वैश्विक

Bihar: छेड़खानी का विरोध करने पर काट दी लड़की की नाक, सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Bihar:  सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार 19 मार्च की देर रात कुछ दबंगों द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की की नाक काट दी गई। वहीं दबंगों ने लड़की के पिता, बहन और मां पर भी धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया।इस मामले में लड़की के पिता ने सरपंच मो. मुस्तकीम समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके घर से और सरपंच के परिवार से एक मामले को लेकर झगड़ा था।

सरपंच का बेटा पीड़िता की छोटी बहन को लेकर गलत अफवाह फैला रहा था। इसपर जब पीड़िता की मां ने उसे रोका तो सरपंच के परिवार ने हंगामा किया। और रात में कई लोगों के साथ घर में घुसकर मारपीट की और लड़की की नाक काट दी।

बता दें कि लड़की की शादी तय हुई थी, लेकिन इस वारदात के बाद उसका निकाह टूट गया है। पीड़ित लड़की 12वीं की छात्रा है। उसका कहना है कि वारदात की रात उसके घर में अचानक 30-35 लोग जबरन घुस आए और मारपीट करने लगे। उन्होंने घर में तोड़फोड़ भी की। उस वक्त घर में कोई पुरुष नहीं था। पीड़िता ने कहा कि मेरे अब्बा समेत सारे लोग पास ही स्थित दादी के मायके निकाह में गये थे।

उन्होंने बताया कि मारपीट करने में गांव के सरपंच मो. मस्तकीन, उसका भाई नौशाद भी शामिल था। उन्होंने हमारे साथ बदसलूकी की और जब हम घर से बाहर भागने लगे तो बाल पकड़कर घर के अंदर घसीटा। हमने शोर मचाया। तभी हमारे अब्बू घर पहुंच गये, जिनपर उपद्रवियों ने फरसे से हाथ पर हमला कर दिया।

पीड़िता ने कहा कि हमारे शोर मचाने पर उन्होंने मेरी नाक पर वार किया। जिसकी वजह से मुझे नाक में 3 टांके लगे हैं। बता दें कि सुपौल के लाउढ़ पंचायत के रहने वाले पीड़िता के पिता मोहम्मद मुर्तजा का कहना है कि यह घटना शनिवार, 19 मार्च रात करीब आठ बजे की है। मैं राज मिस्त्री का काम करता हूं और इज्जत के साथ अपने परिवार का पेट भरता हूं। नाक कटने से मेरी बेटी की शादी टूट गई है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 18 =