News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

समाधान दिवस पर एडीएम प्रशासन ने समस्याएं सुनींMuzaffarnagar News
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना चरथावल, मु०नगर पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना चरथावल, मु०नगर पर समाधान दिवस में पहंचकर जन समस्याओ को सुना गया। थाना समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्चारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। एडीएम प्रशासन द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। समाधान दिवस में राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 

भारतीय होने पर हम सभी को गर्वः अंजू
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। राष्ट्र सेविका समिति द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम शिशु निकेतन स्कूल केशव पुरी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल पहुंची अपने संबोधन में उन्होंने कहा राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है अगर राष्ट्र है तो हम हैं और हमें भारतीय होने पर गर्व महसूस होता है आगे उन्होंने कहा मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं की अध्यक्ष के रूप में मुझे ५ वर्ष मुझे मुजफ्फरनगर शहर की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मैं निस्वार्थ भावना से अपने कार्यों को अंजाम दिया है इस अवसर देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किए जा रहे हैं राष्ट्र हितों के कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की।

 

उपयोगी वार्ता व मॉक ड्रिल कार्यक्रम हुआ आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा संस्कृति माह के कार्यक्रम नं ९ में जैन कन्या इण्टर कालिज पटेल नगर में अग्नि कांड से सुरक्षा पर उपयोगी वार्ता व मॉक ड्रिल कार्यक्रम सुबह ८ बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर. के. यादव, मनोज सेठी जी (प्रा० प्रकल्प प्रभारी), एवं जिला महिला संयोजिका श्रीमती माधवी जैन का सानिध्य प्राप्त हुआ। कालिज की और से सभी अतिथियों व शाखा सदस्यों का बैज लगाकर व शाखा की और से सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। वन्दे मातरम् के साथ सभा का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम शाखा की और से कालिज की प्रधानाचार्य डॉ कंचन प्रभा शुक्ला जी को उनकी बेटी शितीशा जिन्होंने चन्द्रयान ३ की सफल लैंडिंग में भूमिका निभाई है और जिले का नाम रोशन किया है को संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल व अध्यक्ष डॉ नितिन जैन ने बुके देकर सम्मानित किया। फिर आर. के. यादव जी ने कालिज की छात्राओं को अग्नि कांड से बचाव के लिए विशेष बातें बताई उन्होंने कहा कि आग के पांच प्रकार है १. लकड़ी, कागज,कपड़ा, फर्नीचर की आग २. पैट्रोलियम पदार्थों की आग ३. गैसों की आग ४. धातुओं की आग ५. विद्युत की आग में से केवल लकड़ी फर्नीचर या रसोई गैस वाली आग पर ही पानी का प्रयोग किया जा सकता है। अन्य सभी प्रकार की आग पर बालू मिट्टी या डी. सी. पी.अग्निशमन यन्त्र का ही उपयोग करना चाहिए उन्होंने मॉक ड्रिल के द्वारा सभी को आवश्यक जानकारी दी कि किस प्रकार हम अपने घर पर गैस सिलेंडर से लगने वाली आग पर काबू कर सकते हैं तथा अपने प्रतिष्ठान पर आग से बचाव कर सकते हैं कालिज की कुछ छात्राओं ने अपने हाथ से आग पर काबू पाई सभी ने तालियाँ बजाकर इनका उत्साहवर्धन किया । यादव जी ने सम्राट शाखा का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कार्यक्रम से कालिज की छात्राओं को निश्चित रूप से लाभ होगा उन्होंने छात्राओं को कहा कि वे अपने घर पर जाकर इसका प्रदर्शन न करे आवश्यकता पडने पर ही इसका उपयोग करें। मनोज सेठी जी ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा की व इस सुन्दर कार्यक्रम में मुझे आमन्त्रित करने के लिए शाखा का आभार व्यक्त किया। डॉ कंचन प्रभा शुक्ला जी ने बेटी शितीशा के विषय में जानकारी दी व छात्राओं को इसी प्रकार मेहनत करके आगे बढ़ने की प्रेरणा दी उन्होंने सम्राट शाखा का इस सुन्दर कार्यक्रम को कालिज में आयोजित करने के लिएआभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम के चौयरमेन जग रोशन गोयल व प्रीतम सिंघल जी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील गर्ग ने किया सभा को संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ नितिन जैन, कुलदीप भारद्वाज, ई०पी.के.गुप्ता, व रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर शाखा की और से आर. के. यादव जी को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। सचिव संजीव अग्रवाल ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया राष्ट्रगान के पश्चात सभा का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक सिंघल (इण्डियन प्रेस), अजय अग्रवाल एडवोकेट, अमित बंसल, अवधेश गुप्ता, कीमती लाल जैन, मनोज गुप्ता (कोल्हू वाले), गोपाल कंसल, मोहित बंसल, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, प्रदीप खन्ना, सौरभ गुप्ता, एवं शाखा महिला संयोजिका श्रीमती प्रीति कंसल, सुदेश गर्ग, मोनिका शर्मा, सोनिया जैन, सुमन अग्रवाल, शशि सिंघल, प्रभा अग्रवाल, सन्तोष गोयल, शाखा की और से सभा उपरांत सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई।

 

रक्षाबंधन को लेकर राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। भारत विकास परिषद शक्ति द्वारा रक्षा बंधन के अवसर पर भाई बहन के प्रेम के प्रतीक राखी मेकिंग की प्रतियोगिता कंपोजिट स्कूल, हैंबतपुर, चरथावल मे आयोजित की गई, जिसमे स्कूल के ६० बच्चों ने हिस्सा लिया, तथा बहुत ही सुंदर राखियो का निर्माण किया। कार्यक्रम के चेयरमैन विशाल शर्मा, एवम सार्थक शर्मा रहे, सार्थक शर्मा ने कहा इस प्रतियोगिता से बच्चों मे हस्तकला के प्रति समझ बढ़ेगी एवम उनका अपने पर्व, अपनी संस्कृति की तरफ रुझान बढ़ेगा।
प्रतियोगिता का शुभांरभ शाखा अध्यक्ष मोहित कुमार संगल एवंम सचिव निर्वेश हूड्डा ने किया। इसमें कक्षा ३ से ५ तक के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने मनमोहक राखियां बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मोहित कुमार संगल ने छात्र छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व का महत्व बताया। कहा कि ये भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत बनाता है। प्रतियोगिता में कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रतियोगिता सफल बनाने में सार्थक शर्मा स्कूल प्रधानाधियापिका श्रीमति कुसुम, नीलम अरुण, मुनेश आदि का सहयोग रहा।

 

सामुदायिक बैठक हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में टीकाकरण से मना करने वाले परिवार को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए एक एक सामुदायिक बैठक का आयोजन ग्राम किशनपुर, ब्लॉक मोरना में किया गया। नदपबमि और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में टीकाकरण से मना करने वाले परिवार को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए एक एक सामुदायिक बैठक का आयोजन ग्राम किशनपुर, ब्लॉक मोरना किया गया 7 यूनीसेफ की समन्वयक रूबीना, राशन डीलर, क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति, और मौलाना साहब एएनएम, आशा, ग्राम प्रधान, मदरसा टीचर्स, इनाम साहब प्राईवेट डाक्टर आदि लोग उपस्थित रहे। यूनीसेफ समन्वयक ने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वस्थ बचपन ही अच्छे भविष्य की बुनियाद है साथ ही एक स्वस्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। ये टीके १२ जानलेवा बीमारियो से बचने के के लिए आवश्यक है। उन्होंने पोलियो का उदाहरण देते हुए कहा कि आज भारत पोलियो मुक्त हो चुका है और यह कार्य समाज के सहयोग के कारण सफल हो सका है साथ ही उन्होंने टीकाकरण से संबंधित किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की। उन्होंने बैठक मे उपस्थित सभी व्यक्तियों से टीकाकरण मे सहयोग देने की अपील की और कहा कि यह भी एक तरह की समाज सेवा ही है। बैठक मे सभी उपस्थित व्यक्तियों ने टीकाकरण मे सहयोग करने का आश्वासन दिया।

 

एम०बी०ए० प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने उत्तीर्ण होकर किया नाम रोशनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में एम०बी०ए० प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एम०बी०ए० प्रथम सेमेस्टर के टॉप ५ छात्र/छात्राओं मे प्रथम स्थान पर आने वाली प्रियंका रॉयल ने ७६.२५ प्रतिशत अंक प्राप्त किये । द्वितीय स्थान निधि रॉयल ने ७४.५८ प्रतिशत, तृतीय स्थान शैलजा शर्मा ने ७४.२५ प्रतिशत, चर्तुथ स्थान कु० प्रतिभा ढाका ने ७३.४२ प्रतिशत व पंचम स्थान कु० सलोनी भार्गव जिसने ७२.७५ प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
मिडिया से वार्ता करते हुये प्रथम स्थान पर आने वाली प्रियंका रॉयल ने अपनी सफलता का श्रेय स्वयं की मेहनत व माता – पिता एवं गुरूजनों को देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच, कठिन प्रयास, माता-पिता एवं गुरूजनों द्वारा दिये गये मार्गदर्शन एवं उच्चतम ज्ञान ही सफलता का मूल मंत्र रहा है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली निधि रॉयल ने बताया कि छात्र ध् छात्राओं के लियें अध्ययन सामग्री, छात्र विनिमय कार्यक्रम तथा औद्योगिक दौरें उपलब्ध है। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली शैलजा शर्मा ने कहा कि पुस्ताकलय में सभी विषयों पर अनेक उच्चस्तरीय लेखको की पुस्तकें उपलब्ध होने के साथ-साथ पुस्तकालय का डिजिटललाइजेशन ने भी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी क्रम मे चर्तुथ स्थान व पंचम स्थान प्राप्त करने वाली कु० प्रतिभा ढ़ाका व कु० सलोनी भार्गव ने अपनी सफलता का श्रेय एम०बी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया और हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है ।
कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को सफलता पर बधाई देते हुए बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर हमे गर्व है, जो न केवल शैक्षिक स्तर पर बल्कि अन्य क्षेत्रो मे लगातार अच्छा प्रर्दशन कर अपना, माता-पिता, गुरूजनों व जिले का नाम रोशन कर रहे है। उन्होने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुये कहा कि विद्यार्थियो ने कठिन संघर्ष के साथ पढ़ाई कर उच्च अंक अर्जित, किये। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में अधिकतर बेटियों ने समय का महत्व, सकारात्मक सोच एवं लग्न के साथ ही सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ कामयाबी हासिल की। इसी के साथ पाँचो छात्राओं की विशेष कामयाबी पर बधाई दी और भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया व इस अवसर पर कहा कि सभी छात्र/छात्राओं ने विशेष कक्षाओं द्वारा अपने विषयों का अध्ययन किया और आंतरिक परीक्षायें भी सफलतापूर्वक करायी गयी ।
जिसके फलस्वरूप विश्वविद्यालय ने परीक्षा के आधार पर प्रश्न-पत्रो द्वारा परीक्षा सम्पन्न करायी गयी थी । एम०बी०ए० वाणिज्य, व्यवसाय और प्रबंधन के क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय और मांग की जाने वाली डिग्री प्रोग्रामों में से एक है, जोकि रोजगार के ढेर सारे अवसरों का प्रवेश द्वार है । यह कोर्स प्रबंधन प्रवेश परीक्षाओं कॉमन एडमिशन टेस्ट या कैट परीक्षा उत्तीर्ण करके आसानी से किया जा सकता है। हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह ही बहुत अच्छा रहा व उन्होने एम०बी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।

 

प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। राजकीय हाई स्कूल रसूलपुर में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य श्री ललित मोहन गुप्ता जी श्रीमती पूनम श्री सुनील कुमार श्री राधे श्याम उपाध्याय तथा मार्गदर्शन के रूप में संदीप कुमार कौशिक ने सहयोग दिया छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय स्थान के लिए पुरस्कार तथा सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा दिया गया
इसी अवसर पर प्रवक्ता डा० विभूति शर्मा ने एम०बी०ए० की विशेषताओं को स्पष्ट करते हुये कहा कि यह दो साल का डिग्री प्रोग्राम है, जो कि विभिन्न सामान्य प्रबंधन एवं व्यावसायिक प्रथाओं से संबंधित है । व्यवसाय व प्रबंधन के लिए एम०बी०ए० लोकप्रिय और सबसे अधिम डिमांड में रहने वाले कैरियर विकल्पों में से एक है। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज मे छात्र/छात्राओं के लिये समय-समय पर भिन्न-भिन्न विषयों पर सेमिनार, गेस्टलैक्चर व वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है तथा विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें अधिकतर छात्र/छात्राओं ने जूम ऐप के माध्यम द्वारा हिस्सा लिया । हमारे कॉलेज मे छात्र/छात्राओं के लिये प्लेसमेंट के मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था है तथा एम०बी०ए० के अधिकतर छात्रध्छात्रायें विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व बैकों में उचित पद पर नियुक्त हैं। जिनका प्लेसमेंन्ट कॉलेज के मार्गदर्शन एवं सहभागिता के माध्यम से हुआ है।
डा० आलोक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर एम०बी०ए० विभाग से रितू मित्तल, डा० विभूति शर्मा, पारूल कुमार, देवेश गुप्ता, महिमा मंगल, आदित्य कश्यप, तुषार भारद्वाज, आस्था सिंगल, शिवानी धीमान, संदीप गर्ग, अनुराग सैनी, अन्जना शर्मा, रश्मि कौशिक, रवि भार्गव आदि शिक्षकगणों नें प्रतिभाशाली छात्र ध् छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया ।

 

चंद्रयान ३ की सफल लैंडिंग पर पर दी गई बधाइयां
मुजफ्फरनगर। विद्यालय के प्रांगण में सभी वैज्ञानिकों के लिए सभी इसरो की टीम के लिए प्रार्थना की गई ईश्वर पूरी टीम को ऐसे ही विजय बनती रहे। हेडमिस्ट्रेस ने कहा भारत का चंद्रयान ३ सफलतापूर्वक चांद पर लैंडिंग कर गया है यह ऐतिहासिक क्षण हर भारतवासी के लिए गर्व से भर देने वाला रहा चंद्रयान-३ के विक्रम लैंडर के चंद्रमा पर कदम रखने के साथ ही भारत, अमेरिका, चीन और पूर्व सोवियत संघ के बाद चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया। इसके साथ ही भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश भी बन चुका है इस गौरवपूर्ण पल को बहुत ही धूमधाम से विद्यालय प्रांगण में मनाया गया।

 

राखी प्रतियोगिता का आयोजन
शाहपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज शाहपुर में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष में आज राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षाओं की सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसके अंतर्गत बहुत ही सुंदर और आकर्षक फैंसी राखियां बनाई गई जिन छात्रों ने सबसे सुंदर राखियां बनाई सीनियर वर्ग से प्रथम स्थान पर सानिया द्वितीय स्थान पर आशना तृतीया स्थान पर सादिया और ज्योति रही। जूनियर वर्ग से प्रथम स्थान पर शानू द्वितीय पर नाजिश तृतीया स्थान पर वंशिका रही। प्रधानाचार्या उषा अस्थाना द्वारा सभी छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। और छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व के महत्व के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर रिंकी रानी, आदेश सैनी, शिवानी अरोरा,अंजली, ज्योति त्रिपाठी, ललिता शर्मा,पूजा पाल व तनु सैनी उपस्थित रहे।

 

डी०ए०वी० इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शनिवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फरनगर के सौजन्य से ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आर्य समाज रोड स्थित डी ए वी इंटर कॉलेज में युवा संवाद इंडिया ञ्च२०४७ कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिलेभर के युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर पंच प्रण के विषय में जाना और पंच प्रण को आत्मसात कर देश की समृद्धि में सहभागी बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रगान से किया गया। संस्था द्वरा अतिथियों का स्वागत पुष्प भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डी ए वी कॉलेज के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने करते हुए कहा कि युवा शक्ति के कार्यों से ही राष्ट्र को आकार मिलता है और विकास राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
युवा संवाद में पंच प्रण के अंतर्गत विकसित भारत का लक्ष्य विषय पर बोलते हुए श्री अजीत जिला सजयोजक सेवा भारती ह्म्स्स् ने कहा कि आजादी के नायकों ने हमें आजादी दिलाई और अब आजाद देश को विकसित राष्ट्र और विश्वगुरु बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। वहीं गुलामी के हर अंश से मुक्ति विषय पर श्री कुमैल हैदर जैदी मीडिया प्रभारी क्चछ्वक्क अल्पसंख्यक मोर्चा ने कहा कि अपने देश की संस्कृति और विरासत पर गर्व करना बेहद जरूरी है तभी देश का विकास हो सकेगा। श्रीमती शिवांगी बालियान महिला कल्याण , ने विरासत पर गर्व करने पर जोर देते हुए भारतीय संस्कृति के दर्शन के प्रति सदैव जिज्ञासु रहने की बात कही। साथ ही कहानी के माध्यम से प्रेरित करते हुए सदैव सामाजिक विकास में अपना योगदान देने की बात कही।
एकता और एकजुटता पर बोलते हुवे कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मनीष चौधरी अध्यक्ष सर्व समाजिक संस्था ने कहा कि जब हम संगठित होकर किसी दिशा में प्रयास करते है तो सार्थक परिणाम मिलते है इसलिए विकसित भारत की ओर किए जा रहे प्रयासों में एकता और एकजुटता की महत्वपूर्ण भूमिका है। नागरिकों में कर्तव्य की भावना पर बोलते हुए फैजुर्रहमान ने कहा कि नागरिकों में अधिकारों के प्रति सजगता देखने को मिलती है लेकिन अपने कर्तव्य के बारे में बहुत कम लोग अनजान है इसलिए अपने कर्तव्यों की पहचान कर उनके अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता है।
वहीं संवाद सत्र में श्री मनीष चौधरी एवम ब्लॉक प्रमुख चौधरी अमित, ने युवाओं से संवाद कर उनको विकास का पर्याय बनने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की युवा जनसंख्या उस राष्ट्र की सबसे अनमोल शक्ति होती है जिसकी और राष्ट्र उम्मीदों से देखता है। युवाओं को अपनी अहमियत समझते हुए विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की जरूरत है। कहा कि कोई भी युवा बेकार नहीं होता और प्रत्येक युवा में प्रतिभा छिपी होती है जिसके बल पर वह देश समाज का नाम रोशन करने की क्षमता रखता है।
कार्यक्रम का सफल आयोजन में ह्यूमनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और समाजसेवी डॉ नजमुल हसन जैदी ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नागरिकों में कर्तव्य की भावना विषय पर युवाओं का मार्गदर्शन किया ।
नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरनगर के जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने कहा कि जिले के युवाओं में अपार संभावनाएं है और युवाओं को पंच प्रण को आत्मसात कर देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य करना होगा। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चौधरी अमित ने समस्त वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम आयोजन में कॉलेज प्रबंधन, प्रधानाचार्य व स्टॉफ, ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों, नेहरू युवा केंद्र की टीम, डॉ अब्दुल खालिक, नीलम भटनागर आदि का सहयोग रहा।

 

गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। खंड शिक्षा क्षेत्र चरथावल में गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चरथावल का निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार डबराल, विकासखंड चरथावल द्वारा किया गया। विद्यालय में आशा गुप्ता वार्डन एवं पांच अध्यापिकाएं कार्यरत हैं। छात्र नामांकन ४४ के सापेक्ष ४० छात्राएं उपस्थित पाई गई ।शैक्षिक स्थिति के अंतर्गत सभी अध्यापकों को भाषा, गणित एवं विज्ञान के शिक्षण स्तर में सुधार हेतु निर्देशित किया गया। वार्डन को मिड डे मील की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कुल लक्ष्य ५० के सापेक्ष अन्य बालिकाओं का प्रवेश लक्ष्य संप्राप्ति हेतु क्षेत्र भ्रमण हेतु निर्देशित किया गया।

 

पुलिस बल के साथ पुरकाजी में किया फ्लैगमार्च
पुरकाजी। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र पुरकाजी में किया गया फ्लैग मार्च, अधिनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। आगामी त्यौहारों को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर की सत्यनारायण प्रजापत महोदय द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र पुरकाजी के भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों सुरक्षा एहसास कराया गया तथा सभी से अपील की गयी कि आपसी सौहार्द बनाए रखें, किसी भी भ्रामक खबर ध्अफवाह पर ध्यान ना दें, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा पुलिसबल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थानध्मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा मार्केट एरिया में लगातार गस्त करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने तथा संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से पुलिस बल को अवगत कराया गया। पैदल गस्त के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर श्री विनय कुमार गौतम सहित अन्य पुलिस अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

भाकियू तोमर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की हत्या से हड़कम्पMuzaffarnagar News
मीरांपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना क्षेत्र के गांव मुझेडा में शनिवार तड़के घर में सो रहे भट्टा व्यवसायी भाकियू तोमर के पूर्व जिलाध्यक्ष मेहराजुदीन (४५) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव में घटना से दहशत है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
मूल रूप से बघरा के रहने वाले मेहराजुदीन (४५) पुत्र सरफराज पिछले करीब तीन वर्ष से मीरापुर के गांव मुझेड़ा में रह रहा था। उन्होंने बलीपुरा में ठेके पर लेकर ईंट भट्टा चलाया हुआ था। शुक्रवार की रात मेहराजुदीन व अपनी पत्नी के साथ बरामदे में सोए थे। तीनों बच्चे कमरे में सो रहे थे।
शनिवार तड़के लगभग तीन बजे घर में घुसे व्यक्ति ने मेहराजुदीन को गोली मार दी जिससे मेहराजुदीन घायल हो गए। तब उनके परिजन जाग गए और शोर मचाया। इस बीच हमलावर फरार हो गया। पडोसियों ने सूचना पुलिस को दी।
डायल ११२ पुलिस टीम घायल को जानसठ अस्पताल लेकर पहुंची। वहां से घायल को मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ में उपचार के दौरान मेहराजुदीन की मौत हो गई। मीरापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मेहराजुदीन के घर के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस को अभी कोई तहरीर नही दी गई। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने बताया कि मेहराजुदीन उनके संगठन में पूर्व में जिला उपाध्यक्ष थे। मृतक के परिवार में पत्नी शबाना, पुत्री जोया(१५) व दरख्शा (५) और पुत्र लविश (१०) है।

 

शातिर को बुढाना पुलिस ने किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
बुढाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।थाना बुढाना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान ०१ शातिर गौकश अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस, जिन्दा गाय व गौकशी के उपकरण बरामद। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना हिमांशू गौरव व थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड ०१ शातिर अभियुक्त को टाईल्स की फैक्ट्री जंगल ग्राम गढी सखावत से घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ राश गाय व गौकशी के उपकरण बरामद किये गये। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त आबाद पुत्र निसार निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ गाय, ३. गौकशी के उपकरण बरामद किये। घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. राजदीप सिंह, आनन्द कुमार, है. कां. सुनील शर्मा, कां. सुमित कुमार, राजवीर सिंह थाना बुढाना शामिल रहे।

 

छात्र की पिटाई के मामले ने तूलः मुकदमा दर्ज
मंसूरपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना क्षेत्र के एक गांव के पब्लिक स्कूल में एक छात्र से पांच का पहाडा ना सुनाने पर शिक्षिका द्वारा अन्य छात्रो से उसकी पिटाई कराने का मामला तूल पकड गया है। सोशल मीडिया पर इस मामले की जानकारी होने पर आला अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए कडा रूख अपनाया है। इस मामले मे छात्र के पिता की तहरीर पर मंसूरपुर थाने मे विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
मंसूरपुर क्षेत्र के निकटवर्ती गांव खुब्बापुर मे एक पब्लिक स्कूल के एक छात्र को पांच का पहाडा ना सुनाने पर शिक्षिका द्वारा कुछ अन्य छात्रो से उक्त छात्र की पिटाई कराने का मामला सोशल मीडिया पर चलने से इस मामले ने तूल पकड लिया। अधिकारियों के संज्ञान मे आने पर उन्होने पीडित छात्र के पिता से बात की पिता की तहरीर पर मंसूरपुर थाने मे आईपीसी की धारा 323, 504 के अर्न्तगत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले मे विभिन्न राजनेताओ ने भी अपनी ट्वीट कर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल अधिकारियों को भेजकर मामले की जांच कराई। उन्होने कहा कि इस मामले में जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। बीएसए शुभम शुक्ला ने कहा कि इस मामले में जिस स्कूल में यह घटना हुई है। उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा आरोपी शिक्षिका के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि इस मामले मे आरोपी शिक्षिका के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। जांच के उपरान्त इस मामले मे कार्यवाही की जाएगी। डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कहा कि उन्होने पीडित छात्र के पिता से भी बात की है तथा उन्ही की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। उन्होने कहा कि समाज को ऐसे तत्वों से बचाने के लिए तथा शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरोपी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी।

 

स्कूल प्रकरणः पीडित परिजनों से की रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने फोन पर बात
पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत, चंदन चौहान सहित कई नेता पहुंचे खुब्बापुरMuzaffarnagar News
मंसूरपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।मंसूरपुर थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव खुब्बापुर में छात्र की पिटाई का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही राजनैतिक गलियारों मे भी इस मामले से एकाएक सियासत गर्मा गई है। विभिन्न राजनीतिज्ञों ने टवीट कर इस प र अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस मामले के चलते मीरापुर विधायक चन्दन चौहान सुबह गांव खुब्बापुर पहुंचे और बच्चे के परिजनों से रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की बात कराई। गांव खुब्बापुर की इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खडगे आदि विभिन्न राजनीतिज्ञो ने टवीट किया है। यह मामला एकाएक मीडिया की सुर्खियो मे आ गया है।
वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, भाकियू अध्यक्ष चौ.नरेश टिकैत ने भी आज दोपहर के वक्त पीडित छात्र के परिजनो से मुकातात की। इसी क्रम मे सपा नेता राकेश शर्मा व सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने भी गांव खुब्बापुर पहुंच कर पीडित छात्र के परिजनो से मुलाकात की।
स्कूल प्रकरण को तूल न देंः डा.संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं मुजफ्फरनगर लोकसभा से सांसद डा.संजीव बालियान ने कहा कि स्कूल मे हुई इस घटना को विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि ठीक नही है इस प्रकार के मामले गांव वाले आपस मे बैठकर सुलझा सकते हैं।
खुब्बापुर प्रकरणः आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाहीःमंत्री कपिलदेव
मुजफ्फरनगर। गांव खुब्बापुर प्रकरण में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि छात्र की पिटाई के मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। मामले मे कडी कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि इस मामले मे डीएम-एसएसपी से बात हो चुकी है कि पीडित बच्चे को इंसाफ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर मे इस तरह की घटना निन्दनीय है। उन्होने विपक्षी नेताआें से भी निवेदन किया है कि इस मामले को धार्मिक रंग ना दें।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19795 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 4 =