News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

दीपावली मिलन समारोह का भाविप मैन शाखा द्वारा हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।भारत विकास परिषद, मेन शाखा, मुजफ्फरनगर द्वारा दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन  बड़े हर्षोल्लास एवं पारिवारिक वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् से हुआ। परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा दीपों के पर्व को उल्लास, उमंग और एकता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में पंचदेव आराधना की गई अन्य रंगारंग कार्यक्रम में रामायण पर प्रश्नोत्तरी सरप्राइज गेम जैसे अनेक मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें सभी परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अन्य कार्यक्रम में राजीव त्रिखा ने गीत के माध्यम से महफिल में समा बांध दिया ।अनिल शर्मा ने दीपावली पर कविता सुनाई । तनीषा एवं काव्या की सुंदर नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया ।छोटी सी बिटिया रितिका पांडे ने अपनी एक प्यारी सी कविता प्रस्तुत की।सभी उपस्थित परिवारों को विशेष दीपावली उपहार प्रदान किए गए सरप्राइज गेम वंदना शर्मा एवं नवनीत गुप्ता द्वारा, अंताक्षरी कार्यक्रम सुनीता शाह द्वारा और रामायण पर प्रश्नोत्तरी डॉ अंजलि गर्ग द्वारा करवाई गई ।दीपोत्सव की इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने का श्रेय शाखा के सचिव नवनीत गुप्ता एवं नीरज सिंघल को जाता है ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजली गर्ग और नवनीत गुप्ता ने किया कार्यक्रम के अंत में सार्थक एनजीओ द्वारा के पी राठी जी ने सभी सदस्यों को चांदनी का पौधा वितरित कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया ।कार्यक्रम के संयोजक धीरज उपाध्याय केपी राठी नितिन गर्ग राजीव त्रिखा प्रीतिवर्धन शर्मा यशपाल अरोड़ा रहे कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में मनोज शर्मा राहुल कुशवाहा दीपक गर्ग अरुण मित्तल सुखबीर सिंह मनोज राठी आशुतोष अग्रवाल पुरुषोत्तम अग्रवाल वीरेंद्र अग्रवाल विनोद अग्रवाल अशोक सिंघल (संरक्षक )हर्षवर्धन जैन (संरक्षक ) बृजभूषण गुप्ता राजेंद्र सैनी नीरज गुप्ता  डॉक्टर बी के आत्रे बृजमोहन शर्मा विनय गर्ग विपिन पवार राजकुमार गुप्ता अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे शाखा के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने सभी का आभार प्रकट किया संरक्षक हर्षवर्धन जैन ने दीपावली के अवसर पर अपने आशीर्वचन से सभा को संबोधित करते हुए समाप्त किया कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थित जनों ने गरमागरम स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। 

मुठभेड में शातिर दबोचाMuzaffarnagar News
रतनपुरी। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा 01 शातिर गौकश अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 पैशन प्रो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद की।  अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी राकेश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।  थाना रतनपुरी पुलिस नंगला भनवाडा तिराहा भट्टे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसें पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु उक्त व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल को न रोकते हुए ग्राम भनवाडा के जंगल भटे की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल लेकर भागने का प्रयास किया, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का पीछा किया गया, तेज गति होने के कारण बदमाश की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी, अपनी तरफ पुलिस टीम को आता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए ईख के खेत में घुस गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें उक्त बदमाश घायल हो गया। घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 पैशन प्रो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किये गये। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, व0उ0नि0 जबर सिंह, उ0नि0 मोहित कुमार, उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह, का0 नवीन, गजेन्द्र मावी थाना रतनपुरी शामिल रहे।किसानों की 17 सूत्रीय मांगों को सौंपा ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। किसानो से जुडी विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने कलैक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।   पूर्व मे की गई घोषणा के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै.नरेश टिकैत की अध्यक्ष्ता में भाकियू कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर में धरना-प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें गन्ना मूल्य बढाए जाने की मंाग, स्मार्ट मीटर का विरोध,एमएसपी का मामला, कृषि यन्त्रों पर जीएसटी में छूट की मंाग आदि मांगो को लेकर 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।   धरने को सम्बोधित करते हुए भाकियू अध्यक्ष चै.नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानो की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार का नैतिक दायित्व है कि वह किसानों की समस्या के प्रति गंभीर रूख अख्तियार करे। श्री टिकैत ने कहा कि कृषि प्रधान  देश में भी यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नही होगा अर्थात किसान परेशान रहेगा तो यह अपने आप में विचारणीय है।  यदि किसानो की समस्याओं के प्रति सरकार गंभीर हो तथा तथा समय-समय पर किसान हित मंे कार्ययोजना बनती/चलती रहे तो किसानों को आन्दोलन/धरना-प्रदर्शन की जरूरत ना पडे। यही सब कारण हैं कि भाकियू को किसानो की समस्याओं को लेकर धरने  आदि की जरूरत पडती है।   धरने पर भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी, एनसीआर अध्यक्ष विकास शर्मा, पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूखी, कपिल सोम, ओमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

 

छात्रा अनुष्का को मिली एक दिन की ग्राम प्रधान की कमान
मुजफ्फरनगर।  मिशन शक्ति के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंभालकी/कोलाहेड़ी में जनता इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का को ग्राम प्रधान का तथा विधा विकासिनी कॉलेज गुरुकुल की छात्रा ऋतु रोशवाल को ग्राम सचिव का एक दिन का कार्यभार सौंपा गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह ने कहा कि आज के युग में महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं का शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऐसे अभियानों से समाज में जागरूकता और आत्मविश्वास दोनों बढ़ते हैं।

 

मिलावटी मावे के मावा आढती एसोसिएशन खिलाफः दिनेश बंसल Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मावा आढती एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि वे गुववक्तापूर्ण मावा ही बेचते हैं। किसी के जीवन से खिलवाड नही किया जायेगा।   रूडकी रोड स्थित ग्रीन एप्पल रेस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के पदाधिकारी दिनेश बंसल, सुनील सिंघल व अनिल तायल ने कहा कि प्रशासन द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं। उसी के अनुसार हम गुणवत्तापूर्ण  मावे की बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 5 दिन पूर्व फक्करशाह चैक पर खादय विभाग की टीम ने 180 किलो मावा जब्त किया था। तथा उसे नष्ट करने की बात कही थी। तब एसोसिएशन के पदाधिकारी वहंा पहंुचे। उन्होंने कहा कि उक्त मावे का सैम्पल ले लो तथा इस मावे को फ्रीजर मे रखवा दो। तब मावे को फ्रीज मे रखवा कर प्रशासन ने उसका सैम्पल जाॅच के लिए भेज दिया था। उक्त सैम्पल में 27.8 प्रतिशत फैट मिला है। जो मानक से 2 प्रतिशत कम है। उन्होंने कहा कि हम मावा आढती सिर्फ एक ही सामान बेचते हैं। जबकि उन्हे भी 99 सामान बाजार से खरीदने पडते हैं। तो हम किसी भी सूरत में स्वास्थ्य को नुकसान पहंुचाने वाले मावे की बिक्री नही करंेगे तथा प्रशासन के निर्देशानुसार ही बिक्री करेंगे। उन्होंने कहा कि मावा एसोसिएशन के व्यापारी जो पहले दूसरे संगठन मे थे। अब उन्होने उस संगठन को छोडकर दूसरे संगठन में शामिल हो गए हैं। इसलिए हमारे द्वारा छोडे गए संगठन के एक बडे नेता हमसे ईश्र्या रखते हैं। तथा अनावश्यक हमारे काम में हस्तक्षेप करते हैं। मावा आढतियों ने कहा कि हमारा प्रशासन से वादा है कि ना तो हमने पहले कभी मिलावट का साथ दिया है। ना ही भविष्य मे देंगे।   प्रेसवार्ता में पवन तायल, रविन्द्र कुमार, कुमार गौरव मित्तल, राकेश गर्ग, जगपाल सिंह, संजीव तायल आदि मौजूद रहे।

 

दीपावली महोत्सव मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, केशवपुरी, मेरठ रोड, गुठनगर में शुक्रवार को दीपावली महोत्सव बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर को दीपों, फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और खुशियों से सराबोर हो उठा। महोत्सव में विद्यार्थियों के बीच रंगोली प्रतियोगिता, दीप-सज्जा प्रतियोगिता और ग्रीटिंग कार्ड (शुभकामना पत्र) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन निर्णायक मंडल की सदस्याएँ- श्रीमती अनुराधा चैधरी, श्रीमती रेनू रंजन और श्रीमती वांशिका गौतम ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य कौशल आर्य ने उपस्थित सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, आचार्य-भाइयों और पत्रकार बंधुओं का स्वागत किया तथा दीपावली, छठ, गोवर्धन पूजा और भैया दूज की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व भारतीय संस्कृति और एकता के प्रतीक हैं, जो हमें प्रकाश, प्रेम और सहयोग का संदेश देते हैं। इस अवसर पर श्री मुकेश दत्त शर्मा, भोपाल सिंह,  योगेन्द्र शर्मा, श्रीमती नंदिनी शर्मा, श्रीमती रागिनी, श्रीमती इंदु त्यागी, श्रीमती सविता और मनोज मित्तल सहित सभी आचार्य बंधु-बहनों का विशेष सहयोग रहा। पूरे आयोजन ने विद्यालय परिवार में उल्लास और सांस्कृतिक सौहार्द का माहौल बना दिया।

 

दीपावली प्रतियोगिता हुई आयोजित
शाहपुर। राज अकादमी में दीपावली के पावन अवसर पर दिनांक 17 अक्टूबर को एक रंगारंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्रों ने सुंदर रंगोली बनाई, दीयों और मोमबत्तियों को सजाया तथा दीपावली से संबंधित चित्रों को रंगों से सजाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। छात्रों ने रंगोली में फूलों, कलात्मक आकृतियों और पारंपरिक डिजाइनों का प्रयोग किया। वहीं, मोमबत्तियों की सजावट में रिबन, चमकीले पत्थर, ग्लिटर और पारंपरिक रंगों का उपयोग कर सुंदरता में चार चाँद लगाए। कुछ विद्यार्थियों ने अपनी कला में पारंपरिक दीपावली संदेशों को भी जोड़ा और पर्यावरण-संवेदनशील विषयों को दर्शाया जैसे कि ‘ग्रीन दिवाली, क्लीन दिवाली’। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में न केवल रचनात्मकता का विकास हुआ, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता भी बढ़ी। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या सानिया मिर्जा जी के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।  यह आयोजन न सिर्फ छात्रों के लिए आनंद और सृजन का अवसर बना, बल्कि स्कूल के वातावरण में दीपावली की रौशनी और उल्लास को भी भर गया।

 

जौली में कोल्हू उद्घाटन
मुजफ्फरनगर।  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कादिर राणा ने ग्राम जौली में मौ०उस्मान के कोल्हू का उद्घाटन किया। क्षेत्र के अनेक लोगों से संपर्क संवाद मे पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि पश्चिमी यूपी के सर्दी सीजन के प्रमुख कुटीर गन्ना उद्योग कोल्हू से गन्ना किसानों को नगद भुगतान से अनेक समस्याओं से तत्काल राहत मिलती है। पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि गन्ना बेल्ट में गन्ना पूरी तरह तैयार है लेकिन सरकार गन्ना रेट अभी तक तय नहीं कर पा रही है। उन्होंने सरकार से तत्काल गन्ना रेट घोषित करने व मिलो पर बकाया भुगतान की मांग रखते हुए बढ़ती महंगाई के अनुसार गन्ना रेट की मांग को लेकर भाकियू के धरना प्रदर्शन को पूरी तरह समर्थन जताया।

 

 यातायात के नियमों के विषय में बताया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मिशन शक्ति  फेस 5.0 अभियान के अंतर्गत अटल आवासीय विधालय भोपा मु नगर में एसएसआई कर्मवीर सिंह,महिला एस आई अजय यादव, महिला कांस्टेबल शिवानी आदि ने बालिकाओं को सुरक्षा ,सम्मान, स्वाबलंबन , व यातायात के नियमों के विषय में बताया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे- ’विधवा पेंशन योजना’ वृध्दावस्था  पेंशन  योजना  सुकन्या समृद्धि योजना’प्रधानमंत्री आवास योजना  उज्ज्वल योजना मुख्यमंत्री  सामूहिक विवाह योजना’राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधान मंत्री जन अरोग्य योजना,नशा मुक्ति भारत अभियान आदि से अवगत  कराते हुए  तथा महिलाओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- वूमेन पावर लाइन-1090 महिला हेल्पलाइन नंबर -181 पुलिस आपातकालीन सेवा -112 स्वास्थ्य सेवा-102,108 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर -1076 ’चाइल्ड लाइन 1098 1930 साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर  आदि के बारे में जानकारी  दी गयी तथा पंपलेट वितरित की गई।

 

कार्यक्रम का आयोजन किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के सभागार में एम०बी०ए० व एम०सी०ए० विभाग के छात्र/छात्राओं द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर दिवाली धमाल समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आपस में एकता, प्रेम और साथ रहने की भावना को विकसित करना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता जी द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में एम०बी०ए० व एम०सी०ए० प्रथम व द्वितीय वर्ष के समस्त छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता जी ने सभी छात्र/छात्राओं व अध्यापको को दीपावली की शुभकामनायें दी। आगे उन्होने सभी को परस्पर प्रेम से रहने का संदेश देते हुये कहा कि दिवाली प्रकाश का उत्सव है। जोकि धार्मिक आस्था सुख-समृद्धि की देवी लक्ष्मी व बुद्धि के देवता और बाधाओं को दूर करने वाले गणेश जी से भी जुड़ा है। यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की बुराई पर अच्छाई की और अज्ञान पर ज्ञान की जीत का भी प्रतीक है। सभी त्योहारों की भावना एक ही होती है, श्एकता, प्रेम और साथ रहने की भावना। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में न केवल सांस्कृतिक समझ विकसित करते हैं बल्कि उन्हें समाज की विविधता को सम्मानपूर्वक स्वीकारने की प्रेरणा भी देते हैं। अंत मे उन्होनें सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
वरिष्ठ प्रवक्ता रितु मित्तल ने दीपावली की बधाई देते हुये कहा कि सभी अपने घरों, मंदिरों व कार्यस्थलों की दीपों से रोशन करें व अपने परिवार के साथ मिलकर धूमधाम से त्यौहार का आनंद लें। कार्यक्रम का आयोजन डा० विभूति अग्रवाल एवं प्रवक्ता पारूल कुमार ने बताया कि छात्र ध् छात्राओं ने दीपावली के उपलक्ष में मनोरंजन हेतु विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकम व गेम्स का आयोजन किया। जिसमें उन्होनें सांस्कृतिक परिधान, लोक नृत्य और परंपराओं का सुंदर प्रदर्शन किया, जिसमें सभी को भारत की सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिली। उनकी प्रस्तुति ने ना केवल विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति की गहराई को समझने का अवसर भी प्रदान किया।  इसी क्रम में छात्र/छात्राओं के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें करायी गयी। जिसके फलस्वरूप निर्णायक मंडल से रितु मित्तल, महिमा मंगल व मुकुल जैन ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।  सर्वप्रथम गणेश वन्दना के साथ छात्रा शिवानी ने एक सोलो डॉस प्रस्तुत किया। छात्रा लक्ष्मी ने उत्तराखंड की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुये पहाडी गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया । आदित्य, राहुल व उदय ने मिक्स गाने पर डॉस कर समा बांध दिया। इसके अलावा सिमरन, लक्ष्मी, सुनिधि, निलाक्षी व हिमांशी ने ग्रुप डांस द्वारा अपनी प्रस्तुती देकर सभी श्रोतागणो को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में छात्रा सताक्षी द्वारा सोलो डांस किया गया। इसी कम में छात्र/छात्राओं हिमांशी, सुनिधि, सिमरन, वासुदेव, लविश, ललित व अमन ने सोशल मीडिया की अच्छाइयों व बुराईयों का प्रस्तुतीकरण एक सुन्दर नाट्यकीय रूपान्तर द्वारा किया। जिसने सभी उपस्थितगणों को तालिया बजाने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में प्रवक्ता देवेश गुप्ता ने एक सुन्दर कविता प्रस्तुत करके छात्रों को प्रोत्साहित किया। मंच का प्रस्तुतीकरण नीलाक्षी, सुनिधि व हिमांशी ने किया और अपनी शेरो-शायरी से आगन्तुको का मनोरंजन किया । कार्यक्रम के दौरान सभी ने लजीज व्यंजनों का भी स्वाद लिया।
कार्यक्रम में संकाय सदस्य डा० अनम जैद, डा० शुभम तायल, आदित्य कश्यप, प्रशान्त तोमर, अन्नु त्यागी, राजीव कुमार, वरूण कुमार, संगीता कौशिक, जितेन्द्र कुमार, आयुष गुप्ता, विवेक सैनी, लवी, डा० संदीप गर्ग, रश्मि कौशिक, अन्जना शर्मा, अनुराग सैनी व रवि भार्गव आदि समस्त शिक्षकगण व स्टॉफगण एवं समस्त छात्र ध् छात्रायें उपस्थित रहें ।  

 

शहादत को याद किया
खतौली। गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350 वें शहीदी दिवस के उपलक्ष में भारतवर्ष में निकाली जा रही सिख जागृति यात्रा का खतौली हाईवे पर स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी सरदार वीरेंद्र सिंह मान (बिल्लू) के प्रतिष्ठान गुरु गोविंद सिंह पेट्रोल पंप पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में गुरुद्वारा माता राम मूर्ति ज्ञानी सोहन सिंह, सरदार वीरेन्द्र सिंह बिल्लू, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा खतौली ज्ञानी जनक सिंह, अहलावत खाप चैधरी गजेंद्र अहलावत, देवेन्द्र अहलावत ढोलू, सरदार हरभजन सिंह, सरदार हरबंस सिंह, सरदार मांगा जी, सरदार सरबजीत, प्रधान सरदार तेजिंदर सिंह, मदन छाबड़ा, राकेश जैन, ओमपाल लाइट, सरदार सतनाम सिंह, संजय ग्रोवर, सुमित रहेजा, रिंकू सलूजा, सरदार गुरमीत सिंह जी, अजीत सिंह, विद्याभूषण साहनी (ओम जी मोबाइल), नितिन ग्रोवर, सतनाम कंप्यूटर, गुरुद्वारा माता राम मूर्ति ज्ञानी सोहन सिंह, सरदार वीरेंद्र सिंह, बिल्लू प्रधान, सरदार तेजिंदर सिंह, सुमित रहेजा, रिंकू सलूजा, सरदार गुरमीत सिंह जी, अजीत सिंह, आकाश पंजाबी, चुन्नीलाल, गौरी शंकर गौरी व अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

पर्यावरण बचाएं स्वदेशी अपनाएं दीपावली मनाएं
खतौली। दिगंबर जैन महासमिति महिला प्रकोष्ठ  की मासिक मीटिंग दीपावली पर्व  के उपलक्ष में रखी गई। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ ज्योति जैन ने कहा कार्तिक की अमावस्या को प्रकाश में बदलने प्रत्येक वर्ष दीपावली पर्व आता है पूरे भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में जहां भारतीय रहते हैं यह पर्व धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। सभी वर्गों की सामाजिक धार्मिक आस्थाएं इस पर्व से जुड़ी हुई है प्रकाश पर्व के दीपक तमसो मा ज्योतिर्गमय का संदेश देते हैं माननीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर स्वदेशी सामान खरीदने पर बल दिया जा रहा है ।पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का प्रचार किया जा रहा है। ताकि प्रकाश पर्व प्रदूषण पर्व ना बन जाए । मंत्री श्रीमती गीता जैन सभा का संचालन किया और सभी का आभार व्यक्त किया। मीटिंग में श्रीमती सीमा  नमिता राजबाला अलका पिंकी अविका  निर्मल रेनु सुमन  ने भी अपने अपने विचार रखें  मीटिंग में अनेक रोचक गेम्स खेले गए। अतिथि सत्कार की सुव्यवस्था श्रीमती रजनी जैन ने की।

 

श्रीराम कालेज में साइबर जागरूकता स्टाॅल की दी जानकारीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्रीराम कॉलेज में दिवाली मेले के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस ने लगाया साइबर जागरूकता स्टॉल, छात्र-छात्राओं व आमजन को साइबर कॉमिक्स के माध्यम से दी गई डिजिटल सुरक्षा की जानकारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ के नेतृत्व में जनपदवासियों को विभिन्न कार्यक्रम, कॉमिक्स, साइबर जागरुकता वैन के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में आयोजित दिवाली मेले के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को साइबर अपराधों के विभिन्न रूपों जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, फेक लिंक, ओटीपी धोखाधड़ी, सोशल मीडिया स्कैम, डिजिटल अरेस्ट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। स्टॉल की विशेष आकर्षण रहा “चाचा चैधरी एवं साबू” पर आधारित साइबर सुरक्षा कॉमिक्स, जिनके माध्यम से युवाओं को रोचक और सरल तरीके से डिजिटल ठगी से बचाव के उपाय बताए गए। इस दौरान सभी को बताया कि साइबर अपराध से बचाव के लिए सदैव सतर्क रहें, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी या बैंक डिटेल किसी से साझा न करें, फ्रॉड होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन अथवा निकटतम थाने पर मौजूद साइबर हेल्प डेस्क से संपर्क करें। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं ूूूण्बलइमतबतपउमण्हवअण्पद  वेबसाइट की जानकारी भी सभी को दी गई, जहां शिकायतें दर्ज कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व आगंतुकों ने स्टॉल पर पहुंचकर साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त कीं। सभी ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान समाज में डिजिटल साक्षरता बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी हैं।

 

खाद्य विभाग की टीम ने कराया मिलावटी मावा नष्ट
मुजफ्फरनगर। त्यौहारों को लेकर पुलिस-प्रशासन तथा खादय विभाग अलर्ट मोड पर है। खाद्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में टीम ने 5 दिन पूर्व खालापार में पकडे गए मावे को नष्ट किया।
  उल्लेखनीय है कि खाद्य विभाग की टीम द्वारा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने 5 दिन पूर्व खालापार में खाद्य की टीम ने मिलावटी मावा पकडा था। जिला खाद्य अधिकारी अर्चना धीरेन व खाद्य विभाग की टीम द्वारा खालापार पुलिस की मौजूदगी में नष्ट किया। इस दौरान खालापार पुलिस मौजूद रही।

 

 ग्राम प्रधानों एवं ग्राम चैकीदारों के साथ की मीटिंग
सिखेडा। आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के निर्देशन पर आबकारी निरीक्षक विकास चैधरी ने थाना सिखेड़ा वह थाना मीरापुर अब शराब और मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु ग्राम प्रधानों एवं ग्राम चैकीदारों के साथ मीटिंग की ताकि स्थानीय लोगों को शराब से जुड़े कानूनों के बारे में जागरूक किया जा सके और अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए सहयोग मांगा जा सके। ऐसी मीटिंग्स का उद्देश्य आबकारी कानूनों के उल्लंघन के बारे में जागरूक करना और राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों पर नियंत्रण स्थापित किया जा सके।निरीक्षक विकास चैधरी ने संभवतः ग्राम प्रधानों को शराब और अन्य मादक पदार्थों से जुड़े कानूनों की जानकारी दी वे बैठक का एक मुख्य उद्देश्य अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाना और इसकी रोकथाम में प्रधानों व चैकीदारो एवं ग्रामीणों से सहयोग मांगा भी मांगा ओर नम्बर मोबाइल नम्बर भी दिया जिससे कोई भी सूचना हो तो तुरंत सम्पर्क करें।

 

पांच पर्वों का संयुक्त उत्सव है दीपावलीः संजीव शंकर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष संजीव शंकर ने बताया कि धनतेरस कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी से भैया दूज कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को पांच पर्व के रूप में बनाया जाता है।त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 12ः20 से प्रारंभ होगी अत्यंत धनतेरस का उत्सव 18 अक्टूबर शनिवार, नरक चतुर्दशी, हनुमान जयंती व छोटी दीपावली 19 अक्टूबर रविवार को बड़ी दीपावली लक्ष्मी पूजन का पर्व 20 अक्टूबर सोमवार को है चुकी इस दिन अमावस्या तिथि 3ः44 से प्रारंभ हो जाएगी और संपूर्ण रात्रि रहेगी जो रात्रि के पूजन है वे भी 20 अक्टूबर की रात्रि को ही किये जा सकते हैं। घरों में लक्ष्मी गणेश के पूजन का श्रेष्ठ समय शाम 6ः10 से 8ः06 तक है। दीपावली पर फैक्ट्री, दुकान में पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 5ः46 बजे से रात 8ः18 बजे के बीच का प्रदोष काल है, जिसमें शाम 7ः08 बजे से 8ः18 बजे तक का समय महा-शुभ माना जाता है। इसके अतिरिक्त, रात 11ः41 बजे से रात 12ः31 बजे तक निशीथ काल मुहूर्त और देर रात 1ः38 बजे से 3ः56 बजे तक सिंह लग्न मुहूर्त भी रहेगा। गोवर्धन पर्व प्रतिपदा 22अक्टूबर बुधवार को व भाई दूज द्वितीया तिथि (22 अक्टूबर शाम 8ः16 से 23 अक्टूबर रात्रि 10ः48 तक रहेगी) 23 अक्टूबर गुरुवार को बनाया जाना श्रेष्ठ है।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20402 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =