News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मुजफ्फरनगर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, दर्जनों अधिकारियों का स्थानांतरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तत्काल प्रभाव से कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण विभिन्न थानों और चौकियों में किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस व्यवस्था को और सशक्त करने के उद्देश्य से की गई है।
कार्यालय क्षेत्राधिकारी सदर में तैनात निरीक्षक विपिन त्यागी को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध के रूप में थाना कोतवाली नगर भेजा गया है। थाना शाहपुर में तैनात उपनिरीक्षक योगेश तेवतिया को चौकी बीआईटी, थाना मीरापुर में नई जिम्मेदारी दी गई है। चौकी मंडी थाना खतौली से अमित कुमार को स्थानांतरित कर चौकी रात्रि पब्लिक स्कूल, थाना मंसूरपुर भेजा गया है।
चौकी जटवाड़ा थाना ककरौली से उपनिरीक्षक शिवचरण सिंह को अब सीधे थाना ककरौली में तैनात किया गया है। सुनील कुमार को थाना ककरौली से थाना फुगाना भेजा गया है। नरेन्द्र शर्मा का तबादला भी थाना ककरौली से थाना रतनपुरी किया गया है। श्रीपाल को चौकी कुटवा थाना शाहपुर से स्थानांतरित कर थाना ककरौली भेजा गया है।
चौकी विढावली थाना तितावी से उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह को थाना चरथावल भेजा गया है। चौकी सराय थाना फुगाना से शैलेन्द्र कुमार गौड़ को थाना फुगाना में तैनाती मिली है। जबर सिंह को थाना रतनपुरी से एसएसआई थाना रतनपुरी बनाया गया है।
महिला थाना में नई तैनाती पाने वाली महिला उपनिरीक्षक सीमा को थाना जानसठ से स्थानांतरित किया गया है। शुभम त्यागी को थाना रतनपुरी से चौकी करबा और थाना छपार में भेजा गया है। नरेश कुमार को एसएसआई थाना पुरकाजी से चौकी बुढाना मोड़ थाना कोतवाली नगर में तैनाती मिली है। सुरेन्द्र सिंह को थाना पुरकाजी से एसएसआई थाना पुरकाजी बनाया गया है। विनय शर्मा को थाना खतौली से चौकी मंडी थाना खतौली भेजा गया है। पिन्टू को थाना भौराकलां से चौकी सराय थाना फुगाना भेजा गया है। अभिषेक गुप्ता को थाना कोतवाली नगर से चौकी ढीढावली थाना तितावी स्थानांतरित किया गया है। सचिन कुमार को थाना नई मंडी से चौकी कम्हेडा थाना ककरौली भेजा गया है। विशाल राठी को थाना चरथावल से चौकी करवा थाना पुरकाजी भेजा गया है। दीपक कुमार को थाना बुढाना से चौकी उमरपुर थाना बुढाना भेजा गया है। राजीव सिंह को थाना पुरकाजी से चौकी भौसानी थाना पुरकाजी में तैनात किया गया है। थाना रतनपुरी से पीरुष सिरोही को चौकी जटवाड़ा थाना ककरौली भेजा गया है। हर्षित शर्मा को थाना खतौली से चौकी हुसैनपुर थाना रामराज में नई तैनाती मिली है। रामबीर सिंह को थाना खतौली से कचहरी सुरक्षा ड्यूटी पर भेजा गया है। पुलिस लाइन से श्रीकृष्ण यादव को थाना रतनपुरी, हरिओम सिंह को चौकी कुटवा थाना शाहपुर, अनवार खान को थाना खतौली, नवाब सिंह को थाना नई मंडी, अमनेह सिंह को थाना एएचटीयू, और रजनीश बाबू को थाना खालापार में तैनात किया गया है। सुकरमपाल सिंह और शिशुपाल सिंह दोनों को पुलिस लाइन से यूपी-112 में तैनाती दी गई है। आरिफ अली का पूर्व में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें चौकी कस्बा थाना खतौली में यथावत रखा गया है। विक्रांत कुमार को चौकी कस्बा थाना खतौली से चौकी भंगेला थाना खतौली और मनोज कुमार को चौकी भंगेला थाना खतौली से चौकी नगला रियावली थाना रतनपुरी भेजा गया है। राजकुमार बालियान को चौकी रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली नगर से एसएसआई थाना खतौली बनाया गया है। दीपक मावी का साइबर क्राइम से थाना खालापार स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें पुनः चौकी रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली नगर में ही यथावत रखा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि सभी स्थानांतरित अधिकारी अपनी नई तैनाती पर तत्काल योगदान करें और इसकी सूचना गोपनीय कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।

 

छह बड़े कूड़ा डलावघर  बंद कराये-पांच काम्पेक्टर जनता को समर्पित , अब सड़क पर नहीं दिखाई देगा कूड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के साथ ही गारबेज फ्री सिटी की नीति को और अधिक मजबूती प्रदान करते हुए नगरपालिका परिषद्  ने शहर के छह बड़े कूड़ा डलावघरों को बंद कराने का काम किया है। इसके लिए पालिका द्वारा करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से खरीदे गये पांच मोबाइल काम्पेक्टर को जनता को समर्पित किया है। इन डलावघरों पर ये कॉम्पेक्टर लगाये गये है, जिससे वार्डों से निकलने वाला कूड़ा सीधा कॉम्पेक्टर में डाला जायेगा। नगरपालिका परिषद् ने शनिवार की सुबह मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका यकम्पनी बागद्ध का निरीक्षण किया। शहर को गारबेज फ्री सिटी बनाने के उद्देश्य से राजवाहा रोड श्मशान घाट के पास, नई मंडी गेट नम्बर तीन, भोपा पुल के नीचे, शाकुन्तलम आवास विकास सरकूलर रोड और आर्य समाज रोड के दोनों डलावघर सहित छह बड़े कूड़ा डलावघरों को बंद कराने के लिए पांच नये मोबाइल कॉम्पेक्टर जनता को समर्पित किये। पालिकाध्यक्ष ने सभासदों, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और कॉम्पेक्टर का उद्घाटन किया और फिर हरी झंडी दिखाकर उनको रवाना किया गया। इन पांच कॉम्पेक्टर के सहारे छह कूड़ा डलावघर बंद होने से शहरवासियों को गन्दगी से निजात मिलेगी। इसके साथ ही एक कॉम्पेक्टर भाजपा कार्यालय के पास गांधीनगर डलावघर पर लगाया गया है। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने इस दौरान बताया कि 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत पालिका को प्राप्त हुई धनराशि से ये पांच कॉम्पेक्टर खरीदे गये हैं। इन पर 1.54 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। पांचों कॉम्पेक्टर पालिका के साथ अनुबंध के आधार पर कार्य कर रही निजी क्षेत्र की कंपनी जेएस एनवायरो सर्विसेज प्रा.लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर नितेश चौधरी को सौंप दिये गये हैं। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि शहर को कूड़े और गंदगी से मुक्त करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सके। आज जिन छह बड़े कूड़ा डलावघरों को बंद किया गया है, यह केवल सफाई व्यवस्था का सुधार नहीं है, बल्कि यह हमारी सोच और हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। अब गंदगी के ढेर नहीं लगेंगे, बदबू और बीमारी नहीं फैलेगी। हमने आधुनिक तकनीक से लैस पाँच मोबाइल कम्पैक्टर आपकी सेवा में समर्पित किए हैं, ताकि हर वार्ड से निकलने वाला कचरा सीधे कम्पैक्टर में डाला जाए और शहर की गलियां स्वच्छ बनी रहें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के पैमने पर यह बदलाव केवल नगरपालिका के प्रयासों से संभव नहीं होगा। जब तक जनता के लोग समर्पित होकर सहयोग नहीं करेंगे, तब तक मुजफ्फरनगर को ‘गार्बेज फ्री सिटी’ बनाने का सपना अधूरा रहेगा। मैं आप सबसे अपील करती हूँ कि घर का कचरा समय पर वार्डों में पहुंच रही गाड़ियों को ही दें, गली-नुक्कड़ों पर कूड़ा न फेंके और स्वच्छता को अपनी आदत बनाएँ। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि नई कंपनी को कार्य संभालने के दौरान शहर में 29 कूड़ा डलावघर दिए गये थे, जिनमें से अभी तक 12 डलावघर और गारबेज प्वाइंट को खत्म कर दिया गया है। अब 17 गारबजे प्वाइंट बचे हैं, इनमें भी कुछ बड़े डलावघरों को पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के दिशा निर्देशन में जल्द बंद कराने की तैयारी है। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद रितु त्यागी, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, शौकत अंसारी, अमित पटपटिया, मनी पटपटिया, अन्नू कुरैशी, नौशाद पहलवान, सतीश कुकरेजा, अब्दुल सत्तार, विजय चिंटू, ललित कुमार, मौहम्मद गुलरेज राजू, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही, सीएसएफआई योगेश गोलियान, एसएफआई प्लाक्षा मैनवाल, वैशाली सोती, लिपिक मैनपाल सिंह, आईटी प्रियेश कुमार, जेएस एनवायरो के प्रोजेक्ट मैनेजर नितेश चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

26 अगस्त को होगी पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की श्रद्धाजंलि सभा
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक यशपाल मलिक ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि 26 अगस्त 2025 दिन मंगलवार को दोपहर एक बजे थाना फुगाना के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। यशपाल मलिक ने बताया कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि को वीएन फार्म मे श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के नामचीन नेता इस श्रद्धांजलि सभा मे शामिल होंगे। आर्य प्रतिनिधि सभा की और से रविन्द्र आर्य द्वारा कार्यक्रम में सहयोग का आश्वासन दिया गया है। इसके अलावा समाज के प्रमुख लोग राजीव मलिक, बिजेन्द्र प्रधान, डा.आर.एस.तोमर, वीरपाल, मास्टर राजवीर सिंह, सुभाष आर्य, अंकुश मलिक भी श्रद्धांजलि सभा की तैयारियो मे जुट गए हैं।

 

2027 के चुनाव में जनता देगी जवाबः शिवपाल यादवShivpal Yadav
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव को फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। पार्टी कार्यकर्ता 2027 के चुनाव की तैयारी मे जुट गए हैं। भाजपा शासन मे वोटों की चोरी हो रही है। बिहार का चुनाव इसका उदाहरण है। बिहार में मतदाता सूची से लाखों वोटरों के नाम गायब हो चुके हैं। भाजपा की करनी और कथनी मे बडा अन्तर है। भाजपा अपने वायदों को पूरा नही करती है।
शनिवार की सुबह गोकुल सिटी स्थित सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव ईलमसिंह गुर्जर की पौत्री के जन्मदिन पर आयोजित निजी कार्यक्रम में सम्मलित होने पहुंचें सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं जसवन्त नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए उक्त उदगार व्यक्त किये। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अपने वायदों पर खरी नही उतरी है। उन्होंने कटाक्ष किया कि भाजपा काम नही करती। उन्होने कहा कि गुजराती लोग बस शहरों के नाम बदलने मे लगे रहते है। शहरों और जिलो का नाम बदलने वाले गुजराती अपना नाम भी बदल लें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सहारनपुर के जलालाबाद का नाम बदलकर परशुराम नगर रख दिया है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग जनता को आपस में लडाना चाहते हैं। उन्होने कहा कि अगले वर्ष त्रिस्तरीय चुनाव हैं। उसके बाद वर्ष 2027 में विधायकी का चुनाव है। जिसको लेकर पार्टी में रणनीति बनाई जा रही है। सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि 2027 के चुनाव में वोट चोरों के खिलाफ जनता खुद फैसला ले लेगी। पीडीए के विषय मे श्री यादव ने कहा कि पीडीए में पिछडा, दलित, अल्पसंख्यक के अलावा स्वर्ण भी शामिल हैं। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जो जनता से विकास का वायदा किया था उसे पूरा नही किया। वह लोगों को इधर-उधर की बातों में उलझा कर गुमराह करना चाहती है। कार्यक्रम में सपा सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, वरिष्ठ सपा नेता ईलमसिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला राणा, पवन बंसल, मीडिया प्रभारी साजिद हसन, बोबी त्यागी,पूर्व मंत्री महेश बंसल सहित पार्टी नेता एवं पदाधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

इनामी शातिर दबोचेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।थाना भोपा पुलिस एवं एसटीएफ नोएडा यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के अभियोग में 16 वर्षों से फरार/वांछित व 40-40 हजार रूपयों के इनामी अभियुक्तगण गिरफ्तार। अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई एवं प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस एवं एसटीएफ नोएडा की संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही। थानाक्षेत्र भोपा में वर्ष 2009 में विनोद कुमार व वर्ष 2010 में उनके पिता राजकरण की हत्या कारित करने के सम्बन्ध में थाना भोपा पर वांछित व 40-40 हजार रूपये के इनामी अभियुक्तों को थाना भोपा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सानन्द, अहमदाबाद, गुजरात व प्रतापनगर जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण धीरज राठी पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम भोपा थाना भोपा, नीरज पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम भोपा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 ओमप्रकाश सिंह थाना भोपा, उ0नि0 अक्षय पीके त्यागी एसटीएफ, नोएडा। गिरफ्तार अभियुक्तगण वर्ष 2009 व 2010 से थाना भोपा पर वांछित/फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक अपराध द्वारा 40-40 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

 

एसपी सिटी ने समस्याओं को सुना
खतौली। पुलिस अधीक्षक नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पर समाधान दिवस के दौरान जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना खतौली पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान महोदय द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान थाना प्रभारी खतौली बृजेश कुमार शर्मा सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

 

सी ओ बुढाना ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
शाहपुर। थाना पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में सी ओ बुढाना गजेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निस्तारण कराया। इस दौरान सी ओ बुढाना गजेंद्र सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण किया। वहीं सी ओ बुढाना अधीनस्थों को निर्देशित किया कि गांव में अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर शांतिभंग में पाबंद करने की कार्रवाई शुरू कर दे। इस मौके पर शाहपुर थानाध्यक्ष मोहित चौधरी आदि शामिल रहें।

 

समाधान दिवस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी समस्याएं
छपार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना छपार पर समाधान दिवस के दौरान जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कंडारकर द्वारा थाना छपार पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान द्वारा जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त समाधान दिवस में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर डा0 रवि शंकर एवं थानाध्यक्ष छपार श्री गजेन्द्र सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

 

अंगदान, शिक्षा, पर्यावरण व स्वच्छता को लेकर रैली
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।राज एकेडमी एवं शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान मे एक भव्य रैली का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने कहा की रैली का मुख्य उद्देश्य है पर्यावरण संरक्षण शिक्षा जागरूकता व अंगदान के प्रति जनमानस को प्रेरित करना है। जो कि एक सराहनीय कदम है । राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने विद्यालय के बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति एवं भाईचारे से संबंधित जो झांकियां बनाई गई बहुत आकर्षक थी। इस अवसर पर अंगदान के पोस्टर बनाने वाली छात्रों को कपिल देव अग्रवाल जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।रोटरी क्लब सखी की अध्यक्ष श्रीमती नीलम गुप्ताने रैली में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी ।रैली कस्बे के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं के कार्य की सराहना करते हुए सभी नगर वासियों एवं नगर पालिका और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक बाटला, एवं भाई श्याम पाल जी और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक अरविंद गुप्ता जी ने बताया की छात्र-छात्राएं रैली के दौरान स्कूल चलो अभियान, कोई भी बच्चा शिक्षा के बिना, एक छात्र एक पेड और मेरा नगर सुंदर नगर, जैसे संदेश के माध्यम से कस्बे के नागरिकों से सहयोग की अपील की। शाहपुर कस्बे में इस तरह के विषयों को केंद्र में रखकर पहली बार रैली का आयोजन किया गया। जो निश्चय ही जन जागरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

 

कपड़ा मार्केट व्यापार संगठन जिलाध्यक्ष किया मनोनीत
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह की संतुति पर जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा व्यापार संगठन के जिला मंत्री श्री सुनील अरोरा उर्फ विक्की अरोरा को कपड़ा मार्केट व्यापार संगठन संबद्ध उ० प्र० उद्योग व्यापार संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी, संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति समिति संयोजक राजकुमार कालरा, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंघल द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील अरोरा को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बधाई प्रेषित की एवं संयुक्त रूप से कहा कि कपड़ा मार्केट कि कोई भी समस्या जो नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील अरोरा द्वारा उठाई जाएगी उसको उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि एवं संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा प्रमुखता के साथ संबंधित अधिकारियों को संज्ञानीत कराते हुए हल कराया जाएगा। इस अवसर पर एस डी मार्केट दुर्गा मंदिर इकाई के पदाधिकारी श्याम सैनी, अनुज मित्तल, अन्नू भाई, संदीप, बिट्टू, चंचल सिंगल, सहित अनेको पदाधिकारीयो एवं व्यापारियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए नव नियुक्त कपड़ा मार्केट जिलाध्यक्ष को बधाई प्रेषित की गई।

 

समाधान दिवस पर एसपी देहात ने सुनी समस्याएं
बुढ़ाना। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना बुढाना पर समाधान दिवस के दौरान जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल तथा एसडीएम बुढ़ाना श्रीमती अपूर्वा यादव द्वारा थाना बुढ़ाना पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान थाना प्रभारी बुढ़ाना श्री आनन्द देव मिश्रा सहित पुलिसध्प्रशासन के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहें।

 

डिस्ट्रिक्ट लेवल पर वर्ल्ड विजन विद्यालय को मिला गौरव
प्रधानाचार्या डॉक्टर मृणालिनी अनंत बनीं डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुजफ्फरनगर और आस-पास के जिलों के लिए यह गर्व का क्षण है कि वर्ल्ड विजन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर के रूप में घोषित किया गया है। वह कई वर्षों से सीबीएसई में रिसोर्स पर्सन और मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्यरत हैं। उनकी उपलब्धियों व सराहनीय कार्य को देखते हुए बोर्ड द्वारा उनको यह सम्मान दिया गया। सीबीएसई की इस घोषणा के साथ ही डॉ. मृणालिनी अब जिले स्तर पर शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं शैक्षिक गुणवत्ता को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगी। उनका चयन जिले की शिक्षा व्यवस्था के लिए एक नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में इस उपलब्धि को लेकर उत्साह का माहौल है। सभी ने डॉ. मृणालिनी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षण के नए अवसर प्राप्त होंगे।विद्यालय प्रबंधन ने भी इसे संस्थान के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि पूरे जिले की शैक्षिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है।

 

एलुमनाई टॉक एवं करियर मार्गदर्शन सत्रा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जानसठ रोड स्थित एस. डी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आज एक प्रेरणादायी एलुमनाई एवं करियर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र की विशेष अतिथि कॉलेज की पूर्व छात्रा मानसी सिंघल, सीनियर आईटी इंजीनियर, इ0वाई0 ग्लोबल डिलीवरी सिर्विस, गुड़गावं रही। मानसी सिंघल ने विद्यार्थियों को अपने कॉलेज जीवन से लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन तक की प्रेरणादायक यात्रा साझा की। उन्होने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि सपनों को पूरा करने के लिए केवल इच्छा पर्याप्त नहीं, बल्कि उस दिशा में सतत प्रयास, धैर्य और अनुशासन भी जरूरी है। मैंने अपने जीवन में सीखा है कि असफलता अंत नहीं, बल्कि एक नया अवसर है। हर चुनौती को अवसर के रूप में देखिए, कठिनाइयों से घबराइए नहीं बल्कि उनका डटकर सामना कीजिए। समय का सम्मान कीजिए, क्योंकि समय ही सफलता का सबसे बड़ा निवेश है। अगर आप ईमानदारी से मेहनत करेंगे और खुद पर विश्वास रखेंगे, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सही योजना, निरंतर अभ्यास, और मानसिक संतुलन बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। साथ ही छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार करियर चुनने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी। सचिव श्री अनुभव कुमार ने अपने धन्यवाद संबोधन में कहा कि हमारी पूर्व छात्रा मानसी सिंघल ने न केवल अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है, बल्कि हमारे संस्थान के गौरव को भी बढ़ाया है। आज का उनका सत्र हमारे छात्रों के लिए एक नई प्रेरणा और दिशा लेकर आया है। हम उनके अमूल्य समय और प्रेरणादायक अनुभव साझा करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य ऊँचा रखें और उसके लिए मेहनत करने से कभी पीछे न हटें। असफलता से डरने की बजाय उससे सीखें। अनुशासन, सकारात्मक सोच और ईमानदार प्रयास ही आपको सफलता के शिखर तक ले जाएंगे। याद रखिए, आपका हर छोटा कदम आपको अपने बड़े सपने के करीब ले जाता है। निदेशक डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा आज आपने एक जीवंत उदाहरण देखा कि कैसे एक साधारण छात्रा कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से ऊँचाइयों तक पहुँच सकती है। आप सभी में वही क्षमता और प्रतिभा है, बस जरूरत है उसे पहचानने और सही दिशा में मेहनत करने की। कॉलेज आपको मंच देता है, लेकिन आपकी मेहनत ही आपको आगे ले जाएगी। हर दिन को एक नया अवसर मानकर सीखते रहें, चुनौतियों को स्वीकार करें और अपने सपनों की ओर बढ़ते रहें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उत्साहपूर्वक अपने प्रश्न पूछे।

 

मोनू खटीक के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री
बुढ़ाना। कुछ दिन पूर्व बुढ़ाना कस्बे में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा पीट-पीटकर मोनू खटीक की हत्या कर दी गई थी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इसी मामले में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ. संजीव बालियान बुढ़ाना पहुंचे। उन्होंने भाजपा व समाज खटीक समाज के गणमान्य लोगों के साथ मृतक मोनू खटीक के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। परिजनों से मिलकर संजीव बालियान ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। डॉ. संजीव बालियान ने प्रशासन से भी मांग की कि मामले की त्वरित जांच कर सभी आरोपियों को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए। साथ ही, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री कृत्यांश खटीक,क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिन्होंने मोनू खटीक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और परिवार को ढांढस बंधाया।

 

जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का महामना मालवीय इंटर कॉलेज में आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। महामना मालवीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रंजन सिंह पुंडीर जी ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए किया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में संपन्न हुई अंडर 14 प्रतियोगिता में डीएवी इंटर कॉलेज के अंश पाल देवांश वीर चौधरी, अंडर 17 में कक्षा 11 डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर के दीपांशु देव, विनीत तथा एम.एम.इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के शिवांश अवीश कुमार तथा अंदर-19 वर्ग में जीआईसी के खिलाड़ी कन्हैया मंडल प्रतियोगिता सहारनपुर के लिए चयनित हुए। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी विजय खिलाड़ियों को साधुवाद दिया तथा आगे भी अच्छे प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। कॉलेज के शारीरिक शिक्षक श्री राजीव कुमार जी के द्वारा प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया। कॉलेज के समस्त स्टाफ ने प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया।

 

दूसरे दिन बिजनौर के अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम
मुजफ्फरनगर। नुमाईश मैदान परिसर मे चल रही अग्निवीर भर्ती में बिजनौर के अभ्यर्थियों ने दमखम दिखाया। सैकडो अभ्यर्थियो ने दौड, उॅची कूद,लम्बी कूद आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेरठ रोड स्थित नुमाईश मैदान परिसर में चल रही अग्निवीर भर्ती में शनिवार को बिजनौर जनपद के सैकडो अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। सैन्य अधिकारियों के निर्देशन मे चल रही अग्निवीर भर्ती में बिजनौर जिले के अभ्यर्थियो ने हिस्सा लिया। इस दौरान सैन्य अधिकारी, पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। विदित हो कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व मे ही विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित कर दी गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से भर्ती स्थल एवं उसके आसपास कडे सुरक्षा प्रबन्ध किए गए हैं। मेरठ रोड पर अग्निवीर भर्ती के चलते बैरिकेटिंग की गई है।

 

श्रद्धालुओं ने किया शनिश्चरी अमावस्या पर शनिदेव का पंचामृत अभिषेकMuzaffarnagar News Shanidham
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।इस वर्ष की अंतिम शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर चरथावल मोड़ स्थित सिद्ध पीठ श्री शनि धाम मंदिर के प्रांगण में पितरों के कल्याणार्थ श्रद्धालुओं की भीड़ आज प्रातः काल से ही पूजा अर्चना के लिए मंदिर प्रांगण में उमड़ी। उपरोक्त जानकारी देते हुए शनि धाम मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष शरद कपूर ने बताया कि प्रातः काल सुंदरकांड का पाठ प्रेम प्रकाश अरोड़ा मानव कल्याण परिषद वालों के द्वारा किया गया। तत्पश्चात 31 यजमानों द्वारा घी, नील, दूध, दही, शहद के साथ भगवान शनि देव का पंचामृत अभिषेक किया गया। उसके बाद महा आरती तथा 56 भोग का प्रसाद भगवान शनि देव को अर्पित किया गया। बाद में विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस बार 56 भोग व भंडारे का आयोजन हिमांशु कुमार पुत्र दिनेश कुमार मेरठ वालों द्वारा आयोजित किया गया। भगवान शनि देव की पूजा पाठ में धार्मिक कार्यक्रम पंडित केशवानंद सिद्ध पीठ वाले, पंडित संजय मिश्रा, पंडित संतोष मिश्रा, शिवा पंडित आदि ने संपन्न कराए। मंदिर कमेटी की ओर से इस अवसर पर अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, नरेंद्र पवार, मुकेश चौहान, संदीप विश्वकर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सेवा कार्यों में प्रदीप कृष्णापुरी वाले, सुभाष चंद्र अग्रवाल शिक्षा विभाग वाले, सतीश, आशीष, श्रीमती मंज,ू राकेश कुमार शनि सिक्योरिटी वाले व नीटू भारद्वाज आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। गौरतलब है कि इस वर्ष की अंतिम शनिश्चरी अमावस्या पर पितरों के लिए दान पूजन करने और उनके कल्याणार्थ पूजा पाठ करने से परिवारों में पितरों की शांति होती है इसके लिए शनि पूजा सर्वोत्तम है।

 

आशादीप संस्थान को गुडविल सोसायटी ने भेंट किया वैक्यूम क्लीनर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।स्थानीय जानसठ रोड स्थित आशादीप मूक बधिर संस्थान को सफाई स्वच्छता एवं शुद्ध पर्यावरण बनाए रखने की दृष्टि से उत्तम क्वालिटी का यंत्र वैक्यूम क्लीनर गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल एवं सचिव होती लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सोसाइटी की टीम एवं आशादीप संस्थान के पदाधिकारी की उपस्थित में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यांग रक्षक विभाग के कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भेंट किया।इस अवसर पर जिला दिव्यांग अधिकारी सुश्री दीक्षा उपाध्याय भी उपस्थित रही। उन्होंने संस्था को समुचित विभागीय सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर इस समारोह का श्री गणेश किया। आशादीप संस्थान एवं गुडविल सोसायटी के पदअधिकारियों एवं सदस्यों ने माल्यार्पण कर तथा शॉल भेटकर एक प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष इंजीनियर लोकेश चंद्रा ने जहां संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया, वहीं गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने सोसाइटी के कार्यक्रमों की समीक्षा की। मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप कैबिनेट मंत्री ने गुडविल सोसाइटी एवं आशादीप संस्थान की सेवा भावना तथा मानवीय रचनाओं की समीक्षा की तथा प्रशंसा की। इस अवसर पर राजेंद्र साहनी, श्याम लाल बंसल, नरेंद्र बंसल, राजेंद्र गोयल, बृजमोहन शर्मा, रमेश चंद्र सिंघल, टोनी बिंदल, एल.के मित्तल, अवनीश मोहन तायल, विनोद संगल, देवेंद्र गर्ग, नरेश शर्मा, रामकुमार तायल, बीएम गुप्ता, बोहरनलाल, बी. आर शर्मा, रुचि वर्मा, बीबी गुप्ता, रामवीर सिंह, एल. के गुप्ता, केके शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

आज होगा गीता पाठ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भरतिया कॉलोनी मुजफ्फर नगर में श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा 24 अगस्त -25 को गीता पाठ एवं भजन भाव का आयोजन होगा। परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की सद्प्ररेणा एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से गीता पाठ ,भजन भाव का भव्य आयोजन श्री डॉ आदेश कुमार सिंघल एवं श्री मति अर्चना सिंघल जी के सौजन्य से 24- अगस्त 2025 दिन रविवार को 270/17 भरतीया कॉलोनी गली नं0 3/3 पीपल वाली गली जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में सायं 06ः30 बजे से रात्री 8बजे तक होना निश्चित हुआ है।

 

कई चौकी प्रभारी बदले
मुजफ्फरनगर। एसएसपी द्वारा देर रात कई चौकी प्रभारी सहित सब इंस्पेक्टर बदले गए। विशाल राठी पुरकाजी कस्बा इंचार्ज बने, सुरेंद्र सिंह एसएसआई पुरकाजी बने, नरेश सिंह चौकी इंचार्ज बुढ़ाना मोड बने, राजकुमार बालियान एसएसआई खतौली बने, दीपक कुमार चौकी प्रभारी रामलीला टिल्ला बने।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20504 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + thirteen =