News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

दो नवयुवकों की हादसे में मौतMuzaffarnagar News Muzaffarnagar News
भोपा/मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर यहां तेज रफ्तार के चलते अर्टिगा कार और बाईक सवारों में हुई आमने सामने की भीषण भिड़ंत में बाईक सवार एक ही गांव के दो नव युवको की दर्दनाक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है उधर सूचना मिलते ही मोके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ ने भी घटना स्थल का मोका मुआयना किया है। दरअसल पूरा मामला जिले के भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानसठ मार्ग पर स्थित ग्राम भीड़ाहेड़ी के पास का बताया जा रहा है जहां कार तथा मोटरसाइकिल की आमने सामने की हुई भीषण टक्कर हो जाने के कारण मोके पर एक ही गांव के दो नव युवक घायल होने की सूचना से स्थानीय पुलिस फोर्स में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची थाना भोपा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घायलों ऋतिक पुत्र विनोद
व तुषार पुत्र रुपीन निवासीगण ग्राम बेहड़ा सादात थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर दौराने उपचार दोनो घायलों की मृत्यु हो गयी है । उधर गांव के दो युवकों की अचानक मौत से इलाके सहित ग्रामीण इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मोके की ओर भारी भीड़ दौड़ पड़ी यहां किसी तरह भारी भीड़ को पुलिस ने समझा बुझाकर जहां शांत किया तो वहीं दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया जहां डॉक्टर द्वारा दोनों घायलों को मृत घोषित कर अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस को कहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम मोरना -बेहड़ा सादात मार्ग पर कार व बाईक की भिड़ंत हो गई थी जिसमे बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्स्कों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया तो वहीं मामले की शिकायत पुलिस को भी दे दी बताया जा रहा है कि ककरौली थाना क्षेत्र के दो युवक ऋतिक कुमार व तुषार पुत्र डॉ. अजय धीमान शुक्रवार की शाम मोरना से बेहड़ा सादात की ओर जा रहे थे जैसे ही वह भोपा थाना क्षेत्र के गांव भिड़ाहेड़ी भट्टे के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही कार से बाईक की भिड़ंत हो गई. तेज धमाके के साथ हुई जोरदार भिड़ंत मे बाईक के परखच्चे उड़ गये. तथा वह सड़क किनारे खेत मे जाकर गिरी पड़ी जिससे 1 ऋतिक कुमार व 2 तुषार धीमान गंभीर रूप से घायल हो गये, राहगीरो की सहायता से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.म गया है। भोपा थाना पुलिस घटना की जांच मे जुट गई है. वहीं दो युवकों की मौत से गांव मे भी शोक की लहर दौड़ गई है।

 

जानलेवा हमला किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण पति के मन में इतनी नफरत बढ़ी की चार बच्चों के भविष्य को भी दरकिनार करते हुए पति ने नफरत में सोती पत्नी पर गंडासे से ताबड़तोड़ वार कर उसको मरणासन्न कर दिया। चेहरे, सिर और गर्दन पर कई वार किये गये। मुंह से कान तक एक पूरा गाल कटकर लटक गया। महिला की चीख पुकार के कारण पड़ौसियों की भी नींद खुल गई। लोग दौड़े तो पत्नी को मरा समझकर आरोपी पति घर से फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला का अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको गंभीर अवस्था में हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है। बताया गया मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव संभल हेड़ा गांव में शनिवार की अलसुबह करीब दो बजे एक महिला पर उसके पति ने जान से मारने की नीयत से गंडासे से प्रहार कर दिये। पति अपनी पत्नी के चेहरे, सिर और गर्दन पर तब तक वार करता रहा जब तक उसको यह आभास नहीं हो गया कि वो दम तोड़ चुकी है। गांव संभलहेड़ा में रात 2.00 बजे के लगभग जीशान ने अपनी पत्नी नाहिद के सोते समय गंडासे से गर्दन पर अनगिनत ताबड़तोड़ वार कर दिए। चीख सुनकर घर वालों ने शोर मचाया तो पड़ोसी भी शोरगुल सुनकर घर में आ गए और बड़ी मुश्किल से जीशान से उसकी घायल पत्नी को छुड़ाया गया। जीशान पत्नी को मरा समझकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद परिजन उसकी पत्नी नाहिद को सीएचसी जानसठ लेकर गये। वहां डॉक्टर ने घायल पत्नी नाहिद को मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक उपचार करते हुए चेहरे सिर और गर्दन के घाव को बंद करने के लिए टांके लगाये। इसके बाद गंभीर अवस्था में उसको हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि घायल नाहिद के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सुबह तक वो भी संभलहेडा पहुंच गये थे। परिजनों ने नाहिद के पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जबकि वो फरार बताया गया है।

 

लूट की सूचना पर दौडी पुलिस
छपार। लूट की सूचना से पुलिस मे हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई। सूत्रो के अनुसार बीती देर रात बसेडा निवासी दुकान बढाकर अपने घर वापिस लौट रहा था। कि इसी बीच कुछ अज्ञात बदमाशो ने उसे आतंकित कर उससे नकदी लूट ली। बताया जाता है कि बसेडा निवासी एक युवक बरला मे जनसेवा केन्द्र चलाता है। बीती रात वह अपनी दुकान बढाकर बाईक द्वारा अपने घर वापिस लौट रहा था कि इसी बीच कुछ अज्ञात बदमाशो ने उससे नकदी लूट ली। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पडताल मे जुट गई।

 

 

भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की दर्दनाक मौतMuzaffarnagar News
मोरना/मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)दिन निकलते ही हुए भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने अपनी चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया । यहाँ दिन निकलते ही छात्रा अपनी स्कूटी से ट्यूशन के लिए मोरना जा रही थी सुबह सवेरे भोकरहेड़ी –मोरना मार्ग पर स्कूटी से कोचिंग क्लास मे जा रही छात्रा आयुषी शर्मा को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेक्टर ट्रॉली ने अपनी चपेट में लेकर गंभीर घायल कर दिया था जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा तो डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है तो वहीं पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली सहित उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है तथा आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी का है जहां के मोहल्ला कुँवापट्टी निवासी 20 वर्षीय आयुषी पुत्री बिजेंद्र शर्मा देहरादून मे स्थित कॉलिज की बी एस सी की छात्रा थी। शनिवार की सुबह सवेरे आयुषी स्कूटी द्वारा मोरना की तरफ जा रही थी की मोरना मार्ग पर गांव छछरौली मे वजीराबाद मोड़ पर वह ट्रेक्टर ट्रॉली की चपेट मे आ गई,तेज टक्कर लगने से स्कूटी के परखच्चे उड़ गये व हेलमेट पहने आयुषी सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई, मोके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार कई बार सूचना देने पर भी एम्बुलेंस मोके पर नहीं आई उधर सूचना पर मौके पर आये परिजन घायल छात्रा को किसी तरह प्राइवेट वाहन से बेगराजपुर मेडिकल कालेज मे ले गये जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.। बताया जा रहा है कि आयुषी अपनी ननिहाल भोकरहेड़ी मे नाना शिवकुमार शर्मा के साथ रहती थी आयुषी के पिता बिजेंद्र शर्मा कांधला क्षेत्र के गांव खंदरावली के निवासी हैं, आयुषी की माता संगीता की मौत हो गई थी, जिसके बाद आयुषी व उसकी बहन विशाखा अपनी ननिहाल मे रह रही थी। बड़ी बहन विशाखा की शादी हो चुकी है आयुषी की मौत से नाना व मामा पंकज, प्रीतवर्धन का रो रोकर बुरा हाल है उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया तो वहीं ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर ट्राली को भी कब्जे में ले लिया है साथ ही साथ मामले में अग्रिम कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

 

उपचुनाव के लिए लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने किया भंडा फोड
पकड़े दो आरोपी, एक कार में भरकर ला रहे थे ढाई लाख रुपए कीमत की हरियाणा -पंजाब मार्का अवैध शराबMuzaffarnagar News
ककरौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के के चलते लाई जा रही अवैध शराब को स्थानीय पुलिस आबकारी विभाग, एवं एफ एस टी टीम द्वारा पकड़ा गया है यहां मौके से एक मारुती कार में दो युवकों को रंगे हाथों हरियाणा पंजाब मार्का की लगभग ढाई लाख रुपए कीमत की अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित मामले में कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
बता दें आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस एंव आबकारी विभाग सहित एफ एस टी टीम क्षेत्र में लगातार संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चौकिंग एंव तलाशी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बीती देर रात्रि को टीम द्वारा ककरौली क्षेत्र में चेंकिंग अभियान चला रखा था तभी टीम ने पंजाब राज्य से तस्करी कर लायी जा रही लगभग 2.5 लाख रुपये की अवैध शराब सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि थाना ककरौली पुलिस, एफ.एस.टी. टीम, एस.एस.टी टीम व आबकारी टीम की इस संयुक्त कार्यवाही में 02 आरोपी पकड़े गए है जिनके कब्जे से 111 बोतल ।ब्म् अंग्रेजी शराब चंडीगढ मार्का, 132 बोतल राजधानी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का, 480 पव्वे अग्रेजी शराब पंजाब मार्का व 01 मारूती सुजुकी एसएक्स4 बरामद की गई है। यहां सीओ भोपा डा0 रवि शंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा उप-चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहिता के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी भोपा डा0 रविशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना ककरौली राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में बीती देर रात्रि दिनांक 18.10.2024 को थाना ककरौली पुलिस, एफ.एस.टी. टीम, एस.एस.टी टीम व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने जटवाडा चौकी के पास से 02 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। सीओ ने बताया की पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पंजाब राज्य से तस्करी कर लायी जा रही 111 बोतल ।ब्म् अंग्रेजी शराब चंडीगढ मार्का, 132 बोतल राजधानी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का, 480 पव्वे अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का व 01 मारूती सुजुकी एसएक्स4 कार बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछ ताछ में अपने नाम शिवम राजपूत पुत्र संदीप निवासी हरिनगर कालोनी कच्ची फाटक थाना माडल टाउन जिला पानीपत, हरियाणा, पवन कुमार पुत्र जिले सिंह निवासी ग्राम दरियापुर थाना मतलौडा जिला पानीपत, हरियाणा होना बताया है। अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तारध्बरामदगी करने वाली एफएसटी/एसएसटी व् पुलिस टीम में- सेक्टर मजिस्ट्रेट एफएसटी श्यामसुन्दर मय टीम, सेक्टर मजिस्ट्रेट एसएसटी आदित्य भाटी मय टीम, आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी मय टीम, उ0नि0 केप्रसाद थाना ककरौली, उ0नि0 दिनेश सिंह थाना ककरौली, कांस्टेबिल देशराज थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर आदि शामिल रहे।

 

2.5 लाख की शराब जब्तMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत पंजाब राज्य से तस्करी कर लायी जा रही लगभग 2.5 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त। थाना ककरौली पुलिस, एफ.एस.टी. टीम, एस.एस.टी टीम व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार। अभियुक्तगण के कब्जे से 111 बोतल एसीई अंग्रेजी शराब चंडीगढ मार्का, 132 बोतल राजधानी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का, 480 पव्वे अग्रेजी शराब पंजाब मार्का व 01 मारूती सुजुकी एसएक्स4 बरामद। आगामी विधानसभा उप-चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहिता के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी भोपा डा0 रविशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना ककरौली राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना ककरौली पुलिस, एफ.एस.टी. टीम, एस.एस.टी टीम व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस जटवाडा चौकी के पास से 02 अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से पंजाब राज्य से तस्करी कर लायी जा रही 111 बोतल ।ब्म् अंग्रेजी शराब चंडीगढ मार्का, 132 बोतल राजधानी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का, 480 पव्वे अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का व 01 मारूती सुजुकी एसएक्स4 बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 182ध्2024 धारा 60,63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम राजपूत पुत्र संदीप निवासी हरिनगर कालोनी कच्ची फाटक थाना माडल टाउन जिला पानीपत,पवन कुमार पुत्र जिले सिंह निवासी ग्राम दरियापुर थाना मतलौडा जिला पानीपत, हरियाणा। जिनके कब्जे से 111 बोतल एसीई अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का, 132 बोतल राजधानी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का, 480 पव्वे अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का, 01 मारूती सुजुकी एसएक्स4 नम्बर एचआर 29 एएफ 0810 बरामद की। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली एफएसटी/एसएसटी/पुलिस टीम में सेक्टर मजिस्ट्रेट एफएसटी श्यामसुन्दर मय टीम, सेक्टर मजिस्ट्रेट एसएसटी आदित्य भाटी मय टीम, आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी मय टीम, उ0नि0 केप्रसाद थाना ककरौली, उ0नि0 दिनेश सिंह थाना ककरौली, का0 देशराज थाना ककरौली शामिल रहे।

 

मेंहदी प्रतियेगिता आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भोपा रोड स्थित एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज मुजफ्फरनगर के प्रांगण में मेंहदी प्रतियेगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियेगिता मे बी0 फार्मा एवं डी0 फार्मा की छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया और हाथों पर सुंदर आकृतियों में मेंहदी लगा कर अपनी प्रतिभा को उजागर किया तथा काफी आकर्षक ढंग से मेहंदी लगाने की कला को हाथों से हथेलियों पर उकेरा। प्रतियोगिता में बी0फार्म प्रथम वर्ष से व डी0 फार्मा0 द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने हाउसवार हिस्सा लिया। निरीक्षण के बाद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को कॉलेज निदेशक ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियेगिता मे प्रथम स्थान डी0फार्मा0 द्वितीय वर्ष की छात्रा केशर नामदेव ने और दितीय स्थान बी0 फार्मा0 प्रथम वर्ष की छात्रा अदिति वर्मा ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर डी0 फार्मा0 दितीय वर्ष की छात्रा अंशिका पुण्डीर तो वहीं बी0फार्मा प्रथम वर्ष की सुन्दुस रहीं। इस कार्यक्रम की आयोजक डा0 वैशाली सिंह ने मेंहदी की उपयोगिता बताई। उन्होंने कहा कि मेंहदी लगाने की एक अलग से रश्म होती है। इस उत्सव पर कॉलेज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने छात्राओं के हुनर की खासा प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ डा0 भूवनेन्द्र सिंह, डा0 पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, रवि कुमार, संजीव रतन तिवारी, राबिया प्रवीन, अनुराग कुमार, मिनाता, मौ0 सलमान, मौ0 जूबैर, मौ0 समी, पीयूष सिंघल, महिमा राणा, सुबोध कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, सना जैदी, अक्षय कुमार, समीर शर्मा, एलिश, अमन, स्मृति माथूर, आदि उपस्थित रहे।

 

पीडीए की मजबूत ताकत से जीतेंगे मीरापुर चुनाव-कादिर राणा
मुजफ्फरनगर।मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा पुत्र वधू पूर्व सांसद कादिर राणा की चुनावी तैयारी हेतु समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट व संचालन जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया। मीटिंग में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू सुम्बुल राणा को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने पर पूर्व सांसद कादिर राणा का सपा कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया।
इससे पूर्व उनके आवास पर मीरापुर क्षेत्र के हजारों लोगों ने पहुंचकर उनका स्वागत करते हुए बधाई दी। मीटिंग को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा की समाजवादी पार्टी तथा गठबंधन में शामिल दलों के सभी कार्यकर्ता मीरापुर उपचुनाव जीतने के लिए पूरी तरह एकजुट है तथा समाजवादी पार्टी में हर जाति वर्ग के नेताओं कार्यकर्ताओं तथा पीडीए की मजबूत ताकत से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुम्बुल राणा भारी मतों से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भाईचारा तथा विकास करना सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा की पीडीए की मजबूत ताकत समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ है। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र तथा सभी समाज में चुनावी कमान संभालने का आह्वान करते हुए कहा कि मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत प्रदेश में भाईचारे को मजबूत करने के साथ संविधान तथा आरक्षण बचाने की भी जीत होगी।
समाजवादी पार्टी के नूरपुर से विधायक राम अवतार सैनी ने कहा कि भाजपा ने अपनी सरकार में नफरत को बढ़ाने के अलावा कुछ नही दिया मीरापुर चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की जीत नफरत के खिलाफ भाईचारे को मजबूती देगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी पूर्व मंत्री महेश बंसल पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी तथा नव मनोनीत समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह पाल समाजवादी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नजर मोहम्मद तथा सरदार देवेंद्र सिंह खालसा समाजवादी अधिवक्ता सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व सांसद कादिर राणा द्वारा अपने लंबे राजनीतिक सफर में सर्व समाज की सेवा की गई है तथा जनता के हर दुख दर्द में वह हमेशा शामिल रहे हैं उनकी पुत्रवधू सुम्बुल राणा को क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम एकता के साथ मिलकर चुनाव लड़ाया व जिताया जाएगा।
मीटिंग को समाजवादी पार्टी कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सलीम मलिक विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर सादिक चौहान खतौली विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान मुजफ्फरनगर विधानसभा अध्यक्ष डॉ अविनाश कपिल पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती पूर्व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष कपिल मलिक समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष टीटू पाल रमन मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष राशिद मलिक समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष अब्दुल्ला कुरेशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनवीर कश्यप सपा नेता साजिद हसन सर्वेंद्र राठी जिला उपाध्यक्ष सुरेश पाल प्रजापति शमशेर मलिक पवन बंसल धर्मेंद्र नीटू समाजवादी महिला सभा प्रदेश सचिव अनीता कश्यप समाजवादी पार्टी सभासद नदीम खान शहजाद अली हसीब राणा सलीम राणा इमलाक प्रधान सपा नेता मुस्तकीम प्रधान आदि ने संबोधित किया पूर्व मीटिंग में मुख्य रूप से शाह मोहम्मद राणा हाजी गुफरान सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव संदीप पाल,शानू ठेकेदार इमरान खान एडवोकेट आशीष त्यागी राशिद जैदी डॉ इसरार अल्वी, हनीफ इदरीसी, सत्यपाल जाटव, मोहम्मद प्रधान समाजवादी महिला सभा पवन पाल महानगर अध्यक्ष हेमानी सिंह रामपाल सिंह पाल सपा सोशल मीडिया प्रभारी नावेद रंगरेज सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक युवा नेता सलमान त्यागी अरशद मलिक,नरेंद्र सैनी अब्दुल वहाब त्यागी सहित सैकड़ो सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

दो शातिर गौकश दबोचेMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा गौकशी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर गौकश अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार (पुलिस मुठभेड में 01 अभियुक्त घायल)। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तगण 10-10 हजार के इनामी तथा थाना खतौली से वाँछित अपराधी है। अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, गौकशी के उपकरण , 01 स्कूटर बरामद। जनपद में गौकश/इनामी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा गौकशी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए खतौली गंगनहर पटरी पर दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर गौकश अभियुक्त को घायलध्गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य गौकश अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, गौकशी के उपकरण, 01 स्कूटर बरामद किये गये। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तगण थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 411/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट में 10-10 हजार रुपये के इनामी तथा वांछित अपराधी है। थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । थाना खतौली पुलिस गंग नहर पटरी पर बर्फखाने के पास संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की चौकिंग कर रही थी । चौकिंग के दौरान 01 संदिग्ध स्कूटर पर सवार 01 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया जिसे चौकिंग हेतु टार्च की रोशनी देकर रूकने का इशारा किया गया परन्तु स्कूटर सवार ने स्कूटर को तीव्र गति से वापस मोड दिया तथा भागने लगे । थाना खतौली पुलिस द्वारा स्कूटर सवार का पीछा किया गया तथा कुछ दूर चलने के बाद स्कूटर तीव्रगति होने के कारण असंतुलित होकर गिर गया। बदमाश द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची ।
पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश शाबाज घायल हो गया । थाना खतौली पुलिस द्वारा घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। थाना खतौली पुलिस द्वारा एक अन्य शातिर गौकश अभियुक्त फरमान को पुलिस मुठभेड से पूर्व गिरफ्तार किया गया । दोनो अभियुक्तण थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 411/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट मे वाछिंत है तथा 10-10 हजार के इनामी अपराधी है । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण शाबाज पुत्र बाबू निवासी ग्राम जसौला हाल निवासी शराफत कालौनी थाना खतौली (घायल), फरमान उर्फ शावेज पुत्र रहीस निवासी मौहल्ला देवीदास थाना खतौली मुजफ्फरनगर । जिनके कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा 315 बोर, गौकशी के उपकरण, 01 स्कूटर ग्रे रंग का बरामद किया। घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिहं, निरीक्षक अपराध नरेन्द्र सिहं, उ0नि0 विक्रान्त कुमार, उ0नि0 अमित चौधरी, सूर्यप्रताप सिहं, हर्षित शर्मा, है0का0 मुनीश शर्मा, का0 निरोत्तम, अलीम, शौबीर, राहुल, परमजीत सिंह, प्रवीन कुमार, सूरज यादव, सुशील भाटी थाना खौतली शामिल रहें।

 

एसएसपी ने दिये समीक्षा बैठक में दिशा निर्देशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)आगामी विधानसभा उप-चुनाव(मीरापुर विधानसभा) को सकुशल सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा चुनाव सेल में पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी कर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। आगामी विधानसभा उप-चुनाव (मीरापुर विधानसभा) को जनपद मुजफ्फरनगर में सकुशल सम्पन्न कराने, आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चुनाव सेल में मीटिंग की गयी जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। सर्वप्रथम विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आर0पी0ए0, आई0पी0सी0 में की गई कार्यवाही, शस्त्र जमा कराये जाने की स्थिति, जब्तीकरण की कार्यवाही, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में की गई कार्यवाही, जिला सुरक्षा योजना, पुलिस व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निर्वाचन एवं क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। विधानसभा उप-चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात गोष्ठी के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र मे चुनाव के दौरान हुये पुराने विवादो एवं आपसी रंजिशो के बारे में जानकारी कर ऐसे मामलो का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निपटारा कर ले तथा क्षेत्र मे अवैध शराब, की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा कर ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी चुनाव देववृत बाजपेयी तथा प्रभारी चुनाव सेल शैलेष तोमर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर निकली शोभायात्रा
मीरांपुर। वरिष्ठ समाजसेवी बृजभूषण अग्रवाल ने महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा का किया पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत।
कस्बे में वाल्मीकि शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में महर्षि वाल्मीकि जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा में शामिल बैंड बाजा व सुंदर झांकियां ने सभी का मन मोह लिया श्री वाल्मीकि शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सभासद सुनील चंचल ने भगवान वाल्मीकि की आरती कर व फीता काटकर शुभारंभ किया इसी क्रम में शोभा यात्रा का कस्बे के जाने-माने व्यापारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री बृजभूषण अग्रवाल जी ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया, सुरक्षा व्यवस्था के चलते इंस्पेक्टर बबलू वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

 

11 ने दूसरे दिन खरीदे नामांकन पत्रMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कचहरी परिसर स्थित बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय पर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। 18 से 25 अक्टूबर तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के आज दूसरे दिन 11 नामांकन पत्र बिके।
निर्वाचन आयोग के निर्देशो के चलते मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के चलते कचहरी परिसर मे नामांकन प्रक्रिया चल रही है। नामांकन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन अधिकरी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं एसएसपी अभिषेक सिह के निर्देशो के चलते नामांकन के दृष्टिगत कचहरी मे बैरिकेटिंग एवं कडे सुरक्षा प्रबन्ध किए गए हैं। नामांकन के आज दूसरे दिन पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू एवं सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा, कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मे मानवेन्द्र चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मे माधवराम , राजेन्द्र कुमार ने निर्दलीय के रूप मे, याकूब निर्दलीय, ने नामांकन पत्र खरीदे। आज भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नही किया। नामांकन के दौरान कचहरी परिसर मे कडे सुरक्षा प्रबन्ध रहे। नामांकन के दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी व्योम बिन्दल, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप आदि अधिकारियों ने कचहरी परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

स्टूडेंट काउंसलिंग का गठन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) स्थानीय ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में स्कूल के हेड बॉय, हेड गर्ल, वाइस हेड बॉय, वाइस हेड गर्ल तथा स्पोर्ट्स कैप्टन बाय स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल का चयन विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ जैसे भाषण, नेतृत्व, क्षमता, कुशल वक्ता, अनुशासनात्मक दृष्टिकोण, ऐकेडेमिक तथा व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के डायरेक्टर डा० मनोज कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य श्री आजाद वीर, कोर्डिनेटर श्री आशीष कुमार त्यागी द्वारा किया गया। जिसमें हेड बॉय देव भारद्वाज, हेड गर्ल अन्वेष यादव, वाइस हेड बॉय आदर्श सक्सेना, वाइस हेड गर्ल आराध्या त्यागी स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय अक्षित कुमार स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल युक्ति दयाल का चयन हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर, प्रधानाचार्य व कोर्डिनेटर ने छात्र-छात्राओं को उनके कर्तव्य का बोध कराया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी छात्रों ने भी अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन जिम्मेदारी से करने का संकल्प किया

 

खंबे लगाने का किया विरोध
मुजफ्फरनगर। गली मे बिजली का खंबा लगाने पर मौहल्लावासियों ने विरोध दर्ज कराते हुए विभागीय अधिकारियो से कार्यवाही की मांग की।
नई मन्डी थाना क्षेत्र के भोपा रोड स्थित द्वारिकापुरी गली न.9 के निवासियों का कहना है कि उनकी गली बहुत तंग हैं। गली मे आवाजाही की पहले से ही दिक्कत है। उपर से गली मे खम्बा लग जाने से और दिक्कत बन गई है। अतः विद्युत विभाग को खम्बा गली मे ना लगाकर गली से बाहर कहीं अलग जगह लगवा देना चाहिए।

 

लाइब्रेरी कक्ष का किया उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दूधली के दयानंद गुरुकुल इंटर कॉलेज की लाइब्रेरी कक्ष का सुभाष चौहान एवं डॉ ईश्वर चंद्र संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन इस मौके पर दयानंद गुरुकुल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष पुंडीर, राजकुमार राणा एवं ग्राम प्रधान बृजपाल सिंह, भाजपा नेता राम भूल सिंह पुंडीर, गन्ना समिति के नवनिर्मित अध्यक्ष मूलचंद उर्फ मोनी पुंडीर मौजूद रहे।

 

अगर सख्त कार्रवाई प्रदूषण फुलाने वाले उद्योग इकाइयों पर नहीं हुई तो बैठूंगा भूख हड़ताल पर- सुमित मलिक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)औद्योगिक इकाइयां द्वारा वायु प्रदूषण तथा जल प्रदूषण भारी मात्रा में फैलाया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कई बार शिकायत की गई तथा जिलाधिकारी को भी कई बार शिकायत की गई लेकिन निरंतर प्रदूषण बढ़ रहा है कुछ दिन में दीपावली त्यौहार आने वाला है जिस तरह से पिछले दो-तीन दिन में प्रदूषण मुजफ्फरनगर में बहुत तेजी से बढ़ रहा है ऐसा लगता है कि मुजफ्फरनगर जिले में प्रदूषण 400 से भी अधिक होने की संभावना है जिससे दमा (अस्थमा) के मरीज को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ सकती है जिलाधिकारी महोदय को इस पर तत्काल संज्ञान लेने चाहिए क्योंकि आम नागरिकों को प्रदूषण की वजह से बहुत ज्यादा घातक बीमारी होने की संभावना है उद्योग इकाइयों के आसपास के क्षेत्र के गांव में वायु प्रदूषण तथा जल प्रदूषण इतना अधिक बढ़ चुका है कि आम नागरिक अधिक बीमार हो रहे हैं चेहरे पर बहुत ज्यादा खराब होना तथा आंखों पर जलन हो रही है प्रदूषण विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है कुछ उद्योगों को पन्नी चलाने की परमिशन भी दी गई।

 

ओडीसी नृत्य कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। भारतीय संस्कृति एवं कला को युवाओं के मध्य पहुंचाने में संलग्न देशव्यापी संस्था स्पिक मैके ने आज ओड़िसी नृत्य का एक कार्यक्रम सर्कुलर रोड स्थित एम जी पब्लिक स्कूल में आयोजित कराया। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध नृत्यांगना अरूपा गायत्री पंडा ने ओड़िसी नृत्य की बारीकियों से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ओड़िसी नृत्य की प्रस्तुति लाइव देखना छात्रों के लिए एक अनूठा अनुभव रहा । स्पिक मैके अपने इसी उद्देश्य को लेकर विश्व भर में प्रति वर्ष 5000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित कराता है जिससे लाखों छात्र-छात्राएं निःशुल्क अपनी संस्कृति एवं कला से रू-ब-रू हो पाते हैं। इसी श्रृंखला में आज एम जी पब्लिक स्कूल में भी ओड़िसी नृत्य का सफल प्रस्तुतीकरण हुआ । उस्ताद बिसमिल्लाह खान युवा पुरस्कार, गुरु केलुचरन मोहपात्रा युवा प्रतीक सम्मान, ओडिसी ज्योति सम्मान आदि के साथ-साथ दूरदर्शन की ए-ग्रेड कलाकार अरुपा गायत्री पंडा ने ओडिसी नृत्य की विशेषताओ को दर्शाते हुए ऐसा समां बांधा कि खचाखच भरे हाल में सभी तन्मयता से उनके नृत्य का आनन्द लेते रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ मंगलाचरण से करते हुए उन्होंने भगवती स्त्रोतम ‘ जय भगवती देवी नमोः वर दे’ के माध्यम से देवी भगवती के विभिन्न रूपों को नृत्य के माध्यम से दर्शाया। श्री कृष्ण आधारित महाप्रभु श्री वल्लभाचार्य जी द्वारा लिखित मधुराष्टकम् अधरम् मधुरम् वदनम् मधुरम् के द्वारा श्री कृष्ण के बालरूप की मधुरता को नृत्य के द्वारा उन्होंने मानो सजीव कर दिया। छात्र दृ छात्राओं से संवाद करते हुए अरूपा जी ने विभिन्न हस्त मुद्राओ,भाव भंगिमाओं के माध्यम से नृत्य में आभिनय कला के बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने उत्साह पूर्वक’ मंच पर आकर कलाकार के साथ इस नृत्य शैली को समझने का प्रयास भी किया। ओडिसी नृत्य के इस कार्यक्रम में अरूपाजी के साथ गायन पर राजेश कुमार लेंका, बांसूरी पर रुद्र प्रसाद परीदा एवं मरदला पर तारिनी प्रसाद दास ने उनका बखूबी साथ निभाया।
दीप प्रज्जवलन कलाकारों एवं स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया। संचालन श्रीमती रितु मदान ने किया। स्पिक मैके की ओर से डॉ मृदुला मित्तल, डॉ नीति मित्तल उपस्थित रहे।

 

मुजफ्फरनगर। जनपद में गन्ना समितियों में निर्वाचित सभी सभापति,उपसभापति, संचालक का आज पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत हुआ।
इस अवसर पर यशस्वी जिला अध्यक्ष डॉ सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक,स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश सह संयोजक एवं सदस्यता अभियान के जिला संयोजक श्रीमोहन तायल,जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल,किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी,रविकांत पाल प्रधान,रक्षित नामदेव,जोगेंद्र गुजर,राहुल चौहान,जिला मंत्री सुधीर खटीक आदि उपस्थित रहे।

 

कार्यशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के पत्रकरिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा कहानी को शब्दों से रंग दें थीम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक के रूप में पत्रकरिता एवं जनसंचार विभाग के पूर्व विद्यार्थी एवं कंटेंट राइटिंग विशेषज्ञ निक्षेय धीमान और स्क्रीनप्ले राइटिंग विशेषज्ञ स्पर्श गोयल रहे। कार्यशाला का आयोजन दो चरणों में किया गया।
कार्यशाला में निक्षेय धीमान ने पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों को पहले चरण में कंटेंट राइटिंग के गुर सिखाए एवं स्किल डेवलपमेंट के विषय में जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कंटेंट राइटिंग से संबंधित तकनीकी बिंदुओं को बारीकी से समझाया। उन्होंने कंटेंट राइटिंग के प्रकारों के बारे में बताया और समझाया कि सोशल मीडिया कैप्शन से लेकर ब्लॉग राइटिंग तक ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर लेखन कौशल के माध्यम से बेहतर भविष्य बनाया जा सकता हैं। उन्होंने बताया अब कंटेंट राइटिंग में करियर बनाने के ऐसे बहुत से अवसर हैं जिनपर विद्यार्थियों को ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को बारीकी से समझाया और विद्यार्थियों को बताया कि कंटेंट राइटिंग करने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की जानकारी होना बहुत जरुरी है। इसके बाद उन्होंने वर्डप्रेस पर काम करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
वही कार्यशाला के दूसरे चरण में स्पर्श गोयल ने विद्यार्थियों को स्क्रीनप्ले राइटिंग की बारीकीयों को विस्तार से समझाया । उन्होंने स्क्रीनप्ले राइटिंग के महत्व और तकनीकी बिन्दुओं के विषय में जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी फिल्म का निर्माण करने से पहले उसके स्क्रीनप्ले पर काम किया जाता है।उन्होंने बताया कि स्क्रीनप्ले राइटिंग किसी भी फिल्म का महत्वपूर्ण अंग होता है। उन्होंने आगे बताया कि एक अच्छे स्क्रीनप्ले राइटर बनने के लिए रीडिंग स्किल्स को विकसित करने कि जरुरत होती हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को राइटिंग स्किल्स को विकसित करने के लिए अखघ्बार अच्छे नॉवेल, कहानियां, शार्ट मूवी आदि पढ़नी और देखनी चाहिए । उन्होंने बताया की कहानियों में किरदारों को गढ़ने के विषय मे विस्तार से बताया साथ ही स्क्रीन प्ले के स्ट्रक्चर को भी विस्तार से समझाया।
इस अवसर पर जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने बताया कि कार्यशाला का प्राथमिक उद्देश्य बीजेएमसी एवं एमजेएमसी के विद्यार्थियों के स्किल डेवलप कर उनको रोजगार योग्य बनाना है। उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप का दूसरा उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर सीखने, पढ़ने और लिखने की कला को विकसित कर उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करने के साथ ही उनके अंदर नेतृत्व कौशल विकसित करना रहा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का तीसरा और महत्वपूर्ण उद्देश्य पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा के महत्व के विषय में जागरूक करना तथा मीडिया हाउस और प्रोफेशनल कल्चर को विकसित करने के संबंध में मानसिक क्षमता विकसित करना है।उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान दौर में मीडिया के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए असीम अवसर हैं,जरुरत हैं तो सिर्फ अपने प्रोफेशनल स्किल्स को विकसित करने की।
इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि रोजगार परक शिक्षा वर्तमान दौर की मांग हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशाला विद्यार्थियों मे स्किल्स डेवलप करने मे सहायक होती हैं।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक डॉ विनीत कुमार शर्मा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रवक्ता शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा तथा कहकशा मिर्जा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20054 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + fourteen =