खबरें अब तक...

समाचार

डीजल चोरी करने वाले तीन शातिरों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। तितावी थाना पुलिस ने हिंडन नदी पुल पर चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड के दौरान हाईवे पर खडी गाडियों से तेल व सामान चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग खडा हुआ। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात आलोक शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि एसएसपी सुधीर कुमार िंसह के निर्देशों के चलते जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सीओ फुगाना कालू सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी तितावी सूबे सिंह व उनकी टीम ने चैकिंग के दौरान हिंडन नदी पुल के समीप ट्रक सवार अभियुक्तों मुकर्रम निवासी सिवालखास मेरठ, मेहताब निवासी कुल्हेडी चरथावल, इसराइल निवासी जौला बुढ़ाना को गिरफ्तार कर लिया। उनका एक अन्य साथी बेटी उर्फ समसाद निवासी जौला बुढाना इस दौरान फरार हो गया। एसपी देहात आलोक शर्मा ने बताया कि पकडे गये अभियुक्त हाईवे पर खडे ट्रकों से डीजल व अन्य कीमती सामान चोरी करते थे। इनके कब्जे से दो तमंचे, दो खोखे, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक दस टायरा ट्रक, सात सौ लीटर डीजल व चोरी के उपकरण आदि बरामद हुए है। बदमाशां को पकडने वाली टीम में तितावी थाना प्रभारी सूबे सिंह, सब इंस्पैक्टर प्रहलाद सिंह, सब इंस्पैक्टर सुभाष कुमार, कां. महेंद्र सिंह, सोविंद्र सिंह व गाडी चालक कृष्णपाल सिंह मौजूद रहे। पकडे गये बदमाशों के खिलाफ बागपत, चरथावल, तितावी बडौत आदि विभिन्न थानों में अनेक लूट व चोरी के मामले दर्ज है।

गोलीमार आवाज के आतंक से आम जनता हुई परेशान-पुलिस की पकड में नहीं आ रहे बुलेट चलाने वाले उत्पाती किशोर
मुजफ्फरनगर। बुलेट मोटरसाईकिल से गोलीमार आवाज निकालने वाले उत्पाती किशोर पुलिस की पकड में नहीं आ पा रहे है, जिससे आम जनता परेशान है। शहर के अंदर बुलेट मोटरसाईकिल से फायरिंगनुमा आवाज का जबरदस्त आतंक मचा हुआ है। बुलेट सवार नौजवान युवक अपनी अल्हड मस्ती में मस्त रहते हैं। अपनी बुलेट में प्रेशर के साथ गोली निकलने की आवाज वाला सिस्टम इतना तेज रखते हैं कि आवाज से अगल-बगल वाले चौंक जाते है, यहां तक कि सडक पर कभी-कभी हडबडाहट में दूसरे वाहन चालक भी असहज हो जाते हैं और यह नहीं समझ पाते कि यह फायरिंग हुई है या बुलेट मोटरसाईकिल से निकली गोलीनुमा कोई आवाज है।
गौरतलब है कि शहर में गोलीमार आवाज निकालने वाले बुलेट मोटरसाईकिल चलाने वाले उत्पाती युवकों ने जबरदस्त आतंक मचा रखा है। बुलेट मोटरसाईकिल में इस तरह का सिस्टम लगा रखा है कि अचानक गोली चलने की आवाज आने से हर कोई दहल जाता है। मोटरसाईकिल में इस तरह का सिस्टम आखिर किस आधार पर और कैसे लगाया जा रहा है तथा इसको लगाने वाले मिस्त्रा कौन है?
ऐसे लोग पुलिस पकड में जरूर आने चाहिए। पुलिस को चाहिये कि बुलेट चालकों के साथ-साथ उन मिस्त्रियों को भी गिरफ्तार करें, जो बुलेट में यह सिस्टम लगाते हैं। इस आवाज से वातावरण व प्रदूषण दूषित हो रहा है, साथ ही यातायात में भी व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। शाम के समय तो दर्जनों बुलेट मोटरसाईकिल चालक अचानक गोली की आवाज निकालते हैं, जिससे बच्चे-बुजुर्ग डर जाते है। गांधी कालोनी व नई मण्डी क्षेत्र में ऐसे बुलेट वालों का बेहद आतंक है। पुलिस को इनके खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है, ताकि इस पर प्रभावी रोक लग सके। पुलिस ने कई बार चैकिंग अभियान चलाकर ऐसी बुलेट मोटरसाईकिल चलाने वालों को पकडा भी है और उनकी बाईक भी सीज की है, लेकिन कुछ देर बाद ही ऐसे युवक अपनी हरकतें करने लगते है और बुलेट मोटरसाईकिल से गोली की आवाज निकालना अपनी शान समझते हैं।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से भी जनसामान्य ने अनुरोध किया है कि शीघ्र ही नगर में सभी थानाक्षेत्रों में शाम के समय लगातार चैकिंग अभियान चलाकर बुलेट मोटरसाईकिल से गोली की आवाज निकालने वाले ऐसे उत्पाती किशोरों को पकडा जाये और उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये। जनहित में अभिभावकों से भी अपील है कि वे अपने नौनिहालों को बुलेट मोटरसाईकिल देते समय यह ध्यान रखने की कोशिश करें कि बाईक में गोली की आवाज निकालने वाला साईलेंसर तो नहीं लगवा लिया गया है। इसकी नियमित रूप से जांच करायी जानी जरूरी है।

स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के एसेट सेंटर का किया भ्रमण1 3 |
मुजफ्फरनगर। चौ छोटू राम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवको ने महाविद्यालय के एसेट सेंटर का भ्रमण कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवनीश, डॉ गिरराज, डॉ एस के सिंह के देखरेख में किया तथा कृषि और तकनीकी संबंधित विभिन्न कौशल जैसे गोबर गैस का उत्पादन, मधुमक्खी पालन, वर्मी कंपोस्ट का निर्माण, नाडेप कम्पोस्ट का निर्माण, हीड्रोपोनिक्स, मछली पालन , जैव उर्वरक, एजोला फोर्मिंग, मशरूम उत्पादन के बारे में सीखा। द्वितीय सत्र में नाबार्ड के मैनेजर श्री शैलेंद्र पडियार ने सरकार की कृषि तह कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं को बताया। दूसरे वक्ता डॉ विजय कुमार ढाका ने जीवन मे अनुशासन के महत्व के बारे में बताया तथा अनुशासित रहने का तरीका बताया । प्राचार्य डॉ नरेश कुमार मालिक ने स्वयं सेवकों को समय प्रबंधन के बारे में बताया तथा कहा कि इन सात दिनों में किये गए कार्य जीवन पर्यंत याद रहते हैं। इस अवसर पर डॉ, एन के परूथी, डॉ ओमबीर सिंह, डॉ सहदेव मान,श्री सुरेंद्र कुमार, श्री अजीत सिंह, देवीशरण आदि मौजूद रहे।

व्यापारी सुरक्षा फोरम की बैठक सम्पन्न2 2 |
मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की बैठक रूडकी रोड के एक रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल ने की व संचालन जिला महामंत्री राजकुमार रहेजा ने किया। भारत सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया। मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए आयकर छूट ढाई लाख से पांच लाख करने, मजदूर व किसानें को पेंशन स्वरूप राशि देने की घोषणा की है। साथ ही जीएसटी में काफी बदलाव सरकार द्वारा करने से व्यापारी वर्ग को राहत मिली है। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान से यह भी मांग करती है कि जो व्यापारी जीवन भर अपेन कार्य से ग्राहक से टैक्स लेकर सरकार को राजकोष को बढाने में सहयोग करता है स व्यापारी को वरिष्ठ नागरिक होने पर पेंशन की सुविधा दी जाये। व्यापारी सुरक्षा फोरम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांधी कालोनी हाउसिंग सोसायटी मुजफ्फरनगर के सभापति राकेश ढींगरा व संचालक गजेंद्र राणा को सम्मान पत्र देकर स्वागत किया। गांधी कालोनी में पेड, पौधे और बडे बडे गमलों के साथ साथ सफाई व्यवस्था में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। साथ ही उनके द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान में प्रत्येक सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ है। कार्यक्रम में विश्वदीप गोयल उर्फ बिट्टू, राजकुमार रहेजा, आदित्य जैन, मनोज गुप्ता, संजय सक्सेना,देवेंद्र चौहान, डा. नितिन जैन, अमित, सुशील सैनी, सचिन मित्तल, अमित सिंघल, शंशाक राणा, शंशाक वर्मा, राघव भाई, प्रियांश गोयल, हर्षित गर्ग, सीए ललित बंसल, अमित गोयल, हर्ष गुलाटी, अनमोल वर्मा, गौरव गर्ग, विजय, संजय मित्तल, राजीव गर्ग, आशुतोष अरोरा, सचिन सिंघल आदि सदस्य मौजूद रहे।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। चिकित्सा शिविर मे अनेक रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जियोनाथ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डा.जे.पी.सिह निमि ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराते हुए बताया कि अल्कैम लेबोरेट्रीज के तत्वाधान मे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमे कई लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस विकास कौशिक, अमित कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

वृक्षारोपण से प्रकृति को होने वाले महत्व को समझाया
मुजफ्फरनगर। एस.डी.डिग्री कॉलेज मे चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के सातवे दिन का शुभारम्भ प्राचार्य एस.सी.वार्ष्णेय एवं कार्यक्रम अधिकारी डा.बबीता गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलवित कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व अतिथि विद्यालय के प्रबन्धक अखिलेश दत्त ने वृक्षारोपण तथा जल संसाधन के प्रति जन चेतना से अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी डा.बबीता गुप्ता ने स्वयं को सेवको एवं स्वयं सेविकाओ और जनसाधारण को वृक्षारोपण से प्रकृति को होने वाले महत्व को समझाया। प्राचार्य डा.एस.सी.वार्ष्णेय ने कीट नियंत्रण के उपाय से अवगत कराया। स्वयं सेवको एवं सेविकाओ कन्हैया लाल, अंकुर कुमार, सागर कुमार,लोकेश कुमार, मौ.शकील, विशु कुमार आदि ने जामुन, पीपल, गेंदा,जामुया, लिप्टिस के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर डा.गौरव यादव, धीरज गिरधर, डा.पल्लवी गर्ग, अभिषेक गोयल,विकास कुमार, मिनाक्षी भारद्वाज, अंजली कश्यप, पवी सैनी, अनुश्री गर्ग, राहुल मिश्रा,सोनाक्षी धीमान, गीता आदि का सहयोग रहा।

सात को होगा सम्मेलन
मुजफ्फरनगर। कैम्प कार्यालय आर्य समाज रोड विपुल माहेश्वरी के निवास पर मानवाधिकार विभाग एवं आरटीआई विभाग द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता हर्षवर्धन त्यागी जिला चेयरमैन मानवाधिकार विभाग द्वारा संचालन सालिम त्यागी प्रदेश महासचिव आरटीआई एवं सहारनपुर मंडल प्रभारी ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि शेख मौ. फिरोज प्रदेश संगठन सेवादल रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ता को 7 फरवरी को कांग्रेस सम्मेलन की जिसमें विपुल माहेश्वरी राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी सम्बोधित करेंगे। अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता को मेरठ चलने पर जोर दिया गया तथा 2019 में राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने पर विचार रखे। सभा में राबिया जडौदा ने कहा कि प्रियंका गांधी के आने से युवाओं में जोश है। सभा में युसूफ त्यागी, शमीम सैफी, रिजवान अहमद, युनूस ओमवीर ब्लॉक मोरना, रामनिवास ब्लॉक महासचिव मोरना, नफीस अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष सदर, प्रदीप कुमार, गीता बाल्मीकि आदि मोजूद रहे।

सौर ऊर्जा का महत्व समझाया
जानसठ। एंबियंस एकेडमी में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को सौर ऊर्जा का महत्व समझाया गया। प्रबंधक भावेश गुप्ता ने सोलर ऊर्जा का महत्व बताते हुए इसका अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील की। बच्चों को सोलर पैनल की आवश्यकता, उपयोगिता व संरचना के बारे में भी समझाया। प्रधानाचार्य रितिका महाजन ने बताया कि कोयले आदि से ऊर्जा उत्पादन के समय निकलने वाली गैस पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक होती है। सौर ऊर्जा इस्तेमाल कर जहां हम अपने आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं, वहीं विश्व को ग्लोबल वार्मिग जैसी गंभीर समस्या से निजात दिला सकते हैं। कार्यक्रम सफल बनाने में सत्येंद्र मिश्रा, गरिमा, जसबीर व सतेंद्र चौधरी आदि का योगदान रहा।

स्पोर्टस मीट का आयोजन
मुजफ्फरनगर। एमजी पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हुआ। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नानक हाउस ने ओवर ऑल सबसे अधिक अंक हासिल कर चौंपियनशिप जीती।
शुभारंभ मुख्य अतिथि इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल रहे आल राउंडर क्रिकेट करन शर्मा, विशिष्टि अतिथि बीसीसीआई के पैनल अंपायर एवं जनपद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने संस्था चेयरमैन सतीशचंद गोयल, सचिव सुरेंद्र कुमार सिंधी के साथ मशाल जलाकर किया। विद्यालय के चारों हाउस नानक, कृष्णा, रामा और टैगोर के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। क्रिकेटर करन शर्मा ने खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं में निष्ठा और खेल भावना से प्रतिभाग की शपथ दिलाई। उन्होंने २००७ में रेलवे से क्रिकेट सफर की शुरूआत करते हुए जम्मू कश्मीर के विरुद्ध मैच खेला। उन्होंने छात्र- छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए और बताया कि भारतीय टीम में उन्होंने किस तरह अपना बेहतर प्रदर्शन दिया। छात्र-छात्राओं ने वेलकम डांस किया। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी शारीरिक संतुलन और क्षमता को प्रदर्शित किया।
नानक हाउस प्रथम, टैगोर द्वितीय और रामा हाउस को तृतीय स्थान मिला। ग्रेंड पेरेंट्स दौड़ में दादा-दादी और नाना-नानी ने प्रतिभाग किया। साइकिल रेस, डक रेस, ऐलिफेंट रेस, वाल्क ऑन रोप, पेरेंट एंड मैंगो रेस, हॉकी रेस, कमांडो रेस, बुक बैलेंस रेस आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। स्वच्छता के संदेश को खिलाड़ियों के बीच क्लीन योर सिटी रेस करायी गई। डायरेक्टर जीबी पांडे ने चौंपियनशिप की घोषणा की। नानक हाउस ने ओवर ऑल २०९ प्वाइंट हासिल कर चौंपियनशिप जीती। कृष्णा और रामा हाउस ने दूसरा तथा टैगोर हाउस ने तीसरा पाया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने आभार जताया।

बर्ड फेस्टिवल का आयोजन
मीरापुर। वन प्रभाग द्वारा हैदरपुर झील गंगाबैराज क्षेत्र मे विश्व आर्दता दिवस के अवसर पर बर्ड़ फेस्टिवल का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। मीरापुर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थान शिखर शिक्षा सदन हाई सैकेन्ड़री स्कूल, आकांक्षा ड़िग्री कालेज, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, पफैज ए आम जूनियर हाईस्कूल, श्री राम पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बड़ी संख्या मे पहुंचकर उत्साह के साथ भाग लिया व विभिन्न प्रकार के देसी व प्रवासी पक्षियों को देखा। वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे बर्ड फैस्टिवल में बच्चों को संरक्षित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पक्षियों एवं उनकी गतिविधियों और पर्यावरण को बचाने में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी गयी। बच्चे पोस्टरों, स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि वीके जैन आईएफएस वन संरक्षक, सहारनपुर वृत्त सहारनपुर रहे। विशिष्ठ अतिथि के रुप मे सूरज डीएफओ मुजफ्फरनगर, उपजिलाधिकारी, जानसठ विजय कुमार, संजय यादव डब्लू.डब्लू.एफ कन्सलटेन्ट, आशीष लोहिया, पक्षी विशेषज्ञ, उपप्रभागीय वन अधिकारी, पीसी मथुरिया, सिंहराज सिंह पुण्ड़ीर, क्षेत्रीय वनाधिकारी मोरना आदि ने विचार व्यक्त किये। विजय कुमार एसडीएम जानसठ, पक्षी विशेषज्ञ आशीष लोहिया, शिखर शिक्षा सदन की लेक्चरर रीना सिंह, आकांक्षा ड़िग्री कालेज के आशीष चौधरी, डब्लू.डब्लू.एफ कन्सलटेन्ट, संजीव यादव, जर्रीन सईद, डब्लू.डब्लू.एफ कन्सलटेन्ट, आदि द्वारा पक्षियों, वन्य जीवों, जलीय वनस्पति व पर्यावरण के संरक्षण हेतु अपने विचार प्रकट कियें। कार्यक्रम मे चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो मे श्रीराम स्कूल के भविष्य कुमार, ज्ञानस्थली के गौतम गिरी, शिखर शिक्षा सदन के अजीम खां रहें। आकांक्षा कालेज मीरापुर के छात्र-छात्राओं ने गंगाबैराज पर सफाई व्यवस्था में सहयोग किया तथा प्रवासी पक्षियों के विषय में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन नाहर सिंह पूर्व ग्राम प्रधान टिकौला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मनोज कुमार बलोदी, क्षेत्राय वनाधिकारी जानसठ रेज, मीरापुर के निर्देशन मे मोहन कुमार बहुखण्ड़ी, वन दरोगा देवेन्द्र कुमार, रमेशचन्द, अंशीलाल, नन्दकिशोर, गौरव कुमार, शबाब आलम, लताफत, गयूर, सकावत, बिलाल हैदर व अन्य समस्त रेज स्टाफ द्वारा किया गया।

यज्ञ संस्कृति का प्रतीक
मोरना। आर्ष सेवा संस्थान की ओर से इलाहाबास गांव में आयोजित विश्व शांति महायज्ञ में मुख्य वक्ता मंजू गुप्ता ने कहा कि यज्ञ संस्कृति के प्रतीक हैं। युवा पीढ़ी को भी यज्ञ में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सरदार सत्यवीर सिह ने कहा कि लालच सभी बुराइयों की जड़ है। इसलिए लालच में आकर गलत कार्य न करें। संयोजक विमल प्रकाश गुप्ता ने कहा कि युवाओं के जरिए ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है। पंडित भोलेराम शर्मा ने वेद मंत्रों के बीच यज्ञ में सैकड़ों लोगों से आहुति प्रदान कराई। संस्थान के उप सचिव प्रभात गुप्ता के ४२वें जन्मदिन पर सविता देवी, बेबी, गुड़िया, रीना, अर्शी, राधा, खुशी, कशिश, निकिता, लोकेश, पूजा, आंचल, पूजा, लक्ष्मी, पलक, सारिका व रेखा ने कई दर्जन पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया।

शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
ुमज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी लाखों की कीमत की शराब के साथ तीन अभियुक्तों को दस टायरा ट्रक केसाथ गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की धरपकड/चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने काली नदी के पास मुजफ्फरनगर शामली रोड पर मुखबिर की सूचना पर एक दस टायरा ट्रक जिसमें आगे पीछे अलग अलग नम्बर की प्लेट लगी हुई थी तथा उक्त ट्रक में पंतजलि के सामानों के बीच हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी अंग्रेजी शराब की 175 पेटियां बरामद की है। पुलिस ने इस दौरान शहजाद निवासी तिसंग जानसठ, मौ. वसीम निवासी सांगा थेहडा थाना गंगोह और रजनीश निवासी मामौर थाना कैराना शामली को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में पकडे गये अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे लोग उक्त शराब को बिहार राज्य में बेचने के लिए ले जा रहे थे तथा अभियुक्तगण शराब तस्करी के अन्तर्राज्जीय गिरोह के सदस्य है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देशों के चलते अपराधों पर रोकथाम व चुनाव के मद्देनजर शराब की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम में शामिल शहर कोतवाल अनिल कपरवान, सब इंस्पेक्टर कपिल देव, कां. प्रवीन कुमार, सौरभ, दिनेश ने उक्त बदमाशों को गिरफ्तार किया ह

नगर का विकास कराना मेरी प्राथमिकताः अंजू अग्रवाल5 1 |
मुजफ्फरनगर। नगर के विकास में रोडा अटकाने वाले जनप्रतिनिधि के सामने किसी भी हालत में नहीं झुकुंगी। जनता ने मुझे चुनकर भेजा है इसलिए नगर का विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। जानसठ रोड स्थित मीका विहार में अपने आवास पर नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने उक्त बात कहीं। चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कि मंडलायुक्त को भेजी गयी शिकायत में कहा गया है कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी को वित्तीय अधिकार दिया जाना अनैतिक है जबकि मैंने संवैधानिक तरीके से व नगरपालिका अधिनियम 1916 की सुसंगत धाराओं तथा अध्यक्ष में निहित संवैधोनिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए वित्तीय अधिकार दिये है। उन्होंने कहा कि पालिका में छह माह से अधिशासी अधिकारी के पद पर किसी भी अधिकारी की तैनाती नहीं थी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिन कार्यो के भुगतान किये गये उनको जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा सत्यापित कर दिया गया था। इसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नगरपालिका के हित में भुगतान किये गये जोकि कहीं भी गलत नहीं है। इससे पूर्व भी नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पास वित्तीय अधिकार रह चुके है। शिकायकर्ता जनता व अधिकारियों के गुमराह कर रहे है।
चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कि नगर के विकास कार्य में उनके सामने अनेक समस्याएं खडी की जा रही है नगर के दोनों जनप्रतिनिधि गाहे बगाहे उन पर नाजायज दबाव डलवा रहे है। चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने नगर के वार्डो के विकास के लिए जो अपनी सूची बनायी थी उसे बदलवा दिया गया है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उन्हे चुनाव लडना है वे अपने हिसाब से नगर में विकास करायेंगे। अंजू अग्रवाल ने कहा कि सांसद और विधायक ने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के सामने सार्वजनिक मंच से निर्वाचित बोर्ड को भंग करने की बात कहीं लेकिन वे किसी भी बात से घबराने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में नगर के विकास के लिए आने वाले धन को रूकवाया जा रहा है। 14वें वित्त आयोग की धनराशि से वे प्रस्ताव तैयार कराकर जिलाधिकारी से विकास कार्य कराने की अपील करते हुए प्रस्ताव भेजा है लेकिन तत्कालीन प्रभारी अधिशासी अधिकारी अतुल कुमार ने सत्ता के दबाव मे आते हुए मेरे द्वारा भेजी गयी सूची से अलग दूसरी सूची बना दी। इस मामले में मैंने जिलाधिकारी एवं मंडल आयुक्त को भी अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि उन पर जो दबाव बनाया जा रहा है वे किसी भी दबाव के सामने झुकेंगी नहीं और हर हाल में नगर विकास करायेंगी। प्रेसवार्ता में सभासद अरविंद धनगर, आबिद अली, वाजिद अली, याकूब, सलेकचंद, राजकुमार, नौशाद, सचिन, प्रवीन पीटर, मुनीश, पवन, नरेश, अन्नू, मौ. राहत, सरफराज, सलीम अहमद अंसारी, मौ. सरफराज, राहुल पंवार, नदीम खान, अहमद अली, ओम सिंह पाल, मनोज शर्मा, मौ. उमर, प्रवेज आलम, हाजी इरफान, मौ. सफीक, विकल्प जैन सहित चेयरमैन पति अशोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =