Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

कांग्रेसियों ने 3300 इम्युनिटी किट बांटी, सरकारी आंकडे सच्चाई से कोसो दूर- पंडित सुबोध शर्मा

मुजफ्फरनगर। कोविड की दूसरी लहर के चलते गम्भीर परिणामो को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने आम जनता के हितार्थ इम्युनिटी किट बांटने का निर्णय लिया है।

जिसकी पहली खेप के रूप मे कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा को 3300 किट प्राप्त हो गई है। प्रेसवार्ता के दौरान उपरोक्त जानकारी देते हुए पंडित सुबोध शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही भारी संख्या मे इम्युनिटी किट जनपद मे आ रही हैं।

जिन्हे संगठन के लोगो के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे वितरित कराया जाएगा। प्रेसवार्ता मे पत्रकारो से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मत्री दीपक कुमार ने आरोप लगाए कि कोविड की दूसरी लहर मे सरकारी आंकडे सच्चाई से कोसो दूर हैं। उन्होने इसके लिए केन्द्र सरकार के कुप्रबन्धन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिस समय हमारे देशवासी दम तोड रहे थे। उस समय हमारे देश का नेतृत्व चुनावी प्रक्रिया मे मश्गूल था।

विश्वगुरू बनने के चक्कर मे हमने बाहर के देशो को वैक्सीन बांट दी। जबकि स्थिती यह है कि देश की बहुत सी जनता अभी वैक्सीन से वंचित है। उन्होने अांकडे देते हुए बताया कि गत 31 मई तक देश मे 4 करोड लोगो को वैक्सीन लगी है। जबकि देश की आबादी करीब 140 करोड की है।

ऐसे मे कोरोना की तीसरी लहर आते ही स्थिती भयावह होने की संभावना है। पूर्व मंत्री दीपक कुमार ने केन्द्र को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि देश वैक्सीनेशन की बहुत धीमी गति है। इसे तेज करना होगा।

उन्होने सभी लोगो को वैक्सीन फ्री मे लगाने की केन्द्र सरकार से मांग की।

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता इरफान मूनसन, उनके सुपुत्र अरमान मूनसन कोषाध्यक्ष,कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज,संयोजक पर्यावरण प्रदेश सेवादल सतीश शर्मा,ब्रजभूषण शर्मा, ईश्वर सिह बरूकी, नरेश राणा बरूकी,पंडित प्रहलाद कौशिक,युवा नेता धीरज भारद्वाज, गुफरान काजमी, संजीव शर्मा, मोनिन्द्र सूद, विक्की, शहर अध्यक्ष जुनैद रउफ सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =