Muzaffarnagar News- रेडक्रास भवन में मीडिया कार्यशाला- टी.बी.उन्मूलन का लिया संकल्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला चिकित्सालय स्थित रेडक्रास भवन में विश्व क्षय रोग दिवस 2023 के संदर्भ मे एक मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डा.एम.एस.फौजदार ने की तथा संचालन डा.लोकेश ने किया।
मीडिया कार्यशाला मे जानकारी दी गई कि विश्व अक्षय रोग दिवस के संदर्भ मे पूरे जनपद में चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गत 22 मार्च को जनपद के समस्त ब्लॉक में सभी स्कूल कॉलेजो में आर.बी.एस टीम द्वारा गोष्ठीयां आयोजित की गई। इसी क्रम मे 23 मार्च को मीडिया कार्यशाला आयोजित कर पत्रकारों को रोग सम्बन्धी जानकारी दी गई।
शुक्रवार 24 मार्च को राजकीय इंटर कॉलेज के क्रीडा स्थल पर एक मेला आयोजित किया जाएगा। जहां पर ऑडियो-वीडियो तकनीक से प्रधानमंत्री का उदबोधन दिखाया जाएगा। और उसके बाद जीआईसी ग्राउण्ड से सूजरू चूंगी तक मोटर साईकिल जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी। इसी संदर्भ मे 25 मार्च दिन शनिवार को जिले के सभी ग्राम प्रधानो की मीटिंग सम्बन्धित सीएचसी पर आयोजित की जाएगी।
पत्रकारो को बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को दो हफ्ते से अधिक खांसी की शिकायत है और बलगम भी आ रहा है तो सम्भवतः उसे टी.बी. हो सकता है। अतः ऐसे रोगी की जांच जरूरी है। और सभी सरकारी अस्पतालो मे टी.बी. की निःशुल्क जांच व उपचार की सुविधाएं जरूरी है। टी.बी.मरीजों को उपचार के दौरान पांच सौ रूपये की सहायता उनके खाते के माध्यम से दी जाती है। चाहे मरीज सरकारी डाक्टर से अथवा प्राईवेट डाक्टर से उपचार ले रहा हो।
मीडिया कार्यशाला मे जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी डा.गीतांजली वर्मा,डीपीसी सहबान उलहक, डीपीपीएमसी प्रवीण कुमार, एसटीएस शशि शर्मा, डीपीटीसी विप्रा, डीईओ संजीव कुमार सहित टी.बी. उन्मूलन अभियान की टीम मौजूद रही।

