Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मुजफ्फरनगर में आज मिले 64 कोरोना पॉजिटिव, 109 हुए ठीक, एक्टिव केस 1003

मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 109 कोरोना मरीज ठीक हो गये हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में 1003 एक्टिव केस रह गये हैं।

आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में सीएमओ ऑफिस का एक कर्मचारी भी शामिल है, जबकि पुलिस लाइन से चार पुलिसकर्मी भी आज कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है।

एक कलेक्ट्रट कर्मचारी भी आज कोरोना संक्रमित मिला है। इसी प्रकार रोडवेज डिपो के तीन कर्मचारियों के अलावा मुजफ्फरनगर मैडिकल कॉलेज से भी आज फिर चार कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि नवोदय विद्यालय बघरा से तीन संक्रमित मिले हैं।

अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज 2991 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 64 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 11 सरकारी लैब से, 63 रेपिड एंटीजन टैस्ट व 13 सैंपल प्राईवेट लैब से पॉजिटिव मिले हैं।

आज मिले 64 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मुजफ्फरनगर मैडिकल कॉलेज से चार स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि रोडवेज डिपो से तीन कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं। इसी प्रकार नवोदय विद्यालय बघरा से भी तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इसी प्रकार प्रेमपुरी से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से दो, पटेल नगर से तीन, दिनकरपुर से एक, पुलिस लाइन से चार, कलेक्ट्रट परिसर से एक, बचन सिंह कालोनी से एक, साउथ सिविल लाइन से तीन, भरतिया कालोनी से एक, इंदिरा कालोनी से एक, शिवनगर से एक, रामलीला टिल्ला से दो, शामली रोड से एक, किदवईनगर से एक, आनंदपुरी से एक

सीएमओ ऑफिस से एक, गांव मुकुंदपुर से एक, हाजीपुर से एक, दुर्गापुरी से एक, होलीचौक रामपुरी से एक, नगवा से एक, सूजडू से एक, गांधीनगर से एक, वहलना चौक से एक, सिकन्दरपुर से एक

दधेडू कला से एक, मलीरा से एक, गांव पलडी से एक, कस्बा शाहपुर से दो, कवाल जेल से एक, सीएचसी जानसठ से एक, आलमपुर से एक, मीरापुर खुर्द से एक, खजुेडा से एक, मोरना से एक, चौरावाला से दो, अलीपुरा से एक, जबरपुर से एक, समास नगर से एक, दौलतपुर से एक और किशनपुर से दो पॉजिटिव मिले हैं।

आज 109 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 3583 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और अब जिले में टोटल एक्टिव केस 1003 रह गये हैं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15035 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 2 =