वैश्विक

पाकिस्तान- यात्री ट्रेन के अंदर नाश्ता बना रहा था,धमाका- 65 लोगों की मौत

पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सपेस ट्रेन में आग लग गई है। जिसके कारण 65 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 30 लोग घायल हैं। ट्रेन में यह घटना लियाकतपुर में घटी तो रहीम यार खान के नजदीक है। रिपोर्ट्स के अनुसार घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बचाव दल आग को बुझाने की कोशिश में लगा हुआ है। ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी जब उसमें यह हादसा हुआ।आग गैस सिलिंडर फटने की वजह से लगी। जिसे लेकर एक यात्री ट्रेन में यात्रा कर रहा था। सिलिंडर से आग लगने की पुष्टि पाकिस्तान रेलवे अधिकारियों ने की है। जियो टीवी के अनुसार यात्री ट्रेन के अंदर नाश्ता बना रहा था जिसके कारण आग लग गई। धमाके की वजह से तीन बोगियां आग की चपेट में आ गईं।

मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों और घायलों को लियाकतपुर डीएचक्यू अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बचाव दल की टीम ने आग को बुझा लिया है। अब रहीम यार खान के उपायुक्त जमील अहमद के नेतृत्व में तलाशी अभियान चल रहा है।

Image

बचाव दल की सहायता के लिए पाकिस्तानी सेना के जवानों सहित डॉक्टर्स और पैरामेडिक्स को भेज दिया गया है। घायलों को बचाने के लिए मुल्तान से सेना का एक हेलीकॉप्टर भी रवाना किया गया। पाकिस्तान के एक मंत्री ने बताया कि बहुत सारे लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। सिलिंडर फटने से इकोनॉमी क्लास (सामान्य श्रेणी) की तीन बोगियों में आग लग गई। घटना के दो घंटे बाद ट्रैक की मरम्मत करके ट्रेनों के संचालन को शुरू कर दिया गया। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk