समाचार (Muzaffarnagar News)
युवक का अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में अवैध हथियारों के साथ फोटो खिंचाने का क्रेज युवाओं में कुछ ज्यादा ही बढ़-चढ़कर हो रहा है आए दिन कहीं ना कहीं अवैध हथियारों के साथ नव युवकों का फोटो और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं ।हालांकि मुजफ्फरनगर पुलिस ऐसे युवकों के खिलाफ कार्रवाई भी करती रहती है लेकिन बावजूद इसके अवैध हथियारों के साथ फोटो खिंचाने का सिलसिला लगातार जारी है। जनपद के बुढाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भड़कता का बताया जा रहा है जहां एक युवक अपने साथियों के साथ अवैध हथियारों का प्रदर्शन करता नजर आ रहा है जिसका वीडियो भी शोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक साथियों सहित हाथों में अवैध तमंचा व मस्कट के साथ फोटो खिंचा रहा है यहीं नही युवक अवैध हथियारों के साथ रील बनाकर भी प्रदर्शन करता नजर आ रहा है। उधर युवक के अवैध हथियारों के साथ फोटो वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस भी अब हरकत में आ गई है और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है । यहां सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि स्थानीय पुलिस को युवक की शिनाख्त कर अग्रिम कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए है । बुढाना क्षेत्र के बडकता रोड काशीराम कॉलोनी का बताया जा रहा है पूरा मामला।
मतगणना की तैयारियों का अधिकारियों ने जायजा लिया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मीरापुर विधानसभा उप-चुनाव 2024 मतगणना को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के पश्चात मतगणना की जानी है। जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा मीरापुर विधानसभा उप-चुनाव 2024 मतगणना को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा डयूटी पर तैनात केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सिविल पुलिस व आर्मड पुलिस(पीएसी) को निर्देशित किया गया कि इनर कार्डन में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल तथा आउटर कार्डन में सिविल पुलिस व आर्म्ड पुलिस(पीएसी) तैनात रहें। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतगणना स्थल पर तैनात सिविल पुलिस ध्पीएसी व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सावधानी और सतर्कता के साथ डियूटी करे तथा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना स्थल के आसपास ना आने दिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव सहित अन्य पुलिस अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना
किसी भी तरह का जुलूस, हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर होगी कड़ी कार्यवाहीः अभिषेक सिंह एसएसपी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां कल यानी 23 नवंबर को मीरापुर में गत दिनों हुए उपचुनाव की मतगणना होने जा रही है। यहां मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी व्यवस्था के साथ ही कई रास्तों पर बैरिकेट्स लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही साथ चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर एसएसपी अभिषेक सिंह की माने तो मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति ध्विशेष को मोबाइल इत्यादि प्रतिबंधित सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वही किसी भी तरह का जुलूस हर्ष फायरिंग आदि पर प्रतिबंध रहेगा अगर कोई हर्ष फायरिंग या जुलूस निकालेगा तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दे मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में गति 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था जिसमें मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुम्बुल राणा, भाजपा-रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल, एवं आजाद समाज पार्टी से जाहिद इकबाल सहित एआईएमआईएम से अरशद राणा मैदान में थे । कल यानी शनिवार 23 नवंबर को मतगणना होने जा रही है जिसमें देखने वाली बात यह होगी कि आखिर जीत का सेहरा किसके सर पर सजने वाला है।।
प्रत्याशियों की आज होगा किस्मत का फैसला
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मीरांपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना की बिसात सज चुकी है। 23 की सवेरे मतगणना शुरू होगी लेकिन अभी प्रत्याशियों की धडकने लगातार घट-बढ रही है। प्रत्याशियों के समर्थक हालांकि अपनी अपनी जीत का दांवा कर रहे है लेकिन जब ईवीएम का पिटारा खुलेगा तभी स्थिति पूर्ण रूप से साफ होगी।
मीरांपुर उपचुनाव में 20 नवम्बर को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान सम्पन्न हुआ। कुछ स्थानों पर हल्की फुल्की झडपे भी हुई लेकिन कुछ स्थानों के छोड़कर मतदाताओं ने अपने वोट डाले हालांकि हिंदू और मुस्लिम दोनें का ही वोट प्रतिशत पहले के मुकाबले कम रहा है। कम प्रतिशत को लेकर ही प्रत्याशियों की धडकने बढ़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी की जनसभाओं के बीच ओवैसी की जनसभा में भारी भीड उमड़ी लेकिन यह भीड़ वोट में बदल पायेगी या नहीं यह तो मतगणना पर पता लगेगा। रालोद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि इस चुनाव में निश्चित तौर पर रालोद-भाजपा की ही जीत होगी। उधर सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के समर्थक भी अपनी जीत का दावां कर रहे है लेकिन वे प्रशासन पर भी भेदभाव करने का आरोप लगा रहे है। बसपा एवं असपा प्रत्याशी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाये। कुल मिलाकर प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल पर 23 नवम्बर को भारी संख्या में पहुंचेंगे लेकिन जीत का सेहरा कौन विधानसभा स्थल से बांधकर निकलेगा यह तो मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा।
23 को होगा गीता पाठ
मुजफ्फरनगर। गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा व प्रथम अध्याय का पाठ श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा भरतीया कॉलोनी मुजफ्फर नगर में परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से गीता जयंती महोत्सव में शोभा यात्रा व गीता पाठ का भव्य आयोजन श्री श्री मति अलका जी के सौजन्य से 23-नवम्बर 2024 दिन शनिवार को भरतीया कॉलोनी वाली गली जानसठ रोड मुजफ्फर नगर में सायं
6ः30 बजे से रात्री 8ः00 बजे तक होना निश्चित हुआ है ।
प्रेम के वशीभूत होकर शबरी के खाये झूठे बेर
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शिव नगर मुजफ्फर नगर में चल रही राम कथा में कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी ने राम वन गमन प्रसंग केवट प्रसंग व शबरी प्रसंग श्रवण कराकर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया महाराज श्री ने कहा कि भगवान भाव के भूखे है कोई भाव से पुकारे भगवान न पधारे ऐसा हो ही नहीं सकता केवट प्रसंग श्रवण कराते हुए व्यास जी ने कहा कि केवट पूर्व जन्म में क्षीरसागर में कछुआ था जो भगवान के श्री चरणों का स्पर्श करने का प्रयास करता रहा ओर सफल नहीं हो पाया उसी कारण भगवान त्रेता में श्री राम के रूप में अवतरित होकर केवट को दर्शन देकर अपना चरण प्रछालन कराकर केवट को कृतार्थ किया वही प्रेम के वशीभूत होकर भगवान शबरी के झूठे बेर को भी खाकर ऊंच नीच के भेद भाव को समाप्त किया व्यास जी ने समस्त श्रोताओं से आह्वान किया कि जब मेरे भगवान जाति पाती का भेदभाव न मानते हुए सभी में समरसता का भाव रखते है तो हम सभी को भी ऐसे ही एक होकर सनातन को मजबूत करने में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए क्यों कि संघे शक्ति कलियुगे जहां पंच वही परमेश्वर का वास होता है इसलिए सभी एक होकर नेक बने और भगवान श्री राम के आदर्शो को जीवन में अपनाते हुए सच्चे सनातनी बने इस अवसर पर अनिमेष जिंदल समेत रोटरी क्लब से जुड़े अनेकानेक लोग व्यास जी का माल्यार्पण व पटका पहना कर स्वागत किया व अतुलेश गोयल आरती गोयल रविंद जैन मंजू जैन चिराग जैन पूजा जैन पी पी बंसल नीरज कौशिक राजीव त्यागी मंजू त्यागी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे
26 युवा एक ही गांव के हुए सफल
मुजफ्फरनगर। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर मुजफ्फरनगर मीरापुर क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला में खुशी का माहौल है। इस गांव के 26 युवक-युवतियों ने एक साथ लिखित परीक्षा पास की है। इनमें एक भाई-बहन भी शामिल हैं। कासमपुर खोला गांव के ग्रामीण शिक्षा के प्रति बेहद जागरूक हैं इस गांव से काफी संख्या में लोग पहले से ही पुलिस व फौज में कार्यरत हैं। सिपाही भर्ती में गांव के करीब 70 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से आज 26 युवाओं ने सफलता हासिल कर ली।
हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, चालक घायल
बुढ़ाना। हरियाणा राज्य से पुराल लेकर गांव जौला जा रहे ग्रामीण की ट्रैक्टर-ट्रॉली बराबर से निकली रोडवेज बस की साइड लगने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर का चालक घायल हो गया। घायल अवस्था में चालक को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला का रहने वाला नौशाद पुराल बेचने का कार्य करता है। बृहस्पतिवार को नौशाद हरियाणा राज्य के सोनीपत से पुराल लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने गांव जौला जा रहा था। मेरठ-करनाल हाईवे पर फुगाना गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोडवेज बस ने ओवर टेक किया। इसी दौरान रोडवेज बस की साइड ट्रॉली में लग गई। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर से टकराकर पलट गई। चालक ट्रैक्टर से नीचे गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त नही हुई है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने किया मतगणना के लिए रूट चार्ज जारी
मुजफ्फरनगर। मीरांपुर उपचुनाव के लिए कूकडा मंडी में होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने रूट चार्ट जारी किया है। कूकडा ब्लॉक चौराहे से गाध्ां नगर चौकी तक कूकडा ब्लॉक से बालाजी चौक, टिकैत चौक से विश्वकर्मा चौक तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। कूकडा मंडी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। मतगणना एजेंट का प्रवेश बाबूराम गेट संख्या 4 से बिना वाहनें के होगा। एजेंटों के वाहन कूकडा ब्लॉक बैरियर, टिकैत चोक बेरियर एवं विश्वकर्मा चौक बैरियर से पूर्व ही बिलासपुर रोड, जानसठ रोड, भोपा रो पर दाये बाये खडे किये जायेंगे। कूकडा मंडी गेट संख्या 1 से पुलिस, मीडिया एवं प्रशासनिक अधिकारी मतदान कमी एवं प्रत्याशी के वाहनें का ही प्रवेश किया जायेगा। जिनके वाहनें को गेट नम्बर एक के समीप बनी पार्किग में खडा कराया जायेगा। गेट नम्बर एक से ही प्रेक्षक, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी, प्रत्याशी प्रवेश करेंगे।
मुलायम सिंह यादव की जयंती पर किया नमन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री तथा देश के रक्षा मंत्री रहे पार्टी में नेताजी के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। मुलायम सिंह यादव की जयंती पर लोकसभा सांसद व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने उनको किसानों मजदूरों युवाओं महिलाओं के हित में हमेशा संघर्ष करने वाले तथा हर समाज को राजनीति में हिस्सेदारी व सम्मान देने वाले देश के सबसे बड़े नेता बताते हुए उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव को गरीबो मजलूमो एवं दबे कुचले लोगों की आवाज उठाने वाले तथा देश की राजनीति को नई दिशा देने वाले महान नेता बताते हुए उनके संघर्ष पर चलने का आह्वान किया।
समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने मुलायम सिंह यादव के संघर्षकारी जीवन तथा देश की राजनीति को हर जाति वर्ग में हिस्सेदारी देकर देश में नई राजनीतिक क्रांति लाने वाले अपनी सरकार में हर बार प्रत्येक जाति वर्ग को लाभ व सम्मान देकर मुलायम सिंह यादव ने देश की जनता के दिलों में अलग पहचान बनाई जनता हमेशा उन्हें याद करते हुए उनको नमन करती रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा पूर्व मंत्री महेश बंसल समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मौलाना मोहम्मद नजर समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पवार सुरेश पाल सिंह प्रजापति पवन बंसल अंकित शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनवीर कश्यप,तहसीन मंसूरी,महानगर महासचिव सलीम मलिक, समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सुमित पवार बारी, खतौली नगर अध्यक्ष काजी इरफान टेंपो पवन पाल रामपाल सिंह पाल अब्दुल्ला कुरैशी, हारून खान, हाजी गुफरान तेवड़ा, समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया इंचार्ज नावेद रंगरेज सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुस्तकीम प्रधान, शाहिद रूड़कली, मुकेश वशिष्ठ, श्याम सुंदर फिरोज अख्तर,पवन गिरी, फरमान चौधरी, विशाल शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे
मुजफ्फरनगर के आयुर्वेदीय चिकित्सक युवा वैद्य आशुतोष ने 2 विश्वकीर्तिमान के साथ रचा इतिहास
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)/उत्तराखण्ड। ऋषिकेश में 2 दिवसीय राष्ट्रीय आयुर्वेद महोत्सव “ अमृत कल्प “ का आयोजन मुजफ्फरनगर के युवा वैद्य आशुतोष ने अपने आयुरगंगे परिवार के साथ मिलकर किया जिसमें देशभर के 2000 से ज्यादा भावी चिकित्सक व कार्यरत चिकित्सकों ने सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति अग्निकर्म व विद्धकर्म का विश्वकीर्तिमान भी स्थापित किया गया यह विश्वकीर्तिमान इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया , जिसमें एक साथ 1500 आयुर्वेद के चिकित्सकों ने अग्निकर्म व विद्धकर्म योग्य विधि को आदरणीय गुरु वैद्य उदय तल्हार व वैद्य चन्द्रकुमार देशमुख जी के अन्तर्गत गुरु शिष्य परम्परा के तहत किया । इस कार्यक्रम में देशभर के प्रख्यात वक्ता शामिल हुए जिन्होंने विभिन्न विभिन्न आयुर्वेदीय चिकित्सा पर अपना व्यखघन प्रस्तुत कर हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी की सोच “हर दिन आयुर्वेद , हर घर आयुर्वेद” को प्रत्येक जनसाधारण तक पहुँचाने का कार्य किया। वक्ताओं की श्रृंखला में वैद्य नरेन्द्र गुजराथी ( जलगाँव ), वैद्य राकेश अग्रवाल ( मुजफ्फरनगर), वैद्य राजेश ठक्कर ( अहमदाबाद), वैद्य प्रज्ञा आपटेकर ( मुंबई ) , वैद्य योगी अमृत राज ( ऋषिकेश ), वैद्य रोहित गुजराथी ( जलगाँव ) वैद्य भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी ( प्रयागराज) व मुख्य अथिति वैद्य अक्षय चौहान ( संस्थापक रू चौहान आयुर्वेद हॉस्पिटल, नोएडा ), वैद्य संदीप ( प्रधानाचार्य रू विवेक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज , बिजनौर ) आदि रहें । कार्यक्रम में उत्तर बस्ति , क्षारसूत्र निर्माण, रक्तमोक्षण व इमरजेंसी में आयुर्वेद का प्रयोग कैसे करे से सभी उपस्थित चिकित्सकों को वक्ताओं ने साक्षात कराया । कार्यक्रम को सक्षम बनाने हेतु आयुरगंगे , अर्जुनवेदा, आरोग्य परमानन्द सदन व राकेश औषधालय के साथ वैद्य हिमांशु चौधरी, वैद्य चिराग भारद्वाज, वैद्य संस्कार पाण्डे , वैद्य अर्जुन नन्दा, वैद्य वर्षा यादव ,वैद्य प्रिया बंसल ,वैद्य एकता मलिक, वैद्य आकांक्षा गुप्ता , वैद्य शिवानी , वैद्य विशाल शर्मा ,बबरेवाल ,वैद्य अंकिता सिंहल ,आकाश बंसल , वैद्य ध्रुव नागदा , गौरव शर्मा , तुषार कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई ।
शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 वांछित को किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही करते हुए 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज गया । अभियुक्त मौ0 अबरार पुत्र मौ0 इस्माईल नि0 जामिया नगर द0 खालापार थाना खालापार जिला मु0नगर को गिरफ्तारी करने वाली टीम मं व0उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह, का0 गवेन्द्र, का0 जितेन्द्र शामिल रहै।
इकोनामिक फोरम के जनरल सेक्रैटरी का राजवंश धर्मशाला में हुआ स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल द्वारा वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर के सहयोग से आल इंडिया हिन्दु इकोनॉमिक फोरम के जनरल सेक्रैटरी ओर भारत न्यूज 1 चैनल के सी ई ओ वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रसाद का लक्ष्मण विहार स्थित राजवंशी धर्मशाला में शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष जी के नेतृत्व में स्वागत हुआ। सर्वप्रथम शलभ् गुप्ता ओर राजेंद्र प्रसाद गर्ग के द्वारा आये हुए अतिथि श्री शिव प्रसाद जी का माला , पटका ओर स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालो मै मनोज गुप्ता नगर अध्यक्ष, जनार्दन विशवकर्मा जिला महामंत्री, पंकज राजवंशी, विपिन गुप्ता, राजेश भाटिया, कुलदीप गुप्ता पेट्रोल पंप वाले, रोबिन संगल, अजय अरोरा, विनीत धीमान, वैभव त्यागी, हिमांशु गोयल, सुशील गोयल, शिवा सिंघल, सार्थक् वशिष्ट, ललित सेठी, गोपाल दास् गर्ग, पंकज जैन, देवंदर शर्मा, अरुण राजवंशी, राहुल मित्तल, अमित सुधा, सुबोध एरण, देशपाल चौधरी, सत्यप्रकाश् गोयल, अमित गुप्ता एडवोकेट, विजय बाटा, सुशील राजवंशी, डॉक्टर नीरज करनवाल, गोपाल दास गर्ग, आदि ने माला पहनाकर ओर व्यापार मै आने वाली समस्याओ से आल इंडिया इकोनॉमिक फोरम के जनरल सेक्रैटरी जी को अवगत कराया। शिव प्रसाद द्वारा व्यापारियों को सबोधित करते हुए किस प्रकार एक समुदाय द्वारा हमारे व्यापार पर कब्जा किया जा रहा है पर प्रकाश् डाला ओर कहा कि आज हिन्दु समाज व्यापार मै पिछड़ रहा है उसके दो कारण है एक तो सरकार की गलत नीतिया दूसरा हम लोगो का अपने व्यापार के लिए विशेष समुदाय पर निर्भर होना बताया हम लोगो को स्वामी विज्ञानंद महाराज के सिद्धांतो पर चलकर हमें सबको अपना जीवन में बदलाव लाना होगा आने वाले 10 वर्षो मेंहमें अपना खोया हुआ व्यापार ओर सम्मान वापिस लेना है शीघ्र ही देश में हिन्दु बैंक की स्थापना कि जाएगी ओर ज्यादा से ज्यादा देश वासियो को इस बैंक से जोड़ा जायेगा आर्गेनाईजेशन द्वारा 13 से 15. दिसंबर को वर्ल्ड इकोनॉमिक कॉन्फ्रेस बॉम्बे मै आयोजित की जायेगी। जिसमे 16 देशो से डेलिगेट्स आएंगे ओर व्यापार के रास्ते खोलने का कार्य करेंगे।
सेकड़ो व्यापारी, अधिवक्ता, डॉक्टर मौजूद रहे।