News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

समीक्षा अधिकारी परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई सम्पन्नः 8 हजार से अधिक ने छोडी परीक्षाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए नगर मे बनाए गए 28 केन्द्रो पर परीक्ष सम्पन्न हुईउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2025 रविवार को जनपद के 28 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें 13,015 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 8 हजार से ज्यादा ने परीक्षा छोड़ दी।
परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जिले को तीन जोन में बांटते हुए तीनों एडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई थी, जबकि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक की निगरानी में प्रश्नपत्र खोले गए। परीक्षा के दौरान डीएम-एसएसपी ने जय हिन्द इंटर कॉलेज, अमृत इंटर कॉलेज, चौधरी दलीप सिंह रघुवीर सिंह इंटर कॉलेज और जय भारत इंटर कॉलेज जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी, एडीएम प्रशासन एवं एडीएम वित्त, डीआईओएस, एसपी देहात भी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की तथा सीसीटीवी कैमरे, जैमर, बायोमैट्रिक स्कैनर, प्रवेश द्वार पर चेकिंग व्यवस्था, शौचालय, पेयजल और अभ्यर्थियों के मोबाइल व बैग जमा कराने की सुविधाओं का भी जायजा लिया।परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी सुबह 7 बजे से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। सभी को सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। शहर के डीएवी कॉलेज में बनाये गये परीक्षा केन्द्र पर सीओ सिटी राजू कुमार साव तैनात रहे और गेट पर ही अभ्यर्थियों की तलाशी तथा पहचान के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा और कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी या नकल की सूचना नहीं मिली। प्रशासन के सख्त पहरे और चुस्त व्यवस्था के चलते परीक्षा नकलविहीन और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुई, जिसे लेकर परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने भी संतोष जताया। एडीएम प्रशासन संजय कुमार ने बताया कि रविवार को आयोजित हुई यूपीपीएससी की आरओ-एआरओ के लिए परीक्षा में पंजीकृत 13,015 अभ्यर्थियों में से केवल 37.21 प्रतिशत ने ही परीक्षा दी। बताया कि परीक्षा में 4843 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 8172 अनुपस्थित पाये गये। इसमें सबसे कम 28.65 प्रतिशत उपस्थिति जीसी पब्लिक स्कूल नवीन मंडी कूकड़ा में रही। यहां पंजीकृत 384 अभ्यर्थियों में से 110 उपस्थित और 274 अनुपस्थित पाये गये। जबकि सर्वाधिक 43.54 प्रतिशत उपस्थिति पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज महावीर चौक में रही, यहां पंजीकृत 480 अभ्यर्थियों में 209 उपस्थित और 271 अनुपस्थित रहे।

 

पुलिस मुठभेड़ में वांछित शातिर इनामी बदमाश घायलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना जानसठ पुलिस ने शनिवार को देर रात 15,000 रुपये के इनामी व गैंगस्टर एक्ट के वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान लाल सिंह पुत्र फक्कर सिंह निवासी ग्राम चन्द्रपुर थाना बड़गांव, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। पुलिस मुठभेड़ मुजफ्फरनगर-मीरापुर मार्ग पर खतौली तिराहे के पास उस समय हुई जब चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल, एक तमंचा तथा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। बदमाश ने बरामद बाइक को इटावा से चोरी किया था। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानसठ पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लाल सिंह एक कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में 22 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती, लूट, बलात्कार, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं धोखाधड़ी जैसे मामले शामिल हैं। विशेष रूप से वह थाना जानसठ में दर्ज मु.अ.सं. 129ध्25 धारा 2ध्3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 15,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा रही है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी जानसठ व प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ के नेतृत्व में की गई। मुठभेड़ में थाना जानसठ के उपनिरीक्षक मोहित कुमार तेवतिया, धर्मवीर कर्दम, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, जीत सिंह एवं कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे।ण्

 

आग का गोला बनी कारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। गत देर शाम जानसठ रोड़ पर अलमासपुर चोंक एवं स्टेट बैंक कॉलोनी के बीच उस समय अपरातफरी का माहौल बन गया जब अचानक एक वैगन आर कार में आग लग गई और देखते ही देखते वह आग के गोले में तब्दील हो गई इस बीच कार चालक स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी श्याम सुन्दर बंसल ने तुरंत कार में बरैक लगाए और बहुत ही फूर्ति सें कार सें बाहर आ गये! कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं आसपास के लोगो ने जैसे तैसे करके जब तक कार में लगी आग पर काबू पाया तब तक कार राख के ढ़ेर में परिवर्तित हो चुकी थी जहां कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया है कार में दो लोग सवार थे जो बिल्कुल ठीक है । किसी तरह की जन हानी नहीं हुई है उन्होंने बताया कि कार सवारों ने बताया कि कार में कुछ कमी थी और उसको ठीक कराने के लिए कार को कंपनी में लेकर जा रहे थे अचानक रोड पर कार में भीषण आग लग गई फिलहाल वैगनआर कार में लगी आग को पूर्णतः बुझा दिया गया है। कार श्याम सुंदर बंसल पुत्र रामचंद्र बंसल निवासी स्टेट बैंक कॉलोनी अलमासपुर थाना नई मंडी मु0 नगर की बताई जा रही है।।

 

दुष्कर्म मामले में दो वांछित बुढ़ाना पुलिस ने दबोचेMuzaffarnagar News
बुढ़ाना। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार। अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना एवं थाना प्रभारी बुढ़ाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। थानाक्षेत्र बुढाना निवासी वादी द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अभियुक्तगण प्रदीप उर्फ बाबू पुत्र रामनिवास व गौरव पुत्र रामफूल निवासीगण ग्राम चन्धेडी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा वादी व वादी के भाई की नाबालिग पुत्रियों के साथ दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 303/ 25 धारा-65(1), 137(2), 351(3) बीएनएस व 3/4(2) पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना बुढ़ाना पर 02 टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा अभियुक्तगण प्रदीप उर्फ बाबू व गौरव उपरोक्त को ग्राम उकावली चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण प्रदीप उर्फ बाबू पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम चन्धेडी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 21 वर्ष, गौरव पुत्र रामफूल निवासी ग्राम चन्धेडी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 20 वर्ष। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मोहित कुमार थाना बुढ़ाना, का0 अमन कुमार, कृष्ण कुमार थाना बुढ़ाना शामिल रहे।

 

किसान को मारी गोली, गंभीर घायलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भोपा थाना क्षेत्र के गांव पटोली में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक किसान को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल किसान को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसको उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जानकारी प्राप्त की और परिजनों से रंजिश को लेकर भी पूछताछ की। पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गांव पटोली निवासी युवक आफताब रोज की तरह अपने खेतों से वापस लौट रहा था, तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही आफताब जमीन पर गिर पड़ा और उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। परिजन घायल आफताब को तत्काल भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, आफताब की हालत गंभीर बनी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। भोपा थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 

मंत्री कपिलदेव ने किया वृक्षारोपण, सुनी मन की बात
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रविवार को शहर के मोहल्ला रामपुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत मन की बात कार्यक्रम का 124वां संस्करण पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देशवासियों और प्रधानमंत्री के बीच जीवंत संवाद का माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का संदेश देश में आत्मनिर्भरता, नवाचार और सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है। यह कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक विरासत, वैज्ञानिक उपलब्धियों और सामाजिक सरोकारों को नई दिशा देता है। उन्होंने वृक्षारोपण को पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक आवश्यक कदम बताते हुए सभी लोगों से पौधारोपण का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और हरित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम सब मिलकर प्रकृति के संरक्षण में योगदान देंगे। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ हुआ।कार्यक्रम का आयोजन भाजपा केशव मंडल महामंत्री मनोज शर्मा लेमन के आवास पर किया गया, जहां केशव मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर, अमन तोमर, समर आदित्य, दिनेश गुप्ता, मुकेश धीमान, शिवकुमार धीमान, नरेंद्र सिंह, अमित गोयल, आशीष गोयल, अमर शर्मा, अक्षय शर्मा, नीरज त्यागी, सीमा गोयल, अंजू शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

 

तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया
मुजफ्फरनगर। ग्रेन चेम्बर पब्लिक स्कूल, नई मंडी मुजफ्फरनगर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला विंग की ओर से हरियाली तीज महोत्सव रंगारंग कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। महिलाएं हरी रंग-बिरंगी साड़ी पहनकर सज धज कर सोलह सिंगार करके कार्यक्रम में पहुंची। भारतीय पारंपरिक वेशभूषा व श्रृंगार के साथ सभी महिलाओं ने बहुत सुंदर मेहंदी रचा रखी थी। महिलाओं ने सावन के गीत पर नृत्य किया झूले का आनंद लिया तंबोला,सांस्कृतिक कार्यक्रम व तीज क्वीन, सरप्राइज गिफ्ट आदि देकर कार्यक्रम को मनोरंजन बनाया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती ममता अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग ने सावन महीने पर विशेष प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि उक्त सभी पर्व हमारी संस्कृति से जुड़े हैं यह पर्व शिव पार्वती के मिलन का प्रतीक है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ श्रीमती अनु अग्रवाल पत्नी श्री कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया। श्रीमती नीति अग्रवाल जिला अध्यक्ष ने कहा की श्रावण मास में अधिक से अधिक पौधे लगाकर हमें पर्यावरण की संरक्षण करना चाहिए व अपने देश के प्रति प्रेम व स्वयं की रक्षा करने के लिये भी महिलाओं को प्रेरित किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेखा मित्तल,दीपा अग्रवाल,आशा सिंघल,शशि जी रही । प्रदेश चौयरमेन श्रीमती रेनू गर्ग व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता गुप्ता कार्यक्रम को सराहा । रेनू सिंगल, अलका अग्रवाल कार्यक्रम संयोजिका व रीना गोयल, पूजा मित्तल सहसंयोजिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में वनिता गर्ग महामंत्री, पारुल गर्ग कोषाध्यक्ष का विशेष योगदान रहा । स्कूल के प्रधानाचार्य ममता चौहान जी व सीमा गर्ग प्रिया गर्ग अनीता राजवंशी मिथिलेश गोयल शिखा सौम्या गोयल गरिमा आदि सैकड़ो महिलाओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया ।।

 

विशेष अलंकरण समारोह हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में विशेष अलंकरण समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमान राहुल शर्मा एवं श्रीमती वजीह कहकशा जी के द्वारा उच्च-स्तरीय प्रतिभा के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान सचिन गोयल व प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ स्वाति शर्मा ने मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह(अपर जिलाधिकारी ,वित्त एवं राजस्व)का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट करके किया।इस समारोह के अंतिम चरण तक पहुँचने के लिए छात्र संघ के छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यवहारिक परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ा।अलंकरण समारोह उस निर्भरता और विश्वास का प्रतीक है जो स्कूल , नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को देता है। इस अवसर पर चयनित छात्रों ने जवाबदेही का चोला ओढ़कर अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं से अपने कर्त्तव्यों को निभाने की प्रतिज्ञा ग्रहण की।निर्वाचित छात्रों के प्रोफाइल दर्शकों के सामने पढ़े गए। इसके पश्चात उन्हें माननीय मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह जी के द्वारा बैंज व सैश पहनाकर सम्मानित किया।छात्र परिषद ने नेतृत्व को उच्च सम्मान में रखने की शपथ ली। प्रबंधक समिति ने उन्हें बधाई दी और उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निष्पक्ष और ईमानदार रहने की सलाह दी तथा अपने निर्धारित नैतिक मूल्यों को कायम रखने का भी आह्वान किया। उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि पद के साथ स्वयं के प्रति, अपने स्कूल और साथियों के प्रति भी जिम्मेदारी आती है। संघर्ष प्रत्येक मनुष्य को ऊँचाई हासिल करने में मदद करता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती अंजलि आनंद जी ने श्रीमान गजेंद्र सिंह जी(अपर जिलाधिकारी ,वित्त एवं राजस्व) का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के साक्षी बनने पर धन्यवाद दिया साथ ही छात्रों के उत्साह एवं परिश्रम की भी सराहना की और बधाई दी।राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भा वि प सम्राट शाखा मु नगर द्वारा हरियाली, खुशहाली और मां गौरी और शिव जी के आराधना का पर्व अखंड सौभाग्य एवं सुहागन का प्रतीक हरियाली तीज का महोत्सव बड़े ही धूमधाम से एवं भव्य रूप में मधुर मिलन पैलेस पर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम राष्ट्रगीत से हुआ। इसमें शाखा के 50 परिवारों ने भागीदारी की। पुरुष, कुर्ता पाजामा एवं महिलाएं, लालध् हरी साड़ी में अत्यंत ही आकर्षक नजर आ रहे थे। श्रीमती परिणिता गोयल ने हरियाली तीज के महत्व की विशेष जानकारी उपलब्ध कराई। महिलाओं तथा बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।जिनका सभी सदस्यों ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया विभिन्न कार्यक्रमो के विजेता निम्न प्रकार रहे। तीज किंग महेश जिंदल,तीज क्वीन श्रीमती नीरा भार्गव,तीज कपल अशोक सिंघल एवं श्रीमती शशि सिंघल, अजय कुमार जैन एवं रीनू जैन (50 वर्ष से ऊपर) तथा अमित बंसल एवं श्रीमती मेघा बंसल, सौरभ गुप्ता एवं श्रीमती विधु गुप्ता (50 वर्ष से नीचे) कपल कैटवॉक, चार समयबद्धता पुरस्कार, तंबोला गेम, सरप्राइज गिफ्ट ,जुलाई माह के विवाह वर्षगांठ के उपहार, उपस्थित सभी महिलाओं को तीज उपहार भी भेंट किए गए। सम्राट शाखा की उड़ान पत्रिका के विमोचन के पश्चात सभी को पत्रिका भेंट की गई। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

 

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद् नारायणी शाखा, मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव इस वर्ष एक नए उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक परंपरा के संगम के साथ सर्कुलर रोड स्थित स्वर्ण इन एंड सुइट्स होटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् के गायन से हुआ, जिसने वातावरण को भावनात्मक और देशभक्ति से ओतप्रोत बना दिया। इस रंगारंग कार्यक्रम की थीम रही ष्नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता का संगमष्। कार्यक्रम में लोकगीतों की मोहक प्रस्तुतियाँ, उत्साहपूर्ण नृत्य और पारंपरिक परिधान ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि तीज के आयोजन को एक शादी के रूप में अनोखे अंदाज में प्रस्तुत किया गया। बारात स्वागत से लेकर जूता चुराई की रस्म तक, अंताक्षरी, रैंप वॉक हर गतिविधि ने सभी को आनंदित कर दिया। मुख्य अतिथि श्रीमती मानसी वर्मा (जिला महिला सहभागिता) रहीं। विशिष्ट सहयोग रामकुमार ज्वेलर्स का रहा, जिनकी ओर से प्रत्येक सदस्य को चांदी के बिछवे में उपहार स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेखा गोयल जी ने की, जिन्होंने हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी का अभिवादन किया। संचालन व संयोजन में श्रीमती चारू गोयल, श्रीमती पूजा मित्तल (सचिव), श्रीमती वर्षा गुप्ता, श्रीमती अंजली गोयल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम से पूर्व सभी ने स्वादिष्ट स्टार्टर का आनंद लिया और समापन पर सचिव श्रीमती पूजा मित्तल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया व सभी को स्वादिष्ट भोज हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर शाखा की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती कनिका अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन ने नारी शक्ति, संस्कृति और सामाजिक समरसता का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया एवं सभी की सराहना प्राप्त की है ।

 

पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। सांसद हरेन्द्र मलिक के पिता की पुण्यतिथि पर विभिन्न राजनीतिज्ञों सहित कई गणमान्य व्यक्यिं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सपा सांसद हरेन्द्र मलिक के पिता एवं चरथावल विधायक पंकज मलिक के बाबाजी स्व.चौधरी जगजीत सिंह मलिक की पुण्यतिथि पर प्रेमपुरी स्थित आवास पर सुबह हवन-पूजन किया गया। जिसके पश्चात विभिन्न राजनीतिज्ञों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने स्व.जगजीत मलिक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान सैकडो व्यक्ति मौजूद रहे।

 

पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने हरियाली तीज मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ के निर्देशन में पुलिस मॉडर्न स्कूल मुजफ्फरनगर में हरियाली तीज का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में सजकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। छात्राओं ने तीज के पारंपरिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया और मेहंदी, झूले व रंगोली जैसी गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना था। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने बच्चों को तीज के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्रकृति प्रेम व सामाजिक एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। पूरे स्कूल परिसर को फूलों और हरियाली से सजाया गया था, जिससे वातावरण और भी आनंदमय हो गया।

 

तीज महोत्सव पर किया नृत्य 
मुजफ्फरनगर। लिटिल विंग्स प्ले स्कूल (अंकित विहार )में हरियाली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया गया जिसमें सभी नन्हे मुझे बच्चे एवं उनकी माताओं ने नृत्य किया एवं गेम खेलकर उत्सव में धूम मचा दी। स्कूल की डायरेक्टर मेघा गुप्ता ने सभी बच्चों एवं गेम में जितने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया। स्कूल में तीज क्वीन के रूप में परीक्षा कौशिक की माता एवं ओम गुप्ता की माता को चुना गया।

 

परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। यूपीपीएससी समीक्षाध्सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2025 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश। यूपीपीएससी समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षाआयोजित की जा रही है। जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष, नकल विहीन, सकुशल तथा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस-प्रशासन प्रतिबद्ध है तथा सुरक्षा के दृष्टिगत कडें प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल द्वारा के0के0 इण्टर कॉलेज, शामली रोड मुजफ्फरनगर, नगर पालिका कन्या इण्टर कॉलेज रूडकी रोड मुजफ्फरनगर, जैन इण्टर कॉलेज खालापार मुजफ्फरनगर व जैन कन्या पाठशाला पी0जी0 कॉलेज मेरठ रोड मुजफ्फरनगर परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरों, जैमर, बायोमैट्रिक स्कैनर, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था को चेक किया गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि परीक्षा देने आए सभी अभ्यर्थियों की विधिवत चेकिंग व प्रवेश पत्र सत्यापन होने के उपरान्त ही प्रवेश दें, किसी भी अभ्यर्थी को कोई इलैक्ट्रानिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में न ले जाने दी जाए, इसके अतिरिक्त किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में असुविधा होने पर उसकी हर सम्भव सहायता करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। यूपीपीएससी समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर कडें सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जा रही है, परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल तथा परिसर में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न हो सके इसके लिए जैमर लगाए गये है। तथा परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को ट्रैफिक की समस्या न हो, इसके लिये ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है ।

 

वैश्य समाज की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज का त्यौहार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला विंग की ओर से हरियाली तीज महोत्सव रंगारंग कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। महिलाएं हरी रंग-बिरंगी साड़ी पहनकर सज धज कर सोलह सिंगार करके कार्यक्रम में पहुंची। भारतीय पारंपरिक वेशभूषा व श्रृंगार के साथ सभी महिलाओं ने बहुत सुंदर मेहंदी रचा रखी थी। महिलाओं ने सावन के गीत पर नृत्य किया झूले का आनंद लिया तंबोला,सांस्कृतिक कार्यक्रम व तीज क्वीन, सरप्राइज गिफ्ट आदि देकर कार्यक्रम को मनोरंजन बनाया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती ममता अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग ने सावन महीने पर विशेष प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि उक्त सभी पर्व हमारी संस्कृति से जुड़े हैं यह पर्व शिव पार्वती के मिलन का प्रतीक है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ श्रीमती अनु अग्रवाल पत्नी कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया। नीति अग्रवाल जिला अध्यक्ष ने कहा की श्रावण मास में अधिक से अधिक पौधे लगाकर हमें पर्यावरण की संरक्षण करना चाहिए व अपने देश के प्रति प्रेम व स्वयं की रक्षा करने के लिये भी महिलाओं को प्रेरित किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रेखा मित्तल,दीपा अग्रवाल,आशा सिंघल,शशि रही । प्रदेश चौयरमेन रेनू गर्ग व प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता गुप्ता कार्यक्रम को सराहा । रेनू सिंगल, अलका अग्रवाल कार्यक्रम संयोजिका व रीना गोयल, पूजा मित्तल सहसंयोजिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में वनिता गर्ग महामंत्री, पारुल गर्ग कोषाध्यक्ष का विशेष योगदान रहा । स्कूल के प्रधानाचार्य ममता चौहान व सीमा गर्ग प्रिया गर्ग अनीता राजवंशी मिथिलेश गोयल शिखा सौम्या गोयल गरिमा आदि सैकड़ो महिलाओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया ।।

 

गौवंश का कराया अन्तिम संस्कार
सिखेडा। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सडक किनारे मृत अवस्था मे पडे गौवंश का अंतिम संस्कार कराया।
मिली जानकारी के अनुसार जानसठ-खतौली बाईपास के समीप एक गौवंश को मृत अवस्था मे पडा देख सिखेडा थाने पर डयूटी पर तैनात कास्टेबल शिवकुमार व हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओं ने नंदी महाराज का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान देव शर्मा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय गौ सेवक संघ सिखेडा व सिखेडा पुलिस टीम के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19762 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − one =