समाचार (Muzaffarnagar News)
यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाए जाने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन एवं सहारनपुर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देवमणि भारतीय के उपस्थिति में सड़क पर गुलाब का पुष्प अर्पित करते हुए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट के लगाने से होने वाले लाभ के बारे में तथा चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों को सीट बेल्ट लगाने से होने वाले लाभ के बारे में समझाया गया तथा भविष्य में हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए करबद्ध अनुरोध किया गया तथा सहारनपुर बस अड्डे पर एवं बिजनौर बस अड्डे पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। जानकारी संबंधी एवं यातायात चिन्ह संबंधी प्रपत्र भी वितरित किए गए यह कार्य आज जनपद में संपादित किया गया तथा लोगों से अपील की गई कि यातायात के नियमों का पालन करते हुए ही वहां का संचालन करें। जिससे कि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
शीतलहर व ठंड का प्रकोप जारी
शामली। ठंड का प्रकोप रहा, लेकिन दोपहर में निकली धूप से लोगों को भीषण ठंड से निजात मिल सकी। सवेरे आसमान में काले बादल छाये रहे हालांकि कोहरे का प्रकोप ओर दिन की अपेक्षा बेहद कम रहा लेकिन शहर से बाहर निकलते ही कोहरे का प्रकोप भी दिखा लेकिन दोपहर आसमान पूरी तरह से साफ हो गया। मौसम साफ होने से सूर्यदेव ने दस्तक दी जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकी। ही शाम ढलते ही सर्द हवाओं ने अपना जोर पकड लिया और एक बार फिर आम आदमी समय के अनुसार घर की तरफ पहुंच गया। हालांकि मंगलवार का अवकाश होने के कारण दुकानदारों ने अधिकाशं समय अपने घर पर ही बिताया। गौरतलब है कि मंगलवार कोशहरी क्षेत्र में दुकानदारों का अवकाश का दिन होता है वहीं दूसरी ओर कुछ दुकाने इसदौरान भी खुली रही लेकिन अधिकाश व्यापारियों ने सर्दी के चलते अपने घर पर ही रहना उचित समझा।
जरूरतमंदों को बांटे कंबल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। एक तरफ जहां पुलिस लगातार अपने कार्यो को अंजाम देने के लिए दिनरात काम में लगी रहती है कभी बदमाशों को पकडने में तो कभी गश्त करने में वहीं दूसरी ओर पुलिस की एक सेवा ऐसी भी दिखा रहे हैं जो मानवता के लिए किसी पुण्य से कम नहीं है। यहां समाज सेवियों सहित चौकी इंचार्ज द्वारा बे तहाशा पड़ रही ठंड के चलते एक बुजुर्ग सहित कई जरूरतमंद लोगों को हाड़ कंपकपाती इस भीषण ठंड में कंबल बांट धर्म लाभ कमाया है। बता दे जिला अस्पताल परिसर में एक बुजुर्ग महिला जिसकी आयु लगभग 90 वर्ष के करीब की है वह ठंड से कंपकपा रही थी इसी बीच कुछ समाजसेवियों सहित चौकी अस्पताल पर तैनात सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार द्वारा बुजुर्ग महिला की सेवार्थ गर्म कंबल ओढाकर ठंड से परेशान हो रही बुजुर्ग महिला की सेवा कर धर्म लाभ कमाया है। कंबल पाकर बुजुर्ग महिला के चेहरे पर मानो मुस्कान आ गई और उसने बरस बस सब इंस्पेक्टर सहित अन्य लोगों के सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया है यहां अस्पताल परिसर में समाजसेवियों सहित चौकी इंचार्ज द्वारा कई जरूरतमंदों को गरम कंबलों का वितरण किया गया। यहां समाज सेवियों में डा0 गुरमीत प्रजापति,हरिओम,मोनु प्रजापति सहित चौकी अस्पताल इंचार्ज नरेंद्र कुमार शामिल रहे।
एडीजी ने ली क्राइम मीटिंग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध नियन्त्रण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ, ध्रुवकांत ठाकुर द्वारा पुलिस लाईन सभागार मुजफ्फरनगर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री व्योम बिंदल सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शराब, खनन, गौकश/गौतस्कर, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्करों आदि के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने तथा जनपद मे खनन, शराब, गौकश/गौतस्करों,भूमाफियाओं तथा मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी कर सुरक्षा संबंधित सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए असामाजिक तत्वों, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, तेज रफ्तार मोटरसाईकिल, बिना हेलमेट, पटाखे वाली बुलेट आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त महोदय द्वारा लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। अन्त में महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थानाक्षेत्र में निरंतर पैदल गश्त व सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
धूमधाम के साथ मनाई जायेगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। अयोध्या श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ 11 जनवरी को संयुक्त हिंदू मोर्चा द्वारा रामजन्भूमि आंदोलन में भाग लेने वाले कारसेवकों को श्री राम मंदिर योद्धा पुरस्कार व हिंदू संगठनों मै अग्रणी भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को तलवार भेंट कर उनका सम्मान किया जाएगा आज संयुक्त हिंदू मोर्चा की बैठक तहसील मार्केट स्थित संपर्क कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की अयोध्या श्री राम मंदिर मैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ हिंदू तिथि के हिसाब से 11 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी इस शुभ अवसर पर राम जन्मभूमि आंदोलन में भाग लेने वाले आंदोलनकारीयो को श्री राम मंदिर योद्धा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा हिंदू हित में अग्नि भूमिका निभाने वाले हिंदू कार्यकर्ताओं को हिंदू वीर रतन की उपाधि देकर उन्हें तलवार भेंट की जाएगी बैठक में मुख्य रूप से संयुक्त हिंदू मोर्चा संस्थापक मनोज सैनी संजय अरोड़ा राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन डॉक्टर योगेंद्र शर्मा प्रदेश महासचिव शिवसेना पंकज भारद्वाज जिला सहसंयोजक हिंदू जागरण मंच विकास अग्रवाल पूर्व महानगर अध्यक्ष बजरंग दल राजू सैनी अध्यक्ष हिंदू स्वाभिमान पंकज शास्त्री चेतन संगठन लोकेश सैनी मंडल अध्यक्ष शिव सेना बिट्टू सिखेड़ा जिला अध्यक्ष शिवसेना राजेश कश्यप मंडल महाससचिव शिवसेना हरेंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष हिंदू क्रांति सेना बसंत कश्यप जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू पीठ कमल दीप जिला अध्यक्ष भगवा रक्षा वाहिनी पुष्पेंद्र सैनी उपाध्यक्ष भागीरथ सेना अवनीश चौहान मंडल अध्यक्ष किसान सेना सूरज सेठी भारत खोखर आदि मुख्य रूप से शामिल थे/
युवक के साथ की ठगी
भोपा । तिस्सा गांव निवासी युवक को विदेश मे भेजकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये ऐंठने का मामला प्रकाश मे आया है।पीड़ित की शिकायत को लेकर भाकियू तोमर कार्यकर्ताओं ने शातिर आरोपी व उसके द्वारा संचालित गैंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा निवासी ज़ाहिद ने सोमवार को भोपा थाने पर आकर बताया की निकटवर्ती गांव किशनपुर निवासी युवक बेरोजगार युवकों को विदेश मे अच्छे रोजगार दिलाने का प्रचार करता है।जिसपर उसने छोटे भाई राशिद को वाहन ड्राइवर की नौकरी कराने के लिए विदेश मे भेजने के लिए आरोपी से सम्पर्क किया।आरोपी ने कहा की वह अनेक युवकों विदेश मे भिजवा चुका है। और राशिद को कुवैत मे वाहन चालक की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे नकद व ऑन लाइन के माध्यम से नो बार मे डेढ़ लाख रुपये की रकम ले ली और बीते 25 जुलाई को राशिद को कुवैत भेज दिया। आरोप है की राशिद को वहां उचित काम नहीं मिला और तीन माह के दौरान मात्र 100 दीनार की रकम ही दी गई जिसके चलते राशिद के भूखे मरने की नौबत आ गई। किसी प्रकार बड़े प्रयत्न कर राशिद जान छुड़ाकर घर लौटा। जाहिद ने आरोप लगाया की उसके भाई राशिद को किशनपुर निवासी आरोपी ने एजेंट से 400 दीनार के एवज मे भेजा था। क्षेत्र मे एक गैंग संचालित है जो बेरोजगार युवकों को खाड़ी देशो मे भेजनें के नाम पर लाखों की रकम ऐंठने का काम कर रहा है। जानकारी होने पर आरोपियों से दी गई रकम को वापस लौटाने को कहा गया तो आरोपियों ने अभद्रता की। वहीं भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व मे ब्लॉक् अध्यक्ष बाबू, सोनू, शाहरुख, टिंकू गुर्जर, सौरभ, अफसर,जमील आदि ने थाना प्रभारी निरीक्षक विजय से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सपा की बैठक हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पुरकाजी विधानसभा की कार्यकारिणी,जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारियों व अन्य समाजवादी कार्यकर्ताओं की बैठक ग्राम आखलौर में वार्ड 11 के भावी प्रत्याशी अंकित शर्मा जिला उपाध्यक्ष के आवास पर आयोजित की गई जिसमें जिसमें प्रदेश में चल रही सरकार की जनविरोधी नीतियों जैसे महंगाई, बेरोजगारी पर विस्तार चर्चा की गई कैसे भविष्य में इनका सामना करना है.स्वर्ण, पिछड़ो, दलितों तथा अल्पसंख्यको एक जुट कर सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करना है तथा आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन करने का आह्वान किया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी ने विस्तार से समाजवादी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में तथा मौजूदा सरकार की तानाशाही के बारे में बताया। बैठक को शमशेर मलिक जिला उपाध्यक्ष व अंसार मलिक, शशीकांत शर्मा रोहाना, टिटू पाल रमन बहेड़ी,अंजलेश् त्यागी बड़कली ने भी संबोधित किया, संचालन अंकित शर्मा ने किया बैठक में दिलशाद उर्फ भूरा अंसारी उपाध्यक्ष पुरकाजी विधानसभा, श्रवण शर्मा, हरिओम शर्मा, बिट्टू त्यागी,योगेश शर्मा, सुरेश शर्मा,मांगेराम शर्मा आखलोर, ललित त्यागी मलिरा,अय्यूब पूर्व प्रधान शेरपुर, सादिक मलिक शेरपुर,जितेन्द्र त्यागी आखलौर, इसराइल आखलौर, सुधीर कुमार आखलौर,सत्यपाल त्यागी, सोनू कुमार,आशीष कुमार, राजेंद्र शर्मा आखलौर आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गौशाला में बीमार गौमाता को भिजवाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शहर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा के द्वारा एक सूचना देने पर गौसेवक द्वारा तुरंत ही बीमार गौ माता को गौशाला में आसरा दिलाया गया। जानकारी के अनुसार गौ सेवक नीशू द्वारा को जैसे ही शहर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा द्वारा सूचना मिली कि मिमलाना रोड पर एक गौ माता बीमार अवस्था में पडी हुई है तो तुरंत ही गौसेवक द्वारा किराये की गाडी की व्यवस्था कराकर बीमार गौमाता को गौशाला में आसरा दिलाया गया।
किसान स्वाभिमान संगठन की बैठक हुई आयोजित
चरथावल। ब्लॉक के गांव दूधली व बिरालसी मे आज चकबंदी प्रकिया को लेकर किसान स्वाभिमान संगठन की बैठक हुई जिसमे तय हुआ की दूधली मे चकबंदी प्रकिया पिछले 20 वर्षा से चल रही, दूधली मे वर्तमान मे कोई कांगों नियुक्त नहीं हैं व कसौली व दूधली का सीमांकन तहसील व चकबंदी कर्मियों के संयुक्त प्रयास से होना हैं जो अब तक नहीं हुआ किसान स्वाभिमान के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना हैं की चकबंदी विभाग प्रकिया मे ज्यादा समय इसलिए लगाता हैं ताकि लम्बे समय से किसानों से वसूली की जा सके,उपरोक्त गांवो मे सीमांकन व चकबंदी प्रकिया को आगे बढ़ाने के लिए अध्यक्ष ठा. अमरीश राणा द्वारा चकबंदी चकबंदी आयुक्त, व जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को पत्र भेजकर प्रकिया को आगे बढ़ाने की मांग की हैं व त्वरित कार्यवाही न होने पर कलेक्ट्रेट व चकबंदी कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी हैं!
उपजिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरिक्षण
भोपा । भूमि संबंधित की गई शिकायत की जांच को सीकरी गांव मे पहुंचे उपजिलाधिकारी जानसठ ने स्थलीय निरिक्षण किया व अधीनस्थों को भूमि की पैमाइश आदि के आदेश दिये। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी मे एस डी एम जानसठ ने राजस्व विभाग की टीम के संग भूमि संबंधी शिकायतो की मौके पर जाकर जांच की एस डी एम सुबोध कुमार ने बताया की जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन मे आई जी आर एस के माध्यम से मिली शिकायत पर सीकरी गांव मे तीन शिकायतों की मौके जाकर जांच की गई है। जिसमें तालाब भूमि, पंचायत भूमि पर अस्थाई निर्माण, बेनामे की भूमि आदि की जांच की गई। मौका मुआयना किया गया है। जिनके विरुद्ध शिकायत है उनसे सम्बन्धित भूमि के अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया है। जांच के उपरांत विधिक कार्रवाई की जायेगी।
इस दौरान राजस्व निरीक्षक ललित मोहन, लेखपाल विकेश कुमार, पूर्व लेखपाल सुरेशचंद आदि मौजूद रहे।
टेबलेट का किया वितरण
मोरना। ककराला स्थित चौधरी कदम सिंह मेमोरियल आईटीआई कॉलेज में टेबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया।जिसमें वर्ष 2022 के प्रवेशित 48 छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए। कॉलेज प्रबंधक चौधरी सचिन सरोहा ने इस अवसर पर कहा कि टेबलेट आधुनिक युग में छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी उपकरण है। इसके माध्यम से छात्र ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ नई तकनीकों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में सच्चा प्रकाश आश्रम की साध्वी पूजा, राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के जिलाध्यक्ष अनुकूल सिंह, राष्ट्रीय सचिव मनोज राठी (बिन्नू), रविंद्र चौधरी, अक्षित चौधरी, अगम तोमर, आबिद प्रधान ककराला, सोरन सिंह कादीपुर,प्रधानाचार्य विशाल रोशवाल उपस्थित रहे वहीं निखिल, सागर, देवाशीष, अर्पित मलिक, वैभव, प्रिंस, शोभित, आदित्य, सागर तोमर, विपिन, दीपांशु, प्रशांत राणा सहित कुल 48 छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए।
बीबीए विभाग में सामूहिक चर्चा प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर मे बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक सामूहिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस सामूहिक परिचर्चा के मुख्य विषय ‘‘मोबाईल के बिना जीवन, भविष्य पर कृत्रिम बुद्धिमता का प्रभाव, नौकरी मे आरक्षण, ऑनलाईन शिक्षा, जलवायु परिवर्तन, लैंगिक समानता और कैशलेस सोसायटी’’ आदि रहें। इस परिचर्चा की शुरूआत छात्र-छात्राओं का समूह बनाकर उन्हे विषय पर्ची का आबंटन एक विशेष प्रक्रिया द्वारा किया गया जिसमें प्रत्येक समूह को अकस्मात विषय आवंटित हुए। इस सामूहिक परिचर्चा को तीन भागों मे सम्पूर्ण कराया गया। पहले भाग मे आठ समूह बनाये गये व प्रत्येक समूह मे दस-दस छात्र छात्राएँ रखे गये जिसमे सभी छात्र-छात्राओं ने संबंधित विषयों पर विवेकपूर्ण तरीके से परिचर्चा की। इस पहले भाग मे होने वाली सामूहिक परिचर्चा के आधार पर प्रत्येक समूह से बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन-तीन प्रतिभागियों का दूसरे भाग के लिए चयन किया गया।दूसरे भाग मे दस-दस विद्यार्थियों के दो समूह बनाये गये जिन्होनें जमकर सामूहिक परिचर्चा की। इस दूसरे भाग के सामूहिक परिचर्चा के आधार पर आठ प्रतिभागियों का तीसरे भाग के लिए चयन किया गया, तत्पश्चात सामूहिक परिचर्चा के इस तीसरे व अन्तिम भाग मे चयनित प्रतिभागियों के बीच जमकर सामूहिक परिचर्चा हुयी जिसका विषय ‘‘मोबाईल फोन के बिना जीवन’’ रहा।निर्णायक मंडल की भूमिका प्रबंधन संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ0 पंकज शर्मा व सहायक प्रवक्ता डॉ0 चित्रा श्रीवास्तव ने निभायी।इस सामूहिक परिचर्चा का समापन करते हुए निर्णायक मंडल ने विजेताओं के नाम की घोषणा की। प्रथम विजेता बी.बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र आदित्य वीर सिंह, द्वितीय विजेता बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा आरती कुमारी व तृतीय स्थान पर बी.बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र आयुष रहे तथा द्वितीय वर्ष के छात्र साजन कुमार को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के चेयरमैन डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने व्यवसाय व प्रबंधन विभाग के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभाग को समय समय पर इस प्रकार के सामूहिक परिचर्चा कार्यक्रमों का आयोजन कराते रहना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं का संचार कौशल और अधिक विकसित हो सकें।इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने व्यवसाय व प्रबंधन विभाग के सभी प्रवक्ताओं को शुभकामनाएं दी और छात्र-छात्राओं को भविष्य मे भी ऐसे कार्यक्रमों मे प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के प्रबंधन ब्लॉक के डीन डॉ0 सौरभ मित्तल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इस तरह के प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग करने से बहुत लाभ मिलता है। उनके संचार प्रक्रिया से अनावश्यक संकोच समाप्त हो जाता है और उनके भीतर वाक कुशलता जैसे गुणों का विकास हो जाता है।
14 उम्मीदवारों को किया चयनित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एम.के. भाटिया के मिट्स ग्रुप ने श्रीराम ग्रुप, जबलपुर में एक सफल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उभरते पेशेवरों को अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता दिखाई गई। डायरेक्टर आकृति रैना ने बताया कि इस कार्यक्रम में 14 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया गया, जिन्हें मिट्स हेल्थकेयर, जो फार्मास्यूटिकल और हेल्थकेयर क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी है व अपने सहकर्मियों को 27 कारें गिफ़्ट कर चर्चा में है ;में प्लेसमेंट ऑफर किया गया। यह प्लेसमेंट ड्राइव 6 जनवरी को आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी क्षमताओं, लगन और कॉर्पारेट जगत में योगदान करने की तैयारी का प्रदर्शन किया। चयनित उम्मीदवारों को इस अवसर पर उनके ऑफर लेटर प्रदान किए गए, जो उनके पेशेवर सफर की शुरुआत को चिह्नित करता है, खासकर एक ऐसी कंपनी के साथ जो इस क्षेत्र में सबसे तेजी से विकसित हो रही है, इस मौके पर एच आर हेड मनप्रीत ने बताया कि उन्होंने अपने फ़ाउंडर एम् के भाटिया का युवाओं को बड़े सपने देखने वह उन्हें चरितार्थ करने का संदेश दिया । इस मौक़े पर श्रीराम ग्रुप के चेयरमैन आर करसोलिया ,राजू करसोलिया ,रमेंद्र करसोलिया सोनम करसोलिया व रिया नायर मौजूद रहे व उन्होंने मिट्स के युवाओं को अपनी क्षमताओं को निखारने और सफल करियर बनाने का अवसर प्रदान करने पर कंपनी का फोकस उसके भविष्य के नेताओं को तैयार करने के मिशन की जम कर तारीफ की। कैंपस की फैकल्टी और ट्रेनिंग टीम ने डप्ज्ै ग्रुप के इस प्रगतिशील दृष्टिकोण की सराहना की, जिसने छात्रों के लिए करियर के नए रास्ते खोले। इस प्लेसमेंट ड्राइव के साथ, डप्ज्ै ग्रुप युवा पेशेवरों को प्रेरित और सशक्त बनाना जारी रखे हुए है, जिससे हेल्थकेयर उद्योग में एक पसंदीदा नियोक्ता के रूप में इसकी प्रतिष्ठा और मजबूत हो रही है।
रात्रि में चलाया तलाशी अभियान
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक कुमार के निर्देशों के चलते जनपदपुलिस लगातार काम कर रही। रोहाना हुआ तीसरी आंख में कैद। शहर कोतवाल क्षेत्र के रुहाना चौकी प्रभारी सतपाल सिंह व शशि कपूर ने रात्रि में चलाया तलाशी दो पहिया वाहन में चार पहिया वाहनों की। कोहरा बढ़ाने के साथ में रोहाना पुलिस ने क्षेत्र में पैदल गश्त के साथ रात्रि में होटल रेस्टोरेंट वे आने जाने वाले की तलाशी के साथ-साथ चेकिंग चलाई।
जलभराव व टूटी सड़क से यात्री परेशान
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना मुजफ्फरनगर मार्ग पर मदीनपुर गांव में गड्ढों और जलभराव के कारण स्थानीय निवासियों और यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। गड्ढों में गंदा पानी भर जाने से छात्रों व दुपहिया वाहन चालकों को निकलने में परेशानी होती है। मुख्य मार्ग में गड्ढों के पास से जब पैदल राहगीर गुजरते हैं तो कई बार वाहनों के तेजी से गड्ढों में से निकलने के कारण गंदा पानी उनके ऊपर गिर जाता है। इससे लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं। जलभराव से धीरे धीरे सड़क उखड़ती जा रही है। आए दिन यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कईं बार सड़क सुधारने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
संगठन को उंचाइयों पर ले जाने को रणनिति की गई तैयार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।दक्षिणी कृष्णापुरी स्थित साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय पर ट्रस्ट की हाई कमान के निर्देश पर बैठक आयोजित की गई इस दौरान ट्रस्ट को मजबूत बनाने एवं अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई वही ट्रस्ट की नई कार्यकारणी 2025 की घोषणा भी की गई साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की नई कार्यकारणी मुजफ्फरनगर जिले का नेतृत्व अब रेणु वर्मा करेगी जिनको ट्रस्ट की जिले की कमान सौंपते हुए जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है समाज सेवा का सही व सच्चा आइना लेकर लोगों को सच्ची समाज सेवा से रूबरू कराने के लिए चलाये गये विभिन्न अभियान के बाद जन जन के दिल-ओ-दिमाग में साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप से छाई हुई हैं। ट्रस्ट व ट्रस्ट के हाइकमान के द्वारा किये गये व किये जा रहे सराहनिय कार्या से प्रेरित होकर ट्रस्ट से जुडकर समाज सेवा में अपना योगदान देने की इच्छा प्रकट करते हुए ट्रस्ट का दामन थामकर लोगों को अपनी समाज सेवा से प्रभावित करने के लिए एक कदम बढाने का प्रयास किया जा रहा हैं। सोमवार को रेणू वर्मा ने ट्रस्ट में श्र(ा दिखाते हुए सदस्यता ग्रहण की हैं। वही ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण करने पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और ट्रस्ट में एक मुख्य जिम्मेदारी सौंपी हैं। क्रांतिकारी शालू सैनी ने रेणू वर्मा पर भरोसा जताते हुए ट्रस्ट की जिले कमाण सौंपी हैं। वहीं नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रेणू वर्मा ने ट्रस्ट हाईकमान क्रांतिकारी शालू सैनी को ट्रस्ट को उंचाइयों तक ले जाने का विश्वास दिलाया हैं। उन्होने कहा कि ट्रस्ट के दरवाजे पर आने वाले तमाम पीडितों को इंसाफ की दहलीज तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। रेणु वर्मा में शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने का वायदा करते हुए जिले की सभी पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के लिए कार्य करने का वादा किए रेनी वर्मा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाने का वादा करते हुए हर पीड़ित महिला के सम्मान की लड़ाई लड़ने का वादा किया सभी ने रेणु वर्मा को बधाई दी।
भाविप नारायणी शाखा द्वारा महाकाल लंगर सेवा के अंतर्गत किया गया निःशुल्क गर्म शॉल वितरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर की नारायणी शाखा द्वारा अत्याधिक ठंड के मौसम में आम जनमानस की सेवार्थ निःशुल्क गर्म शॉल का वितरण रेलवे स्टेशन नई मंडी पर होने वाली महाकाल लंगर सेवा के अंतर्गत किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत नारायणी शाखा सदस्यों द्वारा लगभग 200 गर्म शॉल का निःशुल्क वितरण किया गया, जिसमें वहां उपस्थित सभी जरूरतमंद लोगों को नारायणी शाखा सदस्यों द्वारा शॉल को पहनाकर उनको वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर शाखा के सभी सम्मानित अध्यक्षों को बुलाया गया, जिसमे श्री लक्ष्मीकांत मित्तल जी, श्री कुलदीप गुप्ता जी अपनी धर्मपत्नी सहित, श्री पंकज बंसल जी आदि उपस्थित रहे, जिनके साथ प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी श्री अजय कुमार अग्रवाल एडवोकेट गुरु तेग बहादुर जयंती भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों को पटका पहनाकर की गई, कार्यक्रम का संचालन सीए अतुल कुमार अग्रवाल शाखा संरक्षक द्वारा किया गया।
सभी उपस्थित अतिथियों ने शॉल वितरण में सहभागिता की, तथा समय-समय पर आम जनमानस की सेवार्थ किए जाने वाले पुनीत कार्यों के लिए नारायणी शाखा की भूरि भूरि प्रशंसा की।
महाकाल लंगर सेवा का संचालन कर रहे श्री महेश बाटला जी द्वारा भी सभी सम्मानित अतिथियों का पटका पहनाकर सम्मान किया गया स उन्होंने भी समय-समय पर महाकाल लंगर सेवा में प्रतिभाग करने के लिए नारायणी शाखा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। शाखा अध्यक्ष श्रीमती कनिका अग्रवाल ने बताया कि उनकी शाखा समय-समय पर सेवा कार्यों में तत्पर रहती है तथा ठंड होने पर कंबल, शॉल, वस्त्रो आदि का वितरण करती है स तथा ऐसे सेवार्थ कार्यों में उनकी शाखा का प्रत्येक सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। अंत में शाखा सचिव श्रीमती रेखा गोयल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।