भोपा: थर्मल स्कैनर मशीन लगवाकर लोगो की जांच कराई
भोपा। विकास कर्णवाल ने आज अपनी एजेंसी पर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भोपा गाँव मे थर्मल स्कैनर मशीन लगवाकर लोगो की जांच कराई गई। डॉक्टरों ने थर्मल स्कैनर से लोगों की जांच की।
लोग मशीन के सामने से गुजरते गए और जांच की प्रकिया कम समय में पूरी होने लगी। एसएचओ्र भोपा संजीव कुमार ने बताया कि भोपा में जनता की आवाजाही को देखते हुए सरकार के आदेश का पालन करते हुए स्कैनर मशीन लगाई गई है।
मशीन से गाँव के लोगो की जांच करने में समय की बचत होगी। यह मशीन अत्याधुनिक है। लोगो के सामने से गुजरने पर यह लक्षण के बारे में बता देगी विकास कर्णवाल ने कोरोना वायरस की जांच के लिए कैंप लगवाया है।
यह एक अच्छा कार्य है भोपा गाँव की जनता की स्क्रीनिंग की जा रही है। लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया। मॉस्क लगाने के साथ सेनेटाइजर का प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गई।
सोशल डिस्टेंस का पालन करें घर मे रहे सतर्क रहे, सुरक्षित रहे।इस कार्य सचिन, मेहताब, प्रदीप वालिया, सचिन धीमान,नितिन वालिया, अभीषेक शर्मा,तौसीफ अहमद,निशु सरदार जी,सोनू सैनी,कृष कर्णवाल व एसआई चंद्रपाल सिंह कॉन्स्टेबल रोहताश शर्मा, नौशाद अली का विशेष सहयोग रहा।
