News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

ह्रदय स्थल शिव चैक पर भारत की जीत पर देर रात्रि मना जश्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  एक दिवसीय भारत पाकिस्तान मैच के दौरान भारत की जीत पर देश भर के साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर में दीपावली जैसा माहौल,चारो तरफ जश्न ही जश्न शहर के ह्रदय स्थल शिव चैक पर शहर की जनता के साथ ही शिव भक्त कांवड़ियों ने किया डांस जमकर हुई आतिश बाजी और एक दूसरे को खिलाये जीत के लड्डू।  यहां शहर के ह्रदय स्थल शिव चैक पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे जहां उन्होंने शहर की जनता के बीच पहुंच भारत की जीत पर मिठाई बांटी तो वहीं भगवान शिव की पूजा अर्चना सहित घण्टे घड़ियाल भी बजाये। यहां शहर की जनता सहित मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भारत की जीत पर जमकर नारे बाजी की तो वहीं शहर वासियो बीच पहुंच जमकर आतिश बाजी का लुत्फ भी उठाया है। यहां राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भारतीय खिलाडियों द्वारा पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत हासिल करने पर उन्हें भी शुभकामनाये दी तो वहीं जीत का श्रय योगी आदित्यनाथ एंव देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिया है।

 

30 करोड़ 76 लाख का गन्ना मूल्य भुगतान
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मिल ने 01 से लेकर 10 फरवरी 2025 तक खरीदे गये गन्ने का 30 करोड़ 76 लाख 46 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है जो शीघ्र ही समितियों के माध्यम से किसानों के खाते में पहुँच जायेगा। उन्होंने ने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि पर्ची मिलने पर ही गन्ने की कटाई करें साथ ही मिल को साफ-सुधरा व ताजा गन्ना सप्लाई करने की अपील की है।

 

नारकोटिक्स से सम्बन्धित अधिकारियो के साथ एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में बैठक आहूतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा नारकोटिक्स सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गयी। जिसमें महोदय द्वारा सम्बन्धित को आवश्यक रूप से निर्देशित किया गयाॉ अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय द्वारा नशीली ड्रक्स की बिक्री करने वालो पर कडी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा गया कि दवा विक्रेता बिना डॉक्टर के पर्चे के नशीली दवाओ की श्रेणी में आने वाली दवाओ का विक्रय न करे।  इसी क्रम में महोदय द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा गया कि मेडिकल कॉलेजॉ डिग्री कॉलेज परिसरो पर निगरानी रखी जायेॉ आमजन मानस को मादक पदार्थो के दुष्प्रभावो एवं ड्रग्स के दुष्प्रभावो के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जाये।     उक्त के दौरान नारकोटिक्स से सम्बन्धित अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 

 

चलो अमरनाथ शिव सेवक समिति निकालेगी महाशिवरात्रि पर शोभायात्राMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को चलो अमरनाथ शिव सेवक ट्रस्ट मुजफ्फरंनगर द्वारा श्री ओमकारेश्वर महादेव मंदिर कमलनगर कूकडा से भगवान महादेव की भव्य बारात निकाली जायेगी। ं
    कमल नगर कूकडा स्थित ओमकारेश्वर मंदिर मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंदिर के सस्थापक विनोद कुमार व पंडित कृष्णानन्द चैबे एवं मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि दिनांक 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर मंदिर से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी। जो कूकडा ब्लाॅक, बालाजी रोड, पोस्ट आॅफिस, गुलशन राय धर्मशाला वाली गली, चैडी गली बिजली घर, गउशाला रोड, माडी की धर्मशाला वाला चैराहा, पीठ बाजार, नई मन्डी थाने से होती हुई, जानसठ अडडा, एटूजैड रोड, परिक्रमा मार्ग तथा अलमासपुर चैराहे से होते हुए देश शाम मंदिर पर सम्पन्न होगी।
समिति के सचिव सूरज प्रताप एडवोकेट व प्रदीप कुमार ने बताया कि महादेव की बारात में 7 झंाकिया, बैण्ड, 7 डीजे, भगवान महादेव का रथ सम्मलित रहेंगे। इसके अलावा उज्जैन की तरह महाकाल की पालकी यात्रा और अघोरी यात्रा का आयोजन भी होगा। बारात के लिए रास्ते मे जगह-जगह जलपान की व्यवस्था रहेगी।
  प्रेसवार्ता मे सुरेश सैनी, दीपक चैधरी, संदीप मित्तल, दिनेश पाल, महेश सैनी, नवीन ऐरन, संजीव पाल, इन्द्रपाल सैनी, भारत भूषण, सतीश कुमार, रमेशपा, सतीश सैनी, गौरव मित्तल, नरेश पालीवाल, अंशुल, जयकुमार, मयंक शर्मा, गणेश प्रसाद, रजत सैनी, विशू, सहेन्द्र सैनी, विपिन, सुबोध, सतीशपाल, रवि सिरोही, सुनील पंवार, डा.कृष्णपाल, डा.सन्तराम, रोहित पाल, विकास पाल,सुरेन्द्र पाल आदि मौजूद रहे।

 

कांवड़ यात्रा मार्ग का किया े निरीक्षण दिए निर्देश      
मुजफ्फरनगर।  जनपद के लोकप्रिय अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कावड़ यात्रा मार्ग कांवड़ नहर पटरी मार्ग, डुंडी घाट, योगेन्द्र नगर जानसठ का निरीक्षण  किया निरीक्षण करने के पश्चात अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सारी व्यवस्थाएं तत्काल संपूर्ण की जाए ताकि कावड़ कावड़ यात्रा मार्ग सुव्यवस्थित सुदृढ़ रहे और किसी भी शिवभक्त को कोई समस्या ना आए इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने पूरे कावड़ यात्रा मार्ग का गंभीरता पूर्वक निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

 

यू.पी बोर्ड की परीक्षाएं हुई शुरूMuzaffarnagar News School Exam
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आज से शुरू हुई यू.पी.बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन विभिन्न व्यवस्थाओं के बीच हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षाकाल के दौरान आला अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।
  उल्लेखनीय है कि यू.पी.बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम के तहत 24 फरवरी 2025 से 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा प्रारम्भ हुई। यू.पी.बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद मे 72 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा दो पारियो मे होगी। बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन सुबह 8ः30 से 11ः45 तक हिन्दी की परीक्षा सम्पन्न हुई। बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई हैं। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र एवं उसके आसपास कडे सुरक्षा प्रबन्ध किए गए। सी.सी.टी.वी. की निगरानी मे ये परीक्षा आयोजित हांेगी। परीक्षा के दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी राजकुमार साहू, सिटी मजिस्टेªट विकास कश्यप, डी.आई.ओ.एस राजेश श्रीवास आदि अधिकारियो ने परीक्षा केन्द्रो पर पहंुच कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
  नकली विहिन परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रो पर कडे सुरक्षा प्रबन्ध किए गए है। अर्थात परीक्षा केन्द्र एवं उसके आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है। परीक्षा के दौरान फ्लाईंग स्कवायर  टीम भी सक्रिय रही। बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के चलते दोपहर 2 बजे से शाम सवा पंाच बजे तक यूपी बोर्ड 12 वीं की भी हिन्दी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई।    विदित हो कि आज से शुरू हुई यू.पी बोर्ड परीक्षा को नकल विहिन सम्पन्न कराये जाने को लेकर विगत दिनो जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं एसएसपी अभिषेक सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष मे सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो के साथ आयोजित समीक्षात्मक बैठक मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

 

निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह  1 मार्च को
मुजफ्फरनगर!माँ शाकुम्भरी देवी सामूहिक विवाह उत्सव कमेटी द्वारा आगामी 1 मार्च कोनिर्धन परिवार की 21 कन्याओ का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जायेगा!जिसमे कन्याओ को जीवन यापन की सभी वस्तुएँ उपहार सवरुप भेंट की जायेगी । इसी आयोजन की कड़ी मे 28फरवरी को माता की चैकी का आयोजन भी किया जायेगा यह आयोजन आर- के फार्म बुआड़ा रोड पर आयोजित किया जायेगा यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार ने देते हुवै सभी पात्र कन्याओ के माता पिता से इस का लाभ लेने की अपील की है!

 

कोतवाली पुलिस ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  शहर को जाम के झाम से मुक्त कराने के लिए शहर कोतवाल अक्षय शर्मा ने भगत सिंह रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए भगत सिंह रोड, हनुमान चैक, गोल मार्किट, गुदडी बाजार आदि बाजारों मे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
   उल्लेखनीय है कि शहर के व्यस्ततम बाजार शिव चैक, गोल मार्किट, भगत सिंह रोड, हनुमान चैक, घास मंडी चैराहा आदि बाजारो मे कई दुकानदारो ने अपनी दुकान के बाहर तक सामान लगा रखा है। अतिक्रमण के कारण अक्सर बाजार मे जाम की स्थिती बन जाती है। शहर कोतवाल अक्षय शर्मा ने उक्त बाजारों का भ्रमण कर दुकानदारो से कहा कि वे अपनी दुकान से बाहर तक सामान ना लगाए। इससे बाजार मे अतिक्रमण की स्थिती बन जाती है तथा बाजार मे आने-जाने वालो को भी असुविधा होती है।

 

दो शातिर वाहन चोर मुठभेड में दबोचेMuzaffarnagar News Police
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुठभेड के दौरान 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किये। जिनके कब्जे से 01 अपाचे मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किये।  जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस की काली नदी पुल के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 घायल सहित कुल 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अपाचे मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किया गये हैं । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।उल्लेखनीय है कि 19 फरवरी को अज्ञात द्वारा थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से मोटरसाइकिल चोरी की घटना कारित की गयी थी । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी । थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा काली नदी पुल पर चेकिंग की जा रही थी । तभी 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया  परन्तु उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया तो खुद को पुलिस से घिरा समझ कर मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया तथा मोटरसाइकिल को कच्चे रास्ते पर मोड़कर और अधिक तीव्र गति से भागने लगे ।
बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची । कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों की मोटरसाइकिल तीव्र गति होने के कारण अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गयी जिस पर दोनो बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 शातिर उस्मान पुत्र सुलेमान निवासी मौहल्ला सैय्यादान कस्बा व थाना थाना भवन जनपद शामली घायल हो गया तथा दूसरे  शातिर अभिषेक उर्फ रंगोली पुत्र राजेन्द्र निवासी मौ0 रेत्ती कस्बा व थाना थानाभवन जनपद शामली को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । पकडे गये शातिरों के कब्जे से 01 अपाचे मोटरसाइकिल नं0 यूपी 15 सीवाई 5340 (थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से चोरी), 2 तमंचे मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री विनीत मलिक, आयुष्मान शर्मा, है. का अमित तेवतिया, रोहित तेवतिया, का. सैनी, रवि, मनेन्द्र, राकेश कुमार, विवेक कुमार थाना कोतवाली नगर शामिल रहे।

 

कलयुग केवल नाम अधारा, सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा
मुजफ्फरनगर। संजीव शंकर अध्यक्ष महामृत्युंजय सेवा मिशन ने कहा कि यह चैपाई रामायण के उत्तरकांड में है। इसका मतलब है कि कलयुग में सिर्फ भगवान के नाम का जाप करने से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है।
अर्थात कलयुग में बड़े-बड़े मंत्रो व अनुष्ठानों का व्यक्ति के पास समय नहीं होगा तब अपने व्यस्त करते हुए में रत रहते हुए भी भगवान के नाम का निरंतर स्मरण करते रहने से मोक्ष तक की प्राप्ति हो सकती है ऐसे में शिव ऐसा मंत्र है जिसका निरंतर जब किया जा सकता है शिव में तीन जाकर है श-कार,इ-कार  व व-कार जहां श का अर्थ है आनंद, इ का अर्थ है पुरुष, वही व आदिशक्ति का रूप है। यह नाम जगत की संपूर्ण सृष्टि का प्रतीक है अतः कलयुग में शिव शिव शिव शिव शिव नाम ही लेते रहे तो कल्याण के लिए यह भी पर्याप्त है।

 

 शातिर चोर को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News Police
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 01 चोर अभियुक्त गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 61000/- रुपये नगद, 01 मोबाईल फोन व 01 मोटरसाईकिल बरामद किया। जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्ड़ी दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर अभियुक्त को मखियाली चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 61000/- रुपये नगद, 01 मोबाईल फोन व 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 21 फरवरी को वादी द्वारा थाना मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर में घुसकर नगदी व अन्य सामान की चोरी की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मामला पंजीकृत किया गया था तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना नई मण्डी पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर अभियुक्त को मखियाली चैक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 61000/- रुपये नगद, 01 मोबाईल फोन व 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त आशु धीमान पुत्र स्व0 राजकुमार धीमान निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर के कब्जे से 61000/- रुपये नगद, 01 मोबाईल फोन, 01 एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल (डीएल 7एएसवाई 8038) बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 करन कुमार, उ0नि0 राहुल कुमार, है. का. विक्रम सिंह, सतीश कुमार थाना नई मण्डी शामिल रहे।

 

ईओ ने किया रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी व्यापार एकता व्यापार मंडल के मुजफ्फरनगर की युवा टीम द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन। जिसकी मुख्य अतिथि नगर पालिका ईओ प्रज्ञा सिंह रही। उज्जवल वर्मा नगर अध्यक्ष, विशु वर्मा युवा नगर अध्यक्ष, पारस वर्मा नगर संयोजक, शोभित वर्मा युवा महासचिव, वंश वर्मा युवा महानगर सचिव, भारत वर्मा युवा महासचिव, सजल वर्मा कार्तिक वर्मा आदि मौजूद रहे।

 

बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जनता इंटर कॉलेज भोपा व एम एस इंटर कॉलेज मोरना, मुजफ्फरनगर में संचालित बोर्ड परीक्षा का उप जिलाधिकारी जानसठ द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा  के दिशा निर्देशन में उप जिलाधिकारी महोदय जानसठ सुुबोध कुमार द्वारा जनता इंटर कॉलेज भोपा व एम एस इंटर कॉलेज मोरना, मुजफ्फरनगर में चल रही बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा परीक्षा केंद्र पर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में महोदय द्वारा परीक्षा केंद्र से संबंधित समस्त स्टाफ को परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

 

ब्राहमण समाज के नेता रामतीर्थ शर्मा के निधन से छाया शोक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मन्डी क्षेत्र के मौहल्ला शिवपुरी निवासी ब्राहमण समाज के नेता रामतीर्थ शर्मा के निधन से शहर मे शोक छा गया। गणमान्य व्यक्तियों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। नई मन्डी के मौहल्ला शिवपुरी निवासी ब्राहमण समाज के नेता रामतीर्थ शर्मा को बीते दिन अचानक तबियत बिगडने पर उपचार के लिए दिल्ली भर्ती कराया गया। जहंा बीती रात उनका निधन हो गया। सीडब्लूसी से रिटायर रामतीर्थ शर्मा ब्राहमण समाज के संगठन से जुडे थे। श्री शर्मा के निधन की खबर से शहर मे शोक छा गया। विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ तथा ब्राहमण समाज से जुडे व्यक्तियों सहित गणमान्य व्यक्तियों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। आज सुबह करीब 10 बजे भोपा रोड शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भाजपा नेता प्रदीप शर्मा,ब्राहमण नेता संजय मिश्रा, ब्राहमण नेता देवेश शर्मा, योगेश चैधरी, नरेश मलिक, डा.कमल जैन, सन्तू पंडित, पंडित गिरधारीलाल के अलावा परिवारजनो में स्व.रामतीर्थ शर्मा के पुत्र विवेक शर्मा, विशाल शर्मा बंटी, अतुल शर्मा, पं.उमादत्त शर्मा, सतीश शर्मा  आदि मौजूद रहे।  

 

राजकीय संप्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। सचिव जिला सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर रितीश सचदेवा, सदस्य जिला अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती दिव्या भार्गव, माननीय सिविल जज सीनियर डिवीजन एफ.टी.सी. श्रीमती सुरभि गुप्ता द्वारा संस्था का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय बोर्ड परीक्षा देने हेतु किशोरो के विषय में जानकारी ली गई संस्था प्रभारी मोहित कुमार, प्रदीप कुमार, एवं अध्यापक राकेश कुमार, शकीर, संजय कुमार क्राफ्ट प्रशिक्षक, सफाई कर्मचारी सुरजीत कुमार एवं सभी सुरक्षा बल उपस्थित रहा।

 

लघु नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  डी.ए.वी. कॉलेज, मुजफ्फरनगर में चल रहे श्युवा उत्सव उल्लास 2025 के अंतर्गत एक अंतर्विभागीय लघु नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के साथ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.गरिमा जैन, कार्यक्रम संयोजक प्रो. सुनीता शर्मा, समन्वयक प्रो.संगीता श्रीवास्तव द्वारा दीप  प्रज्वलन करके किया गया। प्रतियोगिता में शिक्षा, विधि,वनस्पति,प्राणि विज्ञान, वाणिज्य एवं कंप्यूटर विभागों की टीमों ने प्रतिभागिता की स इस प्रतियोगिता में श्री शिव कुमार यादव,पूर्व प्रधानाचार्य डी. ए. वी. इण्टर कॉलेज, प्रो.विजय ढाका, डीन कृषि संकाय, सी. सी. आर. कॉलेज, डॉ.गीतांजलि वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने निर्णायकों की भूमिका का निर्वहन किया स प्राचार्य प्रो. गरिमा जैन ने सभी निर्णायकों का स्वागतपुष्प गुच्छ से करते हुए, उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा लीगल ऐड, नारी सशक्तिकरण,अनपढ़ नेता,मोबाइल की सही।ॉवर,से नो टू ड्रग्स,हर नारी में कृष्ण शीर्षकों के साथ लघु नाटिकाओं की भावपूर्ण प्रस्तुति के माध्यम से ज्वलंत सम सामयिक समस्याओं की ओर दर्शकों का ध्यानाकर्षित किया गया स प्रतियोगिता में जन्तु विज्ञान विभाग की नारी सशक्तिकरण शीर्षक की नाटिका ने प्रथम स्थान, वनस्पति विज्ञान विभाग की हर नारी में कृष्ण शीर्षक की नाटिका ने द्वितीय स्थान तथा शिक्षा विभाग की मोबाइल की सही।ावर शीर्षक की लघु नाटिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया स प्रतियोगिता के निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों के जीवंत अभिनय एवं सृजनात्मकता की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें आशीर्वचन दिए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. गरिमा जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में मंच संचालन बी.एड.विभाग के विद्यार्थी रोहन एवं प्रिया द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समिति के सदस्यों डॉ.रेखा रानी, प्रो.सुविता कुमारी,प्रो.संध्या जैन, डॉ.कुलदीप,डॉ. अंजू गर्ग, डॉ. रितु मित्तल के साथ साथ कॉलेज के अन्य शिक्षकों डॉ. अर्चना धामा, अनुज, डॉ के।ी सिंह, डॉ सतेंद्र कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

योग गोष्ठी हुई अयोजित
मुजफ्फरनगर।  उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के प्राववधान में संचालित ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर योग केंद्र पर योग द्वारा होने वाले रोग उपचार पर योग गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने सर्वप्रथम योगाभ्यास आसन, प्राणायाम और ध्यान की क्रिया करवाई। तत्पश्चात योग आसन के द्वारा रोगों का निदान विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।   योग साधक प्रवीण जैन ने बताया कि अब से 6 महीने पहले मैं डायबिटीज, हृदय रोग, फैटी लीवर कमर दर्द और गर्दन दर्द से पीड़ित था परंतु में पिछले 6 माह से योग प्रशिक्षक सुरेंद्र पाल सिंह आर्य के निर्देशन में योगाभ्यास कर रहा हूं धीरे-धीरे मेरे सभी रोग ठीक हो गए हैं और अब मैं दवाइयां भी बंद कर दी है योग में आने से और प्रातकाल घूमने जाने से मुझे अत्यधिक लाभ हुआ है। जब मुझे मुजफ्फरनगर में डॉक्टर ने जवाब दे दिया और दिल्ली इलाज कराने की सलाह दी तो मेरे एक परिचित ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल योग केंद्र मुजफ्फरनगर पर संपर्क करने के लिए सलाह दी और मैंने योग प्रशिक्षक सुरेंद्र पाल सिंह आर्य से संपर्क किया उस समय मेरा चेहरा काला पड़ा हुआ था लेकिन आज मेरे चेहरे पर तेज और चमक है तथा शरीर बिल्कुल स्वस्थ और सुडोल बन गया है। राज सिंह पुंडीर ने बताया कि प्रातकाल नियमित योग अभ्यास करने से शारीरिक ,मानसिक और बौद्धिक तथा आध्यात्मिक लाभ मिलता है।   योग प्रशिक्षक सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि मेरा पिछले 25 वर्षों का अनुभव है कि मेरे पास हजारों लोग कोई ना कोई रोग लेकर आए और नियमित योगाभ्यास से आज वें पूर्ण रूप से स्वस्थ है। तनाव से ही अधिकतर रोग उत्पन्न होते हैं तनाव दूर करने का सबसे अच्छा साधन योग है। इस अवसर पर रविंद्र सिंह आर्य ,नीरज बंसल ,ज्योति बंसल आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।

 

किसान हितों की लड़ाई से सपा पीछे नही हटेगीः हरेन्द्र मलिक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में सपा नेता सतेंद्र पाल द्वारा कल्पना चावला इंटर कॉलेज शाहपुर में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम को मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार चंद उद्योगपतियों के इशारों पर तलाशाही जारी रखने के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को लगातार कमजोर कर बदलना चाहती है। किसानों के खिलाफ काले कानून की साजिश रचने वाली भाजपा से किसानों के हितों की सोच की कल्पना नहीं की जा सकती युवाओं को नौकरी देने के बजाय उनके आरक्षण को खत्म करने की साजिश भाजपा लगातार रच रही है। आज के समय में केवल समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही संविधान बचाने युवाओं के रोजगार आरक्षण तथा किसानों के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। बाबा भीमराव अंबेडकर व किसान मसीहा चैधरी चरण सिंह के विचारों को लागू करने की समाजवादी पार्टी लड़ाई लड़ती रहेगी। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चैधरी एडवोकेट समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव विनय पाल समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा की पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक तथा वंचितों कमजोरों के अधिकारों तथा हिस्सेदारी लेने के संघर्ष से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे। देश में सर्व समाज के हितों की बात करने के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकप्रियता पूरे देश में बड़ी है जिसका उदाहरण लोकसभा चुनाव का परिणाम है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चैधरी विकिल गोल्डी अहलावत सपा जिला सचिव अनेश निर्वाल राहुल चैधरी जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा जाउल चैधरी, प्रदीप डबास सपा नेता इमलाक प्रधान सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक सपा सोशल मीडिया इंचार्ज नवेद रंगरेज सहित क्षेत्रीय सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व सैकड़ो क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

 

जब जब धरती पर अत्याचार बढ़ता है तब-तब भगवान लेते है अवतारः गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  अग्रसेन बिहार जानसठ रोड मुजफ्फर नगर में चल रही श्री मद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस के दिन कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने कृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन करते हुए कहा  किजब जब धरती पर अत्याचार बढ़ता है आसुरी शक्तियां हावी होती है तब तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर असुरों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते है  हिरण्यकश्यप ब्रह्मा जी के द्वारा वरदान पाकर  त्रैलोक्य पर आधिपत्य जमाकर अपनी आसुरी शक्ति से समस्त जनों को प्रताड़ित करने लगा तो भगवान प्रहलाद पर कृपा करने कारण खंभे से प्रगट होकर हिरण्यकश्यप का वध किया  और भक्त प्रह्लाद समेत समस्त जन्म मानस की रक्षा किया व्यास जी ने अजामिल उपाख्यान का वर्णन करते हुए नाम महिमा का गुण गान किया कि इस कलि काल में भगवत प्राप्ति का मात्र एक साधन है हरिनाम स्मरण  जिसके प्रभाव से अजामिल जैसा पापी भी भाव सागर से पार हो गया  दान की महिमा का वर्णन करते हुए राजा बलि का पावन प्रसंग श्रवण कराकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया आज कथा पंडाल में कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भारी भीड़ देखने को मिली बधाई में भारी मात्रा में खिलौने टॉफियां आदि लुटाई गई पूरा कथा पंडाल  को बृंदावन बनाते हुए भव्य गुब्बारे से सजाया गया इस अवसर पर यश गुप्ता श्रुति गुप्ता ने भागवत जी व व्यास जी का पूजन किया व शुभम गुप्ता अंजू गुप्ता गोपीनाथ जी मोना अनु सिंगल पी डी गौतम नरेश कश्यप सीमा गर्ग सुधा गर्ग संजय वर्मा रीता गर्ग कुलदीप कंसल राजीव शुक्ल साधना तायल समेत बहुत बड़ी संख्या में लोग कथा श्रवण कर धर्म लाभ अर्जित किया

 

बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुढ़ाना। डीएवी इंटर कॉलेज बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर में संचालित बोर्ड परीक्षा का उप जिलाधिकारी बुढ़ाना द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी  उमेश मिश्रा  के दिशा निर्देशन में उप जिलाधिकारी  बुढ़ाना राजकुमार भारती व क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर में चल रही बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा परीक्षा केंद्र पर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में महोदय द्वारा परीक्षा केंद्र से संबंधित समस्त स्टाफ को परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह थाना प्रभारी बुढ़ाना आनंद देव मिश्रा व मय पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया गया।

 

गीता पाठ कर जया एकादशी पर आयोजन
मुजफ्फरनगर। जया एकादशी के उपलक्ष्य में गीता पाठ व भजन भाव,श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा प्राचीन श्री शिव मंदिर सिविल लाइन मुजफ्फर नगर में हुआ। परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर  गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से  जया एकादशी के उपलक्ष्य में गीता पाठ एवं भजन भाव का भव्य आयोजन भागवत वक्ता पंडित कृष्णा नन्द एवं पण्डित संजय मिश्रा जी के सौजन्य से प्राचीन श्री शिव मन्दिर रेलवे स्टेशन के सामने वाली गली में  मुजफ्फर नगर में  हुआ।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  शासन द्वारा निर्गत आदेशों-निर्देशों के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । शासन द्वारा निर्गत आदेशों-निर्देशों के क्रम में  पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान महोदय द्वारा जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही महिला अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल ‘क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग) को मौके पर भेजा गया।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18055 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =