Muzaffarnagar Police का ख़ौफ़- आलाधिकारियों के सामने सरेंडर करते हुए अपराध से तौबा,गौकशी में वांछित गैंगस्टरशहजाद, हनीफ और इकरार
Muzaffarnagar Police का ख़ौफ़ अपराधियों के जहन में इस कदर घुस चुका है कि अब वे अपराध से तौबा करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी का एक नजारा सोमवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में देखने को मिला.
गोकशी में गैंगस्टर लगते ही बदमाश खुद हाथों में तख्तियां लेकर थाने पहुंच आत्म समर्पण करने पहुंच गए, यहां तीनों आरोपियों ने थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि हमें माफ कर दो, हम अपराध से करते हैं तोबा आगे कभी नहीं करेंगे अपराध। दरअसलपुरा मामला जनपद के थाना शहर कोतवाली से जुड़ा है जहां जिले में चलाए जा रहे चोर लुटेरे एवं वंचित बदमाशों की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस जहां लगातार सख्ती बरत रही है तो वहीं अब अपराधियों में भी पुलिस का खौफ साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
मामला दोपहर का है जब थाना शहर कोतवाली में आए तीन लोग अपने हाथों में अपराध न करने ,अपराध छोड़ने के स्लोगन लिखी तख्तियों को लेकर थाने पहुंचे हैं जहां तीनों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि हम अपराध से तौबा करते हैं, अब हम आगे कभी अपराध नहीं करेंगे हमें माफ कर दो उन्होंने बताया कि हम लोग गौकशी के अपराध में गैंगस्टर में वांछित चल रहे थे थाना पुलिस ने भी बिना देर लगाये तीनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
मामले में जानकारी देते हुए सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि देखिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिश अधीक्षक क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जनपद में गैंगेस्टर के अभियोगों में वांछित आरोपियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज थाना कोतवाली नगर पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपियों शहजाद पुत्र शहीद निवासी अमरूद वाली गली लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, हनीफ पुत्र अलीहसन उर्फ छोटा निवासी गाँव दीदाहेडी थाना कोतवाली नगर, इकराम पुत्र बन्दा निवासी मिमलाना रोड याकूब मेम्बर वाली गली थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ने थाना कोतनगर मु०नगर पर अपने जुर्म का इकबाल करते हुए आत्मसमर्पण किया है
जिसमे पुलिस ने तीनो को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। सीओ सिटी ने बताया की पकड़े गए तीनो आरोपियों ने मुजफ्फरनगर में अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित अपराधिक गिरोह कायम कर रखा है जो जनपदीय स्तर पर सक्रिय है जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये जनपद में अलग-अलग स्थानों पर गोवंशों की बिक्री करते है और उसके बाद उनका कटान करते हैं उन्होंने बताया कि यह लोग पहले भी अपने साथियों सहित जेल जा चुके हैं अब गैंगस्टर लगने के बाद आज तीनों ने थाने पहुंच अपना सरेंडर किया है। यह पुलिस की सख्ती का ही असर है कि आज खुद ब खुद अपराधी थाने पहुंच रहे हैं और सरेंडर भी कर रहे हैं।।।
इन वांटेड अपराधियों ने हाथों में जो तख्ती ले रखी थी; उस पर लिखा था कि ‘एसएसपी साहब और कोतवाल साहब हमें माफ कर दो, हम अपराध से तौबा करते हैं’. जब ये बाजार से होकर गुजरे तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोग इन तीनों को आश्चर्य से देख रहे थे. इन तीनों के नाम से आम जनता डरती थी; वही वांटेड गैंगस्टर पुलिस के डर से घबरा रहे हैं.
दरसअल शहजाद, हनीफ और इकरार नाम के गौकशी में वांछित गैंगस्टर हैं और इनकी तलाश जारी थी. पुलिस के डर से इन तीनों ने अपराध से तौबा करने की लिखी तख़्ती लेकर बाजार से होकर कोतवाली पहुंचे. यहां पर कोतवाल महावीर सिंह के सामने इन तीनों ने अपराध से तौबा की और सही राह पर चलने की कसम खाई. इसके बाद पुलिस ने इन तीनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अफसरों ने बताया कि इन तीनों की लंबे समय से तलाश की जा रही थी.
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए Muzaffarnagar Police सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में 3 अपराधी शहजाद, हनीफ और इकरा गैंगस्टर एक्ट में 223/24 गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्त हैं. ये लोग माफीनामा लेकर शहर कोतवाली में पहुंचे और सरेंडर किया और माफी मांगी है. यह दिखाता है कि गौकशी रोकने के लिए जो पुलिस की जो कार्रवाई चल रही है. उसका कितना प्रभाव पड़ा है. इन पर गोकशी के मुकदमे थे यह पूरा गैंग चल रहा है. इसमें पहले भी अपराधी गिरफ्तार किए गए थे और और आज तीन अपराधी भी सरेंडर करने पहुंचे हैं.