खबरें अब तक...

समाचार

केरल बाढ पीडितों के सहायतार्थ 21 लाख रूपये का चैक भेट किया1 3 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि केरल राज्य में आयी प्रलयकारी बाढ के कारण विस्थापितों के पुर्नवास एवं आर्थिक सहयोग हेतु जनपद के नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाएं तथा अन्य संगठन अपने हाथ बढायें और भीशण त्रासदी से पीडित लोगो की मदद के लिए नकद धनराषि, जीवन रक्षक दवाईयां, कपडे, खाद्यान्न आदि से मदद करे। उन्होने कहा कि पीडितों की मदद से जहां एक ओर पुण्य मिलता है वहीं दानदाता को आत्मिक संतोश भी मिलता है। उन्होने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि अपनी श्रद्धानुसार केरल बाढ पीडितों की सहायता करे और पुण्य प्राप्त करे। उन्होने कहा कि अभी बरसात का मौसम है और लगातार बरसात हो रही है इसलिए अन्य वस्तुओ के अलावा टैन्ट आदि देकर भी मदद करे। उन्होने समाजसेवी संगठनों से भी बढचढ कर इस पुनीत कार्य मे अपना सहयोग देने की अपील की। जिलाधिकारी राजीव शर्मा को आज यहां उनके कैम्प कार्यालय पर टिकौला चीनी मिल लि0 के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व विधायक सोमांष प्रकाष द्वारा केरल में आयी आपदा के पीडितों के सहायतार्थ 21 लाख रूपयें की धरराषि का चैक भेट करते हुए जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि इस धनराषि को अपने माध्यम से मुख्यमंत्री केरल द्वारा ‘चीफ मिनिस्टर डिस्ट्रेस रिलीफ फण्ड’ में भिजवाये। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व भी जनपद मुजफ्फरनगर से केरल राज्य में आयी भंयकर बाढ के कारण विस्थापितों के पुनर्वासन एवं आर्थिक सहयोग हेतु खाद्यान्न, दवाईयों, नये कपडों से भरे ट्रक को भेजे गये है। जिलाधिकारी द्वारा भी उनके यहां उत्पन्न गेहूं का आटा सहायतार्थ भिजवाया गया। उन्होने कहा कि इस प्रकार की दैवी आपदा के समय सभी को हाथ आगे बढानें चाहिए और मानव सेवा के लिए नकद के अलावा खाघान्न कपडे, क्लोरीन व अन्य जीवन रक्षक दवाईयों से उनकी मदद करनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि देश के सभी राज्यों और जनपदों से केरल राज्य के निवासियों के लिए खाद्यान्न और नकद धनराशि भेजी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह मात्र शुरूआत है अभी नकद धनराशि एव अन्य सामग्री बाढ पीडितों के सहायतार्थ लगातार जनपद से भेजी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के निवासियों की प्रवृति है कि देष के किसी कोने में भी कोई आपदा आती है तो मदद के लिए सभी के हाथ आगे बढते है। उन्होने कहा कि अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों से अधिक से अधिक (कम से कम एक दिन का वेतन) धनराशि एकत्रित कर उसका बैंक ड्राफ्ट मुख्य मंत्री पीडित सहायता कोष के नाम से बनवाकर जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने कहा कि केरल राज्य में आई भयंकर बाढ के कारण राज्य के अधिकांष क्षेत्रों में जल प्रलय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। बाढ के फलस्वरूप लाखों की संख्या में व्यक्ति बेघर हो चुके है तथा राहत कैम्पों में शरण लिए हुए है। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेष सरकार की ओर से केरल राज्य में प्रभावित व्यक्तियों के लिए राहत सामग्रियां एवं धनराशि भेजी जा रही है। उन्होने बताया कि केरल के प्रभावित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने हेतु नकद धनराशि मा0 मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर नगद धनराशि इकट्ठा करके चैक अथवा ड्राफ्ट के द्वारा मा0 मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जा सकता है। उन्होने बताया कि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डियां के बैंक खाता संख्या-1378820696 Account 0281571 में जमा किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि केरल राज्य के विस्थापितों के पुनर्वासन एवं आर्थिक सहयोग हेतु अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों से अधिक से अधिक (कम से कम एक दिन का वेतन) धनराशि एकत्रित कर उसका बैंक ड्राफ्ट मुख्य मंत्री पीडित सहायता कोष के नाम से बनवाकर उपलब्ध कराने तथा इसके अतिरिक्त यदि एकत्रित धनराशि सीधे बैंक खाता संख्या-1378820696 प्थ्ैब् ब्ठप्छ0 281571 सेन्ट्रल बैंक, लखनऊ में जमा कराकर उसकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायेंं। इस अवसर पर समाजसेवी एवं सोमांष प्रकाष के पौत्र कन्दर्प स्वरूप, असद फारूकी तथा अन्य सम्बन्धित भी उपस्थित थे।

 

समस्याओं को सुन किया निस्तारण3 2 | 4 1 |
मुज़फ्फरनगर। एडीएम एफ आलोक शर्मा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील परिषर मुज़फ्फरनगर सदर में जन शिकायत सुनने के बाद अधीनस्थों को निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस दिवस के महत्व को समझें और व्यक्तिगत दायित्व समझकर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें फरियादी से बात करें। यदि आवश्यक हो तो मौके पर जाकर स्थिति देखें, तभी समस्या का समाधान करें। शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने के उपरान्त ही शिकायत का निस्तारण माना जायेगा मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर के दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आये कई फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र निस्तारण हेतु एडीएम एफ आलोक शर्मा ,एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र एवं सी ओ सदर मोहम्मद रिजवान के सम्मुख प्रस्तुत किये। जिसमें से कई अन्य शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादी को तत्काल राहत प्रदान की तो वही दूसरी ओर एस डी एम सदर कुमार धर्मेंद्र ने विकास से संबंधित शिकायतों को सुना व उनका निस्तारण भी किया तो वही सी ओ सदर मोहम्मद रिजवान ने पुलिस से संबंधित शिकायत सुन अधीनस्थों को निस्तारण करने के आदेश दिए इस अवसर पर सभी तहसील कर्मचारी सदर छेत्र के पड़ने वाले थानो को चौकी इंचार्ज मौजूद रहे’

जागरूकता रैली निकाली5 1 |
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा के संस्कृति माह के अंतर्गत १६ वे कार्यक्रम में जन चेतना रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तीन स्कूल १.लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल, २.नगर पालिका कन्या इन्टर कालिज, ३.महेश ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, के लगभग ४०० छात्रा- छात्राओं ने भाग लिया। रैली को मुख्य अतिथि श्रीमती अंजु अग्रवाल (चौयरमेन नगर पालिका परिषद) ने हरी झंडी दिखाकर टाउन हॉल से रवाना किया रैली में बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ, प्लास्टिक थैलो का उपयोग बन्द करो – बन्द करो, स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत, वृक्ष लगाओ – पर्यावरण बचाओ, बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे आदि नारे लगाते हुए जनमानस में चेतना भर दी।रैली नगर के मुख्य मार्गा से होते हुए अग्रवाल स्वीटस अंसारी रोड पर सम्मपन हुई सभी बच्चों व उनके साथ आये अध्यापकों को रिफ्रेशमेंट देकर अपने – अपने स्कूलो में रवाना किया गया। रैली में शाखा सदस्य बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए साथ ही चल रहे थे। कार्यक्रम में शाखा संस्थापक परमकीर्ति शरण अग्रवाल,जिला महिला संयोजिका श्रीमती मोनिका शर्मा, शाखा महिला संयोजिका श्रीमती रीना सिंघल,शाखा कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश एडवोकेट, सुनील गर्ग, अशोक सिंघल, प्रवीण सिंघल, आदर्श मित्तल, अजय अग्रवाल एडवोकेट, अरविंद गुप्ता, चक्रेश जैन, धर्मेन्द्र त्यागी, डी. सी. मित्तल, गोपाल कंसल, किशन अग्रवाल, मनोज गुप्ता, पी. के. गुप्ता, सौम्य कुच्छल, सचिन सिंघल, विजय सिंघल, डॉ वी. डी. भारद्वाज, श्रीमती शशि सिंघल, प्रभा अग्रवाल, सुदेश गर्ग, प्रीति कंसल, उपस्थित रहे। शाखा सचिव विनय शर्मा ने सदस्यों व बच्चों का आभार व्यक्त किया।

डीलरों की होगी पांच से हड़ताल6 2 |
मुजफ्फरनगर। शहरी क्षेत्र में जिलापूर्ति विभाग द्वारा गत 31 अगस्त को अनेक राशन डीलरों के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब राशन डीलरों में हड़कम्प मचा हुआ है। उन्होंने मांग की है कि खाद्यान्न घोटाले में शामिल राशन डीलरों के साथ साथ पूर्ति निरीक्षकों के विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाये। उपरोक्त जानकारी देते हुए राशन डीलर संघर्ष समिति के नेता जयपाल सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में 43 जिलों में खाद्यान्न घोटाला चल रहा है जिसकी जांच के लिए मुख्यमंत्री ने एसटीएफ को लगा दिया है। मुजफ्फरनगर जनपद में केवल खतौली कस्बा बचा हुआ है बाकी सभी कस्बों एवं शहरी क्षेत्र में राशन डीलरों के पास प्रोक्सी का प्रयोग करते हुए पूर्ति निरीक्षकों द्वारा दबाव डालकर घेटाला कराया गया है और जिन लोगों ने इसमे सहयोग करने से इंकार कर दिया उनके विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। मेरठ रोड पर एक रेस्टोरेंट में आयेजित पत्रकार वार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल ने कहा कि कचहरी स्थिति पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में चार प्राईवेट आपरेटर रखे हुए है जिन्होंने इस घोटाले को कथित रूप से अंजाम दिया है इसमे पूर्ति निरीक्षकों के पासवर्ड का उपयोग किया गया है। इन प्राईवेट आपरेटरों के विरूद्ध नगरपालिका के अनेक सभासदों ने पूर्व में जनपद के जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत की थी कि वे फर्जी राशन कार्ड बनाने मे लिप्त रहे है इस शिकायत के बाद इन्हे हटा दिया गया था और बाद में कथित रूप से पुनः रख लिया गया। इस प्रकरण में सबसे अहम बात यह है कि राशन डीलर आज प्रातः पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना क्षेत्र के विधायक उमेश मलिक से मिले और उन्हे घटनाक्रम से अवगत कराकर इस कांड में संलिप्त पूर्ति निरीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की जिस पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के राज्य खाद्य मंत्री अतुल गर्ग से फोन पर बात कर इस प्रकरण में उचित कार्यवाही करने की मांग रखी। व्यापारी नेता रेवतीनंदन सिंघल ने इस अवसर पर कहा कि धारा 120 के अंतर्गत घोटाले में जो भी दोषी पाया जाये उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये और एसटीएफ की जांच पूर्ण होने तक 3/7 की कार्यवाही पर अमल न हो। व्यापारी नेताओं ने एवं राशन डीलरों ने बताया कि 31 अगस्त को राशन डीलरों के विरूद्ध एफआईआर होने के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार होने के कारण पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन अब सम्भवतः दबिश और उत्पीड़न की कार्यवाही होगी जिसके कारण उन्हे आगामी पांच सितम्बर से हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि माह सितम्बर का कोटा राशन विक्रेताओं ने उठा लिया है लेकिन जब तक इस मामले में कोई अग्रिम कार्यवाही नहीं होती तब तक वे खाद्यान्न का वितरण नहीं करेंगे। पत्रकार वार्ता में राशन डीलर जितेंद्र कुमार, पवन वर्मा, स. बलविंद्र सिंह, व्यापारी नेता राकेश त्यागी, सहित ग्रामीण क्षेत्रा से आये भारी संख्या में राशन डीलर भी मौजूद रहे।

शामली के कांधला क्षेत्र में छात्र की गोली मारकर हत्या
शामली । उत्तर प्रदेश में शामली के कांधला क्षेत्र में मंगलवार को हमलावरों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार डूंगर गांव निवासी प्रियांशू (18) चंदल लाल नेशनल स्कूल में 11वी का छात्र था। सुबह कांधला कस्बे में स्थित कार्पोशन बैंक के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उसे गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को शामली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जंहा उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि स्कूली छात्रों के बीच में हुए किसी बात को लेकर विवाद में ही घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने दिल्ली-सहारनपुर राष्टीय राजमार्ग जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन बाद खुला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जिलाधिकारी व एसएसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायते सुन किया निस्तारण
जानसठ। डीएम व एसएसपी ने सम्पूर्ण समाधन दिवस के अवसर पर नागरिको की समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुन उनमे से अध्कितर समसओ का मौके पर ही निस्तारण कराया। क्षेत्रा के दर्जनो गांवो के ग्रामीणो ने आला अध्किरियो के समक्ष अपनी समस्यायें रखी। सम्पूर्ण समाधन दिवस के अवसर पर जानसठ तहसील मे आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता डीएम राजीव शर्मा ने की। इस अवसर पर डीएम राजीव शर्मा व एसएसपी सुध्ीर कुमार सिह ने आसपास के दर्जनो गांवो से पहुंचे ग्रामीणो की समस्याओ को सुनने के पश्चात उनमे से अध्कितर समस्याओ का मौके पर ही निराकरण किया तथा शेष समस्याओ के निराकरण के लिए सम्बन्ध्ति अध्किरियो को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर शेष समस्याओ का निराकरण सुनिश्चित करें। इस दौरान ग्रामीणो ने खडंजा निर्माण, नाली निर्माण, जर्जर हो चुके विद्युत तारो को बदलवाने, पफुक चुके ट्रान्सपफार्मर को बदलवाने व भूमि विवाद आदि विभिन्न प्रकार की समस्याए अध्किरियो के समक्ष रखी। नवागत एसएसपी सुध्ीर कुमार सिह ने विद्युत विभाग की समस्याओ को सुना तथा अध्निस्थो को निदेशित कर उनका समाधन कराया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी ने शिकायते सुन किया निस्तारण2 2 |
जानसठ। डीएम व एसएसपी ने सम्पूर्ण समाधन दिवस के अवसर पर नागरिको की समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुन उनमे से अध्कितर समसओ का मौके पर ही निस्तारण कराया। क्षेत्रा के दर्जनो गांवो के ग्रामीणो ने आला अध्किरियो के समक्ष अपनी समस्यायें रखी। सम्पूर्ण समाधन दिवस के अवसर पर जानसठ तहसील मे आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता डीएम राजीव शर्मा ने की। इस अवसर पर डीएम राजीव शर्मा व एसएसपी सुध्ीर कुमार सिह ने आसपास के दर्जनो गांवो से पहुंचे ग्रामीणो की समस्याओ को सुनने के पश्चात उनमे से अध्कितर समस्याओ का मौके पर ही निराकरण किया तथा शेष समस्याओ के निराकरण के लिए सम्बन्ध्ति अध्किरियो को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर शेष समस्याओ का निराकरण सुनिश्चित करें। इस दौरान ग्रामीणो ने खडंजा निर्माण, नाली निर्माण, जर्जर हो चुके विद्युत तारो को बदलवाने, पफुक चुके ट्रान्सपफार्मर को बदलवाने व भूमि विवाद आदि विभिन्न प्रकार की समस्याए अध्किरियो के समक्ष रखी। नवागत एसएसपी सुध्ीर कुमार सिह ने विद्युत विभाग की समस्याओ को सुना तथा अध्निस्थो को निदेशित कर उनका समाधन कराया।

खादर में बाढ़ से फसल बर्बाद
पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। बाढ़ से बेहाल खादर के गांवों में फसलें पानी में डूब गई हैं। एसडीएम सदर ने एक गांव का दौरा किया और अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है। खादर की सोलानी नदी में लगातार पानी चढ़ने-उतरने से हालात खराब हैं। उत्तराखंड के पहाड़ों से छोड़े जाने वाला पानी नदी के माध्यम से क्षेत्र के गांवों में घुसकर किसानों का नुकसान कर रहा है। एसडीएम सदर कुमार धर्मेद्र ने शनिवार को टीम के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। लेखपालों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और 24 घंटे निगरानी को कहा है। बाढ़ से क्षेत्र के शेरपुर नंगला, पांचली, फरकपुर, अलमावाला, रजकलापुर, भदौला, खेड़की आदि गांवों के रास्तों पर पानी भरने से आवाजाही बंद हो गई है। फसलें पानी में डूबी पड़ी हैं। लक्सर मार्ग के रपटे पर पानी आने से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। किसान विजेंदर सिंह, जसोवदर सिंह, राजेंद्र सिंह, राजू व मोनू आदि ने बताया कि लगातार पानी भरा रहने से गन्ने व धान की फसल को भारी नुकसान है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। लेखपालों का कहना है कि इस तरह के नुकसान में मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। जिन किसानों के पास फसल बीमा है, उनके नुकसान की भरपाई क्लेम से हो सकती है। पानी के चलते बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। स्कूलों तथा लिंक मार्गो पर पानी भरने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। प्रशासन ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र की फोटोग्राफी ड्रोन कैमरे से कराई है। सिंचाई विभाग मेरठ के एसडीओ अशोक जैन ने बताया कि कैमरे से पूरे क्षेत्र की फोटो कराई गई है, जिससे सही नुकसान का पता चल जाएगा। इसकी रिपोर्ट बनाकर लखनऊ भेजी जाएगी, ताकि किसानों की सहायता की जा सके। आने वाले समय में बाढ़ से निजात पाने को जरूरी इंतजाम किए जा सके।
खादर में चार बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं। शेरपुर, बढ़ीवाला, खेड़की व अलमावाला चौकियों पर स्टाफ तैनात किया गया है। चार नाव और दो ट्रैक्टरों को ग्रामीणों की आवाजाही के लिए लगाया गया है। बाढ़ पर नजर रखी जा रही है। पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जाएगी।
-कुमार धर्मेद्र, एसडीएम, सदर

पुलिस की गिरफ्त में दस हजार का इनामी मफरुर अपराधी11 |
चरथावल। थाना प्रभारी के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी इंचार्ज राजकुमार ने वर्ष 2011 से मफरुर 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा ट्रैक्टर चोरी में वांछित एक अपराधी को भी चरथावल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुजफ्फरनगर नव नियुक्त कमांडर सुधीर कुमार के निर्देशन,एसपी सिटी के मार्गदर्शन तथा सीओ सदर रिजवान अहमद के पर्येवेक्षण में चलाए जा रहे अपराधी धर पकड़ अभियान के तहत चरथावल थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ष 2011 से मकरूर चल रहे 10 हजार के इनामी अपराधी धर्मबीर पुत्र बलवीर निवासी कसौली थाना चरथावल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा कुटेसरा चौकी इंचार्ज राजकुमार व हिंडन चौकी इंचार्ज संजय त्यागी ने ट्रेक्टर चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे नफीस पुत्र हकीमुद्दीन निवासी पुथखास थाना रोहटा जनपद मेरठ को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

 

इनामी को किया गिरफ्तार7 |
चरथावल/मुजफ्फरनगर। नव नियुक्त एसएसपी सुधीर कुमार के निर्देशन,एसपी सिटी के मार्गदर्शन तथा सीओ सदर रिजवान अहमद के पर्येवेक्षण तथा चरथावल थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बड़ी सफलता हासिल की है वर्ष २०११ से मकरूर चल रहे १०,००० के इनामी अपराधी धर्मबीर पुत्र बलवीर निवासी कसौली थाना चरथावल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इसके अलावा कुटेसरा चौकी इंचार्ज राजकुमार व हिंडन चौकी इंचार्ज संजय त्यागी ने ट्रेक्टर चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे नफीस पुत्र हकीमुद्दीन निवासी पुथखास थाना रोहटा जनपद मेरठ को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

गांधी कालोनी चौकी इंचार्ज ने चलाया चैकिंग अभियान7 1 |
मुज़फ्फरनगर। नगर में वैसे तो चैकिंग अभियान आये दिन चलाया जा रहा है वहीं गांधी कालोनी चोकी इंचार्ज ने भी आज नगर की पाश कालोनी में चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान दुपहिया वाहनों पर आने वाली लड़कियों को भी रोककर उनके दुपहिया वाहनों के कागजात चैक किये गये तथा कागजात न होने पर उन्हे हिदायत देकर छोडा गया। पॉश एरिया के गांधी कॉलोनी में आज चौकी इंचार्ज निधि चौधरी ने चलाया चेकिंग अभियान मजनुओं की ली जमकर क्लास लड़कियों व महिलाओ के वाहनों के भी किये कागजात चौक ,चेकिंग अभियान से कलोनी में घूम रहे आवारा मनचलों में दहशत ,चेकिंग अभियान के दौरान लड़कीयो व लड़कों को चेतावनी देकर छोड़ा काफी संख्या में किए वाहनों के चालान,कालोनीवासियों को मिली राहत

पुलिस प्रशासन की कोशिशें बेकार, महिलाओं से छेडछाड जारी
खतौली। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले शोहदों के हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे है। सोमवार को साइकिल सवार एक साहसी युवती ने छेड़खानी करने वाले शोहदों पर जमकर चप्पल बरसाई। भीड़ बढ़ती देख युवती के साथ छेड़खानी करने वाले शोहदें मौके से फरार हो गये। भाजपा सरकार ने थानों में एंटी रोमियों स्क्वॉयड का गठन कर महिलाओं के साथ छेडखानी की वारदातों पर सख्ती से अंकुश लगाने के आदेश पुलिस प्रशासन को दे रखे है। समय-समय पर पुलिस अभियान चलाकर सड़क छाप मजनुओं की खबर भी ले रही है। बावजूद इसके महिलाओं के साथ होने वाली छेडखानी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को कस्बे में सामान खरीदने आयी एक गाँव निवासी साईकिल सवार युवती के साथ मेट्रो रिक्शा सवार युवकों ने जानसठ तिराहे पर छेडखानी की। युवती के शोर मचाने पर बाईक सवारों ने पीछा कर मेट्रों रिक्शा बसन्त सिनेमा मोड़ पर रोक लिया। इसके बाद अपने साथ हुई छेडखानी से आक्रोशित युवती ने शोहदों की चप्पल से जमकर धूल उतारी। साहसी युवती के एक साथ तीन शोहदों पर चप्पल बजाते देख बाईक सवारों ने भी इन पर हाथ सापफ किया। भीड़ एकत्रित होती देख शोहदों ने मौके से फरार होकर अपनी जान बचाई। शोहदों को चप्पल से पीटने वाली युवती के साहस की भीड़ ने जमकर सराहना की।

रजवाहा की पटरी टूटने के कारण गांव और फसल जलमग्न
मुजफ्फरनगर। फुगाना थाना क्षेत्र के गांव लोई में रजवाहे की पटरी टूटने के कारण किसानों के खेत में पानी भरने से फसल जलमग्न हो गई और गांव में भी पानी भर गया । इसकी सूचना मुजफ्फरनगर अधिशासी अभियंता व इंजीनियर को दी गई है। परंतु उन्होंने रजवाहा बंद नहीं कराया है। जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन में लगी फसल जलमग्न हो गई है। जिन किसानों ने बुआई के लिए अपने खेत की सिंचाई पहले से ही कर रखी थी, अब उन सभी के खेत पानी से जलमग्न हो गए है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “समाचार

  • Avatar Of Alook Kumar

    Greetings from California! I’m bored to death
    at work so I decided to check out your site on my iphone during lunch break.
    I love the info you present here and can’t wait to take a look when I get
    home. I’m shocked at how fast your blog loaded on my mobile ..
    I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyways, superb blog!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 3 =