News
खबरें अब तक...

समाचार

पुलिस ने सट्टेबाज दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय शर्मा द्वारा अभियुक्त जुबैर पुत्र स्व0 गुलजार नि0 खालापार थाना को0नगर मु0नगर, मुजम्मिल पुत्र युसुफ नि0 40 फुटा रोड नूर मस्जिद के पास खालापार थाना को0नगर मु0नगर को अभि0 जुबैर के मस्कन से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा सट्टा गत्ता पेन्सिल व 2320 रूपये नगद को बरामद किया गया।

 

कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुखवीर सिंह द्वारा अभियुक्त आस मौहम्मद उर्फ आसू नि0 अख्तर कुरैशी नि0 महफूज मस्जिद के पास खालापार थाना को0नगर, असलम पुत्र इरशाद कुरैशी रहमतनगर थाना को0नगर मु0नगर को ए टू जेड रोड से सुजडू रोड की ओर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 01 अदद छुरी नाजायज को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त दानिश पुत्र इरफान नि0 मौ0 तहबलपुरा थाना व कस्बा मीरापुर मु0नगर को टूटी पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 विक्रम सिंह द्वारा अभियुक्त रोहित सैनी पुत्र कुंवर पाल सैनी नि0 मौ0 कवाडा थाना बुढाना मु0नगर को ग्राम मन्दवाडा से बुढाना की ओर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

पुलिस ने कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 हरस्वरूप गौतम द्वारा वॉछित अभियुक्त लोकेश कुमार पुत्र सुखवीर सिंह नि0 ग्राम चिराउ थाना बडगांव सहारनपुर को रोहाना टोल प्लाजा के पास चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 अखिल चौधरी द्वारा वॉछित अभियुक्त मोहसीन पुत्र सन्नू नि0 सुभाषनगर गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मु0नगर को जानसठ अडडे से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त नि0 सुशील कुमार सैनी द्वारा वॉछित अभियुक्त साहिब पुत्र मेहरदीन नि0 मोरना थाना भोपा मु0नगर को जानसठ फ्लाई ओवर से गिरफ्तार किया गया है।इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 प्रदीप नादर द्वारा वॉछित अभियुक्त छोटू उर्फ बादल पुत्र महीपाल नि0 ग्राम चन्धेडी थाना बुढाना मु0नगर को चौकी बायवाला चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। वहीं थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र कसाना द्वारा वॉछित अभियुक्त विश्वजीत पुत्र सलेखचन्द नि0 सैदपुरा खुर्द थाना तितावी मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया है।

 

अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 महेन्द्र कुमार गौतम द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र नेपाल नि0 ग्राम जडौदा थाना मन्सूरपुर मु0नगर को प्राथमिक विद्यालय के पास ग्राम जडौदा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 21 पव्वे अवैध शराब पंजाब मार्का को बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त उस्मान पुत्र नफीस नि0 रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना मु0नगर को ग्राम रसूलपुर दभेडी से ग्राम टांडा माजरा की ओर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

 

कांग्रेसियों ने 3300 इम्युनिटी किट बांटी1 News 1 |
मुजफ्फरनगर। कोविड की दूसरी लहर के चलते गम्भीर परिणामो को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने आम जनता के हितार्थ इम्युनिटी किट बांटने का निर्णय लिया है। जिसकी पहली खेप के रूप मे कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा को 3300 किट प्राप्त हो गई है। प्रेसवार्ता के दौरान उपरोक्त जानकारी देते हुए पंडित सुबोध शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही भारी संख्या मे इम्युनिटी किट जनपद मे आ रही हैं। जिन्हे संगठन के लोगो के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे वितरित कराया जाएगा। प्रेसवार्ता मे पत्रकारो से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मत्री दीपक कुमार ने आरोप लगाए कि कोविड की दूसरी लहर मे सरकारी आंकडे सच्चाई से कोसो दूर हैं। उन्होने इसके लिए केन्द्र सरकार के कुप्रबन्धन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिस समय हमारे देशवासी दम तोड रहे थे। उस समय हमारे देश का नेतृत्व चुनावी प्रक्रिया मे मश्गूल था। विश्वगुरू बनने के चक्कर मे हमने बाहर के देशो को वैक्सीन बांट दी। जबकि स्थिती यह है कि देश की बहुत सी जनता अभी वैक्सीन से वंचित है। उन्होने अांकडे देते हुए बताया कि गत 31 मई तक देश मे 4 करोड लोगो को वैक्सीन लगी है। जबकि देश की आबादी करीब 140 करोड की है। ऐसे मे कोरोना की तीसरी लहर आते ही स्थिती भयावह होने की संभावना है। पूर्व मंत्री दीपक कुमार ने केन्द्र को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि देश वैक्सीनेशन की बहुत धीमी गति है। इसे तेज करना होगा। उन्होने सभी लोगो को वैक्सीन फ्री मे लगाने की केन्द्र सरकार से मांग की। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता इरफान मूनसन, उनके सुपुत्र अरमान मूनसन कोषाध्यक्ष,कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज,संयोजक पर्यावरण प्रदेश सेवादल सतीश शर्मा,ब्रजभूषण शर्मा, ईश्वर सिह बरूकी, नरेश राणा बरूकी,पंडित प्रहलाद कौशिक,युवा नेता धीरज भारद्वाज, गुफरान काजमी, संजीव शर्मा, मोनिन्द्र सूद, विक्की, शहर अध्यक्ष जुनैद रउफ सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

लापता शिक्षक की कार सडक किनारे मिली
जानसठ। रहस्यमयी परिस्थितियो मे लापता हुए शिक्षक की कार सडक किनारे लावारिस अवस्था मे खडी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई। जानकारी के अनुसार मूलरूप से फैजाबाद निवासी राधेश्याम जानसठ मे शिक्षक है। बताया जाता है कि बीते दिन शिक्षक राधेश्याम संदिग्ध परिस्थितियो मे लापता हो गया थे। जिन्हे तलाशने का काफी प्रयास किया। लेकिन उक्त शिक्षक का अभी तक कहीं कोई सुराग नही लग पाया। आज शिक्षक राधेश्याम की वैगनआर कार कस्बे मे सडक किनारे लावारिस अवस्था मे खडी मिली है। नागरिको की सूचना पर स्थानीय पुलिस इस सम्बन्ध मे जांच पडताल मे जुट गई है।

 

मुजफ्फरनगर में 2 जिला पंचायत सदस्यों ने रालोद का दामन थामा
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सदस्य जूली जाटव व जिला पंचायत सदस्य भीष्म गुर्जर ने रालोद सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी की नीतियों मे आस्था व्यक्त करते हुए रालोद की सदस्यता ग्रहण की। सरकूलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पहुंची जिला पंचायत के वार्ड संख्या 37 से जिला पंचायत जूली जाटव तथा जिला पंचायत के वार्ड 38 से जिला पंचायत सदस्य भीष्म गुर्जर ने रालोद मे आस्था जताते हुए रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी के नेतृत्व मे विश्वास रखते हुए रालोद कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व विधायक नवाजिश आलम,वरिष्ठ नेता कमल गौतम, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक गुर्जर, कृष्णपाल राठी चेयरमैन,सुधीर भारतीय, कमल गौतम,सत्यवीर वर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

 

पुलिस ने लूट के आरोपी दबौचे3 News 1 |
मुजफ्फरनगर। गरीबी और मुफलिसी इंसान को कभी कभी ऐसा कुछ खुराफात करने पर मजबूर कर देती है कि वह गलत रास्ता निकालने के चक्कर में उल्टा और दलदल में फंस जाता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है बुढ़ाना निवासी शौकीन पुत्र मेरलाई निवासी ने थाना तितावी क्षेत्र के बघरा में कथित लूट की घटना को अंजाम दे डाला। बताया जा रहा हैं कि उक्त आरोपी युवक ने अपनी बीवी का इलाज कराने के लिए कथित लूट की घटना को अंजाम दे दिया। थाना तितावी क्षेत्र में कल शाम हुई संदिग्ध लूट का आखिरकार खुलासा कर कथित पीड़ित के पूरे फर्जीवाड़े को सामने रख आखिर तेजतर्रार और जुझारू थाना प्रभारी राधेश्याम यादव वे उनकी टीम ने दूध का दूध और पानी का पानी कर ही दिया पूरे मामले की जब सच्चाई सामने आई तो जो अपने को पीड़ित व लुटा पिटा बता रहा था उसका सच सामने आया तो पूरी पोल ही खुल गई उल्लेखनीय है कि कल शाम तितावी क्षेत्र में शौकीन ने तितावी क्षेत्र में आकर फर्जी लूट की घटना को स्वयं अंजाम देकर थाना तितावी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जिसपर थाना प्रभारी तितावी राधेश्याम यादव व एस आई रविन्द्र कसाना व एस आई तारिक वसीम व उनकी टीम ने बड़ी तत्प्रता ओर तल्लीनता के साथ काम करना शुरू कर दिया ओर संदिग्ध लूट मानकर सच का पता लगाया और कथित लूट का खुलासा कर लुट के रुपये भी बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया।

भाकियू कार्यकर्ताओ ने रोहाना टोल प्लाजा पर अस्थाई निर्माण किया
रोहाना। टोल प्लाजा फ्री करवाये जाने की मांग को लेकर रोहाना टोल प्लाजा पर धरना दे रहे भाकियू कार्यकर्ताओ ने रोहाना टोल प्लाजा पर अस्थाई निर्माण किया। चरथावल तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा की मौजूदगी मे भाकियू कार्यकर्ताओ ने टोल प्लाजा पर अस्थाई कैंप कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया। इस दौरान अनेक भाकियू कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार5 News 2 |
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गांजे के साथ ग्राम लछेडा के जंगल से से गिरफ्तार किया गया है जिस संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त जावेद पुत्र फैयाज निवासी विजय नगर बुढ़ाना रोड कस्बा व थाना बड़ौत जिला बागपत से ०८ किलो गांजा बरामद किया है।
मंसूरपुर पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त सुनील और मिंटू पुत्र सत्याकाम निवासी ग्राम लछेडा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर जो एनडीपीएस एक्ट में वांछित था, को नरा जड़ौदा चौराहे से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त सुनील और मिंटू उपरोक्त थाना मंसूरपुर का मजाररिया हिस्ट्रीशीटर नंबर १०६ ए है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुनील उर्फ मिंटू पुत्र सत्या काम निवासी ग्राम लछेडा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर है अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्त को अवैध शराब के साथ निर्माणाधीन रेलवे पुल ग्राम जड़ौदा से लछेडा मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में थाने पर मुकदमा अपराध संख्या १३६/२०२१ धारा ६०/६३ आबकारी अधिनियम वह मुकदमा अपराध संख्या १३७/२१ धारा ६०/६३ आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है अभियुक्त गण थानाक्षेत्र के धारा ६० (२) आबकारी अधिनियम व २७२/२७३ आईपीसी तथा मुकदमा अपराध संख्या ७३/२०२१ धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट में भी वांछित अभियुक्त थे। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम लछेडा निवासी राहुल पुत्र योगेंद्र शेखर पुत्र योगेंद्र अभियुक्त राहुल से ६ लीटर गैर प्रांत की अवैध शराब व अभियुक्त शेखर उपरोक्त से ७ लीटर गैर प्रांत की अवैध शराब बरामद की।

 

कांग्रेसियों ने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा
मुजफ्फरनगर। कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बढाने की मांग को लेकर कांग्रेसियो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियो ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन मे वैक्सीनेशन की रफ्तार बढाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष जुनैद रउफ,वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा आदि कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वैश्विक आपदा कोविड-19 के प्रभाव के मद्देनजर एवं जन स्वास्थ्य के हितार्थ जिला पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की और से विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा रही हैं। इसी संदर्भ मे डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने आज दोपहर के वक्त जनपद के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो, उप स्वास्थ्य केंद्रो के सुदृढीकरण के मददेनजर स्वास्थ्य उपकेन्द्र,ग्राम कल्याणपुर आदि विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि व्यवस्थाओ मे कोई लापरवाही ना बरती जा।

 

गंदे पानी की निकासी को लेकर सौंपा ज्ञापन9 News 1 |
मुजफ्फरनगर। उत्तरी शाहबुद्दीनपुर रामपुरी क्षेत्र में शासन के दिशा निर्देशों अनुसार सीवर लाइन कार्य चल रहा है जिसमें क्षेत्रवासियों के घरों के सामने भरे हुए गंदे पानी जल निकासी को लेकर नाले का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन जब से नाले का निर्माण शुरू हुआ है वही दूसरे क्षेत्र के लोगों द्वारा नाले का निर्माण रुकवा दिया गया है ओर वे लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसको लेकर कई दिनों से रस्साकशी चल रही थी इसी संदर्भ में आज क्षेत्र के सीवर लाइन का कार्य रुकवाने वाले दबंगों के खिलाफ क्षेत्र के पीड़ित क्षेत्रवासी सैकड़ों में इकट्ठा होकर डीएम कार्यालय आए और एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई और कहा कि दबंगों द्वारा सीवर लाइन नाले का निर्माण रुकवा दिया गया है जो उनकी हठधर्मिता दिखाता है वे लोग नहीं चाहते कि शहर का विकास हो और क्षेत्रवासियों को गंदगी व जलभराव से निजात मिले हम लोग चाहते हैं कि नाले का निर्माण कराया जाए और क्षेत्रवासियों को इस गंदगी से निजात दिलवाई जाए ज्ञापन देने वालों में दर्जनो महिला पुरुष मोजूद रहे।

 

 

वर्चुअल बैठक का आयोजन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि हमारे द्वारा लगभग १ सप्ताह पूर्व माननीय जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट साहब को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी कि मेडिकल एवं परचून के अलावा अन्य ट्रेनों को भी ऑड -ईवन व्यवस्था के अनुसार खुलवाया जाए एवं आज वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय सेल्वा कुमारी जे से हम यह मांग करते हैं कि १ महीने से मध्यमवर्गीय व्यापारी की दुकानें बंद पड़ी है जिससे मध्यमवर्गीय व्यापारी एवं परिवार आर्थिक तंगी की ओर जा रहा है वह अपना दुकान का किराया, बिजली का बिल,बैंक की किस्त,देने में असमर्थ हो रहा है एवं उनके यहां जो सेवादार कार्य करते हैं वह भी आर्थिक तंगी से मजबूर हैं जनपद मुजफ्फरनगर में अब एक्टिव केस काफी कम रह गए हैं एवं दिन प्रतिदिन घट रहे हैं हम जिलाधिकारी महोदय से यह मांग करते हैं की अन्य ट्रेडों की दुकानों जैसे इलेक्ट्रिक,मोबाइल, भवन निर्माण सामग्री,ऑप्टिकल, स्टेशनरी,सेनेटरी,कॉस्मेटिक,कपड़ा, जूते,स्पेयर पार्ट्स,सर्राफा आदि को भी किसी व्यवस्था के अनुसार खुलवाया जाए,बैठक में सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा, तरुण मित्तल,प्रवीण जैन,आनंद गुप्ता,अतुल गोयल,गौरव जैन उपस्थित रहे।

 

रसोई गैस हेतु मशीन से पाईपलाइन डालने का काम शुरू11 News 1 |
मुजफ्फरनगर। सरकूलर रोड स्थित शाकुन्तलम कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर आईजीएल द्वारा रसोई गैस हेतु मशीन से पाईपलाइन डालने का कार्य प्रारम्भ हुआ। भाजपा के ज़िला उपाध्यक्ष नितिन मलिक एवं कॉलोनीवासियों ने नारियल तोड़कर पाईपलाइन डालने का शुभारंभ किया। पुजारी श्री राजेश पंडित जी ने पूजन कराया। भाजपा नेता नितिन मलिक ने शुभारंभ पर कहा कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के अनुसार प्रथम चरण में शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक घर तक ऑनलाइन गैस पहुँचाने की योजना हैं। आज देश भर में घरेलू पीएनजी की खपत कोविड से पहले के स्घ्तर से ऊपर बनी हुई है। रसोई गैस ऑनलाइन होने से उपभोक्ताओं के समय और ट्रांसपोर्ट के खर्चे में बचत होगी। शीघ्र ही शाकुन्तलम कॉलोनी में कनेक्शन कर इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा जिससे घरों को जल्दी गैस आपूर्ति की जा जाएगी। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य श्री हरबीर सिंह, प्रमोद कुमार, प्रिया तोमर, अरूण चावला, डॉ योगेन्द्र सिंह, नितिन जावला, आदर्श चौधरी, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

 

दो अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार12 News |
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा ०२ अभियुक्त को अवैध शराब के साथ निर्माणाधीन रेलवे पुल ग्राम जड़ौदा से लखेडा मार्ग से गिरफ्तार किया गया है जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या १३६/२०२१ धारा ६०/६३ आबकारी अधिनियम वह मुकदमा अपराध संख्या १३७/ २१ धारा ६०/६३ आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है द्य अभियुक्त गण थाना मंसूरपुर् के मुकदमा अपराध संख्या ७२/२०२१ धारा ६० (२) आबकारी अधिनियम व २७२/२७३ आईपीसी तथा मुकदमा अपराध संख्या ७३/२०२१ धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट में भी वांछित अभियुक्त थे।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में. राहुल पुत्र योगेंद्र निवासी ग्राम लछैडा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर। शेखर पुत्र योगेंद्र निवासी उपरोक्त बताया जिनके कब्जे से अभियुक्त राहुल उपरोक्त से ६ लीटर गैर प्रांत की अवैध शराब। अभियुक्त शेखर उपरोक्त से ७ लीटर गैर प्रांत की अवैध शराब बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राहुल चौधरी, अमित कुमार कां० अजय कुमार शामिल रहे।

 

अवैध हथियार से फायरिंग करने वाला युवक दबौचा
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र का आया जो सोशल मिडिया पर युवक अवैध हथियार से फायर कर रहा हैं जिसकी वीडियो वायरल हो रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की जानकारी मिलते ही बुढ़ाना थानाप्रभारी एम एस गिल व उनकी टीम ने बड़ी तत्प्रता के साथ मात्र कुछ घण्टो में ही वायरल वीडियो में फायर कर यक्त युवक को धर दबोचा। बुढ़ाना में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई वायरल वीडियो में युवक हाथ में अवैध तमंचा लेकर फायर कर रहा था। वायरल वीडियो बुढ़ाना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई।पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी की पहचान कराई और पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए तथा बुढ़ाना पुलिस आरोपी को थाने ले आई और मुकदमा दर्ज कर चालान कर जेल भेज दिया। पकड़ा गये आरोपी का नाम रोहित सैनी पुत्र कवरपाल सैनी मोहल्ला शाहवाड़ा नदी मंदिर कस्बा बुढ़ाना मुजफ्फरनगर बताया जा रहा हैं।

उपचार के दौरान महिला की मौत
पुरकाजी। छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार से पूर्व मौत हो गई। इस हादसे से ग्रामीणो मे शोक छा गया। जानकारी के अनुसार पुरकाजी क्षेत्र के निकटवर्ती गांव तुगलकपुर कम्हेडा निवासी जुविधा नामक महिला अपने घर की छत पर बैठी थी कि इसी बीच अचानक उक्त महिला बंदरो से घबरा कर सिर के बल छत से गिर गयी। इस हादसे मे सिर मे गंभीर चोट आने से महिला की उपचार से पूर्व ही मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त विधवा महिला अपनी दो बेटियो के साथ मजदूरी कर गुजर बशर कर रही थी। इस दौरान दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। गमगीन माहौल के बीच महिला का शव सुपुर्दे-खाक किया गया। महिला की मौत से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।

सडक में गड्ढा बना परेशानी का सबब
मुजफ्फरनगर। शहर की रूडकी रोड स्थित नॉवल्टी चौराहे के बीच बना गड्ढा लोगो की परेशानी का सबब बन रहा है। नावल्टी चौराहे पर सडक के बीच बने गडढे के कारण कई वाहन गढडे मे फंस गए। जिस कारण सडक पर जाम की स्थिती बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। इस दौरान कई वाहन गडढे मे गिर जाने से लोगो को परेशानी उठानी पडी।

 

65 हजार रूपये की लूट से मचा हडकंप
खतौली। लूट की सूचना पर दौडी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी।सूत्रों के अनुसार आज दोपहर के समय खतौली क्षेत्र में किसी व्यक्ति से करीब 65 हजार रूपये की लूट की सूचना से पुलिस में हडकम्प मच गया। मामला संज्ञान में आते ही सीओ खतौली व इंस्पैक्टर खतौली एचएन सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल में जुट गये। समाचार लिखे जाने तक पुलिस छानबीन में लगी रही।

 

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 12 =