समाचार (Muzaffarnagar News)
कार में आग से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चौधरी चरण सिंह कांवर्ड पटरी गंग नहर थाना सिखेड़ा अंतर्गत ग्राम पलड़ा के समीप की बताई जा रही है जहां दोपहर बाद हरिद्वार की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रही कोरोला एल्टिस गाड़ी में अचानक शार्ट शर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगता देखे किसी तरह जहां कार सवारों ने कूदकर अपनी जान बचाई तो वहीं मामले की सूचना किसी तरह दमकल विभाग को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही जानसठ व् शहर से दमकल विभाग की गाड़ियां मोके पर पहुंची और किसी तरह कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जलकर पूरी तरह स्वाह हो चुकी थी। उधर जब आग लगने की जानकारी थाना सिखेड़ा पुलिस से लेनी चाही गई तो थाना प्रभारी का सी यू जी नम्बर भी बन्द मिला जबकि योगी सरकार के सख्त आदेश निर्देश है की किसी भी थाने और अधिकारी का सी यू जी नम्बर बन्द नही होना चाहिए। उधर मामले से जब सीओ नई मंडी हेमंत कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की मामले को दिखाया जा रहा है।।
निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर 26 को
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर दिव्य के अध्यक्ष सुगन्ध जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि शाखा के द्वारा दिव्यांग सेवा केन्द्र अम्बाला के सहयोग से निःशुल्क नकली टांग, कैलिपर व बैसाखियॉ दिए जाने का शिविर 26 नवम्बर 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक एस.डी.इण्टर कालेज, निकट रोडवेज बस स्टैण्ड मुजफ्फरनगर मे लगाया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति सीधे मौके पर आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं अथवा फोन नं.-9837061063, 9358917136 ,9897197027 एवं 9412114789 पर भी रजिस्ट्रेशन कराकर दिनांक 26 नवम्बर 2023 को शिविर मे आ सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति के पास अपना पुराना कृतिम अंग है तो उसे एवं अपना आधार कार्ड साथ मे लेकर आये।
गीता पाठ हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से कार्तिक मास व गीता जयंती के शुभ अवसर पर प्रतिदिन गीता जी की शोभा यात्रा व गीता जी के एक अध्याय का पाठ कि श्रृंखला में सातवे दिन सायं ६ः३० बजे भव्य शोभा यात्रा के पश्चात श्री सुधीर बंसल जी के सौजन्य ब्रह्म पुरी मुजफ्फर नगर में विधिवत पूजन के पश्चात गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वाशु देवाय के जाप के पश्चात गीता जी का सातवे अध्याय ज्ञान विज्ञान योग का भाव पूर्वक पाठ हुआ तथा बताया गया कि सातवे इस अध्याय में किसी भाव से भी कोइ भगवान की शरण आए प्रभु सबको उदारता से स्वीकारते है लेकिन उनका अनन्य प्रेमी बनकर तब तो वे अपना सम्पूर्ण ही उड़ेल देना चाहते है और भजनो की श्रंखला में श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा, जब तक गंगा मैया में पानी रहेगा, मै आया तेरे द्वार, रे मन करले गीता पाठ यही तेरे काम आयेगा आदि भावो को सुनकर भाव विभोर हो गए कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल कुमार गर्ग, शैलेन्द्र किंगर,रामबीर सिंह, सुभाष गर्ग , अजय गर्ग, सुभाष गोयल, सुधीर बंसल, प्रखर बंसल, निशा बंसल, अंशिका, अजय मित्तल,ममता मित्तल,संजय अरोरा, मीनाक्षी गर्ग, अमोल अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, अलोक अग्रवाल, नेहा अग्रवाल,रेखा सिंघल, वरुण सिंघल, मीरा वर्मा आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
पुलिस ने की जानलेवा हमले पर कार्रवाई
मोरना । मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)शुकतीर्थ गंगा स्नान मेले में जा रहे भैंसा बोगी सवार श्रद्धालुओं के साथ भोकरहेड़ी में सरेआम हुई मारपीट में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बारात में हो रही घुड़चढ़ी के दौरान हुए विवाद के बीच सरेआम मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से तनाव व्याप्त हो गया था। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। भोपा थाना क्षेत्र के गाँव सिकन्दरपुर निवासी अनूप सिंह ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र सचिन व उसका साथी राजन गुरुवार की शाम भैंसा बोगी द्वारा गंगा स्नान मेला शुकतीर्थ में जा रहे थे। भोकरहेड़ी में पहुंचने पर वहाँ बारात आई हुई थी। बस अड्डे पर दो युवक रास्ते मे बैठकर शराब पी रहे थे। सचिन ने उन्हें रास्ते से हट जाने को कहा तो वह भड़क गये तथा मारपीट पर उतारू पर हो गये। वहीं एक सीमेंट एजेन्सी से सरिया व लोहे की रॉड उठाकर मारपीट शुरू कर दी। जिसमे सचिन राजन आदि घायल हो गये।मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अभियोग पंजीकृत किया गया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों को चिन्हित कर कारर्वाई की जायेगी।
दुकान से सामान की चोरी से हड़कम्प
भोपा। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भोपा-मोरना मार्ग पर एयरकंडीशनर रिपेयर की दुकान में चोरो ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।चोरो ने दुकान से लाखों का कीमती सामान चुराकर सनसनी फैला दी है।पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की माँग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बाकर नगर निवासी मनोज कुमार ने तहरीर देकर बताया कि भोपा -मोरना मार्ग पर स्थित यूसुफपुर चौराहे के नजदीक सूर्या रेफ्रिजरेशन के नाम से एयरकंडीशनर व फ्रिज रिपेयर की दुकान करता है।गुरुवार की आधी रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे एक दर्जन पुराने इन्वर्टर,दो किलोवाट के आठ ए सी स्टेबलाइजर,पाँच स्टेबलाइजर एक किलोवाट,चार गैस गीजर के टैंक,५ कि. ग्रा. तांबे की रॉड , ५० मीटर ताँबे के तार,भारी मात्रा में लोहे की पत्ती थर्मोस्टेट आदि सामान को चुरा लिया। भोपा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। पीड़ित पुलिस से कार्रवाई की माँग की है।
समाजसेवी का निधन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त राजेन्द्र कुमार गर्ग के निधन से परिजनो व क्षेत्रवासियो मे शोक छा गया। नई मन्डी थाना क्षेत्र की जवाहर कालोनी निवासी राजेन्द्र कुमार गर्ग का आज सुबह निधन हो गया। राजेन्द्र कुमार गर्ग पीडब्लूडी से रिटायर्ड हुए थे तथा समाजसेवा मे लग गए थे। उनके निधन से परिवारजनो मे शोक छा गया। श्री गर्ग के निधन की खबर पर उनके आवास पर पहुंचे कई गणमान्य लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
व्यापारी का हुआ निधन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)व्यापारी के निधन से नई मन्डी क्षेत्र मे शोक की लहर दौड गई। व्यापारी नेताओं सहित कई गणमान्य लोगों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
जानकारी के अनुसार नई मन्डी निवासी व्यापारी मुकेश छारिया पिछले पिछले कई महीनो से काफी बीमार चल रहे थे। जिनका आज सुबह निधन हो गया। उनके निधन से परिजनो व क्षेत्र मे शोक छा गया। व्यापारी मुकेश छारिया नेक दिल इन्सान थे तथा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो मे वे बढचढ कर हिस्सा लेते थे। बताया जाता है कि बीती रात उनकी बिटिया की शादी थी। आज सुबह बेटी को विदा करने के पश्चात पिता के निधन से परिजनो मे शोक छा गया। दोपहर एक बजे नई मन्डी भोपा रोड पर व्यापारी मुकेश छारिया का अन्तिम संस्कार किया गया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ, व्यापार मण्डल से जुडे पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बाबा खाटूश्याम के जागरण में उमड़ा सैलाब
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बाबा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव में आज श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में भव्य बाबा खाटू श्याम जी के जागरण का आयोजन किया गया । सुबह निशान यात्रा के बाद रात्रि में बाबा की भजन संध्या एवं बाबा के जागरण का आयोजन किया गया। बाबा के दर्शनों को मंदिर प्रांगण में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही मंदिर के सहयोगियों द्वारा बताया गया कि आज बाबा श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर लगभग सवा लाख से ऊपर भक्तजनों ने बाबा श्याम के दर्शन किए। बाबा को केक का भोग लगाया एवं छप्पन भोग लगाकर बाबा की सेवा की । वहीं रात्रि में बाबा के जागरण का आयोजन किया गया जिसमें टी-सीरीज के गायक रामकुमार लक्खा एवं मुजफ्फरनगर के लोकल गायको द्वारा बाबा के सुंदर भजनों का गायन किया गया। जिस पर भक्तजन जमकर झूमे मुख्य यजमान के रूप में सिद्धबली ग्रुप से श्रवण गर्ग एवँ नवीन गर्ग एवं मंदिर के संस्थापक संरक्षक एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी भीम कंसल मौजूद रहे । मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, अनिल गोयल जेपी चाचा, अमरीश सिंघल ,गोपाल सिंघल ,विकास अग्रवाल, रजत गोयल, प्रतीक कंसल सहित मंदिर के सभी सेवादार मौजूद रहे। भीम कंसल व श्रीमती अंजना कंसल ने तुलसी ठाकुर जी विवाह विधि विधान से कराया।
फैशन स्पलैश 2023 को लेकर श्रीराम कालेज में हुई चाय पर चर्चा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज मे आयोजित होने वाले फैशन स्पलैश 2023 मेरी बेटी मेरा अभिमान मुहिम के साथ शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय फैशन इवेंट के विषय पर विस्तार से जानकारी देने के लिए चाय पर चर्चा कार्यक्रम श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के मैनेजमेंट ब्लॉक के लेक्चर थेटर मे आयोजित किया गया।
इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ.एस.सी.कुलश्रेष्ठ के साथ बालीवुड फिल्मो और टीवी सीरियल्स में काम कर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन करने वाली गौरी शर्मा मौजूद रही साथ ही तीन दिवसीय फैशन इवेंट के पहले दिन की मुहिम मेरी बेटी मेरा अभिमान को बल देते इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जानकारी देते हुए संस्थान के संस्थापक चेयरमैन डॉ.एस.सी.कुलश्रेष्ठ ने बताया कि तीन दिवसीय फैशन इवेंट को तीन महत्वपूर्ण इवेंट से जोडा गया है। जिसमे कार्यक्रम का पहले दिन मेरी बेटी मेरा अभिमान रहेगी। जबकि दूसरे दिन लैंगिक समानता विषय रहेगा और कार्यक्रम के अंतिम दिन बेटी बचाओ बेटी पढाओ मुहिम पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की मुहिम के अनुसार छोटी छोटी बच्चियों को लेकर कार्यक्रम के अतिथि और गणमान्य लोग रैंप वॉक करेंगे तथा थीम से जुडे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होने बताया कि रैंप वॉक के दौराम डिजिटल स्क्रीन पर समाज में बेटियो पर होने वाले अत्याचार और भेदभाव के विरूद्ध जागरूकता फैलाना जैसे संदेश और चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उददेश्यों को विस्तार से बताते हुए उन्होने बताया कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के ललित कला विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियो की प्रतिभा को मंच प्रदान कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाकर रोजगार के अवसर खोलना इस तीन दिवसीय फैशन स्पलैश 2023 का मूल उददेश्य है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा.प्रेरणा मित्तल, फाइन आर्टस के निदेशक डा.मनोज धीमान, ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा मीनाक्षी काकरान, प्रवेश समन्वयक, नीतू सिंह, श्रुति मित्तल, ईशा अरोरा, बिनु पुंडीर, पूजा तोमर, श्वेता राठी, अनुनायक, रजनीकांत, शिवानी बर्मन, कहकशां मिर्जा, मयंक वर्मा एवं श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के मीडिया प्रभारी रवि गौतम मौजूद रहे।
खाटूश्याम जन्मोत्सव पर 11 किलो का काटा केक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नवीन मंडी स्थल स्थित मैसर्स चतरसैन अनिल कुमार की फर्म पर श्री श्याम प्रमुख खाटू वाले के जन्मदिन पर ११ किलो का केट काटकर श्याम भोग लगाया। इसके बाद बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
नवीन मंडी स्थल स्थित मैसर्स चतरसैन अनिल कुमार की फर्म पर श्री श्याम प्रमुख खाटू वाले का जन्मदिन, धूमधाम और भक्तिभाव से मनाया गया। फर्म परिसर को भव्य रूप से सजाने के साथ खाटू नरेश बाबा श्याम का फूलों से विशेष श्रंगार किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, संजय मित्तल व अंकुर दुआ आदि ने बाबा के दरबार में पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अतिथियों ने बाबा के जन्म दिन पर ११ किलों का केक काटकर बाबा श्याम को चतरसैन भोग लगाया। आयोजक अंकित गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया। व्यापारी नेता संजय मित्तल, जितेन्द्र कुच्छल, भाजपा के जिला मंत्री सचिन सिंघल, भाजपा नेता अचिंत मित्तल, रेणु गर्ग, सभासद शोभित गुप्ता, रोहित तायल, सुरेन्द्र सिंह आदि विशिष्ट अतिथि रहे। आयोजन में मैसर्स चतरसैन अनिल कुमार फर्म के स्वामी अंकित गर्ग, दीपेश गर्ग, आशीष गर्ग, भाजपा नेता शिवम सिंघल, राजीव गर्ग, मयंक बसंल, गोपाल, विक्की गर्ग, सुरेन्द्र बंसल, राजेश दलाल, हरिशंकर तायल आदि का विशेष योगदान रहा।
काली नदी को स्वच्छ व सड़कों को गड्ढामुक्त कराने की मांग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन के नाम सांंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बेहतरी की पपिरेक्ष में प्रदेश की प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल बनाने का निर्णय लिया है इसी परिपेक्ष में हमारा सुझाव है कि काली नदी को स्वच्छ करके साबरमती रीवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित किया जाये। ऐसा करने पर नगर की एक सुंदर पर्यटन स्थल मिल जायेगा। ऐसा सुझाव जिला प्रशासन की तरफ से प्रदेश शासन को भेजा जाये। मुख्यमंत्री योगी जी के निर्दश तथा संकल्प के अनुसार दीपावली तक सभी सड़के गड्ढा मुक्त होने के निर्देश दिये थे किंतु हमारे जनपद में अधिकाशं सडके गड्ढों से भरमार है ये गड्ढो प्रदेश को नम्बर बनाने में सबसे बड़ी बाधा है। संबंधित विभाग को समय सीमा देकर उक्त सड़कों को अविलम्ब दुरूस्त कराया जाये। सभी विभागों में समयबद्ध कार्य हेतु सिटीजन चार्टर, समय बद्धता चस्पा कराकर सुनिश्तिच किया जाये। इस दौरान नगर अध्यक्ष अजय सिंघल, नगर कोषाध्यक्ष अनिल तायल, प्रवीण खेडा नगर महामंत्री आदि मौजूद रहे।
जिंप अध्यक्ष ने किया हाट कुक्ड योजना का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए निर्माण हेतु स्वीकृत भवनों का शिलान्यास तथा ३ से ६ वर्ष आयु वर्ग के आंगनबाड़ी केंद्र में प्राइमरी शिक्षा के लिए आने वाले बच्चों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया गया। इस शुभ अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर में निर्मित होने वाले ३५ आंगनबाडी केंद्र भवन का शिलान्यास और हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ समारोह माननीय जिला पंचायत अयक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल जी की गरिमामयी उपस्थिति में कम्पोजिट विद्यालय ग्राम भोपा विकास खंड मोरना में आयोजित किया गया। उक्त समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अयक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल जी ने हॉट कुक्ड मील योजना के पुनः प्ररम्भ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इसे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु महत्वपूर्ण माना। उन्होंने ने कहा कि उतर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास के प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में नौनिहालों के पोषण और शिक्षा के लिए आंगनवाडी केन्द्रों पर प्री प्राइमरी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु हॉट कुक्ड मील योजना आरम्भ कर रही है। आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा के पर्याप्त अवसर मुहैया कराने पर वे कल भारत के श्रेष्ठ नागरिक बनेंगे तथा देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। कार्यक्रम के अयक्ष ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हॉट कुक्ड मील योजना माध्यम से बच्चों और उनके माता पिता को बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और पोषण के संबंध में जागरूक किया जा सकेगा। जिला विकास अधिकारी मत्स्येंद्र नाथ त्रिवेदी ने हॉट कुक्ड योजना के सफल संचालन के लिए सभी स्टेक होल्डर विभागों, आईसीडीएस, बेसिक शिक्षा, खाद्य एवं आपूर्ति, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग को शुभकामनाएं दी। सभा को बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ग्राम भोपा के १० आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले १५० बच्चों को हॉट कुक्ड मील के रूप में तहरी और खीर परोसा और नियमानुसार गुणवत्ता को चेक करने हेतु स्वयं भी भोजन को चखा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मोरना अक्सीर अली, सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री योगेंद्रत्यागी, खंड शिक्षा अधिकारी अमर वीर तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, मुख्य सेविकाएं श्रीमती मंजू सिंह एवं श्रीमती देवकी रानी तथा ग्राम भोपा की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाएं, आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चे तथा उनके मात पिता व अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।
नीलामी कराकर वाहनों का कराया निस्तारण
फुगाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना फुगाना पुलिस द्वारा वर्ष २००९ से थाने पर खडे कुल २० वाहनों की नीलामी कराकर निस्तारण कराया गया, जिसमें १,५८,०००-रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। जनपद में वर्षों से थानों पर खड़े लम्बित वाहनों के निस्तारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना के नेतृत्व में माननीय न्यायालय के आदेशानुसार थाना फुगाना पुलिस द्वारा वर्ष २००९ से थाने पर खडे कुल २० वाहनों की नीलामी कराकर निस्तारण कराया गया जिसमें कुल १,५८,०००/- रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। निस्तारित किए गए वाहनों में ०४ वाहन चार पहिया, १६ वाहन दो पहिया। नीलामी के दौरान उपस्थित अधिकारीगण यतेन्द्र सिंह नागर क्षेत्राधिकारी फुगाना, अरूण कुमार उप-जिलाधिकारी बुढाना, सत्यनारायण दहिया थानाध्यक्ष थाना फुगाना, है०का० अमित कुमार थाना छपार शामिल रहे।
भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सनातन धर्म इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य सोहनपाल सिंह जी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गतगत भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में कुंदन कुमार विश्वीर यादव श्रीमती अंजलि सिंह श्रीमती शालू शर्मा व प्रेरणा शर्मा का सहयोग रहा इस प्रतियोगिता के प्रभारी राहुल कुमार व अरविंद कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में ३०-३० छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया परिणाम भाषा शैली एवं प्रस्तुतीकरण के आधार पर निम्न प्रकार रहा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिद्धिमा यादव दूसरा स्थान आशी चंदेल तृतीय स्थान वंशिका व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विधि जैन द्वितीय स्थान मोहम्मद फैजान तृतीय स्थान खुशी का रह। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अनिल मित्तल, संजय सिंह व डा. राजबलजी का विशेष योगदान रहा।
कलश यात्रा श्रद्धाभाव के साथ निकाली
मुजफ्फरनगर। माता वैष्णोदेवी मंदिर वसन्त विहार साकेत रोड मे भगवान लक्ष्मी नारायण की मुर्ति की धार्मिक अनुष्ठान के बीच विधिवत रूप से प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिस हेतु 23 नवम्बर से 27 नवम्बर तक विभिन्न आयोजन होंगे। 23 नवम्बर को 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की धर्मपत्नि श्रीमति अनु अग्रवाल सम्मलित हुई। इनके अतिरिक्त डा. राखी जैन, श्रीमति नीतू अग्रवाल, श्रीमति सुमन त्यागी, श्रीमति नीरज गौतम संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढाओ सम्मलित रही। इस दौरान प्रत्येक दिन प्रातः पूजन तथा सांयकाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 27 नवम्बर को प्रातः साढे सात बजे पूजन 9 बजे पालकी यात्रा, 10 बजे हवन तथा 12 बजे विशाल भण्डारे का आयोजन रखा गया है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में आसपास क्षेत्रो की महिलाए बढचढ कर भाग ले रही हैं। जिसमे मुख्य रूप से डा.रावी जैन, श्रीमति मनीषा, श्रीमति कामनी पाराशर, श्रीमति शिल्पा त्यागी, श्रीमति पारूल शर्मा, सुनीता वर्मा, राजकुमारी त्यागी, नीरजा आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है। कौशल विकास योजना की प्रशिक्षण हैड पूजा त्यागी आदि सम्मलित रही।
तवांग सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा पिछले २० साल से तवांग सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी उपलक्ष्य में इस साल भी भारत के लगभग सभी प्रदेशों गुजरात, महाराष्ट्र ,राजस्थान, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, उत्तरांचल, दिल्ली, तेलंगाना, मेघालय, असम से ढाई सो तीर्थ यात्री सुबह ८ः०० बजे गुवाहाटी से तीर्थ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। माननीय इंद्रेश वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व संस्थापक भारत तिब्बत सहयोग मंच व्यक्तिगत रूप में वहां प्रस्तुत रहकर यात्रा को तवांग की ओर रवाना करेंगे और भूमला बॉर्डर पर भी जाकर तीर्थ यात्रियों का हौसला अफजाई करेंगे। यह यात्रा चीन द्वारा १९६२ में भारत पर किए गए आक्रमण के दौरान चीनी सेना तवांग जिले से २० नवंबर को ही वापस लौटी थी इस उपलक्ष में भारत तिब्बत सहयोग मंच तवांग जाकर पथ प्रदर्शन करता है और भूमला बॉर्डर पर जाकर चीन की सैनिकों के सामने बॉर्डर पर चीन मुर्दाबाद, चीन हाय हाय के नारे लगाकर अपना विरोध प्रकट करता है और साथ ही साथ भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाकर भारत की शान बढ़ता है और तिब्बत को चीन से आजाद करने के लिए नारेबाजी करता है, भारत तिब्बत सहयोग मंच का मुख्य उद्देश्य तिब्बत को चीन से आजाद करना ही है ।भारत के सभी प्रदेशों से आए तीर्थ यात्रीगण एक दिन पहले गुवाहाटी में मां कामाख्या देवी जी के दर्शन करते हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त कर अगले दिन तवांग की ओर रवाना होते हैं, यदि देखा जाए तो तवांग इतनी खूबसूरत जगह है कि इसके आगे स्विट्जरलैंड भी फेल है, वहां की वादियां ,नदियां, झरने, पहाड़, बर्फ, खूबसूरती वाकई काबिले तारीफ है जो एक बार तवांग यात्रा पर चला जाता है उसका बार-बार वहां जाने का मन करता है। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पंकज गोयल राष्ट्रीय महामंत्री, प्रमोद गोयल राष्ट्रीय मंत्री, मांगेराम, संदीप चौधरी प्रांत अध्यक्ष, विजय वर्मा जिला अध्यक्ष आदि है।
आशादीप में खेल कूद का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मूक बधिर एवं मन्द बुद्धि बच्चों के एकमात्र संस्थान आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान,विष्णु विहार,जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में आज दिनाँक २४ नवम्बर २०२३ को बच्चों के खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजक के प्रायोजक सिल्वर टोन पल्प एवं पेपर्स मुजफ्फरनगर के डायरेक्टर सम्यक जैन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सम्यक जैन एवं अध्यक्ष जी द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
प्रतियोगिता में मन्दबुद्धि एवं श्रवण विकलांग बच्चों के दौड़,रस्सा खींच,म्यूजिकल चेयर, छात्राओं की रस्सी कूद,बाल थ्रो, नींबू चम्मच के साथ दौड़,फुटबॉल एवं बैडमिंटन आदि का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंघल ने की। संचालन प्रधानाचार्य ब्रज मोहन शर्मा ने किया। विशेष अतिथि सम्यक जैन रहे। समारोह में लोकेश चन्द्रा, जय लाल शर्मा, बी. आर.शर्मा, श्याम लाल बंसल,श्री पी,.के.गुप्ता, अरविन्द संगल,के.के.शर्मा, बी.एस. एन. एल.के सेवा निवर्त ए. जी.एम. राम बीर सिंह,रिटायर्ड जज श्रीमती बीना शर्मा, एवं दियांशी पुत्री श्रीमती दिव्या वमा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के प्रभारी उपमंत्री नरेश कुमार गुप्ता ने किया। बच्चों का सहयोग श्रीमती मीणा, श्रीमती रीना चौधरी,श्रीमती जीवनी बंसल,श्रीमती शारदा शर्मा, श्रीमती शर्मिष्ठा एवं श्रीमती शिवानी त्यागी ने किया। अंत मे सम्यक जैन ने सभी बच्चों को उपहार एवं मिष्ठान्न का वितरण किया एवं संस्थान में सदैव अपना सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया।
शामली चीनी मिल चलने का निर्णय किसान हित में हैः अशोक बालियान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पीजेंट वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान एडवोकेट ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जनपद शामली में जिला प्रशासन, मिल प्रशासन व किसान नेताओं के बीच सहमती हुई है कि शामली चीनी मिल चलनी चाहिए।यह निर्णय किसान हित में है। जनपद शामली में चीनी मिल शामली में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर सर्वखाप समन्वय किसान मंच के बैनर तले किसान नेताओं ने शामली शुगर मिल के दोनों गेट, डिस्टलरी और मैन फैक्ट्री यार्ड सहित मिल अधिकारियों के कार्यालयों में ताला जडवा दिया था, जिससे मिल का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया था। और शामली चीनी मिल न चलने से किसान की गेहूं बाई लेट हो चुकी है।यदि शामली में कोई किसान नेता मिल चलने देने की बात कहता था, तो धरनारत किसान भड़क जाते थे। क्योकि जब आप किसी को गलत रह पर ले जाकर खड़ा कर दोगें, तो वे फिर हित की बात भी नहीं सुनेगें।
हमने अपने संगठन पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से जनपद शामली के किसान नेता कुलदीप पंवार सहित अनेकों किसान नेताओं व किसानों से सम्पर्क कर कहा था कि सर्वखाप समन्वय किसान मंच का शामली चीनी मिल को बंद कराने का निर्णय किसान हित का नहीं है। एक समय देश में कम्युनिस्ट पार्टियों का इतिहास था कि इनके कारण ही देश हजारों उद्योग बंद हुए थे और करोड़ों लोग बेरोजगार हुए थे। ये लोग प्लांट को बंद कराकर देश के लाखों लोगों को बेरोजगार बना देते थे और फिर उन्हें देश विरोधी गतिविधियों में झोंक कर देश में अराजकता फैलाने का कार्य करते थे।किसान नेता कुलदीप पंवार ने जिला प्रशासन व किसानों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा था कि शामली चीनी मिल को बंद कराने का निर्णय किसान हित का नहीं है। उनके शुरुआती प्रयास से यह बात सभी की समझ में आई और कल मिल चलने का निर्णय लिया गया है।
पिछले कुछ समय से देश में ऐसे संगठन व ऐसे किसान नेता उभरकर आ गए है,जो अपनी बेतुकी बातों से किसानों के को गुमराह कर रहे है और उनके मन में जहर घोलने की काम कर रहे। किसानों को ऐसे किसान संगठनों व ऐसे किसान नेताओं से बचना चाहिए। उत्तरप्रदेश में कुछ ही चीनी मिल बचे है, जिनका गन्ना भुगतान अधिक विलम्ब से हो रहा है।हम उम्मीद करते है कि यह समस्या जल्द हल होगी।
बच्ची से दुष्कर्म में २० साल की सजा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) करीब पांच साल पूर्व बुढ़ाना में एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने के मामले में आज अदालत ने साक्ष्यों के आधार पर अपना फैसला सुनाया है। इस मामले में गवाही के बाद आरोपी को दोषी करार दिया गया था। शुक्रवार को कोर्ट ने आरोपी को २० साल के कारावास और अलग अलग धाराओं में ५० हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। कोर्ट ने जुर्माना राशि पीड़िता को चिकित्सा प्रतिपूर्ति के रूप में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं। जुर्माना नहीं चुकाने पर दोषी को अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी।
प्राप्त समाचार के अनुसार विशेष सत्र न्यायाधीश पोक्सो एक्ट कोर्ट नम्बर-१ एडीजी रितिश सचदेवा ने आज पांच साल पुराने एक रेप केस में अपना फैसला सुनाया है। यह मामला कक्षा २ में पढ़ने वाली आठ साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने का है। विशेष लोक अभियोजक पोक्सो विक्रांत राठी और प्रदीप बालियान ने बताया कि बुढ़ाना निवासी कक्षा-२ की छात्रा के साथ १९ दिसम्बर २०१८ को अनिल कुमार पुत्र सरोज निवासी गांव समस्तीपुर जिला दरभंगा बिहार के द्वारा बलात्कार किया गया था। इस मामले में बच्ची के पिता ने घटना के दिन ही थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी अनिल गांव के ही निवासी अनिल कुमार पुत्र मामचंद के यहां नौकर के रूप में कार्य कर रहा था। बच्ची के पिता द्वारा दर्ज कराये गये मामले के अनुसार १९ दिसम्बर को उनकी आठ साल की बच्ची घर से स्कूल पढ़ने के लिए गई थी। छुट्टी के समय बिहार निवासी अनिल स्कूल पहुंचा और बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ अपने मालिक के घेर में लेकर आ गया। यहां पर अनिल ने बच्ची के साथ बलात्कार किया। बच्ची चिल्लाई तो ग्रामीण मौके पर आ गये और माता पिता भी वहां पर पहुंच गये थे। पुलिस ने अनिल कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा ३७६ और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
शुक्रवार को पोक्सो कोर्ट नम्बर एक के न्यायाधीश ने दोषी ठहराये गये अनिल को २० साल की सजा और धारा ३७६ में ३० हजार तथा ५ध्६ पोक्सो एक्ट में २० हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया है। एडीजीसी विक्रांत राठी ने बताया कि अनिल के खिलाफ कोर्ट में उनके द्वारा ६ गवाह पेश किये गये। साक्ष्यों के आधार पर ही दोषसि(ी हुई और कोर्ट ने आज सजा सुनाई है।


