासी हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय में अंतिम वर्ष के छात्र हैं।
उज्जवल ने हमें बताया कि संगठन की टीम दिल्ली विश्वविद्यालय के २७ कॉलेजों में है और इसमें लगभग १००० छात्र छात्राएँ वालंटियर हैं। क्राउड फंडिंग की पहल के माध्यम से, उन्होंने तेजी से संसाधन जुटाए, आवश्यक आपूर्ति पहुंचाई और जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान की। सामुदायिक भागीदारी पर जोर देते हुए टीम एहसास ने एन डी आर एफ के साथ मिलकर कयीं गायों को भी बचाया साथ ही मच्छरदानी, सैनिटरी पैड्स, कपड़े, फल, खघना, पानी, २०० किलो गायें भैंसों का चोकर आदि दान किए।
इस असाधारण समर्पण और करुणा ने एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, जिससे अनगिनत लोगों के जीवन में आशा और लचीलापन बहाल हुआ है। टीम एहसास से जुड़ा हर छात्र संकट के समय में सकारात्मक बदलाव लाने में युवाओं द्वारा संचालित पहल की शक्ति का उदाहरण देता है। इस सराहनीय कार्य से जिले का नाम रोशन हुआ है।
प्रथम दायित्व बोध समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  भारत विकास परिषद शक्ति के प्रथम दायित्व बोध  समारोह का आयोजन २२ जोलाई  दिन शनिवार को ग्रीन एपल रेस्टोरेंट  मे साय ७ः३० बजे किया जायेगा यह जानकरी शाखा सचिव निर्वेश हुड्डा   ने प्रदान की उन्होंने बताया की कार्यक्रम मे हस्तिनापुर प्रांत के प्रांतीय  अध्यक्ष डॉ आर०के ० सिंह मुख्य अतिथि होंगे,उनके द्वारा शाखा को शाखा स्थापना दिवस पर शाखा को चार्टर प्रदान किया जायेगा तथा नई  बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस अवसर  पर शाखा मे नये सदस्यों को सदस्यता प्रदान की जायेगी कार्यक्रम मे प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री संदीप जैन, प्रांतीय वित सचिव श्री शशिकांत  मित्तल, प्रांतीय महिला सयोजिका श्रीमति  रेणु कंसल तथा  तथा भारत विकास परिषद के पदाधिकारी भी उपस्थिति रहेंगे कार्यक्रम चेयरमैन  शाखा सदस्य विशाल शर्मा होंगें। 
योगी आदित्यनाथ के प्रयास से गंगा के जल का होगा आगमन
कपिल देव बोले. इस सदी की एक विलक्षण घटना होगीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  । उत्तर प्रदेश कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के भगीरथ प्रयास से शुकतीर्थ में २२ जुलाई को गंगा के जल का आगमन इस सदी की एक विलक्षण घटना होगी। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों तथा गंगा प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस सदी की बड़ी घटना का साक्षी बनने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित हों। 
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि गंगाजल के शुकतीर्थ आगमन से न केवल कई दशकों से चल रही गंगा को यहां लाने की मांग पूरी होगी बल्कि इस ऐतिहासिक धर्म स्थल का महत्व बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह महाभारत कालीन तीर्थ जहां राजा परीक्षित को महाभारत की कथा सुनाए जाने का साक्षी है वहीं आज भी पूरे हिंदू समाज को एक विशेष प्रेरणा देता है। करीब ५००० वर्ष पूर्व स्थापित इस धर्म स्थल पर कुछ वर्ष पहले तक गंगा यहां बहती थी फिर लेकिन बाद में गंगा के यहां से दूर चले जाने के कारण सोलानी नदी को ही गंगा मानकर उसके जल का आचमन कर लोग स्नान करते थे। कई दशकों से यहां गंगाजल को लाने की मांग की जा रही थी और आज वह क्षण आकार लेगा जब माननीय योगी आदित्यनाथ जी के प्रयासों से गंगाजल महाभारत कालीन तीर्थ पर पहुंचने वालों के लिए उपलब्ध होगा। यह इस सदी की विलक्षण घटना होगी और उन्हें आशा है कि इस अवसर पर सभी धर्म प्रेमी तथा गंगा प्रेमी संत महात्मा तथा अन्य सभी ऐसे संगठनों के लोग इस घटना के साक्षी बनेंगे जो गंगा मैया से प्रेम करते हैं। उन्होंने सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से आह्वान किया कि वे शुकतीर्थ पहुंचकर इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी बनें। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि गंगाजल के शुकतीर्थ में आगमन के बाद यह धर्मस्थल अपने आप में एक अलग रूप में नजर आएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद माननीय योगी आदित्यनाथ ने शुकतीर्थ को धर्म स्थलों के नक्शे पर एक विशेष रूप देने के लिए प्रयास किया है। गंगाजल के आगमन के बाद यह तीर्थ अपने आप में एक विलक्षण रू दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि इस गंगाजल के तीर्थ में आगमन के बाद ना केवल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रयास को सफलता मिलेगी बल्कि यह सभी हिंदू धर्म प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर होगा जब उन्हें हमेशा के लिए यहां गंगा जल में स्नान करने का अवसर मिलेगा। आज वीतराग स्वामी कल्याण देव जी और शुकतीर्थ के तमाम संतों की तपस्या सार्थक होने जा रही है। मुख्यमंत्री ना केवल गंगा मैया का आचमन करेंगे बल्कि आरती कर मां गंगा का अभिनंदन करेंगे।
नकली नोट छापने वाले गैंग का खुलासा
200 के नकली नोटों के साथ 8 लाख की रकम बरामदMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  बुढ़ाना में २०० रुपए के नकली नोट छापे जा रहे थे। थाना बुढ़ाना पुलिस और एसओजी ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए ६ लोगों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से ८ लाख रुपए से अधिक की भारतीय जाली मुद्रा और कागज तथा प्रिंटर आदि सामान बरामद हुआ है।
नकली करेंसी नोट छापकर देश की अर्थव्यवस्था को बट्टा लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा था। थाना बुढ़ाना पुलिस ने एसओजी दो के साथ कस्बे में संयुक्त कार्रवाई की। सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर करनाल हाईवे कुरथल मोड़ पर यात्री शेड में खड़ी डस्टर गाड़ी की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार लोगों से जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई।
गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे मंगेश पुत्र रामपाल निवासी गांव नगवा थाना बुढ़ाना की तलाशी ली गई तो २०० रुपए के नकली नोटों की कई गड्डियां बरामद हुईं। गाड़ी में सवार अन्य लोगों से भी जाली करंसी बरामद हुई। जिसके बाद दोनों से पूछताछ के आधार पर कस्बे में कर्बला रोड स्थित साकिब पुत्र सादिक के मकान पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान घर में प्रिंटर लगाकर २०० रुपये के नकली नोट छपते हुए साकिब और नसीर पुत्र नसीर निवासी ब्रह्मपुरी दिल्ली को दबोच लिया गया। जबकि मौके से सागर पुत्र शहजाद निवासी बुढ़ाना और प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश निवासी बड़ौदा तथा अनुज पुत्र रोहतास निवासी हैवा थाना छपरौली बागपत को भी नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि सभी ६ बदमाशों से २०० के नोट वाली ८२९३०० रुपये की जाली मुद्रा बरामद की गई।
उमसभरी गर्मी ने किया बेहालMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  उमसभरी गर्मी ने आज दिनभर लोगों को बेहाल रखा। गर्मी का आलम यह रहा कि लाख कोशिशो के बावजूद गर्मी से  कोई राहत नही मिल सकी। बदल चिपचिपाने वाली गर्मी तथा उमस से हर कोई बेहाल रहा। हवा को कोई नाम निशान नही था। किसी पेड का पत्ता हिलता नजर नही आया। गर्मी के कारण बाजार सूने-सूने रहे। आज दिनभर दुकानदार हाथ पर हाथ धरे ग्राहकों की इन्तजार करते नजर आए। पिछले कईं दिनो से रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण एक और जहां जनपद के पुरकाजी, भोपा व रामराज क्षेत्रो में जलभराव की स्थिती बन गई थी। काली नदी मे जलभराव के कारण कृष्णापुरी, न्याजुपूरा, गउशाला मौहल्ला व मिमलाना रोड तथा रामलीला टिल्ला आदि क्षेत्रों सहित शहर की कई निचली बस्तियों मे जलभराव की स्थिती बन गई थी। जलभराव की स्थिती यह रही कि करीब 50 परिवार बाढ की चपेट मे आ गए थे। जिन्हे जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। आज गर्मी के कारण हर कोई परेशान नजर आया। दोपहर के वक्त गली-मौहल्ले सूने-सूने नजर आए। गर्मी के कारण पशु पक्षी भी परेशान हो धूप से बचने के लिए इधर-उधर कहीं छांव की तलाश मे जुटे रहे। लोगों का कहना है कि भादो के महीने में जबदरस्त गर्मी होती है। परन्तु इस बार श्रावण माह में ऐसी जबदरस्त गर्मी हो रही है। कि हर कोई गर्मी से बेहाल है। लोगां का कहना है कि गर्मी का असर लोगों के काम कारोबार पड रहा है। बाजार मे ग्राहक ना होने से दुकानदारो को अपनी दुकान का खर्चा निकालने मे परेशानी हो रही है। चर्चा रही कि उमसभरी गर्मी होने से ऐसा लग रहा है कि फिर से तेज बारिश होगी। 
हादसे में घायल
मुजफ्फरनगर। डीसीएम की टक्कर से रिक्शा चालक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार फक्कर शाह चौक निवासी ई-रिक्शा चालक साजिद आज सुबह बुढाना मोड की और माल ले जाते वक्त पीछे की और से तेजगति व लापरवाही के साथ आ रहे डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे कई अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। तथा घायल के परिजनो को हादसे की सूचना दी। 
जीएसटी के छापे से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  वहलना औद्योगिक क्षेत्र स्थित बरनाला टीएमटी पर वस्तु एवं कर विभाग (जीएसटी) टीम ने सर्वे किया। सर्वे के दौरान टीम को लगभग २ करोड का माल बिना लिखा-पढ़ी के मिला। २४ घंटे से अधिक चली जांच के बाद अधिकारियों ने सरिया मिल मालिक पर ७० लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
जीएसटी विभाग को सूचना मिली थी कि मुजफ्फरनगर की वहलना में चल रही बरनाला टीएमटी सरिया मिल में उत्तराखंड से इंगट की सप्लाई होती है। उत्तराखंड से बिना लिखा पढ़ी के जीएसटी चोरी कर इंगट पहुंच रही है। सूचना के आधार पर गुरुवार की रात ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी ज्योति स्वरूप शुक्ला के नेतृत्व में सहायक आयुक्त विवेक मिश्रा टीम के साथ पहुंचे। रात भर वहां सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान सरिया मिल में करोड़ों रुपए का कच्चा माल पकड़ा गया। इसके अलावा करोड़ों रुपए का सरिया मिला। टीम ने लिखा-पढ़ी कर करीब दो करोड़ रुपये से अधिक का माल अनियमितताओं के साथ पकड़ा। इसके बाबत मिल मालिक पर ७० लाख रुपए का जुर्माना मौके पर ही लगाया गया। टीम ने ७० लाख रुपये मौके पर जमा कराए। आगे की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दिया है। विवेक मिश्रा ने बताया कि २४ घंटे से अधिक सर्वे चला, जिसके बाद ७० लाख रुपये जीएसटी चोरी में जुर्माना लगाया गया है।
जैन एकता मंच राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है मजबूत
मुजफ्फरनगर व फर्रुखाबाद में कई जाने माने चेहरों को संगठन में मिला स्थान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  जैन एकता मंचष्युवा शाखाष् के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि जैन एकता मंच राष्ट्रीय में लगातार संगठन को मजबूत करने का कार्य चल रहा है जिसमे आज भी अनेको मनोनय किये गये जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा शाखा गौरव जैन द्वारा मुजफ्फरनगर निवासी डॉ अमित जैन,आशीष जैन को राष्ट्रीय मंत्री व गौरव जैन की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष युवा शाखा अमित जैनष्नायकष् द्वारा रोहित जैनष्अप्पूष् को प्रदेश उपाध्यक्षष्युवा शाखाष्,शुभम जैन को प्रदेश मंत्रीष्युवा शाखाष्साथ ही पुनीत जैन को मुजफ्फरनगर का जिलाध्यक्षष्युवा शाखाष् व नितिन जैनष्मोंटूष् को नगर अध्यक्षष्युवा शाखाष्, अमन जैन को जिलाध्यक्षष्युवा शाखाष्फर्रूखाबाद नियुक्त किया गया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन की अनुशंसा व गौरव जैन की संस्तुती पर प्रदेश अध्यक्ष जनेश्वर जैनष्मास्टर जीष् द्वारा सुनील जैनष्टीकरीष् को मुजफ्फरनगर का जिला अध्यक्ष व अजय जैनश्पुरबालियानश् को नगर अध्यक्ष मुजफ्फरनगर साथ ही फर्रुखाबाद में मयंक जैन को जिलाध्यक्ष व अतुल जैन को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है
राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन एकता मंचष्राष्ट्रीयष् सतीश जैन व प्रदेश अध्यक्ष जनेश्वर जैन ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं देते कहा कि निश्चित ही सभी साथी संगठन को मजबूत करने के लिये काम करेंगे व जैन समाज के लिये हर सेवा अथवा आंदोलन में सदैव योगदान रखेंगे
जैन एकता मंचष्युवा शाखाष् के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन व युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष अमित जैन ने भी सभी को बधाई देते हुए बताया कि जैन एकता मंचष्युवा शाखाष् में अग्रिम अनेको कार्यक्रमों को लेकर विचार मंथन चल रहा जो कि शीघ्र ही घरातल पर प्रस्तुत भी होंगे
विधायक चंदन चौहान ने देखा था गंगा की अविरल धारा को शुक्रताल में लाने का सपना, विधानसभा में उठाई थी मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने गंगा की अविरल धारा को शुकतीर्थ में लाने का सपना देखा था। विधायक द्वारा लगातार गंगा की धारा को शुकतीर्थ में लाने की मांग उठायी जा रही है। विधायक बनने के बाद विधानसभा के तृतीय सत्र २०२२ में भी विधायक द्वारा जल शक्ति मंत्री से इस विषय में सवाल पूछा  गया था। २२ जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ गंगा के पानी को शुकतीर्थ में पहुंचाने की घोषणा कर सकते हैं, जिसके बाद गंगा नदी का पानी शुकतीर्थ में तो पहुंच जायेगा। 
बता दें कि शुकतीर्थ एक पौराणिक तीर्थनगरी है, जिसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। इस तीर्थनगरी में दूर-दूर से लोग आकर कथा सुनते हैं तथा साधु सन्यासी यहां पर तपस्या करते हैं। शुकतीर्थ से सोनाली नदी बहती है, जिसमें गंगा स्नान के समय श्रद्धालु स्नान करते हैं। यह नगरी धार्मिक होने के कारण लगातार इस नगरी को विकसित किये जाने की मांग उठती रही है।
चंदन सिंह चौहान के अनुसार उन्होंने अपने बचपन काल में अपने पिता स्व. संजय सिंह चौहान द्वारा इस तीर्थनगरी को विकसित करने तथा यहां पर गंगा की अविरल धारा को लाने की मांग उठाते देखा है और जब से वह राजनीति में आये हैं, उनका भी सपना शुकतीर्थ नगरी में गंगा की अविरल धारा को लाने का था।
यशवीर महाराज की हिंदू नामों से खुले मुस्लिम ढाबो के बोर्डं बदलवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरूMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  दिल्ली-देहरादून हाईवे-५८ एवं पानीपत-खटीमा राजमार्ग जैसे अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले मार्गो पर हिंदू नामों से खुले मुस्लिमों के होटलों के बोर्ड बदलवाने का मामला अब बुरी तरह से गरमा गया है। कांवड़ यात्रा २०२३ के आरंभ होने से पहले आश्वासन देकर मनाए गए यशवीर आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज इस बाबत कोई कार्यवाही नहीं होने पर धरने पर बैठ गए हैं। यशवीर महाराज के धरने पर बैठते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं और पुलिस अफसर धरने पर बैठे यशवीर महाराज को मनाने की कोशिशों में जुट गए हैं।
शुक्रवार को तितावी थाना क्षेत्र के बघरा स्थित यशवीर आश्रम के संचालक स्वामी यशवीर महाराज अपने सहयोगियों एवं चेले सपाटो के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जहां डीएम दफ्तर पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ धरना देना शुरू कर दिया। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए अफसरों को सद्बुद्धि देने की हनुमान जी से प्रार्थना की गई।
धरना दे रहे यशवीर महाराज ने कहा है कि मुजफ्फरनगर से होकर गुजर रहे दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-५८ तथा पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा अन्य व्यस्त सड़क मार्गों के किनारे अनेक ऐसे होटल, ढाबे एवं रेस्टोरेंट खुले हैं, जिनका संचालन मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा किया जाता है लेकिन लोगों को भ्रमाने के लिए इन लोगों ने अपने होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबों के नाम हिंदू देवी देवताओं के ऊपर रखे हुए हैं। यशवीर महाराज का कहना है कि अनजाने में इन होटल, रेस्टोरेंट्स एवं ढाबों पर तीर्थ नगरी हरिद्वार से लौटते श्रद्धालुओं के रुककर खाना खाने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती है।
यशवीर महाराज का दावा है कि जिन बर्तनों में इन होटल, ढाबो एवं रेस्टोरेंट पर भोजन बनाया जाता है उन्ही में होटल संचालक अपने लिए मीट और मच्छी आदि बनाते हैं। इन्हीं बर्तनों में खाना बनाकर होटल पर आने वाले हिंदू ग्राहकों को परोस दिया जाता है। यशवीर महाराज ने कहा है कि उन्होंने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-२०२३ से पहले हाईवे पर खोलें ढाबा, होटल रेस्टोरेंट के हिंदू बोर्ड के खिलाफ अभियान चलाने का ऐलान किया था, अपने इसी अभियान के अंतर्गत वह हाईवे पर पहुंच भी गए थे। लेकिन अफसरों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि हाईवे किनारे खुले होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेंट से हिंदू देवी देवताओं के नाम हटवा दिए जाएंगे, लेकिन अफसर अपने वादे पर खरे नहीं उतरे हैं जिसके चलते अभी तक हाईवे किनारे मुस्लिमों के होटलों पर हिंदू देवी देवताओं के नाम लिखे बोर्ड लगे हुए हैं।
 बिजली के जर्जर तारों के संबंध में कराया विधायक पंकज मलिक को अवगत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  विधायक  पंकज मलिक को मौहल्ला लद्धावाला मे बिजली के तार जर्जर अवस्था मे होने के कारण आये दिन टूटते रहने की इस समस्या से निजात दिलाने के संबंध मे ज्ञापन दिया जिसमे  पंकज मलिक द्वारा तुरंत पत्राचार व फोन के माध्यम से अधीक्षण अभियन्ता को समस्या का समाधान अतिशीघ्र कराने को निर्देशित किया जिसमे अधीक्षण अभियन्ता ने जल्दी ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने मे समाजवादी वरिष्ठ नेता जुनैद रऊफ, इरशाद अन्सारी सभासद वार्ड-४४, काजी सुल्तान, अहसन जमीर, मयंक गोयल, सुहैल सैफी आदि उपस्थित रहे।
प्राथमिक विद्यालय बिलासपुर 2 में बालिका की बिगड़ी तबियत                              
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  प्रात समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर ग्राम बिलासपुर के प्राथमिक विधायक 2 में प्रेर के दौरान बालिका चक्कर आने की वजह से गिर पड़ी और उल्टियां करने लगी वहाँ मौजूद टीचर्स न उसको संभाला और क्लास रूम में लिटाया जहा पर लाइट न होने की वजह से पंखे भी बंद पड़े थे शिक्षा मित्र ने हाथ के पंखे से हवा करी प्रधान अध्यापिका ने बताया कि अनुष्का कक्षा 3 की छात्रा है आज गर्मी बहुत ज्यादा है ऊपर से लाइट भी गायब है और बालिका खाली पेठ स्कूल आयी थी गर्मी और खाली पेट होने के कारण बालिका की तबियत बिगड़ गयी थी बालिका के परिजनों को बुलाकर घर भेज दिया गया है।
जिला सेनिक भवन, सोल्जर बोल्ड का कर्नल राजीव चोहान के मार्गदर्शन में जीर्णोद्धार एवं सौंदर्य करण शुरूMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  प्राप्त समाचार के अनुसार लंबे समय से खस्ता हालत में चल रहे जर्जर अवस्था में पहुंच चुके मुजफ्फरनगर की शान सैनिकों की जान मुजफ्फरनगर की धरोहर सैनिक कल्याण भवन सोल्जर बोर्ड भवन का आखिरकार जिला सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी श्री राजीव चोहान के कुशल मार्गदर्शन में सौंदर्य करण एवं जीर्णोद्धार का कार्य युद्ध स्तर चल रहा है काफी समय से लंबे समय से मुजफ्फरनगर के निवासी सैनिक एवं पूर्व सैनिक और पत्रकार एवं जागरुक नागरिक समाज सेवी आम नागरिकों द्वारा यह मांग की जा रही थी कि सोल्जर बोर्ड का जीर्णोद्धार और सौंदर्य करण कराया जाए एवं सोल्जर बोर्ड के एक किनारे पर सड़क की ओर लगाए गए अशोक के वृक्ष छांट कर उन्हें सौंदर्य का रूप दिया जाए ताकि सड़क की और न गिर सकें बिजली के तार ना टूट सकें जन सुरक्षा भी की जा सके सभी की मांग पर भारी नुकसान जन हानि को ध्यान में रखते हुए अशोक के वृक्षों को खूबसूरती के लिहाज से छांट दिया गया उल्लेखनीय है कि देश के प्रमुख स्थानों पर अशोक के वृक्ष खूबसूरती के लिए लगाए गए हैं और उनकी झंगाई प्रति महा की जाती है ताकि सुंदरता बनी रहे इसी को देखते हुए जिला सेनिक भवन सोल्जर बोर्ड के अशोक के वृक्ष भी छांटकर सौंदर्य करण हेतु ठीक गए किए गए हैं जो बहुत ही बेहतरीन कार्य हुआ है गिलास सेनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी कर्नल श्री राजीव चौहान के कुशल मार्गदर्शन में सोल्जर बोर्ड का प्राचीन भवन एवं सोल्जर बोर्ड का विशाल सभागार का सौंदर्य करण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ताकि इसका लाभ सार्वजनिक हो सके इसके अलावा सोल्जर बोर्ड का विशाल मैदान का भी सौंदर्य करण क्या जा रहा है यहां हरि घास लगाई जाएगी ताकि शहर के नागरिक मॉर्निंग वॉक और  इवनिंग वॉक कर सकें और आम जनमानस इससे लाभांवित हो सके जिला सेनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी कर्नल राजीव चोहान ने मुजफ्फरनगर जनपद के आम नागरिकों सैनिकों और पूर्व सैनिकों से अपील की है कि सोल्जर बोर्ड में चल रहे सौंदर्य करण एवं जीर्णोद्धार कार्य का  अवलोकन करें और अपने सुझाव भी प्रेषित करें क्योंकि यहां चल रहा कार्य खुली किताब की भाति है जिसे हर नागरिक पढ़ सकता है और सुझाव दे सकता है वास्तव में सोल्जर बोर्ड का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्य करण बहुत जरुरी था जिसके लिए कर्नल श्री राजीव चोहान के परिश्रम और पारदर्शिता की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है कर्नल राजीव चौहान देश सेवा और जांबाजी के लिए देशभर में जाने जाते हैं और सभी जगह कर्नल राजीव चोहान का नाम बेहद सम्मान से लिया जाता है उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर से पूर्व कर्नल राजीव चौहान भारतीय सेना के लिए मेरठ, मथुरा, भटिंडा, शिलांग, गुलमर्ग कश्मीर, कारगिल, रांची,वेलिंगटन, आदि देश के विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्त कर देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं एवं विगत 30 मार्च 2021 से मुजफ्फरनगर में नियुक्त रहकर सोल्जर बोर्ड का आधुनिकीकरण जीर्णोद्धार सौंदर्य करण कराने में मैं महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20520 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 3 =