Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

चौधरी अजीत सिंह की तेरहवीं: चौधरी अजित सिह हरदिल अजित नेता थे- अजित राठी

मुजफ्फरनगर। रालोद नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौ.अजित सिह का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है। जिसकी भरपाई होना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिह ने अपने पिता एवं किसानो के मसीहा स्व.चौधरी चरण सिह के पदचिन्हो पर चलते हुए जीवन पर्यन्त किसान एवं मजदूरों के हितो की रक्षा के लिए संघर्ष किया तथा मजलूमो की आवाज को बुलन्द किया।

नगर की सरकूलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर किसान नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिह की तेरहवीं पर हवन एवं श्रृद्धाजलि सभा मे उपस्थित पूर्व विधायक राजपाल सिह बालियान ने उक्त उदगार व्यक्त किए।

पूर्व विधायक राजपाल सिह बालियान ने कहा कि स्व.चौधरी अजित सिह के प्रति ये ही सच्ची श्रृद्धांजलि होगी कि हम सब यह प्रण करें कि चौधरी साहब के बताए मार्ग पर चलते हुए एवं उनके आदर्शो को अपने जीवन मे आत्मसात कर किसान हितो की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि चौधरी अजित सिह हरदिल अजित नेता थे। वे 7 बार सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री रहे। परन्तु इस सब के बावजूद उनका जीवन सादगी पूर्ण था।

वे अपने लगभग हर कार्यकर्ता को उसके नाम से पुकारते थे। इतना बडा नेता होने के बावजूद अपने कार्यकर्ताओ तक को नाम से याद रखना बहुत बडी बात है।

रालोद कार्यालय पर हवन के पश्चात सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने चौ.अजित सिह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धाजलि दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व विधायक राजपाल सिह बालियान,पूर्व मंत्री योगराज सिह, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, ओमकार सिह तोमर, प्रदेश महासचिव सुधीर भारती,वरिष्ठ नेता अभिषेक चौधरी,विकास कादियान, हर्ष राठी,अंकित सहरावत, पराग चौधरी,कमल गौतम,किसान नेता सुमित मलिक आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =