News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

ज्योति हास्पिटल पर डा. मुकेश जैन और डा. एस.सी.कुलश्रेष्ठ का हुआ सम्मान समारोहMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सरकुलर रोड स्थित ज्योति होस्पिटल में श्रीराम कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ  एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ज्योति हास्पिटल के संचालक डा. सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि उनके पिता डा. सुनील कुमार गुप्ता ने 40 वर्ष पूर्व इस हास्पिटल की नीवं रखी थी। आज इसको पूरे 40 वर्ष हो गये है। हमारा प्रयास है कि लोगों को अच्छी सर्जरी उपलब्ध करायी जा सके इसके लिए वे स्वंय तथा उनकी धर्मपत्नी डा. आरूषि जैन गुप्ता लगातार प्रयासरत है। डा. एस.सी.कुलश्रेष्ठ ने बताया कि 20 दिन पूर्व उनका ट्यूमर का आपरेशन डा. सिद्धार्थ गुप्ता ने किया जबकि उन्हे दिल्ली जैसे हास्पिटल में यह कहकर वापस कर दिया गया था कि यह बडा मुश्किल आपरेशन है। डा. सिद्धार्थ गुप्ता ने अपने दो मरीजों मंजू जैन एवं कु. तरन्नुम को पत्रकारों के समस्त प्रस्तुत किया। दोनों मरीजों ने बताया कि उनका लाइलाज आपरेशन डा. सिद्धार्थ गुप्ता ने किया है और वे बिल्कुल स्वस्थ है। डा. मुकेश जैन ने कहा कि डा. सिद्धार्थ गुप्ता बुत अच्छे सर्जन है तथा बहुत ही व्यवहारिक है। उन्होंने उन्हे अपना आर्शीवाद भी दिया। कार्यक्रम में डा. ताराचंद, डा. विनोद कुशवाहा, डा. गिरीश कुमार, डा. अनुभव जैन, डा. विभोर जैन सहित काफी संख्या में नगर के चिकित्सक मौजूद रहे। 
०३ माह तक बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक, उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा अभियान, १८पार्क रोड, लखनऊ कार्यालय पत्रांकः समग्र शिक्षा(मा०)/४७०-७१/२०२३-२४ दिनांक ०६.०६.२०२४ के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई आत्मारक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों से सामना करने एवं मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने हेतु जनपद के चयनित ४० राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे अध्ययनरत बालिकाओं को ०३ माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये है जिस हेतु प्रशिक्षक (मार्शल आर्ट मे ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी/समकक्ष) की आवश्यकता है। इस हेतु कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर से आवेदन प्रारूप प्राप्त कर जमा किये जा सकेगें आवेदन प्राप्त कर जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक ०९ अगस्त, २०२४ निर्धारित है, जिस हेतु नियम व शर्ते निम्नवत् है – जनपद मुजफ्फरनगर के ४० राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे च्च्रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षणज्ज् के अन्तर्गत बालिकाओ को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षको के चयन हेतु दिनांक ०९ अगस्त, २०२४ तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है निर्धारित अन्तिम तिथि के उपरान्त कोई आवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नही किया जायेगा।  प्रशिक्षक द्वारा अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक पंजीकृत डाक से अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर मे जमा किया जा सकता है। प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालय मे प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उपरान्त सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा प्रति माह धनराशि रू०-५,०००.०० की दर से मानदेय प्रदान किया जायेगा तथा प्रशिक्षक को तीन माह हेतु अधिकतम धनराशि रू०-१५,०००.०० दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण जनपद के ४० राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे तीन माह हेतु प्रतिदिन ४० मिनट की अवधि  निर्धारित है।  प्रशिक्षण हेतु ऐसे खिलाडियों का चयन किया जायेगा जिसके पास मार्शल आर्ट मे ब्लैक बेल्टध्समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र हो एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयां मे भी कार्य करने हेतु इच्छुक हो। प्रशिक्षक के रूप मे यथा सम्भव महिला प्रशिक्षक का ही चयन किया जायेगा। महिला प्रशिक्षक न मिलने की स्थिति मे ही पुरूष प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा।
जल लेकर लौट रहा परिवार दुर्घटना में हुआ घायलMuzaffarnagar News
भोपा। हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गांव लौट रहा एक परिवार भोपा क्षेत्र में गंग नहर पटरी पर हुई बाइकों की भिड़ंत में घायल  हो गया। घायलों को एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर लाया गया।  सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव खडतौली निवासी गुलाब सिंह बाइक द्वारा अपनी पत्नी सीमा और पुत्र आयुष को साथ लेकर पवित्र गंगाजल लेने हरिद्वार गया था। वहां से वापस लौटते समय भोपा थाना के सीकरी चौकी क्षेत्र में एक बाइक ने अचानक उसकी बाइक को ओवरटेक किया। जिसके कारण हड़बड़ाहट में उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से जा भिड़ी। बाइकों की भिड़ंत में तीनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस तीनों घायलों  को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर लेकर आई जहां चिकित्सकों द्वारा उनका का उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दी गई है।
 
निशुल्क कांवड़ चिकित्सा सेवा शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) स्थानीय कोल्ड स्टोरेज कंपाउंड निकट मीनाक्षी चौक पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से निशुल्क कावड़ चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष तथा संचालन रामकुमार तायल ने किया। विनोद संगल जिला अध्यक्ष, अंकुर गर्ग जिला महामंत्री, टोनी बिंदल जिला कोषाध्यक्ष, अश्वनी मित्तल संयोजक, विजेंद्र गोयल संयोजक, सतीश मित्तल संयोजक, विश्वदीप गोयल युवा प्रदेश अध्यक्ष, लोकेश चंद्रा सहयोगी, रेणु गर्ग महिला प्रदेश अध्यक्ष, ममता अग्रवाल महिला प्रदेश महामंत्री, नीति अग्रवाल महिला जिला अध्यक्ष ने शिविर में  पधारी मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप नगर पालिका अध्यक्ष तथा अशोक कंसल पूर्व विधायक विजय शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष का पटका माला पहनकर स्वागत किया गया। तथा शिविर में आए कावड़ियों को उचित दवाइयां पटिया प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री तथा कुलवंत सिंघल काकन ने सेवा के रूप में की। राजीव जैन पंकज जैन कृष्ण कुमार बंसल परम कीर्ति शरण अग्रवाल पीके गुप्ता श्री मोहन तायल शिवकुमार संगल राजन अग्रवाल अजय सिंघल विशाल कालरा आरके गर्ग होतीलाल शर्मा कृष्ण गोपाल मित्तल जनार्दन अरुण गोयल ललित अग्रवाल राकेश गोयल उज्ज्वल मित्तल पवन गोयल स्वरूप आदि उपस्थित गणमान्य जन ने शिविर  में पहुंचकर अपनी सहभागिता दी।
एसडीएम और ग्रामीणों ने की शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा
मुजफ्फरनगर। फलोदा में समाजसेवी विशेष त्यागी द्वारा मुख्यातिथि एसडीएम सदर निकिता शर्मा के हाथो से कावंडियो पर घंटो तक पुष्प वर्षा कराई साथ ही कांवडियों को फल भी वितरित कराए गए वही विशेष त्यागी द्वारा एसडीएम सदर निकिता शर्मा को सम्मानित किया गया एसडीएम ने फलौदा के ग्रामीणों की जमकर तारीफ की ओर प्रशासन के सहयोग करने के लिए उनका धन्यवाद प्रकट किया
 कांवड़ियों का भाविप मैन शाखा द्वारा किया गयासैवा कार्यMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) परिषद् शाखा परिवार के सदस्यों द्वारा आज हनुमान मंदिर निकट मनु स्वीट  मुजफ्फरनगर हिंदू शक्ति दल के कांवड़ शिविर में हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य शिवालयों की ओर जाने वाले शिव भक्तों को भोजन प्रसाद खिलाकर किया गया सेवा कार्य जिसमें मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र गुप्ता राजकुमार तायल अचिन कंचल  पवन गोयल और शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन संस्कृति सप्ताह संयोजकओडी शर्मा  मनीष गर्ग विनीत गुप्ता दीपक गर्ग राजकुमार गर्ग सुखवीर सिंह मनोज शर्मा राहुल कुशवाहा आरके सैनी मनोज गुप्ता राम किशोर मित्तल आशुतोष अग्रवाल हेमंत बिश्नोई अनिल शर्मा राजकुमार गुप्ता पुरुषोत्तम सिंघल अशोक सिंघल डॉ बृजेश आत्रेय बृजमोहन शर्मा विरेन्द्र गर्ग शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा सचिव नवनीत गुप्ता कोषाध्यक्ष नीरज सिंघल महिला संयोजिका का अंजलि गर्ग  व शाखा परिवार की मातृशक्ति और बच्चे उपस्थित रहे सभी ने सेवा भाव से शिव भक्तों की सेवा की सबके मंगल कामना की प्रार्थना करी अध्यक्ष संजय मिश्रा ने हरिद्वार से लेकर जहां तक जिन भी सामाजिक राजनीतिक सनातन संस्कृति के लोगों द्वारा करोड़ों की संख्या में आने वाले कांवड़ियों की सैवा भोजन चाय नाश्ता दवाईयां ठहरने की साफ-सफाई की सैवा में दिन रात मेहनत करने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई एवं साधुवाद दिया जोकि निरंतर निःस्वार्थ भाव से भगवान के भक्तो की सैवा में लगे रहते हैं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी व प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन व पत्रकार बन्धुओं  व नगर पालिका परिषद के सभी लोगों को भी बहुत-बहुत बधाई एवं साधुवाद जोकि कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने में निरंतर मेहनत कर रहे हैं संजय मिश्रा ने भगवान शिव भक्तों से एक अपील करते कि कुछ असामाजिक लोग आप लोगों को उकसा कर गुस्सा दिलवाते हैं अतः अपने स्वविवेक से शान्ति बनाकर अपनी कांवड़ यात्रा पुर्ण करें ईश्वर आप सबकी मनोकामना पूर्ण करेंगे। 
शिव बस नाम ही काफी है-संजीव शंकर
मुजफ्फरनगर। कलयुग में जब व्यक्ति के पास बड़े-बड़े अनुष्ठान, मंत्र, जप, ध्यान इत्यादि का समय नहीं होगा तब भगवान के नाम का स्मरण ही कल्याण का साधन रहेगा,  महामृत्युंजय सेवा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव शंकर ने बताया कि शिव पुराण की विधश्वेर संहिता में शिव नाम का विस्तार से वर्णन किया गया है, शिव नाम में ष्शष्कार का अर्थ है आनंद, ‘इ’ कार का अर्थ है पुरुष एवं ‘व’ कार का अर्थ है अमृत स्वरूप शक्ति, इन सब का सम्मिलित रूप ही शिव है, जिसमें समस्त जगत समाहित है इसके अलावा और कुछ भी नहीं है। जन्म मरण का द्वंद भगवान शिव के अधीन माया चक्र से बना है निरंतर शिव में मन लगाए रखने से जीव माया के चक्र के जन्म-मरण द्वंद से मुक्त हो जाता है, वह जब तक शरीर रहता है तब तक क्रिया के अधीन रहता है,वह  जीव ष्जीव बद्धष् या जीवोन्मुक्त कहलाता है, इसलिए शिव का वंदन किया करो बस शिव शिव ही कहा करो, शिव जरूर कृपा करेंगे।
ग्रामीणो ने समस्याओं से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुचे ग्रामीणो ने अपनी समस्या के समाधन की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित एक प्रार्थना पत्र सौंपा। मिली जानकारी के अनुसारे गांव  के ग्रामीणो ने नाली व खडंजा निर्माण की मांग को लेकर ंजिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी को सम्बोधित एक प्रार्थना पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें अवगत कराया गया कि गांव का खडंजा व नाली टूटी हुई है। जिससे ग्रामीणो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। अतः जनहित में  उक्त विकास कार्य यथाशीघ्र कराया जाए। ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे। 
विशालकाय अजगर निकलने से मचा हड़कम्प
भोपा। खेत मे विशालकाय अजगर देखकर अपने खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए। बुरीतरह घबराये ग्रामीणो को देख आसपास के खेतो मे काम कर रहे दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।  जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव छछरौली के जंगल मे विशालकाय अजगर को देख कर ग्रामीण बुरी तरह घबरा गए। देखते ही देखते दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। चर्चा रही कि ग्रामीणो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। परन्तु जब काफी देर इन्तजार के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुंची तो गांव के उत्साहित युवकों ने किसी प्रकार मशक्कत कर उक्त अजगर को पकड लिया तथा उसे वन अभ्यारण्य मे छोड दिया। यह मामला आज दिनभर ग्रामीणो के बीच चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित रहे। 
े शिवभक्त कांवड़ियों को बांटा हलवे का प्रसाद किया गया वितरित
मुजफ्फरनगर। शिवभक्तों की भीड़ में डेंटल एसोसिएशन भी कांवड़ियों की सेवा में सक्रिय है। एसडी मार्किट स्थित शिव मंदिर में शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। एसोसिएशन ने लगभग १०० किलो हलवे का प्रसाद तैयार किया और अपने पदाधिकारियों और सदस्यों के माध्यम से भक्तों को यह प्रसाद वितरित किया।
इस कार्यक्रम में डॉ. रविन्द्र पाल सिंह, डॉ. मनु गर्ग, डॉ. प्रतीक त्यागी, डॉ. विपुल यादव, डॉ. शोभित मिश्रा, डॉ. अश्विनी पुंडीर, डॉ. अनुभव अग्रवाल, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. निधि गर्ग, डॉ. वन्दना त्यागी, डॉ. स्वाति वर्मा, डॉ. कंचन त्यागी, असिस्टेंट पारुल, और बच्चे काव्या, नवया, विवान, अदितरी, रणविजय, शिवांश ने सक्रिय भागीदारी की।
कांवडियो की  बम बम भोले की गूंज के साथ धूम
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्रावण माह मे चलने वाली कांवड यात्रा अपने चरम पर है। पौराणिक तीर्थ स्थली हरिद्वार से लेकर शिव चौक एवं सम्पूर्ण कांवड मार्ग पर शिवभक्तों की धूम हैं। कांवड यात्रा से शहर का माहौल धर्ममय बन गया है। 
  शहर मे हर और बम बम भोले का जयघोष सुनाई दे रहा है। अपने आराध्य देव देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना मे लीन हो शिवभक्त कांवडिये भोले की मस्ती मे झूमते-गाते अपने गंतव्य की और तेजी के साथ आगे बढ रहे हैं। शिवभक्त सुंदर-सुंदर झांकियो, कावड तथा डीजे वाली कांवड आदि के साथ शहर मे प्रवेश कर रहे हैं। हर और भोले के जयघोष से वातावरण गुंजाएमान है। कांवड यात्रा ना सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम है बल्कि लोगों की श्रृद्धा, आस्था का प्रतीक है। धर्म का प्रगाढ संगम है। जिला पुलिस प्रशासन के अलावा विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक तथा स्वयंसेवी संस्थाए शिवभक्त कांवडियो की कसेवा मे जुटी हैं। धर्मपरायण लोग पूरे श्रृद्धाभाव एवं आस्था के साथ भोलो की सेवा मे जुटे हैं। इस पावन अवसर पर सेवा कार्य का आलम यह है कि बीते वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष पहले से कहीं अधिक कांवड सेवा शिविर लगे हैं। इनके अलावा लोग स्वेच्छा से कई जगह फल वितरण, कोल्ड ड्रिक्स, फ्रूटी, हलवा आदि विभिन्न खादय पदार्थ वितरीत कर धर्मलाभ उठा रहे हैं। 
कांवडियो का हो रहा जगह-जगह स्वागत 
मुजफ्फरनगर। धर्मप्रेमी जनता शिवभक्तों का जगह-जगह दिल से स्वागत सत्कार कर रही है। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अलावा विभिन्न संस्थाए शिवभक्त कांवडियो की सेवा मे तत्पर हैं। कहीं शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। तो कहीं माल्यार्पण कर स्वागत किया जा रहा है। जगह-जगह हो रहे स्वागत सत्कार से शिवभक्त प्रफुल्लित हैं। एसडीएम सदर निकिता शर्मा, बघरा योग आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज, समाज सेवी सत्यप्रकाश रेशू, व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, भाजपा नेता तरूण मित्तल, नितिन गर्ग आदि सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियो ने मार्ग मे अनेक स्थानो पर शिवभक्तों पर पुष्प अर्पित कर स्वागत किया। 
फरियादियों की एसएसपी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। शासन द्वारा निर्गत आदेशों-निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । शासन द्वारा निर्गत आदेशों-निर्देशों के क्रम में प्रतिदिन की भांति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया । जनसुनवाई के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही महिला अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग) को मौके पर भेजा गया।
विद्युत तार टूटने से  बेजुबान जानवर ने खोई जान
चरथावल। मौहल्ला चौहट्टा से नहर वाली बस्ती मे विद्युत पोल से एक ग्यारह हजारी विद्युत तार टूट कर अचानक जमीन पर गिर गया जिसकी चपेट मे आकर एक कुत्ते की दर्दनाक मौत हो गई और नीचे चल रहे राहगिरो ने भाग कर जान बचाई। मौहल्ले वासियो का कहना है कि यहाँ की विद्युत लाईन बहुत ही जर्जर हालत है। जो आज कुत्ते की जान पर बन गई आगे भविष्य मे इसकी भेंट कोई इंसान व बच्चे भी चढ सकते है । इस घटना को लेकर मौहल्लेवासियो मे विधुत विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है। वहीं इस ओर समय रहते विद्युत विभाग को ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो सके। 
संकट हर लेते है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से भगवान शिवः जगमोहन भारद्वाज
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री श्यामा श्याम मंदिर में चल रही शिव पुराण कथा में आज कथा व्यास पंडित जगमोहन भारद्वाज ने चंद्रदेव को श्राप लगने ब्रह्मदेव जी के कहने पर शिव की कड़ी तपस्या करने पर गुजराज के सोमनाथ नामक स्थान पर तीन पवित्र नदियों के संगम घाट पर शिव के वरदान स्वरूप सोमनाथ ज्योतिर्लिंग स्थापित होने की कथा,महाभारत में पांडवो के वनवास के दौरान श्रीकृष्ण के कहने पर अर्जुन ने दिव्यास्त्र की प्राप्ति हेतु इंद्र की तपस्या की इंद्र ने अर्जुन को कहा हे अर्जुन मुझसे पहले तुमको भगवान शिव की तपस्या करके उनको प्रसन्न करना होगा ,फिर अर्जुन ने भगवान शिव की वर्षो तक कड़ी तपस्या की जिस पर प्रसन्न होकर शिव ने पशुपतिनाथ के रूप में दिव्य दर्शन देकर अर्जुन को अजेय पाशुपतास्त्र प्रदान करने की कथा विस्तार से सुनाई,माता सती ने अपने पिता दक्ष के हवन में योगाग्नि से भस्म होकर अगले जन्म में फिर से भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए राजा हिमाचल के यहां कन्या रूप में जन्म लिया जिनका नाम पार्वती रक्खा गया पार्वती ने बचपन से ही भगवान शिव की कठोर तपस्या करते रहने के उपरांत देवताओं ने भगवान शिव से माता पार्वती से विवाह करने का आग्रह किया तत्पश्चात माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह होने की कथा महाराज जी ने विस्तार स,  सुनाई,आज माता पार्वती और महादेव के विवाह का बहुत ही सुंदर वर्णन भक्तो के दिलो में छा गया,भक्तजन भावविभोर होकर नृत्य करने लगे,आज की कथा के यजमान अमरनाथ प्रजापति,एकांश प्रजापति,दक्ष प्रजापति,प्रीति शर्मा,मनोज रहे,हरीश गोयल,ललित अग्रवाल,पंडित हंसराज भारद्वाज आदि का सहयोग रहा,
मनुष्य का शरीर योग द्वारा हमेशा स्वस्थ रहे
मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय श्री प्रकाश लाल जी की १५वीं पुण्यतिथि एस डी गर्ल्स इंटर कॉलेज निकट सनातन धर्म सभा में मनाई गई स्वर्गीय प्रकाश लाल जी ने भारतीय योग संस्थान की स्थापना १० अप्रैल १९६७ रोहिणी दिल्ली में की थी इनका जन्म १ मार्च १९२१ को सरगोधा जिला अब पाकिस्तान मैं हुआ था ३० जुलाई २०१० को ८९ वर्ष की आयु में उनका निधन दिल्ली में हुआ उन्होंने जीवन के अंतिम दिनों में संदेश दिया था कि भारतीय योग संस्थान ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण करना चाहता है जो लेटे को बैठा दे बैठे को खड़ा कर दे और खड़े को दौड़ा दे दूसरों में प्राण फूंक दे अर्थात दूसरों का प्रेरणा स्रोत बन जाए भारतीय योग संस्थान की क्लास में यही सिखाया जाता है कि मनुष्य का शरीर योग द्वारा हमेशा स्वस्थ रहे वह दीर्घायु हो भारत योग संस्थान की सभी योग कक्षाएं देश-विदेश में निशुल्क चलाई जाती हैं और मनुष्य का योग द्वारा चरित्र निर्माण किया जाता है स्वर्गीय श्री प्रकाश लाल जी हमेशा योग के प्रति पूरे जीवन समर्पित रहे उन्होंने अपना पूरा जीवन ही समाज सेवा में लगा दिया करो योग रहो निरोग के सिद्धांत पर योग साधकों का निर्माण किया आज उनके स्मृति दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन जिला प्रधान सुभाष चंद्र गुप्ता योगाचार्य ज्ञानचंद अरोड़ा महामंत्री प्रेम सिंह राणा जिला संयोजक आरके गर्ग केंद्र प्रमुख विनय कुमार वर्मा राकेश कुमार शर्मा रेनू तायल बॉबी गोयल आदि अधिकारियों ने स्वर्गीय श्री प्रकाश लाल जी के चित्र पर माल्या अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए स्वर्गीय श्री प्रकाश लाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रमोद कुमार धर्मवीर पाल आनंदपाल राजेश कुमार रतन पाल नरेंद्र एडवोकेट इंद्र राज विनीत मित्तल प्रमिला राय सुधा गर्ग अलका सैनी सुषमा डाबर राजेश देवीपाल शादी सभी योग साधकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए वैसे तो भारतीय संस्थान की क्लास एस डी मार्केट में चलती है लेकिन एस डी मार्केट में कावड़िया ठहरने के कारण क्लास एचडी गर्ल्स इंटर कॉलेज में लग रही है शिवरात्रि के बाद योग क्लास एस डी मार्केट में शिफ्ट हो जाएगी योग हमें जीवन जीने की कला सिखाता है इसी सिद्धांत को अपनाते हुए आओ सभी मिलकर योग करें धन्यवाद
कांवड़ कन्ट्रोल रूम, कांवड़ मार्ग का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
पुरकाजी। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कांवड़ यात्रा-२०२४ को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस अधिकारीगण के साथ भूराहेडी (उत्तराखण्ड-पुरकाजी बार्डर) स्थित कांवड़ कन्ट्रोल रूम, कांवड़ मार्ग व कस्बा पुरकाजी का किया गया निरीक्षण, अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश। कांवड़ यात्रा-२०२४ को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस अधिकारीयों के साथ भूराहेडी चौक पोस्ट अन्तर्राज्यीय बार्डर (उत्तराखण्ड-पुरकाजी बार्डर) पर बनाए गए कांवड़ कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। कावंड़ कंट्रोल रुम निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कावंड़ मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज को चेक किया तथा डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि कैमरों पर २४’७ सतर्क दृष्टि रखते हुए निगरानी करे, कोई भी संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन दिखने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये, यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र सहायता उपलब्ध करायी जाए तथा उत्तराखण्ड पुलिस के साथ समन्वय बनाये रखे व आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहें। इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अन्तर्राज्यीय बार्डर पर कांवड सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कावंड़ यात्रियों की सुरक्षा व सुगमता के लिए लगी बैरियर व्यवस्था को चेक किया गया तथा डियूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को विशेष सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा कांवडियों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्दश दिये गये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कस्बा पुरकाजी में नगर पालिका पुरकाजी द्वारा स्थापित कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया तथा कावंड़ मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज को चेक किया। तत्पश्चात नगर पालिका पुरकाजी द्वारा कांवडियों को मेडिकल सहायता हेतु लगाये गये चिकित्सा कैम्प का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा नगर पालिका पुरकाजी कंट्रोल रुम के माध्यम से सभी कांवडियों का मुजफ्फरनगर आगमन पर स्वागत करते हुए अपील की गयी कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें, यदि किसी प्रकार की असुविधा/परेशानी होती है तो डॉयल-११२ पर कॉल कर सकते है, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। मुजफ्फरनगर पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा के लिए तत्पर है। 
कांवड़ सेवा शिविर आयोजित
मोरना। हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिवालयों की ओर प्रस्थान कर शिव भक्तों की सेवा के लिये भोकरहेड़ी व मोरना में कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा भोकरहेड़ी में युवा भाजपा नेता पुनीत खोकर द्वारा मोरना व सिताबपुरी में कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। भोकरहेड़ी बस स्टेण्ड पर कांवड सेवा शिविर का उदघाट्न जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल द्वारा फीता काटकर किया गया।इसके पूर्व आयोजित हवन में आहुति दी गयी व प्रसाद का वितरण किया गया। वीरपाल निर्वाल ने कहा की भगवान भोलेनाथ की पूजा व रुद्राभिषेक करने ने अनन्य पुण्य लाभ प्राप्त होता है।महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा से आंतरिक ऊर्जा प्राप्त होता है।शिव भक्तों की सेवा फल दायिनी है।महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से कांवड लेकर भोकरहेड़ी व मोरना क्षेत्र से गुजरते हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद कुमार,अमित मिस्त्री,सचिन कुमार,चाँद कुमार,सुनील कुमार,बबला शर्मा,रामकुमार शर्मा,महिपाल राठी आदि उपस्थित रहे।वहीं क्षेत्र से बम बम भोले की जयघोष के साथ कांवड़ियों का गुजरना शुरू हो गया है। वहीं गाँव मोरना में भाजपा के क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी के प्रतिनिधि पुनीत खोकर द्वारा कांवड सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया साथ ही राज्य की सीमा पर स्थित गाँव सिताबपुरी मे कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन कर शिव भक्तों का स्वागत पुनीत खोकर द्वारा किया गया।
े शरबत शिवभक्तों को बांटा
मुजफ्फरनगर। कावड़ियों की सेवा भाव से सुनील सिंघल वरिष्ठ भाजपा नेता व विजय वर्मा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा द्वारा सुनील सिंघल के प्रतिष्ठान पर ठंडा शरबत बनाकर कावड़ियों की सेवा की गई , दूर-दूर से आए कावड़िया जो की गर्मी में पसीने से लथपथ होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे है, ने ठंडा शरबत पीकर कुछ राहत की साँस ली और वहां उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया जैसा की विदित है सावन के महीने में  पूरा मुजफ्फरनगर किसी न किसी रूप में कावड़ियों की सेवा कर धर्म लाभ कमा रहा है  और अपने समर्थ के अनुसार जितना कर पाए उतनी कांवड़ियों की सेवा कर रहा है।
चिकित्सा कावड़ शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित कावड़ चिकित्सा शिविर का भव्य शुभारंभ मुजफ्फर नगर मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर गौरव स्वरूप, चेयर पर्सन मीनाक्षी स्वरूप, अशोक कंसल पूर्व विधायक द्वारा नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। शिविर में सुबह से सायं काल तक बड़ी संख्या में गंगा जल लेकर पद यात्रा करते हुए अपने अपने शिवालय की ओर जानें वाले श्रद्धालु भोले कावड़ियों चिकित्सा सेवा में सीनियर डॉक्टर्स, प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की टीम लगी हुई है। इस आयोजन को सफल बनाने में वैश्य सभा जनपद मुजफ्फर नगर के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,महामंत्री अजय कुमार सिंघल, जनार्दन स्वरूप, रजत गोयल, शोभित गुप्ता, संजय गुप्ता, शिव कुमार सिंघल, अशोक सिंघल, पुरषोत्तम सिंघल, संजीव गोयल, अचिन कंसल, वैभव मित्तल, मित्रसैन, योगेश भगत जी, राकेश कंसल, दिनेश बसंल आदि जी जान से लगे हुए हैं। शुभारंभ के अवसार पर पंकज माहेश्वरी, श्रीमोहन तायल, दीपक मित्तल, शोभीत सिंघल, मनोज वर्मा, विकल्प जैन, शिवचरण गर्ग, ममता अग्रवाल, सुभाष मित्तल कमल कांत शर्मा, राकेश गर्ग आदि सैकड़ों गण मान्य लोग उपस्थित रहे।
फूल माला पहनाकर स्वागत
मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रही यूपी पुलिस कबड्डी के कप्तान बहन सोनिका नागर का मुजफ्फरनगर पहुंचने पर जोरदार पूनम शर्मा द्वारा स्वागत किया गया। जिसमे नरेंद्र सिंह पँवार जिला संयोजक हिंदू संघर्ष समिति, चौधरी रविंद्र सिंह गुर्जर राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय गुर्जर महासभा, मनोज शर्मा महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल,पूर्व सभासद पूनम शर्मा, रामफल सिंह दरोगा, अंजेश गुर्जर, भूपेंद्र सिंह गुर्जर बीजोंपूरा, प्रदीप मास्टर, शुभम गुर्जर रोहित गुर्जर मौजूद रहे। 
इनामी को दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा डकैती के अभियोग में वांछित व २५ हजार के ईनामी अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया घायल/गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से डकैती के अभियोग से सम्बन्धित पीली व सफेद धातु के आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद। जनपद में शातिर लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशनें सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर  ब्योम बिंदल के के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष कोतवाली नगर श्री अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस की बुढाना मोड चौकी से आगे मीरापुर रजवाह पटरी पर लूट के अभियोग में वांछित व २५ हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड घायलध्गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूटे गये सफेद व पीली धातु के आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय हैकि १५ जुलाई को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत शहाबुद्दीन रोड पर स्थित नूर ज्वैलर्स के यहां डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक २६ जुलाई को पुलिस मुठभेड में डकैती की घटना में शामिल चार अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना में डकैती की योजना तथा डकैती में शामिल कुछ और अभियुक्तगण के नाम प्रकाश में आये जिनमें से ०३ अभियुक्ता सहित ०४ अभियुक्तगण को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक २७ जुलाई को गिरफ्तार किया गया था तथा  ०१ वांछित अभियुक्ता को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक २८ जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।  थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त डकैती की घटना तथा योजना में शामिल शेष अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त अफसर उर्फ सोनू की गिरफ्तारी पर २५ हजार का ईनाम घोषित किया था। 
कांवड डयूटी पर अनुपस्थित मिलने पर १० अधिकारियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण देने के निर्देश
मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कांवड डयूटी पर अनुपस्थित मिलने पर कांवड डयूटी कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिया है। उन्होने अनुपस्थितध्फोन बन्द मिलने पर १० अधिकारियों जिनमें श्री संजीव कुमार, गन्ना पर्यवेक्षक, गन्ना विकास परिषद, खतौली, श्री योगेन्द्र सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी इटावा, मु०नगर, श्री रविन्द्र कुमार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, कार्यालय-जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, सहकारी समितियां एवं पंचायते, श्री रामनारायण, अनुदेशक-आई.टी.आई., श्री प्रदीप कुमार बिशनोई, राज्य कर अधिकारी, सचलदल ईकाई खतौली, श्री अजय कुमार, अवर अभियन्ता, कार्यालय-सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, श्री विकास त्यागी, जिला समन्यक, कार्यालय-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री सुशील कुमार, जिला समन्यक, कार्यालय-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री ब्रज मोहन शर्मा, अनुदेशक, आई.टी.आई., श्री सुन्दर पाल गौरया, अनुदेशक, आई.टी.आई.  है, पर कडी कार्यावाही करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित स्पष्टीकरण ०२ दिन के अन्दर उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। विलम्ब एवं संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।
विद्युत् चोरी पकडे जाने पर हुई एफआईआर दर्ज 
मुजफ्फरनगर। जनपद मे जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में आम जनमानस की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्धता पूर्वक निस्तारण हेतु जिला स्तर पर जन शिकायत मुजफ्फरनगर मोबाइल ऐप का संचालन किया जा रहा है। जिसका सतत अनुश्रवण अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के निकट पर्यवेक्षण में डी.एम. वॉर रूम द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में ग्राम खेड़ा चौगावा तहसील जानसठ में विद्युत् चोरी की शिकायत पर मुख्य अभियंता (वितरण) के पर्यवेक्षण में विद्युत् विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर उपभोक्ता के परिसर में अवैध रूप से विद्युत् का प्रयोग पाया गया। जिसके उपरांत अभियुक्त के विरुद्ध विद्युत् अधिनियम की धारा 135 के तहत एन्टी पावर थेफ्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई गयी है।  जिला प्रशासन व विद्युत् विभाग सभी उपभोक्तओं से अपील करता है कि विद्युत् का अनधिकृत उपयोग न करें तथा नियमित रूप से बिल भुगतान कर बेहतर बिजली आपूर्ति में विभाग का सहयोग करें। 
 बाइक सवारों ने की मारपीट
मोरना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गांव मोरना में सवारियों को बैठाने के विवाद में ई रिक्शा चालक व टेंपो चालक में हुई कहासुनी के बाद अज्ञात बाइक सवारों  ने ई-रिक्शा चालक पर हमला कर उसे घायल कर दिया पीड़ित ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।  भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तोफिर निवासी अवनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार को वह मोरना बस अड्डे पर अपनी ई रिक्शा लेकर खड़ा था। तभी भोकरहेड़ी निवासी विशेष संप्रदायक के युवक के टेंपो से उतरकर कुछ सवारिया उसकी ई रिक्शा में आकर बैठ गई। पीड़ित ने बताया की सवारियो का टेंपो से उतरकर ई रिक्शा में बैठना टेंपो चालक को नागवार गुजरा। पीड़ित ने आरोप लगाते बताया कि सोमवार दोपहर वह अपनी ई रिक्शा लेकर मोरना से भोकरहेड़ी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह छछरौली स्थित गैस एजेंसी के गोदाम सामने पहुंचा तो पीछे की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अज्ञात युवकों ने ई रिक्शा को जबरदस्ती रुकवा लिया।। आरोपियों ने उसे रिक्शा से उतारकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए लात घूसों और डंडे से बुरी तरह मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया और उसकी जेब से बारह सौ पचास रुपए भी वहीँ  गुम हो गये। आरोपियों ने उसे बीते दिवस टेंपो से उतारकर सवारियां ई रिक्शा में बैठाने का आरोप लगाते हुए उसे मजा चखाने की बात कही और भविष्य में भोकरहेडी आने पर धमकी दी। पीड़ित ने जान माल का खतरा बताते हुए आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18434 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =