समाचार
मास्क लगाओ अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा मास्क लगाओ अभियान चलाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने जनपद के हृदयस्थली शिव चोक पर खड़े होकर मास्क लगाओ अभियान चलाया जिसमें बिना मास्क लगाए लोगो को कड़ी चेतावनी दी गई और कई के चालान भी काटे गए वहीं लोगों को कड़ाई से कहा गया कि कोई भी बिना मास्क के दिखाई दिया तो कड़ी कार्यवाही होगी।
चोरी की बाईक व तमंचा सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 नरेन्द्र कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त आजाद कुरैशी पुत्र यामीन नि0 सराफत कालोनी थाना खतौली मु0नगर को फुलत चन्दसीना रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 01 चोरी की मो0सा0 हीरो होण्डा बिना नम्बर को बरामद किया गया।
डीएम व एसएसपी ने किया मतगणना केन्द्र का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती सैल्वा कुमारी जै०, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधीकारीगण द्वारा आगामी पंचायती चुनावों के दृष्टिगत थानाक्षेत्र खतौली स्थित मंडी में बनाये गये मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। अधिकारीगण द्वारा मतपेटी रखने के स्थान, काउंटिंग स्थल, काउंटिंग के बाद पुनः मतपेटी रखने के स्थल, सुरक्षा कर्मियों के ठहराव के लिए स्थल, मतगणना के दौरान अधिकारियों का कक्ष, मीडिया के लिए स्थान, सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग आदि जगहों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि मतगणना का कार्य पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी से करें।
चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही करेंः एसएसपी
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा आगामी त्योहारों एवं पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों के साथ मीटिंग की गयी। सभी को नियमित रुप से गांव-गांव जाकर संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करने एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनपर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने व ड्रोन कैमरों से सतर्क दष्टि रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी खतौली पहुंचे
शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंगः राज्यपाल
खतौली। शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षित व्यक्ति अपने देश व समाज के साथ-साथ अपने परिवार का नाम भी रोशन करता है उच्च शिक्षा हासिल कर व्यक्ति जीवन में आशातीत सफलता प्राप्त कर सता है। अतः शिक्षा के महत्व के दृष्टिगत सभी छात्र-छात्राओं को पूरी ईमानदारी के साथ शिक्षण कार्य में लगना चाहिए तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खतौली स्थित के के जैन महा विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पधारे महाराष्ट्र एवं गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम में पहुंचने पर डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नितिन मलिक आदि नेताआ ने स्वागत किया। गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल का स्वागत करने राज्यपाल ने क़ई चीजों का उद्घाटन किया खतौली केके जेन डिग्री कॉलेज में मंच पर पहुंचे राज्यपाल,मंच पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक,कॉलेज के सचिव मुकेश जेन, कॉलेज के अध्यक्ष संजय जैन, कॉलेज प्रिंसिपल नीतू वशिष्ठ, सहित सभागार में बीजेपी नेता पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सेनी, नितिन मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, राजीव गर्ग, रचित मेहता,पुर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व कार्यक्रम आयोजक अंचित जैन ने राज्यपाल को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। खतौली केके जेन डिग्री कॉलेज के प्रबंधकों ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल विधायक उमेश मलिक को तिलक व फूलमालाएं व शॉल उढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वही एसडीएम खतौली इंद्रमणि तिरपाठी, सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह सहित कॉलेज के मेधावी छात्राओं को गोल्ड मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
तितावी थाना प्रभारी ने चौकीदारों के साथ की बैठक
तितावी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के अनुपालन मे तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने अवैध शराब पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लगाने के उददेश्य से थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने चौकीदारो के साथ आयोजित बैठक मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि बाहर से आकर रह रहे गांव के बाहरी लोगो को चिन्हित किया जाए। शराब के ठेके के अलावा अगर कोई भी व्यक्ति शराब बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। थाना प्रागण मे आयोजित बैठक के दौरान एसओ राधेश्याम यादव ने कहा कि गांव से बाहर रह रहे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का पूरा ख्याल रखें। उनके गांवमे आते ही पुलिस को तुरंत सूचना दें।
पुलिस ने कई वांछितों को दबौचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना सिखेडा पर नियुक्त वादी द्वारा मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त प्रिंस पुत्र बालवेन्द्र, संजू पुत्र विजयपाल, विक्की पुत्र प्रेम नि0गण ग्राम भरौडा थाना सिखेडा मु0नगर को ग्राम नंगला कबीर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 आयशर ट्रैक्टर मय गन्ने से भरी ट्राली को बरामद किया गया।
इसके अलावा थाना ककरौली पर नियुक्त व0उ0नि0 महेन्द्र त्यागी द्वारा अभियुक्त जहीर आलम पुत्र अमीर आलम नि0 तेवडा थाना ककरौली मु0नगर को तेवडा बाग ग्राम ककरौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।
पुलिस ने कई लोगों को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। होली व पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। अलग अलग स्थानों से पुलिस ने कई शातिरों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त दानिश पुत्र मुर्तजा नि0 ग्राम सम्भलहेडा थाना मीरापुर मु0नगर को टूटी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 ली0 शराब खाम को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त रजा पुत्र मुस्लिम नि0 ग्राम मझेडा थाना मीरापुर मु0नगर को मुझेडा अडडे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 ली0 शराब खाम को बरामद किया गया। वहीं थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त सहेन्द्र पुत्र कलीराम नि0 मौ0 पसाटा किथौडा थाना मीरापुर मु0नगर, नौशाद पुत्र मौ0 यासीन नि0 मैन रोड किथौडा थाना मीरापुर मु0नगर को टूटी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05-05 ली0 शराब खाम को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 संदीप कुमार द्वारा अभियुक्त मौ0 यूनूस उर्फ भुम्मा पुत्र रमजान नि0 ग्राम रसूलपुर दभैडी थाना बुढाना मु0नगर को खतौली तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना शहपुर पर नियुक्त उ0नि0 अजय कुमार बालियान द्वारा वांछित अभियुक्त खालिद उर्फ इरशाद पुत्र मौद्ध राशिद नि0 म0नं0 434 पुलिस चौकी के पास खालापार थाना को0नगर मु0नगर को चौकी मीरापुर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वहीं थाना भौराकलां पर नियुक्त उ0नि0 हरीशचन्द द्वारा वारण्टी अभियुक्त वेदप्रकाश, सतप्रकाश , राधेश्याम पुत्रगण कैलाशचन्द नि0गण ग्राम सावटू थाना भौराकलां मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया।
औषधि निरीक्षक द्वारा की गयी चैकिंग व छापामारी से मैडिकल स्टोर संचालको मे मचा हडकम्प
मुजफ्फरनगर। औषधि निरीक्षक द्वारा की गई सघन चैकिंग व छापामारी से मैडिकल स्टोर संचालको मे हडकम्प मच गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं नगर मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह के निर्देशो के चलते औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद द्वारा आज अपनी टीम को लेकर कई मैडिकल स्टोर्स पर सघन चैकिंग की गई। डीआई लवकुश प्रसाद व टीम द्वारा की गई छापामारी से मैडिकल स्टोर संचालको मे हडकम्प मच गया। बताया जाता है कि औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद द्वारा नगर के सर्कुलर रोड स्थित कई मैडिकल स्टोर पर छापामारी की गई। चर्चा रही कि जिलाधिकारी को पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि उक्त स्टोर्स पर प्रतिबन्धित दवाईयों की बिक्री की जा रही है। जिसके चलते आला अधिकारियो के निर्देशो के अनुपालन मे आज सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। परन्तु सरकूलर रोड स्थित उक्त मैडिकल स्टोर्स पर छापामारी के दौरान किसी प्रकार की कोई भी प्रतिबन्धित दवा नही मिली। आरोप है कि चैकिंग के दौरान उक्त मैडिकल स्टोर्स पर फार्मेसिस्ट भी नही मिले। जिस कारण उक्त डी.आई. द्वारा उक्त स्टोर संचालको के खिलाफ साधन सामग्री एक्ट 1940,1945 की धारा 22 एक डी के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की। जिसके अनुसार उक्त स्टोर संचालको द्वारा दवाईयो की खरीद/बेच पर रोक लग गई है।
तीनों काले कानून किसान विरोधीः संजीव तोमर
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक सभा रामपुर तिराह कर्यालय पर हुई जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने पद अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो ये तीन काले कानून भाजपा सरकार ने पारित किए हैं ये कतई किसान हित में नहीं है और आज लगभग ११८ दिन गाजीपुर बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन चलते हो गई हैं लेकिन अभी भी सरकार अपनी तानाशाही के चलते काले कानून वापस नहीं कर रही है लगभग हमारे ३०० किसान भी इस आंदोलन में शहीद हो गए हैं जिनकी संगठन सरकार से मांग करता है कि इन्हें इनके परिवार को ५० ५० लाख का आर्थिक मदद की जाए और इन किसानों को शहीद का दर्जा भी दिया जाए और इनके परिवार में एक एक सरकारी नौकरी भी दी जाए चौधरी संजीव तोमर ने बताया होली के त्यौहार के बाद संगठन काले कानून और गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर के उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में डीएम कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन करेगा सभा के बाद संगठन का विस्तार किया गया और मुस्तकीम राणा को ग्राम अध्यक्ष न्याजुपुरा नियुक्त किया गया।। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामकुमार तोमर इकबाल कवि पवन त्यागी अखिलेश चौधरी देशराज तोमर राममेहर तोमरशौराज तोमर वाजिद अली शहजाद मलिक अंकित गुर्जर पंकज मलिक सुमित निखिल राजीव आदि मौजूद रहे।
होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर। टैक्स बार एसोसियेशन द्वारा होली रंगोत्सव का पारिवारिक कार्यक्रम जानसठ रोड स्थित दर्पण बैंकेट हॉल मे बडी धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संध्ज्ञ के पूर्व अध्यक्ष एन.के.अरोरा ने किया। कार्यक्रम मे आये हुए सभी सदस्यों का स्वागत चंदन का तिलक लगाकर व चुनरी ओढाकर किया गया। कार्यक्रम मे आये हुए कलाकारों ने संगीत सरिता व नृत्य आदि की मधुर गीत से और मुकेश ढींगरा के पुत्र आकाश ढींगरा ने गिटार बजाकर सभी को अपनी और आकर्षित कियि। कार्यक्रम मे राधा-कृष्ण जी के मनमोहक नृत्य की झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के दौरान छोटे छोटे बच्चो ने अपने डांस व चुटकुलो से सभी को मनोरंजित किया। कार्यक्रम के अंत मे राधा-कृष्ण के संग बरसाने वाली फूलो की होली खेली गयी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से टैक्स बार के अध्यक्ष आर.के.शर्मा,कार्यवाहक महासचिव नमन मित्तल एड.,कार्यक्रम संयोजक ब्रजमोहन, दीपक शर्मा,अभिलाष कुमार, रवि शंकर अग्रवाल,नीधिश गुप्ता, अमित तायल, रीना गोयल, कनुप्रिया सिंगल,कृतिका मित्तल,प्रशान्त कुमार, सलील वत्स, जसविन्दर सिह, मुकेश ढींगरा, सतीश अनेजा, राजीव गुप्ता, राज कुमार शर्मा, नीतिन खन्ना, सुधीर गर्ग, आशु गोयल, आशुतोष बंसल, हरीश अरोरा, विका वत्स, मनीष गुप्ता, मोहित संगल, शहजाद आलम, सौरभ गर्ग, सुधीर तायल, सुनील शर्मा आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दबौचा
मुज़फ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०१ शातिर गौ-तस्कर अभियुक्त को सुजडू चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना कोतवाली नगर का टॉप-१०, हिस्ट्रीशीटर एवं जिला बदर अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम चुन्नू उर्फ युनूस पुत्र कय्यूम निवासी लीकडा पटटी सुजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का गौ-तस्कर प्रवृत्ति का अपराधी है जिसपर गौकशी, गैंगस्टर, गुण्डा अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में २९ अभियोग पंजीकृत है।
होली मिलन समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर। नीमा की एक विशेष बैठक डा.अशोक शर्मा की अध्यक्षता एवं डा.मुश्ताक हुसैन तथा डा.ब्रजेश आत्रेय के संयुक्त संचालन मे आयोजित की गई। मिटिंग एमिल फार्मेस्यूटिकल्स के द्वारा सी.एम.ई.-नीरी.के.एफ.टी. के रूप मे प्रायोजित रही। बैठक के दौरान भगवान श्री धनवन्तरी दीप प्रज्जलवान,स्तुति डा.बी.डी.भारद्वाज,डा.अशोक कुमार,डा.अश्वनी अग्रवाल द्वारा किया गया।
होली मिलन समारोह मे नीमा के सदस्यों ने अपने गीत,गजल,कविता एवं देश भक्ति की विभिन्न सराहनीय प्रस्तुति दी।जिसमे डा.महफूज हक, डा.देश बन्धू एवं डा.विश्वबन्धु के पुत्र तथा डा.बी.डी.आत्रेय,डा.फैसल ने कार्यक्रम पर कर्तलध्वनि से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी बच्चो को मेधावी पारितोषिक वितरित किया गया तथा पवित्र गुलाल लगाकर सभी को रंगो के त्यौहार होली की शुभकामनाए दी गई। कार्यक्रम के अन्त मे अध्यक्ष द्वारा सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया। समारोह मे डा.प्रदीप शर्मा, डा.कपिल,डा.भावना,डा.खालिद,डा.नाजिस, डा.अरविन्द,डा.महेश,डा.रफलसिह, डा.अशोक शर्मा एवं परिवार के सदस्यो ने भाग लेकर समारोह होली मिलन की शोभा बढाई।
पुलिस ने मुख्य सडक व चौराहों पर मास्क वितरण अभियान चलाया
जानसठ। वैश्विक आपदा कोविड-19 के प्रभाव के दृष्टिगत जिला पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। डीएम सेल्वा कुमारी जे.,एसएसपी अभिषेक यादव, सीएमओ डा.एस.के.अग्रवाल द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव के मददेनजर अधिनस्थो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी संदर्भ मे थाना प्रभारी डी.के.त्यागी ने क्षेत्र के मुख्य सडक व चौराहों पर मास्क वितरण अभियान चलाया। उन्होने बिना मास्क के बेवजह घूमने वालो को मास्क लगाने नसीहत दी।
सम्मान समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जेईई परीक्षा में ९९.८३ प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले न्यू होराइजन के छात्र वासु मित्तल का स्कूल में स्वागत हुआ।
परिक्रमा मार्ग स्थित न्यू होराइजन स्कूल में सत्र २०१९- २० के छात्र वासु मित्तल एवं उसके माता-पिता का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वासु मित्तल ने जेईई परीक्षा में ९९.८३ प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल ने वासु मित्तल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय के विद्यार्थी यदि सफलता को प्राप्त करते है तो विद्यालय और अध्यापकों के लिये गर्व की बात होती है। वासु मित्तल ने छात्रों को बताया कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और यही समय परिश्रम के लिए महत्वपूर्ण होता है। कार्यक्रम मे रीना बंसल, धीरज, दीक्षा शर्मा, सतीश कुमार उपस्थित रहे।
चरथावल ब्लाक मुख्यालय पर 9 जोड़ों का रीति रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न
चरथावल। विकासखण्ड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर 9 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया, जिसमें 8 जोड़ों का हिंदू रिति-रिवाज व एक जोड़े का मुस्लिम रिति-रिवाज से विवाह कराया गया। भाजपा नेताओं व ब्लाक के अधिकारियों ने दुल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद दिया।
चरथावल विकासखण्ड में 9 गरीब कन्याओं का विवाह उनके रीति रिवाजों से सम्पन्न कराया गया पण्डित दीपक शर्मा ने 8 हिंदू जोड़ों का विवाह विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया जबकि मौलाना शमशुद्दीन ने एक मुस्लिम जोड़े का निकाह संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर खण्ड विकास अधिकारी तुलसीराम प्रजापति व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि पुण्डीर आदि ने दुल्हन को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कन्यादान के रूप में 35 हजार रुपये का चेक व दस हजार की वैवाहिक सांमग्री बर्तन, पायल, चुटकी व जेवरात आदि दिए।इससे पूर्व खण्ड विकास अधिकारी तुलसीराम प्रजापति ने भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि पुण्डीर को बुके भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर बीडीओ तुलसीराम प्रजापति, मनीष गर्ग, रवि पुण्डीर,राधेश्याम, विपिन त्यागी, एडीओ आईएसबी राजेन्द्र कुमार,सचिव विजय कुमार,खुर्शीद,नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।
अवैध शराब पर पुलिस की निगाह, ड्रोन से हो रही निगरानी
मुजफ्फरनगर। होली और पंचायत चुनाव नजदीक आने पर शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं। एकाएक शराब की तस्करी में तेजी आ गई है। वहीं, चोरी छिपे शराब की भट्ठियां भी आग उगलने लगी है। उधर, पुलिस और आबकारी विभाग ने भी शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए धरपकड़ अभियान चला रखा है। सूबे में पंचायत चुनाव का आगाज हो चुका है। इसके अलावा होली में भी कुछ दिन बाकी है। होली और पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की खपत होती है। शासन के आदेश पर अवैध शराब की बिक्री पर रोक के लिए पुलिस और आबकारी विभाग भी सतर्क हो गया है। स्थिति यह है कि पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। बीते दो माह की बात की जाए तो शहर कोतवाली, नई मंडी, फुगाना व तितावी समेत अन्य थाना क्षेत्रों में शराब की खेप के साथ एक दर्जन तस्कर दबोचे जा चुके हैं। इसके अलावा पुलिस आए दिन कच्ची शराब के साथ लोगों को पकड़कर जेल भेज रही है। इतना ही नहीं भोपा और पुरकाजी पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ खादर क्षेत्र में अभियान चलाकर आधा दर्जन शराब की भट्ठी नष्ट करते हुए छह सौ लीटर लहन नष्ट किया था। मौके से चार तस्कर भी दबोचे गए थे। इतना ही नहीं पुलिस चार शराब माफिया की कई करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है।
ड्रोन से हो रही खादर की निगरानी
जनपद का पुरकाजी, रामराज, शुक्रताल खादर क्षेत्र कच्ची शराब निकालने के लिए बदनाम है। इन खादर क्षेत्रों में माफिया शराब की भट्ठी चलाते हैं। खादर क्षेत्रों में अवैध शराब की भट्ठी और जंगल में शराब के स्टॉक की तलाश के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस ड्रोन से इन क्षेत्रों की निगरानी कर रही है।
दिल्ली और खुर्जा में फैक्ट्री की गई सील
हाल ही में शहर कोतवाली पुलिस ने पीनना के जंगल से भारी मात्रा में दो शराब तस्करों को दबोचा था। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर बुलंदशहर के खुर्जा में चल रही अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री सील की थी। इसके अलावा दिल्ली में भी एक फैक्ट्री सील की थी।होली पर्व और पंचायत चुनाव में अवैध शराब की तस्करी को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। टीम खादर समेत अन्य स्थानों पर रोजाना छापेमारी कर कर रही है।
अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। अभिषेक यादव, एसएसपी
आबकारी विभाग की टीम पुलिस के साथ छापेमारी अभियान चला रही है। खादर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उदय प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी

