News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कई को पकड़ा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग मामलों में कई लोगों के गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने कृष्णापुरी निवासी धर्मेन्द्र पुत्र पलटूराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध नशीले पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। इस मुकदमे में आरोपी अदालत में पेश नहीं हो रहा था। अदालत ने उसके गिरफ्तारी वारंट जारी किये थे जिस पर आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक अन्य मामले में छपार पुलिस ने अदालत द्वारा जारी किये गये गिरफ्तारी वारंट पर कासमपुर निवासी शोकीर पुत्र शगीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुढ़ाना पुलिस ने मारपीट सहित अन्य मामलों मे नामजद आरोपी गांव भसाना निवासी पंकज पुत्र योगेंद्र, दीपचंद पुत्र किशन व करण पुत्र दीपचंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

दम्पत्ति ने लगाई छलांग
भोपा। पति-पत्नी के गंगनहर मे छलांग लगाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई। सूत्रो के अनुसार कुछ ग्रामीणो ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बाफरनगर निवासी एक दम्पत्ति ने आत्महत्या के इरादे से गंगनहर मे छलांग लगा ली है। वहीं दूसरी और यह भी चर्चा रही कि उक्त दम्पत्ति के कपडे नया गांव नगर के पुल पर रखे मिले हैं। इस दौरान दर्जनो ग्रामीण नयागांव गंगनहर की पटरी पर तमाशबीन बन एकत्रित हो गए। वहीं दूसरी और मिली सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन मे जुट गई। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस छानबीन मे जुट गई है।

हत्या करने वाला दबोचा
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस ने गत दिवस बिटावदा में पत्नी की फावडे से काटकर नृंशस हत्या करने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि गत दिवस बुढ़ाना क्षेत्र के गांव बिटावदा निवासी विपिन पुत्र यशपाल ने अपनी पत्नी रमा की फावडे से काटकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया। रमा के पुत्र ने पुलिस को दी गयी सूचना में बताया था कि उसका पिता शराबी है और अक्सर उसकी मां के साथ झगडा करता था जिसके चलते दस वर्षो से तक उसकी मां अपने मायके में रही थी। पिछले दिनों ही विपिन रमा को बुलाकर लाया था। कल किसी बात पर विवाद होने पर विपिन रमा की हत्या कर मौके से फरार हो गया थां आज पलिस ने आरेपी विपिन को बडकता पुलिया से गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त फावडा बरामद कर लिया है।

फरियादियों की सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगरं। जिलाधिकारी द्वारा लगातार फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जा रहा है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन के दौरान फरियादियो की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। साथ ही शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। जनता दरबार मे भूमि विवाद, कृषि,राशन, जलभराव आदि से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई।

 

आतिश बाजी कर मनाया शौर्य दिवस2 Min 4 |
मुजफ्फरनगर । नगर के ह््रदय स्थल शिव चौक पर आज ६ दिसंबर के दिन हिन्दू जागरण मंच ने जहां एक तरफ जमकर आतिश बाजी की तो वहीं ६ दिसंबर के दिन विजय शौर्य दिवस मनाया यहां जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार उर्फ साधू गुज्जर ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी सम्बोधित किया और युवाओं से आह्वाहन किया की अधिक से अधिक युवा हिन्दुतत्व के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले । यहां शिव चौक पर जमकर नारे बाजी भी की गई जिसमे आज एक खास नारा भी दिया गया की अयोध्या हुई हमारी अब मथुरा की बारी। इसी नारे के साथ हिन्दू जागरण मंच की पूरी टीम ने शिवचौक पर जश्न मना शौर्य दिवस के रूप में अपनी खुशी का इजहार किया और जमकर आतिशबाजी के साथ एक दूसरे को मिठाई भी बांटी गई साथ ही साथ जय श्री राम, जय श्री कृष्ण के जोरदार नारे भी लगे।
मुजफ्फरनगर के शिवचौक पर हिन्दू जागरण मंच ने ढोल नगाड़ों के साथ शौर्य द्विवस मनाया अहतिहात के तौर पर आज जिले भर में पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर रही।।

 

 

प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। विकासखंड सदर के द्वारा आयोजित मेरा गांव-फिट गांव अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत अलमासपुर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार विकासखंड सदर के द्वारा आयोजित मेरा गांव-फिट गांव अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत अलमासपुर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खंड विकास अधिकारी सदर डॉ० नेहा शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्रों द्वारा १०० मीटर दौड़ एवं खो-खो जैसे खेलों का खेलों में प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, सहायक अध्यापिका एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

 

समस्याओं को सुना
मुजफ्फरनगर। गन्ना विकास परिषद रोहाना कला में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोहाना कला द्वारा जनसुनवाई के अतंर्गत गन्ना किसानों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार गन्ना विकास परिषद रोहाना कला के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्री विनोद कुमार के द्वारा जनसुनवाई के अंतर्गत गन्ना विकास परिषद रोहाना कला के गन्ना कृषक बूटा सिंह, ग्राम सिम्भलकी आदि की गन्ने से सम्बन्धित समस्याएं सुनी गई एवं सम्बन्धित पटल पर उक्त समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

 

साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन का कार्य किया6 Min 3 |
मुजफ्फरनगर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों में साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन का कार्य निरन्तर जारी है। शासन के आदेशो के क्रम में एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त ०९ विकास खण्डों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में रोस्टर के अनुसार कोविड-१९ एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत की समस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रूके पानी का उचित निपटान एवं कूडे का निस्तारण, एंटी लार्वा का छिड़काव, फोगिंग एवं सैनीटाईजेशन का कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। उक्त कार्य का पर्यवेक्षण विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-भण्डूरा, चाँदपुर, विकास खण्ड-बघरा की ग्राम पंचायत-नूनाखेडा, विकास खण्ड-मोरना की ग्राम पंचायत-तिस्सा में विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत डेंगू से बचाव व नियंत्रण हेतु विशेष स्वच्छता अभियान लगातार जारी है।

 

आतिशबाजी कर मनाई खुशी7 Min 3 |
मुजफ्फरनगर। छह दिसम्बर को बाबरी ढांचे के ध्वंस को विजय दिवस के रूप में मनाते हुए क्रांतिसेना कार्यकर्ताओ ने जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में अयोध्या तो हमारी है अब मथुरा की बारी है के नारे लगाते हुए प्रकाश चोक पर पहुंच कर आतिशबाजी करते हुए खुशी मनाई इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई वितरित भी की गई, एवं आतिशबाजी के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी को प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र सरकार से मंदिर निर्माण आंदोलन में शहीद कारसेवको के परिजनों को १० लाख रुपये अनुग्रह राशि देने, कारसेवको के नाम शिलापट्ट पर अंकित कराने व शहीद कारसेवको के सम्मान में श्रीराम मंदिर मार्ग पर प्रवेशद्वार के निर्माण की मांग की
क्रांतिसेना नेताओ ने कहा कि श्रीराम मंदिर आन्दोलन और शहीद कारसेवको की शहादत के कारण ही आज क्चछ्वक्क केंद्र व देश के अधिकांश राज्यो में सत्ता का सुख भोग रही है ऐसे में शहीद कारसेवको के परिजनों की आर्थिक मदद,और उनका सम्मान ही कारसेवको के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहेध्जिला प्रभारी शरद कपूर पूर्व जिला महासचिव राजेश कश्यप वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी जिला सचिव संजय चौधरी शैलेंद्र शर्मा, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप राजन वर्मा, उज्जवल पंडित,नगर मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी,नगर सचिव अमित कश्यप, भुवन मिश्रा, ललित रुहेला, शैंकी शर्मा, हेम कुमार कश्यप, आदित्य कश्यप, प्रदीप जैन, योगेंद्र बिहारी ,अशोक कुमार, पदम सिंह, डॉक्टर संजय कुमार, सूरजमल, सुदामा राणा, अरविंद कुमार ,अरुण कुमार, मुकेश कुमार, आदित्य शर्मा, भरत पाल, अंकित पाल, अनुज पाल, अमित कुमार कश्यप ,अर्जुन कश्यप, गोपाल कश्यप, अनिल शर्मा, मोनू सैनी ,ललित कुमार, देश मित्र आदि ध्

 

भाजपा को नहीं रहा जनता पर विश्वास8 Min 4 |
मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भाजपा की प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की दोनों सरकारें झूठी है, साथ ही झूठे वादों के नाम पर जनता से धोखाधड़ी कर रही है।
सर्कुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार झूठे वादों का सिलसिला जारी है। जिसको लेकर आने वाले २०२२ के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है साथ ही बेरोजगारी को भी बढ़ावा दे रही है। सरकारी अमला अपने आप भी परीक्षा की तिथि घोषित कर परीक्षा पेपर आउट करा कर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी। जिसमें किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए किसान विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सरकार के आते हैं युवाओं के हितों के लिए कार्य करेंगे। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को भरपूर रोजगार दिया जाएगा, क्योंकि दो युवा ही युवाओं की पीड़ा समझ सकते हैं। ७ दिसंबर को होने वाली समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन की परिवर्तन रैली को लेकर उन्होंने कहा कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के लिए एक शंखनाद होगा। जिसमें भारी भीड़ के साथ इस सरकार को नेस्तनाबूद करने की प्रतिज्ञा ली जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, बुढाना ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक, कमल गौतम, मोनिका सिंह, कृष्ण पाल राठी रविश आलम सहित अन्य रालोद नेता मौजूद रहे।

चोरों को किया गिरफ्तार9 Min 3 |
मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र भौराकला में मौहम्मदपुर रायसिंह में स्थित तितावी गन्ना मिल तोल सेन्टर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना भौराकला पर मुकदमा पजीकृत किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना भौराकला पर टीम गठित कर थाना भौराकला पुलिस द्वारा मौहम्मदपुर राय सिंह के बाहर बुढाना रोड से ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों में गौरब पुत्र नबाब नि० मौहम्मदपुर राय सिंह थाना भौराकला, मुजफ्फरनगर, जाकिर अंसारी पुत्र साबिर नि० बडे मदरसे के पास गढी मौहल्ला गाव हुसैनपुर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०७ लोहे के बाट वजन २१० कि०ग्रा० (चोरी किये गये मु०अ०स०-१४९ध्२१ से सम्बन्धित) बरामद किये।

 

समस्याओं को सुना
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में उप संचालक चकबंदी रणविजय सिंह द्वारा आज अपने कक्ष में जनसुनवाई में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

 

संगठन की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। विश्व हिंदू शक्ति संगठन द्वारा एक बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले कार्यालय पर किया गया जिसमें संगठन के कार्यों पर विचार विमर्श किया गया बैठक का नेतृत्व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर जी द्वारा किया गया साथ ही संचालन संगठन के जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति द्वारा किया गया जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर जी ने संगठन के कामों के बारे में विचार विमर्श किया गया साथ ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर जी ने बताया की संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सदस्य अभियान चलाया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिले एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान का कैंप लगाया जाएगा के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर ने बताया कि संगठन गो सेवा बहन बेटियों की रक्षा हिंदू हितों हिंदू राष्ट्र देश धर्म की रक्षा के लिए कार्य करता है बैठक में मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर प्रदेश महा सचिव गोपाल कुमार जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अश्वनी तोमर विपिन शर्मा आदित्य सौरभ संजीव शर्मा शुभम प्रजापति आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

चकबंदी कार्यालय स्थानान्तरित कराने की मांग
मुजफ्फरनगर। पूर्व सैनिकों ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह को सम्बोधित एक ज्ञापन में अवग तकराया कि सोल्जर बोर्ड में चल रहे चकबन्दी कार्यालय की इमारत जो कि शासन द्वारा सैनिकों एवं उनके कल्याण हेतु बनाया गया है। इसमें इस कार्यालय के संचालन से सैनिकों के कल्याण में बाधा उत्पन्न होती है। अतः सोल्जर बो में चल रहे चकबन्दी कार्यालय को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के आदेश पारित किये जाये। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित बिन्दुओं पर सभी पूर्व सैनिकों ने अवगत कराया जिसमें उन्हेंने कहा कि पहले भी आपको प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसका सन्तोषजनक जवान आज तक नहीं मिला है। सैनिकों के लिए और कोई ऐसा स्थान नहीं है। जिसमें वरिष्ठ पूर्व सैनिक, वीर नारियां व उनका परिवार आपात स्थिति में यहां पर आकर ठहर सके। यहां पर स्टेशन पर भी एम०सी०ओ० की सुविधा नहीं है। हमारा सोल्जर्स होम जो कि सैनिकों के लिए दान दिया गया था उस पर भी सरकारी कार्यालय संचालित है। शहर में स्थित कैम्पिंग ग्राउण्ड भी इसका शिकार है। उन्होंने मांग की कि हम पूर्व सैनिक और सदैव अनुशासन में रहते ह1ै तथा प्रशासन से निवेदन करते है कि इस समस्या का निस्तारण शीघ्र किया जाये। इस दौरान राजेंद्र सिंह राठी, महेश चौहान, के.पी.सिंह, कृष्णकुमार, अनिल कुमार, रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे।

 

मनाया स्वाभिमान दिवस
मुजफ्फरनगर। श्याम वर्मा सह मीडिया प्रभारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन, मुजफ्फरनगर द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार १९९२ में अयोध्या में बाबरी ढाँचा गिराये जाने के उपलक्ष्य में ०६ दिसम्बर को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर शिवचौक पर भगवान आशुतोष की आरती. कर घंटे-घटियाल बजाकर मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर संजय अरोरा राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर का निर्माण शुरू हो चुका है। अब मथुरा के अन्दर भगवान श्रीकृष्ण के भव्य मन्दिर का शुभारम्भ भी शीघ्र ही होगा। जो वर्ग विशेष द्वारा भगवान श्रीकृष्ण मन्दिर की भूमि पर ईदगाह बनायी गयी है उसको तत्काल हटाकर भगवान श्री कृष्ण के मन्दिर का भव्य निर्माण कराया जाना चाहिए। इस अवसर पर विजय त्यागी (प्रधान जी) जिलाध्यक्ष विपिन शर्मा नगर अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मन्दिर के निर्माण के लिए जो संघर्ष चल रहा था जो संघर्ष अब समाप्त हो चुका है। अतः आज हम ०६ दिसम्बर को स्वाभीमान दिवस के रूप में मना रहे है। कार्यक्रम के अन्त में श्रीराम मन्दिर के आन्दोलन में शहीद हुए सभी राम भक्तों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय अरोरा, प्रवीण जैन, सोनू माहेश्वरी, अशोक त्यागी, राजकुमार गर्ग, विजय कुमार त्यागी, कन्हैया शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, सरदार जागन सिंह, राजीव त्यागी, चरण सिंह त्यागी, बाल मुकुन्द शर्मा, रामफल त्यागी, रमेश पाल, बालेन्द्र तयागी, योगेश त्यागी, टिनू त्यागी, बोधराज त्यागी, मनोज त्यागी, अंकित पाल, राजू पाल, अजय त्यागी, अनिल त्यागी, विवेक त्यागी, अंकित कश्यप, राजू जैन, संजय ठाकुर, श्रीमति गीता ठाकुर, सीमा ठाकुर, आदि हिन्दू वीर उपस्थित रहे।

 

स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया11 Min 3 |
मुजफ्फरनगर। शमा आंगनबाड़ी केंद्र गुल्लर वाली गली खालापार पर एक रैली का आयोजन किया गया। रैली में चल रही कार्यकत्रियां बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्र पर आने से लाभ के बारे में स्लोगन के माध्यम से जानकारी दे रही थी। रैली का शुभारंभ जोर शोर के साथ किया गया। आंगनबाडी कार्यकत्री फरहाना ने इस दौरान सभी को वजन दिवस के लिए जागरूक किया। रैली विभिन्न स्थानों से होती हुई आंगनबाडी केंद्र पर वापस पहुंची। रैली में कार्यकत्रियों के हाथो में तमाम स्लोगन लिखी तख्तियां थी। कोविड टीकाकण कराना है, जीवन को बचाना है, पढी लिखी लड़की रोशनी बचाओ घर की, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आंगनबाड़ी जाना है बच्चे का वजन बढ़ाना है। पुष्टाहार खाओ कुपोषण दूर भगाओ आदि नारों के साथ रैली निकली। रैली में सहायिका शमा प्रथम, फरहाना, बुशरा, सरोज, शबाब, शमा द्वितीय, सहायिका रुखसाना, रेखा, हीना और वार्ड मेंबर उपस्थित रही।

 

सडक हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार खतौली के मौहल्ला लाल दयाल कालोनी निवासी सुमित पुत्र बिजेन्द्र पाल आज दोपहर के वक्त अपनी बाईक द्वारा जानसठ तिराहे पर जा रहा था कि जैसे ही वह जानसठ तिराहे के समीप पहुंचा कि इसी बीच वह मेरठ की और से आ रही प्राईवेट बस की पचेट मे आकर घायल हो गया। इस हादसे पर मौके पर एकत्रित लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ घायल के परिजनो को अवगत कराया। सडक हादसे की जानकार मिलते ही युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी राकेश पुत्र प्रेमनारायण शर्मा आज दोपहर के वक्त अपनी स्कूटी द्वारा मिल मन्सूरपुर बाजार जाते वक्त रेलवे फाटक के समीप डीसीएम की चपेट मे आकर चोटिल हो गया। जिसे आसपास के दुकानदारो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया। निकटवर्ती जनपद शामली के गांव बुटराडा निवासी आसिफ शामली अडडे के समीप सडक हादसे मे घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

स्कूटी सवार महिला की मौत
शाहपुर। मुजफ्फरनगर मार्ग पर तावली गांव के नजदीक एक बस ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।  र्दनाक हादसे में एक स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। बुढ़ाना-मुजफ्फरनगर मार्ग पर तावली गांव के पास रोडवेज बस की साइड लग जाने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने बस नहीं रोकी तो छात्रों ने बस पर पथराव कर दिया। हालांकि पथराव में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। मुजफ्फरनगर की जनकपुरी निवासी सोनम (४५) पुत्री जितेंद्र अपनी बेटी स्वाति के साथ अपने मायके शाहडब्बर गांव गई थी। सोमवार को मायके से स्कूटी पर सवार होकर दोनों मां बेटी जनकपुरी के लिए निकली थी। स्कूटी स्वाति चला रही थी। तावली गांव के पास मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही रोडवेज बस की साइड स्कूटी में लग गई। हादसे में स्कूटी सवार सोनम की मौत हो गई और स्वाति गंभीर घायल हैं। हादसे के बाद चालक ने बस को नहीं रोका तो सड़क पर खड़े छात्रों ने बस पर पथराव कर दिया। चालक शाहपुर के पास बस को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस बस को थाने ले गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि बहेडी निवासी नोमान पुत्र शगीर अपनी पत्नी तबस्सुम के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। रोहाना टोल के पास एक वाहन की टक्कर से वे दोनें घायल हो गये। दोनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पचैंडा रोड पर हुए सडक हादसे में बरला निवासी आस्था त्यागी पुत्री आदेश त्यागी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उसे भी उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

 

बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। विश्व हिंदू शक्ति संगठन द्वारा एक बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले कार्यालय पर किया गया जिसमें संगठन के कार्यों पर विचार विमर्श किया गया बैठक का नेतृत्व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर जी द्वारा किया गया साथ ही संचालन संगठन के जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति द्वारा किया गया जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर जी ने संगठन के कामों के बारे में विचार विमर्श किया गया साथ ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर जी ने बताया की संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सदस्य अभियान चलाया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिले एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान का कैंप लगाया जाएगा के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर ने बताया कि संगठन गो सेवा बहन बेटियों की रक्षा हिंदू हितों हिंदू राष्ट्र देश धर्म की रक्षा के लिए कार्य करता है बैठक में मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर प्रदेश महा सचिव गोपाल कुमार जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अश्वनी तोमर विपिन शर्मा आदित्य सौरभ संजीव शर्मा शुभम प्रजापति आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

चौक के पुर्ननिर्माण की मांग
मुजफ्फरनगर। रालोद एस.सी./एस.टी. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश चन्द काकडा ने राज्यपाल को प्रेषित पत्र मे निर्माणाधीन बाल्मीकि चौक प्रशासन द्वारा तोडे जाने का आरोप लगाते हुए पुनः उसी स्थान पर बाल्मीकि चौक की स्थापना की मांग की है। रालोद नेता रमेश चन्द काकडा ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी पटेल को सम्बोधित पत्र मे अवगत कराया कि नगर के टाउन हाल के सामने दलित समाज के लोगों ने बाल्मीकि चौक की स्थापना की थी व उसकी सजावट व हरियाली की व्यवस्था भी चौक पर ही की गयी थी। जिसे प्रशासन ने आकर हटवा दिया। रालोद नेता रमेश चन्द काकडा का आरोप है कि कुछ मनुवाली लोगों के प्रभाव मे आकर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए बाल्मीकि चौक पर हथौडा चलावाकर तुडवा दिया तथा दलित समाज के लोगों से प्रशासन ने बात तक नही की।
अतः आपसे से अनुरोध है कि बाल्मीकि चौक को पुनः उसी स्थान पर स्पापना करायी जाये व दलित समाज के लोगों के मान सम्मान की रक्षा की जाये। इस दौरान डा.मोनिका सिह,राजू बाल्मिकि, रजकुमार बैनीवाल, पूरनलाल पुरकाजी, बालेन्द्र, कृष्णपाल चमार आदि मौजूद रहे।

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20197 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − nine =