News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
रोहाना। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा देख दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र की रोहाना चौकी के समीपवर्ती गांव मलीरा मे सहारनपुर हाईवे के किनाने गांव मलीरा से कुछ आगे एक अज्ञात व्यक्ति का शव सडी-गली अवस्था मे पडा देख दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो कुछ ही देर मे मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान नही हो पाई। अन्ततः पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का मानना है कि उक्त शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। हुलिये के आधार पर मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

 

तीन को अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।साइबर क्राइम थाना और डॉट (दूरसंचार विभाग) टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क का खुलासा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर 5 जून 2025 को बुढ़ाना मोड़ क्षेत्र से तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो फर्जी दस्तावेजों पर सिम कार्ड लेकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे। एसएसपी संजय वर्मा ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए जानकारी दी कि यह गैंग दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब समेत अन्य राज्यों के भोलेभाले लोगों को गुमराह कर उनके नाम पर सिम कार्ड जारी करवाता था और उन्हें विदेशी कॉल्स के लिए वाईओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) के रूप में उपयोग करता था। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही वाईओआईपी तकनीक से विदेशी कॉल्स भारतीय मोबाइल नंबरों पर लोकल कॉल के रूप में दिखती थीं। इससे कॉल करने वाले की पहचान गुप्त रहती थी और कॉल ट्रेस करना बेहद मुश्किल हो जाता था। साथ ही, भारत सरकार को मिलने वाला अंतरराष्ट्रीय कॉल टैक्स भी नहीं चुकाया जा रहा था, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी विदेशी साइबर अपराधियों से जुड़कर उनके लिए अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे। इसके बदले में उन्हें न्ैक्ज् (विदेशी मुद्रा) में क्रिप्टोकरेंसी द्वारा भुगतान किया जाता था, जिसे वे भारतीय रुपये में एक्सचेंज कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपी मोसीन पुत्र मंगत निवासी ग्राम काजीखेड़ा, थाना तितावी, मुजफ्फरनगर (उम्ररू 36 वर्ष), सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी ग्राम कम्हेड़ा, थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर (उम्ररू 31 वर्ष),मोहम्मद फिरोज पुत्र कमरुद्दीन दृ निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह, गली नं. 11, थाना मवाना, मेरठ (उम्ररू 26 वर्ष) के रहने वाले है। कब्जे से 3 डेस्क बॉक्स,4 वाई फाई राउटर,7 मोबाइल फोन (3 एंड्रॉयड, 4 कीपैड), 40 सिम कार्ड,1 लैपटॉप,अन्य उपकरण बरामद हुए है। कार्रवाई में थाना साइबर क्राइम, मुजफ्फरनगर के प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह और दूरसंचार विभाग मेरठ के सहायक निदेशक अनुराग द्विवेदी तथा प्रवीण जैन समेत कुल 12 पुलिसकर्मियों और डॉट अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।

 

शातिर असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । थाना रामराज पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी संजय वर्मा ने पुलिस लाइन सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया गया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान सुधांशु पुत्र संजय निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने सुधांशु के पास से 10 अवैध तमंचे 315 बोर और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी लम्बे समय से अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त था और आसपास के जिलों में सप्लाई करता था। बताया कि थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

आपसी झगड़े के दौरान की थी दोस्तों ने मुकुल की गला दबाकर हत्याMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नावला में बीते दिनों मिली युवक की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शराब के नशे में आपसी झगड़े के दौरान मुकुल की हत्या उसी के दोस्तों पंकज और अभिषेक ने गला दबाकर की थी।
एसएसपी संजय सिंह वर्मा ने प्रेस वार्ता कर इस हत्याकांड की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस टीम ने त्वरित जांच शुरू की थी। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर संदेह की सुई पंकज और अभिषेक की ओर मुड़ी। गोपनीय सूचना के आधार पर मंसूरपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को नावला कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि हत्या शराब पीने के दौरान हुए विवाद के चलते की गई।
पुलिस के अनुसार, तीनों युवक बीते रविवार की रात खेत में शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। पंकज और अभिषेक ने मिलकर मुकुल को दबोच लिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को वहीं ईख के खेत में फेंक कर फरार हो गए। गौरतलब है कि मुकुल की लाश दो दिन बाद गांव के पास ही ईख के खेत से बरामद हुई थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी ने घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की है।

 

बैठक कर दिये एसएसपी ने दिशा निर्देशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय स्थित आगुन्तक कक्ष का निरीक्षण कर प्रतिदिन आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की गई। तदोपरान्त प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आई.जी.आर.एस. कार्यालय, जन शिकायत प्रकोष्ठ, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, पेशी कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रिकॉर्ड रुम, पत्रावली शाखा, डीसीआरबी शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा, रिट सेल, मानवाधिकार शाखा, पासपोर्ट शाखा, साइबर हेल्प सेन्टर, स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय आदि शाखाओं तथा पुलिस कार्यालय में बने शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा शाखाओं में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों से वार्ता कर उनके कार्यों की जानकारी की गयी तथा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने तथा कार्यालय रिकॉर्ड को दुरस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान शाखाओं के अभिलेखों के रख-रखाव को चेक किया गया तथा साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्य समय से सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा निरीक्षण के दौरान पाई गयी कमियों को तत्काल पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा गया तथा सम्बन्धित को उनका निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

परेड की एसएसपी ने ली एसएसपी ने सलामीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन राजू कुमार साव द्वारा किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गयी साथ ही टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चौक करते हुए शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु अभ्यास करवाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
परेड के पश्चात पुलिसकर्मियों के खाने- पीने की व्यवस्था के लिए संचालित भोजनालय का निरीक्षण किया गया जिसमें भोजनालय की साफ-सफाई संतोषजनक मिली। भोजनालय में स्थित भंडार-गृह का भी निरीक्षण किया गया तथा पुलिसकर्मियों को मेन्यू के अनुसार प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त महोदय द्वारा प्रशिक्षु आरक्षियों के लिये बनाये गये नवनिर्मित डाईनिंग हॉल में अधिकारीध्कर्मचारीगण के साथ बैठकर भोजन कर मेस में बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी। इसके साथ ही महोदय द्वारा पुलिस लाईन स्थित बैरकों का निरीक्षण किया गया जिसमें महोदय द्वारा बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों से कुशलता लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही बैरक में निवास कर रहे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि बैरक व आस-पास साफ-सफाई रखे। तत्पश्चात महोदय द्वारा मोटर परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया जिसमें वाहनों के रखरखाव, साफ-सफाई तथा रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा शौचालय व बारबर शॉप का निरीक्षण कर साफ-सफाई को चेक किया इसके उपरान्त पुलिस कैफे का निरीक्षण किया गया तथा कैफे में बनने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को उच्च-कोटि की रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी, कैन्टीन का निरीक्षण भी किया गया। इसके साथ ही डायल -112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा वाहनों पर प्राथमिक चिकित्सा सहायता किट व अन्य उपरकरणों की स्थिति को चेक किया गया, घटनास्थल/क्राइम सीन को सुरक्षित रखने आदि आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। रिजर्व पुलिस लाईन में जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण कराये गये सभागार कक्ष का भी निरीक्षण किया गया तथा प्रशिक्षु आरक्षियों के लिये बनाये गये आवास, क्लासरूम, डाईनिंग हाल, ऑफिस, शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को शेष कार्यों को समय से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। अन्त में आदेश कक्ष में अधिकारी/कर्मचारीगण का अर्दली रूम लिया गया तथा रजिस्टर व अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी लाईन राजू कुमार साव, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

समर कैंप में विभिन्न गतिविधियां की
मुजफ्फरनगर!मैजिक डांस अकेडमी गाँधी कॉलोनी मे आगामी 6जून से 20जून तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे डांसिंग बॉलीवुड सेमी क्लासिकल भाँगड़ा एरोबिक जुम्बा सिंगिंग कैसियो आदि अनेक आर्ट एन्ड करारफ्ट का प्रशिशन दिया जायेगा!फाइनल शो मे गिफ्ट एवं आकर्षक पुरस्कार दिए जायेगे यह जानकारी समाज सेवी राकेश अरोरा ने दी हैं!

 

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के बारे में किया जागरूक
पुरकाजी। जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज पुरकाजी में योगाभ्यास के बाद छात्र-छात्राओं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के बारे में अवगत कराया गया । राजकीय इंटर कॉलेज पुरकाजी मुजफ्फरनगर में योगाभ्यास के बाद छात्र-छात्राओं ने कपड़े तथा कट्टे से बैग व कागज से लिफाफे बनाए आज के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का सजीव वर्णन किया विद्यालय की प्रवक्ता श्रीमती पारुल रानी जी ने समस्त छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के विषय में विस्तृत से जानकारी दी इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

 

गीता पाठ 7 को
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।समस्त श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर सिविल लाइन (दक्षिणी) में व्रत की शिकंजी एवं प्राचीन श्री शिव मन्दिर मे गीता पाठ का आयोजन । महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि निर्जला एकादशी पर व्रत की शिकंजी व गीता पाठ का भव्य आयोजन दिनांक 07-06-2025 दिन शनिवार को प्रातः 10ः00 बजे से शिकंजी का वितरण श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार के संयोजक एड .अमरकांत गुप्ता के कृष्णा चेंबर (के बहार) 202 । सिविल लाइन( दक्षिणी) फायर बिग्रेड के बराबर गली मे प्रभु इच्छा तक एवं गीता पाठ, भजनभाव सायं 6ः30 -7ः30 बजे तक श्रीमति पूनम अरोरा जी के सौजन्य से एवं भगवताचार्य पण्डित श्री कृष्णानन्द जी के सानिध्य मे प्राचीन श्री शिव मन्दिर, रेलवे स्टेशन के सामने गली मे मुजफ्फरनगर में आयोजित किया जायेगा’ सभी धर्म प्रेमियो से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर छबील मे सहयोग/सेवा करके पुण्य के भागी बने तथा गीता पाठ का श्रवण/पाठन कर धर्म लाभ उठाए।

 

मीठे शरबत का वितरण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पर्व और त्यौहारों का आगमन हम सभी को सदभाव और सामाजिक एकता का संदेश देते हैं। गंगा दहशरा पर्व इसकी अनूठी मिसाल है, जब सभी एक समान एक भक्त के रूप में स्नान के लिए पतित पावनी नदियों में उतरते हैं। इसके बाद आज निर्जला एकादशी का पर्व भी पूर्ण आस्था के साथ मनाया जा रहा है और जगह जगह मीठे शरबत की छबील लगाई जा रही है, यह भी सनातन संस्कृति के मानव सेवा पक्ष को उजागर करता है। वीर क्लीनिक पचेण्डा रोड पर निर्जला एकादशी के अवसर पर छबील लगाकर मीठे शरबत का वितरण किया गया। छबील डॉ. मेघा, डॉ. भारतवीर प्रजापति के सौजन्य से लगाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के जिला अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को निर्जला एकादशी पर मीठे शरबत कर वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा का पर्व धार्मिक परम्परा के साथ ही सामाजिक एकता और आस्था को प्रदर्शित करता है। शुक्रवार को निर्जला एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व पर शीतल और मीठे शरबत की छबील लगातार मानव सेवा के लिए सभी को प्रेरित किया जाता है। इनके आयोजन से युवा पीढ़ियों को भी अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ने के लिए प्रेरणा मिलती है। निर्जला एकादशी से जुड़ा एक प्रसंग यह भी है कि इस पर शीलत जल वितरण से वर्षा का आगमन होता है और इससे सनातन संस्कृति और आस्था भी जुड़ी है। बारिश का किसान भाईयों को इस मौसम में इंतजार रहता है। हम उनके धन धान्य होने की कामना भी ईश्वर से कर रहे हैं।समाजसेविका प्रियंका शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि निर्जला एकादशी का व्रत सनातन संस्कृति में सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। हम यहां मीठे शरबत की छबील के लगाकर सभी को यही संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं, अपने बच्चों को धर्म और संस्कृति से जोड़े ताकि युवा पीढ़ी अपनी धार्मिक सभ्यता को पहचाने और उसका संरक्षण करें। इस दौरान सैंकड़ों लोगों को मीठे शरबत का वितरण कर पुण्य लाभ कमाया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय प्रजापति भाजपा जिला सहकारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, मुकुल उपाध्याय भाजपा सरवट मण्डल मीडिया प्रभारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्र फौजी प्रजापति, कथा व्यास पंडित अतुलेश मिश्रा, शिवम पाल सभासद पूजा पाल वार्ड नंबर 22, प्रियंका सैनी समाजसेविका ने शरबत वितरित किया। कार्यक्रम के आयोजन डॉ. मेघा, डॉ. भारतवीर प्रजापति, मुख्य सहयोगी देवेंद्र पाल, गौरवकांत अग्रवाल, विशेष सहयोग शक्ति प्रकाश, ध्रुव प्रजापति, अर्णव प्रजापति, कृष्णा, विशाखा, मनीषा, सपना, बुशरा सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।

 

एक पेड़ माँ के नाम
खतौली!विश्व पर्यावरण दिवस पर सी एच सी मे एक पेड़ माँ के नाम पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ के तहत पौधारोपण किया गया!इस दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं सी एच सी का स्टाफ मौजूद रहा!

 

मंत्री के जन्म दिवस पर किया वृक्षारोपण
मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा के भाजपा विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय सागर के नेतृत्व में सदर विधानसभा के चारों मंडलों में वृक्षारोपण किया गया जिसमें भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री अमित सुधा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निकुंज सिंगल अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री गौरव मुंडे मुकेश सैनी, राजू सैनी ,प्रवीण , सभासद अर्जुन प्रजापति, सनी प्रजापति, नितिन, अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।।

 

निर्जला एकादशी पर मंत्री कपिल पर किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।वैभव त्यागी के प्रतिष्ठान पूजा फोटो फ्रेम पर छबील का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से आयोजित हुआ। जिसमें सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा एवं सभासद रविकांत शर्मा एवं रजत धीमान मौजूद रहे दिन में लोगों ने मीठे शरबत का आनंद लिया चिलचिलाती धूप में ठंडा ठंडा शरबत पीकर लोगों का मन अत्यधिक प्रसन्न हो गया और सभी लोगों ने निर्जला एकादशी पर धर्म का लाभ उठाया जिसमें व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल नगर युवा अध्यक्ष विनीत धीमान द्वारा कहा गया की निर्जला एकादशी पर लोगों द्वारा शरबत का स्टॉल लगाया जाता है जो बहुत ही लाभकारी होता है इसमें पूजा फोटो फ्रेम के संस्थापक विजय त्यागी द्वारा कहा गया कि निर्जला एकादशी साल में एक ही बार आती है जिसमें लोग धर्म का कार्य कर पूर्ण रूप से लाभ उठाते हैं व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल के नगर युवा महामंत्री वैभव त्यागी द्वारा कहा गया की सनातन धर्म में एकादशी का बहुत ही बड़ा दिन माना जाता है और इस दिन लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान के बाहर शरबत का स्टाल लगाकर पूर्ण रूप से सेवा भाव से कार्य करते हैं जिसमें प्रतिष्ठान के स्टाफ द्वारा जतिन शिवम जैवित नीतू काला काला बहुत ही सुंदर कार्य किया गया है

 

टोल प्लाजा पर काटा हंगामाMuzaffarnagar News
मीरापुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।मुझेडा टोल प्लाजा पर आसपा कार्यकर्ताओे ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रही भीड को खदेडा। जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ। मिली जानकारी के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव मुझेडा स्थित टोल प्लाजा पर भीम आर्मी एवं आसपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी झडप हो गई। टोल प्लाजा पर आसपा कार्यकर्ताओ तथा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा खडा कर दिया। हंगामे के कारण मौके पर अच्छी-खासी भीड इकटठा हो गई तथा वाहनो की कतार लग गई। टोल प्लाजा पर हंगामे की सूचना मिलते ही इंस्पैक्टर मीरापुर बबलू सिंह वर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच हुई तीखी झडप भी हुई। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। हंगामे के कुछ समय बाद किसी प्रकार मामला शान्त कराया गया।
आजकल देखने मे आ रहा है कि विभिन्न संगठनो खासतौर पर किसान संगठनो द्वारा जनपद मे टोल प्लाजा पर हंगामा किया जा रहा है। किसान हितो के नाम पर चल रहे ये संगठन किसान हित मे काम ना करके अक्सर थानो व टोल प्लाजा तक ही सीमित नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि अक्सर टोल प्लाजा पर ऐसे ही संगठन हंगामा करते हैं। बीते दिन भी एक किसान संगठन ने टोल प्लाजा पर हंगामा किया था। कुछ देर हुई बहस व हंगामे के बाद मामला शान्त हो पाया। इस दौरान भारी पुलिसबल मौजूद रहा।

 

गौशाला का किया निरीक्षण
मीरांपुर। पशु चिकित्सा अधिकारी मीरापुर द्वारा कान्हा गोशाला ,मीरापुर का निरीक्षण किया गया । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में डॉक्टर अजय कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी मीरापुर द्वारा कान्हा गोशाला ,मीरापुर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सभी गोवंश स्वस्थ्य पाये गए । गौआश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में भूसा ,स्वच्छ पेयजल व हरा चारा उपलब्ध मिला। गौवंशों को नियमित रूप से हरा चारा,खल चोकर देने एवं साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गयाॉ केयरटेकर उपस्थित मिले।

 

पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने लिखा पत्र
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष चौ.योगराज सिंह ने प्रदेश के सिंचाई मंत्री को एक पत्र लिखा है। पत्र मे पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने कहा है कि पूर्वी यमुना नहर के किलोमीटर 71.578 से बांए किनारे से कल्लरपुर रजवाहा निकलता है। इस रजवाहे की टेल से लोई रजवाहा निकलता है। जिसकी लम्बाई 23.701 किलोमीटर है। लोई रजवाहे की टेल से हिण्डन, कृष्णा, दोआब चौगामा क्षेत्र से नहरे निकलती है। जिनमे रजवाहा टिकरी, निरपुडा एवं कुरथल रजवाहा तथा 6 माईनर, सूजती माइनर, भगवानपुर माइनर, दोघट माइनर, भडल माइनर,गैडबरा का माइनर और मिलाना माईनर निकलती है। जिनकी लम्बाई 96.05 किलोमीटर है। चौगामा क्षेत्र की नहरों की मुजफ्फरनगर के बुढाना क्षेत्र मे कुल लम्बाई 44.900 किलोमीटर है। बागपत जनपद मे 51.150 मीटर है। वर्तमान मे इन नहरों पर खरीब फसली सीजन मे ही पानी मिलता है। इस क्षेत्र की सभी नहरों को रबी सीजन मे भी पानी उपलब्ध कराये जाने की आवश्यक्ता है। बीते दिनो आपने ग्राम पंचायत जौला मे आयोजित कार्यक्रम मे इसकी घोषणा भी की थी। अतः इन सभी नहरो मे दोनो सीजन मे पानी उपलब्ध कराने से जनपद के गांव बिटावदा, इटावा, मिडकाली, नगवा, जौला, विज्ञाना, कुरथल आदि जनपद बागपत के कई गांव लाभान्तिव होंगे।

 

जगह-जगह लगी छबील
मुजफ्फरनगर। निर्जला एकादशी पर जनपदभर मे विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी, धार्मिक तथा व्यापारिक संस्थाओ द्वारा छबील लगाकर शर्बत वितिरित किया गया। ज्येष्ठ माह की एकादशी निर्जला एकादशी पर जनपद सहित शहर मे कई स्थानो पर मीठे शर्बत का प्रसाद वितरित किया गया। गली मौहल्लो एवं आसपास के बाजारों मे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बडे चाव से मीठा शर्बत बांटा। सुबह करीब 10-11 बजे से जगह-जगह छबील लगाकर शर्बत का प्रसाद वितरित किया गया। शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ माह की एकादशी निर्जला एकादशी पर मीठे शर्बत का वितरण, मंदिरो मे ठंडे जल से भरे जल,खरबूजा,चीनी तथा हाथ के पंखे, ककडी, खीरे आदि के दान का महत्व है। निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर मीठे शर्बत प्रसाद के वितरण का भी विशेष महत्व है। शहरवासियों ने धार्मिक भावना से ओतप्रोत हो पूरी श्रृद्धाभाव के साथ छबील लगाकर मीठे शर्बत का वितरण किया।

 

सीएम योगी का मनाया जन्मदिन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।! आर्य समाज मंदिर मुजफ्फरनगर में संयुक्त हिंदू मोर्चे द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 53 वा जन्मदिवस् बड़ी धूमधाम से मनाया गया तथा हिंदुत्व की आवाज उठाने के लिए शौर्य दिवस के रूप में सभी सहयोगी संगठनों को तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक संगीत सोम, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता कुशुरी रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने की और संचालन मनोज सैनी के द्वारा किया गया!

 

एसपी सिटी ने ली बैठक
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना खालापार पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया, विवेचकों को समयबद्ध,निष्पक्ष व गुणवत्ता पूर्वक विवेचनाओं का निस्तारण करने, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना खालापार पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम के दौरान थानों पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी अधिकारीध्कर्मचारीगण को थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियोंध्हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने तथा आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरान्त महोदय द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने, हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चेकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। अंत में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा समस्त पुलिस अधिकारीध्कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

 

मजबूत टीम की सपा की तैयारीः परवेज अली
मीरापुर/मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे विधानसभा समीक्षा अभियान के अंतर्गत मीरापुर विधानसभा क्षेत्र का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन ककरोली स्थित बैंकट हॉल में जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता व मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान के संचालन में संपन्न हुआ।
बूथ सम्मेलन की समीक्षा के बाद संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी व विधानसभा प्रभारी परवेज अली ने कहा कि सर्व समाज को सम्मिलित करके मजबूत बूथ कमेटी जल्द से जल्द तैयार करना ही समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है तथा इस लक्ष्य के साथ ही विधानसभा चुनाव 2027 समाजवादी पार्टी बहुमत से जीतेगी। जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने संबोधन में कहा कि केवल सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही महत्वपूर्ण जॉन, सेक्टर, बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी पीडीए समाज को सम्मिलित करके दी जा रही है। अनुशासन के साथ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता से संवाद रखना होगा। वरिष्ठ सपा नेता पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी के लिए मेहनत करने वाले हर कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि है।निष्ठा मेहनत से क्षेत्र में जिम्मेदारी संभालने वाले कार्यकर्ताओं को हर हाल में सम्मान दिलाया जाएगा। समाजवादी पार्टी बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर वरिष्ठ सपा नेता सैयद अली अब्बास काजमी ब्लॉक अध्यक्ष मोरना कृष्णपाल सिंह पाल सपा नेता चौधरी अजय कुमार सपा नेता शाह राजा नकवी प्रधान महेंद्र सैनी प्रधान, हाजी गुफरान तेवड़ा जिला पंचायत सदस्य हाजी मोहम्मद मूसा, इमरान खान एडवोकेट, राजू यादव, डॉ अलीशेर अंसारी,काजी अफजल, सपा नेता अजीम जैदी, मोरना प्रधान सर्वेंद्र राठी, रजनीश यादव,नगर अध्यक्ष मीरापुर ऐश मोहम्मद मेवाती, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, सरदार प्रेम सिंह, रविकांत त्यागी डॉ नबी सीकरी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शाहिद रूडकली, डॉक्टर इकबाल,राशिद मलिक, डॉ शहमत अली,पप्पू ठाकुर, इमलाक प्रधान, शमीम अब्बासी,जुबेर अंसारी, मेहरबान अली, तनवीर आलम, मौ अब्दुल सहित सभी बूथ अध्यक्ष मौजूद रहेआदि मौजूद रहे।

 

व्यावसायिक सुगमता ;ईज ऑफ डूइंग बिजनेसद्ध नीति से प्रदेश में स्थापित हो रहे है उद्योग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।व्यायसायिक सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) एवं रोजगार सृजन प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी देश के विकास के लिए यह जरूरी है कि वहाँ विदेशी निवेश की मात्रा अधिक हो। विदेशी निवेश तभी हासिल हो पाता है जब कोई भी देश अपने विभिन्न उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मानको, गुणवत्ता में अच्छा परफार्म करते हुए खरा उतरे। इस क्षेत्र में सबसे बड़ा मानक ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबार में आसानी हो। इसका सीधा सा अर्थ होता है कि देश में कारोबार नियमों और अन्य प्रशासनिक कार्यों में सरलता लाना है। देश के मा० प्रधानमंत्री जी की नीति है कि देश के उद्यमियों को विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग स्थापित हो और उनके मानक एवं गुणवत्तायुक्त उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बने। देश की उत्पादित वस्तुओं का निर्यात किया जाय। जिससे देश समृद्धशाली बने। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ष्ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सरलता लाते हुए अनेक क्षेत्रों में रिकार्ड 43 विभागों की 487 से अधिक ऑनलाइन सेवायें प्रदान की है। राज्य सरकार ने श्रम विनियमन में सुधार लाते हुए उद्यमियों, व्यापारियों एवं श्रमिकों को सहूलियत दी है। उसी तरह उद्योगों, व्यापार की निरीक्षण के नियम बनाये गये हैं। उद्योग लगाने के लिए भूमि आवंटन में वरीयता दी गई है। उद्योगों के स्थल व अन्य सम्पत्तियों के पंजीकरण मैकेनिज्म में सरलता लाई गई है। व्यापारियों उद्यमों को पर्यावरण की स्वीकृति देने तथा कर भुगतान में सुगमता लाते हुए आसान बनाया गया है। प्रदेश सरकार ने विभिन्न उद्यमों व्यापार में जारी होने वाले लाइसेंस से सम्बन्धित गतिविधियों, नियमों, आवेदन पत्रों एवं उनकी प्रक्रियाओं की नियमित समीक्षा करने संबंधी कार्यों में सुगमता लाया है। किसी भी कार्य के लिए जारी होने वाली स्वीकृतियों को ऑनलाइन करते हुए समयबद्ध कर दिया गया है। जिससे संबधित कार्य के लिए अनावश्यक देरी न हो।
प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए उद्योगों की स्थापना हेतु अनेक सुविधायें देने का कार्य किया है। उद्योगों एवं व्यापार के लिए सभी आवश्यक अवस्थापना सुविधायें दी जा रही है। प्रदेश सरकार सभी औद्योगिक सेवाओं ध् स्वीकृतियों ध्अनुमोदनों ध् अनुमतियों ध् लाइसेंस को ऑनलाइन तथा एक छत के नीचे प्रदान करने की व्यवस्था की है। इसके लिए ष्सिंगल विन्डों सिस्टम निवेशी सारथी पोर्टलष् बनाया गया है। इस नीति के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय मानकों का एक सिंगल विन्डों टेक्नोलॉजी पोर्टल विकसित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रमुख सुधारों से भारत के सबसे बड़े उद्योग तथा विदेशों के सैमसंग जैसी बड़ी कम्पनियों सहित बड़े के उद्योग प्रदेश में स्थापित हो रहे हैं। प्रदेश में उद्योगों की स्थापना से व्यापार कुशल व अकुशल श्रमिकों, शिक्षित व कौशल प्रशिक्षित युवकों को रोजगार भी मिल रहा है।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एक तरह का इंडेक्स है। इसमें कारोबार सुगमता के लिए कई तरह के पैमाने रखे गये है। लेबर रेगुलेशन, सूचनाओं की विभिन्न जानकारियों तक पहुँच, कार्यों में पारदर्शिता, ऑनलाइन सिंगल विन्डो, निर्माण परमिट, भूमि प्रशासन वाणिज्यिक विवाद इत्यादि प्रक्रियाओं इसमें शामिल है। देश में इसे उद्योग एवं आन्तरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डी०पी०आई०टी०) द्वारा तैयार किया जाता है। विश्व बैंक के सहयोग से सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के लिए बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान के तहत सुधार संबंधित प्रक्रियाओं का सुझाव दिया जाता है।
प्रदेश सरकार ने ष्निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रो का 98 प्रतिशत से अधिक निस्तारण कर संबंधित उद्योग व्यापार के कार्य में तेजी लाई जिससे समय से 12.5 लाख से अधिक विभिन्न कार्यों के आवेदन पत्रों का निपटारा होकर संबंधित उद्यम आरम्भ हुआ है।
राज्य में निवेशकों के विनियामक भार को कम करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नवीनीकरण, निरीक्षण, रजिस्टर व रिकार्ड तथा रिटर्न फाइल करने के संदर्भ में लाइसेंस एवं अनापत्ति प्रमाणपत्रों को चिन्हित करने की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए 43 से अधिक विभागों में सुधारों को लागू किया जा चुका है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में घोषित बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान रैकिंग में राज्यों की रैकिंग में उत्तर प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रगति करते हुए देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उद्योगो की सुगमता के लिए 4674 रेगुलेटरी कम्प्लायंस बर्डन को कम किया गया है। प्रदेश में उद्योगों की स्थापना से प्रदेश की चतुर्दिक प्रगति हो रही है।

 

एमको बैंक ने बांटी शिकंजी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । आदर्श महिला मर्केन्टाइल को-आपरेटिव बैंक नई मन्डी मे निर्जला एकादशी पर शिकंजी का वितरण हुआ।
इस दौरान काफी संख्या मे नागरिको ने शिकंजी का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बैंक के अध्यक्ष डा.के.सी.गोयल, बैंक संचालक आदर्श गोयल तथा श्रीमति आयुषी गोयल के अलावा बैंक मुख्यालय तथा शाखा नई मन्डी के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18618 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 2 =