News
खबरें अब तक...

समाचार

छापा मारकर नकली शराब पकडी, तीन गिरफ्तार1 News |
मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने अंकित विहार में एक मकान पर छापा मारकर वहां नकली शराब बना रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरेपी मौक से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने मौके से सैकडों बने हुए पव्वे, खाली पव्वे, रैपर, बार कोड, कैमिकल व अन्य सामान जब्त किया है।
एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी पुलिस को सूचना मिली थी कि अंकित विहार स्थित एक मकान में कुछ लोग अवैध रूप से शराब बना रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने बताये गये स्थान पर छापा मारा तो वहां चार लोग शराब बना रहे थे पुलिस ने मौके से तीन लोगों को दबोच लिया। जबकि एक मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी ने बताया कि पकडे गये आरोपी सौरभ उर्फ मन्नू निवासी अंकित विहार, नीटू निवासी शिवनगर, सन्नी निवासी गांव सुहागा थाना दौराला है। मौके से फरार आरोपी संजीव निवासी अंकित विहार है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने मौके से साढे पांच सौ पव्वे बने हुए तोहफा ब्रांड, खाली पव्वे रैपर, कैमिकल, बार कोड व अन्य उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकडे गये आरोपियों को जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

डीजल व पैट्रोल के बढे दाम वापस ले सरकारः समद खान
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय छात्र लोकदल के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में राष्ट्रीय छात्र लोकदल के प्रदेश महासचिव समद खान ने कहा है कि महामारी के चलते जनता आर्थिक रूप से बहुत परेशान है। पैट्रोल कम्पनियों ने लगातार डीजल व पैट्रोल के दाम बढा दिये है इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड रहा है। किसानों को अपनी फसल के लिए डीजल कम कीमत पर नहीं मिल पा रहा है। इसलिए किसानों की फसलों का लागत मूल्य भी निकलना मुश्किल है। इसलिए पैट्रोलियम पदार्थो से टैक्स कम कर जनता को राहत दी जाये। इस दौरान अंकित सहरावत, पराग चौधरी, रवि कुमार एडवोकेट, मोनू कुमार एडवोकेट, नवैद फरीदी, दीपक राठी, आसिफ पठान आदि मौजूद रहे।

तमंचा व कारतूस सहित दबौचा
खतौली। थाना खतौली पर उ0नि0 नरेश कुमार भाटी द्वारा अभियुक्त अनिल पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम गालिबपुर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को ढाकपुरी मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 कारतूस 315 बोर बरामद किए गए।

पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी पर उ0नि0 प्रेमपाल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त धर्मसिंह पुत्र रूपचन्द निवासी मौहल्ला झोझगान कस्बा व थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को लक्सर रोड कस्बा पुरकाजी से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मीरापुर पर उ0नि0 करन नागर द्वारा वॉछित अभियुक्त शादाब पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मुझेडा सादात थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को मोन्टी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियोग की विवेचना उ0नि0 श्री करन नागर द्वारा की जा रही है।

10 लीटर कच्ची के साथ गिरफ्तार
जानसठ। थाना जानसठ पर उ0नि0 मनमोहन सिंह द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम सादपुर थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को बसाइच मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची नाजायज शराब बरामद की गयी।

चरस के साथ गिरफ्तार
पुरकाजी। थाना पुरकाजी पर उ0नि0 श्री जीतसिंह मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त मीर हसन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम भूराहेडी थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को भुराहेडी चैक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 310 ग्राम चरस बरामद की गयी।

अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली पर उ0नि0 वीर नारायण सिंह द्वारा अभियुक्त हुसैन अहमद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी टन्ढेढा जनपद मुजफ्फरनगर को प्राइमरी स्कूल के पास ग्राम टन्ढेडा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पव्वे देशी नाजायज शराब बरामद की गयी।
वहीं थाना भोपा पर उ0नि0 जगपाल सिंह द्वारा अभियुक्त सचिन पुत्र रूपचन्द निवासी ग्राम शुक्रतारी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को जगंल ग्राम सुक्रतारी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची नाजायज शराब बरामद की गयी।

 रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ फीता काटकर किया
मुजफ्फरनगर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ विधायक उमेश मलिक ने फीता काटकर किया। जिला महिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ डा. प्रवीण चोपडा ने विधायक उमेश मलिक व सीडीओ आलोक यादव का पुष्प भेंटकर स्वागत किया। इस अभियान के दौरान ही ५ जुलाई से घर घर टीम पहुंचकर लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच करने का काम शुरू करेंगी।
जनपद मुजफ्फरनगर में आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जिला महिला अस्पताल के अंदर फीता काटकर शुभारंभ किया गया। सीएमओ डा. प्रवीण चोपड़ा ने विधायक उमेश मलिक व सीडीओ आलोक यादव का फूल देकर स्वागत किया, वही विधायक ने बच्चां को अपने हाथों से दवाई पिला कर अभियान का शुभारंभ किया। विधायक व सीएमओ ने बताया कि ५ जुलाई से लगातार जनपद में घर घर में जाकर डाक्टरां की टीम घर में मौजूद सभी लोगों का कोरोना वायरस का टैस्ट करेगी। इस दौरान अगर किसी व्यक्ति में कोई भी सिप्टेम मिलता है तो फिर उसका अस्पताल में उपचार किया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान १ जुलाई से ३१ जुलाई २०२० तक लगातार चलेगा। कोविड १९ को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को लगातार जन जन तक पहुंचाने के लिए महिला जिला अस्पताल की टीम को दिशा निर्देश दे दिया गया है, जिससे मरीजों को कोरोना वायरस के साथ-साथ बाकी बीमारियों के संक्रमण से भी बचाया जा सके। संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व सीडीओ आलोक यादव द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में सीएमओ डा. प्रवीण चोपड़ा, महिला अस्पताल की सीएमएस डा. अमृता रानी भाम्बे, डा. गीतांजलि वर्मा, डा. अलका सिंह सहित जिला अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे।

भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के विंगों का गठन 4 News |
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन द्वारा पचेंडा रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित एक वार्ता जिलाध्यक्ष प्रभात जौहरी की अध्यक्षता में हुई। वार्ता के दौरान यूनियन के जिला महासचिव योगेंद्र शर्मा द्वारा जानकारी दी गयी कि भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के नये विंगों का गठन किया गया है। जिसमें ई रिक्शा एंड आटो रिक्शा, टैम्पू विंग, भवन व सन्ननिर्माण, भट्टा मजदूर यूनियन विंग व रेहडा पटरी विंग बनायी गयी है। इनके जिलाध्यक्ष क्रमशः राहुल रानिया, विजय कुमार, प्रविंद्र सिंह व अली कुमार को बनाया गया है। यूनियन के द्वारा किये गये कार्यो को मजदूरों तथा आम जन तक पहुंचाने के लिए दिव्या झाम्ब को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। योगेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व में लाकडाउन के दौरान भारतीय मजदूर ट्रेड यूनियन ने मुजफ्फरनगर में कंट्रोल रूम बनाकर प्रशासन के सहयोग से समस्त भारत में प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद भिजवाया तथा जरूरतमंद लोगो ंको कच्चा व पक्का राशन वितरित कराया। उन्होंने कहा कि यूनियन का मुख्य उद्देश्य मजदूरों एवं कामगारों के हितों की रक्षा करना एवं उनका उत्पीडन रोकना है और उन्हे समाज में बराबरी का हक दिलाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मजदूरों को दिलाना है। इस दौरान नीलम चौधरी, संजय कुमार, अम्बरीश कुमार, सूजर बघेल, नम्रता जौहरी, अमित चौधरी, दिव्या झाम्ब, मनोज कुमार, जितेदं्र नोटियाल, सुधीर कुमार एडवोकेट, अनिल कुमार, सचिन कुमार, श्रीमती हाजरा कस्सार, श्रीमती राजबाला, श्रीमती सविता, श्रीमती सुरभि, गौरव शर्मा, सुशील कुमार, अमित करानिया, अंकुर, हेमन्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

पौधारोपण कर दिया संदेश
मुजफ्फरनगर। प्राथमिक विद्यालय एरिया नम्बर 2 यूपीएस पटेल कन्या विद्यालय में पौधारोपण करती खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर डा. सविता डबराल। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्रीमती शबीना, सहायक शिक्षक अमरपाल, शैली, आयशा, सुल्ताना, मनोज एवं कुछ स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया 6 News |
मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड प्ले स्कूल मे आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया। भारत में हर वर्ष १ जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि डॅाक्टरों को उनके अमूल्य योगदान के दिए सम्मान दिया जाए। डॅाक्टर समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।स्कूल के सभी बच्चो ने इस दिवस को बड़ी ही धूम धाम से मनाया। जिसमे उन्हीने अपनी शिक्षिकाओं और माताओं के साथ मिलकर यह दिवस मनाया और इस चिकित्सक दिवस के बारे मैं जाना। कुछ बच्चो ने डॉक्टर की तरह सफ़ेद कोट पहनकर रोल प्ले किया जिसमे उन्हीने अपने घर के सदस्यों का इलाज किया। वही कुछ बच्चो ने सुन्दर सुन्दर आकृति बनाई कार्ड बनाकर सभी डॉक्टर को आभार जताया।
इस समय कोरोना महामारी से बचाव में डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए। उन सभी को हम सभी मदर प्राइड की टीम की और से बहुत बहुत धन्यवाद । इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी डॉक्टर को उनके अमूल्य योगदान के लिये आभार व्यक्त किया और उन सभी को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी बच्चो के कार्य को खूब प्रोत्साहित किया। इस दिवस को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।

बहन को गोली मारकर किया घायल
भोपा। भाई बहन के बीच किसी बात को लेकर हुआ आपसी विवाद में एक युवक ने अपनी बहन की ससुराल पहुंचकर उसे गोली मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार बागपत निवासी एक युवक का अपनी बहन प्रियंका पत्नी सचिन के साथ विवाद हो गया। बताया जाता है कि उक्त युवक अपनी बहन प्रियका की ससुराल कस्बा भोपा आया हुआ था। जहां आपसी विवाद में उक्त युवक ने अपनी बहन प्रियंका को गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही पडौसी मौके पर पहुंच गये। वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तुरंत ही उपचार हेतु चिकित्सालय में भिजवा दिया।

हॉट स्पॉट क्षेत्रों में परसा सन्नाटा7 News |
मुजफ्फरनगर। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हॉट स्पॉट घोषित कर सील किए गए क्षेत्रों में सख्ती का असर दिखने लगा है। यहां पर लोगों की आवाजाही कम होने लगी है। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। सील क्षेत्रों में दुकानें नहीं खुली और सन्नाटा पसरा रहा।
कोरोना का बढ़ता ग्राफ चिता का सबब बना हुआ है। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर लगातार हॉट स्पॉट की संख्या में इजाफा हो रहा है। सील क्षेत्रों में रहने वाले लोग नियम कायदों को ताक पर रखकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। लोगों की आवाजाही को देखकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए सील क्षेत्रों के लोगों को चेतावनी देकर घरों में रहने की नसीहत दी थी। इसके अलावा यहां पर पुलिस भी तैनात कर दी गई थी। सख्ती का असर सील क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है। मंगलवार को सील क्षेत्रों में दुकानें नहीं खुली और लोगों ने भी अपने घरों से निकलने से परहेज किया। सील क्षेत्रों की ज्यादातर गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर शहर के मोहल्ला पंचमुखी, रामपुरी, केशवपुरी, शांतिनगर, लद्दावाला, खालापार, रहमतनगर को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया था। अकेले पंचमुखी मोहल्ले में आधा दर्जन से ज्यादा पॉजिटिव मिलने पर यहां ज्यादा सख्ती बरती जा रही है।

दूसरे जूता व्यापारी की भी उपचार के दौरान मौत
मुजफ्फनगर। कोरोना पॉजिटिव दूसरे जूता व्यापारी की भी आज सुभारती मे उपचार के दौरान मौत हो गई। विदित हो कि 10 दिन पूर्व सगे भाई की भी मौत हो चुकी है। वैश्विक आपदा कोविड-19 के बढते प्रकोप के कारण देश संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसी परिस्थिती मे देश प्रदेश के साथ साथ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड रही है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जन जीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है। जनपद मे भी कोरोना के कई मरीज सामने आए है। तथा कोरोना पॉजिटिव की उपचार शहर से बाहर उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी और शाहपुर जूता व्यापारी के भाई की मेरठ के सुभारती अस्पताल मे उपचार के दौरान हुई मौत से परिजनो मे शोक छा गया।

हत्यारोपी पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग9 News |
बुढ़ाना। महिला की मौत से क्षुब्ध परिजन हत्यारोपी पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जानकारी के अनुसार बुढ़ाना क्षेत्र के काजीवाडा निवासी एक युवक का विवाह पिछले करीब छह वर्षो से अपनी पत्नी के साथ हरियाणा के वल्लभगढ में रह रहा था। बताया जाता है कि उक्त युवक की पत्नी की हरियाणा के वल्लभगढ में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। परिजनों का आरोप था कि महिला के पति ने उसकी हत्या की है जिसके चलते महिला के परिजन महिला के शव को लेकर हत्यारोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग के चलते एसएसपी कार्यालय पहुंचे। पुलिस अधिकारियों द्वारा पूरे मामले की जानकारी लेने तथा समझाने के पश्चात उक्त लोगों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस सूत्रों का कहना है कि महिला की मौत हरियाणा के वल्लभगढ में हुई है अतः इस ंसबंध में घटनास्थल वल्लभगढ होने के कारण वहीं से उक्त मामले में कार्यवाही हो सकेगी।

ईओ बोले पालिकाध्यक्ष को नहीं कार्यमुक्त करने का अधिकार
मुजफ्फरनगर। पालिकाध्यक्ष और ईओ के बीच चला आ रहा विवाद अब इतना बढ गया है कि इसमें निदेशालय को भी शामिल किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष ने ईओ को नोटिस भेजते हुए पालिका बोर्ड का तत्काल विशेष सत्र बुलाते हुए नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा-58 के तहत ईओ को कार्यमुक्त करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने निदेशालय से आदेश मंगाया है। शासनादेश में ईओ को कार्यमुक्त करने का पालिकाध्यक्ष को कोई अधिकारी नहीं दिया गया है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने नगर पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी पर आदेशों का पालन न करने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है। ठेकेदारों के प्रकरण में पालिकाध्यक्ष कई बार ईओ को भुगतान करने का निर्देश दे चुकी है, लेकिन फिर भी ईओ ने ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया है। जिस कारण ठेकेदारों ने कई दिन तक नगर पालिका परिसर में धरना दिया। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष ने ईओ पर कडी नाराजगी जताई है।
पालिकाध्यक्ष ने मजबूरीवशं नगर पालिका परिषद बोर्ड का तत्काल विशेष सत्र बुलाते हुए नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा -58 के अन्तर्गत ईओ को पालिका से कार्यमुक्त करने की चेतावनी दी है। ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने बताया कि पालिकाध्यक्ष को विशेष बैठक बुलाकर ईओ को कार्यमुक्त करने का कोई अधिकार नहीं है।
ईओ ने बताया कि शासनादेश में स्पष्ट रूप से दिया गया है कि केन्द्रीयित सेवा के कार्मिकों (अधिशासी अधिकारी, राजस्व, लेखा संवर्ग) को पालिका पंचायत बोर्ड द्वारा अनाधिकृत ढंग से बोर्ड प्रस्ताव के तहत कार्यमुक्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पालिकाध्यक्ष द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब तैयार किया जा रहा है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 18 =