Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

काला दिन: मृतक व्यापारी के परिवार ने किया पलायन, जिले के दिग्गज भी न दिला पाए सुरक्षा का भरोसा

मुजफ्फरनगर। अनुज हत्याकाण्ड में पुलिस की नाकामी के चलते पीडित परिवार ने रोते बिलखते हुए मोरना गांव से पलायन कर दिया। पुश्तैनी मकान का तालाबंदी कर परिवार के लोग अज्ञात स्थान पर चले गये।

पुलिस बदमाशो को पकडने के लिए जंगल सहित गंगा खादर में जुटी हुई है। ग्रामीणो में अन्य घटना होने का डर सता रहा है। वही पुलिस अधिकारी थानो, चोकियो तथा स्थानीय पुलिस से मीटिंग कर इतीश्री कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडकर ओपचारिकता निभाने में लगे हुए है।

केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान, प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित विपक्ष के कद्दावर नेताओं तथा भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत के आश्वासन भी पीडित परिवार को सुरक्षा का भरोसा नहीं दिला पाए।

राजनीतिज्ञो ने मृतक अनुज कर्णवाल के परिजनो से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की

मुजफ्फरनगर के पुलिस अधिकारियों के लिए भी आज का दिन अब तक इस पूरे प्रकरण में नाकामी के चलते शर्मिंदगी का अहसास कराने वाला है।

उल्लेखनीय है कि मोरना गांव में १७ सितम्बर की देर शाम दवा व्यापारी अनूज कर्णवाल पर बेहरमी से गोलिया बरसाकर हत्या कर दी थी। घटना के दौरान अन्य परिजनो ने घरो मे अंदर दुबक कर अपनी जान बडी मुश्किल से बचाई। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशो को पुलिस अभी तक कोई सुराग नही ढूंढ पायी।

पुलिस की नाकामी के चलते अब ग्रामीणो में किसी अन्य घटना होने की भारी चर्चा व्याप्त होने मोरना ग्रामीणो के बीच भय का वातावरण बना हुआ है। पीडित परिवार के मुखिया जगमोहन विगत सोमवार को मृतक की बेटियों कशिश,रिया व पत्नि अंजीता को अपने साथ जिला चिकित्सायल स्थित आवास पर ले गये थे।

छोटे भाई हरिकांत अपनी पत्नि ममता के साथ मंगलवार के दिन अपना सामान समेटकर मकान का ताला लगाकर गांव से पलायन कर गये है। पीडित परिवार को पडोसियो ने रोकने का भरसक प्रयास किया

अनुज कर्णवाल के हत्यारोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित

लेकिन मृतक के भाई भाभी ने जान बचाने का हवाला देते हुए सभी से हाथ जोडकर क्षमा मागंते हुए गांव से पलायन कर दिया। अब मकान के मुख्य दरवाजो पर ताला लटक रहे है।

बाजार में दहशत का यह आलम है कि आने जाने वाले भी पीडित परिवार के नजदीक तैनात पुलिस कर्मियो को देखकर सहम जाते है। मुख्य बाजार मे सन्नाटा पसरा है।

मोरना में मृतक अनूज के परिजनो को वापस लाने ओर न्याय दिलाने को लेकर मुख्य बाजार रामलीला चोक पर पंचायत का आयोजन बुधवार १० बजे किया जायेगा, जिसमें ग्रामीणो के साथ पीडित परिवार को न्याय दिलाने ओर उनको गांव मे वापस लाने पर विचार विर्मश होगा। मुखिया गुज्जर ने कहा कि पीडित परिवार के पलायन से मन दुखी है। पलायन की घटना ने पुलिस प्रसासन को शर्मशार कर दिया है।

यह समाज के लिए गुण्डो ओर अपराधियो की चुनोती है। छोटे अधिकारियो पर कार्यवाही करने से कुछ नही होगा बडे अधिकारियो पर कार्यवाही होनी चाहिए।

मैं अपने वादे को पुरा करने के लिए मोरना में पहुचंकर पीडित परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास करूगां।१७ सितबंर की देर शाम स्व० डा सुशील कर्णवाल के परिवार पर कहर बनकर टुट पडी। बदमाशो ने पुरानी रङ्क्षजंश को लेकर मृतक अनूज कर्णवाल के बडे भाई हरिकांत पर जान लेवा हमला करने के लिए घर के अंदर घुसने का प्रयास किया

तो मृतक अनूज ने बदमाशो को अंदर जाने से रोकने के लिए मुख्य दरवाजे के सामने भीड गया। जदोजहेद के बीच बदमाशो ने अनूज से पार न पाता देख ३२ बोर की चार गोलिया बरसाकर बेहरमी से हत्या कर दी।

गोलियो चलने ओर शोर शराबे के बीच मृतक की पत्नि अंजीता व भाभी ममता को बच्चो सहित परिवार को सुरक्षित करने के लिए दरवाजा बंद करने का मोका मिल गया। मृतक अपनी जान गवांकर परिवार को सुरक्षित कर गया।

मोरना में पलायन के पोस्टर देख भड़के डॉ संजीव बालियान,क्षेत्रवासियो में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =