Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News- विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों/कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह के आदेशों के क्रम में जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों/कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जनता कन्या इण्टर कॉलेज, शिवपुरी, खतौली मुजफ्फरनगर में मतदाता जागरूकता अभियान, विधान सभा खतौली उप चुनाव के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यक्रमो के अनुपालन में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में आपदा प्रबंधन विषय पर विद्यालय की आपदा प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य डा. कंचन प्रभाशुक्ला द्वारा छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। उसके उपरांत विद्यालय की लगभग ४५ छात्राओं ने आपदा प्रबंधन पर निबंध लिखा।

प्रतिदिन प्रातः कालीन सभा में आपदा प्रबंधन पर शिक्षिकाओं द्वारा जानकारी देते हुए आगामी सप्ताह में एक मॉक ड्रिल तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। श्री पार्श्वनाथ जैन इण्टर कॉलेज जौला में प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीएवी इंटर कॉलेज आलमपुर सिसौली मुजफ्फरनगर में प्रधानाचार्य यतेंद्र कुमार धीर एवं मुकेश कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान द्वारा छात्रों को प्राकृतिक आपदा एवं बचाव से संबंधित जानकारी दी गई

उसके उपरांत संबंधित विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी दी। गोमती कन्याइंटर कॉलेज जानसठ मुजफ्फरनगर को छात्राओ एवं शिक्षकाओ द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने एवं सभी को अपना वोट देने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली गई। बरला इंटर कॉलेज, बरला में ३३ वा अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत बरला इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस अवसर पर श्रीमान प्रधानाचार्य जी के द्वारा आपदा प्रबंधन पर छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज, पुरकाजी में यूथ क्लब गतिविधि के अंतर्गत एड्स जैसी गंभीर बीमारी के कारण तथा बचाव के उपाय के बारे में जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने पोस्टर एवं स्लोगन बनाकर इस गंभीर बीमारी के प्रति जन जागरूकता अभियान में सहयोग किया। आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना मुज्जफरनगर में लायंस क्लब शामली क्राउन की प्रोजेक्ट चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी मित्तल तथा तथा लॉयन क्लब अध्यक्ष डॉ नीरज वशिष्ठ, संस्थापक सदस्य श्री सोमेश मित्तल तथा डॉ नीलेश वशिष्ठ प्रधानाचार्य के सहयोग व सौजन्य से विद्यालय में दो सेनेटरी पैड बॉक्स लगाए गए तथा छात्राओं को स्वच्छता के विषय में भी जागरूक किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

श्री राम प्रसाद कात्यायन इंटर कॉलेज बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर में अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण पखवाड़े के अंतर्गत आज विद्यालय में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रभाव एवं बचाव के विषय में छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों को अपनी कला के माध्यम से पेंटिंग के रूप में प्रस्तुत किया।

 

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्री राकेश कुमार, श्री विपुल कुमार सिंह, श्री विनोद कुमार श्रीमती रोशनी, श्री संजीव कुमार उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा। आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मोहम्मद रिजवान डिविजनल कोऑर्डिनेटर सहारनपुर द्वारा छात्राओं को वितरित होने वाली आयरन टेबलेट, एल्बेंडाजोल तथा स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण आदि की जानकारी हेतु रजिस्टर का निरीक्षण किया गया।

तथा छात्राओं से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए प्रश्न भी पूछे गए व सभी छात्राओं को आयरन वह कैल्शियम की कमी से स्वास्थ्यपर क्या प्रभाव पड़ता हैइस विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। श्री के के जैन इंटर कॉलेज, खतौली में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रधानाचार्य अनुराग जैन छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली में दिलीप सिंह, नीरज जैन जी, सत्येंद्र मलिक, जयप्रकाश गौतम, सुरेश यादव, विनीत कुमार शर्मा तथा अंशु जैन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − six =