News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव लखदातार दिवाने समिति ने मनायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  लखदातार दिवाने समिति के अध्यक्ष कमल सिंघल द्वारा सम्पन्न हुए श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के भव्य कार्यक्रम श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई। कमल सिंघल ने बताया कि बाबा का गुणगान सुश्री उमा लहरी जी (जयपुर) एवं श्री बंटू भैय्या जी (नजफगढ़) द्वारा किया गया श्री सुरेश गुप्ता जी (पहाड़गंज) वालों का विशेष सानिध्य एवं आर्शीवाद प्राप्त हुआ।
समिति के सचिव श्री सौरभ बंसल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन श्रीरामलीला भवन, नई मण्डी, निकट कोतवाली, मुजफ्फरनगर में हुआ और बाबा का भव्य दरबार लगाया गया। यह कार्यक्रम श्याम प्रोडक्शन और उमा लहरी के यू-ट्यूब चैनल पर भी लाईव हुआ। बाबा की भव्य श्याम रसोई में आये हुये हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
समिति के कोषाध्यक्ष आशीष जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वयं श्याम प्रभु (खाटू वाले) स्वयं रहे और श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार, छप्पन भोग का विशेष भोग लगाया गया और कलकत्ता के फूलों द्वारा विशेष श्रृंगार किया गया, जो कि अद्वितीय एवं दर्शनीय रहा। कार्यक्रम में आये हुये सभी भक्तों ने पूरी श्रद्धाभाव के साथ कीर्तन का आनन्द लिया। इस कार्यक्रम में समिति के सदस्य व पदाधिकारी कमल सिंघल, सौरभ बंसल, आशीष जैन, विपिन गुप्ता, अनुज सिंघल, राजीव जैन, नितिन सिंघल, पुनीत गुप्ता, गौरव गौतम, ईशान गर्ग, मोहित सिंघल, अंकुर सिंघल, शिवम शर्मा, अभय सिंघल, अर्चित सिंघल, आशु सिंघल, अभिषेक अग्रवाल, अंश मित्तल, अमन गुप्ता, अनमोल अग्रवाल, अमित कुमार अग्रवाल, अंशुल मित्तल, अभय गर्ग, आशीष अग्रवाल, कोकिल वर्मा, गौरव जैन, गौरव बंसल, चिराग गुप्ता, धीरज कोचर, निकुन्ज गोयल, नीरज सिंघल, निमित जैन, निशान्त गर्ग, निशान्त धीमान, नवीन जैन, प्रणयं मित्तल, मोहित गोयल, मनोज कुमार शर्मा, मुकेश गर्ग, मोहित धीमान, यशु गोयल, रोहित सिंघल, राहुल गर्ग, रॉबिन कुमार सिंघल, लविश सिंघल, विशाल मित्तल, विवेक मित्तल, विशाल गोयल, विपुल कौशिक, शशांक सिंघल, शुभम बंसल, शिवम गर्ग, श्याम गुप्ता, शोभित जैन, संजय अग्रवाल, सचिन महेश्वरी, सचिन मित्तल, हिमांशु सिंघल, शुभम सिंघल, वासु गुप्ता, रवि सिंघल, विक्रान्त धीमान आदि काफी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।

 

डीजे की आवाज सीमित करने को दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आल इंडिया एंटी करप्शन एवं झांसी की रानी व्यापार मंडल ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। यात्राओं में बड़े बड़े डीजे यात्रा में आते है, जिससे हार्ट की समस्या से परेशान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्राओं में डीजे की आवाज की सीमित मात्रा में आवाज होनी चाहिए ऐसे समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया इनमें जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष नदीम अंसारी, जिला सचिव रवि कांत, संजय गोस्वामी, संजय चावला, संजय मदान, सुरेन्द्र कुमार, हरीश ठकराल, प्रदीप उतरेजा, संजीव बंसल, पवन कुमार, अमरजीत सिडाना, राजिंद्र सुरुजा, सुनील राजदेव, अंकुर मलिक, सन्नी आहूलिया, नितिन कुमार आदि टीम एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।

 

कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। अग्रसैन विहार में पत्रकार सुशील राजवंशी के आवास के निकट सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ आज क्लश यात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया! क्लश यात्रा मे सैकडो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण करके सिर पर क्लश रखकर पूर्ण भक्ति भाव से कॉलोनी मे क्लश यात्रा निकाली तथा पुरुषों ने श्री भागवत को शीश पर धारण शोभायात्रा मे सहयोग दिया!क्लश यात्रा मे बैंड की धार्मिक धुनो पर भक्त जन नाचते गाते हुवे आनंदित हो रहे थे। कथा संयोजक शुभम गुप्ता ने बताया कि भागवत कथा वाचक पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी जी महाराज के श्रीमुख प्रतिदिन 21 फरवरी से 27 फरवरी तक अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे होगी उन्होंने भागवत कथा की अमृत वर्षा का पुण्य प्राप्त करने के लिए सभी भक्त जनों से समयनुसार कथा पंडाल मे पहुंचने का आह्वान किया है। इस दौरान मनोज गुप्ता, यश गुप्ता, आरव गुप्ता, मनास्विन गुप्ता, अंशु सिंगल, सुशील राजवंशी, शुभी मास्टर, आदि ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया!

 

दिवंगत जवान को किये श्रद्धासुमन अर्पित
भोकरहेडी। कस्बा भोकरहेड़ी के सशस्त्र सीमा बल के जवान प्रशांत पाल की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक तथा दुखद मृत्यु पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने दिवंगत जवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रदान की और पिता एवं परिजनों से मिलकर दुखी परिवार को सांत्वना दी इस दौरान भा.ज.पा. कार्यकर्ता भी साथ रहे ।

 

 

एशिया प्रसिद्ध गुड की महाकुम्भ में घुलेगी मिठासः रेशूMuzaffarnagar News Reshu
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  प्रयागराज मे चल कुंभ मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नि ने अपनी प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी है। इस आशय का पत्र उन्होंने समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू को भेजे पत्र मे अवगत कराया कि कुंभ के उपरांत वे प्रयागराज जाकर संगम मे स्नान करेंगी। क्योंकि उनका मानना है कि अभी कुंभ के समय जाने के पर वीवीआईपी ट्रीटमैन्ट से आमजन को असुविधा होगी।
रेशू विहार स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता मे प्रमुख समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू ने बताया कि विगत जनवरी माह मे 05 कुन्तल तथा अब फरवरी माह मे वे अपने साथ 101 किलो गुड वे अपने साथ लेकर प्रयागराज जायेंगे। उनके साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमति अन्जू अग्रवाल, श्रीमति शैल गर्ग, श्रीमति यशिका चौहान आदि भी प्रयागराज जायेंगी। यह टीम मेरठ से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। सत्यप्रकाश रेशू ने पत्रकारों को बताया कि जनपद के जिला धिकारी उमेश मिश्रा ने गुड भेजने के लिए उन्हे अनुमति देते हुए एक पत्र भी दिया है। जिससे उन्हे गुड वितरण मे सुविधा होगी। उन्होने कहा कि वे प्रयागराज मे अपने पूर्वजों के अलावा शहीदो के नाम की भी डुबकी लगायेंगे। उन्होंने कहा कि वे महाकुभ की प्रबन्ध व्यवस्था देखकर उसी तर्ज पर शुक्रताल मे भी व्यवस्था लागू कराने का प्रयास करेंगे। कुंभ की व्यवस्था पर देश की नामी 500 कम्पनियां शोध कार्य कर रही है। और अब तक 52 करोड श्रृद्धालु कुंभ मे जा चुके हैं। पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल ने कहा कि कुंभ मे भेजा जा रहा एशिया की प्रसिद्ध मंडी का गुड मुजफ्फरनगर वासियों की और से समर्पित है। उन्होंने कुंभ को सनातन धर्म को विश्व से जोडने का प्रयास बताया।
प्रेसवार्ता के दौरान आए हुए अतिथियों का स्वागत श्रीमति साधना गर्ग, कार्यालय अधीक्षक कुमारी नैनसी गर्ग एवं मनीष भारती ने अपने सहयोगियों के साथ किया। इस अवसर पर प्रियंका अग्रवाल ने भी कुंभ और सनातन धर्म पर अपने विचार व्यक्त किये।

 

बसंतकालीन गन्ना बुवाई के लिए किसानों को किया जागरूकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बजाज चीनी मिल भैंसाना परिक्षेत्र से सम्बन्धित गांवों में बसंतकालीन गन्ना बुवाई एवं गन्ना बीज बदलाव जागरूकता रैली को इकाई प्रमुख चन्द्रवीर सिंह, वरिष्ठ महाप्रबन्धक (गन्ना) ललित तोमर, सहा० महाप्रबन्धक (गन्ना) डा० विकास बालियान, कारखाना प्रबंधक जितेन्द्र जैन, सहा० महाप्रबन्धक (क्वा०कंट्रोल) बिजेन्द्र कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक (गन्ना) सुनील मलिक, अपर प्रबन्धक (गन्ना) अनिल कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर खाना किया। रैली दल द्वारा चीनी मिल परिक्षेत्र के गांवों में जाकर बंसतकालीन गन्ना बुवाई एवं चीनी मिल द्वारा चलाई जा रही आकर्षक एवं लाभकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।उक्त कार्यक्रम के तहत मिल परिक्षेत्र के गांव भैंसाना, मदीनपुर, शाहडब्बर, उमरपुर, ढिढ़ावली, पलडी, सोरम, गोयला, कल्याणपुर, ढ़िढावली, टाण्डा माजरा, बैल्ली, बसी, अलीपुर अटेरना आदि में जाकर किसानों से गन्ना बीज बदलाव की अपील करते हुए बसंतकालीन गन्ना बुवाई में गन्ना प्रजाति को 0 0118, को. लख. 14201, को0 15023, को0 98014 एवं को.शा. 13235 की अधिक से अधिक बुवाई करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही किसानों को जागरूक किया गया कि प्रतिबंधित एवं अनामित गन्ना प्रजातियों की बुवाई कदापि न करें। चीनी मिल द्वारा उपरोक्त प्रजातियों का बीज उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उक्त रैली में गन्ना विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
चरथावल। थाना प्रांगण में आगामी त्यौहार शिवरात्रि,होली और माहे रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी आईपीएस राजेश धुनावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे चरथावल थाना प्रभारी आईपीएस राजेश धुनावत ने कहा कि आगामी हिंदू,मुस्लिम त्योहार को सभी प्रेम सौहार्द के साथ मिलकर मनाये। त्यौहारी माहौल में किसी भी तरह की गलत अफवाह फैलाकर गडबड़ी फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। तथा करने वाले व्यक्ति के साथ पुलिस सख्ती के साथ पेश आएगी। इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने कहा कि त्योहारों को मिलजुल कर मनाए। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर आपस में उत्साहवर्धन करें। जिससे आपसी मेलजोल बढेघ्।इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुज गर्ग,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग,सैदपुरा प्रधान कामिल प्रधान,त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काला प्रधान चौकडा,हुसैन प्रधान दधेडू, विनोद फौजी,जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

 

पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार चल रहे समाजवादी पार्टी समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत समाजवादी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक द्वारा मोहल्ला सुभाष नगर में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग दुखी है तथा जनता की भलाई व सम्मान देने का काम समाजवादी पार्टी सरकार ही कर सकती है। किसान मजदूर युवाओं तथा महिलाओं को अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आगे आना होगा। समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम को सपा नेता डॉ इसरार अल्वी छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक ने संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ समर्थकों से 2027 में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर मेहनत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा सोशल मीडिया इंचार्ज नवेद रंगरेज,रईस मलिक,इरफान मलिक, शहजाद मलिक, आसिफ फौजी उस्मान सैफी,आसीस अल्वी सहित अनेक क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

 

होनहार छात्रा ने दूसरा स्थान प्राप्त कर किया नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ में मुजफ्फरनगर की होनहार छात्रा रवीना मित्तल ने वेबसाइट चैंपियनशिप 2024 में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ के प्राचार्य डां एम एस गुजराल एवं विभागाध्यक्ष डॉ धीरेंद्र सिंह ने रवीना मित्तल को एक समारोह में ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हाल ही में एक इंटरनेशनल पत्रिका श्आई जी आई ग्लोबलश् मे रवीना मित्तल का लेख एडवांस टेक्निक्स एंड बेस्ट प्रैक्टिस फोर फिशिंग डिटेक्शन टोपिक पर प्रकाशित किया गया है जिसके लिए उसे लगातार बधाइयां मिल रही है। रवीना मित्तल ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की सी बी एस ई परीक्षा में जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। डीएस पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य गगन शर्मा ने अपने विद्यालय की होनहार छात्रा रवीना मित्तल के चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ में वेबसाइट चैंपियनशिप 2024 में दूसरा स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए गर्व व्यक्त किया है।

 

गोष्ठी का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  दिल्ली प्रदेश की नव चुनी गई मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण के अवसर पर वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर ने एसडी कॉलेज न्यू मार्केट स्थित महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक गोष्ठी का आयोजन किया ।गोष्ठी की अध्यक्षता श्री कृष्ण गोपाल मित्तल एवं संचालन महामंत्री अजय कुमार सिंघल ने किया।
गोष्ठी का संचालन करते हुए अजय कुमार सिंघल ने कहा कि श्रीमती रेखा गुप्ता का मायका हरियाणा के व्यापारी वैश्य परिवार रहा है और वह दिल्ली यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष पीतम पुरा से पार्षद और भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए आज मुख्यमंत्री पद की बागडोर उन्होंने संभाली है श्री सिंघल ने कहा कि वैश्य व्यापारी समाज सदैव भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है और यह बहुत अच्छी बात है की एक जुझारू महिला को दिल्ली की बागडोर सौंपी गई है ।कृष्ण गोपाल मित्तल अध्यक्ष जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने श्रीमती रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री के रूप में चयन कर बहुत अच्छा कार्य किया है इससे संपूर्ण वैश्य व्यापारी समाज में प्रसन्नता की लहर है गोष्टी को दिनेश बंसल अनिल तायल सुनील तायल योगेश भगत जी अमित गर्ग आदि ने भी संबोधित किया गोष्टी के उपरांत भगवान शंकर को भोग लगाकर उनसे देश प्रदेश एवं दिल्ली की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई उसके बाद शिव चौक पर आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण कर हर्षोल्लास मनाया गया ।कार्यक्रम में कृष्ण गोपाल मित्तल ,अजय सिंघल, जनार्दन स्वरूप ,संजीव गोयल, अचिन कंसल ,राकेश कंसल, अनिल नामदेव, अशोक सिंघल, पुरुषोत्तम सिंगल गौरव सिंगल, शोभित गुप्ता सभासद शोभित सिंगल शिव कुमार संगल अमित गर्ग आदि उपस्थित रहे ।

 

श्री शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित श्री रामलीला भवन में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ आज कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ कलश यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण करके सर पर कलश रखकर पूर्ण श्रद्धा भाव से क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली एवं पुरुषों ने श्री शिव महापुराण को शीश पर धारण करके शोभायात्रा में अपना योगदान दिया। कथा संयोजक हिमांशु शर्मा ने बताया की भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज द्वारा सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा की जाएगी यह कथा 26 फरवरी तक दोपहर 3ः00 बजे से 6ः00 बजे तक प्रतिदिन हुआ करेगी। इस अवसर पर प्रवीण भाटिया , अमित पटपटिया (सभासद), राकेश हुंडिया,पवन छाबड़ा गांधी कॉलोनी सोसाइटी अध्यक्ष, हरि मोहन गर्ग,विनोद छाबड़ा, प्रेमी छाबड़ा पूर्व सभासद ,सोनू बक्शी, ओम प्रकाश अरोरा,राजकुमार साहनी, आदि ने सक्रिय योगदान दिया

 

मानव मन के अन्तर्द्वन्द्व पर आधारित चित्र कलांगन के तीसरे दिन आकर्षण का केंद्र रहाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  कलांगन सेवा ट्रस्ट द्वारा डॉ पीसी बरूआ आर्ट गैलरी, चित्रकला विभाग, डीएवी डीग्री कॉलेज में आयोजित भव्य चित्र प्रदर्शनी में आज तीसरे दिन भी अनेकों दर्शक प्रदर्शनी का अवलोकन करते रहे। प्रदर्शनी में अंतरराष्ट्रीय चित्रकार राम विरंजन की मानव मन के अन्तर्द्वन्द्व पर आधारित चित्र आकर्षण का केंद्र रहा, दिल्ली के प्रख्यात मूर्तिकार व चित्रकार सुरेश कुमार की पेंटिंग ने सबका मन मोह लिया, राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कला के चितेरे डॉ रामशब्द सिंह की कलाकृति बनारस के घाट आकर्षण का केंद्र रही, एस डी कॉलेज के चित्रकला विभाग के अध्यक्ष डॉ बसंत कुमार के बनाया अमूर्त चित्र अपने गहरे मनोभावों को लेकर चर्चा में रहा। डी ए वी डिग्री कॉलेज के कला विषय के छात्रों द्वारा भी विभिन्न माध्यमों जैसे मिक्स मीडिया, पेंसिल, चारकोल, एक्रेलिक एवं तेल आदि में बनाए गए चित्र दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। गैलरी के निदेशक प्रोफेसर वेदपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को जनपद के विभिन्न स्कूलों से विद्यार्थियों के प्रदर्शनी अवलोकन की जानकारी प्राप्त हुई है। डी ए वी कॉलेज प्राचार्या प्रोफेसर गरिमा जैन ने बताया कि महाविद्यालय में 21 फरवरी से यूथ वीक उल्लास का आरंभ हो रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों का प्रतिभाग रहेगा, इन दिनों में कला प्रदर्शनी भी दर्शकों के अवलोकन हेतु खुली रहेगी। प्रदर्शनी अवलोकन करने प्रोफेसर विपिन जैन, अरुण कुमार, डॉ प्रभा सिंह, सीमा त्यागी आदि रहे, सहयोग करने में विभाग के शिक्षक शिवानी व अंजुम इदरीसी तथा विद्यार्थी मीनाक्षी, तान्या, कार्तिक, अभिषेक, वर्षा, अमृता, मानसी आदि का योगदान रहा

 

गंगा एक्सप्रेसवे को मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक विस्तार देने की स्वीकृति प्रदान कर दीKapil Dev
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) /लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे को मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक विस्तार देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिसमें प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और मुजफ्फरनगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने इस विस्तार की मांग रखी थी। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश के बजट 2025-26 में 50 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि आवंटित की गई है, जिससे सर्वेक्षण और प्रारंभिक कार्यों को गति मिलेगी।
कैसे आई परियोजना में गति?-मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि गत माह प्रयागराज महाकुंभ संकुल में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी कि गंगा एक्सप्रेसवे को मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक विस्तारित किया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल सर्वेक्षण के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अब इसे बजट में स्वीकृति मिल गई है।
यात्रा और व्यापार को मिलेगा लाभ-गंगा एक्सप्रेसवे का यह विस्तार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच बेहतर सड़क संपर्क स्थापित करेगा, जिससे यातायात सुगम होगा और औद्योगिक तथा व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। हरिद्वार धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर होने के साथ-साथ पर्यटन और व्यापार का केंद्र भी है। ऐसे में इस परियोजना से उत्तराखंड के व्यापारिक केंद्रों को यूपी के औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ने में मदद मिलेगी।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अल्प समय में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिससे न केवल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच यात्रा सुविधाजनक होगी, बल्कि व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। मुख्यमंत्री इस निर्णय के लिए बधाई के पात्र हैं।
क्षेत्रवासियों ने जताया आभार-इस निर्णय के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री से भेंट कर धन्यवाद व्यक्त किया और शाल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना सामाजिक और आर्थिक रूप से प्रदेश के विकास में सहायक होगी।

 

आगामी त्यौहारो के मद्दनजर किया भ्रमणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आगामी कांवड यात्रा -2005 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा शिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सूरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को ब्रीफ कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
आगामी कांवड़ यात्रा- 2025 को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने तथा शिवरात्रि पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह तथा पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु बनाये गये ड्यूटी प्वाईन्टों को चौक किया गया तथा तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि कांवड यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं से विनम्रता पूर्वक बात करें तथा हर संभव सहायता करने का प्रयास करें, इसके अतिरिक्त डायवर्जन प्लान का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराये। तत्पश्चात महोदय द्वारा कांवड यात्रियों के लिये लगाये गये शिविरों का भी निरीक्षण किया गया तथा कांवड शिविरों के आयोजनकर्ताओं से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत भीड-भाड वाले इलाकों, मुख्य बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों आदि में पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव, थानाध्यक्ष कोतवाली नगर श्री अक्षय शर्मा सहित पुलिस के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

चकबंदी अधिकारियों के साथ की बैठक
ेमुजफ्फरनगर। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कचहरी परिसर स्थित कार्यालय पर चकबंदी सम्बन्धी समस्याओ के चलते दोपहर के वक्त चकबंदी अधिकारियों के साथ आयोजित मीटिंग मे निर्देशित किया कि चकबंदी सम्बन्धी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाये।

 

सिटी मजिस्ट्रेट ने सुनी समस्यायें
मुजफ्फरनगर। सिटी मजिस्टै्रट विकास कश्यप ने जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया।
कचहरी परिसर स्थित कार्यालय पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

23 फरवरी को स्वच्छता अभियान का शुक्रताल में आयोजित होगा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तृतीय चरण का भव्य शुभारंभ रविवार, 23 फरवरी 2025 को परम श्रद्धेय सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में यमुना नदी के छठ घाट, आई.टी.ओ., दिल्ली पर किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके। उक्त जानकारी देते हुए जिला संयोजक हरीश कुमार एवं मीडिया सहायक सुशील कुमार ‘अंश‘ ने बताया कि इसी श्रृंखला में प्रोजेक्ट अमृत के अन्तर्गत सन्त निरंकारी मिशन की ब्रांच-मुजफ्फरनगर में ‘‘स्वच्छ जल -स्वच्छ मन‘‘ का यह स्वच्छता अभियान शुक्रताल में प्रवाहित जीवन व मोक्षदायिनी गंगा-तट पर 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को प्रातः 7ः30 बजे से 11ः30 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें सन्त निरंकारी मिशन से जुड़े सैकड़ों स्वयंसेवकों सहित साध-संगत के सैकड़ों पुरूष व महिला अनुयायी उपस्थित होकर अपनी सेवायें अर्पित करेंगे। संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ किया था। इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। इसी प्रेरणा के साथ, इस वर्ष तृतीय चरण को और अधिक व्यापक, प्रभावी एवं दूरगामी दृष्टि से आगे बढ़ाया गया है, ताकि यह अभियान निरंतर विस्तार पाकर समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की एक सशक्त लहर उत्पन्न करे।संत निरंकारी मंडल के सचिव आदरणीय श्री जोगिंदर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वृहद अभियान देशभर में 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। इस महाअभियान की यह अभूतपूर्व व्यापकता इसे एक ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करेगी, जिससे जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश और अधिक प्रभावशाली रूप से जन-जन तक पहुंचेगा। दिल्ली में इस अभियान को पूर्व की भांति ‘आओ सवारें, यमुना किनारे’ के प्रेरक संदेश के साथ आयोजित किया जा रहा है। संत निरंकारी मिशन के लगभग 10 लाख समर्पित स्वयंसेवक के साथ-साथ इंद्रप्रस्थ, जे.एन.यू. और दिल्ली विश्वविद्यालय सहित विभिन्न संस्थानों के युवाओं के साथ मिलकर जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे। गीतों की संगीतमय प्रस्तुति, समूह गान, जागरूकता सेमिनार और सोशल मीडिया अभियानों के माध्यम से जल जनित रोगों और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। यह पहल केवल सफाई तक सीमित न रहकर आज की युवा पीढ़ी को समाज कल्याण की दिशा में सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी अक्सर यही प्रेरणा देते हैं कि हम इस धरती को और भी अधिक सुंदर स्वरूप में छोड़कर जाएं। यह अभियान उसी संकल्प का एक साकार स्वरूप है, जो समाज को जागरूकता, सेवा और समर्पण की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।

 

अभिषेक गोयल बने अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के खतौली के नगर अध्यक्ष
खतौली। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (पंजी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल के अनुमोदन एवं उत्तर प्रदेश महामंत्री श्रवण अग्रवाल की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष कपिल कुमार गुप्ता द्वारा अभिषेक गोयल एडवोकेट को समाज के प्रति उनकी संघर्षशीलता, कर्तव्यनिष्ठा व लगन को देखते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (पंजी.) का नगर अध्यक्ष खतौली मनोनीत किया गया हैं। इस अवसर पर वैश्य समाज के लोगों ने अभिषेक गोयल को नगर अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । जिलाध्यक्ष कपिल कुमार गुप्ता ने नवनियुक्त नगर अध्यक्ष को संगठन का विस्तार करते हुए जल्द खतौली की कार्यकारणी बनाने का आग्रह किया है। नगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने शीर्ष नेतृत्व और जिलाध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए कहां आपने मुझ पर विश्वाश दिखाते हुए जो ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है मै बड़ी लगन, मेहनत और ईमानदारी से इसका निर्वहन करूंगा और समाज के हितों का ध्यान रखते हुए वैश्य समाज को एकजुट करने का प्रयास करूंगा ।

 

खाते से उड़ाए लाखों रुपये
मीरापुर। एक युवक से क्रेडिट कार्ड को सक्रिय (एक्टिव) कराने के नाम पर ठगी कर ली गई। अज्ञात साइबर ठग ने लिंक भेजकर उसके बैंक खाते से 1,64,279 रुपये उड़ा लिए। घटना का पता चलने पर पीडिघ्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मोहल्ला निवासी अर्पित रस्तौगी पुत्र शशिकांत रस्तौगी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कुछ दिन पहले इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया था, जो उन्हें डाक के जरिए प्राप्त हुआ। कार्ड मिलने के बाद उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कार्ड को एक्टिवेट कराने के लिए निर्देश दिए। कॉलर ने भरोसा दिलाया कि कार्ड को सक्रिय करने के लिए एक प्रक्रिया पूरी करनी होगी और इसके लिए उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जाएगा। अर्पित कॉलर की बातों में आ गए और लिंक पर क्लिक कर दिया। जैसे ही उन्होंने लिंक खोला, उनके खाते से 1,64,279 रुपये निकल गए। रकम कटने के बाद जब उन्होंने कॉलर से संपर्क करने की कोशिश की, तो नंबर स्विच ऑफ मिला, तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

रोहाना चीनी मिल ने किया 10 फरवरी 2025 तक का भुगतान
रोहाना। आईपीएल चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक लोकेश कुमार बालियान ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के 10 फरवरी 2025 तक खरीदे गये गन्ने का समस्त भुगतान किसानों के बैंक खाते में भेज दिया गया है।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18055 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + fourteen =