फिल्मी चक्कर

संजय राउत की की चौतरफा निंदा, कंगना रनौत को हरामख़ोर कहा था

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर से शिवसेना नेता संजय राउत पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि संजय राउत ने जिस तरह की टिप्पणी की है उसके लिए उन्हें देश की बेटियां माफ नहीं करेंगी। कंगना रनौत ने ट्वीट पर एक वीडियो जारी कर कहा, ”संजय राउत जी, आपने मुझे ‘अपशब्द’ कहा.

आप एक सरकारी मुलाजिम है, आप तो जानते ही होंगे इस देश में हर घंटे कितनी लड़कियों का रेप हो रहा है, उनका शोषण किया जा रहा है. उनके कार्य स्थल पर उन्हें गालियां दी जा रही हैं

उनका अपमान किया जा रहा है. आपको पता है इसका जिम्मेदार कौन है? इसका कारण है वो मानसिकता जिसका प्रदर्शन आपने पूरे देश के सामने किया है. वो मानसिका इसकी जिम्मेदार है. इस देश की बेटी आपको माफ नहीं करेगी संजय जी.”

कंगना ने अपने बयान में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह का जिक्र करते हुए भी संजय राउत पर जमकर गुस्सा निकाला है। 

दरअसल एक मीडिया चैनल से बात करते संजय राउत ने कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके बयान की चौतरफा निंदा हो रही है।उन्होंने टिप्प्णी करते हुए कंगना पर छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र का अपमान करने का आरोप लगाया है। हालांकि संजय राउत की टिप्पणी के बाद कंगना रनौत ने ट्विटर पर उनके बयान का करारा जवाब दिया था।

https://twitter.com/MajorPoonia/status/1302231351039389697?s=20

 

 

अब कंगना ने फिर से संजय राउत को आड़े हाथ लिया है। कंगना ने एक वीडियो के जरिए अपना बयान जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि महिलाओ का शोषण करने के पीछे संजय राउत जैसी मानसिकता होती है जो बढ़ावा देती है।

इस देश ही बेटी उन्हें माफ नहीं करेगी। अभिनेत्री ने कहा कि संजय राउत ने महिला का शोषण करने वालों का सश्क्तिकरण किया है।

कंगना ने अपने बयान नें अभिनेता आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब आमिर खान ने कहा कि मुझे इस देश में डर लगता तब उनपर किसी ने आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की या फिर नसीरुद्दीन शाह जी ने कहा था तब भी उनपर किसी ने टिप्प्णी नहीं की थी।

मैं पुलिस की कभी तारीफ करते नहीं थकती थी, लेकिन आप देख देखिए पालघर की लिंचिंग में साधुओें के सामने कुछ नहीं करते हैं खड़े रहते हैं।

लाचार पिता जैसा सुशांत के पिता की एफआईआर दर्ज नहीं करते, मेरा बयान नहीं लेते तो इस प्रशासन के चलते मैं उनकी निंदा करती हूं तो यह मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है।’ 

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1302116145571356673?s=20

कंगना ने कहा, ”आप लोग कह रहे हैं कि वो मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मैं 9 सितंबर को आ रही हूं. देश की गरिमा और अस्मिता के लिए हम भी बाकियों की तरह अपनी जान देने को तैयार हैं.

मिलते हैं 9 सितंबर को. जय हिंद. जय महाराष्ट्र.” एक्ट्रेस ने वीडियो ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा, ”संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है. मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है. मैं आज़ाद हूं.”

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 2 =