समाचार (Muzaffarnagar News)
शातिरों को पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना छपार पुलिस व एस ओ जी की संयुक्त कार्यवाही में चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर अन्तर्राजीय चोर मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार सहित ०७ शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार किया। कब्जे से चोरी का ०१ आईसर ट्रैक्टर का इंजन, ०२ तमंचे मय ०४ जिंदा व ०२ खोखा कारतूस .३१५ बोर, ०१ गाडी बुलेरो पिकअप(घटना में प्रयुक्त) एवं चोरी करने के उपकरण बरामद किया। शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र नागर व थानाध्यक्ष छपार के कुशल नेतृत्व में की रात्रि में थाना छपार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम की कार्यवाही में थाना छपार क्षेत्र के कासमपुर सिमर्थी वाले चौराहे से कासमपुर की तरफ जाने वाले रास्ते से दौराने पुलिस मुठभेड ०२ शातिर चोर बदमाश गोली लगने से घायलध्गिरफ्तार सहित ०७ शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया। पुलिस मुठभेड की कार्यवाही में पुलिस टीम से का० १२६५ राहुल कुमार घायल हुआ है। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल, मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा आावश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। १३ नवम्बर को वादी मौसम निवासी कासमपुर पठेडी द्वारा थाना छपार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घेर से उसकी ०१ भैस उसका बच्चा व ०१ कटिया को चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा मु०अ०सं० २६८/२२ धारा ३७९ भादवि पंजीकृत किया गया। दिनांक ०३.१२.२०२२ को वादी जय कुमार शर्मा निवासी ग्राम मनट थाना थानाभवन, शामली द्वारा थाना छपार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वार ग्राम ताजपुर से वादी के ०२ इंजन चोरी कर लिये गये हैं। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त दोनों अभियोगों के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना छपार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि आज हम सभी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर स्थित ग्राम बुडढाखेडा के यूनियन बैंक में चोरी करने के लिए जा रहे थे। जिसमें हमारे ०१ साथी द्वारा आज बुडढाखेडा जाने हेतु मना किया गया तो हम सभी अभियुक्तगण बढेडी कट पर आपस में बाते कर रहे थे तभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उन्होने थानाक्षेत्र छपार से ०१ दिसम्बर को ०२ इंजन तथा दिनांक १२ नवम्बर को ०१ भैस उसका बच्चा व ०१ कटिया, थाना क्षेत्र ककरौली के दीन मौ० इन्टर कालिज से दिनांक ५/६दिसम्बर की रात्रि को ०२ सीपीयू, ०२ मानीटर, ०२ की बोर्ड तथा दिनांक ३० नवम्बर की रात्रि को ट्राली के दोनो टायर रिम सहित तथा थानाक्षेत्र सिखेडा से ३० नवम्बर की रात्रि को ट्यूबैल की मोटर व पंखा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण नईम पुत्र रियाजुद्दीन निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर(घायल/गिरफ्तार), मेहरबान पुत्र वहीद निवासी गादरहोना थाना मंगलोर जिला हरिद्वार(घायल/गिरफ्तार), सादिक पुत्र कल्लू निवासी गुलाबनगर थाना रुडकी जिला हरिद्वार, जैकी पुत्र ऋषिपाल निवासी होशियारपुर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, नवाब पुत्र हनीफ निवासी डाटा जलालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, रऊफ पुत्र तालिब निवासी ग्राम पटनी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर, रवि पुत्र ईश्वर निवासी अकबरगढ थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।
जिसके कब्जे से ०२ तमंचे मय ०४ जिंदा व ०२ खोखा कारतूस .३१५ बोर, ०१ आईसर ट्रैक्टर का इंजन, ०१ बुलेरो पिकअप रजि० नम्बर यूके १७ सीए-४४८५ (घटना में प्रयुक्त), चोरी करने के उपकरण- रेहडा स्कूटर के पहिया वाला, ०१ चौन कुप्पी वजन उठाने वाली, ०१ व्हील पाना लोहे का, ०८ छोटे बडे बोल्ट खोलने के पाने, ०१ पेचकश, ०१ घन, ०१ हथोडा, ०१ रस्सा, ०१ रिन्च घटाने बढाने वाला, ०३ छोटी बडी चाबी, ०१ बारीध्रोड लोहे की, ०१ सम्बल लोहे का बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक रमेशचन्द राणा प्रभारी सर्विलांस सेल, थानाध्यक्ष सत्यपाल सिह, व०उ०नि० प्रवीण कुमार, उ०नि० विनित मलिक, रनवीर सिंह, संजय कुमार, है. कां. ब्रहमप्रकाश, राहुल सिरोही, कां. दीपक चौधरी, ललित कुमार, शिवम कुमार,प्रशान्त कुमार, अजय कुमार, विनय कुमार, होमपाल सिंह, रूपक नागर, अमित यादव, राहुल थाना छपार, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।
शातिर वाहन चोर दबोचे
फुगाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के दिशा-निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फुगानां सुदेश कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक फुगानां सुदेश कुमार द्वारा ४ वाहन चोर अभियुक्त को मय चोरी की केंटर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से एक केंटर गाड़ी बरामद किया। गिरफ्तार शातिर श्रीराम पुत्र मानधोज खत्री निवासी मोहल्ला अल्लायी चोड थाना सुलेखत जिला पुलेखत नेपाल हाल निवासी पानीपत हरियाणा, परवेज पुत्र शौकत नि० मौ० पीरजादगान केराना शामली, नूर मोहम्द पुत्र शकील अहमद नि० उपरोक्त, अमीर पुत्र आरिफ नि० मो० अफगानानं थाना कैराना शामली है गिरफ्तार करने वाली टीम उ०नि० विजेन्द्र सिंह, है०का० ज्ञानवीर सिंह, का० ललित भाटी, लोकेंद्र, अलबेल भाटी शामिल रहे।
मुस्लिम धर्म अपनाने वाले ८० लोग फिर हिंदू बने
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर के योग साधना यशवीर आश्रम में रामपुर जिले के ८० लोगों ने हिंदू धर्म में घर वापसी की है। ब्रह्मचारी मृगेंद्र आचार्य ने शुद्धि यज्ञ किया। दस साल बाद घर वापसी करते हुए उस्मान फिर से अरविंद कुमार बन गया है। तितावी थाना क्षेत्र के बघरा स्थित आश्रम में रविवार देर रात हवन हुआ। ब्रह्मचारी यशवीर महाराज ने बताया कि रामपुर के ८० लोग यहां पहुंचे। इन लोगों ने बताया कि करीब दस साल पहले वह मुस्लिम बन गए थे। उन पर दबाव डाला गया था, जिसकी वजह से वह धर्म बदलने के लिए मजबूर हो गए थे। लेकिन अब दोबारा वह हिंदू धर्म में वापसी करना चाहते हैं।
इसके बाद शुद्धि यज्ञ किया गया। उन्होंने बताया कि मोहम्मद जावेद को प्रेम प्रकाश, इमराना को कनिका, उस्मान को अरविंद, फातिमा को दीक्षा, सानिया को नंदिनी और बरखा को सुमन नाम दिया गया है। ब्रह्मचारी यशवीर महाराज ने कहा कि यहां पहुंचे लोगों ने बताया कि उनका स्वाभिमान जाग गया है। इसी वजह से वह दोबारा हिंदू धर्म अपना रहे हैं।
महिला सुरक्षा सेल में शिकायतों केा सुना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महिला सुरक्षा सेल में प्राप्त फरियादियों की शिकायत का नोडल अधिकारी के नेतृत्व में मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह जी के निर्देशन में संचालित डब्ल्यूपीसी में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की सुनवाई नियमित रूप से की जा रही है। डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी डॉ० नेहा शर्मा के नेतृत्व में डब्ल्यूपीसी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। महिला से सम्बन्धित समस्त शिकायतों को डब्ल्यूपीसी की पूरी टीम के द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण प्रत्येक दशा में करने का प्रयास किया जाता है। डब्लूपीसी टीम द्वारा मामलों को गम्भीरता को समझते हुए शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में डब्ल्यूपीसी में ०३ शिकायत सुनी गई, जिसमें ०१ शिकायत में दोनो पक्षो की काफी समय तक महिला सुरक्षा सेल द्वारा कांउन्सिलिंग की गयी। जिसके उपरान्त शिकायत का निस्तारण करा दिया गया तथा शेष बची ०२ शिकायतों की कांउन्सिलिंग करने हेतु अग्रिम तारिख दे दी गयी। मौके पर डब्ल्यूपीसी सदस्य श्रीमति शिवांगी बालियान, डब्ल्यूपीसी की टीम सहित अभियोजक श्रीमती सरिता रानी एवं श्री धर्मेन्द्र पुण्डीर मौजूद रहें।
आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के साथ बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विकासखंड सदर में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की महिलाओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई। विकासखंड सदर में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की महिलाओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसके पश्चात नई चेतना अभियान के अंतर्गत समूह की महिलाओं के साथ रैली भी निकाली गई। जिसमें खंड विकास अधिकारी सदर डॉ० नेहा शर्मा, ब्लॉक मिशन मैनेजर एवं समूह की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।ण्
बिटावदा के सौरभ ने किया जनपद का नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर के बिटावदा गांव के क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ कुमार का चयन दूसरी बार भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। दो मैचों में बांग्लादेश-ए टीम के १५ विकेट चटकाने का इनाम सौरभ कुमार को भारतीय टीम में शामिल कर दिया गया है। उन्हें ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर टीम में लिया गया है। पिछले आठ साल से अपने हरफनमौला खेल से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे सौरभ कुमार को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों के लिए टीम में जगह दी गई है। इससे पहले सौरभ का चयन फरवरी माह में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए हुआ था, लेकिन तब उन्हें मैच खेलने को नहीं मिला था। भारत-ए टीम ने पिछले दिनों बांग्लादेश-ए टीम के साथ दो टेस्ट खेले। पिछले महीने २९ नवंबर से खेले गए टेस्ट में सौरभ ने नौ और इसके बाद छह दिसंबर से खेले गए मुकाबले में छह विकेट चटकाए। दोनों मैच में १५ विकेट लेने की वजह से ही भारतीय टीम में उनका चयन हुआ है।
आठ साल से मैदान पर दिखा रहा कमाल
सौरभ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरूआत साल २०१४ से की थी। इसके बाद वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं।
बिटावदा से दिल्ली और फिर मेरठ
सौरभ कुमार के पिता रमेश चंद मूल रूप से बिटावदा गांव के रहने वाले हैं। दिल्ली में नौकरी की वजह से गांव में आने जाने में परेशानी थी। इसके बाद उन्होंने बड़ौत के आजादनगर में घर बनाया। सौरभ ने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो परिवार मेरठ शिफ्ट हो गया।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो शतक और ११ अर्द्धशतक
सौरभ की पहचान अपने हरफनमौला खेल से है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कई बार बल्लेबाजी के दम पर यूपी की टीम को जीत दिलाई। अब तक वह दो शतक और ११ अर्द्धशतक लगा चुके हैं। यही नहीं करीब ३० की औसत से रन बनाए हैं।
आरोपी की गिरफ्तारी की मंाग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मंाग को लेकर ग्रामीणो ने कचहरी मे धरना देते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित एक प्रार्थना पत्र सौंपा। रतनपुरी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गंाव भनवाडा निवासी आकिल पुत्र खचेडू ने अपने परिवारजनो सहित कचहरी परिसर मे धरना दिया तथा जिलाधिकारी को सम्बोधित एक प्रार्थना पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमे उसने आरोप लगाते हुए बताया कि 31 अगस्त 2022 की शाम करीब 6 बजे वह काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था। घर पर उसके परिजन मौजूद थे। तभी प्रार्थी के पुत्र खुशी मौहम्मद को का एक लडका यह कहकर ले गया कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है। उसका पुत्र झंासे मे आकर उसके साथ चला गया। जब उसने घर आकर अपने बेटे के बारे मे पूछा तो परिजनो ने बताया कि वह तुम्हारे एक्सीडेन्ट की सूचना पर गया था जो कि अभी तक वापिस नही लौटा है। इस बात पर उसे चिन्ता होने लगी और वह अपने परिजनो के साथ उसे ढूंढने के लिए निकल पडा। आरोप है कि कुछ युवको ने उसके साथ मारपीट कर डाली। आरोप है कि विपक्षी चारो ने उसके उपर टैªक्टर का पहिया चढाकर प्रार्थी के पुत्र खुशी मौहम्मद की हत्या कर दी। चर्चा है कि कुछ लोग इसे हादसा मान रहे हैं। पीडित पक्ष ने उक्त मामले की जांच पडताल कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मंाग की है।
मिशन शक्ति अभियान के तहत किया जागरूक
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधो के बारे में जागरूक किया और वार्तालाप कर उनके पर्याप्त अधिकारों के बारे में जानकारी दी व उनकी सुविधा के लिए सरकार द्वारा चलाए गए टोल फ्री नंबर १०९० ,१०७६, १८१, ११२ ,१०९८, १९३० के बारे में जागरूक किया और पंपलेट वितरित किए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में आंगनबाडी केंद्रों का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम दुल्हेड़ा और बहादुर पुर गढ़ी के आगनवाडी केंद्रों का क्षेत्रिय मुख्य सेविका के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार गोंड के नेतृत्व में ग्राम दुल्हेड़ा और बहादुर पुर गढ़ी के आगनवाडी केंद्रों का क्षेत्रिय मुख्य सेविका के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया, और राष्ट्रीय जेंडर अभियान के अंतर्गत लिंग आधारित भेदभाव को रोकने के लिए स्कूल के बच्चों को शपथ भी दिलाई गई।
रालोद की बैठक हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सरकूलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर आगामी 18 दिसम्बर 2022 को रालोद सुप्रीमो एवं राज्यसभा सांसद जयन्त चौधरी के प्रस्तावित भाईचारा सम्मेलन की सफलता/तैयारियों के सम्बन्ध मे एवं आसन्न निकाय चुनाव के सम्बन्ध मे रूपरेखा पर गंभीरता पूर्वक विचार-विर्मश किया। बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में निर्णय किया कि चुनाव लडने वाले प्रत्याशी अपने बायोडाटा जिला स्तरीय समिति को जमा करा दे तत्पश्चात इनके नामों पर विचार कर हाईकमान को भेजे जायेंगे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संदीप मलिक की अध्यक्षता मे एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी 18 नवम्बर 2022 को रालोद प्रमुख जयन्त चौधरी के प्रस्तावित भाईचारा सम्मेलन की तैयारियों पर मन्त्रणा की गई। इस दौरान बैठक मे मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। तथा कार्यक्रम को लेकर साथी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं दूसरी और जल्द ही आयोजित होने वाले नगरपालिका एवं टाउन एरिया/नगर निकाय चुनाव मे पार्टी की भूमिका तथा चुनाव मे विजय श्री हासिल करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष अति राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, पूर्व जिलाध्यक्ष बहमसिंह बालियान एडवोकेट, सोमपाल प्रधान, वरिष्ठ नेता राजेश्वर दत्त त्यागी, कमल गौतम, शिवंाग सैनी,सुधीर भारती सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भागवत कथा का हुआ आयोजन
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के प्रत्यक्षानंद भागवत भवन में नगरी में बैंड बाजों के बीच कलश यात्रा निकालकर श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि भागवत व्यक्ति को मानव सेवा, प्रभु भक्ति, परमार्थ और सम्पूर्ण जीवों के प्रति प्रेम और करुणा के लिए प्रेरित करती है तथा जीवन को उच्चता के शिखर पर ले जाती है। भागवत जीवन के अनसुलझे पहलुओं को सुलझाने का महत्वपूर्ण साधन है। भागवत मानव के आध्यात्मिक उत्थान की पराकाष्ठा है। भागवत भगवान कृष्ण का वांग्मय स्वरूप है। जिस व्यक्ति में ईर्ष्या, द्वेष, लोभ, मोह, घृणा प्रवृत्ति, कटुवादिता आदि पाप कर्म नहीं होते है वही भागवत का सच्चा अधिकारी तथा परमात्मा का परम कृपापात्र है। इससे पहले स्वामी जी ने भागवत पोथी पूजन तथा व्यास पीठ पर विराजमान जानकी घाट, अयोध्या से पधारे कथा व्यास पंडित रमाशंकर दास वेदांती का तिलक पटका शाल पहनाकर सम्मान किया। मुख्य यजमान जयपुर के शिव कुमार त्यागी रहे।
छापेमारी की सूचना से मिला हडकम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पिछले दो तीन दिनों से जीएसटी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की सूचना से व्यापारियो मे हडकम्प मचा हुआ है। जिसके चलते सम्बन्धित बाजार के व्यापारी एक दूसरे से छापामारी की पूष्टि करते रहे। आज दोपहर के वक्त बाजार में फिर से यह अफवाह फैल गई कि जीएसटी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। उक्त अफवाह के चलते शहर के दालमंडी एवं पान मंडी, नगर की हृदय स्थली शिवचौंक से रूडकी रोड का सारा बाजार एकाएक बन्द होता चला गया। चर्चा रही कि व्यापारियो मे खौफ पैदा हो गया है। जिस कारण जीएसटी विभाग की टीम की आहट से ही कारोबारी अपने प्रतिष्ठान के शटर डालकर चल रफूचक्कर हो रहे थे। वहीं दूसरी और जीएसटी छापेमारी खत्म होने की सूचना पर व्यापारियों ने दुकानों के गिरे शटर उठाए। इस दौरान बाजारों मे अच्छी-खासी हलचल बनी रही।
बीपीएड के घोषित परिणामों में सनातन धर्म महाविद्यालय के विद्यार्थियों का रहा दबदबा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बीपीएड के घोषित सत्र २०२१-२०२२ के वार्षिक परीक्षा फल में एसडी पीजी कॉलेज के ४ विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस सत्र में महाविद्यालय के छात्र मानव त्यागी पुत्र श्री बृजमोहन त्यागी ने विश्वविद्यालय की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर दीपांशु आर्य पुत्र श्री राजीव आर्य, चतुर्थ स्थान पर कुमारी निकिता पुत्री श्री ऋषि राज एवं पंचम स्थान पर सम्राट सिंह पुत्र श्री राजीव कुमार सिंह रहे। इन विद्यार्थियों ने बीपीएड कोर्स में प्रथम प्राप्त कर जिले में महाविद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा १५ -१२ – २०२२ को आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलपति द्वारा भी पुरस्कृत किया जाएगा।आज महाविद्यालय के प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार पुंडीर एवं शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ एस एन सिंह तथा विभाग के सभी शिक्षकों जिसमें डॉ नागेंद्र, श्री अंशुल शर्मा, श्री संदीप कुमार, श्री नितिन कुमार, श्री चंद्रमणि, श्रीमती करमजीत कौर के द्वारा छात्रों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शाबाशी दी गई । छात्रों ने इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय की शिक्षणेत्तर नीतियां, प्राचार्य व समस्त शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं माता पिता के आशीर्वाद को दिया।
शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एसएन सिंह ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को छात्र वे शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम बताया तथा यह कहा कि सफलता को पाने के साथ-साथ भविष्य में भी निरंतर सफल होना भी एक चुनौती है उन्होंने छात्रों को आगे भी इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार पुंडीर ने छात्रों को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से नित नई ऊंचाइयों को पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए तथा अन्य छात्र-छात्राओं को भी इन से प्रेरणा लेते हुए महाविद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों तथा अपने राष्ट्र का नाम भी रोशन करना चाहिए। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत और लगन से हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते हैं।
अब नहीं कर सकेगी जीएसटी टीम व्यापारियों का उत्पीडनः कृष्ण गोपाल मित्तल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरे प्रदेश के बाजारों में की जा रही छापेमारी से लखनऊ में व्यापार संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश भाजपा नेतृत्व के साथ-साथ उत्तर प्रदेश शासन को अवगत कराकर लोटे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष,मंडल प्रभारी एवं संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,नगर उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंघल का आज शासन द्वारा जीएसटी अधिकारियों के पूरे प्रदेश के बाजारों में छापो पर रोक लगा दिए जाने पर व्यापारियों द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि पूरे प्रदेश के बाजारों में जीएसटी अधिकारियों द्वारा की जा रही छापामारी से लखनऊ में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बृजेश शुक्ला को अवगत कराते हुए पूर्ण मामले को प्रदेश नेतृत्व भाजपा एवं शासन के संज्ञान में कल लाया गया था, जिसके उपरांत आज शासन द्वारा पूरे प्रदेश में जीएसटी विभाग के अधिकारियों की छापामारी पर रोक लगा दी गई है, जो व्यापारियों की बहुत बड़ी जीत है। कल भी उनके द्वारा हमें बताया गया था कि प्रदेश भर के व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है और अधिकारी भी अफरातफरी का माहौल नही बनायेगे,व्यापारी एवं अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर कार्य करेंगे,किसी को भी अनुचित ढंग से परेशान नहीं किया जाएगा, पूरे प्रदेश में व्यापारी निर्भीक होकर अपनी दुकान खोलें। इस दौरान रूडकी रोड स्थित शक्ति मशीनरी स्टोर पर पहुंचने पर लखनऊ से नगर में पहुंचे व्यापारियों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। आज इस अवसर पर रुड़की रोड इकाई के अध्यक्ष विजय कुच्छल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, सरदार बलविंदर सिंह, राकेश त्यागी, पवन वर्मा, संजय मिश्रा का व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर दीपांशु कुच्छल, अनिल मित्तल, विजय मदान, हरीश धमीजा, विभोर मल्होत्रा, उदित किगर, हरिओम शर्मा, तरुण मित्तल, अतुल गोयल, गौरव जैन, अनिल सिंघल आदि अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे।
सपा में निकाय चुनाव के लिए आवेदन जारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नगर निकाय चुनाव के आवेदन प्राप्त किए गए। महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीर चोक स्थित पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी की अगुवाई में नगर के आवेदन स्वीकार किए गए और प्रति दिन १८ दिसम्बर तक प्रातः ११ बजे से २ बजे तक समस्त ५५ वार्डो के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जिसमे आज वार्ड १५ से सविता रानी( बाल्मीकि),वार्ड ५ से अनुज बाल्मीकि,वार्ड ३ से रजनीश गंभीर,वार्ड ४५ से नसीमा पत्नी इजरायल पहलवान के द्वारा आवेदन किये गए। आवेदन प्राप्त करने वाली कमेटी में अलीम सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष, शलभ गुप्ता एडवोकेट महानगर महामंत्री, शमशाद अहमद पूर्व राज्य कार्यकारणी सदस्य, दिलशाद अंसारी महानगर उपाध्यक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त किए गए। इस मौके पर हाजी लियाकत अली, फराज अंसारी, सलीम अंसारी, अमित शील, नईम प्रभारी तारिक अंसारी, मोहमद अय्यूब, जीशान सिद्दीकी, याकूब ,दीपक गंभीर आदि मौजूद रहे ।
प्रदेश में गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य (एसएपी) घोषित करने व् पिराई सत्र के भुगतान की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पीजेंट वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान एडवोकेट ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने प्रदेश में गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य (एसएपी) घोषित करने व् इस पिराई सत्र का भुगतान समय से मिलने के सम्बन्ध में अवगत कराया।
केंद्र सरकार ने विपणन वर्ष २०२२-२३ के लिए गन्ना उत्पादकों को चीनी मिलों द्वारा दिये जाने वाले उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) को १५ रुपये बढ़ाकर ३०५ रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। लेकिन उत्तर प्रदेश में नये पेराई सत्र के लिए गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य (एसएपी) तय नहीं किया है। प्रदेश के किसान ४०० रूपये प्रति कुंतल से अधिक की मांग कर रहे है। किसानो का कहना है कि सरकार के स्तर पर जब समस्या विकराल रूप ले लेती है तब वह कहीं जाकर निर्णय करती है और प्रदेश में बजाज जैसे कुछ ही ग्रुप द्वारा किसानों को लम्बे समय तक उनके गन्ने का भुगतान नहीं दिया जा रहा है और किसान बकाया भुगतान पाने के लिए सालों इंतजार करते हैं। सरकार द्वारा दी गयी समय अवधि पर भी भुगतान नहीं मिल रहा है। हमे उम्मीद है कि प्रदेश व् केंद्र सरकार इस मसले के समाधान के लिए कदम उठाएगी, जिससे किसानो को चीनी मिलों पर पिछले वर्ष का बकाया भुगतान अविलम्ब मिलें और यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि इस पिराई सत्र का भुगतान समय से मिलेगा। अन्यथा ब्याज मिलेगा। अतः आपसे अनुरोध है कि किसानों की मांग के अनुसार प्रदेश में गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य (एसएपी) घोषित करने व् इस पिराई सत्र का भुगतान समय से मिलने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। आभारी होंगें।
अलग अलग स्थानों से कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मोहित पुत्र नन्दकिशोर निवासी बचन सिंह कालोनी, थाना नई मण्डी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 किशनपाल सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सचिन सैनी पुत्र किरणपाल सिंह निवासी चन्दसीना थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर को मन्सूरपुर हाईवे रोड शाहपुर मोड से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना मन्सूपुर पर नियुक्त उ0नि0 योगेश तेवतिया द्वारा अभियुक्त सावन पुत्र धीरसिंह निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मन्सूरपुर व अरूण पुत्र सुभाष निवासी अलमासपुर थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर को ग्राम पुरबालियान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।


