News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

27 खिलाड़ियों का हुआ चयन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)उत्तर प्रदेश की अंडर २५ क्रिकेट टीम के चयन हेतु जनपद से २७ खिलाड़ियो का चयन कानपुर में होने वाले अगले चरण के ट्रायल के लिए किया गया है। मुजफ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर के अनुसार चुने हुए खिलाड़ियो के नाम की सूची यु पी सी ए को भेज दी गई है। चुने हुए खिलाड़ियो में स्पर्श सहरावत, वैभव त्यागी, कोविड जैन, विशाल, अर्णव बालियान, विवेक, आशीर्वाद रॉयल, शिव पंवार, अर्पित बालियान, अभिषेक शुक्ला, प्रेम चौधरी, आदित्य खोकर, रजत कटारिया, अभिषेक अहलावत, मानव राठी, रमन भारती(सभी बल्लेबाज) गेंदबाजी में इशंक चौधरी, सिद्धार्थ शर्मा, हर्ष कुमार, शुभम यादव, विवेक, सुहैल, शुभम पाली, रोहन अहलावत, मोहम्मद तालिब, साहिल त्यागी ओर आदेश बलियान शामिल है।

 

 

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आयोजित
जिंप अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेड क्रॉस भवन में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निवाघ्ल जी के द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में मानसिक रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है उन्होंने कहा है कि मानसिक रोगों के प्रति लोगों को जागरूक रहने की अत्यंत आवश्यकता है आज के लोग संयुक्त परिवारों से निकलकर एकांकी परिवारों की ओर बढ़ रहे हैं जिसके कारण लोगों में मानसिक तनाव भी बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और यदि कहीं भी किसी को किसी प्रकार का तनाव हो तो ,व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन आ रहा हो,जीवन में निराशा रही हो, ऐसी स्थिति में उन्हें मनोचिकित्सक को अवश्य दिखाना चाहिए ।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जिला चिकित्सालय में कमरा नंबर ६ में मनोचिकित्सक द्वारा मनोरोगियो को चिकित्सकीय परामर्श दिया जाता है ।मनोरोग विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अपणघ् जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति अवसाद की स्थिति में है ,मिर्गी के दौरे पड़ते हैं, अकेलापन महसूस होता है, अपने आप में ही रहता है, नींद नहीं आती है, काम में रुचि कम है, खुद से खुद बातें करता रहता है, काल्पनिक दुनिया में रहता है, ऐसे व्यक्ति मानसिक विकार से ग्रसित हो सकते हैं और ऐसे व्यक्तियों मनोचिकित्सक दिखाना चाहिए ।कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, काउंसलर मनोज कुमार , अक्षय शर्मा स्टेनो,
रविंद्र सिंह सहकारिता प्रकोष्ठ , श्री राम कुमार शर्मा संयोजक जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, विपिन अत्रे, भूपेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

 

शातिर इनामी को दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) २५,००० के ईनामी व जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व हरिद्वार पर पंजीकृत १६ अभियोगों में वांछित शातिर अंतरराज्यीय लूटेरे/डकैत अभियुक्त को थाना मीरापुर पुलिस ने झुन्झुनू, राजस्थान से किया गिरफ्तार। जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लुटेरे/डकैत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा हे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद के कुशल नेतृत्व में ०१ शातिर इरफान उर्फ पहलवान उर्फ फाना पुत्र बुदरी उर्फ हबीब उर्फ हबीबुल निवासी ग्राम गंगेरू थाना कांधला जनपद शामली हालपता खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर अंतरराज्यीय लूटेरे/डकैत अभियुक्त को झुन्झुनू, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व हरिद्वार के थानों पर पंजीकृत १६ अभियोगों में वांछित था तथा जनपद मुजफ्फरनगर से २५ हजार का ईनामी अपराधी था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उ०नि० राजीव शर्मा, है०का० कालू राम, का० सूरज सिंह, का० अनुज कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर शिमल रहे।

 

 

महिला का गंगनहर मेंशव मिला
भोपा। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)गंगनहर मे महिला का शव बहता देख ग्रामीणो मे कौतूहल मच गया। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया तथा मौके पर मौजूद भीड की मदद से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शव की शिनाख्त ना होने पर अन्ततः पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस मृतक के हुलिये के आधार पर शव की पहचान के प्रयास मे जुट गई है। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उनके परिजनो को इस हादसे की सूचना दी जा सके।

 

 

पैसे निकालने वाले शातिर को दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले अभियुक्त को थाना बुढाना पुलिस ने किया गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से १९८५० रुपये नगद व ०४ एटीएम कार्ड बरामद किया। दिनांक ०२ अगस्त को वादी द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब वह अपने नए एटीएम कार्ड का पिन बनाने के लिए एसबीआई ्र एटीएम पहुंचे तो वहां वहां पहले से मौजूद अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मदद के बहाने उनसे उनका ्रएटीएम कार्ड लिया गया तथा बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया गया, शक होने पर बैंक पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि २३,५०० रुपये उनके खाते से निकाल लिये गये है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु०अ०स०-२९०/२२ धारा ४२०,३७९ भादवि पंजीकृत किया गया था। शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा हे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए ०१ अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी-एफ-७ध्४८ सुल्तानपुरी थाना राजपार्क उ०प० दिल्लीको योगपुरा मंदिर रोड नया बस स्टैण्ड कस्बा बुढाना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित १९८५० रुपये नगद, वादी का ्रएटीएम कार्ड व ०३ अन्य एटीएम कार्ड बरामद किये गये। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

 

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस०डी०कॉलेज ऑफ कॉमर्स,के प्रांगण में आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में गृहविज्ञान संकाय द्वारा ष्विश्व मानसिक स्वास्थय दिवसष् के उपलक्ष में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी थीम ष्मानसिक स्वास्थ व कल्याण को वैश्विक प्राथमिकता बनाये रही। प्रतियोगिता का शुभारम्भ डा० सचिन गोयल (प्राचार्य), श्रीमति नीतु गुप्ता विभागाध्यक्षा (गृहविज्ञान संकाय), डा० सौरभ जैन (आईक्यूएसी समन्वयक), डा० रवि अग्रवाल, श्रीमति एकता मित्तल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रतियोगिता में सभी संकायों के छात्रध्छात्राओं ने बढचढकर हिस्सा लिया एवं मानसिक सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए अपनी सोच को कला के माध्यम से विभिन्न रंगो के द्वारा कागज पर उकेरा।
प्रतियोगिता में सानिया, समरीन, सानिया जेहरा, सिमरन, वंशिका, तानिया, काजल, अन्विका, निकिता, आयशा, मुस्कान, आयशा सैफी, तानिया शर्मा, शाजिया रहबर, शालू, गौतम, वरदान, नंदनी, रीशु व निक्की आदि छात्रध्छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में आयशा सैफी प्रथम स्थान, तानिया शर्मा द्वितीय स्थान, शाजिया रहबर तृतीय व वंशिका त्यागी को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्रीमती एकता मित्तल, डा० मोनिका रूहेला, श्रीमति नीतु गुप्ता रहें।
प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने बताया कि विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा हर साल १० अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। कोविड- १९ महामारी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि हमारे शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य के बीच गहरा संबंध है। लेकिन अभी भी ज्यादातर लोग इसपर ध्यान नहीं देते। फिजिकल और मेंटल हेल्थ एक ही सिक्के के दो पहलू की तरह हैं। किसी भी एक पहलू को नजरअंदाज करना दूसरे पहलू को नकारात्मक तरीके से प्रभावित करता है। इस प्रॉब्लम को छिपाने की जगह उस पर ध्यान देने की जरूरत है वरना आने वाले समय में स्थिति और बिगड़ सकती है।
कार्यक्रम के अंत में डा० सौरभ जैन (आईक्यूएसी समन्वयक) ने उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रध्छात्राओं को धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया, कि ऐसे आयोजन तनाव में जी रहे लोगों की समस्याओं को जानने का प्रयास करने के लिए और उन्हें सही रहा दिखाने के लिए जागरूक करते हैं एवं महाविद्यालय समय-समय पर ऐसे आयोजन करता रहेगा।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा० अनामिका पंवार, अंजू कुमारी, नीतु शर्मा, निशा शर्मा, पिंकी, कायनात रिजवी, पूजा आदि का सहयोग रहा।

 

प्रसिद्ध ज्योतिषविद का निधनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)जाने माने ज्योतिषविद एवं अर्चक पुरोहित संघ के संरक्षक पंडित राज भारद्वाज के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। मिली जानकारी के अनुसार पंडित राज भारद्वाज पिछले कई दिनो से काफी बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उनका मेरठ के एक निजी अस्पताल मे उपचार चल रहा था। जहां आज प्रातः उपचार के दौरान पंडित राज भारद्वाज का निधन हो गया। पंडित राज भारद्वाज के निधन के दुखद समाचार से नगर मे शोक छा गया। विभिन्न धार्मिक संगठनो से जुडे पदाधिकारियों एवं पुरोहितों की संस्था अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित ब्रज बिहारी अत्री, पं.प्रभात कौशिक, पंडित सुधाकर भारद्वाज आचार्य,पं.संदीप वत्स ;पंडित जीद्ध, अश्वनी शर्मा, पं.राकेश शर्मा, पंडित अनुज शर्मा,पंडित धर्मेन्द्र शर्मा,अवध नारायण तिवारी,पं.अमित वत्स, अमित पाण्डेय, अनुराज शर्मा,पं.राजीव वत्स, पंडित अनसोया प्रसाद,पं.भगवती प्रसाद आदि विप्र बन्धुआें सहित कई गणमान्य लोगो ने स्व.पंडित राज भारद्वाज के मेरठ रोड नानूपुरी स्थित आवास पर पहुंच कर शोक संतप्त परिजनो से मिल अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

 

जिलाधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर जन सामान्य की समस्याओं का निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा प्रातः अपने कार्यालय में आए हुए आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया जिसके पश्चात उनके द्वारा कार्यालय में शिकायत लेकर आए हुए फरियादियों को शिकायत के जल्द से जल्द निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया एवं संबंधित शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए निर्देशित किया गया कि कार्यालय से प्राप्त की जाने वाली शिकायतों को अधिक समय तक लंबित ने रखा जाए, शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन अपने कार्यालय में आकर सर्वप्रथम कार्यालय में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना जाता है जिन के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों पर विशेष निगरानी भी रखी जाती है।

 

सपा संरक्षक के निधन पर जताया शोक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पीजेंट वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान एडवोकेट ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देश में जब भी मर्यादित और संसदीय परम्पराओं वाली राजनीति की चर्चा होगी, तो मुलायम सिंह यादव जी का जिक्र जरूर होगा।उनका जाना देश की समाजवादी विचारधारा और राजनीति के लिए बड़ी क्षति है।
वहीं सपा संरक्षक एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से देश प्रदेश सहित जनपद के राजनीतिज्ञो मे भी शोक छाया हुआ है। विभिन्न राजनैतिक दलों से जुडे नेताओ ने नेताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की हैं। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के निधन को देश की किसान राजनीति के लिए बडा नुकसान बताया है। भाकियू नेता धर्मेन्द्र मलिक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की है।

 

बारिश में गिरी छत, जान बचीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गत ३ दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश के मद्देनजर भोपा में एक गरीब किसान का आशियाना ढह गया। मकान की छत गिरने से घर का सामान उसमें दब गया। सौभाग्य से किसान के परिवार की जान बच गई। एक दिन पहले भी मीरापुर क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में एक किसान के घर की छत गिर गई थी। रविवार रात से जनपद में २६ एमए बारिश दर्ज की गई है।
अक्टूबर माह की शुरुआत से ही मौसम में परिवर्तन नजर आना शुरू हो गया था। गत ३ दिनों से जिले में रुक रुककर बारिश हो रही है। अक्टूबर माह की बात करें तो कई बार मूसलाधार बारिश हो चुकी है। इस माह जनपद में आज तक ६४एमएम बारिश दर्ज की गई है। रविवार रात से सोमवार सुबह तक भी जिले में २६ मिमि. बारिश हो चुकी है। बारिश के चलते खेल खलिहानों में पानी भरा है। अधिक बारिश फसलों के लिए नुकसानदेय बताई जा रही है। जिले में बारिश से गांवों में कई मकान ढहे-बारिश के चलते कई बड़े हादसे होते होते टले। मीरापुर क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में रविवार को ऋषिपाल के मकान की छत भरभराकर गिर गई। सौभाग्य रहा कि उस समय उक्त कमरे में परिवार का कोई सदस्य नहीं था। छत गिरने से मलबे के नीचे घर का काफी कीमती सामान दब गया। सोमवार सुबह भोपा गांव में धर्मसिंह सैनी का घर भरभराकर गिर गया। सौभाग्य से धर्म सिंह सैनी और उसका परिवार हादसे की चपेट में नहीं आया। जब यह हादसा हुआ धर्म सिंह दूसरे कमरे में था। धर्मसिंह घर में अकेला रहता था, जबकि बेटा और उसका परिवार दूसरे घर में रह रहा था। छत के मलबे के नीचे धर्मसिंह का काफी कीमती सामान दब गया। पड़ौसियों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

 

 

धूमधाम के साथ मनाई महाराजा अजमीढ़ जी की जयंतीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) स्वर्णकार समाज के संस्थापक महाराजा श्री अजमीढ़ जी महाराज की जयंती कार्यक्रम सुनारों की चौपाल के द्वारा एक रेस्टोरेंट में बड़े धूमधाम और भव्य तरीके से मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री संजय वर्मा पुरकाजी वाले मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मैं भी हूं अनुशासित समय बदलता पुरस्कार मैं भी हूं जागरूक और प्रचार प्रसार प्रमुख सहित ढेरों प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुनारों की चौपाल के संयोजक विकास वर्मा एडवोकेट ने बताया कि श्री अजमीढ़ जी महाराज के द्वारा ही पूर्व में अजमेर नगर को बसाया गया था। श्री अजमीढ़ जी महाराज के पिता महाराजा श्री हस्ती ने हस्तिनापुर नगर बसाया था। यह स्वर्णकार उन्ही के वंशज है। विकास वर्मा ने कहा कि चौपाल का उद्देश्य स्वर्णकार समाज के युवाओं को जागृत करना है कि वह सामाजिक रूप से सबल बने राजनीतिक रूप से सफल बने और आर्थिक रूप से सबल बने विकास वर्मा ने कहा कि जितनी भी राजनीतिक पार्टी देश की हैं उन्होंने स्वर्णकार समाज को कोई सम्मान नहीं दिया है स्वर्णकार समाज को जागृत कराना और सत्ता में और संगठन में समाज की हिस्सेदारी तय हो इसको जागृति पैदा करने का काम भी यह सुनार चौपाल भी करेगी। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री अजमीढ़ जी महाराज के समक्ष मुख्य अतिथि संजय वर्मा व कार्यक्रम के संयोजक विकास वर्मा एडवोकेट के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में ढेरों सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें ढेरों सारे इनाम पाटे गए और युवाओं को जागृति प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में महाराजा श्री अजमीढ़ जी महाराज की सामूहिक आरती करके व पुष्प वर्षा करके कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विकास वर्मा एडवोकेट, सागर वर्मा, सुनील वर्मा नगर पालिका मुजफ्फरनगर, अभय वर्मा, आशीष वर्मा, मनीष वर्मा, संजय वर्मा, विनोद वर्मा, श्रीमती कविता वर्मा, रामकिशन वर्मा, राज कमल वर्मा, अजय वर्मा, सुभाष वर्मा, विजयलक्ष्मी वर्मा, सचिन वर्मा, राजकुमार वर्मा, अशोक वर्मा, जयपाल वर्मा, पवन कुमार वर्मा, रवि वर्मा, जितेंद्र कुमार, अंकुर वर्मा, रविंद्र कुमार वर्मा, पुष्पा वर्मा, राहुल वर्मा, राधेश्याम वर्मा, अनिल वर्मा, रवि वर्मा, उमेश चंद्र वर्मा, रोशन लाल वर्मा, गौरव वर्मा, कृष्ण गोपाल वर्मा, सविता, गजल, मोहित वर्मा, पूजा वर्मा, पुनीत वर्मा, शोभित वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

महामंडेश्वर यतिनरसिंहानंद हुए कोर्ट में पेश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आज जूना अखाडा के महामंडलेश्वर यति नरसिंह आनंद गिरी 2013 नंगला मंदौड की पंचायत मामले मे लंबे समय से कोर्ट मे पेश नही हुए थे। महामंडलेश्वर नरसिंहानंद सरस्वती ने कोर्ट में अपनी आमद कराते हुए कोर्ट का सम्मान किया। कोर्ट ने उन्हे जमानत दे दी। आज सुबह डासना गाजियाबाद से चलकर मुजफ्फरनगर स्थित कचहरी परिसर मे पहुंचे डासना मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्ती महाराज एफटीसी कोर्ट के न्यायाधीश मयंक जायसवाल के समक्ष पेश हुए। जहां उक्त मामले मे आज उन्हे बेल मिल गई। इस दौरान महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के साथ उनके अधिवक्ता, हिन्दुवादी नेता संजय अरोरा, प्रवीण शर्मा, नितिन शर्मा, शिवसेना जिलाध्यक्ष बिटटू सिखेडा, प्रमोद वर्मा, राजेश कश्यप, देवेंद्र चौहान, संदीप ठाकुर, संदीप चौधरी, विक्की फौजी, सरिता शर्मा अरोरा आदि मौजूद रहे।

 

चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध की गई विधिक कार्यवाही।
जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान समस्त थाना प्रभारीध्चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंक, पेट्रोल पम्प एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों समेत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन कीं चेकिंग हेतु स्थान चिन्हित कर मुख्य मार्गों, संवेदनशील स्थानों, जनपदीय बॉर्डर, हाइवे आदि स्थानो पर बैरियर लगाकर तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों, फेस मास्क लगाए हुए व्यक्तियों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, चारपहिया वाहनों में बिना शीट बेल्ट तथा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान यातायात क नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। चेकिंग अभियान के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर चेकिंग अभियान का पर्यवेक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

 

निधन पर जताया शोक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सपा संरक्षक एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से देश प्रदेश सहित जनपद के राजनीतिज्ञो मे भी शोक छाया हुआ है। विभिन्न राजनैतिक दलों से जुडे नेताओ ने नेताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की हैं। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के निधन को देश की किसान राजनीति के लिए बडा नुकसान बताया है। भाकियू नेता धर्मेन्द्र मलिक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की है।

 

ट्रैक्टर के नीचे दबने से मजदूर मौत, हंगामा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पेपर मिल में ट्रैक्टर के नीचे दबने से मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर हालत में फैक्ट्री में काम करने वाले साथियों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
बताया जा रहा है कि मृतक २२ वर्षीय राजकिशोर ग्राम बहादुरपुर का निवासी था। ग्रामीणों में मजदूर की मौत से रोष है। फैक्ट्री कर्मचारी ही थाना सिखेड़ा में शिकायत कराने पहुंचे और ग्रामीणों ने पेपर मिल से मुआवजे की गुहार लगाई है।

 

समाचार (Muzaffarnagar News) 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15191 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − seven =