खेत में युवक की लाश
छपार। गांव बसेड़ा के जंगल में दिन निकलते ही एक खाली पड़े खेत में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। करीब 25 वर्षीय युवक के पैरों पर रस्सी से बांधे जाने के निशान थे, जबकि बाकी शरीर पर किसी तरह की कोई चोट नहीं थी। ग्रामीण युवक की हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस उसे विक्षिप्त बताते हुए ठंड से मौत होने का दावा कर रही है। पूरे मामले की छानबीन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी किसान चरणसिंह रविवार सुबह करीब आठ बजे खेतों पर गया था। इसी दौरान उसने ईख के खेत के बराबर में स्थित अपने खाली पड़े खेत में करीब 25 वर्षीय युवक की लाश पड़ी देखी। चरणसिंह ने तत्काल ग्राम प्रधान के पति दिलशाद व अन्य लोगों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को लाश की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए उसकी शनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
ग्रामीणों के अनुसार शव के पैरों पर रस्सी से बांधे जाने के निशान थे, जबकि बाकी शरीर पर किसी तरह की चोट नहीं थी। पैर बांधे जाने व शरीर पर कपड़े न होने से ग्रामीणों ने युवक की हत्या कहीं ओर कर लाश को वहां लाकर फेंके जाने की आशंका जताई गई है। दिन निकलते ही लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। आसपास के थानों को शव मिलने की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है, जिससे िशनाख्त होने में सहायता मिल सके।
युवक देखने में मनोरोगी जैसा लग रहा था, जिसकी मौत संभवत: ठंड से हुई है। लाश की शनाख्त नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। – सुभाष सिंह राठौड़, प्रभारी इंस्पेक्टर, छपार थाना
