समाचार (Muzaffarnagar News)
खतौली पुलिस सने शातिर इनामी को दबोचा
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा ०१ अभि० पुरूस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद चाकू बरामद किया। जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश रोरिया के पर्यवेक्षण मेंथाना खतौली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभि० ०१ नफर अभियुक्त इनामी व मफरुर अभियुक्त आसिफ पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मौ० सद्दीकनगर कस्बा व थाना खतौली जनपद मु० नगर को बुढाना अन्डरपास से ५०-६० कदम पहले से एक अदद नाजायज चाकू के साथ समय करीब १०.३५ बजे गिरफ्तार किया गया जो थाना हाजा से १० हजार का ईनामी अपराधी है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व०उ०नि० ज्ञानेन्द्र सिरोही, उ०नि० राहुल कुमार, का० निरोत्तम, का० अलीम, का० राहुल नागर, कृष्ण शामिल रहे।
चैकिंग अभियान से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा अनावश्यक रूप से खड़े/घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीयध्अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया फ्लैगमार्च
भोपा। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु भोपा पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बल के साथ क्षेत्र के गांव बेहड़ा थ्रू, बाकरनगर, रहकडा, गादला आदि गांवों के बाजारों, मुख्य चौराहो/ध्मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा अनावश्यक रूप से खड़ेध्घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी।,
पत्रकार की माता जी को श्रद्धाजंलि अर्पित की
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पत्रकार सलेकचन्द पाल की माताजी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे गणमान्य लोगों ने स्व.श्रीमति सरोज देवी को धर्मपरायण बताते हुए श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
उल्लेखनीय है कि शहर के मौहल्ला केवलपुरी निवासी वरिष्ठ पत्रकार सलेकचन्द पाल की माताजी श्रीमति सरोजदेवी का बीमारी के चलते विगत 28 मार्च 2024 दिन बृहस्पतिवार को निधन हो गया था। आज फ्रैंडस कालोनी स्थित त्यागी धर्मशाला मे स्व.सरोजदेवी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रृद्धांजलि सभा मे पधारे विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारियों,धार्मिक संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियों एवं मीडियाकर्मियो ने स्व.सरोजदेवी के चित्र पर पुष्प चढाकर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, उद्यमी रघुराज गर्ग, उद्योगपति भीमसैन कंसल, शंकर स्वरूप बंसल, शिवचरण गर्ग, कुलदीप गोयल, दिनेश मोहन गुप्ता एडवोकेट, नरेंद्र पाल वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस, राजीव गर्ग, सरिता अरोरा शर्मा, संजय अरोरा, परीक्षित मित्तल, उमंग, कन्हैया शर्मा, पत्रकार अरविंद भारद्वाज, जागरण प्रभारी आनन्द प्रकाश, पश्चिमी संदेश सम्पाकद रविंद्र चौधरी, प्रभारी जनसत्ता संजीव गोल्डी, प्रभारी पंजाब केसरी राजेंद्र कौशिक, पत्रकार लोकेश भारद्वाज, पत्रकार संदीप वत्स, पत्रकार अतुल जैन, विजय कैमरिक, आशुतोष शर्मा, संजय सचदेवा, शिवचरण गर्ग, ललित मोहन शर्मा, कमल मित्तल, सहित कई राजनीतिज्ञों के साथ समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव में हर ओर चुनावी चर्चाएं
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चुनावी बिसात बिछ चुकी है अब बस चाल चलने का इंतजार है। लोकसभा चुनाव की आहट के बाद से ही हर और चुनावी चर्चाए व्याप्त हैं। आम आदमी से लेकर खास आदमी तक आजकल हर किसी की जुबान पर चुनावी चर्चा हैं। चाय की दुकान, पनवाडी, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड, बाजार, गली-मौहल्ले आदि हर और लोगों के बीच प्रत्याशियो को लेकर चर्चा है। चुनाव मे किस दल की क्या भूमिका होगी। तथा जातिगत आधार पर कौनसा वर्ग किस प्रत्याशी के समर्थन/विपक्ष मे नजर आ रहा है। इस प्रकार से हर जगह चुनावी चकल्लस है। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण मे तथा मतदान की प्रथम तिथि अर्थात 19 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर की गई घोषणा के बाद से ही धीरे-धीरे चुनावी माहौल बनने लगा था। प्रत्याशी तथा उनके समर्थक भले ही चुनाव की इस बेला मे लाख दावे कर रहे हों। परन्तु मतदाताओं की चुप्पी से उक्त प्रत्याशियों मे बेचैनी है। राजनीति के जानकारो का कहना है कि चुनाव को लेकर अक्सर एक बात सामने आती है कि चुनाव से एक दो दिन पहले तक समीकरण बनते-बिगडते रहते हैं। अतः उससे पूर्व सिर्फ पुर्वानमान हैं। जो प्रत्याशी/समर्थक अपना हित साधने की जुगत मे है वो अपने पक्ष की बात करते हैं अर्थात जनमानस को वो आईना दिखाना चाहते हैं जो उनके लिए लाभकारी हो।
छह बदमाशों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मंडी के बड़े चावल व्यापारी का पटेलनगर नई मंडी से सरेआम कार सहित अपहरण करने के बाद उनसे २८ लाख रुपये की लूट कर सनसनी फैलाने वाले छह शातिर लुटेरे किस्म के बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा ने डीएम और एसएसपी की संस्तुति मिलने के बाद मंडी में व्यापारी के साथ लूट करने वाले छह शातिर बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि १८ दिसंबर २०२३ की देर शाम में पटेलनगर मंडी में चावल व्यापारी दिनेश मित्तल के साथ थार गाड़ी में सवार कुछ युवकों के द्वारा मारपीट कर उन्हें उनकी ही कार में बंधक बनाकर अपहरण कर ले जाने के बाद भोपा थाना क्षेत्र में लूटपाट कर छोड़ दिया गया था। व्यापारी ने उस समय पुलिस से लूट होने का जिक्र नहीं किया था, लेकिन चार दिन के बाद पुलिस अफसरों ने व्यापारियों के साथ पीड़ित से बातचीत की तो उन्होंने २८ लाख रुपये व अन्य सामान की लूट होने की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के खुलासे के लिए जिला पुलिस की १५ टीम लगाने के साथ ही मेरठ एसओजी ने भी मदद की थी। घटना के छह दिन बाद २४ दिसम्बर को थार और अपाचे सवार इन शातिर लुटेरे बदमाशों के साथ नई मंडी पुलिस की नसीरपुर बाईपास पर मुठभेड़ हो गई थी। इसमें पुलिस ने अपाचे बाइक सवार लवकुश पुत्र भोलाराम निवासी लिसाडी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ और अनिल पुत्र राममेहर निवासी ग्राम बूढ़पुर थाना भावनपुर मेरठ पुलिस की गोली से घायल हुए थे, जबकि थार कार से उनके साथियों मनीष पुत्र राजकुमार निवासी छोटी चामरोध थाना हस्तिनापुर मेरठ, गोविंदा पुत्र अजयपाल निवासी अहरौडा थाना जानसठ और नीशू पुत्र धीर सिंह निवासी बक्सर थाना गंगानगर मेरठ को गिरफ्तार किया गया था। इन बदमाशों ने चावल व्यापारी के साथ लूट करने के अपराध को स्वीकार किया था। बदमाशों से लूट के २८ लाख रुपये में से २० लाख १० हजार रुपये पुलिस ने बरामद किये थे। जबकि उनके साथी रवि उर्फ गुड्डू उर्फ युधिष्ठिर पुत्र बलेसर उर्फ बालेसर निवासी कस्बा हस्तिनापुर मेरठ को रिमांड पर मेरठ जेल से लाकर पूछताछ की गई थी।
नई मंडी थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने डीएम और एसएसपी को इन छह अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर में कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेजी थी। इस रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए डीएम और एसएसपी ने अनुमोदन दे दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर बबलू सिंह ने लवकुश, अनिल, नीशू, मनीष, रवि उर्फ युधिष्ठिर और गोविन्दा के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम १८८६ की धारा २/३ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है। इसके साथ ही इन बदमाशों के खिलाफ सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही भी पुलिस ने तेज कर दी है।
इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ो रोजेदार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उ.प्र.उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा रुड़की रोड स्थित जनरल रेस्ट हाउस में इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी व सह संयोजक भाजपा कृष्ण गोपाल मित्तल,संरक्षक देवराज पवार,सतपाल सिंह मान, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संजय मिश्रा,अध्यक्ष सर्राफा एसो पवन वर्मा,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष व मंडल संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तरुण मित्तल,अध्यक्ष रुड़की रोड इकाई विजय कुच्छल,अध्यक्ष तहसील परिसर इकाई हरिओम शर्मा,द्वारा इफ्तार कार्यक्रम में उपस्थित हुए सैकड़ो रोजेदारों का स्वागत करते हुए रोजा इफ्तारी कराई गई। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि व्यापार संगठन द्वारा गत २० वर्षों से लगातार कावड़ सेवा शिविर,रोजा इफ्तार,सहित विभिन्न धार्मिक आयोजनों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिसमें संगठन के सभी धर्मो के व्यापारी हिंदू,मुस्लिम,सिख,इसाई मिलजुल कर सेवा कार्य करते है,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,पवन वर्मा, प्रवीन जैन,जयपाल सिंह,गौरव जैन (टायर वाले),तरुण मित्तल, सुखबीर सिंह,प्रभारी नगर पालिका मार्केट राजेंद्र अरोरा,नगर युवा अध्यक्ष मयंक गोयल द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगामी पर्व ईद की मुबारकबाद दी गई,इस अवसर पर शहर काजी, इमाम साहब,समाजसेवी गौहर सिद्दकी,डॉक्टर शौकी, इम्तियाज खान, इकरार फारुकी,मोहम्मद जावेद,वसी अंसारी,दिलशाद पहलवान, अन्नु कुरैशी, भूरा कुरैशी, इकरार फारुकी,शादाब खान, मूसा, आरिफ सलमानी, नौशाद मेंबर,डा अथर वसीम सहित मुस्लिम समाज के अनेकों सभासद सहित सैकड़ो रोजेदार उपस्थित रहे
पीस कमेटी के साथ की बैठक
चरथावल। थाना प्रांगण में आगामी त्योंहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सीओ सदर सीओ सदर राजू कुमार साव व थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। चरथावल थानाक्षेत्र में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने,आपसी सौहार्द बनाये रखने हेतु सीओ सदर राजू कुमार साव एवं थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें, शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा करे, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों व असामाजिक तत्वों,किसी भी प्रकार की आपराधिक अवंछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे कार्यक्रम में एसएसआई के प्रसाद,चौयरमैन मास्टर इस्लाम,अफसरून प्रधान,जावेद जाफरी सहित क्षेत्र के धर्मगुरु एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चैकिंग अभियान के दौरान उतारे पार्टियों के झंडे
मोरना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को चलाये गये अभियान में वाहनो की जांच कर प्रचार सामग्री हटाई गयी। भोपा थाना क्षेत्र के मोरना में चौधरी चरण सिंह चौक पर स्टेटिक अधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अमन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विभीषण कुमार, रिन्कू, अमित कुमार व कैमरामैन राजेन्द्र कुमार द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें वाहनों पर लगे राजनीतिक दल के झण्डे भी हटाये गये। इस्टेटिक अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में चार पहिया व दो पहिया वाहनो की चेकिंग की गयी, जिसमे अवैध कैश, प्रचार सामग्री, अवैध शराब आदि प्रतिबंधित वस्तुओं की चेकिंग की गयी, वाहनों से प्रचार सामग्री को हटाया गया है।
भगवा रक्षा वाहिनी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बने कमलदीप
मुजफ्फरनगर। भगवा रक्षा वाहिनी प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी द्वारा प्रदेश सदस्यता प्रभारी गौरव सिंह आजाद की संतुष्टि पर जनपद मुजफ्फरनगर निवासी कमलदीप को भगवा रक्षा वाहिनी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कमलदीप ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश का आभार व्यक्त किया एवं विश्वास दिलाया कि वो पूरी निष्ठा व लग्न से कार्य करते हुए भगवा रक्षा वाहिनी को जनपद के गांव-गांव तक संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे ।
रालोद की सदस्यता की ग्रहण
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के विचारों एवं नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव राजीव बालियान
ने दिल्ली में रालोद कार्यालय पर रालोद की सदस्यता ग्रहण की। रालोद सुप्रीमो जयन्त चौधरी से मिलकर रालोद को मजबूती प्रदान करने के लिए राजीव बालियान अपने साथियों के साथ रालोद में शामिल हो गये। उनके साथ हारून अली एवं अभिमन्यु मित्तल(राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय जनता दल) ने भी राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।
फर्जी तरीके से चल रहे होटल को किया सील
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी को सूचना मिली थी की तहसील बुढाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से श4श होटल का बोर्ड लगाकर फर्जी तरीके से होटल चलाए जा रहे हैं जिसमें गलत कृत्य हो रहे है और इन होटलो का सराय एक्ट में भी पंजीकरण नही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने पुलिस क्षेत्रधिकारी बुढ़ाना श्री गजेंद्र कुमार व भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर छापा। मोके पर होटल मालिक कोई वैध कागज नही दिखा पाए। जिस पर एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी व सी.ओ. बुढाना श्री गजेंद्र कुमार ने होटल को सील कर दिया।
एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी की निष्पक्ष ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
वही क्षेत्र की जनता एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी की जमकर तारीफ कर रही है क्षेत्र की जनता का कहना है कि ऐसे निष्पक्ष कार्यवाही करने वाली एसडीएम पहली बार बुढाना में आई है जो तुरंत एक्शन लेती है। निष्पक्ष कार्यवाही करती है।
एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई थी जिसका संज्ञान लेकर कार्यवाही की गई है। संयुक्त आख्या अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) को भेजी गई है आगे की कार्यवाही वही से होगी।
गोष्ठी का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जानसठ रोड़ स्थित एस0 डी0 कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जंक फूड को न कहे विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान में अध्ययनरत एम0बी0ए0, एम0टेक, बी0टेक0 एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर संस्थान के सचिव अनुभव कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि आजकल के बच्चें जंक फूड खाना बहुत पसन्द करते है। फास्ट फूड में कई हानिकारक तत्व होते है जो मोटापा बढातें है। रोटी सब्जी को देखकर अक्सर मुंह बनाने वाले बच्चें जंक फूड का नाम सुनते ही खुश हो जाते है। जंक फूड खाने में भले ही टेस्टी हो लेकिन लंबे समय तक इसका सेवन करने वाले व्यक्ति बीमार हो सकता है। चिकित्सक मानते है जंक फूड लवर बच्चों में आगे चलकर मधुमेह और उच्च रक्तचाप की बीमारी का खतरा भी अधिक बना रहता है। इससे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता पर ही नही बल्कि शारीरिक विकास पर भी बुरा असर पडता है। निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने बताया कि जंक फूड शब्द अपने आपमें बहुत कुछ कहता है और स्वास्थ्य के लिए इसकी हानिकारक प्रकृति की ओर संकेत करता है। जंक फूड स्वास्थ्य के लिए बेकार खाना होता है क्योंकि इनमें कैलोरी, वसा, कॉलेस्ट्रॉल, शुगर और लवणता आदि तत्वों की अधिकता पाई जाती है। आजकल, बच्चे और युवा बड़ी मात्रा में जंक फूड खाने के बहुत ही शौकीन है। वे अस्वास्थ्यकर जीवन-शैली के माध्यम से अपने जीवन को खतरे की ओर ले जा रहे हैं। वे आमतौर पर, जब भी भूख महसूस करते हैं तो चिप्स, फ्रेंच फ्राईस, क्रैक्स, स्नैक, चाउमीन, बर्गर, पिज्जा, पास्ता, और अन्य जंक फूड का सेवन करते हैं। जंक फूड हमारे लिए लाभप्रद नहीं है और कुछ भी पोषण प्रदान नहीं करते हैं।इस अवसर पर विमल, उज्जवल, श्रीगुप्ता, स्नेहा, विनित, शौर्य सिंघल, नितिन सैनी, मोनिका, मनीष कुमार यशराज, रूपाली, फरहान, नेहा, हिमांशु, संध्या, भारती, अंशी, देवमणी, खुशी, अंनत, मोहित, पारसमणी, आस्था, निशी, आयशा, हलिमा, अंशी त्यागी, उर्वशी, प्रज्ञा आदि छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर डा0 नितिन गुप्ता, इं0 शिखा शर्मा, इं0 विवेक शर्मा, डा0 माधुरी अरोडा, इं0 नविता अग्रवाल, इं0 नितिशा त्यागी, इं0 विकुल त्यागी, डा0 विधि सिंह, मुरसलीन रहमान, इं0 पुनीत गोयल, इं0 सचिन संगल, इं0 सौरभ मित्तल, इं0 मुकुल अग्रवाल, इं0 गिरधारी लाल, इं0 शुभम कश्यप, इं0 आकांशा वत्स, इं0 कनन जैन, इं0 अलीशा, इं0 शिवानी, मिस कृतिका शर्मा, राजेन्द्र कुमार, मोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
नये सत्र की शुरूआत
मुजफ्फरनगर। नए शैक्षिक सत्र 2024-25 की शुरुआत हो गई है। अभिभावक अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए स्कूल में पहुंच रहे हैं। जिला माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग ने नए सत्र के साथ ही स्कूल चलो अभियान भी शुरू कर दिया है। ऐसे में अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाए जाने पर जोर दिया जा रहा है। उधर, नए सत्र की शुरुआत होते ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्कूलों में पहुंच रहे अभिभावकों को अध्यापक स्कूल और पढ़ाई के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। प्रवेश के लिए अभिभावक फार्म भी लेकर जा रहे हैं, जो सभी दस्तावेजों के साथ जमा करेंगे। विद्यार्थियों के प्रवेश के साथ-साथ प्रेरणा पोर्टल पर भी उनकी डिटेल्स अपडेट की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला का कहना है कि जिले के सभी 951 परिषदीय स्कूलों में प्रवेश के लिए अभिभावक पूछताछ करने पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोशिश यह की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे सरकारी स्कूलों में प्रवेश लें। इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। आए दिन किसी न किसी स्कूल की रैली निकाली जाती है, जिसमें लोगों को जागरूक किया जाता है। बीएसए शुभम शुक्ला ने कहा कि प्रवेश लेने के साथ ही बच्चों का यू डायस प्लस पोर्टल पर भी आनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा।
इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ो रोजेदार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उ.प्र.उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा रुड़की रोड स्थित जनरल रेस्ट हाउस में इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी व सह संयोजक भाजपा कृष्ण गोपाल मित्तल,संरक्षक देवराज पवार,सतपाल सिंह मान, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संजय मिश्रा,अध्यक्ष सर्राफा एसो पवन वर्मा,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष व मंडल संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तरुण मित्तल,अध्यक्ष रुड़की रोड इकाई विजय कुच्छल,अध्यक्ष तहसील परिसर इकाई हरिओम शर्मा,द्वारा इफ्तार कार्यक्रम में उपस्थित हुए सैकड़ो रोजेदारों का स्वागत करते हुए रोजा इफ्तारी कराई गई। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि व्यापार संगठन द्वारा गत २० वर्षों से लगातार कावड़ सेवा शिविर,रोजा इफ्तार,सहित विभिन्न धार्मिक आयोजनों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिसमें संगठन के सभी धर्मो के व्यापारी हिंदू,मुस्लिम,सिख,इसाई मिलजुल कर सेवा कार्य करते है,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,पवन वर्मा, प्रवीन जैन,जयपाल सिंह,गौरव जैन (टायर वाले),तरुण मित्तल, सुखबीर सिंह,प्रभारी नगर पालिका मार्केट राजेंद्र अरोरा,नगर युवा अध्यक्ष मयंक गोयल द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगामी पर्व ईद की मुबारकबाद दी गई,इस अवसर पर शहर काजी, इमाम साहब,समाजसेवी गौहर सिद्दकी,डॉक्टर शौकी, इम्तियाज खान, इकरार फारुकी,मोहम्मद जावेद,वसी अंसारी,दिलशाद पहलवान, अन्नु कुरैशी, भूरा कुरैशी, इकरार फारुकी,शादाब खान, मूसा, आरिफ सलमानी, नौशाद मेंबर,डा अथर वसीम सहित मुस्लिम समाज के अनेकों सभासद सहित सैकड़ो रोजेदार उपस्थित रहे


