News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

जिला कारागार को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने एवं जनपद के विकास कार्यो के संबंध में प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन
जिला कारागार को आईएसओ प्रमाण पत्र ९००१ः २०१५ से सम्मानित किया जाना जनपद के लिए हर्ष एवं गौरव का विषयः जिलाधिकारीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला कारागार में गुणवत्तायुक्त प्रशासनिक व्यवस्था, अनुशासन एवं प्रबन्ध प्रणाली का पालन कराये जाने के साथ बन्दियों को सकुशल, सुरक्षित रखरखाव, उनके मानवाधिकार के सरंक्षण किये जाने, कारागार में निरूद्ध बन्दियों के कौशल विकास मिशन हेतु कम्प्यूटर, सिलाई आदि कार्यो का प्रशिक्षण दिलाये जाने, कारागार में जेल रेडियों के माध्यम से बन्दियों का मनोरंजन करने, बन्दियों के नैतिक एवं मानसिक उत्थान हेतु चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के सुधारात्मक कार्यक्रमों, स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत एवं जिला कारागार के मानकों के अनुसार समस्त क्रियाकलापों को लागू किये जाने के परिणाम स्वरूप जिला कारागारग् मुजफ्फरनगर को आईएसओ ९००१ः२०१५ प्रमाणपत्र से नवाजा गया है। पुलिस अधीक्षक कारागार द्वारा बैठक मे समस्त पत्रकार बन्धुओं का स्वागत करते हुए बताया गया कि आईएसओं संस्था द्वारा माह फरवरी से अब तक ०६ बार कारागार का निरीक्षण कर विभिन्न मानको यथा जेल मैनुअल के निर्धारित मानकग् गुणवत्ता पूर्ण प्रबंधन प्रणाली स्वास्थय और सुरक्षा प्रबंधन प्रणालीग् जोखिम प्रबंधन सामाजिक उत्तरदायित्वग् खाद्घ्य सुरक्षा प्रबंधन चिकित्सा एवं उर्जा इत्यादि मानकों का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जेल मे निरन्तर किये जा रहे सुधारात्मक कार्यो का विवरण बताते हुए पुलिस अधीक्षक कारागार एवं उनकी टीम को अच्छे कार्यो के लिए बधायी दी एवं बंदियों के लिए निरन्तर किये जा रहे कार्यो को ओर अच्छा करने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी श्री चन्द भूषण सिंह ने आईएसओ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाना जनपद के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय बताया तथा जेल अधिकारियों को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन द्वारा बन्दियों हेतु ऊच्च कोटि की व्यवस्था के नवग्रह वाटिका का निर्माण पुस्तकालय का निर्माण महिला बैरक में छोटे बच्चों के लिए क्रेच का निर्माण सिलाई सेंटर का निर्माण ब्यूटिशियन का कोर्सग् कम्पयूटर प्रशिक्षण योग प्रशिक्षण, जेल रेडियों से मनोरंजन करने, साफ-सफाई, स्वच्छता आदि कार्यो की टीम द्वारा निगरानी करने के उपरान्त मानकों के आधार पर मुजफ्फरनगर जिला कारागार को आईएसओ ९००१ः२०१५ का प्रमाण पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला कारागार प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाओं को बनाये रखते हुए बन्दियों को सुविधायें प्रदान की जायेगी ऐसी कामना करते हुए जेल प्रशासन को हार्दिक बधाई दी। इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में शासन के निर्देशानुसार समस्त विकास कार्यो को तेजी से पूर्ण कराया जा रहा है जिसका मेरे द्वारा स्वंय निरीक्षण गुणवत्ता का आकंलन किया जा रहा है। जनपद में दो स्थानो पर एसटीपी का निर्माणग् रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माणग् एवं एनएचआईए की योजनओं का ९० प्रतिशत से अधिक कृषको का भुगतान करा दिया गया है तथा जल्द ही समस्त भुगतान करा दिया जायेगा। जनपद की शुगर मिलों द्वारा सभी कृषको का समय से भुगतान कराया जा रहा है मोरना एवं बजाज शुगर मिलों मे भी समय से भुगतान कराये जाने के पूर्ण प्रयास किये जा रहे है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद में ५० प्रतिशत से कम वर्षा हुयी परन्तु नहरो मे पर्याप्त पानी होने के कारण यहॉ सूखे जैसी अधिक समस्या नही है एवं फसलो को भी कही अत्याधिक नुकसान नही पहुॅचा है परन्तु यदि कही फसलो एवं पशु हानि की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल उनका आंकलन तैयार कर मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गौवंश मे एलएसडी संक्रमण पर नियन्त्रण किये जाने के पूर्ण प्रयास किये जा रहे है जनपद मे कुल २ग्४२ग्००० पशु है जिनके सापेक्ष ३५ टीमों के द्वारा ७०ग्००० पशुओं का टीकाकरण हो चुका है जिसे आगामी कुछ दिनों मे टीम बढाकर शतदृप्रतिशत पूर्ण कर लिया जायेगा। संक्रमण से बचाव हेतु समस्त गौशाला एवं निजी पशुदृपालको को जागरुकत करते हुए निर्देशित किया गया कि पशुओ के स्थान पर नियमित रुप से साफ-सफाई छिडकाव किया जायें। जनपद मे ३७ गौशाला निर्माणधीन है जिनमे आगामी दिनों मे २००० निराश्रित गौवंश को रखे जाने की व्यवस्था की जा सकेगी। उन्होने ने कहा कि मेरे एवं अन्य अधिकारीयों द्वारा जनपद में एकदृएक प्राईमरी स्कूल को गोद लिया गया है जिनका कायाकल्प करते हुए विकसित किया जायेगा। इसी के साथ आंगनवाडी केन्द्रों को प्रीदृस्कूल के रुप मे विकसित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है तथा प्रत्येक विकासखंड में ०२ स्कूलो को स्मार्टक्लास के रुप मे विकसित करने की योजना पर कार्य चल रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी स्मार्टक्लास के बारे मे जानकारी प्राप्त हो सकें।
उन्होनें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के बारे मे बताया कि एस०पी० ट्रैफिक द्वारा अपनी टीम के साथ निरन्तर यातायात व्यवस्था को सुधारने पर कार्य किया जा रहा है काफी हद तक सुधार हुआ है और सुधार किये जाने की आवश्यकता है इसके लिए व्यापारियों को भी अपनी तरफ से सहयोग करना होगा उन्हे नालीदृनालों से समान हटाकर अपनी दुकानों के अन्दर रखें एवं रास्तो पर समान रखने एवं अतिक्रमण से बचना होगा। यदि व्यापारी खुद सहयोग करेगें तो अधिकांश समस्या स्वतः समाप्त हो जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की गयी कि आप अपने मकानग् भवन एवं वाणिज्य स्थानों पर प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराने एवं अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त निर्माण कार्य करे । इसके लिए आप ऑनलाईन आवेदन कर सकते है जिससे आपके समय एवं धन की बचत होगी तथा निर्माण उपरान्त होने वाली कार्यवाही से बच सकेगें।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त पत्रकार बन्धुओं का अभिवादन करते हुए प्रेस कान्फ्रेस का समापन किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागियाग् अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा, उपस्थित रहे।

प्रथम एवं द्वितीय तौल कांटा (ए व बी) स्थापित कराया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर द्वारा सीजन २०२२ – २३ के शुभारंभ हेतु वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित व महाप्रबंधक (गन्ना) बलधारी सिंह ने पूजा अर्चना के उपरांत गांव सुजडू में प्रथम एवं द्वितीय तौल कांटा (ए व बी) स्थापित कराया गया, पूजन का कार्य बड़े ही विधि विधान के साथ पंडित अखिलेश तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया, पूजन के उपरांत चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा प्रथम तौल कॉटा ले जाने वाले ड्राइवर अमित कुमार को तिलक लगाकर व इनाम देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान महाप्रबंधक प्रशासन रविंद्र कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक (गन्ना) उत्तम वर्मा, मनवीर राणा, संजीव कुमार, चंद्रशेखर, अनिल कुमार शर्मा, सुखविंदर कौर, दिनेश सिंह, करण सिंह, विशाल सिंह, संदीप तोमर एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे

 

हर वर्ग की हितैषी है प्रदेश सरकारः बेबीरानी मौर्याMuzaffarnagar News
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान मे रखते हुए कार्य कर रही है। सरकार द्वारा जनहित में जारी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों को पूर्ण लाभ मिल रहा है। सरकार का हर संभव यह प्रयास है कि जनहित के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त कस्बा स्थित एक बैंकट हाल मे आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारी उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। कार्यक्रम मे पहुंचने पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मन्त्री बेबीरानी मौर्य का भाजपा क्षेत्रिय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल,मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,मंत्री लक्ष्मी गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला आदि ने बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बेबीरानी मौर्य ने कहा कि सरकार गरीब एवं शोसित वर्ग के हितार्थ कार्य कर रही है। उक्त सरकारी योजनाओ से अनेक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्य अतिथि ने सरकार की विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी देने के साथ हर वर्ग से भाजपा के साथ जुडने का आहवान किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ, कनिष्ठ पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान,जिला पंचायत सदस्य, मोर्चे व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित अनेक भाजपाई मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक सदर ब्लॉक प्रमुख एवं पुरकाजी विधानसभा संयोजक अमित चौधरी, राजकुमारा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

क्रांतिसेना नेताओं ने की घायल की मदद की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) क्रांतिसेना नेताओ ने आज मंडलाध्यक्ष अमित अग्रवाल बंटी के नेतृत्व में मंसूरपुर क्षेत्र के गावँ घासीपुरा जाकर घायल आकाश व शैंकी के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। पीड़ित परिजनों से क्रांतिसेना नेताओ ने वार्ता की। इसके बाद क्रान्ति सेना नेताओं ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने व आरोपी हमलावरों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। पीड़ितों से मिलने वालो एवं ज्ञापन देने में क्रांति सेना के सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष अमित अग्रवाल, जिलाध्यक्ष आनन्दं प्रकाश गोयल, नगर अध्यक्ष शरद कपूर के नेतृत्व में अनुज चौधरी, नरेंद्र ठाकुर, आशिष मिश्रा, जितेन्द्र गोस्वामी, मंगतराम, ललित रुहेला, उज्ज्वल पंडित, राजन वर्मा, राजेन्द्र तायल, शैलेन्द्र विश्कर्मा, जोगेंद्र सैनी, प्रभात रावत , भुवन मिश्रा, नीरज सैनी परवीन पाल, शुभम गर्ग , आदि शामिल रहे, इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे ।

 

घनश्याम दास गर्ग का प्रदेश के दौरे पर मुजफ्फरनगर में पधारने पर मालाओं से किया भव्य स्वागत
Muzaffarnagar Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल मुजफ्फरनगर के व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम दास गर्ग का प्रदेश के दौरे पर मुजफ्फरनगर में पधारने पर मालाओं से किया भव्य स्वागत एवम सम्मान अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी के आफिस पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल ने व्यापारियों को सम्मान से व्यापार करना व जीना सिखाया,अनिल कंसल प्रदेश वरिष्ठ प्रचारमंत्री ने व्यापारियों को आवाहन किया कि हम सब को एकजुट होकर रहना बहुत जरूरी है और व्यापारियों की तरफ से पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिये केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांग को पुनः उठाने की मांग रखी इस पर सभी ने अपनी सहमति जताई। जयवीर सिंह प्रदेश महामंत्री युवा ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा व सम्मान के लिए हम हमेशा संघर्ष करते रहते हैं वे आगे भी करते रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जी ने बताया की हमारा राष्ट्रीय स्तर का संगठन कैट है जिसकी मीटिंग शीघ्र दिल्ली में होने जा रही है जिसमें इस बार पुनः हम इस मुद्दे को उठायेंगे और इस मीटिंग में केन्द्र सरकार के मंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाता है, व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग जी ने कहा कि, व्यापारी एकजुट रहेगा तभी उत्पीड़न से बच सकता है, उन्होंने व्यापारियों की मांग को माननीय मुख्यमंत्री के सामने उनसे मिल कर रखने की बात कहीं गत समय हमने व्यापारी सुरक्षा सैल बनाने की मांग रखी थी जो की बनाकर उसको किरयावनित किया जा चुका है, उन्होंने बताया की हमारे संगठन के द्वारा बिजली बिल व्यापारियों का सुरक्षा बीमा, व्यापारियों के माल का बीमा भी सरकार से कराने की मांग आदि अनेकों मुद्दों पर लिखा पढ़ी व ज्ञापन द्वारा सरकार को जाग्रत करके अपनी मांग उठाते रहते आगे भी प्रदेश दौरे के बाद व्यापारियों को आ रही दिक्कतों पर पुनः जल्दी ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ जाकर मिला जायेगा,सभा का संचालन नगर अध्यक्ष नरेन्द्र मित्तल व नगर महामंत्री सुमित गर्ग जी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से निम्न मुख्य व्यापारियों ने अपने विचार रखे जिसमें अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल कंसल प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री, हर्षवर्धन जैन प्रदेश मंत्री, ओमकार अहलावत प्रदेश संगठन मंत्री, रामकुमार तायल जिला अध्यक्ष, नरेन्द्र मित्तल नगर अध्यक्ष, सुमित गर्ग नगर महामंत्री,अजय गर्ग नगर ऑडिटर,प्रवीण जैन अध्यक्ष नई मंडी, अमित अग्रवाल प्रकाश मार्केट इकाई महामंत्री,
जिला कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, विशाल अग्रवाल,निखिल मित्तल, सत्यवीर वर्मा, बागीश अग्रवाल, सोहनलाल गर्ग,अग्रिम सिंघल,सुरेश जैन, कुलदीप मित्तल,जतिन सिंघल,विनोद चड्ढा, मोहित मालिक आदि अनेकों व्यापारियों ने अपने विचार रक्खे व प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया।

 

श्री श्याम बाबा की शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकलेगीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति (रजि०) मुजफ्फरनगर द्वारा २५ वां रजत जयंती महोत्सव दिनांक ५ सितम्बर २०२२ से १२ सितम्बर २०२२ तक बहुत धूम धाम से मनाया जा रहा हैं। गत वर्षों की भांति नगर में १० सितम्बर २०२२ को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।जिसमें श्याम बाबा स्वर्ण रथ पर सवार होकर विभिन्न मार्गों पर अपने भक्तों को दर्शन देंगे तथा साथ ही साथ घोड़े, ४ बैंड, डीजे, मनमोहक झांकियां व ढोल ताश आदि पर स्वागत हेतु प्रसाद वितरण की तैयारियां की जा रही हैं।यात्रा छारियाँ मन्दिर (माता वाला मन्दिर) से आरम्भ होकर गौशाला रोड़ से पुरानी गुड़ मंडी होते हुए पीठ बाजार, बिंदल बाजार से वकील रोड, गौशाला, द्वारकापुरी, गांधी कालोनी, अंसारी रोड, मोती महल, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिव चौक, झांसी की रानी, भोपा पुल होते हुए रामलीला भवन के पास सम्पूर्ण होगी।१२ सितम्बर को श्याम बाबा के विशाल महोत्सव में २ भजन सम्राट संजय मित्तल व कन्हैया मित्तल अपने मुखारविंद से भजनो को सुनाएंगे। श्याम परिवार सुखी परिवार की ओर से मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जय भगवान बंसल, अचिंत सागर गर्ग,विकास गोयल, राजीव गर्ग, अचिन जिंदल, नरेंद्र गर्ग, शरद, अभिषेक अग्रवाल, पीयूष, विशाल गर्ग, श्रेय मित्तल, अभिषेक तायल, राघव मित्तल, शुभम गुप्ता, निक्की, हर्षित अग्रवाल, टीपू, भूपेंद्र चावला, शानू, अर्पित सिंघल, अनुराग गोयल, अनिल गर्ग, प्रियांशु, राजेश और सानू कर्णवाल, अमरदीप गोयल आदि उपस्थित रहें।

 

 

अपर गन्ना आयुक्त ने चीनी मिलों का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गन्ना आयुक्त कार्यालय लखनऊ से मंडल सहारनपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए अपर गन्ना आयुक्त (विकास) वी के शुक्ल और उनकी तकनीकी टीम द्वारा जनपद शामली की चीनी मिल उन सहित जनपद के आई पी एल समूह की रोहानाकला और टिकोला चीनी मिल द्वारा गन्ना पेराई हेतु किये जा रहे क्षमता विस्तारीकरण की विस्तृत जांच की गई। तकनीकी टीम में उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के श्री संदीप कुमार, प्रधान प्रबंधक (शुगर तकनीकी), श्री जॉय रॉय, उप मुख्य इंजीनियर तथा श्री संजय चौहान, असिस्टेंट प्रोफेसर, राष्ट्रीय शुगर इंस्टीट्यूट, कानपुर रहे। निरीक्षण के समय उप गन्ना आयुक्त, सहारनपुर डॉ दिनेश्वर मिश्र और जिला गन्ना अधिकारी, मुजफ्फरनगर डॉ आर डी द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी व चीनी मिल रोहानाकला के प्रधान प्रबन्धक कुलदीप सिंह, नरेश मलिक व अन्य अधिकारी तथा चीनी मिल टिकोला की ओर से यूनिट हेड एम सी शर्मा आदि उपस्थित रहे। जिला गन्ना अधिकारी डॉ आर डी द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि चीनी मिल रोहानाकला की पंजीकृत क्षमता २२०० टी सी डी से बढ़ाकर २५०० टी सी डी तथा चीनी मिल टिकोला की पेराई क्षमता ९००० टी सी डी से बढ़ाकर १२००० टी सी डी किये जाने हेतु इन चीनी मिलों द्वारा क्षमता विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसको जांचने/परखने के लिए अपर गन्ना आयुक्त की अध्यक्षता में गठित तकनीकी टीम द्वारा आज निरीक्षण कर जांच की गई है। इन चीनी मिलों के पेराई क्षमता के विस्तारीकरण से किसानों को उनके गन्ने की आपूर्ति में सुगमता होगी। इन चीनी मिलों द्वारा केन कैरियर सहित मिल हाउस, बोइलिंग हाउस, पावर हाउस आदि में परिवर्तन करते हुए कुछ नए उपकरण लगाए जा रहे हैं तथा कुछ को अपग्रेड किया जा रहा है। अपर गन्ना आयुक्त द्वारा गन्ना शोध केंद्र, मुजफ्फरनगर का निदेशक, उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर की हैसियत से विजिट कर गन्ना फार्म, लैब आदि को देखा गया तथा मौके पर उपस्थित संयुक्त निदेशक डॉ वीरेश सिंह और अन्य वैज्ञानिकों को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा मजलिसपुर तौफीर की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ट्राइकोकार्ड बनाने हेतु दिए जा रहे प्रशिक्षण को भी देखा तथा महिलाओं से जानकारी प्राप्त की। उक्त के दौरान जिला गन्ना अधिकारी डॉ आर डी द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते जनपद पुलिस लगातार शातिरों को पकडने का काम कर रही है। शाहपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार। एसएसपी विनीत जायसवाल के जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत शाहपुर थाना प्रभारी राधेश्याम यादव का अपराधियो पर शिकंजा जारी। मुखबिर की सूचना पर शाहपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्कर इरशाद पुत्र जमीर तावली को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

280 वी रैंक नीट में हासिल की
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)गांव कुटेसरा निवासी मो. अजीम ने नीट एग्जाम में आल इंडिया २८०वी रैंक हासिल कर जिले को गौरवान्वित कराया है। मो. अजीम ने नीट में ७२० में से ६९० अंक हासिल किये। दिल्ली के जामिया मिलिया से १२वीं पास आउट अजीम ने यह उपलब्धि कड़ी मेहनत के बाद हासिल की। अजीम की इस उपलब्धिक पर पिता इं.मो. ताजीम सहित पूरा परिवार बहुत खुश है।

गरीबों को मुफ्त इलाज देने की ललक
चरथावल/मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा निवासी मास्टर खलील जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक पद से रिटायर हैं। मो. खलील इस समय जामे उल उलूम इंटर कालेज कोषाध्यक्ष हैं। बताते हैं कि उनके पौते मो. अजीम पुत्र मो. ताजीम को बचपन से ही डाक्टर बनने की ललक रही है। अजीम चिकित्सक बनकर गरीबों का मुफ्त इलाज करना चाहते हैं। इस इच्छा ने ही उन्हें परिश्रम के लिए प्रेरित किया। बताया कि उनका बेटा मो. ताजीम इंजीनियर हैं और ग्वालियर में तैनात है।
बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्हें दिल्ली बटला हाउस में शिफ्ट किया हुआ है। मो. खलील ने बताया कि अजीम ने जामिया से पढ़ाई की है। १२ वीं करने के बाद अजीम ने गढी पुख्ता निवासी डा. नवाज के स्टडी प्वाइंट से नीट एग्जाम की तैयारी के लिए गाइडेंस ली तथा आकाश से कोचिंग की। बताया कि अजीम ने नीट में २८०वी रैंक हासिल की। अजीम की उपलब्धि पर पूरा परिवार खुश है।

मिशन शक्ति अभियान के तहत पम्पलेट वितरित कर किया जागरूक
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधो के बारे में जागरूक किया और वार्तालाप कर उनके पर्याप्त अधिकारों के बारे में जानकारी दी व उनकी सुविधा के लिए सरकार द्वारा चलाए गए टोल फ्री नंबर १०९० ,१०७६, १८१, ११२ ,१०९८, १९३० के बारे में जागरूक किया और पंपलेट वितरित किए।

 

मुख्य चिकित्साधिकारी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।   उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

रैली निकालकर किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत रैली आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर मे प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम लता के निर्देशन मे राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत कक्षा ६, ७, ८ कि छात्राओं के द्वारा रैली निकाली गई जिसमें छात्राओं ने पोषण के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया। रैली को संपन्न कराने मे श्रीमती सविता रानी, दुर्गा वती, रेखा कुमारी, सुदेश कुमारी एवं प्रीती शर्मा का सहयोग रहा ।

 

पौधारोपण कर दिया संदेश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एवरग्रीन सोशल वेलफेयर सोसायटी मुरादाबाद के तत्वाधान मे आज सरवट स्थित शिव मन्दिर सहित कई स्थानो पर संस्था द्वारा करीब 50 स्थानो पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे मोहित राज ने कहा कि संस्था पिछले काफी समय से सामाजिक कार्यो मे बढचढ कर हिस्सा ले रही है। संस्था द्वारा समय समय पर पौधारोपण, रक्तदान शिविर का आयोजन एवं गरीब बच्चो को पाठय सामग्री का वितरण आदि किया जाता है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मोहित राज का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी रोहित भारद्वाज, मोहित भारद्वाज,गजेन्द्र, पंकज व सोसायटी के सदस्यगण मौजूद रहे।

 

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा टायलेट ब्लॉक का किया लोकार्पणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा ग्लोबल ग्रांट १५२४२६८ के अंतर्गत एक टॉयलेट ब्लॉक का लोकार्पण स्वामी कल्याण देव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भिक्की , भंडूर में किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डी. के. शर्मा मंडलाध्यक्ष २०२२-२३ रहे। कार्यक्रम का उदघाटन प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी रविंद्र सिंघल और गौरव स्वरुप ने किया। क्लब अध्यक्ष रो अंकित मित्तल ने बताया की रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन समाज के उत्थान के लिए क्षेत्र ऐसे कार्य करता रहेगा। इस शौचालय को बनाने में विशेष सहयोग रो सुनील अग्रवाल, रो उमेश कुमार गोयल, रो आकाश बंसल, इ नवनीत गोयल का रहा। प्रोजेक्ट चेयरमैन रो विपुल भटनागर ने बताया की क्लब आगे भी स्कूलों में ऐसे कार्य करता रहेगा। इस कार्यक्रम में टीचर डे के उप्लक्षय में टीचरों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती शशि बाला व् अध्यापक अनीता रानी, विकास कुमार, सुरेंदर कुमार, अथर हसन व् बाबू करमवीर सिंह आदि व् समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा और सभी ने क्लब का धन्यवाद किया। क्लब सचिव रो सुशोभ बिंदल ने आने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

 

वारंटी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा ०२ एन०बी०डब्लू/वारण्टियो गिरफ्तारी की गयी। अभि० मुन्ना खां पुत्र इकबाल कुरैशी निवासी गन्दे नाले के उपर मौ० इस्लामनगर कस्बा व थाना खतौली मु०नगर उम्र-५२ वर्ष, अभि० साजिद पुत्र मौ० आलम निवासी मौ० भूड (इस्लामाबाद) कस्बा व थाना खतौली मु०नगर उम्र करीब -३८ वर्ष को गिरफ्तार किया।

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + nineteen =