समाचार (Muzaffarnagar News)
खेल प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा मेडिकल कॉलेज, बेगराजपुर में किया गया खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ। विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित। जनपद में बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के मध्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित थे। सर्वप्रथम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रोहतास सिंह यादव द्वारा महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा मशाल प्रज्वलित कर वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के मध्य एथलेटिक्स, फुटबाल, क्रिकेट, बैडमिन्टन आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महोदय द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाडियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महोदय द्वारा अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और स्वस्थ शरीर के लिये खेल भी महत्वपूर्ण माध्यम हैं। विद्यार्थियों को शैक्षिक गतिविधि के इतर खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिये क्योंकि खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर के साथ-साथ व्यक्ति में नेतृत्व करने की क्षमता, निर्णय लेने की क्षमता आदि अन्य कुशलताओं का भी विकास होता है।
खेल प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ के अवसर पर डॉ० श्रुति सिंघल, डॉ० संजय वर्मा व डॉ० रवि वशिष्ठ सहित कॉलेज के अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
भारत मिशन के तहत ली शपथ
चरथावल। नगर पंचायत चरथावल में स्वच्छता ही सेवा स्वच्छ भारत मिशन २०२४ के अंतर्गत नगर पंचायत चरथावल के सभी कर्मचारियों को अध्यक्ष श्री मा. इस्लामुद्दीन त्यागी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई , शपथ में कहा गया की मैं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा, मैं न तो गंदगी करूंगा, न मैं किसी को गंदगी करने दूंगा, सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे परिवार से,मेरे मोहल्ले से ,मेरे कार्यस्थल से सफाई की शुरुआत करूंगा , मैं यह मानता हूं कि दुनिया की जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते, स्वच्छता शपथ में उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के जिला सचिव नावेद अंसारी, अध्यक्ष रविंद्र कुमार,महामंत्री सुनील सूद, प्रदीप पाल, सफाई नायक सोम प्रकाश, शमीम अहमद,मदनलाल, आदेश कुमार ,अजय, मन्नू, सोनू ,मुकेश, अमित, दिनेश सीमा, शीला, गीता, मंजू आदि सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रतिभाशाली छात्राओं/बेटियों का किया सम्मान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बेटी दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत प्रतिभाशाली छात्राओं/बेटियों का पुष्पमालाओं से किया गया अभिनंदन एवम उत्साहवर्धन सादिया द्वारा बेटी विषय पर कविता के माध्यम से दी गई आकर्षक प्रस्तुति दीपांशी द्वारा प्रस्तुत किया गया प्रभावशाली भाषण प्रश्नोत्तरी में तनु रही अग्रणी स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज, काकड़ा, ब्लॉक शाहपुर, जनपद मुजफ्फर नगर में बेटी दिवस उत्सव के रूप में मनाया गया जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री संदीप भागिया के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवम बाल कल्याण समिति से डॉ राजीव कुमार द्वारा बेटी दिवस के उपलक्ष्य में बेटियोंध् छात्राओं हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभाशाली बेटियोंध् छात्राओं का पुष्पमालाओं से अभिनंदन एवम उत्साहवर्धन किया गया।। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत डॉ राजीव कुमार द्वारा निम्न लिखित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई लैंगिक समानतारू बेटी दिवस लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और बेटियों को बेटों के बराबर अधिकार और अवसर देने के महत्व को उजागर करता है। बेटियों के प्रति भेदभाव को दूर करनारू यह दिन बेटियों के प्रति मौजूद सामाजिक भेदभाव को दूर करने और बेटियों को एक सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने को प्रोत्साहित करता है. बेटियों का सशक्तिकरणरू बेटी दिवस बेटियों को शिक्षित करने, उन्हें स्वतंत्रता देने और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है। बेटियों और अभिभावकों के बीच संबंधों को मजबूत करनारू यह दिन माता-पिता और उनकी बेटियों के बीच के बंधन को मजबूत करने और उन्हें एक-दूसरे के करीब लाने का एक अवसर प्रदान करता है। भारत में बेटी दिवस मनाने का बड़ा महत्व है.।। यह दिन बेटियों के प्रति समाज के नजरिए में बदलाव लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बेटियों का सशक्तिकरण करना मुख्य उद्देश्य है। बेटी दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेज और समुदायों में विभिन्न कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन किया जाता है, जिसमें वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। बेटियों के महत्व और उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाते हैं। बेटियों की उपलब्धियों को पहचानने और उन्हें सम्मानित करने के लिए पुरस्कार और सम्मानित किया जाता है। बेटी दिवस बेटियों को आत्मविश्वास और आत्मसम्मान विकसित करने में मदद करता है। बेटी दिवस बेटियों को शिक्षित होने, करियर बनाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है। एक सशक्त और शिक्षित महिला समाज को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाती है। बेटी दिवस उत्सव में सादिया, दीपांशी,तनु,शबाना, वंशिका, शिफा, सोफिया, वंशिका, रेणुका एवं अन्य छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। बेटी दिवस के आयोजन में प्रधानाचार्य मंजुला मलिक, प्रवक्ता मीनाक्षी,अंजलि,रवीना एवम काजल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मंत्री कपिलदेव ने किया स्वच्छता अभियान में श्रमदान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)कूकडा मंडी रोड पर सफाई अभियान चलाकर मंत्री कपिल देव ने अधिकारियों को यहाँ निरंतर सफाई कराने और शहीद प्रेम पाल चौक का सौंदर्यकरण कराये जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज नगर विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भोपा रोड गांधीनगर पुलिस चौकी से गांधीनगर भाजपा जिला कार्यालय तथा कूकड़ा मंडी होते हुए शहीद प्रेम पाल चौक (कूकड़ा चौक) तक सफाई अभियान चलाया। इस रोड पर गंदगी देख मंत्री कपिल देव ने स्वयं सफाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को यहाँ निरंतर सफाई कराये जाने के कड़े निर्देश दिए हैं। सड़क पर झाडू लगाते मंत्री कपिल देव को देख आसपास के निवासियों ने भी स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता दिखाई और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ ली। मंत्री कपिल देव ने क्षेत्रवासियों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया और उन्हें स्वच्छ वातावरण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने मौके पर उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल व मंडी सचिव को सफाई व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।
इसके बाद शहीद प्रेम पाल चौक पहुंचे मंत्री कपिल देव ने शहीद प्रेम पाल की मूर्ति की सफाई की और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से इस चौक का सौंदर्यकरण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से सेवा पखवाडे में २५ सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती और २ अक्टूबर को गांधी जयंती मनाते हुए च्सेवा परमो धर्मःज् को चरितार्थ करते हुए सेवा कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, सभासद नवनीत गुप्ता, ललित कुमार, प्रशांत गौतम, विशाल गर्ग, तरुण त्यागी, रजत गोयल, पुनीत वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
माता सति का चरित्र सुनाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री राधे-राधे परिवार द्वारा आर्शीवाद बैंकट हॉल मे चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास धर्मेन्द्र उपाध्याय ने श्रृद्धालुओं को अमृत रस पिलाते हुए कहा कि भगवान शंकर के बार बार मना करने के बाद भी सती माता अपने पिता राजा दक्ष के यहां चल रहे यज्ञ मे चली गई। लेकिन वहां उन्हे उचित सम्मान नही मिला। साथ ही यज्ञशाला मे भगवान शंकर का आसन भी नही था। इससे सतीमाता क्रोध मे भर गयी तथा उन्होने वहीं अपने आप को भस्म कर लिया। इससे कुपित होकर भगवान शंकर ने अपने गणो के साथ पहुंच कर जहां यज्ञ का विध्वंश कर दिया। वहीं राजा दक्ष का भी सिर काट दिया। सोमवार को श्रृद्धालुओं को कथा अमृत पिलाते हुए कथा व्यास धर्मेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि कंस के अत्याचारों से परेशान होकर भगवान श्री कृष्ण ने बाल रूप में माता देवकी के गर्भ से जन्म लिया। उनके जन्म लेते ही देवकी व वासुदेव की बेडिया टूट गई तथा जेल के फाटक खुल गए। वासुदेव श्री कृष्ण को लेकर गोकुल पहुंच गए तथा वहां यशोदा के पास उन्हे लिटा दिया। तथा वहां से उनके पास लेटी हुई योगमाया रूपी कन्या को लेकर वापिस कारागार मे आ गए। जहां कंस के आने पर योगमाया ने आकाशवाणी की कि उसका विनाश करने वाले भगवान कृष्ण अवतार ले चुके हैं। आर्शीवाद बैंकट हॉल को बहुत सुन्दर तरीके से सजाया गया है। जहां नंद और यशोदा ने भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान बधाईयां गाई गयी तथा हीरे मोती बांटे गए। पंडाल मे हाथी घोडा पालकी-जय कन्हैया लाल के शब्द गुंजायमान रहे। कार्यक्रम में अजय कुमार गर्ग, नीरज अग्रवाल, नरेश चन्द सिंघल, सुधीर गोयल डेरी वाले, संजय अग्रवाल, मुकेश मित्तन, पंकज गुप्ता, मनीष गोयल, आलोक गुप्ता, अमित गुप्ता, संजय गर्ग, संदीप गोयल, सुनील जिन्दल, प्रदीप गर्ग, मनोज सिंघल, शुभम जिन्दल सहित भारी संख्या मे श्रृद्धालु एवं राधे-राधे परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
क्षमा वाणी पर्व किया
मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान द्वारा एसडी कॉलेज मार्किट मे चलाई जा रही योगा क्लास मे सोमवार को सुबह क्षमा वाणी पर्व मनाया गया। साधिका शशि जैन ने सभी साधकों के समक्ष क्षमा वाणी पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होने सभी से क्षमा मांगते हुए कहा कि यदि जाने अनजाने में कभी उनसे कोई गलती हुई है तो उसके लिए मुझे क्षमा करें। योग क्लास के बाद सभी ंने जलपान का आनन्द उठाया। इस दौरान सुभाष चन्द गुप्ता, राकेश शर्मा, विनय वर्मा, रविन्द्र गुप्ता, रेनू गर्ग, शशि जैन, शशिराज गुप्ता, प्रेमसिह राणा, नरेन्द्र एडवोकेट, रतनपाल सहित सभी साधक-साधिकाए उपस्थित रहे।
नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक पर हुआ सेमिनार का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भोपा रोड स्थित एस0डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूद्र कुमार माहेश्वरी, सीनियर सैफ्टी एण्ड फार्माकोविजिलेंस स्पैस्लिस्ट इन सीनिओस हैल्थ प्रा0लि0 इण्डिया व कॉलेज निदेशक डॉ0 अरविन्द कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक की इस वर्ष की थीम ‘‘बिल्डिंग ए0डी0आर0 रिपोर्टिंग कल्चर फॉर पैसेन्ट सैफ्टी‘‘ रही। कार्यक्रम के शुभारम्भ में रवि कुमार ने मंच का संचालन करते हुए इस क्षेत्र के अनुभवी रूद्र कुमार माहेश्वरी का संक्षिप्त परिचय दिया तदोपरान्त रूद्र कुमार माहेश्वरी ने मंच को संभालते हुए इस क्षेत्र की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि फार्माकोविजिलेंसएक प्रकार की प्रणाली हैं, जो दवाओं की सुरक्षा और प्रभावशीलता की निगरानी करने में मदद करती है। इसके अलावा यह प्रणाली दवाओं के उपयोग से जुड़े किसी भी संभावित जोखिम की पहचान करने में मदद कर सकती है। उन्होंने फार्माकोविजिलेंस की तमाम जटिल प्रक्रियाओं व देश-विदेश में होने वाली घटनाओं को उदाहरण के रूप में रोचकता से प्रस्तुत किया। निदेशक डॉ0 अरविन्द कुमार ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फार्माकोविजिलेंस दवा व बीमारियों के लिए प्रासंगिक है, इसमें दवा त्रुटिया, प्रभावकरिता रिर्पोट की कमी दवा विपाक्ता, दवा से सम्बन्धित मृत्यु दर का आकलन, महामारी आदि के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला नवीन क्षेत्र है, जिसका लाभ हमारे छात्र-छात्राओं अपने कैरियर निर्माण में कर सकते है। इस दौरान रूद्र कुमार माहेश्वरी व छात्रों के बीच जमकर संवाद हुआ। कार्यक्रम संयोजक डा0 पोपिन कुमार ने बताया कि कॉलेज में इस प्रकार के ज्ञानवर्धक विषयों पर कार्यक्रम होते रहते है, जिससे हमारे छात्र अवश्य ही लाभान्वित होते है। इस अवसर पर डॉ0 भूवनेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, कुलदीप सैनी, संजीव रतन तिवारी, अनुराग, नसीम, मुब्बसिर आस्था शर्मा, सुबोध कुमार, राहुल कुमार, उत्सव गर्ग, विकास, विनय, सना जै़दी, समीर, आसिफ, सानिया, व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
बाल विकास प्रतियोगितामें लिया बढ चढकर हिस्सा
खतौली। श्री कुंद कुंद जैन पब्लिक स्कूल, खतौली में सिद्ध पीठ श्री दुर्गा मंदिर द्वारा आज गीता ज्ञान महोत्सव के अंतर्गत एक बाल विकास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डाकघर वाली गली में स्थित विद्यालय में हुआ…सिद्ध पीठ श्री दुर्गा मंदिर दुर्गापुरी खतौली द्वारा आयोजित बाल विकास प्रतियोगिता गीता ज्ञान महोत्सव बहुत संपन्न हुआ,। मंदिर के पदाधिकारी एवं सदस्यों का योगदान रहा…मंदिर से जुड़ी महिलाओं का बहुत अच्छा योगदान रहा…२८५ बच्चों ने इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी बने। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ उसके मूल्यों से अवगत कराना है। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया…प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया और उन्हें गीता के श्लोकों और धार्मिक मूल्यों के महत्व पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देना था।…इसके साथ ही, बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के सिद्धांतों को समझने का अवसर मिला। सिद्ध पीठ श्री दुर्गा मंदिर के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में नैतिक और धार्मिक शिक्षा का विकास करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है…उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में बच्चों को हमारे प्राचीन ग्रंथों और धर्म की शिक्षा देने की आवश्यकता है ताकि वे आने वाले समय में एक नैतिक और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। कार्यक्रम में सिद्ध पीठ श्री दुर्गा मंदिर के पदाधिकारी सदस्यों और मंदिर से जुड़ी महिलाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र कॉपियों की जांच के पश्चात २८ सितंबर को मिलेंगे…सभी प्रतिभागियों को सूचना दे दी जाएगी। सिद्ध पीठ श्री दुर्गा मंदिर के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को भविष्य में भी आयोजित करने की योजना बनाई है ताकि बच्चों में सनातन धर्म के प्रति जागरूकता को और बढ़ाया जा सके।
विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बुढ़ाना। कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद के नेतृत्व में सत्र परीक्षा २०२४ के चलते विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शासनादेश अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव के अनुपालन में कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद के नेतृत्व में सत्र परीक्षा २०२४ के चलते विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। जिसमें जूनियर स्तर के उपस्थित सभी बच्चों ने भाग लिया, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान। १.अश्विनी कक्षा – ८. २. सोहन कक्षा – ७. ३. आदित्य कक्षा -६. ने प्राप्त किया है।अंत में स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद ने बताया कि विज्ञान क्विज प्रतियोगिता, विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभागियों की कुशलता का परीक्षण करने वाला एक आयोजन है यह एक मनोरंजन के साथ-साथ सीखने और नई जानकारी हासिल करने का अच्छा तरीका भी है विज्ञान क्विज प्रतियोगिता छात्रों के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता का मकसद छात्रों में वैज्ञानिक योग्यता वाले प्रतिभाशाली दिमागों की पहचान करना तथा शुद्ध विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करना है।
विचार गोष्ठी संपन्न हुई
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)स्थानीय रेलवे रोड स्थित ट्यूलिप रेस्टोरेंट मीटिंग हॉल मैं गुडविल सोसायटी की सौजन्य से आयोजित साइबर क्राइम रोकथाम विचार गोष्ठी सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल के अध्यक्षता एवं मुकुल दुआ के कुशल संचालन में संपन्न हुई। समिति के सचिव होतीलाल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र साहनी द्वारा प्रेषित विज्ञप्ति के अनुसार एसपी क्राइम प्रशांत कुमार इस विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि रहे और समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर आरके भटनागर राष्ट्रीय महासचिव श्री मोहन जी महाराज अध्यक्ष राम दरबार पूर्व विधायक अशोक कंसल इस विचार गोष्ठी के विशिष्ट अतिथि पधारे। गोष्ठी का श्री गणेश अतिथियों को मालयाअर्पण एवं स्मृति चिन्ह के साथ-साथ उनके अंग वस्त्र पटके आदि भेंट कर हुआ और सर्वप्रथम सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल गुडविल सोसायटी की क्रियाकला पर प्रकाश डालते हुए उनके जैन उपयोगिताओं को विस्तार से बताया विचार गोष्ठी के विषय में संदीप दास एडवोकेट विश्व रतन गुप्ता इंजीनियर लोकेश चंद्रा प्रमोद मित्तल नरेश शर्मा पवन गोयल एल .के मित्तल आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए जनसाधारण एवं राज्य सरकार को इस साइबर क्राइम रोकथाम के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया साइबर क्राइम की अंतर्गत होने वाले अपराधों की रोकथाम के संदर्भ में पुलिस प्रशासन एवं सरकारों द्वारा उठाए जा रहे सकारात्मक कदमों की विस्तृत जानकारी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने कहा के इससे डरने की जरूरत नहीं है सावधानी इसका उपाय है इसी के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित मोबाइल नंबरों की भी अपने वक्त तक उन्होंने जानकारी दी। गोष्ठी में सुल्तान सिंह प्रभारी साइबर क्राइम गौरव चौहान एस.आई साइबर क्राइम ने अपने विचार रखें। विचार गोष्ठी में सर्वश्री एक अग्रवाल अजय जैन का अंकुर गर्ग अरविंद गुप्ता मिलटेक इंडस्ट्री अतुल ऐरन अवनीश मोहन तायल बीएम गुप्ता बोरहनलाल बृजमोहन डॉ विवेक डी के राठी गिरिराज महेश्वरी जगदीश पालीवाल कमल गोयल मधुसूदन गर्ग मुनेश सिंगल पीके गुप्ता राजीव गोपाल आरके मलिक एसपी अग्रवाल संदीप जैन सतीश मित्तल विनोद अग्रवाल विनोद संगल अनुज संगल टोनी बिंदल विश्व दीप गोयल अजय अग्रवाल एडवोकेट अरुण गोयल अशोक सिंघल निशंक जैन शिशुक्कांत गर्ग एडवोकेट उमेश गोयल अमरीश गोयल पुनीत वशिष्ठ शिवनारायण अग्रवाल विशाल हैप्पी अभिषेक अग्रवाल श्याम सिंह सैनी निरंकार स्वरूप पिंकी अमर प्रवीण त्यागी पंकज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
योजनाअें की दी जानकारी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पिछड़ा वर्ग के अधिकाधिक लोगों के समावेशन के लिए जनपद के विकासखंड मोरना में स्थित मजदूर किसान इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री सोमेन्द्र तोमर राज्यमंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा उत्तर प्रदेश सरकार , जसवंत सैनी राज्यमंत्री संसदीय कार्य एव औद्योगिक विकास रहे इसके अतिरिक्त माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष वीर पाल निर्वाल , विधान परिषद सदस्य श्रीमती वंदना वर्मा, रामकुमार कश्यप जी प्रदेश कार्यकारिणी ओ बी सी मोर्चा उत्तर प्रदेश तथा सुंदर पाल जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा मुजफ्फरनगर सहित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सहारनपुर उपनिदेशक दिव्यांग जन्म सशक्तीकरण विभाग सहारनपुर मंडल तथा प्रदेश स्तर से नामित नोडल के रूप में उप निदेशक बरेली मंडल सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में श्रीवास्तव जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा है दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से दिव्यांग जनों हेतु सहायक उपकरण चिन्हांकन कैंप भी लगाया गया जिसमें सौ से अधिक दिव्यांग बंधुओं को सहायक उपकरण प्रदान किये गए पिछड़ा वर्ग विभाग के शादी अनुदान योजना के १० लाभार्थियों को तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत १५ लाभार्थियों प्रोबेशन विभाग के आठ लाभार्थियों को कंप्यूटर लैपटॉप, उद्योग विभाग की तरफ से स्वरोजगार योजना हेतु पाँच लाभार्थियों को लोन का वितरण तथा श्रम सम्मान के तौर पर सिलाई मशीन व टूलकिट प्रदान किए गए तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा कार्य के बारे में माननीय मुख्य अतिथियों के द्वारा विस्तार में चर्चा की गई। माननीय मंत्री जी द्वारा पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं यथा छात्रवृति योजना ट्रेनिंग योजना पेंशन योजना सहायक उपकरण योजना को ट्राई साइकिल योजना आदि के बारे में बहुत विस्तार से जानकारी दी गई कार्यक्रम संयोजक रामकुमार कश्यप एडवोकेट अध्यक्षता सुंदरपाल ओबीसी मोर्चा छत्रीय महामंत्री श्री रुपंदर सैनी, मनोज पांचाल, जयकरण अमित बंजारा मिथलेश पाल पूर्व विधायक, भी उपस्थित रहे
लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने आयोजित की रीजन व जोन विजिट
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने मेरठ रोड स्थित होटल सॉलिटेयर इन में रीजन चेयरमैन एवम जोन चेयरमैन की विजिट आयोजित की । सभा का संचालन सचिव लायन अमित मित्तल ने किया और लायन्स क्लब उन्नति की अब तक के कार्य काल की रिर्पोट सदन के सम्मुख रखी जिसको डिस्ट्रिक के दोनों पदाधिकारियों रीजन चेयरमैन लायन अतुल ऐरन, जोन चेयरमैन लायन नरेश शर्मा ने सराहा । लायन अजय अग्रवाल (डि० मुख्य सचिव) द्वारा लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट के आगे के प्रोग्रामों को बताया गया एवं क्लब अध्यक्ष लायन मनीष बंसल द्वारा क्लब की आगामी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया । ये जानकारी लायन्स क्लब उन्नति के मीडिया चेयरमैन लायन अनिल कंसल ने दी इस प्रोग्राम में मुख्यरूप से डिस्ट्रिक कैबिनेट सेक्रेटरी सीए लायन अजय अग्रवाल डिस्ट्रिक की पदाधिकारी लायन रीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन अनुज मित्तल, लायनेड रुचि मित्तल, ला० प्रतिभा बंसल, लायन तनुजा ऐरन,पूर्व अध्यक्ष उद्योग पति लायन अमित गर्ग, लायन वन्दना मित्तल,लायन लायन मनीष जैन उपाध्यक्ष, लायन मुकुल गोयल,लायन आदित्य भरतिया,, लायन राजेश मित्तल, लायन निखिल मित्तल, लायन नितिन गोयल, लायन दिनेश गर्ग, लायन आकाश अग्रवाल,लायनेड अनुश्री भरतिया,लायन डा.प्रवेश, लायन राजीव माहेश्वरी, हेमलता माहेश्वरी,अनुराधा मित्तल,शालू मित्तल,निधि अग्रवाल,अनुपमा कर्णवाल, नेहा गर्ग, आदि ने भाग लिया
पडौसी ने की मारपीट
मुजफ्फरनगर। मामूली सी बात पर पडौसी द्वारा मारपीट करने तथा चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पीडिता ने थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला रैदासपुरी निवासी श्रीमति किरन पत्नि स्व.राजेश ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके पडौसी मुकुल पुत्र मनोहर व उसकी पत्नि ने पीडिता के साथ मारपीट व गाली-गलौच की है। पीडिता किरन का कहना है कि यह सारा मामला वीडियो के माध्यम से उसके पास सुरक्षित है। आरोप है कि काफी समझाने पर भी आरोपी मुकुल नही माना उसके माता-पिता भी प्रार्थिया से गाली-गलौच करके गए हैं। जिन्हे प्रार्थिया किरन व घर की महिलाओ ने समझाने का प्रयास किया। परन्तु वे नही माने। पीडिता किरन ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
सैनिक बन्धु की बैठक 26 को
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल संजीव चौहान ने बताया है कि जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकोध्सैनिक आश्रितो, शहीद सैनिको की पत्नियो की समस्याओं के निराकरण हेतु सैनिक बन्धु की बैठक आगामी दिंनाक २६.०९.२०२४ समय प्रातः ११.०० बजे जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास, मु०नगर में बैठक का आयोजन किया जाऐगा। उन्होंने समस्त पूर्व सैनिकोंध्आश्रितोंध्शहीद की पत्नियों को सूचित किया है,आप अपनी निम्नलिखित समस्याओं के निराकरण हेतु इस बैठक में समय से उपस्थित होकर लिखित में अपनी अपनी समस्याओं का ब्यौरा प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद संबंधी,पुलिस सुरक्षा संबंधी, बैंक से ऋण संबंधी,।पेंशन संबंधी समस्या । शिक्षा संबंधी ,चिकित्सा संबंधी, आर्थिक अनुदान संबंधी आदि समस्याओं का,सैनिकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतो का भी निराकरण किया जाएगा।
टीकाकरण कराया
मुजफ्फनगर। पशु चिकित्सा अधिकारी भोपा द्वारा बृहद गौ संरक्षण केंद्र बहादरपुर पर लम्पी स्किन डिजीस का टीकाकरण कराया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में डॉक्टर कमल कुमार वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी भोपा द्वारा बृहद गौ संरक्षण केंद्र बहादरपुर पर लम्पी स्किन डिजीस का टीकाकरण कराया गया । ङ्कत्रस््य पर टीकाकरण के दौरान सभी गोवंश स्वस्थ्य पाये गए । गौआश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में भूसा ,स्वच्छ पेयजल व हरा चारा उपलब्ध मिला। गौवंशों को नियमित रूप से हरा चारा,खल चोकर देने एवं साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में सम्बन्धित केयर टेकर को ससमय गौ आश्रय स्थल पर उपस्थित होकर कार्यभार सम्भालने हेतु कहा गया।
मिस्त्री को छत से फेंका हुई मौत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)आपसी विवाद मे दो युवको ने एक मिस्त्री को दुकान की छत से नीचे फैंक दिया। जिसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली बस स्टैण्ड के समीप टै्रक्टर सुधारने वाले मिस्त्री दक्षिणी खालापार निवासी अकबर का किसी बात को लेकर दो युवको के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि इस आपसी विवाद में मामला बढ जाने पर उक्त दोनो युवकों ने मिस्त्री अकबर को दुकान की छत से नीचे फेंक दिया। इस घटना मे अकबर गंभीर रूप से घायल हो गया। चर्चा रही कि इस घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। शोर -शराबे की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों सहित कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही गंभीर रूप से घायल मिस्त्री अकबर को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस तथा पडौसी दुकानदारों की सूचना पर परिजन व कुछ अन्य लोग मौके भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। चर्चा रही कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाल रही हैं। समाचार लिखे तक इस सम्बन्ध मे कोतवाली पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नही हो सकी थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उक्त मामले मे तहरीर मिलने पर ही इस सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा सकेगी।
कालेज प्राचार्य का किया घेराव
मुजफ्फरनगर। जनपद के डी.ए.वी महा विद्यालय में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर रालोद छात्र सभा जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान के नेतृत्व में कालेज प्राचार्य का घेराव किया गया। विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन प्राचार्य को सौपा। जिसमें बताया गया कि कालेज में साफ-सफाई, ला डिपार्टमेंट की क्लास निर्धारित न होना, कक्षाओं में छात्रों की संख्या कम होने पर क्लास न चलाना, कालेज के बास्केटबॉल ग्राउंड को स्टाफ पार्किंग बनाना, कालेज में छात्रों को जाती के आधार पर बांटने से छात्रों में आक्रोश व अन्य समस्याओं को लेकर दस दिन की समय देते हुए कहा गया कि आगामी दिनों में अगर समस्याओं का समाधान नहीं होता तो बड़े स्तर पर कालेज में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान छात्र नेता ध्रुव राठी,अंकुर शर्मा,अजय प्रजापति,समीर चौधरी, शुहैल गौर , नदीम अंसारी, कपिल चौहान, आदि रहे
गाडी का शीशा तोड़ा
खतौली। बीती देर रात चोरी के ईरादे से घूम रहे कुछ अज्ञात चोरों ने कस्बा निवासी पत्रकार वसीम अहमद की एक्सिस बैंक वाली गली मे खडी गाडी का शीशा तोड दिया। पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई है। इस मामले से पत्रकारों मे नाराजगी बनी हुई है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पडताल शुरू कर दी है।
महिला उत्पीड़न, जनसमस्याओं की अनदेखी भाजपा सरकार की पहचान-सुषमा सैनी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर क्षेत्र के ग्राम बाखर नगर में फूलमती सैनी कासमपुर में गुरमेल सिंह व कैथोड़ा में विधानसभा अध्यक्ष शाहीन राणा व मीरापुर में नगर अध्यक्ष पुष्पा कोरी द्वारा आयोजित महिलाओं की मीटिंग को सम्बोधित करते हुऐ समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश पहुंचाया। आयोजित मीटिंग में समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के उत्पीड़न व जनसमस्याओं की अनदेखी तथा पीडीए समाज से भेदभाव आरक्षण व संविधान को चोट करने की घटनाएं भाजपा सरकार की पहचान बन गयी है। उन्होंने कहा कि त्रस्त जनता अब भाजपा सरकार से मुक्ति चाहती है लोकसभा चुनाव में यूपी की जनता ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में जनादेश देकर अखिलेश यादव पर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव समाजवादी पार्टी पीडीए ताकत से भारी बहुमत से जीतेगी। मीटिंग में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी समाजवादी महिला सभा महानगर अध्यक्ष हेमानी सिंह सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे।