संजय राउत की की चौतरफा निंदा, कंगना रनौत को हरामख़ोर कहा था
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर से शिवसेना नेता संजय राउत पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि संजय राउत ने जिस तरह की टिप्पणी की है उसके लिए उन्हें देश की बेटियां माफ नहीं करेंगी। कंगना रनौत ने ट्वीट पर एक वीडियो जारी कर कहा, ”संजय राउत जी, आपने मुझे ‘अपशब्द’ कहा.
आप एक सरकारी मुलाजिम है, आप तो जानते ही होंगे इस देश में हर घंटे कितनी लड़कियों का रेप हो रहा है, उनका शोषण किया जा रहा है. उनके कार्य स्थल पर उन्हें गालियां दी जा रही हैं
उनका अपमान किया जा रहा है. आपको पता है इसका जिम्मेदार कौन है? इसका कारण है वो मानसिकता जिसका प्रदर्शन आपने पूरे देश के सामने किया है. वो मानसिका इसकी जिम्मेदार है. इस देश की बेटी आपको माफ नहीं करेगी संजय जी.”
कंगना ने अपने बयान में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह का जिक्र करते हुए भी संजय राउत पर जमकर गुस्सा निकाला है।
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
दरअसल एक मीडिया चैनल से बात करते संजय राउत ने कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके बयान की चौतरफा निंदा हो रही है।उन्होंने टिप्प्णी करते हुए कंगना पर छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र का अपमान करने का आरोप लगाया है। हालांकि संजय राउत की टिप्पणी के बाद कंगना रनौत ने ट्विटर पर उनके बयान का करारा जवाब दिया था।
https://twitter.com/MajorPoonia/status/1302231351039389697?s=20
अब कंगना ने फिर से संजय राउत को आड़े हाथ लिया है। कंगना ने एक वीडियो के जरिए अपना बयान जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि महिलाओ का शोषण करने के पीछे संजय राउत जैसी मानसिकता होती है जो बढ़ावा देती है।
इस देश ही बेटी उन्हें माफ नहीं करेगी। अभिनेत्री ने कहा कि संजय राउत ने महिला का शोषण करने वालों का सश्क्तिकरण किया है।
कंगना ने अपने बयान नें अभिनेता आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब आमिर खान ने कहा कि मुझे इस देश में डर लगता तब उनपर किसी ने आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की या फिर नसीरुद्दीन शाह जी ने कहा था तब भी उनपर किसी ने टिप्प्णी नहीं की थी।
मैं पुलिस की कभी तारीफ करते नहीं थकती थी, लेकिन आप देख देखिए पालघर की लिंचिंग में साधुओें के सामने कुछ नहीं करते हैं खड़े रहते हैं।
किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है। और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे? pic.twitter.com/MVvyiXiLzc
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
लाचार पिता जैसा सुशांत के पिता की एफआईआर दर्ज नहीं करते, मेरा बयान नहीं लेते तो इस प्रशासन के चलते मैं उनकी निंदा करती हूं तो यह मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है।’
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1302116145571356673?s=20
कंगना ने कहा, ”आप लोग कह रहे हैं कि वो मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मैं 9 सितंबर को आ रही हूं. देश की गरिमा और अस्मिता के लिए हम भी बाकियों की तरह अपनी जान देने को तैयार हैं.
मिलते हैं 9 सितंबर को. जय हिंद. जय महाराष्ट्र.” एक्ट्रेस ने वीडियो ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा, ”संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है. मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है. मैं आज़ाद हूं.”
