Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने करोड़ों रुपए की 3 बीघा जमीन को कब्जामुक्त कराया, बारातघर का निर्माण कार्य आरंभ कराया

मुजफ्फरनगर। करोड़ों रुपए की ३ बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए ३९००००० रुपए की लागत से निर्माण कार्य आरंभ कराया गया क्षेत्र के लोगों द्वारा चेयरमैन अंजू अग्रवाल का ढोल नगाड़ा से किया गया स्वागत चेयरमैन अंजू अग्रवाल का सभी कब्जा धारियों को चेतावनी या तो पालिका की जमीन स्वयं खाली करें अन्यथा जेसीबी मशीन लाकर धराशाही कराई जाएगी

आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा सभासदगण के साथ रुड़की चुंगी जनकपुरी साइड में लगभग ३ बीघा पालिका भूमि को कबजा मुक्त कराते हुए वहां पर लगभग ३९ लाख रुपए की लागत से निर्मि

इस अवसर पर जोश एवं खुशी से लबालब उपस्थित मान्य सभासदगण के अलावा क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा भी श्रीमती अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए तथा मुकुट एवं पटका तथा देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा तथा बुके भेंट करते हुए सम्मानित भी किया गया अपने संबोधन में श्रीमती अग्रवाल के द्वारा कहा गया की अपना सुंदर सपना ग्रीन क्लीन एंड यूनिक सिटी हो अपना जिस शिलान्यास को आज मैंने किया है यह मेरा बोर्ड गठन से ही पालिका भूमि को संरक्षित करने का मेरा सपना था

जो आज साकार होने की तरफ है २४ घंटे शहर के विकास कार्यों तथा जनता के लिए है जिनके द्वारा मुझे जिम्मेदारी देकर चेयरमैन बनाया है कुछ लोग विकास रथ को गाड़ी गुड्डूलना समझ रहे हैं वह उनकी भूल है लेकिन इसकी परवाह मैं नहीं करती हूं विकासशील टीम मेरे साथ कड़ी मेहनत और लगन शीलता से कार्य कर रही है

श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के द्वारा कहा गया की ना मैं गिरी ना मेरी उम्मीदों के मीनार गिरी मुझे गिराने वाले बार बार गिरे इसके बाद पालिका अध्यक्ष के द्वारा मोहल्ला जनकपुरी में ही निर्मित कराए गए श्मशान घाट का भी निरीक्षण पूरी टीम के साथ किया गया तथा मौके पर मौजूद कपिल कुमार अवर अभियंता निर्माण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

श्मशान घाट के अंदर खड़ी दो कारों को भी हटाने के निर्देश दिए गए। बाद में पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

इसके बाद श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा जिलाधिकारी आवास पर पहुंचकर श्रीमती सेल्वा कुमारी जे जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को जनपद में उनके द्वारा कराए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बुके भेंट करते हुए नई तैनाती की शुभकामनाएं भी दी गई।

श्रीमती अंजू अग्रवाल माननीय पालिका अध्यक्ष के साथ प्रथक प्रथक स्थानों पर ओम सिंह, अरविंद धनगर, सलेक चंद, श्रीमती कैलासो देवी सभासदगण तथा राजकुमार एवं नरेश खटीक, कपिल कुमार अवर अभियंता निर्माण, अशोक ढींगरा,रजत अग्रवाल लिपिकगण तथा इंद्र नारायण माथुर,सत्य प्रकाश त्यागी, मनीष कुमार ठेकेदारगण, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं एसके बिट्टू तथा भासंख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 15 =