News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजनMuzaffarnagar News
खतौली। मोनालिसा जौहरी उप जिलाधिकारी खतौली की अध्यक्षता में तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम एवं जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में उप जिलाधिकारी महोदया खतौलीॉ श्रीमती मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, भूमि विवादॉ अवैध कब्जाॉ राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारीध्कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदया द्वारा समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी खतौली, तहसीलदार खतौली सहित अन्य प्रशासन व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारी ध्कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 

डीएम ने बोर्ड परीक्षा को किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  शासन के निर्देशानुसार जनपद में संचालित कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परिक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा के द्वारा सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक को साथ लेकर जी० आई० सी० इण्टर कॉलेज मु०नगर में संचालित प्रथम पाली की बोर्ड परिक्षा का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर बने कन्ट्रॉल रूम का निरीक्षण कर वहां पर लगे सी०सी० टी०वी० कैमरो कि व्यवस्था को चेक किया गया साथ ही समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में महोदय द्वारा परीक्षा केंद्र से संबंधित समस्त स्टाफ को परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर सैक्टर मजिस्टेट, व पुलिस बल उपस्थित रहा।

 

ं विधिक अधिकारों के प्रति किया जागरूकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज जट मुझेड़ा में माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉक्टर अजय कुमार के निर्देशन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीतिश सचदेवा ने छात्राओं को विधिक जानकारी देते हुए उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जागरूक किया आगामी 8 मार्च को लगने वाली लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया किस प्रकार छात्राओं के अभिभावक का यदि कोई भी विवाद न्यायालय में प्रचलित है उसका निस्तारण सरल एवं आसान तरीके से लोक अदालत के माध्यम से कराये लोक अदालत के दौरान बैंक विवाद यातायात विवाद विद्युत विवाद जमीनी विवाद घरेलू हिंसा विवाद आदि का निस्तारण आपसी समझौते के तहत किया जाता है साइबर क्राइम के बारे में मान्य मुख्य अतिथि ने छात्राओं को अनावश्यक लिंक अनावश्यक एप्लीकेशन आदि को डाउनलोड ना करें किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत बातों को साझा ना करें किसी को अपना बैंक पासवर्ड ओटीपी ने बताएं छात्राओं को बताया यदि वह अपनी डीपी को फेसबुक पर अगर लगाती है उस प्रोफाइल लॉक रखें किसी भी अपराध को केवल जागरूकता के द्वारा ही खत्म किया जा सकता है विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र पहनकर सम्मान किया एवं इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं को जागरूक करने के लिए विद्यालय में आने का आग्रह किया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षिकाएं एवं पैरालेगल वालंटियर धनीराम जी वह गौरव मालिक उपस्थित रहे।

 

डीएम-एसएसपी ने सुनी जनसमस्याएंMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा तहसील जानसठ पर किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन। जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित। पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह व जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा तहसील जानसठ पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री यतेन्द्र सिंह नागर, क्षेत्राधिकारी भोपा/ कार्यालय देववृत वाजपेई सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

छूटे राशनकार्ड धारकों का राशन 5 मार्च तक फरवरी माह का होगा वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आयुक्त महोदय, खाद्य तथा रसद विभाग, लखनऊ के कार्यालय पत्रांक-1152/आ0पू0रा0-निःशुल्क वितरणध्2024 दिनांक 28 फरवरी, 2025 में उल्लिखित किया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत माह फरवरी, 2025 के सापेक्ष माह फरवरी, 2025 मेंअन्त्योदय कार्डधारकों को 17 किग्रा0 गेहूँ तथा 18 किग्रा0 चावल (35 किग्रा0 खाद्यान्न) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारको को उनके कार्ड से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर 2.30 किग्रा0 गेहूँ तथा 2.70 किग्रा0 चावल (05 किग्रा0 खाद्यान्न) का निःशुल्क वितरण दिनांक 07.02.2025 से 28.02.2025 तक कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। कतिपय जनपदों में कार्डधारकों/उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वितरण न होने के कारण, माह फरवरी, 2025 के सापेक्ष उपरोक्त आवश्यक वस्तुओं के वितरण के कार्य की तिथि 05.03.2025 तक विस्तारित की गयी है। दिनांक 05.03.2025 तक ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा। मोबाईल ओ0टी0पी0 के माध्यम से वितरण की सुविधा दिनांक 28.02.2025 के साथ-साथ दिनांक 05.03.2025 को भी उपलब्ध रहेगी। दिनांक 05.03.2025 तक कार्डधारको को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। अतः उपरोक्त के क्रम में जनपद के सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार निर्धारित दिनांक 05.03.2025 तक सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से ई-वेईंग लिंक्ड ई-पॉस मशीन के माध्यम से नियमानुसार निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर लें। समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारको को आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण ई-वेईंग लिंक्ड ई-पॉस मशीन के माध्यम से दुकानों पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करेंगे।

 

सफाई कार्य चलाया
मुजफ्फरनगर। पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर नगर के मौहल्ला इंदिरा कालोनी वार्ड 39 में सफाई कार्य चलाया गया।
पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप के निर्देशो के चलते विशेष तौर पर त्यौहारों के मददेनजर सभी वार्डो मे स्वच्छता अभियान चल रहा है। इसी संदर्भ मे आज शहर के मौहल्ला इंदिरा कालोनी वार्ड 39 मे सफाई कार्य की शुरूआत की गई। सफाई नायक की मौजूदगी मे सफाई कर्मियों ने नाले व नाली की सफाई आदि का कार्य पूर्व किया।

 

प्राडक्टस की जानकारी देखी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  जानसठ रोड स्थित एस0 डी0 कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में मैकेनिकल इंजी0 विभाग के छात्रों ने सिद्धेश्वरी पेपर मिल लि0, मुजफ्फरनगर में बनने वाले प्रॉडक्टस की कार्यप्रणाली को देखा व समझा।
कम्पनी के इंजीनियर्स ने संस्थान के 22 छात्रों को कंपनी की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया। कम्पनी के जलरल मैनेजर-श्री शिशिर संगल ने छात्रों को प्लाँट मैनेजमेन्ट से संबंधित कार्यप्रणाली को समझाया और यह भी बताया कि इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद छात्र किस तरह इन्डस्ट्री रेडी बन सकते है। उन्होने बताया कि सिद्धेश्वरी पेपर मिल में पुराने रद्दी कागजों को रिसाइकल करके विशेष तरह का पेपर तैयार किया जाता है जो विभिन्न प्रकार के पेपर से संबंधित उत्पादों में प्रयोग होता है। कंपनी के चीफ कैमिस्ट इं0 सोनेन्द्र ने रद्दी को रिसाइकल करने में उपयोग होने वाले समस्त चरण जैसे कि कटिंग, वासिंग, वेस्ट सेप्रेसन व पल्प फारमेशन को दिखाया और समझाया व कालेज के छात्रों से रिसाइकल मैनेजमेन्ट से संबंधित प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की।
सचिव श्री अनुभव कुमार ने कहा कि इन्डस्ट्रीयल विजिट जैसी एक्टीविटि से छात्रों के अन्दर यह जागरूकता उत्पन्न होती है कि बी0टेक0ध्डिप्लोमा कोर्स करने के बाद उन्हे कौन-कौन सी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक दौरे से विद्यार्थियों को यह समझ आता है कि वास्तविक उद्योग कैसे काम करता है और उन्हें अपने प्रबंधन कौशल और नेतृत्व गुणों से प्रेरित होने में भी मदद मिलती है।निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने कहा कि औद्योगिक दौरे विद्यार्थियों के लिए कक्षा में सीखने और वास्तविक कार्य स्थितियों के बीच के अंतर को कम करने में मदद करते हैं। इन्डस्ट्रीयल विजिट छात्रों को व्यवसाय संचालन को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर प्रदान करते हैं। कंपनियों, विनिर्माण इकाइयों और अन्य संबंधित संगठनों का दौरा करके, छात्र विभिन्न विभागों, उत्पादन प्रक्रियाओं, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और व्यवसाय संचालन के अन्य पहलुओं की वास्तविक कार्यप्रणाली का निरीक्षण कर सकते हैं।
संस्थान के शिक्षकों श्री मनोज कुमार झा व श्री मनोज कुमार तनवर ने छात्रों को प्लाँट में जाने से पहले सुरक्षा व सावधानियों के बारे में बताया।

 

रमजान माह में उचित सफाई व पानी की व्यवस्था की मांग को दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। रमजान, होली, ईद उलफितर पर जिला मुजफ्फरनगर मे उचित साफ-सफाई व्यवस्था कराये जाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी के नेतृत्व कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को एक ज्ञापन सौपा। सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया गया कि आने वाले कुछ दिनो में रमजान, होली एवं ईद का त्यौहार आ रहे हैं। जिससे जिला मुजफ्फरनगर में साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था प्रतिदिन करवाने की मांग की।

 

समाजसेवी के निधन से छाया शोक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  मृदुभाषी एवं मिलनसार प्रवृत्ति के जाट कालोनी निवासी विवेक तोमर के निधन से जनपद में शोक की लहर दौड गई। कई गणमान्य व्यक्तियों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र की जाट कालोनी निवासी करीब 57 वर्षीय विवेक तोमर पुत्र स्व.उदयवीर सिंह तोमर को बीती रात अचानक तबियत बिगड जाने पर परिवारजनों द्वारा नई मन्डी के एक अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया। जहां उनका निधन हो गया। बताया जाता है कि समाजसेवी विवेक तोमर बीती रात अपने घर पर मौजूद थे। कि इसी बीच अचानक उनकी तबियत बिगड गई तथा वे बेहोश हो गए। विवेक तोमर की तबियत बिगड जाने से घबराये परिजनो ने आनन-फानन में नई मन्डी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां खून की उल्टी हो जाने पर उनका निधन हो गया। चर्चा रही कि इस दौरान उनकी 500 के करीब शुगर पहुंच गई थी। स्व.विवेक तोमर के दो बच्चे एक बेटा व एक बेटी हैं। जाट कालोनी निवासी फिल्म अभिनेता विकास बालियान ने बताया कि स्व.विवेक तोमर उनके परिवार के सदस्य थे, वे बहुंत व्यवहारिक एवं मिलनसार प्रवृत्ति व्यक्ति थे।
विवेक तोमर के निधन की दुखभरी खबर से जनपद मे शोक छा गया। विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ,शिक्षण संस्थाओ, जनपद जाट महासभा सहित विभिन्न संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। शाम करीब 5 बजे नई मन्डी शमशान घाट पर स्व.विवेक तोमर का अंतिम संस्कार किया गया।

 

विजय जैन को दी विदाई
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका सभागार में विजय जैन के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, ईओ नगर पालिका, माननीय सभासदगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह आयोजन उनके समर्पण, सेवा और उत्कृष्ट कार्यों के प्रति सम्मान का प्रतीक रहा। हमारी शुभकामनाएँ उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए!

 

रमजान को लेकर आयोजित
मुजफ्फरनगर। रमजान माह, होली, इद उल फितर आदि त्यौहारों को लेकर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व ईओ ने सभासदों के साथ आयोजित बैठक में त्यौहारो की तैयारियो/व्यवस्थाओ के सम्बन्ध मे बैठक की।
उल्लेखनीय है कि कल से पवित्र रमजान माह प्रारम्भ हो रहा है। वहीं होली तथा ईद उलफितर आदि त्यौहारों की तेयारियों को लेकर चेयरपर्सन श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप व ईओ पालिका प्रज्ञा सिंह ने पालिका कार्यालय पर सभासदगणो के साथ आयोजित बैठक में त्यौहारों पर वार्डो मे उचित साफ-सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था, बिजली-पानी की उपलब्धता आदि विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की तथा त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर कार्य योजना बनाई। बैठक मे मौजूद सभासदों ने त्यौहारों को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर अपनी राय प्रकट की। बैठक मे लगभग सभी सभासद,सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

 

होलाष्टक 7 से शुरू, नही होंगे शुभ कार्यः विनय शर्मा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  प्रसिद्ध धार्मिक संस्थान विष्णु लोक के संचालक पंडित विनय शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि आगामी 07 मार्च 2025 से 13 मार्च तक होलाष्टक रहेंगे। इस दौरान विवाह सहित कोई भी मांगलिक कार्य नही होगा। होली के पश्चात विवाह और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। परन्तु इस वर्ष 14 मार्च से मल मास प्रारम्भ हो रहा है। मल मास के दौरान शुभ कार्यो पर रोक रहती है। मांगलिक कार्य 13 अप्रैल 2025 को मलमास समाप्त होने के पश्चात प्रारम्भ होगे। सिविल लाइन थाने के सामने स्थित विष्णु लोक के संचालक विनय शर्मा ने बताया कि होलाष्टक, पुर्णिमा यानि होलिका दहन तक रहेंगे। जिस कारण वातावरण मे नकारात्मक उर्जा रहती है। तथा शुभ कार्यो पर रोक रहती है। अत इस दौरान अधिक से अधिक पूजा-पाठ करें।

 

देश का तिरंगा हमारी जान, जाति-धर्म से पहले देशः मनीष चौधरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के द्वारा शनिवार की सुबह शहर के जीआईसी मैदान पर स्थित शहीद स्मारक पर अमर शहीदों और फौजियों के समर्पण और बलिदान को समर्पित सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों से छात्र-छात्राओं के अलावा सभी वर्गों के लोगों ने प्रतिभाग करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ राष्ट्रगान किया और शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी पेश की गई। साथ देश के लिए अपना सर्वस्व सहयोग करने के लिए संकल्प भी लिया गया।
राष्ट्रीय सामाजिक संस्था समाजसेवी टीम के द्वारा पिछले करीब चार साल से लगातार समाज में देश भावना को जागृत करते हुए तिरंगे नीचे सर्वसमाज को एकजुट करने के प्रयासों की कड़ी में मासिक सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जीआईसी मैदान पर शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम के उपरांत मनीष चौधरी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि सामूहिक राष्ट्रगान के जरिये हमने यही संदेश समाज को देने का काम किया है कि जाति और धर्म से पहले देश है। आज का यह अर्धशतक 50वां सामूहिक मासिक राष्ट्रगान हमने देश के अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और फौजियों को समर्पित किया है। युवा पीढ़ी को इसके सहारे राष्ट्रवाद की भावना सर्वोपरि रखने के लिए प्रेरित किया है। उनको देश के उत्थान और समाज के विकास के लिए शिक्षा का रास्ता अपनाकर अपने नागरिक दायित्वों का निभाने की सीख भी दी गई है। कार्यक्रम के दौरान जिया उल उलूम पब्लिक स्कूल, मदरसा इदारातुस सालिहात करीमनगर और एशिया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने यहां पर सुन्दर देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करते हुए देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का सलामी पेश की है। कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के मोरना ब्लॉक अध्यक्ष अंकित जवाला,शेरावत खाप के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सेहरावत व अन्य अतिथियों ने भी राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के सामूहिक राष्ट्रगान जैसे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज को देश के साथ जोड़ने का काम करते हुए एकजुट भी कर रहा है। इसके सहारे भारत के सर्वधर्म सम्भाव की भावना को भी मजबूत करने का काम किया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता फैजुर रहमान ने कहा हमारे देश का राष्ट्रीय गान स्कूल कॉलेज के साथ-साथ मदरसा में भी होने चाहिए जिससे हर समाज में एकता का सूत्र बना रहे पुलिस और प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में स्टेडियम पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई मांगेराम कर्दम अपने पूरे स्टाफ के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिया उल उलूम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नदीम खान, मदरसा इदारातुस सालिहात से डॉ. हम्माद हुसैनी, एशिया पब्लिक स्कूल से मौहम्मद गयूर, जब्बार, केपी चौधरी, फैजुर रहमान,भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के ब्लॉक मोरना अध्यक्ष अंकित जावला, सहरावत खाप के अध्यक्ष संजीव सहरावत, भारत वीर प्रधान, पंडित बृजेश दुबे, गगनदीप उपाध्याय, अशोक कुमार, अवध नारायण तिवारी, संजय तिवारी, कुलदीप मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा, रवि मिश्रा, शुभम चौबे, हम्माद राणा, अरहम एडवोकेट, अचीवर अकैडमी जयदेव पवार और वीरपाल मास्टर जी के साथ ही सैंकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पुलिस की कड़ी व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर रही!अंत में प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चौधरी ने राष्ट्रभक्ति के इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन स्कूली बच्चों एवं साथ में गण मान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया!

 

उप निबन्धक कार्यालय मार्च माह के द्वितीय शनिवार 08 मार्च तथा समस्त रविवार खुले रहेंगे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजेंद्र कुमार ने बताया है कि आप अवगत ही हैं कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर हेतु स्टाम्प राजस्व का निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 424 करोड़ है, जिसके सापेक्ष माह जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व से सम्बन्धित) में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार जनपद हेतु निर्धारित क्रमिक राजस्व लक्ष्य 351 करोड़ के सापेक्ष जनपद की क्रमिक राजस्व प्राप्तियां मात्र 326.85 करोड़ अर्थात 93.12 प्रतिशत रही हैं, जो निर्धारत वार्षिक लक्ष्य 424 करोड़ के सापेक्ष मात्र 77.08 प्रतिशत है। यह स्थिति किसी भी दशा में सन्तोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा है कि उपरोक्त वर्णित लक्ष्य एवं प्राप्ति के मध्य अधिक अन्तर होने के कारण अवशेष लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु वित्तीय वर्ष की अवशेष अवधि मात्र अन्तिम एक माह मार्च, 2025 में भरसक प्रयास करने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि माह मार्च, 2025 में ही होली के त्यौहार के दृष्टिगत दिनांक 13 व 14 मार्च को सार्वजनिक तथा 15 मार्च को निर्बन्धित अवकाश होने के कारण कार्य करने हेतु समुचित संख्या में अपेक्षित कार्यदिवस अपर्याप्त प्रतीत होते हैं। उपरोक्त के दृष्टिगत आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि माह मार्च, 2025 के द्वितीय शनिवार दिनांक 08 मार्च, 2025 तथा समस्त रविवार अर्थात दिनांक 02, 09, 16, 23 व 30 मार्च, 2025 को सामान्य कार्यदिवसों की भांति समस्त उप निबन्धक कार्यालय खुले रहेंगे तथा विलेख पंजीकरण का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बार एसोसिएशंस, दस्तावेज लेखक संघ तथा समस्त सम्बन्धित को समयान्तर्गत विधिवत् सूचित करते हुए आम जनमानस के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें, ताकि उपरोक्त अवकाश के दिनों में भी आम जनमानस द्वारा अपने विलेखों का अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण कराया जा सके और जनपद हेतु स्टाम्प राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके। माह मार्च, 2025 में विशेष अपरिहार्य परिस्थितियों से इतर कोई अवकाश व स्टेशन लीव अनुमन्य एवं स्वीकृत नहीं किया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर, किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही को प्रतिकूल दृष्टिकोण से देखा जायेगा।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18074 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 8 =