Muzaffarnagar कांवड़ कन्ट्रोल रूम, कांवड़ मार्ग का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण
पुरकाजी। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कांवड़ यात्रा-२०२४ को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस अधिकारीगण के साथ भूराहेडी (उत्तराखण्ड-पुरकाजी बार्डर) स्थित कांवड़ कन्ट्रोल रूम, कांवड़ मार्ग व कस्बा पुरकाजी का किया गया निरीक्षण, अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
कांवड़ यात्रा-२०२४ को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस अधिकारीयों के साथ भूराहेडी चौक पोस्ट अन्तर्राज्यीय बार्डर (उत्तराखण्ड-पुरकाजी बार्डर) पर बनाए गए कांवड़ कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। कावंड़ कंट्रोल रुम निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कावंड़ मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज को चेक किया तथा डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि कैमरों पर २४’७ सतर्क दृष्टि रखते हुए निगरानी करे, कोई भी संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन दिखने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये
यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र सहायता उपलब्ध करायी जाए तथा उत्तराखण्ड पुलिस के साथ समन्वय बनाये रखे व आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहें। इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अन्तर्राज्यीय बार्डर पर कांवड सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कावंड़ यात्रियों की सुरक्षा व सुगमता के लिए लगी बैरियर व्यवस्था को चेक किया गया
डियूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को विशेष सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा कांवडियों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्दश दिये गये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कस्बा पुरकाजी में नगर पालिका पुरकाजी द्वारा स्थापित कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया
कावंड़ मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज को चेक किया। तत्पश्चात नगर पालिका पुरकाजी द्वारा कांवडियों को मेडिकल सहायता हेतु लगाये गये चिकित्सा कैम्प का भी निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा नगर पालिका पुरकाजी कंट्रोल रुम के माध्यम से सभी कांवडियों का मुजफ्फरनगर आगमन पर स्वागत करते हुए अपील की गयी कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें, यदि किसी प्रकार की असुविधा/परेशानी होती है तो डॉयल-११२ पर कॉल कर सकते है, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। मुजफ्फरनगर पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा के लिए तत्पर है।