News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

विद्युत व्यवस्था को लेकर दिए कैबिनेट मंत्री ने निर्देशMinister Anil
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नगरीय क्षेत्र के अर्न्तगत होने वाले विद्युत सम्बन्धी विकास कार्यो को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने विद्युत अधिकारियों से कार्य योजना की जानकारी लेने के साथ इस सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने अंकित विहार स्थित अपने आवास पर पहुंचे विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल और नगरीय वितरण खण्ड टाउन हॉल, के अधिशासी अभियन्ता डी.सी.शर्मा द्वारा मंत्री अनिल कुमार से मिलकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा आगामी होने वाले विद्युत सम्बन्धी विकास कार्यो से मंत्री अनिल कुमार को अवगत कराया गया। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने विद्युत अधिकारियो को इस सम्बन्ध मे निर्देशित किया।

 

कलेक्ट्रेट का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे डीएमMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट स्थित बार रूम (कंट्रोल रूम) का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हो रही कलेक्ट्रेट व शहरके मुख्य- मुख्य चौराहा की निगरानी करते हुए संचालित मिले तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके उपरांत जिलाधिकारी कंट्रोल रूम की छत का निरीक्षण किया। छत पर पेड़ों के पत्तो की गंदगी को साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से बिल्डिंग कब बनी की जानकारी की । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की ए बिल्डिंग कोविड के दौरान बनी थी, इस बिल्डिंग का माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के ऑफिस तथा कलेक्ट में स्थित पुराना मीटिंग हॉल का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार,अपर जिलाधिकारी प्रशासन राज बहादुर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

 

एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस जिला उज्ज्वला समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में जिला नोडल अधिकारी (उज्ज्वला)/विक्रय अधिकारी, बी०पी०सी०, क्षेत्र मुजफ्फरनगर एवं अन्य कम्पनियों के विक्रय अधिकारियों के साथ-साथ जिला पूर्ति अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। बैठक कार्यवाही के दौरान 1235 उज्ज्वला कनेक्शनधारक ऐसे संज्ञान में लाये गये, जिन्होंने वर्ष 2016 से मार्च, 2023 तक अर्थात उज्ज्वला कनेक्शन लेने के उपरान्त एक बार भी सिलेण्डर रिफिल नहीं कराया है। जबकि उन्हें अपना ई-केवाईसी कराना भी अनिवार्य था। अतः इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उज्ज्वला के ऐसे कनेक्शनधारकों को सूचित किया जाता है, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी सिलेण्डर रिफिल नहीं कराया है, कि वह तत्काल सम्बन्धित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर, अपना ई-केवाईसी करा लें। अन्यथा भविष्य में उनके विरूद्ध कम्पनी की गाईड लाईन्स के अनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही सम्पादित होगी, जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। अधिक जानकारी के लिए कृष्ण कुमार गुप्ता, जिला नोडल अधिकारी (उज्ज्वला)/विक्रय अधिकारी, बी०पी०सी०, क्षेत्र मुजफ्फरनगर, दूरभाष संख्या-9130009677 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राइफल क्लब एसोसिएशन के पदाधिकरियों के साथ राइफल क्लब मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें जनपद में आगामी शूटिंग प्रतियोगिता कराए जाने पर विचार किया गया। जनपद में युवाओं को शूटिंग प्रतियोगिता के प्रति आकर्षित किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा रेंज का सौंदर्यकर, साफ सफाई आदि दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट एवं राइफल क्लब एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

अपराध को खत्म करने के लिए जागरूक होना होगाः रितिश सचदेवाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। जैन कन्या डिग्री कॉलेज जनपद मुजफ्फरनगर में जनपद न्यायाधीश डॉ अजय कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपार जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितिश सचदेवा का विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मान किया गया एवं मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को मुख्य अतिथि ने नारी शक्ति नारी स्वावलंबन नारी सम्मान आदि के बारे में जागरूक किया सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर महिला हेल्पलाइन 1090 सखी वन स्टॉप सेंटर 181 एवं पुलिस प्रशासन 112 एवं सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में जागरूक किया मुख्य अतिथि ने छात्राओं को बताया यदि कोई व्यक्ति जिसका विवाद न्यायालय में प्रचलित है वह अपने लिए अधिवक्ता नियुक्त नहीं कर पाता जिसकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है उसके लिए निशुल्क अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दिया जाता है व्यक्ति अपने विवादों का सरल एवं सुगम निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कर सकता है एवं उचित लाभ ले सकता है राष्ट्रीय लोक अदालत का फैसले की अपील किसी अन्य न्यायालय में नहीं होती मुख्य अतिथि ने सभी छात्राओं से आग्रह किया यदि समाज से किसी अपराध को खत्म करना है उसके लिए हमें जागरूक होना होगा और अपने अधिकारों को अपने कर्तव्य को सरकार की जो संचालित हेल्पलाइन नंबर है उनका प्रचार प्रसार करना होगा स्वयं भी जागरूक रहे दूसरों को भी जागरूक बनाएं मुख्य अतिथि ने सभी छात्राओं से एक नारा दिया ’चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सीमा जैन द्वारा अतिथियों को सम्मानित कर कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट किया और समय-समय पर इस प्रकार के जागरूक कार्यक्रम करने के लिए आग्रह किया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक गण पैरालिगल वॉलंटर धनीराम जी वह गौरव मालिक उपस्थित रहे।

 

विकास भवन में बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) योजना की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में श्रीमति जैस्मिन उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं अन्य समस्त बैकों के शाखा प्रबंधकों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंको को प्रेषित किये गये आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई जिसमें सभी बैंकों को कड़े निर्देश दिये गये कि समयानुसार सभी आवेदन पत्रों का नियमानुसार निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जायें जिसमें पंजाब नेशनल बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक में प्रेषित आवेदन पत्रों के सम्बंध मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा समय से सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 

बालिका शिक्षा को बढावा जरूरीः जिलाधिकारी
मुजफ्फरनगर। महिला कल्याण विभाग की और से बेटी बचाओ,बेटी पढाओ कार्यक्रम के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा नन्ही-मुन्नी बच्चियों के साथ कलैक्ट्रेट मे पौधारोपण कर बच्चियों को आर्शीवाद प्रदान किया।
महिलाओं को सशक्त बनाने व बालिकाओं की महत्ता बताने के उददेश्य से आज दोपहर के वक्त जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलैक्टै्रट परिसर से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नन्ही-मुन्नी बच्चियों के साथ पौधारोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढावा दिया। ताकि आमजन भी स्वच्छ पर्यावरण के लिए जागरूक हो सके। इस अवसर सम्बन्धित अधिकारी एवं शिक्षिकाएं, पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिला सूचना अधिकारी श्री नरसिंह आदि मौजूद रहे।

 

माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी पर जनरल मीटिंग का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चौप्टर द्वारा एक जनरल मीटिंग का आयोजन मूलचंद रिसोर्ट, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर में किया गया। इस बैठक का प्रमुख एजेंडा तकनीकी द्वारा विकास का उद्घाटन था, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी और इ आर पी (एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग) के माध्यम से व्यवसायों की वृद्धि को अनलॉक करने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत आईआईए मुजफ्फरनगर चौप्टर के चेयरमैन पवन कुमार गोयल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पकली देकर किया गया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए इस बैठक की महत्ता और आगामी चुनौतियों पर विचार साझा किए। बैठक में मुख्य वक्ता नोएडा से पधारे वीटीएस इनफासॉफ्ट के डायरेक्टर सीए पवन कुमार रस्तोगी, बिजनेस डेवलपमेंट हेड उमेश पाराशर और प्रैक्टिस हेड राहुल अग्रवाल ने आईआईए सदस्यों को तकनीकी ज्ञान दिया। सीए पवन कुमार रस्तोगी, श्री उमेश पाराशर और राहुल अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक्स और इसके व्यावसायिक उपयोग पर गहन चर्चा की, जो व्यवसायों के लिए अधिक कार्यकुशलता और बेहतर प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं। उपस्थित उद्यमियों द्वारा किए गए सवालों का विस्तारपूर्वक उत्तर भी दिया गया, जिससे सभी को नए बिजनेस टूल्स और तकनीकी समाधानों के बारे में जागरूक किया गया। संचालन करते हुए आई आई ए सचिव अमित जैन ने बीच-बीच में अनेक सवाल पूछे और कहा कि आज की बैठक ने हमें न केवल नई तकनीक की जानकारी मिली है, बल्कि हमें यह भी समझने का मौका दिया कि तकनीकी विकास के साथ-साथ हम अपने व्यवसायों को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं। आने वाले समय में, यदि हम इन टूल्स का सही उपयोग करें तो हम सभी अपने उद्योगों को नए उच्चतम शिखरों तक पहुंचा सकते हैं। चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल, सचिव अमित जैन और कोषाध्यक्ष अनुज स्वरुप बंसल ने सीए पवन कुमार रस्तोगी, उमेश पाराशर और राहुल अग्रवाल को आईआईए की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। आईआईए के जॉइंट सेक्रेटरी और युवा विंग कोऑर्डिनेटर, अमन गुप्ता ने भी माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी और इआरपी पर जानकारी दी। अमन गुप्ता ने सभी उपस्थित उद्यमियों और विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।
उद्योग जगत के कई प्रमुख सदस्य जिनमें सर्वश्री कुश पुरी, अश्विनी खंडेलवाल, नवीन जैन, मनोज अरोरा, नवीन अग्रवाल, मनीष भाटिया, अमित गर्ग, पंकज जैन, सुशील अग्रवाल, संदीप जैन, आकाश बंसल, दीपक सिंघल, समर्थ जैन, राज शाह, भारत अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, एफ.सी. मोगा, प्रीतुल जैन, प्राचीर अरोरा, अभिषेक अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, रजत जैन, अशोक शाह, अरविंद गुप्ता, शमित अग्रवाल, पंकज मोहन गर्ग, सुधीर अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, अर्पित गर्ग, देवेश बंसल, शिशिर संगल, मयंक मित्तल, हिमांशु गर्ग, प्रणव गोयल, जगमोहन गोयल, राहुल अग्रवाल, राहुल सिंघल, कपिल मित्तल, वैभव मित्तल, नमन जैन, फैसल राणा, नईम चांद, सौरभ मित्तल, सुनील चौधरी, राहुल गुप्ता, कनव अग्रवाल, मृदुल भाटिया, मनोज गर्ग, सुनील अग्रवाल, गिरीश अरोरा, प्रेरक जैन, सीए पवन गोयल, सीए अंकित मित्तल, सीए राजीव सिंगल, सीए संजय बंसल, सीए संजय संगल, सीए अतुल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, आशीष सिंगल, राहुल अग्रवाल, सूरज तनेजा, संजीव सिंघल, विशु वाधवा सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे ।

 

चौथा वार्षिकोत्सव हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। आर. एस. डी. पब्लिक इंटर कॉलेज रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर ने 23 वर्ष पुरे होने के अवसर पर चौथा वार्षिकोत्सव उत्सव थीम के अंतर्गत रंग, संगीत, आनंद, बड़ी ही धूमधाम से मनाया। इस भव्य वार्षिकउत्सव मे मुख्य अथिति नगर पालिका चेयरमैन श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप जी, विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सतीश गुप्ता जी,उप प्रबंधक श्री मति सरिता गुप्ता जी,जूनियर विंग प्रधानाचार्या श्रीमति आकांशा गर्ग जी, सीनियर विंग प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता जी द्वारा माँ सरस्वती का आवाहन कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अथिति वार्ड संख्या 21 से श्री रजत धीमान जी, वार्ड संख्या 15 से श्री प्रमोद कुमार जी, केशव मण्डल अध्यक्ष श्री नन्द किशोर जी, हनुमत मण्डल उपाध्यक्ष श्री शलभ गर्ग जी, जिला उपाध्यक्ष श्री संजय गर्ग जी एवं डॉ देश बंधु जी, शिव शक्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पंकज जिंदल जी, मीडिया से शिवम जांगिड़ जी,श्री मनोज जैन जी एवं श्री सुरेंद्र कुमार आदि गण मान्य व्यक्तियों का अतिथियों के रूप मे का आगमन हुआ। विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य द्वारा सभी अथितियो का जोरदार स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे बच्चो एवं अभिभावकों द्वारा सुन्दर प्रस्तुति की गयी। जिसमे मुख्य रूप से अभिमन्यु एवं भगत सिंह अभिनय आदि कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी अभिभावकों एवं अतिथियो को आकर्षित किया। कार्यक्रम के अन्त मे बच्चो एवं शिक्षकों के पुरे वर्ष की उपलब्धियों के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के सभी बच्चो के साथ उनके अभिभावक एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

 

माप अप डे अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम बरला इंटर कॉलेज में आयोजित
मुजफ्फरनगर। बरला इंटर कॉलेज, बरला मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत मॉप अप डे अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 14 फरवरी 2025 को बरला इंटर कॉलेज, बरला मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत मॉप अप डे अवसर पर प्रधानाचार्य सुधीर कुमार जी के मार्गदर्शन में विद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को एलबेंडाजोल टैबलेट का सेवन कराया गया तथा इसके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य महोदय एवं प्रवक्ताओं ने विद्यार्थियों को पेट संबंधी बीमारियों की रोकथाम, कृमि संक्रमण के दुष्प्रभाव एवं स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया। विद्यालय के कुल छात्रों में से छात्र-छात्राओं ने एलबेंडाजोल टैबलेट का सेवन किया, जिनमें 09 छात्र एवं 10 छात्राएँ शामिल रहे। जो 10 फरवरी 2025 को छुट गए थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया।

 

जिंप अध्यक्ष ने किया जिला परिषद मार्किट व चो. चरण सिंह मार्किट कानिरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जिला परिषद मार्केट व चौधरी चरण सिंह मार्केट में बिजली, पानी, शौचालयों, अतिक्रमण ,साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं का डा.वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष-जिला पंचायत ने औचक निरीक्षण किया और मेडिकल एजेंसी धारकों एवं उपभोक्ताओं से समस्याओं को सुना। मार्केट में सभी व्यापारियों से रुअतिक्रमण हटाने और सफाई रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

अवैध कालोनी पर चला बुलडोजरMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध भू-स्वामीध्प्लॉटिगकर्ता श्री सुनील कुमार चौधरी व अन्य द्वारा स्थल- एन.एच-58 डिस्टलरी के सामने थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर में लगभग 27 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र मुजफ्फरनगर शहर के जोन-5 थाना मन्सूरपुर क्षेत्र में उक्त 01 स्थल पर लगभग 27 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।

 

टीचर्स वर्कशॉप हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् यसीबीएसई द्वारा चलाये जा रहे कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत सक्रिय शिक्षण यएक्टिव लर्निंगद्ध विषय पर एक दिवसीय शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। सीबीएसई से आए रिसोर्स पर्सन के द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को कार्यशाला में शिक्षकों को कौशल विकास के लिए कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के लिए सीखकर करने पर आधारित शिक्षण के लिए प्रशिक्षित किया।
एम.जी. पब्लिक स्कूल में सीबीएसई सीओई देहरादून के अन्तर्गत कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में एक दिवसीय शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन के रूप में विद्यालय प्रांगण में पहुंचे श्री अभिनव चौधरी और श्री संजीव जैन का प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग द्वारा स्वागत-अभिनंदन करने के बाद संयुक्त रूप से कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में शिक्षक-शिक्षिकाओं को करके सीखने पर आधारित सक्रिय शिक्षण को कक्षाओं में लाकर छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया गया। इसमें छात्रों में सीखकर करने की जिज्ञासा को बढ़ावा देने और कक्षाओं को सुलभ शिक्षण के लिए आकर्षित बनाने के लिए अभिनव प्रयोग करने के लिए शिक्षकों की क्षमता को विकसित करने पर बल दिया गया। इसके लिए रिसोर्स पर्सन के द्वारा अनेक प्रयोगात्मक सुझाव देकर कार्यशाला में शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय में सीबीएसई के सीबीपी के अन्तर्गत सक्रिय अध्ययन विषय पर कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए क्षमता संर्वधन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों के द्वारा शिक्षकों को शिक्षा नीति, शिक्षण पद्धति और मूल्यांकन तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। इन कार्यशालाओं से शिक्षकों को बेहतर शिक्षण देने में क्षमता निर्माण में काफी सहायता मिलती है, जिससे कक्षाओं में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारी जा सके। इस कार्यशाला का उद्देश्य सीखने के अवसरों का विस्तार करके, समग्र कौशल विकास को बढ़ावा देना रहा। अंत में उनके द्वारा रिसोर्स पर्सन श्री अभिनव चौधरी और श्री संजीव जैन को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

 

बेटी ने समर्पित युवा समिति की प्रेरणा से मां के नेत्रदान किए
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रक्तदान, प्लेटलेट्स डोनेशन के साथ-साथ अब नेत्रदान में भी जिले की अग्रणी संस्था श्समर्पित युवा समितिश् के जीते जी रक्तदान – जाते जाते नेत्रदान अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है लुधियाना निवासी श्रीमती सुदेश रानी (75 वर्ष) अपनी बेटी व दामाद के घर आई हुई थी इसी बीच उनका स्वास्थ्य खराब हुआ चेकअप कराने पर खून की कमी बताई गई समर्पित युवा समिति के सहयोग से उन्हें तीन यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया और तीन-चार दिन में ही उनका स्वास्थ्य सुधार गया था और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। परंतु आज अचानक से उनका स्वास्थ्य उन्हें बिगड़ा और उनकी मृत्यु हो गई , उनकी बेटी मंजू नारंग व दामाद नरेश नारंग से समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य अमित पटपटिया ने दिवंगत के नेत्रदान के लिए आह्वान किया, दामाद ने तुरंत ही दिवंगत के पुत्र जो की लुधियाना में रहते हैं उनसे संपर्क किया और सभी ने एकमत होकर नेत्रदान का निर्णय लिया, तुरंत ही अमित पटपटिया ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में संपर्क किया तो लगभग 1 घंटे के भीतर ही मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की टीम उनके निवास स्थान पर पहुंची जहां जांच करने पर दोनों कॉर्निया स्वस्थ पाई गई तो मेडिकल टीम द्वारा पूरी सजगता से सुदेश रानी जी की दोनों कॉर्निया एकत्र किये जिन्हे परिवार ने 2 जरूरतमंद मरीजों के लिए दान कर दिया। समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया कि समिति के प्रयास से इस वर्ष 2 एवं अब तक कुल 11 लोग मरणोपरांत नेत्रदान कर चुके हैं, जिस प्रकार समर्पित युवा समिति रक्तदान के क्षेत्र में अपने समर्पण एवं निष्ठा के कारण एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है उसी प्रकार नेत्रदान में भी हम सभी पूर्ण समर्पण के साथ लगे हुए हैं और जनता को नेत्रदान के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। हितेश आनंद ने बताया कि सभी को नारंग परिवार से प्रेरणा लेते हुए नेत्रदान के क्षेत्र में आगे आना चाहिए जिससे जरूरतमंदों की नेत्र ज्योति लौटाई जा सके हम समर्पित युवा आम जनता को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थानों पर नेत्रदान पंजीकरण शिविर लगाते रहते है जिसमें लोग काफी रुचि ले रहे है।

 

भगवान शिव की कृपा प्राप्ति का फाल्गुन माह विशेष माह
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)संजीव शंकर अध्यक्ष महामृत्युंजय सेवा मिशन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि फाल्गुन माह भगवान शिव की कृपा प्राप्ति का विशेष माह है, शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव ब्रह्मा और विष्णु की विवाद के समाप्ति के हेतु उनके मध्य में ज्योति रूप में प्रकट हुए थे इसलिए इसको महाशिवरात्रि के रूप में बनाने की परंपरा है,भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग है प्रतिदिन के हिसाब से एक ज्योतिर्लिंग की कथा हम आपको सुना रहे हैं सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्। उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम्घ् 1. परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम्। सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने 12 ज्योतिर्लिंगों के श्लोक से सर्वप्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ ज्योतिर्लिंग है।मंदिर गुजरात के वेरावल बदंरगाह से कुछ ही दूरी पर प्रभास पाटन में स्थित है। सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की कथा प्राचीन समय में दक्ष प्रजापति ने अपनी 27 कन्याओं का विवाह चंद्रदेव के साथ किया था। दक्ष की सभी कन्याओं में से रोहिणी सबसे सुदर थी। चंद्र को सभी पत्नियों में से सबसे अधिक प्रेम रोहिणी से ही था। इस बात से दक्ष की शेष 26 पुत्रियों को रोहिणी से जलन होने लगी। जब ये बात प्रजापति दक्ष को पता चली तो उसने क्रोधित होकर चंद्रमा को धीरे-धीरे खत्म होने का शाप दे दिया। दक्ष के शाप से चंद्रदेव धीरे-धीरे खत्म होने लगे। इस शाप से मुक्ति के लिए ब्रह्माजी ने चंद्र को प्रभास क्षेत्र यानी सोमनाथ में शिवजी की प्रसन्नता के लिए तपस्या करने को कहा। चंद्र ने सोमनाथ में शिवलिंग की स्थापना करके उनकी तपस्या शुरू कर दी। चंद्रमा के कठोर तप से प्रसन्न होकर शिवजी वहां प्रकट हुए और चंद्र को शाप से मुक्त करके अमरत्व प्रदान किया। इस वजह से चंद्रमा की कृष्ण पक्ष में एक-एक कला क्षीण (खत्म) होती है, लेकिन शुक्ल पक्ष को एक-एक कला बढ़ती है और पूर्णिमा को पूर्ण रूप प्राप्त होता है। शाप से मुक्ति मिलने के बाद चंद्रदेव ने भगवान शिव को माता पार्वती के साथ यहीं रहने की प्रार्थना की। तब से भगवान शिव प्रभास क्षेत्र यानी सोमनाथ में ज्योतिर्लिंग के रूप में वास करते हैं। एक अन्य कथा के अनुसार सती माता के इच्छा से सोमनाथ ने अपने महायज्ञ का त्याग कर दिया और सती माता के सामने प्रकट हो गए. यहां पर भगवान शिव ने सती माता की अपनी स्तुति की और उन्हें आशीर्वाद दिया. यह कथा भगवान शिव और सती माता के प्रेम और भक्ति का प्रतीक है, जिससे सोमनाथ मंदिर का नाम प्रसिद्ध हुआ. इसी कारण यहां स्त्रियों के मान सम्मान की सुरक्षा का विशेष आशीर्वाद मां भगवती से प्राप्त होता है।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18074 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =