News
खबरें अब तक...

समाचार

अलग-अलग सडक हादसो में कई लोग घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशू पुत्र संजीव बाईक द्वारा रामपुर तिराहा की और किसी काम से जाते वक्त कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। उधर से जा रहे वाहन चालको ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाने के साथ उसके परिजनो को इसकी सूचना दी। एक अन्य सडक हादसे के तहत नगर के मौहल्ला खालापार निवासी शौकत पुत्र अलीम स्कूटी द्वारा चरथावल मोड पर किसी काम से जाते वक्त सडक हादसे मे घायल हो गया। जिसे कुछ लोगों द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। शाहपुर के गांव कसेरवा निवासी मोमीन अपने दोस्त शराफत के साथ बाईक द्वारा बुढाना के गांव विज्ञाना से लौटते वक्त सरिये से लदी टै्रक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।
बाइक सवार सड़क सवार दो युवक सड़क हादसे में घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
सूत्रों के अनुसार मोरना भोकरहेडी मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर एकत्रित नागरिकों ने सूचना पुलिस को देने के साथ-साथ घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं मौके से कार सवार फरार हो गया।

 

अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 सतीश शर्मा द्वारा अभियुक्त शहनवाज पुत्र हाजी फुकरान नि0 द0 खालापार थाना को0नगर, मौ0 शाहिद उर्फ मोनू पुत्र मौ0 तययब नि0 रहमत नगर खालापार थाना को0नगर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा सटटा गत्ता पेन व 880 रूपये नगद को बरामद किया गया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 सुदेश राज द्वारा अभियुक्त दिलशाद उर्फ टिडडा पुत्र जान खॉ नि0 मौ0 मिटठूलाल थाना खतौली मु0नगर को मौ0 मिटठूलाल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1300 रूपये नगद एवं पर्चा सटटा गत्ता पेन को बरामद किया गया।
थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 रामबीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त भूम्मन पुत्र गंगेश नि0 शेरनगर थाना नई मण्डी मु0नगर को जानसठ अडडे से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 संजय राणा द्वारा वांछित अभियुक्त उवेश पुत्र मेहराज नि0 मौ0 मुर्दा पटटी थाना चरथावल मु0नगर को रोहान तिराहा से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार यादव द्वारा वांछित अभियुक्त सुल्तान पुत्र फिरोज खान नि0 खालापार थाना को0नगर मु0नगर को शामली बस स्टैण्ड मु0नगर से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार, म0का0 लक्ष्मी द्वारा वांछित अभियुक्ता सानिया पत्नी दिलावर नि0 ग्राम परासौली थाना बुढाना मु0नगर को ग्राम परासौली से गिरफ्तार किया गया।

कई को अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 भूपेन्द्र शर्मा द्वारा अभियुक्त पैगाम पुत्र अकरम नि0 बसैडा थाना छपार मु0नगर को जिला अस्पताल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू को बरामद किया गया।इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र कुमार द्वारा अभियुक्त आसिफ उर्फ राजा पुत्र शेर अली नि0 ग्राम पिथौरा थाना मीरापुर मु0नगर को रजवाहे की पुलिया खतौली रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।वहीं थाना ककरौली पर नियुक्त का0 प्रशान्त कुमार द्वारा अभियुक्त मुजफ्फर पुत्र असगर नि0 ग्राम व थाना ककरौली मु0नगर को नहर पुल जंगल ग्राम ककरौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त दिलावर पुत्र कदीर नि0 ग्राम परासौली थाना बुढाना मु0नगर को परासौली बायपास से कुरालसी जाने वाले रास्ते पर रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 01 मो0 सा0 टीवीएस बिना नम्बर को बरामद किया गया।
थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त मशकूर अली द्वारा वांछित अभियुक्त अब्दुल कलाम उर्फ मदन पुत्र मौ0 आलम नि0 ग्राम बिहारी थाना सिखेडज्ञ मु0नगर, शाहिद पुत्र शरीफ उर्फ दीवान नि0 ग्राम भौकरहेडी थाना भोपा मु0नगर को शाहपुर रोड गन्ना यार्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 आयशर कैण्टर फर्जी नम्बर प्लेट एवं 60 चीनी के भरे हुए कटटे, 5 खाली कटटों को बरामद किया।

 

अवैध शराब सहित कई गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा द्वारा अभियुक्त विपिन उर्फ टूना पुत्र ऋषिपाल नि0 ग्राम भौकरहेडी थाना भोपा मु0नगर को रजवाहा बहुपुरा से भौकरहेडी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया। वहीं थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 दीपक कुमार द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र वीर सिंह नि0 ग्राम देवल थाना रामराज को देवल नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया। वहीं थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार यादव द्वारा अभियुक्त महकार पुत्र सुमैरा नि0 जलालपुर थाना मीरापुर मु0नगर को ग्राम फरीदपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया।इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र मामचन्द नि0 ग्राम बडौदा थाना बुढाना मु0नगर को बडौदा मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 21 पव्वे देशी शराब एवं 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया। वहीं थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र कुमार द्वारा अभियुक्त प्रशान्त पुत्र ब्रहमपाल नि0 ग्राम नूनाखेडा थाना तितावी मु0नगर को हैदरनगर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का एवं 02 किग्रा डोडा पाउडर को बरामद किया गया।

 

मोहर्रम को लेकर प्रशासन ने शिया समाज के लोगों के साथ बैठक1 News 4 |
मुजफ्फरनगर। मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की शिया समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
शहर कोतवाली में आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने आगामी मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समाज के मुअज्जिज लोगों के साथ बैठक की। बैठक मैं मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों से पूरी जानकारी ली और उन्हें शासन के दिशा निर्देश बताए। सिटी मजिस्ट्रेट ने ईओ नगरपालिका हेमराज सिंह को मोहर्रम की व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरपालिका अपनी पूरी तैयारी रखें। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, थाना सिविल लाइन इंचार्ज उम्मेद सिंह, शहर कोतवाल संतोष त्यागी व ईओ नगर पालिका हेमराज सिंह मौजूद रहे।

 

शिवरात्रि के पर्व पर भगवान शंकर का गंगाजल से जलाभिषेक किया3 News 3 |
मुजफ्फरनगर। शिवरात्रि के पर्व पर जनपद के नगर के शिवालयों पर हर मंदिरों में भगवान शंकर पर गंगाजल से जलाभिषेक किया गया। वहीं जनपद के ह््रदयस्थली शिव चौक स्थित शिव मूर्ति पर शिव मूर्ति संचालक मंडल ने भगवान शंकर पर जलाभिषेक की व्यवस्था की हुई है पुलिस प्रशासन भी सुबह चार बजे से सुरक्षा व्यवस्था पर मुस्तैद है लगातार जलाभिषेक कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था की गई है शिव मूर्ति पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा हरिद्वार से टैंकर में भरकर गंगाजल लाया गया है और शहर के मंदिरों में निशुल्क गंगाजल का वितरण किया गया जिससे भगवान शंकर के भक्त हर की पेडी के गंगा जल से भगवान शंकर को जलाभिषेक कर सके सुबह से लेकर लगातार लाखों लोगों ने गंगा जल से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। शिवरात्रि के अवसर पर शहर में शिवचौक, अनंतेश्वर महादेव मंदिर तथा गणपति खाटू धाम समेत तमाम शिवालयों के साथ जनपद के तमाम शिवालयों में भगवान शंकर का गंगाजल से जलाभिषेक किया गया। प्रतिबंध के बावजूद बडी संख्या में कांवडिए बाइकों से व पैदल हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवचौक को हर हर बम बम की ध्वनि से गुंजाते रहे। कावड़ियों ने शिवचौक व अन्य मंदिरों में जलाभिषेक किया। शिवचौक पर भगवान शिव की विशेष आरती की गई। इस अवसर पर पुलिस की खास व्यवस्था रही। जियो गीता परिवार की ओर से भी गंगा जल की व्यवस्था कई मंदिरों पर की गई। शहर में तमाम शिवालयों पर सुबह से भक्तों की कतारें लगी देखी गईं। कोरोना के खौफ से उबरते हुए शिव चौक पर बडी संख्या में लोगों ने जलाभिषेक किया। शिव मूर्ति संचालक मंडल की ओर भगवान शंकर पर जलाभिषेक की व्यवस्था की गई और विशेष आरती का आयोजन किया गया। पुलिस सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था पर मुस्तैद नजर आया। एक ओर जहां वाहनांं से अथवा पैदल गंगा जल लेकर पहुंचे शिवभक्तों की जयकार वहां गूंजती रही वही शिव मूर्ति पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार से टैंकर में भरकर गंगाजल लाया गया और शहर के मंदिरों में निशुल्क गंगाजल का वितरण किया गया। इसमें पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। बडी संख्या में भक्तों ने हर की पौडी के गंगा जल से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। सुबह से ही लगातार मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ उमड़ी। शिवचौक पर दोपहर विशेष आरती में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह विशेष आरती में सपरिवार मौजूद रहे। जियो गीता परिवार की ओर से महामंडलेश्वर संत ज्ञाना नंद की प्रेरणा से गंगाजल की व्यवस्था शिवचौक समेत तमाम मंदिरों पर की गई। दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा हरिद्वार से गंगा जल का टैंकर लेकर शिव चौक पर शिव भक्तों की सेवा की। जिला संगठन मंत्री अनूप जी नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष विक्रांत खटीक, युगांतर, ठाकुर पुनीत, शिवम तायल व नगर संपर्क प्रमुख सत्यम आदि शिव भक्तों की सेवा में जुटे रहे।
अनंतेश्वर महादेव मंदिर गांधी कालोनी में भी पूरा दिन शिवभक्तों का मेला लगा रहा। भरतिया कालोनी स्थित गणपति खाटू धाम में भी भगवान शिव का जलाभिषेक करने भीड उमडी।
जनपद मे मीरापुर के सम्भलहेडा स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर,शाहपुर क्षेत्र के गांव सांझक स्थित गौरी शंकर मंदिर सहित अंसारी रोड स्थित बोहरो का मंदिर, श्री गणपति धाम,श्री बालाजी धाम,नई मन्डी बिन्दल बाजार स्थित माता वाले मन्दिर,संकीर्तन भवन,नदी घाट स्थित प्राचीन देवी मंदिर,गांधी कालोनी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर,गांधी कालोनी स्थित अनंतेश्वर महादेव मंदिर आदि विभिन्न मंदिरो मे भगवान शंकर पिण्डी पर श्रृद्धालुओ द्वारा जल व बेलपत्र चढाए गए। नई मन्डी बिन्दली बाजार स्थित माता वाले मंदिर के पुजारी पं.सुधाकर भारद्वाज आचार्य द्वारा भगवान शिव का रूद्राभिषेक कराया गया। इसके अलावा महामृत्युंजय मिशन के अध्यक्ष पं.संजीव शर्मा, पं.गिरधारी लाल शर्मा, पं.उमेश कौशिक, पं.देवशरण शर्मा आदि ने भी शिवालयो मे रूद्राभिषेक कराया। मंदिरों को सजाने के लिए रंगीन लाइटों और फूल-मालाओं का इस्तेमाल किया गया है। मंदिरों में भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग को भी भव्य रूप से सजाये गये। सुरक्षा के मद्देनजर शिवालयों में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। खासकर संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित शिवालयों पर पुलिसबल तैनात किया गया है।

 

गंगाजल का वितरण किया4 News 3 |
मुजफ्फरनगर। श्रावण माह के महापर्व शिवरात्री के अवसर पर शिवसेना व भगवा रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने संयुक्त संगठनों के संघठन हिन्दू महासंघ की ओर से शिव चौक पर गंगाजल वितरण किया गया। शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि सनातन धर्मियों की आस्था व श्रद्धा का ध्यान रखते हुए हिन्दू महासंघ के सभी पदाधिकारियों की सहमति से हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर आज शिव चौक पर वितरण किया गया है क्योंकि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा व उत्तराखंड जाने की समस्या होने के कारण हिन्दू महासंघ द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लाकर श्रद्धालुओ को वितरित किया गया। वितरण करने वालों में मुख्य रूप से हिन्दू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, बिट्टू सिखेड़ा, सुरेन्द्र मित्तल, केपी चौधरी, पंडित बृजबिहारी अत्री,विक्की चावला,गौरव सिंह आजाद,लक्की चौधरी, नवीन कश्यप,सौरभ राजपूत आदि उपस्थित रहे।

 

महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघाकर किया बेहोश, घरेलू सामान लेकर फरार6 News 3 |
मीरापुर। क्षेत्र मे बर्तन बेचने के नाम से घूम रही महिलाओं ने थाना क्षेत्र के गांव मुकल्लमपुरा मे कई महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश व सम्मोहित कर कुछ सामान लेकर चंपत हो गई। ग्रामीणो की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।
सूत्रो के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मुकल्लमपुरा के ग्रामीणो का आरोप है कि पिछले कुछ दिनो से गांव मे व गांव के आसपास कुंछ महिलाएं पुराने कपडो के बदले बर्तन बेचती घूम रही थी। ग्रामीणो का आरोप है कि बर्तन बेचने वालो के भेष मे गांव मे घूम रही महिलाओं ने कुछ ग्रामीणो को बेहोश व सम्मोहित कर उनका सामान हडप लिया। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की।

 

चरथावल सीएचसी का सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने किया निरीक्षण8 News 2 |
मुजफ्फरनगर। चरथावल कस्बे में स्थित सीएचसी व कई पीएचसी का मुख्य चिकित्साधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कोरोना की जांच के साथ टीकाकरण की जानकारी ली।यहां स्वास्थ्य सेवाओं को परखा।कोविड टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया।इसके अलावा सीएचसी में हो रहे जलभराव का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जलभराव जैसी समस्याएं देखने को मिली। तीन दिन पूर्व नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने बिरालसी एवं दूधली सीएचसी के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की माँग की थी।सुभाष चौहान ने कुछ दिन पूर्व चरथावल पीएचसी के नवीनीकरण की माँग भी उठाई थी। दो दिन पूर्व सुभाष चौहान ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार से इस संबंध में टेलीफोनिक वार्ता की थी जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जल्द ही अमल करने का आश्वासन दिया था। आज एक साथ चरथावल सीएचसी बिरालसी एवं दूधली पीएचसी का औचक निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा किया गया।एवं सुधार की बात की। नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान निरंतर दवा व्यापारियों की समस्या हो या अन्य व्यापारियों की समस्या हो या आसपास क्षेत्र में कोई समस्या हो सभी हो सभी के लिए आवाज उठाते आए हैं और कुछ दिन पूर्व से चरथावल क्षेत्र में हो रही दवा व्यापारियों की समस्या एवं जलभराव की समस्या हॉस्पिटलों में जलभराव के कारण सही से इलाज ना होने की समस्या को भी उठा रहे हैं कुछ दिन पूर्व भी उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर वार्ता की जिसमें उनको आश्वासन दिया गया और आज उसी कड़ी में वहां का निरीक्षण भी किया गया अब देखना यह होगा कि यह समस्या का हल कितनी जल्दी निकलता है सुभाष चौहान से वार्ता की गई उन्होंने बताया कि चरथावल क्षेत्र की क्षेत्र की कोई भी समस्या होगी दवा व्यापारियों की समस्या और कोई भी पीड़ित मेरे पास आएगा मैं उसके कंधे से कंधा मिलाकर उसके लिए हमेशा सपोर्ट में खड़ा रहूंगा। एक सामाजिक व्यक्ति हूं और हमेशा समाज के हित में ही कार्य करूंगा। समाज में होने वाली समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचा कर उनका निवारण जल्द से जल्द कराने के लिए हमेशा जनता के साथ खड़ा रहूंगा। आपको बता दें कि कोरोना काल में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार एवं उनके सामने जो जो परेशानी आ रही थी उनकी आवाज भी बहुत जोर शोर के साथ सुभाष चौहान ने उठाई थी और जिसका परिणाम यह हुआ था कि वहां पर सभी का अच्छे से इलाज होना शुरू हो गया था और सभी हॉस्पिटल्स में रेट लिस्ट के साथ-साथ सही से सभी सुविधाएं दी जाने लगी थी। चरथावल की बात करें तो चरथावल क्षेत्र की हर एक समस्या को सुभाष चौहान बखूबी उठा रहे हैं और उसका रिजल्ट भी देखने में आ रहा है कि वह समस्या का निवारण जल्द से जल्द हो जाता है सुभाष चौहान ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध कर कहा कि जलभराव से हॉस्पिटल में सही से इलाज नहीं हो पा रहा है हमारी यह समस्या का भी जल्द से जल्द निवारण किया जाए।

 

हादसे में पूर्व प्रधान सहित दो की दर्दनाक मौत
मुजफ्फरनगर। सावन मास की शिवरात्रि पर कई परिवारों में हादसों के कहर से कोहराम बना रहा। सड़क पर सांडों की लड़ाई के कारण एक बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में पूर्व प्रधान सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने के कारण परिवार में कोहराम मच गया। वहीं शुकतीर्थ में शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेने के लिए गये किशोर की विद्युत करंट के कारण मौत हो गयी। किशोर के परिजनों ने थाने पर पहुंचकर विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया।
शुक्रवार को शिवरात्रि का पर्व कई परिवारों के लिए हादसों का कहर बनकर आया। शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा अर्चना और जलाभिषेक की तैयारी कर रहे परिवारों में हादसा होने के कारण कोहराम मचा रहा। प्राप्त समाचार के अनुसार सांडां की लड़ाई में बाइक से हुई टक्कर में पूर्व प्रधान समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भंगेला निवासी इसहाक मेवाती उर्फ पौदे प्रधान ५८ व ग्यासुद्दीन ५६ बुधवार देर रात बाइक पर रतनपुरी से अपने गांव जा रहे थे। बताया जाता है कि बुधवार रात करीब ११.४० बजे कैलाशनगर के पास अंधेरे में अचानक तीन सांड़ आपस में लड़ते हुए बीच सड़क पर आ गए, जिनसे उनकी बाइक जा टकराई। सांड़ों से बाइक टकराते ही दोनों ग्रामीण सड़क पर जा गिरे। दोनों को सिर में गंभीर चोटें आईं और वे अचेत हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर रतनपुरी थाना पुलिस ने उन्हें बेगराजपुर मेडिकल कालेज में ले जाकर भर्ती कराया और वहां पर परिजनों को भी सूचित कर बुला लिया गया। वहां बृहस्पतिवार तड़के उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस हादसे के कारण दोनों के परिवार में कोहराम की स्थिति है। वहीं दूसरी ओर शिवरात्रि पर कांवड लेकर शुकतीर्थ गंगाजल लेने के लिए गये किशोर की विद्युत करंट लगने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपा कस्बा के निवासी मनोज प्रजापति का १७ वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार गत दिवस शाम के समय कांवड लेकर शुकतीर्थ गंगाजल लेने के लिए पहुंचा था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हर्ष अपने दोस्तों के साथ वहां पर गया था। हर्ष रात्रि में शुकतीर्थ में गंगा घाट पर था। वह गंगा में स्नान करने के बाद बाहर निकला तो वहां पर एमडीए द्वारा लगायी गयी हाईमास्क लाइट के पास जब उसने खम्बे को छुआ तो उसमें दौड़ रहे करंट ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। बदन गीला होने के कारण हर्ष की करंट के चलते मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि हाईमास्क लाइट के खम्बे पर एक दुकानदार द्वारा विद्युत कैबिल बांधा हुआ था। इसी केबिल में कट होने के कारण खम्बे में करंट दौड़ रहा था। किशोर की मौत हो जाने पर वहां अफरातफरी मच गयी और मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइट बंद कराकर उसके शव को उठाया। यह घटना आज सवेरे करीब ३ बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनाम भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी। हर्ष की मौत के कारण परिजनों में आक्रोश और गम की स्थिति बन गयी। हर्ष के पिता मनोज प्रजापति अन्य परिजनों और ग्रामीणों के साथ भोपा थाने पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। यहां पर ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को १० लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इन लोगों ने विद्युत विभाग, स्वास्थ विभाग पर गंभीर आरोप लगाए और लापरवाही के कारण हर्ष की मौत के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर भी पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ थाने पर पहुंच गये थे। उन्होंने हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि यह गंभीर लापरवाही का परिणाम है। भोपा प्रधान प्रतिनिधि तरुण धीमान भी हर्ष के परिजनों के साथ थाने पर मौजूद रहे। हंगामे की सूचना पर सीओ गिरिजा शंकर भी थाने पर पहुंच गये थे। बाद में तहसीलदार और एसडीओ को भी मौके पर बुलाया गया। घंटों तक हंगामे की स्थिति बनी रही। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल भी जानकारी मिलने पर भोपा थाने पहुंचे और उन्होंने विद्युत विभाग के एसडीओ से पीड़ित परिवार को ५ लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस सम्बंध में वार्ता की जायेगी और सरकार की तरफ भी से आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हाईमास्क लाइट एमडीए की है, ऐसे में विद्युत विभाग के साथ ही एमडीए को भी नोटिस भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

 

कारोबारी की मौत से परिजनो में कोहराम
मुजफ्फरनगर। मुंबई में पत्नी की मौत के बाद उसके कारोबारी पति की कोरोना से मौत हो गई। इस हादसे को लेकर परिवार पर गम का पहाड़ टूट गया।
सूत्रों के अनुसार पुरकाजी के मशहूर परिवार को एक ३५ वर्षीय युवक बीटेक पास था और मुंबई में कंफेक्शनरी और होटल में पनीर आदि की सप्लाई का कारोबार करता था। पुरकाजी में उसके परिवार का चाट का पुराना कारोबार है। परिजनों के अनुसार कोरोना पीडित होने के बाद दो सप्ताह पहले उसकी पत्नी की मुंबई में ही मौत हो गई थी। वह निजी वाहन से पत्नी के शव को पुरकाजी लेकर आया था। इसके बाद यहीं पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। बताया गया है कि इस बीच उक्त युवक भी कोरोना का शिकार हो गया। यहां आने के कुछ दिन बाद ही युवक की हालत बिगड़ऩे लगी, जिस पर उसने कोविड टेस्ट कराया। सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने बताया कि युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर उसे उपचार के लिए ३० जुलाई को बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीएमओ ने बताया कि उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जनपद में सरकारी रिकार्ड के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमण से २६९ नागरिकों की मौत हो चुकी है।

 

युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन किया
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराये परिजनो ने युवक को उपचार के लिए लिए अस्पताल भिजवाया।
सूत्रो के अनुसार नगर के मौहल्ला खालापार 40 फुटा रोड निवासी सादिक ने आज सुबह घर मे हुई कहासुनी पर घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने पडौसियो की मदद से युवक सादिक को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

 

अगस्त से दिसंबर तक मिशन शक्ति का तीसरा चरण उत्सव के रूप में मनाया जाएगा
मुजफ्फरनगर। प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए अगस्त से दिसंबर तक मिशन शक्ति का तीसरा चरण उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश का महिला एवं बाल विकास विभाग तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग पुनः संयुक्त कार्ययोजना के माध्यम से मिशन में प्रतिभाग करेगें। मिशन शक्ति के विशेष आर्कषण होंगें स्वावलंबन कैम्प जो हर १५ दिन पर आयोजित होंगे। इसके जरिये लाभार्थी को किसी योजना का लाभ लेने के लिए दफ्तरों या अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। १२ अगस्त को पहले स्वावलंबन कैम्प का आयोजन कर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित पेंशन योजना तथा उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि में लाभान्वित किये जाने वाले परिवारों, महिलाओं व बच्चों के आवेदनों की समस्त कार्यवाही इन वन विंडो कैम्पस के माध्यम से वहीं पूरी की जायेगी।
मिशन शक्ति अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता पर प्रारम्भ किया गया था। अब इसके तीसरे चरण के लिए तैयारी है, जिसके लिए शासन द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि कैम्पो का आयोजन उनकी निगरानी में हो। जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन ने बताया कि शिविर में सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे ताकि योजनाओं के आवेदन, सत्यापन तथा स्वीकृतियां एक दिवस में ही पूरी कर आवेदन की प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कर ली जाये। इन शिविरों को आयोजित करने के पहले जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्रों के प्रभावशाली व्यक्तियों से विभाग संपर्क कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करेगा। शिविरों में अधिक से अधिक महिलाओं तथा बच्चों की भागीदारी के लिए ग्राम प्रधानों की मदद ली जाएगी। शिविरों के ठीक एक दिन पहले ग्राम प्रधान ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक करेंगे। इन बैठकों में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित पेंशन योजना तथा उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थी परिवारों को चिन्हित कर इन योजनाओं की जानकारी देते हुये स्वावलंबन कैम्प तक पहुँचाने की तैयारी की जायेगी।
उन्होंने बताया कि कन्या जन्मोत्सव, रक्षा उत्सव और हक़ की बात जिलाधिकारी के साथ जैसी तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने अगस्त से दिसम्बर तक हर माह आयोजित होने वाली अलग-अलग गतिविधियों की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर सूबे के सभी जिलाधिकारियों को भेज दी है। सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को एक अलग पहचान मिली है, इसी सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री के आह्वान पर मिशन शक्ति का तीसरा चरण शुरू किया गया है।
कार्ययोजना के मुताबिक़ सात अगस्त को श्हक़ की बात-जिलाधिकारी के साथश् कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा व दहेज़ हिंसा जैसे मुद्दों पर संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझाव व सहायता के लिए दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन किया जायेगा। जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम आनलाइन या आफलाइन माध्यम से जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं ब्लाक व ग्रामसभा स्तर पर अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में इसका आयोजन किया जाएगा। ११ अगस्त को श्कन्या जन्मोत्सवश् का आयोजन होगा, जिसके तहत किसी भी सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली बालिकाओं के जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा और मां व बेटी को उपहार प्रदान किये जायेंगे। इसके साथ ही जनपद में जन्म लेने वाली बालिकाओं की संख्या के बराबर वृक्षारोपण कर बालकों व पुरुषों को उन वृक्षों के संरक्षण का दायित्व सौंपकर पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। मिशन शक्ति-३ के तहत अगस्त के तीसरे सप्ताह में श्मेगा इवेंट-रक्षा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत बच्चों तथा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव सम्बन्धी हाट-बाजार आदि सार्वजानिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर जन सामान्य को जागरूक किया जाएगा। श्बेटियों से पहचानश् थीम पर ग्राम, ब्लाक व जनपद स्तर पर जन-जागरूकता करते हुए परिवारों तथा दुकानदारों आदि को जागरूक किया जायेगा ताकि वह अपने घरों व दुकानों को अपने परिवार की महिलाओं व बेटियों के नाम पर पहचान दें।
सितम्बर माह में कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जिसमें बच्चों तथा महिलाओं के प्रति हिंसा से सम्बंधित विभिन्न कानूनों तथा अन्य प्रावधानों जिनमें कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण, घरेलू हिंसा, नशे में मारपीट, छेड़खानी, बलात्कार, यौन हमला, यौन शोषण, यौन दुर्व्यवहार, एसिड अटैक, साइबर क्राइम आदि पर जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त १६ सितम्बर को मेगा इवेंट-प्रधान सम्मेलन और २८ सितम्बर को महिलाओं तथा बच्चों से संबंधित विभिन्न विषयों पर ग्राम सभा स्तर पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15079 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 15 =