Azamgarh News: थाने की ज़मीन पर भू माफियाओं की नजर, प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद हटवाया गया कब्जा
Azamgarh News अब भू माफियाओं की नजर थाने की ज़मीन पर गड़ गई है. यहां थाने की ही भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा करने का मामला सामाने आया है.जिसके बाद पुलिस ने कई बार कब्जा हटाने की हिदायत दी लेकिन पुलिस की चेतावनी अतिक्रमणकारियों के लिए नाकाफी साबित हुआ. जिसके बाद प्रशासनिक हस्ताक्षेप व पुलिस के बल प्रयोग से किसी तरह से कब्जा तो हटा लिया गया. लेकिन पुलिस को अपने ही थाने की भूमि बचाने के लिए नोटिस बोर्ड लगाना पड़ गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर एनएच-233 पर कंधरापुर थाना स्थित है. हाइवे से सटी थाने की बेशकिमती जमीन पर आस-पास के कुछ लोगों की नजर पड़ी. भूमि पर कब्जा करने के लिए उन्होंने एक नायाब तरिका ढूढ निकाला, जहां पास के ही गांव के एक व्यक्ति जो कभी थाने का होमगार्ड हुआ करता था उसे आगे कर पहले एक गुमटी रखकर उस भूमि पर कब्जा करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे एक दो अन्य गुमटियों को रखकर थाने के सामने भूमि पर कब्जा करने का सिलसिला शुरू हो गया.
जब थाने के दरोगा को पता चला तो उनके पैरो तले जमिन खिसक गई. उन्होने कब्जा किए लोगों से गुमटी हटाने के निर्देश दिए लेकिन कब्जाधारी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं करना चाह रहे थे. जिसके कारण उन्होने गुमटी को नहीं हटाया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष ने प्रशासन को दी. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस के सहयोग से कब्जा खाली कराया गया.