समाचार (Muzaffarnagar News)
दो किशोरों की काली नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)शजनपद में स्थित काली नदी में नहाने के दौरान दो किशोरों की डूबने से दर्दनाक मौत का मामले सामने आया है। यहां थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के मलीरा के पास काली नदी में रामपुर तिराहा के दो किशोर नहाते हुए गहरे दलदल (पानी) मे डूब गए जिसके चलते आस पास अन्य युवको ने शोर मचा दिया बच्चों के शोर गुल से आस पास खेतों में काम कर रहे किसान भी मोके की और दौड़ पड़े लेकिन जब तक वे कुछ कर पाता तब तक दोनो किशोरो की डूबने से मौत हो चुकी थी। किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस सहित यूपी ११२ डायल को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों किशोरों को किसी तरह काली नदी से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरो द्वारा दोनों किशोरो को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहा निवासी दोनों किशोर चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए काली नदी मे नहाने पहुंचे थे जहां काली नदी में डूबने से दोनों की मौत होना बताया जा रहा है। दोनों मृतक किशोरो की पहचान १रू मोहित उम्र ११,१२ वर्ष पुत्र अमित निवासी रामपुर तिराहा, उज्जवल उम्र १२ वर्षीय पुत्र प्रदीप निवासी रामपुर तिराहा बताई जा रही है। उधर काली नदी में दो किशोरों के डूबने से हुई मौत की खबर मिलते ही थाना शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह व एसडीएम सदर परमानंद झा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां दोनों बच्चों के परिजनों को सूचना कर मौके पर बुलवाया गया जहां दोनों के परिजनों ने पोस्टमार्टम नही कराये जाने की पुलिस से बात कही। काली नदी में डूबने से हुई दो किशोरों की मौत के घटनाक्रम के बाद मृतक किशोरों के परिजनों मे कोहराम मच गया है। थाना नगर कोतवाली के गाँव मलिरा काली नदी घाट की बताई जा रही है घटना।।।
शिव मन्दिर के पुजारी ने किया आत्महत्या का प्रयास
भोपा। मंदिर के पुजारी ने देर शाम बेलडा गंगनहर पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया।घण्टो की मशक्कत के बाद पुजारी को बेहोश हालत में बाहर निकाला गया। तथा उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया। भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बेलडा मे स्थित शिव मंदिर के पुजारी पवननाथ गुरुवार की देर शाम गाँव स्थित पुल पर अपने कपडे, चप्पल,मोबाइल फोन रख कर गंगनहर में छलाँग लगा दी। पुजारी को नहर में डूबता देख वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया तो मौके पर मौजूद पी, आर, वी,२२३२ व कुछ साहसी ग्रामीणो ने नहर में कूदकर डूब रहे पुजारी को किसी प्रकार नहर से बाहर निकाला। बेहोश पुजारी को भोपा स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया हालत मे सुधार ना होता देख पुजारी को जिला अस्पताल भेज दिया मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी की।पुजारी द्वारा नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास क्यूँ किया गया।इसे लेकर गाँव मे चर्चाएँ व्याप्त हैं। सीकरी चौकी प्रभारी योगेश तेवतिया ने बताया पुजारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।घटना की जाँच की जाँच की जा रही है। बेलडा के शिव मन्दिर मे पवननाथ महाराज व करी नाथ महाराज हरियाणा निवासी हैं। दोनो पुजारी साथसाथ रहते हैं।पुलिस करिनाथ महाराज से पूछताछ कर रही है।
मीठे शर्बत व् पियाउ का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)श जानसठ रोड पर स्थित सुरेंद्रनगर कॉलोनी के गेट पर आज मानस परिवार के कार्यकर्ता पदाधिकारीयों द्वारा अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जी की जयंती पर जहां मीठे शरबत का आयोजन कर राहगिरो एवं आम जनमानस की प्यास बुझाई गई तो वहीं सुरेंद्रनगर के मुख्य गेट पर प्याऊ का भी उद्घाटन किया गया है। थाना नई मंडी क्षेत्र के व्यस्तम रोड पानीपत खटीमा मार्ग पर स्थित पॉश कॉलोनी सुरेन्द्र नगर के मुख्य गेट पर आज मानस परिवार द्वारा अक्षय तृतीया एंव भगवान परशुराम जी की जयंती के उपलक्ष में मीठे शर्बत का वितरण कर राहगीरों सहित आम जनमानस की प्यास बुझाई गई तो वहीं मुख्य गेट पर एक वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया गया। यहां मानस परिवार से जुड़े कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने जानकारी देते हुए बताया कि देखिए आज अक्षय तृतीया पर मानस परिवार द्वारा सुरेंद्रनगर कॉलोनी के गेट पर मीठे शरबत का वितरण किया जा रहा है तो वही साथ ही साथ भीषण गर्मी से बचाव और आम जनमानस की प्यास बुझाने के लिए एक वाटर कूलर का भी यहां उद्घाटन किया गया है ताकि आने जाने वाले लोग राहगीर और आम जनमानस यहां शीतल जल पीकर अपनी-अपनी प्यास बुझा सके। यहां सर्वप्रथम पूजा अर्चना की गई जिसके बाद वाटर कूलर का उद्घाटन आर, पी, शर्मा द्वारा किया गया तत्पश्चात मीठे शर्बत की छब्बील लगा कर आने जाने वाले राहगीरों को कालोनी वासियों द्वारा मीठे शर्बत का वितरण कर धर्म लाभ उठाया गया। इस अवसर पर मानस परिवार से जुड़े कार्यकर्ता पदाधिकारी में अरविंद गुप्ता ,नवनीत शर्मा, बृजेश गॉड, राजेश शर्मा, श्रीमती मंजू शर्मा ,अमित सैनी, शिवकुमार गोयल, श्रीपाल पुंडीर, रवि तोमर ,पवन गोयल, महेश चौहान, राकेश अग्रवाल, ओमवीर सिंह, वीरपाल सिंह, सहित मानस परिवार के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।।
अक्षय तृतीया पर्व मनाया
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)श धर्मनगरी खतौली के नौ जैन मंदिरों में जैन धर्म के अनुयायियों ने अक्षय तृतीया पर्व की धर्म आराधना मंगल भावना के साथ की। नगर के सभी मंदिरों में स्त्री,पुरुष तथा बच्चें पीत तथा केसरिया वस्त्रों में एकत्रित थे। धार्मिक विधान की पूजा अर्चना की गई। पवित्र मंत्रों के साथ अरघ समर्पित हुए। वातावरण धर्ममय था। भक्ति संगीत का सभी ने आनंद लिया। जक्की वाला मंदिर में कार्यक्रम संयोजन संजय दादरी ने किया।इस पावन अवसर पर जक्की वाला मंदिर में परम पूज्य श्रद्धानंद तथा पवित्रानंद महाराज ने अपनी पीयूष वाणी में धर्म संदेश के माध्यम से बताया भारतीय संस्कृति में पर्व त्योहारों और व्रतो का बहुत महत्व है। अक्षय तृतीया का पर्व हमें आत्म कल्याण का मार्ग दिखाता है। वैशाख शुक्ल तृतीया को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाता है। इस दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव आदिनाथ ने राजा श्रेयांश के यहां हस्तिनापुर में इक्षु रस गन्ने के रस का आहार लिया था। उस दिन वैशाख शुक्ल तृतीया थी। उस दिन राजा श्रेयांश के यहां भोजन अक्षीण कभी खत्म न होने वाला हो गया था। जैन धर्म के अनुसार भरत क्षेत्र में इसी दिन से आहार दान की परंपरा शुरू हुई। राजा श्रेयांश ने भगवान आदिनाथ को आहार दान देकर अक्षय पुण्य प्राप्त किया था। यह दिन बहुत शुभ होता है। इस दिन बिना मुहुर्त निकले शुभ कार्य संपन्न होते हैं। आज के दिन किसी भी प्रकार का दान देना अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना जाता है। सुश्रावकों ने श्रद्धानंद तथा पवित्रानंद महाराज ससंघ की आहार चर्या नवधा भक्ति पूर्वक संपन्न कराई। भक्तगण बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक एकत्रित थेघ्। व्यवस्था संकलन संयम महोत्सव समिति ने किया।
इस अवसर पर सुशील मंडी संजय दादरी सुशील सिल्लो राजेंद्र दादरी अरुण औषधि बल्लू सराफ राजीव मुखिया अशोक शास्त्री बबलू टीकरी दीपू किराना सुरेंद्र घड़ी विवेक प्रवक्ता डॉ ज्योति प्रीति दादरी सुधीर मुखिया अनुपम आढती दीपक भैसी विभा कल्पेंद्र वर्षा सतेंद्र बस मनोज आढती जयभगवान अकलंक रामकुमार अरूण नंगली सतेन्द्र एग्रो राकेश अंबर छवि मुकेश एडवोकेट एल.एम. जैन दिनेश नीलिशा नैना ममता मीनू सर्वेश दीपाली शैली मीनू मुखिया शिखा प्रियंका प्रवक्ता इंदू जैन अतुल विनीत मुकेश आढती विजय सर्राफ पुनीत दादरी महेश शंशाक महलका बाला नमिता उर्मिला आंचल मोनिका संदीप सोनू पंकज महलका मोहित स्वतंत्र सहित समाज के लोग रहे। धर्म प्रेमियों के लिए शुद्ध गन्ने के रस की व्यवस्था की।४८ दीपकों से आरती करते हुए भक्तांबर की महा अर्चना की।
परशुराम प्रकटोत्सव शुकतीर्थ में मनाया गया
मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित ब्राह्मण आश्रम में भगवान परशुराम का प्रकट दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। ब्राह्मण समाज सहित गणमान्यों द्वारा भगवान परशुराम की आरती कर पूजा की गयी। व प्रसाद का वितरण किया गया।
शुकतीर्थ के प्रसिद्ध ब्राह्मण आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में दण्डी आश्रम के प्रबन्धक पँ. मनोहरलाल शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम महान ओजस्वी, तपस्वी, यशस्वी योगी हुए हैं,भगवान परशुराम ने अधर्मी,पापी,क्रूर राजाओं के विनाश किया। आचार्य अजय कृष्ण ने भगवान परशुराम जी को भगवान विष्णु का छटा अवतार बताते हुए सर्व समाज का गौरव और शौर्य का प्रतीक बताया और उनकी पितृ भक्ति को विश्व में सर्वोच्च बताया।विनोद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम हमारी संस्कृति के आधार है अतः हम सब को भगवान परशुराम को अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए। कार्यक्रम में शुभम कौशिक,देव शर्मा,सतपाल शर्मा, डॉ.संजू शर्मा,तेजपाल शर्मा,सीताराम शर्मा,राधेश्याम शर्मा,राम प्रसाद,आचार्य प्रमोद शारस्वत,विशाल ठाकुर,मोनू चौधरी,अंकुश,सुरेश, अंकुर कौशिक प्रिंस,विनीत शर्मा,अंचित कौशिक, पूनम शर्मा,वस्तल शर्मा,सोनिया वालिया आदि उपस्थित रहे।
धूमधाम से मनाया परशुराम जन्मोत्सव
भोपा। अक्षय तृतीया के अवसर भोपा भूमिया मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ कर प्रसाद का वितरण किया गया। भोपा ब्राह्मण सभा अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भगवान परशुराम के स्वरूपी चित्र पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।हवन यज्ञ में यज्ञमान राहुल शर्मा व शिवानी शर्मा रही हवन के पुरोहित मोहित शास्त्री रहे। कार्यक्रम में आशीष शर्मा, अवदेष शर्मा, सुदेश शर्मा, सतेंद्र शर्मा, अजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, आगम शर्मा, रजनीश शर्मा, मधु शर्मा, पारुल शर्मा, योगेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, महेश शर्मा प्रदीप शर्मा, पाठक जी , विराट शर्मा, तेजबीर शर्मा, आदित्य शर्मा, शिवम शर्मा, हर्षित शर्मा , विवेक शर्मा, देवत शर्मा, राजकुमार शर्मा, धैर्य शर्मा आदि गणमान्य उपस्तिथ रहे।
सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
भोपा। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया। थाना क्षेत्र के भोकरहेडी मोरना मार्ग पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। घायल युवक भोपा क्षेत्र के बाखनगर का बताया जा रहा है
भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम के साथमनाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)शभागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में परशुराम जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल जी व मुख्य वक्ता श्रीमती दीप्ति तिवारी जी के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पार्जन करके किया गया। मुख्य वक्ता दीप्ति तिवारी जी ने बताया कि भगवान परशुराम विष्णु जी के छठे अवतारों में से एक हैं उनके पिता का नाम जमदग्नि ऋषि और माता का नाम रेणुका था। भगवान परशुराम भगवान शिव और भगवान विष्णु के संयुक्त अवतार माने जाते हैं । भगवान परशुराम पितृ भक्त थे उन्होंने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए अपनी मां का वध कर दिया था, तब इस पाप से मुक्ति के लिए उन्होंने भगवान शिव की कठोर तपस्या की थी और पिता ने उनकी पितृ भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया और उनकी माता को पुनः जीवित कर दिया। भगवान परशुराम ने अपने पिता के अपमान का बदला लेने के लिए २१ बार पृथ्वी को क्षत्रिय राजाओं से विहीन कर दिया था। भगवान परशुराम स्वभाव से क्रोधित थे इसी कारण सभी देव और दानव उनसे भयभीत रहा करते थे। अंत में उन्होंने कहा कि शांत है तो श्री राम है भडक गए तो परशुराम है। अंत में उन्होंने बच्चों को शिक्षा देते हुए कहा कि इंसान जन्म से नहीं कर्म से पहचाना जाता है। किसी जाति या धर्म से नहीं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या जी ने बच्चों को परशुराम जी के जीवन से शिक्षा लेने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त परिवार सम्मिलित रहा ।
मातृ दिवस का जी.डी.गोयनका में आयोजन
मुजफ्फरनगर। जी. डी गोयनका पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ किया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा दो की माताओं के लिए मातृ दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम अतुल्य भारत रखी गयी जिसमें सभी माताएं भारतीय पोशाक में आईं। सर्वप्रथम प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सरस्वती माँ के समक्ष दीप जलाकर वंदना की गई । तत्पश्चात नन्हे विद्यार्थियों ने मातृ दिवस पर अलग-अलग गानों पर सुन्दर नृत्य कर सभी माताओं को भावुक कर दिया। सभी माताओं के लिए मनोरंजक खेल व् रैंप वाक का भी आयोजन किया गया।
इसी के साथ उनकी माताओं के लिए कुकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे माताओं ने बढ़-चढ़करहिस्सा लिया। सभी माताओं ने अलग-अलग राज्यों का प्रसिद्ध भोजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति की ओर से श्रीमती मीना गोयल जी, श्रीमती अपर्णा गोयल जी, श्रीमती ममता गोयल जी, व् श्रीमती सलोनी गोयल जी मौजूद रहे। श्रीमती मीना गोयल जी ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया, तथा समस्त प्री-प्राइमरी विभाग व् प्रधानाचार्य जी को सफल और सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बधाई दी और आगे भी इसी तरह कार्यक्रम आयोजित करते रहने की प्रेरणा दी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि माँ की ममता और स्नेह व पिता का अनुशासन किसी भी मनुष्य के व्यक्तित्व को बनाने में अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्यां श्रीमती भारती तिवारी जी ने सभी माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी व् सभी छात्रों को अपने अभिभावकों व् शिक्षकों का सम्मान करने की प्रेरणा दी।
समस्याओं से जिला विद्यालय निरीक्षक को कराया अवगत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)श क्रांति सेना के पदाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक शुभम शुक्ला से मुलाकात कर अभिभावकों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिला प्रमुख लोकेश सैनी ने आरोप लगाया कि अनेक पब्लिक स्कूलों ने शिक्षा का बाजारीकरण कर दिया है उनका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा देना नहीं बल्कि उनसे लूट खसोट करना भर रह गया है कहीं एडमिशन के नाम पर तो कहीं खुद स्कूलों में पाठ्यक्रम बेचकर बच्चों और अभिभावकों का उत्पीड़न किया जा रहा है तो कहीं ५० से ७०प्रतिशत कमीशन लेकर चिन्हित दुकानों पर पाठ्यक्रम लेने के लिए बाध्य करते हैं उन्होंने कहा कि कई पब्लिक स्कूल और गली मोहल्ले में चल रहे अनेक पब्लिक स्कूलों में बच्चों का व उनके अभिभावकों का जमकर शोषण हो रहा है कोरोना कल में रुकी फीस को लेकर अभी भावकों पर बच्चों के नाम काटने का दबाव बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि यदि बच्चों और अभिभावकों का शोषण बंद नहीं हुआ तो पार्टी कार्यकर्ता जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रतिनिधि मंडल को उनकी मांगों पर तत्काल कार्य कार्रवाई करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, जिला अध्यक्ष मुकेश सैनी, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला मीडिया प्रभारी बसंत कश्यप, अवनीश चौहान, संजय गोयल, शैलेंद्र शर्मा, आशीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
भाविप नारायणी के दायित्व बोध एवं पुरस्कार वितरण समारोह भव्य आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)श भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर नारायणी शाखा द्वारा दायित्व बोध एवं पुरस्कार वितरण समारोह को स्थानीय मधुर मिलन पैलेस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीजनल महासचिव एनसीआर १ अनुराग दुबलिश, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन सचिव शरद चंद्रा, प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मित्तल, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय वित्त सचिव एवं अधिष्ठापन अधिकारी संदीप जैन, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर आरके सिंह जी एवं प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती अंशु गोयल जी उपस्थिति रही। जिला कार्यकारिणी से जिला समन्वयक डॉक्टर नितिन जैन, जिला सह समन्वयक प्रवीण गुप्ता जी एवं जिला महिला संयोजिका श्रीमति रेखा संगल जी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर व वंदे मातरम के साथ किया गया।नारायणी शाखा संस्थापक सीए अतुल अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का परिचय व पटका पहनाकर स्वागत कराया गया। शाखा सचिव श्रीमती अनु त्यागी द्वारा गत वर्ष में शाखा द्वारा किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों की एक संक्षिप्त रिपोर्ट सदन के सामने रखी गई। शाखा अध्यक्ष श्रीमती कनिका अग्रवाल द्वारा नारायणी शाखा स्थापित करने का उद्देश्य समाज उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों में अपनी भागीदारी बताया गया।उन्होंने बताया की शाखा का प्रत्येक सदस्य सामाजिक कार्यों में अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करता आया है और आगे भी वे लोग इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे, उन्होंने पूर्ण वर्ष कार्य में सहयोग किये जाने को लेकर गुरुओ, माता-पिता, भगवान व अपनी टीम तथा सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया।
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रण पर उपस्थित श्रीमती नीता दुबलिश, श्रीमती अलका सिंह, श्रीमती माला चंद्रा, व श्रीमती रश्मि मित्तल की उपस्थिति रही, जिन्हें शाखा सदस्यों द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक अतिथि सदस्यों का नारायणी परिवार द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया। प्रांतीय वित्त सचिव तथा अधिष्ठापन अधिकारी संदीप जैन जी द्वारा वर्ष २०२४ -२५ के लिए अध्यक्ष श्रीमती कनिका अग्रवाल, सचिव श्रीमती रेखा गोयल, कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजलि गोयल तथा महिला संयोजिका श्रीमती अनु त्यागी एवं उनकी टीम को शपथ ग्रहण करा कर मंचासीन कराया गया। नई कार्यकारिणी द्वारा इस वर्ष नारायणी परिवार में १० नए सदस्यों को जिला समन्वयक डॉ नितिन जैन द्वारा सम्मानपूर्वक शपथ दिलाकर सम्मानित किया गया। अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुनः अध्यक्ष चुनी गई श्रीमती कनिका अग्रवाल ने परिषद द्वारा किए जाने वाली आगामी योजनाओं का वर्णन किया। परिषद के छोटे बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई जिसने सभी का मन मोह लिया।बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी क्षेत्रीय व प्रांतीय अधिकारियों द्वारा सदन को संबोधित किया गया तथा महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई।सभी अतिथियों को शाखा परिवार द्वारा सुंदर उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम चेयरमैन के रूप में शाखा संस्थापक सीए अतुल अग्रवाल द्वारा मंच का संचालन किया गया जिसमें उनका साथ कार्यक्रम संयोजक श्रीमती पूजा मित्तल जी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम संयोजक के रूप में पूर्व कोषाध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर सलोनी अग्रवाल, श्रीमती गीता गोयल, श्रीमती प्रतीक्षा महेश्वरी, श्रीमती चारु गोयल, श्रीमती वर्षा गुप्ता एवं श्रीमती रुचि गर्ग उपस्थिति रही। शाखा संस्थापक व प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी युवा शक्ति विकास सीए अतुल अग्रवाल जी को उनकी समाज सेवा, परिषद के प्रति जागरूकता, कर्तव्य निष्ठा एवं उनके द्वारा संपूर्ण वर्ष दिए मार्गदर्शन एवं अमूल्य योगदान हेतु नारायणी शाखा परिवार द्वारा ष्विशेष सम्मानष् से सम्मानित किया गया। अंत में नई शाखा सचिव श्रीमती रेखा गोयल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया तथा राष्ट्रगान कराकर सभा समाप्ति की घोषणा की गई। नारायणी परिवार द्वारा दायित्व बोध समारोह को एक उत्सव के रूप में आयोजित करने पर वहां पर उपस्थित हुए सभी पदाधिकारीयों व अतिथि गणों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी नारायणी सदस्यों ने पूर्ण सहयोग दिया।
विज्ञान सप्ताह का हुआ समापन
मुजफ्फरनगर। जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में विज्ञान सप्ताह का समापन हुआ। जिसमें कक्षा ३-१२ तक के सभी छात्रों ने बड़े उत्साह एवं जिज्ञासा के साथ हिस्सा लिया। जिसमें छात्रों ने ज्ञान- विज्ञान से संबंधित अनेकों जानकारियाँ प्राप्त की तथा विज्ञान लैब में विभिन्न शोध भी किए। जिनमें कुछ प्रमुख शोध निम्न हैं – ज्वलनशीलता के लिए ऑक्सीजन का महत्व, बीज से पौधा बनना, घूमता इंद्रधनुष ,बेकिंग सोडा ज्वालामुखी ,चंद्रमा के विभिन्न रूप, आलू से प्रकाशित एलइडी बल्ब, पानी का विद्युतीकरण, खाद्य पदार्थों में मिलावट, एसिड ओर बेस का गुप्त लिखावट के लिए प्रयोग, विद्युत और ध्वनि तरंगों की प्रकृति, ताँबे की लोहे पर विद्युत लेपन विधि का प्रयोग आदि प्रमुख शोध कार्य किए गए।इसके अलावा कक्षा ९-१२ तक के छात्रों को पेपर मिल का भ्रमण कराया गया ताकि छात्र स्वयं देखकर अनुभव प्राप्त कर सकें। सप्ताह के अंत में छात्रों के ज्ञान की परीक्षा हेतु भिन्न- भिन्न प्रकारों के कार्यपत्रकों के द्वारा छात्रों के ज्ञान की परीक्षाएँ भी ली गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती भारती तिवारी जी ने छात्रों को विज्ञान में होने वाले प्रयोगों एवं आविष्कारों की जानकारी दी।
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर जल सेवा का किया शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर आज ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी के तत्वाधान में नियमित जल सेवा का शुभारंभ किया गया ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी के कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में सर्व संबंधी से लिए गए निर्णय के अनुसार आज अक्षय तृतीया परशुराम जयंती के अवसर पर गांधी कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर ग्रीष्म ऋतु की नियमित जल सेवा का शुभारंभ ऑल इंडिया एंटी करप्शन कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार रहे जान इसका शुभारंभ कराया इस अवसर पर एंटी करप्शन कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण मा उपस्थित रहे इससे पूर्व कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में एंटी करप्शन कमेटी के विस्तार एवं संगठनात्मक विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई और नई दिल्ली से प्राप्त ए कार्डों का सभी पदाधिकारी को वितरण किया गया शीघ्र ही ऑल इंडिया एंटी करप्शन के पदाधिकारी जनपद के जिला अधिकारी वह एसपी से भेंट कर उन्हें सहयोग देने व उनसे सहयोग लेने के लिए वार्ता करेंगे एंटी करप्शन कमेटी की जल सेवा का क्षेत्रीय लोगों द्वारा भरपूर इसकी सराहना की गई
मस्सों की निशुल्क दवाई सेवा का स्थाई प्रकल्प कैंप का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)शभारत विकास परिषद सम्राट शाखा मु०गर द्वारा स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत मस्सों की निशुल्क दवाई सेवा का कैंप श्री पवन सिंघल जी के प्रतिष्ठान ८- कुवंर विनोद मार्केट निकट स्वागत होटल महावीर चौक मु० नगर पर आयोजित किया गया। जिसमें शाखा के लगभग २० सदस्य पुरुष एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे। तथा लगभग १० व्यक्तियों ने अपने मस्सों पर दवाई लगवा कर चिकित्सा कराई। दवाई बिल्कुल निशुल्क लगाई गई। तथा आगे के लिए आवश्यकतानुसार बुधवार एवं शुक्रवार को इसी प्रतिष्ठान पर आकर दवाई लगवाने का परामर्श दिया गया। मुख्य अतिथि शशिकांत मित्तल (प्रांतीय चेयरमैन), विशिष्ट अतिथि संदीप जैन (प्रांतीय कोषाध्यक्ष) एवं राजेंद्र सिंघल जी (प्रां० प्रकल्प प्रभारी, स्थाई प्रकल्प) उपरोक्त के अलावा परम कीर्ति शरण अग्रवाल जी’विकास रतन ’(प्रांतीय संरक्षक एवं शाखा संस्थापक) डॉ नितिन जैन विकास रतन ( जिला समन्वयक) पवन सिंघल (कार्यक्रम चेयरमैन एवं प्रायोजक) तथा शाखा अध्यक्ष कीमती लाल जैन, सचिव गोपाल कंसल, कोषाध्यक्ष श्री बीके सूर्यवंशी सभी का पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। सभी वक्ताओं ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। विशेष रूप से हमारे विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र सिंघल जी(प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी, स्थाई प्रकल्प) इस कार्यक्रम से अत्यधिक प्रभावित हुए तथा काफी प्रशंसा की। अध्यक्ष कीमती लाल जैन तथा कार्यक्रम प्रायोजक श्री पवन सिंघल के साथ-साथ डा० नितिन जैन जी ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काफी परिश्रम किया है। आज के इस कार्यक्रम का अति सुंदर एवं प्रभावशाली संचालन हमारे जाने माने संचालक श्री सुनील गर्ग जी( प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी दिव्यांग सहायता एवं पुनर्वास )द्वारा किया गया। अध्यक्ष श्री कीमती लाल जैन, सचिव- गोपाल कंसल, कोषाध्यक्ष- बीके सूर्यवंशी एवं महिला संयोजिका श्रीमती परणीता गोयल जी।
मीठे रस का नेमिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर पर हुआ वितरण
मुजफ्फरनगर। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तरफ जहां आज अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में जिले भर में विभिन्न आयोजन कर मीठे शरबत और शीतल जल का वितरण किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड पर स्थित नेमिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर पर भी मीठे रस का श्रद्धालुओं में वितरण किया गया है । यहां नेमिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर सुरेंद्रनगर में अध्यक्ष डॉ सुनील जैन, महामंत्री प्रवीण जैन हुंडई वाले, कोषाध्यक्ष विनोद जैन खतौली वाले, पीके जैन ,राजेश जैन, प्रवीण जैन, अनुज जैन, नीरज जैन, सुधीर जैन ,पंकज जैन, आशिमा जैन, अन्वी जैन, गरिमा जैन ,शिखा जैन, निशा जैन, अमिता जैन, प्रियंका जैन, सीमा जैन ,सुषमा जैन ,पारीक जैन आदि की अगुवाई में आज प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के प्रथम पारणा(आहार) दिवस के उपलक्ष में मंदिर प्रांगण में गन्ने के मीठे रस का वितरण किया गया है। यहां राजेश जैन द्वारा जानकारी दी गई की आज ही के दिन हमारे भगवान आदिनाथ ऋषभदेव जी को हस्तिनापुर में राजा सोम और श्रेयांश द्वारा गन्ने के रस का आहार दिया गया था इसी उपलक्ष्य में हम आज के दिन यह मीठे रस का आम जनमानस श्रद्धालुओं में वितरण करते हैं।वही मंदिर परिसर पर पहुंची श्रद्धालु अन्वी जैन ने भी आज के दिन की महत्ता पर प्रकाश डाला और जानकारी दी कि आज के दिन हम जैन समाज से जुड़े लोगों के लिए अहम दिन होता है आज के दिन हमारे भगवान श्री ने गन्ने के रस का आहार लिया था हम प्रति वर्ष आज ही के दिन अक्षय तृतीया पर अपने भगवान के प्रथम पारना आहार गन्ने के रस का वितरण करते है ।
यज्ञ का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा खतौली के तत्वाधान मे भगवान विष्णु जी के छठे अवतार आराध्य देव श्री परशुराम जी का प्रकोट्त्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जमुना विहार स्थित श्री परशुराम भवन में अध्यक्ष पंडित ओम प्रकाश शर्मा द्वारा यज्ञ संपन्न किया गया। यजमान का दायित्व पंडित मनीष शर्मा उर्फ हैप्पी तथा सभा के सरंक्षक पंडित वी एन शर्मा ने निभाया। महामंत्री पंडित मुकेश शर्मा ने आगंतुक विप्र बंधुओं का स्वागत करते हुए भगवान श्री परशुराम जी के आदर्शो पर चलते हुए समाज कल्याण के लिए एकता की अपील की। यज्ञ समाप्ति पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन अरुण देव बिल्डर्स के एम डी श्री मनोज भारद्वाज की ओर से किया गया। इस अवसर पर सर्व श्री विनोद शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, संजय भार्गव, प्रदीप शर्मा ए बी सी, रानू शर्मा, दीपचंद शर्मा, नीरज शर्मा, दुष्यंत शर्मा, अनुज शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, बालेश्वर शर्मा बुआडा, दिनेश शर्मा, राजू शर्मा, नकुल दत्त, राम शर्मा, पंकज शर्मा, आशीष भारद्वाज, नरेश गौड़, देवेश शर्मा, हरिमोहन भार्गव,आदित्य शर्मा, आचार्य रोहित भारद्वाज, कृष्णपाल शर्मा, बसंत गौतम,आशीष शर्मा, सुशील शर्मा, सतेंद्र शर्मा , देवेंद्र शर्मा, अमरीश गुप्ता आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
यज्ञ हवन व भंडारे का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर जनकपुरी स्थित प्रियंका कैमिकल फैक्ट्री पर बाह्मण महासभा सम्पूर्ण भारत के तत्वावधान में यज्ञ हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया मुख्य यजमान श्री इन्द्र पाल शर्मा रहे सभी उपस्थित जनो ने हवन के पश्चात भगवान परशुराम जी के चित्र पर उनके चरणों मे पुष्प अर्पित किए तथा बाद में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाषचन्द्र शर्मा राष्ट्रीय महासचिव साधू राम शर्मा जिला अध्यक्ष अक्षय शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित प्रदीप शर्मा आर एल डी के वरिष्ठ नेता पंडित उमादत्त शर्मा पंडित सतीश शर्मा करवाडा मनमीत शर्मा योगेन्द्र शर्मा रामपुरी अजय शर्मा नीरज शर्मा अशोक शर्मा ठेकेदार मनोज शर्मा राष्टीय संरक्षक पंडित जयकुमार शर्मा मुकेश शर्मा साईं धाम के प्रबंधक गुप्ता जी डाक्टर अशोक शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में भक्त जनों ने भाग लिया कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रीय संरक्षक पंडित जयकुमार शर्मा ने सभी अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर सभी का आभार प्रकट किया।
परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)श अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जन्मोत्सव की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं आज ब्राइट फ्यूचर क्लब के अंदर सभी सदस्यों ने मिलकर अक्षय तृतीय एवं भगवान परशुराम जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया इसमें बीएम शर्मा ने भगवान परशुराम जी के बारे में बड़ा विस्तार से बताया तथा आदरणीय रामपाल सिंह संरक्षक ब्राइट फ्यूचर क्लब ने भी भगवान परशुराम जन्मोत्सव के ऊपर अपने विचार रखें तथा हार्दिक शुभकामनाएं दी इस समारोह में सबको नाश्ता कराया गया तथा भोजन, खीर प्रसाद के रूप में वित्त की गई सभी ने मिलकर धूमधाम से एक दूसरे को शुभकामनाएं दी इसमें विशेष रूप से अध्यक्ष एससी शर्मा बीएम शर्मा रमेश चंद्र भारद्वाज जी का विशेष सहयोग रहा इसमें सभी ने इनको अपनी शुभकामनाएं दी साथियों आज ही के दिन ब्राइट फ्यूचर क्लब के संरक्षक रामपाल सिंह का भी बड़े धूमधाम से जन्मोत्सव बनाया गया तथा उनको फूल भेंट करके उनके दीर्घायु की कामनाएं की गई धन्यवाद सचिव ब्राइट फ्यूचर क्लब मुजफ्फरनगर।